रविवार, 4 मई 2014

मृदुला गर्ग की रचनाएँ/Mridula Garg ki Rachnayen



मृदुला गर्ग
जन्म : 25 अक्तूबर, 1938, कोलकाता में ।
पहली कहानी 'रुकावट'  सारिका में 1972 में प्रकाशित हुई, तथापि 1975 में प्रकाशित अपने पहले ही उपन्यास 'उसके हिस्से की धूप' से वे चर्चा में आ गई थीं।

उपन्यास
• 'उसके हिस्से की धूप' (पहला उपन्यास, 1975)
• 'वंशज' (1976)
• 'चितकोबरा' (1979)
• अनित्य (1980)
• 'मैं और मैं' (1984)
• 'कठगुलाब' (1996)
• मिलजुल मन (2009, साहित्य अकादमी द्वारा 2013 में पुरस्कृत उपन्यास)
(पात्र - मोगरा, गुलमोहर, बैजनाथ, कनकलता, डॉ. कर्ण सिंह, मामा जी, जुग्गी चाचा)
कहानी -संग्रह
• कितनी कैदें (1975)
• टुकड़ा टुकड़ा आदमी (1976)
• डैफ़ोडिल जल रहे हैं (1978)
• ग्लेशियर से (1980)
• उर्फ सैम (1986)
• शहर के नाम (1990)
• चर्चित कहानियाँ (1993)
• समागम (1996)
• मेरे देश की मिट्टी अहा (2001)
• संगति-विसंगति (2004)
• जूते का जोड़ गोभी का तोड़ (2006)।

नाटक
• 'एक और अजनबी' (1978)
• 'जादू का कालीन' (1993)
• 'तीन कैदें' (1995)
• 'साम दाम दंड भेद' (2003)
निबंध-संग्रह
• 'रंग-ढंग' (1995)
• 'चुकते नहीं सवाल' (1999)
• कृति और कृतिकार
संस्मरण
• एक छाया चेहरे से गुजरी जैसे पत्ता खड़का हो
यात्रा-संस्मरण
• 'कुछ अटके कुछ भटके' (1996)
व्यंग्य-संग्रह
• 'कर लेंगे सब हजम'
पुरस्कार व सम्मान
• हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा साहित्यकार सम्मान (1988)
• उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा साहित्य भूषण सम्मान (1999)
• सूरीनाम में आयोजित विश्व हिन्दी सम्मेलन में आजीवन साहित्य सेवा सम्मान (2003)
• कठगुलाब के लिए व्यास सम्मान (2004)
• कठगुलाब के लिए ही ज्ञानपीठ का वाग्देवी पुरस्कार (2003)
• उसके हिस्से की धूप (उपन्यास) को 1975 में तथा जादू का कालीन (नाटक) को 1993 में मध्य प्रदेश सरकार के साहित्य परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया।
• मिलजुल मन (उपन्यास, 2009) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार (2013)
• ह्यूमन राइट वाच की ओर से साहसिक लेखन के लिये हम्मेट-हैलमैन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

3 टिप्‍पणियां: