सोमवार, 15 सितंबर 2014

जीवनीपरक उपन्यास (हिन्दी)


hindisahityavimarsh.blogspot.in की प्रस्तुति


भारती का सपूत(भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पर, हिन्दी में प्रथम जीवनीपरक उपन्यास, 1954प्रथम संस्करण)  डॉ. रांगेय राघव 
रत्ना की बात' (तुलसी के जीवन पर, 1957द्वितीय संस्करण)  डॉ. रांगेय राघव 
लोई का ताना' (कबीर के जीवन पर, 1954)  डॉ. रांगेय राघव 
मानस का हंस(तुलसीदास के जीवन पर, 1972)  अमृतलाल नागर 
लखिमा के आंखें(विद्यापति के जीवन पर, 1974द्वितीय संस्करण)  डॉ. रांगेय राघव  
मेरी भव बाधा हरो(बिहारी के जीवन पर, 1976द्वितीय संस्करण)  डॉ. रांगेय राघव 
धूनी का धुंआं' (गोरखनाथ के जीवन पर, 1978द्वितीय संस्करण)  डॉ. रांगेय राघव  
यशोधरा जीत गई है(गौतम बुद्ध के जीवन पर)  डॉ. रांगेय राघव 
देवकी का बेटा (कृष्ण के जीवन पर)  डॉ. रांगेय राघव 
आवारा मसीहा(शरत् चन्द्र के जीवन पर, 1974)  विष्णु प्रभाकर 
खंजन नयन(सूरदास के जीवन पर, 1981)  अमृतलाल नागर 
पहला गिरमिटिया(महात्मा गांधी के जीवन पर, 1999)  गिरिराज किशोर 
सूत्रधार(भिखारी ठाकुर पर, 2003)  संजीव 

तोड़ो कारा तोड़ो' (विवेकानंद के जीवन पर आधारित उपन्यास, निर्माण-1992, साधना-1993, परिव्राजक-2003, निर्देश-2004, सन्देश-2004— नरेंद्र कोहली

विवेकानंद' (जीवनीपरक उपन्यास)   डॉ. राजेन्द्र मोहन भटनागर
सनातन पुरुष' (महर्षि अरविंद पर   डॉ. राजेंद्र मोहन भटनागर
युगपुरुष अंबेडकर' राजेन्द्र मोहन भटनागर

मुहम्मद इलियास हुसैन 

जीवनीपरक उपन्यास (हिन्दी)
http://www.google.co.in/जीवनीपरक उपन्यास (हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें