शनिवार, 16 अप्रैल 2022

प्रश्नोत्तरी-74 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, प्रयोगवाद और नई कविता के प्रमुख कवि : कालक्रमानुसार)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-74 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, प्रयोगवाद और नई कविता के प्रमुख कवि : कालक्रमानुसार)

#'अज्ञेय' (7 मार्च, 1911-4 अप्रैल, 1987 ई.)

#शमशेर बहादुर सिंह (1911-1993 ई.)

#भवानी प्रसाद मिश्र (1914-1985 ई.)

#गजानन माधव मुक्तिबोध (13 नवंबर, 1917-11 सितंबर, 1964 ई.)

#प्रभाकर माचवे (1917-1991 ई.)

#गिरिजाकुमार माथुर (1919-1994 ई.)

#भारत भूषण अग्रवाल (1919-1975 ई.)

#रघुवीर सहाय (1922-1992 ई.)

#लक्ष्मीकांत वर्मा (15 फ़रवरी, 1922 ई.)

#नरेश मेहता (15 फ़रवरी, 1922-22 नवंबर, 2000 ई.)

#विजयदेव नारायण साही (1924-1982 ई.)

#रामदरश मिश्र (15 अगस्त, 1924 ई.)

#धर्मवीर भारती  (1926-1997 ई.)

#जगदीश गुप्त (3 अगस्त, 1924-2001 ई.)

#सर्वेश्वर दयाल सक्सेना (15 सितंबर, 1927-23 सितंबर, 1983 ई.)

#कुंवर नारायण (19 सितंबर, 1927-15 नवंबर, 2017 ई.)

#श्रीकांत वर्मा (18 सितंबर, 1931-25 मई, 1986 ई.)

#केदारनाथ सिंह (7 जुलाई, 1934-18 मार्च, 2018 ई.)

#धूमिल (9 नवंबर, 1934-10 फ़रवरी, 1975 ई.)

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

प्रश्नोत्तरी-72 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : प्रगतिवाद)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-72 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : प्रगतिवाद)


#प्रगतिवाद की कालावधि है : 

(A) 1850 से 1900 ई.

(B) 1818 से 1936 ई. 

(C) 1936 से 1942 ई. 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) 1936 से 1942 ई. 


#ईएम फॉरस्टर की अध्यक्षता में पेरिस में किस संघ की स्थापना हुई?

(A) प्रगतिशील लेखक संघ

(B) नव्य स्वच्छंदतावादी संघ

(C) भारतीय संस्कृति संघ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) प्रगतिशील लेखक संघ


#भारत में 'प्रगतिशील लेखक संघ' की स्थापना कब हुई?

(A) 1936 ईस्वी

(B) 1950 ईस्वी

(C) 1960 ईस्वी

(D) 1972 ईस्वी

उत्तर : (A) 1936 ईस्वी


#लखनऊ (भारत) में प्रगति शील लेखक संघ के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(A) प्रेमचंद

(B) नागार्जुन

(C) डॉ. नगेंद्र

(C) नामवर सिंह

उत्तर : (A) प्रेमचंद


#हिंदी साहित्य में 'प्रगतिवाद' का आरंभ कब से माना जाता है?

(A) 1936 ईस्वी

(B) 1940 ईस्वी

(C) 1946 ईस्वी

(D) 1957 ईस्वी

उत्तर : (A) 1936 ईस्वी


#प्रगतिवाद के आदि प्रवर्तक हैं :

(A) कार्ल मार्क्स

(B) प्रेमचंद

(C) लेलिन

(D) स्टालिन

उत्तर : (A) कार्ल मार्क्स


#राजनीति में जो मार्क्सवाद है साहित्य में वही है :

(A) छायावाद

(B) स्वच्छंदतावाद

(C) प्रयोगवाद

(D) प्रगतिवाद

उत्तर : (D) प्रगतिवाद


#सन 1936 ईस्वी में सुमित्रानंदन पंत ने अपनी किस रचना द्वारा छायावादी युग के अंत की घोषणा कर दी :

(A) युगांत

(B) युगांतर

(C) युगवाणी

(D) स्वर्णधूलि

उत्तर : (A) युगांत


#सुमित्रानंदन पंत ने अपनी किस रचना में प्रगतिवाद को युग की वाणी कहा है :

(A) युगांत

(B) युगांतर

(C) युगवाणी

(D) स्वर्णधूलि

उत्तर : (C) युगवाणी


#पंत जी ने अपने प्रगतिवादी विचारों को और अधिक स्पष्ट करने के लिए किस पत्रिका का प्रकाशन किया?

(A) रूपाभ

(B) मर्यादा

(C) जनहित पत्रिका

(D) माधुरी

उत्तर : (A) रूपाभ


#निराला जी ने अपनी कविताओं में सर्वहारा वर्ग की दीन हीन दशा का उल्लेख किया है :

(A) 'विधवा' और 'वह तोड़ती पत्थर'

(B) 'कुकुरमुत्ता' और 'डिप्टी साहब आ गए'

(C) 'वनबेला' और 'गरम पकौड़ी'

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) 'विधवा' और 'वह तोड़ती पत्थर'


#'केन का कवि' किसे कहा जाता है?

(A) पुरुषोत्तम अग्रवाल

(B) केदारनाथ अग्रवाल

(C) वैद्यनाथ मिश्र

(D) रामविलास शर्मा

उत्तर : (B) केदारनाथ अग्रवाल


#केदारनाथ अग्रवाल ने अपनी किस रचना में विषम अर्थव्यवस्था का यथार्थ चित्रण किया है?

(A) कहें केदार खरी-खरी

(B) फूल नहीं रंग बोलते हैं

(C) वियतनाम

(D) युग की गंगा

उत्तर : (D) युग की गंगा


#केदारनाथ अग्रवाल ने अपनी किस रचना में डॉलर के खतरे के प्रति भारतीय राजनेताओं को आगाह किया है?

(A) कहें केदार खरी-खरी

(B) फूल नहीं रंग बोलते हैं

(C) वियतनाम

(D) युग की गंगा

उत्तर : (A) कहें केदार खरी-खरी


#'बसंत में प्रसन्न हुई पृथ्वी' शीर्षक कविता के रचनाकार हैं :

(A) केदारनाथ अग्रवाल

(B) त्रिलोचन

(C) नागार्जुन

(D) शिवमंगल सिंह सुमन

उत्तर : (A) केदारनाथ अग्रवाल


#केदारनाथ अग्रवाल को किस काव्य-संकलन के लिए 1986 का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) फूल नहीं रंग बोलते हैं

(B) जमुनजल तुम

(C) हे मेरी तुम

(D) अपूर्वा

उत्तर : (D) अपूर्वा


#फूल नहीं रंग बोलते हैं काव्य संकलन के लिए केदारनाथ अग्रवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(C) सोवियत लैंड पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) सोवियध


#नागार्जुन का वास्तविक नाम था :

(A) विद्यानिवास मिश्र

(B) वैद्यनाथ मिश्र

(C) वासुदेव सिंह

(C) केदारनाथ

उत्तर : (B) वैद्यनाथ मिश्र


#नागार्जुन का प्रारंभिक काव्य-संकलन है :

(A) सिंदूर तिलकित भाल

(B) भस्मांकुर

(C) युगधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) युगधारा


#नागार्जुन की कृति 'भस्मांकुर' मैं किस छंद का प्रयोग हुआ है?

(A) दोहा एवं चौपाई

(B) रोला छंद

(C) बरवै छंद

(D) इनमें से कोई नहीं्

उत्तर : (C) बरवै छंद


#त्रिलोचन शास्त्री का वास्तविक नाम है :

((A) विद्यानिवास मिश्र

(B) वैद्यनाथ मिश्र

(C) वासुदेव सिंह

(C) केदारनाथ

उत्तर : (C) वासुदेव सिंह


#सानेट रचना के लिए कौन प्रसिद्ध हैं? 

(A) नागार्जुन

(B) निराला

(C) त्रिलोचन

(D) मुक्तिबोध

उत्तर : (C) त्रिलोचन


#'राह के दीपक' के रचनाकार हैं :

(A) नागार्जुन

(B) विद्यानिवास मिश्र

(C) त्रिलोचन

(D) रांगेय राघव

उत्तर : (D) रांगेय राघव


#जलती है जवानी और एशिया जाग उठा है के रचनाकार हैं :

(A) नागार्जुन

(B) केदारनाथ अग्रवाल

(C) त्रिलोचन

(D) शिवमंगल सिंह सुमन

उत्तर : (D) शिवमंगल सिंह सुमन


#प्रसिद्ध प्रगतिवादी आलोचक हैं :

(A) रामविलास शर्मा

(B) नागार्जुन

(C) त्रिलोचन

(D) केदारनाथ अग्रवाल

उत्तर : (A) रामविलास शर्मा


#बैंक की सर्वाधिक प्रखरता किस के काम में पाई जाती है?

(A) नागार्जुन

(B) त्रिलोचन

(C) निराला

(D) रांगेय राघव

उत्तर : (A) नागार्जुन


#"हाय यहां मानव मानव में क्षमता का व्यवहार नहीं है।" इस काव्य-पंक्ति के रचनाकार हैं :

(A) शिवमंगल सिंह सुमन

(B) केदारनाथ अग्रवाल

(C) त्रिलोचन शास्त्री

(C) नागार्जुन 236

उत्तर : (A) शिवमंगल सिंह सुमन


#"मैंने उसको जब जब देखा लोहा देखा। 

लोहा जैसा तपता देखा

 गलते देखा ढलते देखा।

 मैंने उसको गोली जैसे चलते देखा।" इन काव्य पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) रामविलास शर्मा

(B) केदारनाथ अग्रवाल

(C) त्रिलोचन

(D) नागार्जुन

उत्तर : (B) केदारनाथ अग्रवाल


#प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना कहां हुई थी?

(A) लखनऊ में

(B) पटना में

(C) कोलकाता में

(D) पेरिस में

उत्तर : (D) पेरिस में


#प्रगतिवाद को 'युग की वाणी' किसने कहा?

(A) निराला

(B) महादेवी वर्मा

(C) पंत

(D) नागार्जुन

उत्तर : (C) पंत


#आत्म गंध किसकी रचना है?

(A) केदारनाथ अग्रवाल

(B) धर्मवीर भारती

(C) शमशेर बहादुर सिंह

(D) नागार्जुन

उत्तर : (A) केदारनाथ अग्रवाल


#'मिट्टी की बारात' किसकी रचना है?

(A) नागार्जुन

(B) शिवमंगल सिंह सुमन

(C) रांगेय राघव

(C) त्रिलोचन शास्त्री

उत्तर : (B) शिवमंगल सिंह सुमन


#'अजेय खंडहर' के रचयिता कौन है?

(A) रामदरश मिश्र

(B) त्रिलोचन

(C) रांगेय राघव

(D) सिंह सुमन

उत्तर : (

C) रांगेय राघव


#निराला की 'बादल राग' कविता का संबंध है :

(A) छायावादी सौंदर्य से

(B) प्रगतिवादी चेतना से

(C) प्रयोगवादी चेतना से

(D) प्रकृति के सौंदर्य से

उत्तर : (B) प्रगतिवादी चेतना से


#पंत जी की 'ग्राम्यि' कृति का संबंध है :

(A) ग्रामीण परिवेश से

(B) प्रगतिवादी दृष्टि से

(C) प्रयोगवादी चेतना से

(D) नई कविता से

उत्तर : B) प्रगतिवादी दृष्टि से


#प्रगतिवादी कवि हैं :

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) मुक्तिबोध

(C) केदारनाथ अग्रवाल

(D) हरिवंशराय बच्चन

उत्तर : B) मुक्तिबोध एवं

(C) केदारनाथ अग्रवाल


#प्रगतिवादी समीक्षक हैं :

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) रामविलास शर्मा

(C) गुलाबराय

(C) श्यामसुंदर दास

उत्तर : (B) रामविलास शर्मा


#अपने काव्य जीवन के उत्तर में अरविंद दर्शन से प्रभावित कवि हैं :

(A) महादेवी वर्मा

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) अज्ञेय

उत्तर : (B) सुमित्रानंदन पंत


#"अबे सुन बे गुलाहब

भूल मत कर भाई ख़ूशबू रंगो-आब।" इन काव्य पंक्तियों का संबंध है :

(A) प्रगतिवादी चेतना से

(B) प्रयोगवादी कविता से

(C) समानांतर कविता से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) प्रगतिवादी चेतना से


#द्वंदात्मक भौतिकवाद किस काव्यधारा का आधार है?

(A) नई कविता

(B) समानांतरतर कविता

(C) प्रयोगवाद

उत्तर : (B) प्रगतिवाद


#'प्यासी पथराई आंखें' किसकी रचना है?

(A) रांगेय राघव

(B) नागार्जुन

(C) त्रिलोचन

(D) अज्ञेय

उत्तर : (B) नागार्जुन


#निम्नलिखित रचनाओं को प्रकाशन-काल के अनुसार सुमेलित कीजिए :

(A) फूल नहीं रंग बोलते हैं,

युगांत, कुकुरमुत्ता, भूरी भूरी खाक धूल

(B) युगांत, कुकुरमुत्ता, फूल नहीं रंग बोलते हैं, भूरी भूरी खाक धूल

(C) कुकुरमुत्ता, भूरी भूरी खाक धूल, फूल नहीं रं-)--बोलते हैं, युगांत

(D) कुकुरमुत्ता, भूरी भूरी खाक धूल, युगांत, फूल नहीं रंग बोलते हैं

उत्तर : (B) युगांत (1936 ई.), कुकुरमुत्ता (1942 ई.), फूल नहीं रंग बोलते हैं (1965 ई.), भूरी भूरी खाक धूल (1980 ई.)


#निम्नलिखित रचनाओं को अवरोही कालक्रमानुसार सुमेलित कीजिए :

(A) चांद का मुंह टेढ़ा है, मार प्यार की थापें, पुरानी युवतियों का कोरस, सबका अपना आकाश

(B) सबका अपना आकाश, पुरानी जूतियां का कोरस, मार प्यार की थापें, चांद का मुंह टेढ़ा है

(C) पुरानी जूतियां का कोरस, चांद का मुंह टेढ़ा है,

सबका अपना आकाश, मार प्यार की थापें

(D) चांद का मुंह टेढ़ा है,

सबका अपना आकाश, मार प्यार की थापें, पुरानी जूतियां का कोरस

उत्तर : (B) सबका अपना आकाश (1987 ई.), पुरानी जूतियां का कोरस (1983 ई.), मार प्यार की थापें (1981 ई.), चांद का मुंह टेढ़ा है (1964 ई.)


#त्रिलोचन शास्त्री की निम्नलिखित रचनाओं को प्रकाशन-काल के अनुसार सुमेलित कीजिए :

(A) धरती, ताप के ताए हुए दिन, गुलाब और बुलबुल,अमोला

(B) धरती, अमोला,

ताप के ताए हुए दिन, गुलाब और बुलबुल

(C) अमोला, धरती,

ताप के ताए हुए दिन, गुलाब और बुलबुल

(D) गुलाब और बुलबुल , 

उत्तर : (A) धरती (1945 ई.), ताप के ताए हुए दिन (1980 ई.), गुलाब और बुलबुल (1985 ई.), अमोला (1990 ई.)


#नागार्जुन की निम्नलिखित रचनाओं उनके प्रकाशन-काल के अनुसार सुमेलित कीजिए :

(A) मैंने खिचड़ी विप्लव देखा, प्यासी पथराई आंखें, भस्मांकुर, तालाब की मछलियां

(B) भूमिजा, भस्मांकुर, तालाब की मछलिया, मैंने खिचड़ी विप्लव देखा

(C) भस्मांकुर, मैंने खिचड़ी विप्लव देखा, प्यासी पथराई आंखें, तालाब की मछलियां

(D) मैंने खिचड़ी विप्लव देखा, भस्मांकुर, प्यासी पथराई आंखें, तालाब की मछलियां

उत्तर : (B) भूमिजा (1962 ई.), भस्मांकुर (1971 ई.), तालाब की मछलियां (1975 ई.), मैंने खिचड़ी विप्लव देखा (1980 ई.)


#निम्नलिखित रचनाओं को प्रकाशन-काल के अनुसार सुमेलित कीजिए :

(A) सतरंगे पंखों वाली, हजार हजार बाहों वाली, युगधारा, तुमने कहा था

(B) सतरंगी पंखों वाली, हजार हजार बाहों वाली, तुमने कहा था, युगधारा

(C) युगधारा, सतरंगी पंखों वाली, हजार हजार बाहों वाली, तुमने कहा था

(D) युगधारा, सतरंगे पंखों वाली, तुमने कहा था, हजार हजार बाहों वाली

उत्तर : (D) युगधारा (1953 ई.), सतरंगे पंखों वाली (1959 ई.), तुमने कहा था ( 1980 ई.), हजार हजार बाहों वाली (1981 ई.)


#निराला की निम्नलिखित रचनाओं को उनके प्रकाशन-काल के अनुसार आरोही क्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) आराधना, तुलसीदास, नए पत्ते, अनामिका

(B) अनामिका, आराधना, तुलसीदास, नए पत्ते

(C) आराधना, अनामिका, तुलसीदास, नए पत्ते

 (D) अनामिका, तुलसीदास, नए पत्ते, आराधना

उत्तर : 

(D) अनामिका (1923 ई.), तुलसीदास (1938 ई.), नए पत्ते (1946 ई.), आराधना (1953 ई.)

#निम्नलिखित रचनाओं को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए 

    सूची-1 सूची-2

(A) खिचड़ी बिपलब देखा हमने (i) त्रिलोचन

(B) पांचाली (ii) शिवमंगल सिंह सुमन

(C) ताप के ताए हुए दिन (iii) रांगेय राघव

(D) एशिया जाग उठा है (iv) केदारनाथ अग्रवाल

      ‌(v) नागार्जुन

(a) (b) (c) (d)

(A) () () () ()

(B) () () () ()

(C) () () () ()

(D) () () () ()

उत्तर : 


#निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

(A) जमुन जल तुम (i) नागार्जुन

(B) राह के दीपक (ii) त्रिलोचन

(C) धरती (iii) रांगेय राघव

(D) रत्नृगर्भ (iv) सारनाथ अग्रवाल

      ‌(v) मुक्तिबोध

कूट :

(a) (b) (c) (d)

(A) () () () ()

(B) () () () ()

(C) () () () ()

(D) () () () ()

उत्तर : 


#निम्नलिखित रचनाओं को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

(A) अर्चना (i) केदारनाथ अग्रवाल

(B) युग की गंगा (ii) निराला

(C) जल रहे हैं दीप (iii) राघव

(D) राह का दीपक (iv) त्रिलोचन

      ‌(v) मुक्तिबोध

(a) (b) (c) (d)

(A) () () () ()

(B) () () () ()

(C) () () () ()

(D) () () () ()

उत्तर : 


#रचनाओं को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

(A) चांद का मुंह टेढ़ा है (i) निराला

(B) अपूर्वा (ii) नागार्जुन

(C) रत्नगर्भ (iii) त्रिलोचन

(D) अरधान (iv) केदारनाथ अग्रवाल

      ‌(v) मुक्तिबोध

(a) (b) (c) (d)

(A) () () () ()

(B) () () () ()

(C) () () () ()

(D) () () () ()

उत्तर : 


#निम्नलिखित रचनाओं को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

(A) भूरी भूरी खाक धूल (i) रांगेय राघव  

(B) गुलाब और बुलबुल (ii) नागार्जुन

(C) पुरानी जूतियों का कोरस (iii) शिवमंगल सिंह सुमन

(D) पांचाली (iv) गजानन माधव मुक्तिबोध

      ‌(v) त्रिलोचन

     (a) (b) (c) (d)

(A) (lv) (v) (ii) (i)

(B) (i) (ii) (iii) (v)

(C) (ii) (iii) (iv) (v)

(D) (v) (iii) (iv) (ii)

उत्तर : (A) (iv) (v) (ii) (i)

प्रश्नोत्तरी-73 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : प्रगतिवाद के प्रमुख कवि)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-73 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : प्रगतिवाद के प्रमुख कवि)

#नागार्जुन (1910-1998 ई.)

#केदारनाथ अग्रवाल (1911-2000 ई.)

#डॉ. रामविलास शर्मा (1912-2000 ई.)

#शिवमंगल सिंह सुमन (1915-2002 ई.)

#त्रिलोचन (20 अगस्त, 1917-9 दिस., 2007 ई.)

#मुक्तिबोध (13 नवम्बर,1917-11 सितंबर,। 1964 ई.) 

#रांगेय राघव (1923-1962 ई.)

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

प्रश्नोत्तरी-70 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, छायावाद युग के प्रमुख कवि : कालक्रमानुसार) वन

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-70 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, छायावाद युग के प्रमुख कवि : कालक्रमानुसार)


#जयशंकर प्रसाद (1889-1937 ई.)

#मुकुटधर पांडेय (1895-1984 ई.)

#सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' (1897-1962 ई.)

# मोहन लाल महतो वियोगी (1899-1990 ई.)

#सुमित्रानंदन पंत (1900-1970 ई.) 

#रामकुमार वर्मा (1905-1990 ई.)

#महादेवी वर्मा (1907-1987 ई.)


छायावाद के वृहतत्रयी के कवि


प्रसाद

निराला

पंत


छायावाद के चार प्रमुख स्तंभ


प्रसाद 

निराला

पंत

महादेवी