रविवार, 30 अगस्त 2020

इतिहास के प्रश्न

 इतिहास (ऐच्छिक विषय) I. A. 2019 (BESSB)

कुल प्रश्नों की संख्या 60+27+8=95

1. गुरु नानक का जन्म कहां हुआ था?

अमृतसर चंडीगढ़ तलवंडी लाहौर

Where was Guru Nanak born?

Amritsar Chandigarh Talwandi Lahore

2. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी लाला लाजपत राय गोपाल कृष्ण गोखल

Who gave the slogan Delhi chalo Subhash Chandra BOS Mahatma Gandhi Lala Lajpat Rai Gopal Krishna Gokhale?

3. अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? 

() वाल्मीकि  वेदव्यास मेगास्थनीज कौटिल्य

Who was the author of of Arthashastra?

() Valmiki vedavyas megasthanij Kautilya

4. 1857 के विद्रोह के समय भारत का बादशाह कौन था?

() सिराजुद्दौला शुजा उड दौला बहादुर शाह द्वितीय इनमें से कोई नहीं

Who was the empire of India at the time of the revolt of 1857?

Sirajuddaula sujhav udawala Bahadur Shah II none of them

5. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे?

() ऋषभदेव आदिनाथ पार्श्वनाथ महावीर स्वामी

Who was the 24th tirthankar of Jain religion?

 (A) Rishabhdev aadinath hai parshwanath mahaveer Swami

6. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता है ?

डॉ राजेंद्र प्रसाद डॉक्टर बी आर अंबेडकर डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा पंडित जवाहरलाल नेहरू

Who is called the father of the constitution of India?

 (A) Dr Rajendra Prasad Dr BR Ambedkar doctor sachidanand Sinha pandit Jawaharlal Nehru

7. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था? 

() 1509 1526 1556 1761

When was the first battle of Panipat fought?

(A) 1509 1526 12556 1890

8. कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

 () 1858 1881 1885 1890

When was Congress founded?

(A) 1858 1881 1885 1890

9. इंडिका किसका यात्रा वृतांत है?

 () मेगास्थनीज फाह्यान ह्वेन सांग अलबरूनी

Whose travel account is Indica? (A) Megasthenes (B)  Fahien 

(C) Hieun Tsang (D)  Al biruni 

10. मोहनजोदड़ो का उत्खनन किसने किया था? () 





सोमवार, 10 अगस्त 2020

नंददुलारे वाजपेयी की रचनाएं

नंददुलारे वाजपेयी की रचनाएं

नंददुलारे वाजपेयी (जन्म : 4 सितम्बर1906उन्नावउत्तर प्रदेश; मृत्यु : 11 अगस्त1967 ई.) 

हिन्दी के प्रसिद्ध पत्रकार, समीक्षक, साहित्यकार, आलोचक तथा सम्पादक 

#नंददुलारे वाजपेयी की #रचनाएं

#हिंदी साहित्य बीसवीं सदी (1942 ई.)

प्रेमचंद एक साहित्यिक विवेचना

 #आधुनिक साहित्य (1950 ई.)

#नया साहित्य नए प्रश्न (1955 ई.) 

#राष्ट्रभाषा की कुछ समस्याएं (1961 ई.) 

कवि सुमित्रानंदन पंत

#राष्ट्रीय साहित्य (1965 ई.)

#नई कविता (1976 ई.)

#रस सिद्धांत (1977 ई.)

#हिंदी साहित्य का आधुनिक युग (1978 ई.)

#आधुनिक साहित्य और समीक्षा (1978 ई.)

#भुलक्कड़ों का देश 

#यादें बोल उठीं

#रीति और शैली (1979 ई.)

#सूरसागर (संपादन)

#रामचरितमानस (संपादन)

#भारत (संपादन)


शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

हिंदी के महत्वपूर्ण यात्रा वृतांत पर प्रश्न

 हिंदी के महत्वपूर्ण यात्रा वृतांत पर प्रश्न

1. 'एक बूंद सहसा उछली' किस विधा की रचना है?

(A) कविता (B) यात्रा-वृतांत 

(C) संस्मरण (D) निबंध

(D) यात्रा-वृतांत

2. 'अरे यायावर रहेगा याद' के रचनाकार हैं :

(A) नेमी चंद्र जैन (B) निर्मल वर्मा  

(C) निर्मला जैन (D) अज्ञे़य

(D) अज्ञेय'

3. 'पृथ्वी प्रदक्षिणा' के रचनाकार हैं :

(A) धर्मवीर भारती (B) मोहन राकेश

 (C) शिवप्रसाद गुप्त (D) राहुल सांकृत्यायन 

(C) शिवप्रसाद गुप्त

4.  'यात्राचक्र' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं : 

(A) राहुल सांकृत्यायन (B) इलाचंद्र जोशी

(C) मंगलेश डबराल (D) धर्मवीर भारती

(D)  धर्मवीर भारती

5. 'तिब्बत में सवा वर्ष' के लेखक हैं : 

(A) शिवदान सिंह चौहान (B) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(C) राहुल सांकृत्यायन (D) निर्मल वर्मा

(C) राहुल सांकृत्यायन

6. 'सागर की लहरों पर' यात्रा-वृतांत के लेखक हैं: 

(A) निराला (B) मोहन राकेश (C) भगवतशरण उपाध्याय (D) राहुल सांकृत्यायन 

(C) भगवतशरण उपाध्याय

7. 'चीड़ों पर चांदनी' के रचनाकार हैं :

(A) रामकुमार वर्मा (H) वृंदालाल वर्मा 

(C) निमल वर्मा (D) महादेवी वर्मा 

(C) निर्मल वर्मा

8. 'सुबह के रंग' शीर्षक यात्रा-वृतांत के लेखक हैं: 

(A) विभूति नारायण राय (B) अमृतराय

(C) नागार्जुन (D) दिनकर 

(B) अमृतराय

9. 'तंत्रलोक से यंत्रलोक तक' के रचनाकार हैं  :

(A) डॉ. नगेंद्र (B)  कमला सांकृत्यायन (C) राहुल सांकृत्यायन (D) नागार्जुन 

(A) डॉ.  नगेंद्र

10. 'गोरी नज़रों में हम' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं : 

(A) प्रभाकर  माचवे (B) बनारसीदास चतुर्वेदी (C) राकेश (D) रामदरश मिश्र

 (A) प्रभाकर माचवे

11. 'कश्मीर रात के बाद' के रचनाकार हैं 

(A) जैनेंद्र कुमार (B) कमलेश्वर

 (C) मुक्तिबोध (D) नागार्जुन 

(B) कमलेश्वर

12. आख़िरीं चट्टान तक के रचनाकार हैं :

 (A) रांगेय राघव (B) राहुल सांकृत्यायन 

(C) मोहन राकेश (D) कमलेश्वर

(C) मोहन राकेश

 13. 'एक बूंद सहसा उछली' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं :

(A) शकुंतला माथुर (B) शिवानी

 (C)  मुक्तिबोध (D) अज्ञेय 

(D) अज्ञेय

14. 'आंखों देखा पाकिस्तान' के रचनाकार हैं :

(A) चावला (B) मोहन राकेश

 (C) जैनेंद्र (D) निर्मल वर्मा

(D) आंखों देखा पाकिस्तान--- निर्मल वर्मा

15. 'क्या हाल हैं चीन के' रचनाकार हैं :

 (A) अमृतराय (B) मनोहर श्याम जोशी

 (C) गुलाब राय (D) रांगेय राघव 

(B) मनोहर श्याम जोशी

16. 'स्वर्गोद्यान बिना सांप' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं :

(A) इलाचंद्र जोशी (B) अमृतलाल नागर

(C) अमृतराय (D) यशपाल 

(D) यशपाल

17. 'स्मृति के अंकुर' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं:

(A) महादेवी वर्मा (B) रामकुमार वर्मा 

(C) वृंदालाल वर्मा (D) निर्मल वर्मा

(B) रामकुमार वर्मा

18. 'जहां फव्वारे लहू रोते हैं' के रचनाकार हैं : (A) नासिरा शर्मा (B) राजी सेठ 

(C) अर्चना वर्मा (Dj) महादेवी वर्मा

(A) नासिरा शर्मा

19. 'घुमक्कड़शास्त्र' के रचनाकार हैं : 

(A) राहुल सांकृत्यायन (B) रामवृक्ष बेनीपुरी

 (C) मोहन राकेश (D) निर्मल वर्मा

(A) राहुल सांकृत्यायन

20. 'पैरों में पंख बांधकर' के रचनाकार हैं :

(A) राहुल सांकृत्यायन (B) रामवृक्ष बेनीपुरी

(C) रामधारी सिंह दिनकर (D) मोहन राकेश

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी

21. 'ज्योतिपुंज हिमालय' के रचनाकार हैं :

(A) मोहन राकेश (B)  कमलेश्वर 

(C) राम दरश मिश्र (D) विष्णु प्रभाकर

(D) विष्णु प्रभाकर



मंगलवार, 4 अगस्त 2020

यशपाल की प्रमुख रचनाएं

यशपाल की प्रमुख रचनाएं
निबंध
न्याय का संघर्ष (1940 ई.), बात बात में बात (1950 ई.), देखा-परखा समझा (1951 ई.)
कहानी-संग्रह
पिंजरे की उड़ान (1939 ई.), ज्ञानदान (1943 ई.), अभिशप्त (1943 ई.), तर्क का तूफ़ान (1944 ई.), भस्मावृत्त  चिंगारी (1946 ई.), वो दुनिया (1948 ई.), फूलों का कुर्ता (1949 ई.), धर्मयुद्ध (1950 ई.), उत्तराधिकारी (1951 ई., पात्र : हरसिंह, मानी, कुशली, गनेर सिंह), चित्र का शीर्षक (1951 ई.), तुमने क्यों कहा था मैं सुंदर हूं (1954 ई., पात्र : चित्रकार निगम, माया, वकील साहब), उत्तमी की मां (1955 ई.), सच कहने की भूल (1962 ई.), खच्चर और आदमी (1965 ई.), भूख के तीन दिन (1968 ई.,मक्रीला, शिवपार्वती, दूसरी नाक, परदा।
उपन्यास
दादा कामरेड (1941 ई., पात्र : हरीश, शैल नायक-नायिका), देशद्रोही (1943 ई., पात्र : डॉक्टर भगवानदास खन्ना, राजाराम, राज, चंदा), दिव्या (1945 ई., पात्र : दिव्या, रत्नप्रभा, मल्लिका), पार्टी कामरेड (1946 ई., पूंजीवाद, गांधीवाद और समाजवाद के बीच के संघर्ष का सजीव चित्रण, पात्र : पद में लालभावरिया, गीता नायक-नायिका), मनुष्य के रूप (1949 ई.), अमिता (1956 ई.), झूठा-सच (2 भाग 1958 ई., भारत-विभाजन की भूमिका और उसके दुष्परिणामों का विस्तृत चित्रण, पात्र : कनक, उर्मिला, तारा, जयदेव पुरी, सूदजी, गिल,असद, सोमराज, डॉक्टर प्राणनाथ), बारह घंटे (1962 ई.), अप्सरा का शाप (1965 ई.), क्यों फंसे (1968 ई.), तेरी मेरी उसकी बात (1974 ई., 1976 ई. मैं साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, यशपाल का  अंतिम उपन्यास, गांधीवादी विचारधारा का विरोधी उपन्यास, पात्र : ऊषा, अमर सेठ, रूद्र दत्त पाठक, नरेंद्र)।
आत्मकथा
सिंहावलोकन
यात्रा-वृतांत
लोहे की दीवार के दोनों ओर (1953 ई.)