शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

हिंदी के महत्वपूर्ण यात्रा वृतांत पर प्रश्न

 हिंदी के महत्वपूर्ण यात्रा वृतांत पर प्रश्न

1. 'एक बूंद सहसा उछली' किस विधा की रचना है?

(A) कविता (B) यात्रा-वृतांत 

(C) संस्मरण (D) निबंध

(D) यात्रा-वृतांत

2. 'अरे यायावर रहेगा याद' के रचनाकार हैं :

(A) नेमी चंद्र जैन (B) निर्मल वर्मा  

(C) निर्मला जैन (D) अज्ञे़य

(D) अज्ञेय'

3. 'पृथ्वी प्रदक्षिणा' के रचनाकार हैं :

(A) धर्मवीर भारती (B) मोहन राकेश

 (C) शिवप्रसाद गुप्त (D) राहुल सांकृत्यायन 

(C) शिवप्रसाद गुप्त

4.  'यात्राचक्र' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं : 

(A) राहुल सांकृत्यायन (B) इलाचंद्र जोशी

(C) मंगलेश डबराल (D) धर्मवीर भारती

(D)  धर्मवीर भारती

5. 'तिब्बत में सवा वर्ष' के लेखक हैं : 

(A) शिवदान सिंह चौहान (B) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(C) राहुल सांकृत्यायन (D) निर्मल वर्मा

(C) राहुल सांकृत्यायन

6. 'सागर की लहरों पर' यात्रा-वृतांत के लेखक हैं: 

(A) निराला (B) मोहन राकेश (C) भगवतशरण उपाध्याय (D) राहुल सांकृत्यायन 

(C) भगवतशरण उपाध्याय

7. 'चीड़ों पर चांदनी' के रचनाकार हैं :

(A) रामकुमार वर्मा (H) वृंदालाल वर्मा 

(C) निमल वर्मा (D) महादेवी वर्मा 

(C) निर्मल वर्मा

8. 'सुबह के रंग' शीर्षक यात्रा-वृतांत के लेखक हैं: 

(A) विभूति नारायण राय (B) अमृतराय

(C) नागार्जुन (D) दिनकर 

(B) अमृतराय

9. 'तंत्रलोक से यंत्रलोक तक' के रचनाकार हैं  :

(A) डॉ. नगेंद्र (B)  कमला सांकृत्यायन (C) राहुल सांकृत्यायन (D) नागार्जुन 

(A) डॉ.  नगेंद्र

10. 'गोरी नज़रों में हम' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं : 

(A) प्रभाकर  माचवे (B) बनारसीदास चतुर्वेदी (C) राकेश (D) रामदरश मिश्र

 (A) प्रभाकर माचवे

11. 'कश्मीर रात के बाद' के रचनाकार हैं 

(A) जैनेंद्र कुमार (B) कमलेश्वर

 (C) मुक्तिबोध (D) नागार्जुन 

(B) कमलेश्वर

12. आख़िरीं चट्टान तक के रचनाकार हैं :

 (A) रांगेय राघव (B) राहुल सांकृत्यायन 

(C) मोहन राकेश (D) कमलेश्वर

(C) मोहन राकेश

 13. 'एक बूंद सहसा उछली' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं :

(A) शकुंतला माथुर (B) शिवानी

 (C)  मुक्तिबोध (D) अज्ञेय 

(D) अज्ञेय

14. 'आंखों देखा पाकिस्तान' के रचनाकार हैं :

(A) चावला (B) मोहन राकेश

 (C) जैनेंद्र (D) निर्मल वर्मा

(D) आंखों देखा पाकिस्तान--- निर्मल वर्मा

15. 'क्या हाल हैं चीन के' रचनाकार हैं :

 (A) अमृतराय (B) मनोहर श्याम जोशी

 (C) गुलाब राय (D) रांगेय राघव 

(B) मनोहर श्याम जोशी

16. 'स्वर्गोद्यान बिना सांप' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं :

(A) इलाचंद्र जोशी (B) अमृतलाल नागर

(C) अमृतराय (D) यशपाल 

(D) यशपाल

17. 'स्मृति के अंकुर' यात्रा-वृतांत के रचनाकार हैं:

(A) महादेवी वर्मा (B) रामकुमार वर्मा 

(C) वृंदालाल वर्मा (D) निर्मल वर्मा

(B) रामकुमार वर्मा

18. 'जहां फव्वारे लहू रोते हैं' के रचनाकार हैं : (A) नासिरा शर्मा (B) राजी सेठ 

(C) अर्चना वर्मा (Dj) महादेवी वर्मा

(A) नासिरा शर्मा

19. 'घुमक्कड़शास्त्र' के रचनाकार हैं : 

(A) राहुल सांकृत्यायन (B) रामवृक्ष बेनीपुरी

 (C) मोहन राकेश (D) निर्मल वर्मा

(A) राहुल सांकृत्यायन

20. 'पैरों में पंख बांधकर' के रचनाकार हैं :

(A) राहुल सांकृत्यायन (B) रामवृक्ष बेनीपुरी

(C) रामधारी सिंह दिनकर (D) मोहन राकेश

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी

21. 'ज्योतिपुंज हिमालय' के रचनाकार हैं :

(A) मोहन राकेश (B)  कमलेश्वर 

(C) राम दरश मिश्र (D) विष्णु प्रभाकर

(D) विष्णु प्रभाकर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें