हिन्दी भाषा और साहित्य तथा भारतीय एवं पाश्चात्य काव्यशास्त्र पर परीक्षोपयोगी सामग्री के साथ ही विभिन्न भाषाओं के साहित्य के विविध आयामों पर सार्थक विमर्श तथा कविता, कहानी और लेख इत्यादि की प्रस्तुति।
हिन्दी साहित्य पर सम्पूर्ण अध्ययन-सामग्री।
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014
तीसरे सप्तक के कवि:प्रयागनारायण त्रिपाठी, कीर्ति चौधरी, मदन वात्स्यायन, केदारनाथ सिंह, कुंवर नारायण, विजयदेव नारायण साही, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना।
तीसरा सप्तक के कवियों को याद रखने का सूत्र
जवाब देंहटाएंप्रकीमकेकुंविस।