मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

सप्तक के कवि


सप्तक के कवि

1.      तारसप्तक के कवि : मुक्तिबोध, नेमिचंद्र जैन, भारतभूषण अग्रवाल, प्रभाकर माचवे, गिरिजाकुमार माथुर, रामविलास शर्मा, अज्ञेय।

2.
दूसरे सप्तक के कवि : भवानीप्रसाद मिश्र, शंकुन्तला माथुर, हरिनारायण व्यास, शमशेर बहादुर सिंह, नरेश मेहत्ता, रघुवीर सहाय, धर्मवीर भारती।

    (स्मरण-सूत्र : भशंहशनरध)

3.
तीसरे सप्तक के कवि : प्रयागनारायण त्रिपाठी, कीर्ति चौधरी, मदन वात्स्यायन, केदारनाथ सिंह, कुंवर नारायण, विजयदेव नारायण साही, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना।

4.
चौथे सप्तक के कवि : अवधेश कुमार, राजकुमार कुंभज, स्वदेश भारती, नंद किशोर आचार्य, सुमन राजे, श्रीराम शर्मा, राजेन्द्र किशोर।

7 टिप्‍पणियां:

  1. अमरकांत
    (1925 - 17 फ़रवरी, 2014)
    जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के नगारा गाँव में और 17 फ़रवरी, 2014 को उनका इलाहाबाद में निधन।
    रचनाएँ
    कहानी-संग्रह
    1. ‘जिंदगी और जोंक’ (पहला कहानी संगह, 1958) 2. ‘देश के लोग’ (1964) 3. ‘मौत का नगर’ 4. ‘मित्र-मिलन तथा अन्य कहानियाँ’ 5. ‘कुहासा’ 6. ‘तूफान’ 7. ‘कला प्रेमी’ 8. ‘प्रतिनिधि कहानियाँ’ 9. ‘दस प्रतिनिधि कहानियाँ’ 10. ‘एक धनी व्यक्ति का बयान’ (1997) 11. ‘सुख और दुःख के साथ’ (2002) 12. ‘जांच और बच्चे’ 13. ‘अमरकांत की सम्पूर्ण कहानियाँ’ (दो खंडों में) 14. ‘औरत का क्रोध’ ।
    उपन्यास
    1. ‘सूखा पत्ता’ 2. ‘काले-उजले दिन’ (1969) 3. ‘कंटीली रह के फूल’ 4. ‘ग्रामसेविका’ 5. ‘पराई डाल का पंछी’ बाद में ‘सुखजीवी’ नाम से प्रकाशित 6. ‘बीच की दीवार’ 7. ‘सुन्नर पांडे की पतोह’ 8. ‘आकाश पक्षी’ (1967) 9. ‘इन्हीं हथियारों से’ 10. ‘विदा की रात’ 11. लहरें। ‘ख़बर का सूरज आकाश में’ (पत्रकार जीवन पर आधारित अधूरा उपन्यास)। इनके ग्यारह उपन्यासों में 'सूखा पत्ता', 'काले उजले दिन', 'बीच की दीवार', 'आकाशपक्षी', 'बिदा की रात' और 'इन्हीं हथियारों से' प्रमुख है।
    संस्मरण
    1. ‘कुछ यादें, कुछ बातें’ (2008) 2. ‘दोस्ती’ ।
    बाल साहित्य
    1. ‘नेऊर भाई’ 2. ‘वानर सेना’ 3. ‘खूँटा में दाल है’ 4. ‘सुग्गी चाची का गाँव’ 5. ‘झगरू लाल का फैसला’ 6. ‘एक स्त्री का सफर’ 7. ‘मँगरी’ 8. ‘बाबू का फ़ैसला’ 9. दो हिम्मती बच्चे ।
    अमरकांत की कहानियां
    पहली कहानी 'बाबू' 1949 में प्रकाशित हुई। 'डिप्टी कलक्टरी' (1955), 'दोपहर का भोजन' (1956), 'जिंदगी और जोंक' (1956), 'कुहासा', 'तूफान', 'कलाप्रेमी', 'मित्र-मिलन तथा अन्य कहानियां', 'एक धनी व्यक्ति का बयान', 'सुख दुख के साथ', 'देश के लोग', 'हत्यारे', 'बहादुर', 'फ़र्क़', 'कबड्डी', 'छिपकली', 'मौत का नगर', 'पलास के फूल' 'बउरैया कोदो' ‘एक निर्णायक पत्र’, ‘असमर्थ हिलता हाथ’, ‘इंटरव्यू’, ‘शाम के अंधेरे में भटकता नौजवान’, ‘जांच और बच्चे’, ‘शक्तिशाली’, ‘निर्माण’, ‘बस्ती’, ‘मूस’ ‘गगन विहारी’, ‘लड़का-लड़की’, ‘मछुआ’, ‘प्रिय मेहमान’, ‘उनका जाना और आना’, ‘निर्वासित’ ‘मकान’, ‘घुड़सवार’, ‘केले, पैसे और मूंगफली’, ‘गले की ज़ंजीर’, ‘नौकर’, ‘लाट’, ‘खलनायक’।
    हिंदी कहानी को ‘कफन’ में प्रेमचंद जहां छोड़ते हैं, सिर्फ और सिर्फ अमरकांत ‘जिंदगी और जोंक’ के जरिये उसे आगे बढ़ाते हैं।
    पुरस्कार
    साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल और अमरकांत को संयुक्त रूप से वर्ष 2009 के लिए 45वां ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ प्रदान गया। ‘सोवियत लैण्ड नेहरू पुरस्कार’, महात्मा गॉधी सम्मान, मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान का साहित्य पुरस्कार, यशपाल पुरस्कार, जन संस्कृति सम्मान, मध्य प्रदेश का कीर्ति सम्मान और बलिया के 1942 के स्वतन्त्रता (भारत छोड़ो) आन्दोलन को आधार बना कर लिखे गये इनके उपन्यास ‘इन्हीं हथियारों से’ को वर्ष 2007 का प्रतिष्ठित ‘साहित्य अकादमी सम्मान’ और ‘व्यास सम्मान’ (2009) प्रदान किया गया।




    मुहम्मद इलियास हुसैन
    07-03-2014

    जवाब देंहटाएं
  2. यूजीसीनेट/जेआरएफ में अमरकांत पर पूछे गए सवाल—
    1. अमरकांत का कौन-सा उपन्यास आजादी की लड़ाई पर आधारित है?
    (A) सूखा पत्ता
    (B) ग्रामसेविका
    (C) कटीली राह के फूल
    (D) इन्हीं हथियारों से
    2. रचनाकारों का सही कालक्रम है—
    (A) ओमप्रकाश वाल्‍मीकि, राजेन्द्र यादव, मार्कण्डेय, अमरकांत
    (B) अमरकांत, मार्कण्डेय, राजेन्द्र यादव, ओमप्रकाश वाल्‍मीकि
    (C) राजेन्द्र यादव, अमरकांत, ओमप्रकाश वाल्‍मीकि, मार्कण्डेय
    (D) मार्कण्डेय, राजेन्द्र यादव, अमरकांत, ओमप्रकाश वाल्‍मीकि
    अमरकांत (1925), मार्कण्डेय (1930), राजेन्द्र यादव (1932), ओमप्रकाश वाल्‍मीकि (1950)
    3. निम्नलिखित कहानीकारों को उनकी कहानियों के साथ सुमेलित कीजिए—
    (A) उषा प्रियंवदा (i) ताई (UGCNET/JRF D-2010)
    (B) अमरकांत (ii) वापसी
    (C) मोहन राकेश (iii) दोहर का भोजन
    (D) विश्वंभरनाथ कौशिक (iv) परमात्मा का कुत्ता
    (v) ज़िन्दगी और जोंक
    (a) (b) (c) (d)
    (A) (i) (iii) (ii) (iv)
    (B) (ii) (iii) (iv) (i)
    (C) (iii) (i) (v) (iv)
    (D) (v) (iii) (ii) (iv)
    4. निम्नलिखित कहानी और को कहानीकार को सुमेलित कीजिए—
    (A) यही सच है (i) राजकमल चैधरी (UGCNET/JRF D-2009)
    (B) परिन्दे (ii) यशपाल
    (C) फूलों का कुर्ता (iii) मन्नू भंडारी
    (D) ज़िन्दगी और जोंक (iv) निर्मल वर्मा
    (v) अमरकांत
    (a) (b) (c) (d)
    (A) (v) (i) (i) (v)
    (B) (iv) (v) (v) (iv)
    (C) (iii) (iv) (ii) (v)
    (D) (i) (iv) (iv) (iii)
    5. कालक्रम की दृष्टि से निम्नलिखित कहानियों का अनुक्रम क्या है—
    (A) ममता, गूंगे, सुखमय जीवन, ज़िन्दगी और जोंक (UGCNET/JRF J-2008)
    (B) सुखमय जीवन, ममता, गूंगे, ज़िन्दगी और जोंक
    (C) ज़िन्दगी और जोंक, सुखमय जीवन, ममता, गूंगे
    (D) गूंगे, ममता, ज़िन्दगी और जोंक, सुखमय जीवन
    6. निम्नलिखित में से कैन-सी रचना अमरकांत की है—
    (A) अमृतसर आ गया है (UGCNET/JRF J-2005)
    (B) ज़िन्दगी और जोंक
    (C) टूटना
    (D) परन्दे
    7. कालकखंड की दृष्टि से कहानियों का सही अनुक्रम लिखिए—
    (A) कफन, ग्राम, पोल गोमरा का स्कूटर, डिप्टी कलेक्टरी
    (B) ग्राम, कफन, डिप्टी कलेक्टरी, पोल गोमरा का स्कूटर
    (C) पोल गोमरा का स्कूटर, डिप्टी कलेक्टरी, ग्राम, कफन
    (D) डिप्टी कलेक्टरी, पोल गोमरा का स्कूटर, कफन, (UGCNET/JRF J-2011)
    8. मय्यादास की गाड़ी उपन्यास के लेखक हैं—
    (A) भीष्म साहनी (UGCNET/JRF J-2005)
    (B) अमरकांत
    (C) राही मासूम रज़ा
    (D) दगदीशचन्द्र

    9. निम्नलिखित कहानीकारों को उनकी कहानियों के साथ सुमेलित कीजिए—
    (A) फणीशवरनाथ रेणु (i) दोहर का भोजन (UGCNET/JRF D-2012)
    (B) अमरकांत (ii) ठेस
    (C) उषा प्रियंवदा (iii) परदा
    (D) यशपाल (iv) वापसी
    (v) पुरस्कार
    (a) (b) (c) (d)
    (A) (i) (v) (iv) (iii)
    (B) (ii) (i) (iv) (iii)
    (C) (ii) (v) (iv) (iii)
    (D) (ii) (v) (iv) (i)
    10. कालक्रम की दृष्टि से निम्नलिखित कहानियों का अनुक्रम क्या है—
    (A) डिप्टी कलेक्टरी, वापसी, फैंस के इधर उधर, गदल
    (B) गदल, डिप्टी कलेक्टरी, वापसी, फैंस के इधर उधर
    (C) वापसी, फैंस के इधर उधर, गदल, डिप्टी कलेक्टरी
    (D) फैंस के इधर उधर, गदल, डिप्टी कलेक्टरी, वापसी
    (UGCNET/JRF D-2013)
    11. निम्नलिखित पुरस्कारों को उनके पुरस्कृत साहित्यकारों से सुमेलित कीजिए—
    (A) प्रथम देव पुरस्कार (i) प्रसाद (UGCNET/JRF J-2013)
    (B) मंगला प्रसाद पारितोषिक (ii) महादेवी वर्मा
    (C) प्रथम भारत भारती (iii) अमरकांत
    (D) व्यास पुरस्कार (2011) (iv) दुलारे लाल भार्गव
    (v) पंत
    (a) (b) (c) (d)
    (A) (v) (iii) (i) (ii)
    (B) (iv) (i) (ii) (iii)
    (C) (ii) (iv) (iii) (i)
    (D) (iii) (ii) (ii) (v)

    मुहम्मद इलियास हुसैन
    07-03-2014

    जवाब देंहटाएं
  3. • मृदुला गर्ग को मिलजुल मन (उपन्यास, 2009) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार (2013) मिला।

    जवाब देंहटाएं
  4. 1. तार सप्तक (संपादकः अज्ञेय, 1943)
    2. दूसरा सप्तक (संपादकः अज्ञेय, 1951)
    3. तीसरा सप्तक (संपादकः अज्ञेय, 1959)
    4. चौथा सप्तक (संपादकः अज्ञेय, 1979)

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रपद्यवादी कवि ही हिन्दी साहित्य में नकेनवादी कहलाते हैं। वे हैं : नलिन विलोचन शर्मा, केसरी कुमार और नरेश कुमार। इनके नाम के पहले अक्षर से नकेनवादी शब्द बना है।

    जवाब देंहटाएं
  6. सर आप साधुवाद के पात्र है मैं आजीवन आपका रिणी रहूँगा सादर गुलाब मिश्र

    जवाब देंहटाएं