हिंदी भाषा-साहित्य प्रश्नोत्तरी 2
Hindisahityavimarsh.blogspot.comContact : 9717324769
1. निम्नलिखित में से कौन 'अष्टछाप का कवि नहीं है?
(1) कुमाभनदास (2) कृष्णदास (3) छीतस्वामी (4) ध्रुवदास।
उत्तर : (4) ध्रुवदास।
2. तुम नीके दुहि जानत गैया।
चलिए कुंवर रसिक मनमोहन लागौं तिहारे पैयां।
इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :
(1) सूरदास (2) कुम्भनदास (3) नंददास (4) परमानंददास।
उत्तर : (2) कुम्भनदास।
3. निम्नलिखित में से कौन 'हनुमच्चरित्र' का रचयिता है ?
(1) नाभादास (2) तुलसीदास (3) अग्रदास (4) रायमल्ल पांडे।
उत्तर : (4) रायमल्ल पांडे।
4.'ललित ललाम' किसका ग्रंथ है?
(1) जसवंत सिंह (2) भूषण (3) पद्माकर (4) मतिराम।
उत्तर : (4) मतिराम।
5. डेल सो बनाय आय सभा के बीच।
लोगन कबित्त कीबो खेल करि जानो है
ये काव्य-पंक्तियां किसकी हैं ?
(1) आलम (2) बोधा (3) ठाकुर (4) द्विजदेव
उत्तर : (3) ठाकुर।
6. रचनाकाल के अनुसार निम्नलिखित कवियों का सही अनुक्रम है :
(A) कुतुबन, उसमान, नूर मुहम्मद, क़ासिमशाह
(B) कुतुबन, क़ासिमशाह, उसमान, नूर मुहम्मद
(C) कुतुबन, उसमान, क़ासिमशाह, नूर मुहम्मद
(D) उसमान, कुतुबन, क़ासिमशाह, नूर मुहम्मद
7. रचनाकाल की दृश्टि से निम्नलिखित कृतियों का सही अनुक्रम क्या है?
(A) मृगावती, पद्मावत, चित्रावली, इन्द्रावती
(B) पद्मावत, चित्रावली, मृगावती, इन्द्रावती
(C) चित्रावली, मृगावती, इन्द्रावती, पद्मावत
(D) इन्द्रावती, पद्मावत, चित्रावली, मृगावती
8. ‘प्रेमाख्यानक काव्य परम्परा की प्रमुख रचनाओं का सही अनुक्रम क्या है?
(A) चन्दायन, मृगावती, पद्मावत, मधुमालती
(B) मधुमालती, मृगावती, चन्दायन, पद्मावत
(C) पद्मावत, चन्दायन, मृगावती, मधुमालती
(D) मृगावती, पद्मावत, मधुमालती, चन्दायन
9. रचनाकाल की दृश्टि से निम्नलिखित रचनाओं का सही क्रम है :
(A) हंसजवाहिर, जयचन्द कृष्णायन, मधुमालती, मृगावती
(B) मधुमालती, मृगावती, जयचन्द कृष्णायन, हंसजवाहिर
(C) मृगावती, मधुमालती, हंसजवाहिर, जयचन्द कृष्णायन
(D) जयचन्द कृष्णायन, मृगावती, मधुमालती, हंसजवाहिर
10. रचनाकाल के आधार पर निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम है :
(1) मृगावती, चंदायन, मधुमालती, चित्रावली
(2) चंदायन, मृगावती, मधुमालती, चित्रावली
(3) मधुमालती, चंदायन, चित्रावली, मृगावती
(4) चित्रावली, मधुमालती, चंदायन, मृगावती
(2) चंदायन (1380 ई.), मृगावती (1503 ई.),
मधुमालती (1545 ई.), चित्रावली (1613 ई.)
11. रचनाकाल की दृश्टि से निम्नलिखित रचनाओं का सही क्रम है :
(A) गोविन्दस्वामी, आलम, गुमानमिश्र, बैताल
(B) बैताल, गोविन्दस्वामी, आलम, गुमानमिश्र
(C) गुमानमिश्र, आलम, बैताल, गोविन्दस्वामी
(D) आलम, बैताल, गुमानमिश्र, गोविन्दस्वामी
12. इन कवियों का कालक्रमानुसार आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) तुलसीदास, ईश्वरदास, नाभादास, केशवदास
(B) ईश्वरदास, तुलसीदास, केशवदास, नाभादास
(C) केशवदास, तुलसीदास, ईश्वरदास, नाभादास
(D) नाभादास, केशवदास, तुलसीदास, ईश्वरदास
(B) ईश्वरदास (1480-1550 ई.), तुलसीदास (1532-1623 ई.),
केशवदास (1555 ई.-1617 ई.), नाभादास (1570-1650)
13. जीवनकाल के आधार कवियां का सही क्रम है :
(A) अमीर खुसरो, वि़द्यापति, रैदास, नानक
(B) नानक, विद्यापति, रैदास, अमीर खुसरो
(C) विद्यापति, रैदास, अमीर खुसरो, नानक
(D) विद्यापति, रैदास, नानक, अमीर खुसरो
14. गोस्वामी तुलसीदास की रचनाओं का सही क्रम कौन-सा है?
(A) गीतावली, दोहावली, विनय पत्रिका, रामचरित मानस
(B) रामचरित मानस, दोहावली, गीतावली, विनय पत्रिका
(C) दोहावली, गीतावली, रामचरित मानस, विनयपत्रिका
(D) विनय पत्रिका, दोहावली, गीतावली, रामचरित मानस
15. जन्म के आधार पर इन कवियों का सही अनुक्रम क्या है?
(A) सूरदास, परमानन्ददास, कृष्णदास, कुम्भनदास
(B) कुम्भनदास सूरदास, परमानन्ददास, कृष्णदास
(C) परमानन्ददास, कृष्णदास, कुम्भनदास, सूरदास
(D) कृष्णदास, कुम्भनदास, सूरदास, परमानन्ददास
16. हिन्दी साहित्य का इतिहास में रामचन्द्र शुक्ल ने कृष्णभक्ति शाखा के कवियों का क्रम प्रस्तुत किया है :
(A) चतुर्भुजदास, छीतस्वामी, गोविन्दस्वामी, परमानन्ददास
(B) गोविन्दस्वामी, छीतस्वामी, चतुर्भुजदास, परमानन्ददास
(C) छीतस्वामी, चतुर्भुजदास, परमानन्ददास, गोविन्दस्वामी
(D) परमानन्ददास, चतुर्भुजदास, छीतस्वामी, गोविन्दस्वामी
17. जन्मकाल के अनुसार रचनाकारों का सही अनुक्रम है :
(A) दादूदयाल, गुरु नानक, मलूकदास, सुन्दरदास
(B) गुरु नानक, दादूदयाल, सुन्दरदास, मलूकदास
(C) गुरु नानक, दादूदयाल, मलूकदास, सुन्दरदास
(D) मलूकदास, गुरु नानक, दादूदयाल, सुन्दरदास
गुरुनानक (1469-1558), दादूदयाल (1544-1603),
सुन्दरदास (1566-1689), मलूकदास (1574-1682)
18. जन्मकाल के अनुसार निम्नलिखित कवियों का सही अनुक्रम है :
(A) गुरुनानक, कबीरदास, दादूदयाल, मलूकदास
(B) कबीरदास, गुरुनानक, मलूकदास, दादूदयाल
(C) कबीरदास, गुरुनानक, दादूदयाल, मलूकदास
(D) कबीरदास, दादूदयाल, गुरुनानक, मलूकदास
(C) कबीरदास (1398-1519 ), गुरुनानक (1469-1558),
दादूदयाल (1544-1603), मलूकदास (1574-1682)
19. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(A) जाके कुटुम्ब सब ढोर ढोबन्त फिरहिं अजहुं बानारसी आसपासा (i) जायसी
(B) जेई मुख देखा तेइ हँसा सुना ते आयउ आँसु (ii) सूरदास
(C) हरि हैं राजनीति पढ़ि आए समुझी बात कहत मधुकर जो समाचार कछु पाए (iii) रैदास
(D) संतन को कहा सीकरी सो काम (iv) नंददास (v) कुंम्भनदास
कूट :
a b c d
(A) (iv) (v) (i) (ii)
(B) (ii) (iii) (v) (i)
(C) (iii) (i) (ii) (v)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)
20. निम्नलिखित कवियों को उनकी पंक्तियों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) केशव कहि न जाइए का कहिए। (i) सूर
(B) अविगति कछु कहत न आवै। (ii) कबीर
(C) राम भगति अनियारे तीर (iii) जायसी
(D) जोरी लाइ रकत कै लेई (iv) तुलसी (v) मीरा
कूट :
a b c d
(A) (iv) (i) (ii) (iii)
(B) (iv) (ii) (i) (v)
(C) (v) (iii) (ii) (iv)
(D) (i) (iv) (v) (iii)
21. निम्नलिखित काव्य.पंक्तियों को उनके कवियों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) हौं सब कबिन्ह केर पछिलगा (i) कबीरदास
(B) कबित्त विवेक एक नहिं मोरे (ii) जायसी
(C) प्रभुजी, हौं पतितन को टीको (iii) मलूकदास
(D) अब तो अजपा जपु मन मेरे।
सूर नर असुर टहलुआ जाके मुनि गंध्रब हैं जाके चेरे (iv) तुलसीदास (v) सूरदास
कूट :
a b c d
(A) (ii) (iv) (v) (iii)
(B) (iv) (ii) (i) (v)
(C) (v) (iii) (ii) (iv)
(D) (i) (iv) (v) (iii)
22. निम्नलिखित काव्य.पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(A) जेहि पंखी के नियर होईए करै बिरह की बात। सोई पंखी जाई जरिए तरिवर होई निपात (i) तुलसीदास
(B) हमको सपनेहू में सोच जा दिन तें बिछुरे नन्दनन्दन ता दिन ते यह पोच। (ii) नंददास
(C) जब जीवन को है कपि आस न कोय। कनगुरिया की मुदरी कंगना होय (iii) सूरदास
(D) जिभिया ऐसी बावरी कहि गई सरगण्पताल आपुहिं कहि भीतर रही जूती खात कपाल। (iv) जायसी (v) रहीम
कोड :
a b c d
(A) (iv) (iii) (i) (v)
(B) (v) (iv) (ii) (i)
(C) (iii) (v) (iv) (ii)
(D) (ii) (i) (iii) (iv)
23. पंक्तियों के साथ कवियों का सुमेलन कीजिए :
(A) सेस महेस गनेस दिनेस (i) सूरदास
(B) मन लेत पै देत छटांक नहीं (ii) तुलसीदास
(C) जैसे उड़ि जहाज को पंछी (iii) घनानन्द
(D) गिरा अनयन नयन बिनु बानी (iv) रसखान (v) केशवदास
कूट :
a b c d
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (iv) (iii) (i) (ii)
(C) (iv) (v) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (i) (v)
24. निम्नलिखित काव्य.पंक्तियों को उनके कवियों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) जात पात पूछै नहिं कोई (i) तुलसीदास
(B) गिरा अनयन नयन बिनु बानी (ii) परमानन्ददास
(C) प्रेम प्रेम ते प्रेम ते पारहिं पइए (iii) जायसी
(D) मानुष प्रेम भयो बैकुंठी (iv) रामानन्द (v) सूरदास
कूट :
a b c d
(A) (v) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (iv) (i) (v)
(C) (iv) (i) (v) (iii)
(D) (i) (iii) (ii) (v)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें