हिन्दी भाषा - साहित्य प्रश्नोत्तरी 3
Hindisahityavimarsh.blogspot.comContact : 9717324769
1. निम्नलिखित में से कौन - सा लेखक भारतेन्दु - मण्डल का नहीं है?
(1) प्रसाद नारायण मिश्र (2) बदरी नारायण चौधरी प्रेमघन (3) बालकृष्ण भट्ट (4) राजा लक्षमणसिंह।
उत्तर : (4) राजा लक्षमणसिंह।
2. 'रसकलस' किसकी रचना है?
(1) श्रीधर पाठक (2) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध (3) गया प्रसाद शुक्ल सनेही (4) मैथिली शरण गुप्त ।
उत्तर : (2) अयोध्या प्रसाद सिंह हरिऔध।
3. ‘हमन है इश्क़ मस्ताना हमन को होशियारी क्या?
रहै आजाद या जग में हमन दुनियां से यारी क्या?’
इन काव्य-पंक्तियों के रचयिता हैं:
(A) अमीर खुसरो (B) नज़ीर अकबराबादी (C) उसमान (D) कबीरदास
4. ‘हिन्दू मग पर पांव न राख्यौ का बहुतैं जो हिन्दी भाख्यौ’ ये काव्य-पंक्तियां किस बोली में हैं?
(A) ब्रज (B) भोजपुरी (C) अवधी (D) बुन्देली
5. कुछ नाहीं का नाम धरि भरमा सब संसार।
संच झूठ समझे नहीं, ना कुछ किया विचार
उपर्युक्त दोहा किस कवि का है?
(A) कबीरदास (B) रहीम (C) जायसी (D) दादूदयाल
6. कहा करौं बैकुंठहि जाय?
जहं नहिं नन्द, जहां न जसोदा, नहिं जहं गोपी ग्वाल न गाय।
उपर्युक्त काव्य-पंक्तियां किसकी हैं?
(A) सूरदास (B) परमानन्ददास (C) नन्ददास (D) रसखान
7. गगन हुता नहिं महि हुती हुते चंद नहिं सूर।
ऐसे अंधकार महं रचा मुहम्मद नूर ।।
यह दोहा जायसी की किस काव्य-कृति का है?
(A) पद्मावत (B) अखरावट (C) आखिरी कलाम (D) कन्हावत
8. ‘कमलदल नैननि की उनमानि।
बिसरत नाहिं, सखी! मे मन तें मंद-मंद मुसकानि।’
उपर्युक्त काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :
(A) नन्ददास (B) मीराबाई (C) रहीम (D) रसखान
9. गोरख भगायो जोग, भगति भगायो लोग।
यह काव्य-पंक्ति किसकी है?
(A) गोरखनाथ (B) कबीरदास (C) तुलसीदास (D) जायसी
10. ‘हिन्दू हृदय और मुसलमान हृदय आमने-सामने करके अजनबीपन मिटाने वालों’ में इन्हीं का नाम लेना पड़ेगा।
शुक्लजी का उक्त कथन किस कवि के संबंध में है?
(A) कबीरदास (B) जायसी (C) रहीम (D) रसखान
11. स्वामी अग्रदास का संबंध किस भक्ति-शाखा से है?
(1) ज्ञानमार्गी शाखा (2) प्रेममार्गी शाखा (3) रामभक्ति शाखा (4) कृष्णभक्ति शाखा
12. जायसी ने अपनी किस काव्यकृति में क़यामत का वर्णन किया है?
(1) मसलानामा (2) अख़रावट (3) आख़िरी कलाम (4) कहरानामा
13. ‘हितचौरासी’ के रचयिता हैं :
(1) नंददास (2) हितहरिवंश (3) छीतस्वामी (4) स्वामी हरिदास
14. ‘‘यह सूचित करने की आवश्यकता नहीं है कि न तो सूर का अवधी पर अधिकार था और न जायसी का ब्रजभाषा पर ।’ यह कथन किसका है?
(1) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (2) नगेन्द (3) रामचन्द्र शुक्ल (4) रामकड्ढमार वर्मा
15. ‘गिरा अरथ, जल बीचि सम कहियत भिन्न भिन्न।
बंदौं सीताराम पद जिनहि परम परम प्रिय खिन्न।’
उक्त काब्य पंक्तियाँ किस कवि की है ?
(1) केशवदास (2) तुलसीदास (3) ईश्वरदास (4) नागरीदास
16. अष्टछाप में सूरदास के पीछे इन्हीं का नाम लेना पड़ता है। इनकी रचना भी बड़ी सरस और मधुर है। इनके संबंध में यह कहावत प्रसिद्ध है कि और कवि गढिया नंददास जड़िया। यह कथन किसका है?
(1) रामचन्द्र शुक्ल (2) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (3) रामकड्ढमार (4) नन्ददुलारे वाजपेयी
17. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ तुलसीदास का नहीं है?
(1) गीतावली (2) रामचन्द्रिका (3) विनयपत्रिका (4) दोहावली
18. रैण गंवाई सोइ के, दिवस गवाँइयाँ खाई।
हीरे जैसे जनमुह है, कौड़ी बदले जाई।।
ये काव्य-पंक्तियाँ किस कवि की हैं ?
(1) कबीरदास (2) दादूदयाल (3) गुरु नानक (4) कुम्भनदास
19. ‘रत्नख़ान’ और ‘ज्ञानबोध’ किसकी रचना है :
(1) मलूकदास (2) अक्षर अनन्य (3) सुन्दरदास (4) नन्ददास
20. 'गुन निरगुन कहियत नहीं जाके' किस कवि की पंक्ति है?
(1) कबीर (2) नानक (3) दादू (4) रैदास
21. 'कालदर्शी भक्त कवि जनता के हृदय को सम्भालने और लीन रखने के लिए दबी हुई भक्ति को जगाने लगे। क्रमशः भक्ति का प्रवाह ऐसा विकसित और प्रबल होता गया कि उसकी लपेट में कळवल हिन्दू जनता ही नहीं आई, देश में बसने वाले सहृदय मुसलमानों में से भी न जाने कितने आ गए।' यह कथन किस आलोचक का है ?
(1) रामविलास शर्मा (2) रामचन्द्र शुक्ल (3) हजारीप्रसाद द्विवेदी (4) नगेन्द्र
22. मैं नारि अपावन प्रभु जग पावन रावन रिपु जग सुखदाई। राजीव विलोचन भव भय मोचन पाहि.पाहि सरनहिं आई।।
रामचरित मानस की उक्त चौपाई में व्यक्त विचार किस पात्र के हैं घ्
(A) अहल्या (B) शबरी (C) तारा (D) मंदोदरी
23. राम और सीता के विवाह के अवसर पर किस कवि ने मिथिला की स्त्रियों से गारी गीत गवाया है घ्
(A) तुलसीदास (B) स्वामी अग्रदास (C) केशवदास (D) प्राणचंद चौहान
24. 'सूरसागर' के पदों का भावानुसरण करते हुए किस कवि ने कृष्ण के जीवन का चित्रण किया हैघ्
(A) ब्रजवासीदास (B) रामचरणदास (C) मंचित (D) प्रेमसखी
25. किस विद्वान ने भक्ति को ईसाइयत की देन कहा है?
(A) डॉ. जॉनसन (B) डॉ. ग्रियरसन (C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (D) डॉ. राविलास शर्मा
26. रचनाकाल की दृश्टि से निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम बताइए :
(A) कृष्णायन, कीर्तिपताका, रामचरित मानस, रामचन्द्रिका
(,B) कीर्तिपताका, रामचरित मानस, रामचन्द्रिका कृष्णायन
(C) रामचरित मानस, रामचन्द्रिका, कृष्णायन, कीर्तिपताका
(D) रामचन्द्रिका, रामचरित मानस, कीर्तिपताका, कृष्णायन
27. रचनाकाल की दृश्टि स निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम बताइए :
(A) अनुराग बांसुरी, मृगावती, ज्ञानदीप, इन्द्रावती
(B) ज्ञानदीप, मृगावती, अनुराग बांसुरी, इन्द्रावती
(C) मृगावती, ज्ञानदीप, इन्द्रावती, अनुराग बांसुरी
(D) इन्द्रावती, मृगावती, ज्ञानदीप, अनुराग बांसुरी
28. रचनाकाल के आधार पर निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम है :
(1) ज्ञानदीप, इन्द्रावती, प्रेमरतन, हंसजवाहिर
(2) इन्द्रावती, प्रेमरतन, ज्ञानदीप, हंसजवाहिर
(3) प्रेमरतन, इन्द्रावती, हंसजवाहिर, ज्ञानदीप
(4) ज्ञानदीप, प्रेमरतन, हंसजवाहिर, इन्द्रावती
हिन्दी भाषा - साहित्य प्रश्नोत्तरी. 3
Thnk you
जवाब देंहटाएं