कृष्णा सोबती की रचनाएँ
(18 फ़रवरी, 1925)
hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद इलियास
उपन्यास
- 'सूरजमुखी
अंधेरे के' (1972)
- 'ज़िन्दगीनामा' (1979)
- 'दिलो-दानिश' (1993)
- 'समय सरगम' (2000)
कहानी-संग्रह
- पहली कहानी 'लामा' (1950)
- 'बादलों के
घेरे'
- 'डार से
बिछुड़ी''
- यारों के यार'
- 'तीन पहाड़'
- 'मित्रो
मरजानी'
- सिक्का बदल गया
‘सिक्का बदल गया’ (भारत-पाक
विभाजन पर), ‘बदली
बरस गई’ जैसी कहानियाँ भी तेज़ी-तुर्शी में पीछे नहीं। डॉ.
रामप्रसाद मिश्र ने कृष्णा सोबती की चर्चा करते हुए दो टूक शब्दों में लिखा है:
उनके ‘ज़िन्दगीनामा’ जैसे उपन्यास
और ‘मित्रो मरजानी’ जैसे
कहानी संग्रहों में मांसलता को भारी उभार दिया गया है...केशव प्रसाद मिश्र
जैसे आधे-अधूरे सैक्सी कहानीकार भी कोसों पीछे छूट गए। बात यह है कि साधारण शरीर
की ‘अकेली’ कृष्णा सोबती हों या नाम निहाल दुकेली, मन्नु-भण्डारी
या प्राय: वैसे ही कमलेश्वर...अपने से अपने कृतित्व को बचा नहीं पाए...कृष्णा
सोबती की जीवनगत यौनकुंठा उनके पात्रों पर छाई रहती है।
पुरस्कार-सम्मान
1980 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' ('ज़िन्दगीनामा पर)
1981 'शिरोमणी
पुरस्कार'
1982 'हिन्दी अकादमी अवार्ड'
1996 'साहित्य अकादमी फ़ेलोशिप'
1999 'कछा चुडामणी सम्मान'
इसके
अतिरिक्त इन्हें 'मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार' भी
प्राप्त हो चुका हैं।
दीप्ति खण्डेलवाल (1930)
कहानी-संग्रह
- कड़वे सच
(1975)
- धूप के अहसास
(1976)
- वह तीसरा
(1976)
- सलीब पर
(1977)
- दो पल की छाँव
(1978)
- नारी मन
(1979)
- औरत और बातें
(1980)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें