शुक्रवार, 27 मई 2022

प्रश्नोत्तरी-74 A (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : प्रयोगवाद और नई कविता)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-74 A(हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : प्रयोगवाद और नई कविता)


#"कबीर में जैसे सामाजिक विद्रोह का तीखापन और प्रणयानुभूति की कोमलता एक साथ मिलती है, कुछ वैसा ही रचाव मुक्तिबोध में है।" यह कथन है : "

(A) डॉ. रामस्वरूप चतुर्वेदी

(B) आचार्य नंददुलारे वाजपेई

(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(D) विद्यानिवास मिश्र

उत्तर : (A) डॉ. रामस्वरूप चतुर्वेदी


#"मनुष्यों की मुक्ति की तरह कविता की भी मुक्ति होती है। मनुष्यों की मुक्ति कर्मों के बंधन से छुटकारा पाना है और कविता की मुक्ति छंदों के शासन से अलग हो जाना है।" यह कथन है : 

(A) नागार्जुन 

(B) निराला

(C) मुक्तिबोध

(D) अज्ञेय

उत्तर : (B) निराला


#"निंदिया सतावै मोहे सझहीं से सजनी।" यह काव्य पंक्ति है :

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(D) शमशेर बहादुर सिंह

उत्तर : (D) शमशेर बहादुर सिंह


#"खेत हमारे, भूमि हमारी, सारा देश हमारा है।" यह काव्य-पंक्ति है :

(A) धर्मवीर भारती

(B) नागार्जुन

(C) अज्ञेय

(D) उजाला

उत्तर : (B) नागार्जुन


#"घुन खाए शहतीरों पर बारहखड़ी विधाता बांचे। फटी भीत है, छत चूती है आले पर बिस्तुइया नाचे।" ये काव्य-पंक्तियां हैं :

(A) आलोक धनवा

(B) रघुवीर सहाय

(C) नागार्जुन

(D) राजेश जोशी

उत्तर : (C) नागार्जुन


#"मैंने आहुति बनकर देखा, यह प्रेम यज्ञ की ज्वाला है।" यह काव्य-पंक्ति किसकी है?

(A) निराला

(B) मुक्तिबोध

(C) नागार्जुन

(D) अज्ञेय

उत्तर : (D) अज्ञेय


#"कर पाता यदि मुक्त हृदय को मस्तक के शासन से

उतर पकड़ता बांह दलित की मंत्री के आसन से।" 

उपर्युक्त पंक्तियां किस काव्य-ग्रंथ से ली गई हैं :

(A) कुरुक्षेत्र

(B) धरती

(C) अजेय खंडहर

(D) यह दीप अकेला

उत्तर : (A) कुरुक्षेत्र


#"आज मैं अकेला हूं, अकेले रहा नहीं जाता, जीवन मिला है यह,

 रतन मिला है यह, 

फूल में मिला है या धूल में मिला है यह।" इन पंक्तियों के रचयिता हैं :

(A) नवीन

(B) त्रिलोचन

(C) नागार्जुन

(D) मुक्तिबोध

उत्तर : (B) त्रिलोचन


#"कविता वह हाथ उठाए हुए, चलिए कविवृंद्र बुलाती वहां!" इनका पंक्तियों के रचनाकार हैं : 

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) प्रसाद द्विवेदी

(D) मैथिलीशरण गुप्त

उत्तर : (B) रामचंद्र शुक्ल


#"ज़्यादा लिया और दिया बहुत कम 

मर गया देश, अरे जीवित रह गए तुम।" ये पंक्तियां किस रचनाकार की है?

(A) शकुंत माथुर

(B) अज्ञेय

(C) नागार्जुन

(D) मुक्तिबोध

उत्तर : (D) मुक्तिबोध


#"मैं प्रयोगवाद का अगुआ नहीं पिछलगवा हूं।" इस पंक्ति का रचयिता कौन है?

(A) अज्ञेय

(B) दिनकर

(C) मुक्तिबोध

(D) जगदीश गुप्त

उत्तर : (A) अज्ञेय


#"प्रगतिवाद समाजवाद की ही साहित्यिक अभिव्यक्ति है।" इस पंक्ति के रचनाकार हैं : 

(A) डॉ. बच्चन सिंह

(B) डॉ. वासुदेव सिंह

(C) डॉ. नामवर सिंह

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (D) डॉ. नगेंद्र


#"यह नंगा फ़ासिज्म है, लेखक को लोग घेरें, शारीरिक क्षति की धमकी दें। इधर सरकार सुनने तक को तैयार नहीं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या की जा रही है।" इन पंक्तियों के रचयिता हैं : 

(A) निराला

(B) अज्ञेय

(C) मुक्तिबोध

(D) नागार्जुन

उत्तर : (C) मुक्तिबोध


#"प्रगतिवाद और प्रयोगवाद छायावाद की उपशाखाएं हैं। ये मूलतः एक ही युग चेतना अथवा युगसत्य से अनुप्राणित हैं और एक-दूसरे की पूरक हैं।" इस कथन के रचयिता हैं :

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(C) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (A) सुमित्रानंदन पंत


#"छायावाद व्यक्तिवाद की कविता है, जिसका आरंभ व्यक्ति के महत्व को स्वीकार करने और करवाने से हुआ।" इस कथन के रचनाकार कौन हैं?

(A) नंददुलारे वाजपयी

(B) डॉ. नगेंद्र

(C) डॉ. नामवर सिंह

(D) रामचंद्र शुक्ल

उत्तर : (C) डॉ. नामवर सिंह


#"मुझे प्रोफ़ेसरों के बीच में छायावाद सिद्ध करना पड़ेगा।" यह कथन किसका है?

(A) अज्ञेय

(B) निराला

(C) मुक्तिबोध

(D) निराला

उत्तर : (B) निराला


#"राष्ट्रगीत में भला कौन है भारत भाग्य विधाता है। फटा सुथन्ना पहने जिसका हरचरना गुन गाता है।" इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार कौन हैं?

(A) रघुवीर सहाय

(B) शमशेर

(C) नागार्जुन

(D) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

उत्तर : (A) रघुवीर सहाय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें