मंगलवार, 9 अगस्त 2022

प्रश्नोत्तरी-77 (हिंदी आलोचना पर प्रश्न-उत्तर)

 प्रश्नोत्तरी-77 (हिंदी आलोचना पर प्रश्न-उत्तर)

#हिंदी आलोचना की पहली पुस्तक इनमें से कौन-सी है?

(A) नैषधचरित्

(B) हिंदी कालिदास की आलोचना

(C) विक्रममांकचरित् चर्चा

(D) देव बड़े कि बिहारी

उत्तर : (B) हिंदी कालिदास की आलोचना


#महावीर प्रसाद द्विवेदी और मिश्रबंधुओं की आरंभिक आलोचनाएं इनमें से किस कोटि की हैं?

(A) व्याख्यात्मक

(B) व्यंग्यात्मक

(C) निर्णयात्मक

(D) प्रशंसात्मक

उत्तर : (C) निर्णयात्मक


#पंडित बालकृष्ण भट्ट ने 'सच्ची समालोचना' शीर्षक से किस ग्रंथ की आलोचना की है?

(A) रसकलश

(B) मयंक मंजरी

(C) व्यंग्यार्थ मंजूषा

(D) संयोगिता स्वयंवर

उत्तर : (D) संयोगिता स्वयंवर


#हिंदी का पहला आलोचक इनमें से कौन है?

(A) भारतेंदु

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) आचार्य शुक्ल

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (A) भारतेंदु


#तुलनात्मक आलोचना का जनक इनमें से कौन है?

(A) पद्मसिंह शर्मा

(B) भारतेंदु

(C) प्रेमघन

(D) शांतिप्रिय द्विवेदी

उत्तर : (A) पद्मसिंह शर्मा


#बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन की आलोचना इनमें से किस कोटि की है?

(A) तुलनात्मक

(B) परिचयात्मक

(C) व्याख्यात्मक

(D) व्यंग्यात्मक

उत्तर : (B) परिचयात्मक


#'विश्व साहित्य' किस विधा की रचना है?

(A) कविता

(B) गद्य काव्य

(C) आलोचना

(D) संस्मरण

उत्तर : (C) आलोचना


#'आलोचना की कला की सजगता' किसने कहा है?

(A) मिडिलटन मरे

(B) नॉर्मन फास्टर

(C) वार्ड

(D) हरबर्ट रीड

उत्तर : (A) मिडिलटन मरे


#भारतीय समीक्षा का जनक इनमें से कौन है?

(A) भरतमुनि

(B) राजशेखर

(C) मम्मट

(D) विश्वनाथ

उत्तर : (B) राजशेखर


#श्यामसुंदरदास द्वारा 'तुलसीदास' और 'भारतेंदु' पर लिखी गई आलोचना किस कोटि की है?

(A) तुलनात्मक

(B) व्यंग्यात्मक

(C) गवेषणात्मक

(D) परिचयात्मक

उत्तर : (C) गवेषणात्मक


#'साहित्यालोचन' इनमें से किसकी रचना है?

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख़्शी

(B) अंबिका प्रसाद बक्शी वाजपेयी

(C) कृष्णशंकर शुक्ल

(D) श्यामसुंदर दास

उत्तर : (D) श्यामसुंदर दास


#साहित्य में संयम, मर्यादा और शुद्ध आचरण जैसे तत्वों को प्रमुखता देने वाले आचार्य हैं :

(A) पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी

उत्तर : (C) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी


#'रसकलश' के रचनाकार हैं :

(A) हरिऔध

(B) महादेवी वर्मा

(C) निराला

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (A) हरिऔध


#'कविता क्या है?' का प्रकाशन किस पत्रिका में हुआ?

(A) सरस्वती

(B) समालोचक

(C) आनंद कादंबिनी

(D) कविवचन सुधा

उत्तर : (A) सरस्वती


#हिंदी संत कवियों का संबंध 'नाथ संप्रदाय' से जोड़ने वाला आलोचक इनमें से कौन है?

(A) लक्ष्मीनारायण सुधांशु

(B) बाबू गुलाब राय

(C) चंद्रबली पांडे

(D) पीतांबर दत्त बड़थ्वाल

उत्तर : (D) पीतांबर दत्त बड़थ्वाल


#आचार्य रामचंद्र शुक्ल का प्रथम सैद्धांतिक आलोचना ग्रंथ इनमें से कौन सा है?

(A) आलोचनादर्श

(B) समालोचक

(C) काव्य में रहस्यवाद

(D) कविता क्या है?

उत्तर : (C) काव्य में रहस्यवाद


#आचार्य रामचंद्र शुक्ल का 'हिंदी साहित्य का इतिहास' को आप इनमें से किस आलोचना के अंतर्गत मानते हैं?

(A) ऐतिहासिक

(B) सैद्धांतिक

(C) व्यावहारिक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) ऐतिहासिक


#'रसमीमांसा' किस विधा की रचना है?

(A) कविता

(B) आलोचना

(C) नाटक

(D) उपन्यास

उत्तर : (B) आलोचना

 

#आचार्य रामचंद्र शुक्ल की समीक्षा का सैद्धांतिक आधार है :

(A) कला कला के लिए

(B) कला जीवन के लिए

(C) भारतीय रसवाद

(D) भारतीय अभिव्यंजनावाद

उत्तर : (C) भारतीय रसवाद


#हिंदी में वैज्ञानिक आलोचना का सूत्रपात किसने किया?

(A) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) चार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) शिवदान सिंह चौहान

(D) डॉक्टर रामस्वरूप चतुर्वेदी

उत्तर : (B) चार्य रामचंद्र शुक्ल


#पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी की आलोचना का दृष्टिकोण था :

(A) नैतिकता वादी

(B) रसवादी

(C) तुलनात्मक

(D) परिचयात्मक

उत्तर : (A) नैतिकता वादी


#इनमें से एक कृति गुलाब राय की नहीं है :

(A) नवरस

(B) रस मीमांसा

(C) काव्य के रूप

(D) हिंदी नाट्य विमर्श

उत्तर : (B) रस मीमांसा


#डॉक्टर श्यामसुंदर दास के ने 'साहित्य दर्पण' तथा 'रसगंगाधर' की काव्य परिभाषा को अधिक व्यापक तथा प्रामाणिक नहीं माना है, क्योंकि :

(A) उनमें केवल शब्द पर ही चर्चा है

(B) उनमें केवल अर्थ पर ही चर्चा है

(C) उनमें शब्द और अर्थ पर चर्चा है

(D) उनमें अभिधा, लक्षणा और व्यंजनों की चर्चा नहीं है 

उत्तर : (A) उनमें केवल शब्द पर ही चर्चा है


#डॉक्टर श्यामसुंदर दास के काव्य-स्वरूप संबंधी विचारों की अभिव्यक्ति है :

(A) रूपक रहस्य में

(B) साहित्यालोचन में

(C) साहित्य और समाज में

(D) कला का विवेचन में

उत्तर : (B) साहित्यालोचन में


#डॉक्टर श्यामसुंदर दास के संबंध में कौन सा कथन सही है?

(A) उन्होंने पंडित राज तथा विश्वनाथ की काव्य परिभाषा ओं को स्वत: पूर्ण माना है

(B) उनके मतानुसार कवि के व्यक्तित्व का काव्य के स्वरूप से कोई संबंध नहीं है

(C) उन्होंने काव्य में कल्पना तत्व की उपेक्षा की है

(D) उनके काव्यगत विचारों में भारतीय एवं यूरोपीय दृष्टिकोण का मणिकांचन संयोग है

उत्तर : (D) उनके काव्यगत विचारों में भारतीय एवं यूरोपीय दृष्टिकोण का मणिकांचन संयोग है


#'आलोचनादर्श' इनमें से किसकी रचना है?

(A) श्यामसुंदर दास

(B) डॉ. रामकुमार वर्मा

(C) डॉ. राम शंकर शुक्ल 'रसाल'

(D) हरिऔध

उत्तर : (C) डॉ. राम शंकर शुक्ला 'रसाल'


#'समालोचना समुच्चय' किसकी रचना है?

(A) श्यामसुंदर दास

(B) बाबू गुलाब राय

(C) बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'

(D) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (D) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी


#बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' कृत 'संयोगिता स्वयंवर' की समीक्षा किस पत्र पत्रिका में प्रकाशित हुई?

(A) आनंद कादंबिनी

(B) हिंदी प्रदीप

(C) सरस्वती

(D) सुदर्शन

उत्तर : (A) आनंद कादंबिनी


#गीत को सुमेलित कीजिए :

सूची-I

(A) परिचयात्मक व्याख्यात्मक

(B) प्रभाववादी

(C) स्वच्छंदतावादी

(D) मनोवैज्ञानिक

(1) इलाचंद्र जोशी

(2) नंददुलारे वाजपेयी

(3) भगवतीशरण उपाध्याय

(4) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

(5) परमानंद श्रीवास्तव

कूट :

     (a)(b)(c)(d)


(B) 1 2 3 4

 (C) 3 2 5 2

 (D) 2 4 1 5

उत्तर : #हिंदी आलोचना की पहली पुस्तक इनमें से कौन-सी है?

(A) नैषधचरित्

(B) हिंदी कालिदास की आलोचना

(C) विक्रममांकचरित् चर्चा

(D) देव बड़े कि बिहारी

उत्तर : (B) हिंदी कालिदास की आलोचना


#महावीर प्रसाद द्विवेदी और मिश्रबंधुओं की आरंभिक आलोचनाएं इनमें से किस कोटि की हैं?

(A) व्याख्यात्मक

(B) व्यंग्यात्मक

(C) निर्णयात्मक

(D) प्रशंसात्मक

उत्तर : (C) निर्णयात्मक


#पंडित बालकृष्ण भट्ट ने 'सच्ची समालोचना' शीर्षक से किस ग्रंथ की आलोचना की है?

(A) रसकलश

(B) मयंक मंजरी

(C) व्यंग्यार्थ मंजूषा

(D) संयोगिता स्वयंवर

उत्तर : (D) संयोगिता स्वयंवर


#हिंदी का पहला आलोचक इनमें से कौन है?

(A) भारतेंदु

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) आचार्य शुक्ल

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (A) भारतेंदु


#तुलनात्मक आलोचना का जनक इनमें से कौन है?

(A) पद्मसिंह शर्मा

(B) भारतेंदु

(C) प्रेमघन

(D) शांतिप्रिय द्विवेदी

उत्तर : (A) पद्मसिंह शर्मा


#बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन की आलोचना इनमें से किस कोटि की है?

(A) तुलनात्मक

(B) परिचयात्मक

(C) व्याख्यात्मक

(D) व्यंग्यात्मक

उत्तर : (B) परिचयात्मक


#'विश्व साहित्य' किस विधा की रचना है?

(A) कविता

(B) गद्य काव्य

(C) आलोचना

(D) संस्मरण

उत्तर : (C) आलोचना


#'आलोचना की कला की सजगता' किसने कहा है?

(A) मिडिलटन मरे

(B) नॉर्मन फास्टर

(C) वार्ड

(D) हरबर्ट रीड

उत्तर : (A) मिडिलटन मरे


#भारतीय समीक्षा का जनक इनमें से कौन है?

(A) भरतमुनि

(B) राजशेखर

(C) मम्मट

(D) विश्वनाथ

उत्तर : (B) राजशेखर


#श्यामसुंदरदास द्वारा 'तुलसीदास' और 'भारतेंदु' पर लिखी गई आलोचना किस कोटि की है?

(A) तुलनात्मक

(B) व्यंग्यात्मक

(C) गवेषणात्मक

(D) परिचयात्मक

उत्तर : (C) गवेषणात्मक


#'साहित्यालोचन' इनमें से किसकी रचना है?

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख़्शी

(B) अंबिका प्रसाद बक्शी वाजपेयी

(C) कृष्णशंकर शुक्ल

(D) श्यामसुंदर दास

उत्तर : (D) श्यामसुंदर दास


#साहित्य में संयम, मर्यादा और शुद्ध आचरण जैसे तत्वों को प्रमुखता देने वाले आचार्य हैं :

(A) पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी

उत्तर : (C) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी


#'रसकलश' के रचनाकार हैं :

(A) हरिऔध

(B) महादेवी वर्मा

(C) निराला

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (A) हरिऔध


#'कविता क्या है?' का प्रकाशन किस पत्रिका में हुआ?

(A) सरस्वती

(B) समालोचक

(C) आनंद कादंबिनी

(D) कविवचन सुधा

उत्तर : (A) सरस्वती


#हिंदी संत कवियों का संबंध 'नाथ संप्रदाय' से जोड़ने वाला आलोचक इनमें से कौन है?

(A) लक्ष्मीनारायण सुधांशु

(B) बाबू गुलाब राय

(C) चंद्रबली पांडे

(D) पीतांबर दत्त बड़थ्वाल

उत्तर : (D) पीतांबर दत्त बड़थ्वाल


#आचार्य रामचंद्र शुक्ल का प्रथम सैद्धांतिक आलोचना ग्रंथ इनमें से कौन सा है?

(A) आलोचनादर्श

(B) समालोचक

(C) काव्य में रहस्यवाद

(D) कविता क्या है?

उत्तर : (C) काव्य में रहस्यवाद


#आचार्य रामचंद्र शुक्ल का 'हिंदी साहित्य का इतिहास' को आप इनमें से किस आलोचना के अंतर्गत मानते हैं?

(A) ऐतिहासिक

(B) सैद्धांतिक

(C) व्यावहारिक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) ऐतिहासिक


#'रसमीमांसा' किस विधा की रचना है?

(A) कविता

(B) आलोचना

(C) नाटक

(D) उपन्यास

उत्तर : (B) आलोचना

 

#आचार्य रामचंद्र शुक्ल की समीक्षा का सैद्धांतिक आधार है :

(A) कला कला के लिए

(B) कला जीवन के लिए

(C) भारतीय रसवाद

(D) भारतीय अभिव्यंजनावाद

उत्तर : (C) भारतीय रसवाद


#हिंदी में वैज्ञानिक आलोचना का सूत्रपात किसने किया?

(A) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) चार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) शिवदान सिंह चौहान

(D) डॉक्टर रामस्वरूप चतुर्वेदी

उत्तर : (B) चार्य रामचंद्र शुक्ल


#पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी की आलोचना का दृष्टिकोण था :

(A) नैतिकता वादी

(B) रसवादी

(C) तुलनात्मक

(D) परिचयात्मक

उत्तर : (A) नैतिकता वादी


#इनमें से एक कृति गुलाब राय की नहीं है :

(A) नवरस

(B) रस मीमांसा

(C) काव्य के रूप

(D) हिंदी नाट्य विमर्श

उत्तर : (B) रस मीमांसा


#डॉक्टर श्यामसुंदर दास के ने 'साहित्य दर्पण' तथा 'रसगंगाधर' की काव्य परिभाषा को अधिक व्यापक तथा प्रामाणिक नहीं माना है, क्योंकि :

(A) उनमें केवल शब्द पर ही चर्चा है

(B) उनमें केवल अर्थ पर ही चर्चा है

(C) उनमें शब्द और अर्थ पर चर्चा है

(D) उनमें अभिधा, लक्षणा और व्यंजनों की चर्चा नहीं है 

उत्तर : (A) उनमें केवल शब्द पर ही चर्चा है


#डॉक्टर श्यामसुंदर दास के काव्य-स्वरूप संबंधी विचारों की अभिव्यक्ति है :

(A) रूपक रहस्य में

(B) साहित्यालोचन में

(C) साहित्य और समाज में

(D) कला का विवेचन में

उत्तर : (B) साहित्यालोचन में


#डॉक्टर श्यामसुंदर दास के संबंध में कौन सा कथन सही है?

(A) उन्होंने पंडित राज तथा विश्वनाथ की काव्य परिभाषा ओं को स्वत: पूर्ण माना है

(B) उनके मतानुसार कवि के व्यक्तित्व का काव्य के स्वरूप से कोई संबंध नहीं है

(C) उन्होंने काव्य में कल्पना तत्व की उपेक्षा की है

(D) उनके काव्यगत विचारों में भारतीय एवं यूरोपीय दृष्टिकोण का मणिकांचन संयोग है

उत्तर : (D) उनके काव्यगत विचारों में भारतीय एवं यूरोपीय दृष्टिकोण का मणिकांचन संयोग है


#'आलोचनादर्श' इनमें से किसकी रचना है?

(A) श्यामसुंदर दास

(B) डॉ. रामकुमार वर्मा

(C) डॉ. राम शंकर शुक्ल 'रसाल'

(D) हरिऔध

उत्तर : (C) डॉ. राम शंकर शुक्ला 'रसाल'


#'समालोचना समुच्चय' किसकी रचना है?

(A) श्यामसुंदर दास

(B) बाबू गुलाब राय

(C) बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'

(D) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (D) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी


#बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' कृत 'संयोगिता स्वयंवर' की समीक्षा किस पत्र पत्रिका में प्रकाशित हुई?

(A) आनंद कादंबिनी

(B) हिंदी प्रदीप

(C) सरस्वती

(D) सुदर्शन

उत्तर : (A) आनंद कादंबिनी


#'यदि मैं कामायनी लिखता' समीक्षात्मक ग्रंथ किसकी रचना है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) प्रिय द्विवेदी

(D) मलयज

उत्तर : (B) सुमित्रानंदन पंत


#'यथार्थ और आदर्श' किसकी रचना है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) निराला

(D) रामकुमार वर्मा

उत्तर : (A) महादेवी वर्मा


#आचार्य नंददुलारे वाजपेयी को 'सौष्ठववादी आलोचक' किसने कहा?

(A) डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) डॉ. भगवत स्वरूप मिश्र

(C) डॉ. रामस्वरूप चतुर्वेदी

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (B) डॉ. भगवत स्वरूप मिश्र


#'रहस्यवाद' का उद्भव वैदिक काल से किसने माना है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (A) जयशंकर प्रसाद


#महादेवी वर्मा की समीक्षात्मक भूमिकाओं का संपादन किसने किया?

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) गंगा प्रसाद पांडेय

(C) डॉक्टर वासुदेव सिंह

(D) बच्चन सिंह

उत्तर : (B) गंगा प्रसाद पांडेय


#आचार्य शुक्ल की आलोचना संबंधी मान्यताओं को चुनौती देने वाला आलोचक इनमें से कौन है?

(A) परमानंद श्रीवास्तव

(B) शांतिप्रिय द्विवेदी

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) शिवदान सिंह चौहान

उत्तर : (C) नंददुलारे वाजपेयी


#काव्य में रूप और अरूप इनमें से किस की समीक्षा कृति है?

(A) प्रसाद

(B) पंत

(C) महादेवी

(D) निराला

उत्तर : (D) निराला


#गधे को :जीवन संघर्ष की भाषा' किसने कहा है?

(A) अज्ञेय

(B) मुक्तिबोध

(C) निराला

(D) प्रसाद

उत्तर : (C) निराला


#'निराला इज ऑलरेडी डेड' किसने घोषित किया?

(A) चिकित्सक

(B) अज्ञेय

(C) नेमिचंद्र जैन

(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

उत्तर : (B) अज्ञेय


#जयशंकर प्रसाद की समीक्षा कृति है :

(A) साहित्य का समाजवाद

(B) काव्य कला तथा अन्य निबंध

(C) छायावाद : एक पुनर्मूल्यांकन

(D) मेरे गीत और कला

उत्तर : (B) काव्य कला तथा अन्य निबंध


#छायावाद को 'प्रगीतों का आंदोलन' किसने कहा?

(A) दिनकर ने

(B) अज्ञेय ने

(C) हरिऔध ने

(D) डॉ. नगेंद्र ने

उत्तर : (A) दिनकर ने


#सुमित्रानंदन पंत ने अपनी किस पुस्तक की भूमिका में स्वच्छंदतावाद ई काव्य शिल्प का विवेचन किया है?

(A) युगवाणी

(B) लोकायतन

(C) पल्लव

(D) यदि मैं कामायनी लिखता

उत्तर : (C) पल्लव


#अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' का व्यावहारिक समीक्षा ग्रंथ है :

(A) कबीर वचनावली की भूमिका

(B) प्रियप्रवास

(C) रस कलश

(D) हिंदी भाषा और साहित्य का विकास

उत्तर : (A) कबीर वचनावली की भूमिका


#आचार्य शुक्ल की समीक्षा दृष्टि मूलतः किस से प्रभावित है?

(A) सूरसागर से

(B) पद्मावत से

(C) रामचरितमानस से

(D) विनय पत्रिका से

उत्तर : (C) रामचरितमानस से


#इनमें से कौन सा ग्रंथ आचार्य शुक्ल द्वारा लिखित नहीं है?

(A) भ्रमरगीत सार

(B) रस मीमांसा

(C) शिल्पा और दर्शन

(D) जायसी ग्रंथावली की भूमिका

उत्तर : (C) शिल्पा और दर्शन


#इनमें से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) आलोचक की आस्था- रामचंद्र शुक्ल

(B) नया साहित्य : नए प्रश्न- नंददुलारे वाजपेई

(C) सूर साहित्य- हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) प्रगति और परंपरा- रामविलास शर्मा

उत्तर : (A) आलोचक की आस्था- रामचंद्र शुक्ल


#प्रसाद साहित्य का अधिकारिक प्रवक्ता/ आलोचक इनमें से कौन है?

(A) मुक्तिबोध

(B) शांतिप्रिय द्विवेदी

(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(D) नंददुलारे वाजपेयी

उत्तर : (D) नंददुलारे वाजपेयी


#इनमें से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) रूपक रहस्य- श्यामसुंदर दास

(B) निराला की साहित्य साधना- डॉ. नगेंद्र

(C) आलोचक के मुंह से- डॉ. नामवर सिंह

(D) साहित्य सर्जना- इलाचंद्र जोशी

उत्तर : (B) निराला की साहित्य साधना- डॉ. नगेंद्र


#हिंदी का पथिकृत आचार्य इनमें से किसको कहा जाता है?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) भारतेंदु 

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (C) रामचंद्र शुक्ल


#आचार्य शुक्ल ने रसाभास को रस की कौन सी कोटि में माना है?

(A) उत्तम

(B) मध्यम

(C) निकृष्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) मध्यम


#रस सिद्धांत में पूर्ण निष्ठा रखने वाला आलोचक कौन है?

(A) डॉ नामवर सिंह

(B) मुक्तिबोध

(C) डॉ नगेंद्र

(D) अज्ञेय

उत्तर : (C) डॉ नगेंद्र


#"डॉ. नगेंद्र रसचेता तथा रसद्रष्टा हैं" किसने कहा?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) निराला

(C) महादेवी वर्मा

(D) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर : (D) सुमित्रानंदन पंत


#'भारतीय चिंता का स्वाभाविक विकास' डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी के किस ग्रंथ का भाग है?

(A) हिंदी साहित्य की भूमिका

(B) हिंदी साहित्य का आदिकाल

(C) मध्यकालीन धर्म साधना

(D) नाथ संप्रदाय

उत्तर : (A) हिंदी साहित्य की भूमिका


#पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी की प्रथम आलोचनात्मक कृति इनमें से कौन है?

(A) सूर साहित्य

(B) हिंदी साहित्य की भूमिका

(C) हिंदी साहित्य का आदिकाल

(D) कालिदास की लालित्य योजना

उत्तर : (A) सूर साहित्य


#रीतिकालीन कविता को 'क्षयग्रस्त' किसने घोषित किया?

(A) भारतेंदु

(B) निराला

(C) डॉ नगेंद्र

(D) रामचंद्र शुक्ल

उत्तर : (C) डॉ नगेंद्र


#'समीक्षा संबंधी मेरी मान्यता' का लेखक इनमें से कौन है?

(A) डॉ रामविलास शर्मा

(B) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी

(C) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) रामचंद्र शुक्ल

उत्तर : (B) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी


#प्रकाशन काल की दृष्टि से नंददुलारे वाजपेयी की निम्नलिखित कृतियों का सही क्रम है :

(A) आधुनिक साहित्य, जयशंकर प्रसाद, नया साहित्य : नए प्रश्न

(B) नया साहित्य : नए प्रश्न, आधुनिक साहित्य, जयशंकर प्रसाद

(C) जयशंकर प्रसाद, आधुनिक साहित्य, नया साहित्य : नए प्रश्न

(D) आधुनिक साहित्य, नया साहित्य : नए प्रश्न, जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (C) जयशंकर प्रसाद, आधुनिक साहित्य, नया साहित्य : नए प्रश्न


#नंददुलारे वाजपेई की कृतियों का प्रकाशन काल की दृष्टि से सही अनुक्रम इनमें से कौन सा है?

(A) प्रकीर्णिका, नई कविता, रस सिद्धांत, रीति और शैली

(B) रीति और शैली, रस सिद्धांत, नई कविता, प्रकीर्णिका

(C) रस सिद्धांत, नई कविता, प्रकीर्णिका, रीति और शैली

(D) नई कविता, प्रकीर्णिका, रीति और शैली, रस सिद्धांत

उत्तर : (A) प्रकीर्णिका, नई कविता, रस सिद्धांत, रीति और शैली


#"नंददुलारे वाजपेयी को सौष्ठववादी आलोचक कहा जाता है, क्योंकि आलोचना करते समय उनकी दृष्टि नैतिकता के स्थान पर….....

 के सूक्ष्म पक्ष पर दिखती है रिक्त स्थान का सही विकल्प है :

(A) शिल्प बोध

(B) भाषा बोध

(C) काव्य बोध

(D) सौंदर्य बोध

उत्तर : (D) सौंदर्य बोध


#'रोमांटिसिज्म' शब्द के लिए हिंदी में 'स्वच्छंदतावाद' शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया?

(A) भारतेंदु

(B) हरिऔध

(C) डॉ नगेंद्र

(D) रामचंद्र शुक्ल

उत्तर : (D) रामचंद्र शुक्ल


#कविता को भावयोग किसने कहा?

(A) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(D) नंददुलारे वाजपेई

उत्तर : (C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


#अन्वेषण और अनुसंधानपरक आलोचना का विकास इनमें से किस पत्रिका से माना जाता है?

(A) कवि वचन सुधा पत्रिका

(B) नागरी प्रचारिणी पत्रिका

(C) नार्दन इंडिया पत्रिका

(D) योजना पत्रिका

उत्तर : (B) नागरी प्रचारिणी पत्रिका


#"कुंठा की प्रेरणा प्रथम श्रेणी के काव्य को जन्म नहीं दे सकती।" यह कथन किसका है?

(A) नागार्जुन

(B) डॉ नगेंद्र

(C) अज्ञेय

(D) रामविलास शर्मा

उत्तर : (B) डॉ नगेंद्र


#'अरस्तू का काव्यशास्त्र' आलोचनात्मक कृति का लेखक कौन है?

(A) भारतेंदु

(B) इंद्रनाथ मदान

(C) डॉक्टर नगेंद्र

(D) डॉ नामवर सिंह

उत्तर : (C) डॉक्टर नगेंद्र


#डॉ. शिव शदान सिंह चौहान की आलोचना कृतियों का प्रकाशन की दृष्टि से सही अनुक्रम कौन सा है?

(A) साहित्य की समस्याएं, आलोचना के मान, साहित्यानुशीलन, प्रगतिवाद

(B) आलोचना के मान, साहित्यानुशीलन, प्रगतिवाद, साहित्य की समस्याएं

(C) प्रगतिवाद, साहित्यानुशीलन, आलोचना के मान, साहित्य की समस्याएं

(D) साहित्यानुशीलन, प्रगतिवाद, साहित्य की समस्याएं, आलोचना के मान

उत्तर : C) प्रगतिवाद, साहित्यानुशीलन, आलोचना के मान, साहित्य की समस्याएं


#इलाचंद्र जोशी की आलोचनात्मक कृतियों का प्रकाशन काल की दृष्टि से सही अनुक्रम है :

(A) साहित्य सर्जना, विवेचना, विश्लेषण, देखा-परखा

(B) देखा-परखा, विश्लेषण, विवेचना, साहित्य सर्जना

(C) विश्लेषण, विवेचना, साहित्य संजना, देखा-परखा

(D) विवेचना, देखा-परखा, साहित्य-सर्जना, विश्लेषण

उत्तर : (C) विश्लेषण, विवेचना, साहित्य संजना, देखा-परखा


#साकेत : एक अध्ययन किसकी रचना है

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) देवराज

(C) डॉ. नगेंद्र

(D) इलाचंद्र जोशी

उत्तर : (C) डॉ. नगेंद्र


#इनमें से कौन सी कृति डॉक्टर नगेंद्र कि नहीं है?

(A) रस सिद्धांत

(B) विचार और अनुभूति

(C) नई समीक्षा नए संदर्भ

(D) वाद विवाद संवाद

उत्तर : (D) वाद विवाद संवाद


#आलोचना कृति 'निराला की साहित्य साधना' कितने खंडों में प्रकाशित है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (B) तीन


#'नई कविता और अस्तित्ववाद' का लेखक इनमें से कौन है?

(A) प्रकाशचंद्र गुप्त

(B) रामविलास शर्मा

(C) नेमिचंद्र जैन

(D) मैनेजर पांडेय

उत्तर : (B) रामविलास शर्मा


#निम्नलिखित आलोचना ग्रंथों का प्रकाशन काल की दृष्टि से सही अनुक्रम कौन सा है?

(A) सुमित्रानंदन पंत, आधुनिक हिंदी नाटक, विचार और अनुभूति

(B) विचार और अनुभूति, आधुनिक हिंदी नाटक, सुमित्रानंदन पंत

(C) आधुनिक हिंदी नाटक, सुमित्रानंदन पंत, विचार और अनुभूति

(D) विचार और अनुभूति, सुमित्रानंदन पंत, आधुनिक हिंदी नाटक

उत्तर : (A) सुमित्रानंदन पंत (1938 ईस्वी), आधुनिक हिंदी नाटक (1940 ईस्वी), विचार और अनुभूति (1949 ईस्वी)


#शांतिप्रिय द्विवेदी की आलोचना कृतियों का सही अनुक्रम है :

(A) साहित्यिकी, कवि और काव्य, हमारे साहित्य निर्माता

(B) हमारे साहित्य निर्माता कवि और काव्य, साहित्यिकी

(C) कभी और काव्य हमारे साहित्य निर्माता साहित्यिकी

(D) साहित्यिकी, हमारे साहित्य निर्माता, कवि और काव्य

उत्तर : (B) हमारे साहित्य निर्माता कवि और काव्य, साहित्यिकी


#प्रकाशन की दृष्टि से डॉ. नामवर सिंह की कृतियों का सही अनुक्रम है :

(A) छायावाद, कहानी : नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज

(B) दूसरी परंपरा की खोज, कविता के नए प्रतिमान, कहानी : नई कहानी, छायावाद

(C) कविता के नए प्रतिमान, कहानी : नई कहानी, दूसरी परंपरा की खोज, छायावाद

(D) कहानी : नई कहानी, छायावाद, दूसरी परंपरा की खोज, कविता के नए प्रतिमान

उत्तर : (A) छायावाद, कहानी : नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज


#निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

सूची-1

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी) निराला

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) महादेवी वर्मा

सूची-2

(1) परोक्षरति

(2) आत्मरति

(3) अद्वैतवाद

(4) आनंदवाद

(5) हालावाद

कूट :

   a b c d

(A) 5 4 1 2

(B) 4 3 2 1

(C) 3 2 4 5

(D) 2 1 3 4

उत्तर : (B) 4 3 2 1

जयशंकर प्रसाद : आनंदवाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला : विवाद

सुमित्रानंदन पंत : आत्मारति

महादेवी वर्मा : परोक्षरति


#निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

सूची-1

(A) परिचयात्मक व्याख्यात्मक

(B) प्रभाववादी

(C) स्वच्छंदतावादी

(D) मनोवैज्ञानिक

सूची-2

(1) इलाचंद्र जोशी

(2) नंददुलारे वाजपेयी

(3) भगवतीशरण उपाध्याय

(4) पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी

(5) परमानंद श्रीवास्तव

     a b c d

(A) 4 3 2 1

(B) 1 2 3 4

(C) 3 1 5 2

(D) 2 4 1 5

उत्तर : (A) 4 3 2 1 (परिचयात्मक व्याख्यात्मक : महावीर प्रसाद द्विवेदी, प्रभाववादी : भगवती शरण उपाध्याय, स्वच्छंदतावादी : नंददुलारे वाजपेयी

मनोवैज्ञानिक : इलाचंद्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें