प्रश्नोत्तरी-75 (हिंदी आलोचना प्रमुख कथन)
iliyashussain1966@mail.com
Mob. : 9717324769
#"मुक्तिबोध को 'अंधेरे में' कविता के नायक से अलग करके देखना असंभव है।" यह कथन है :
(A) कवि कुंवर नारायण
(B) नागार्जुन
(C) डॉ रामविलास शर्मा
(D) विजय देवनारायण शाही
Ans۔ : (C) डॉ रामविलास शर्मा
#"कला अभिव्यक्ति है और जीवन अभिव्यक्त।" यह कथन किसका है?
(A) शांति प्रिय द्विवेदी
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) प्रेमघन
(D) भारतेंदु
Ans۔ : (A) शांतिप्रिय द्विवेदी
#"निराला का निजी संसार उनकी कविता का उतना ही आवश्यक हिस्सा है जितना वह समाज जिसमें वे जी रहे हैं।" यह कथन किसका है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) कुंवर नारायण
(C) नागार्जुन
(D) रामकुमार वर्मा
उत्तर : (B) कुंवर नारायण
#"कविता अंतर्जगत् की वाणी और भावनाओं का सुधारम रूप है।" कथन है :
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) शांतिप्रिय द्विवेदी
(C) निराला
(D) देव कवि
उत्तर : (B) शांतिप्रिय द्विवेदी
#"कविता में ऐसी प्राणवत्ता और गुणों की कठोरता चाहते हैं कि वह फिर से मनीषियों के अध्ययन और वचन की वस्तु बन जाए।" यह कथन है :
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) मलयज
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) अज्ञेय
उत्तर : (C) रामधारी सिंह दिनकर
#"अध्यात्म शब्द की मेरी समझ में काव्य या कला के क्षेत्र में कोई ज़रूरत नहीं है।" यह किसने कहा है?
(A) यशपाल
(B) इलाचंद्र जोशी
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर : (C) रामचंद्र शुक्ल
#"हमें सुंदरता की कसौटी बदलनी चाहिए।" यह कथन है :
(A) अज्ञेय
(B) रामविलास शर्मा
(C) मुक्तिबोध
(D) प्रेमचंद
उत्तर : (D) प्रेमचंद
#"किसी और कवि की कविताएं उसका इतिहास न हों, मुक्तिबोध की कविताएं अवश्य उनका इतिहास है।" यह कथन है :
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) इलाचंद्र जोशी
(C) मुक्तिबोध
(D) रांगेय राघव
उत्तर : (A) श्रीकांत वर्मा
#"नई कविता में मुक्तिबोध की वही स्थिति है जो छायावाद में निराला की थी।" यह कथन किसका है?
(A) अज्ञेय
(B) नेमी चंद्र जैन
(C) मलयज
(D) डॉ. नामवर सिंह
उत्तर : (D) डॉ. नामवर सिंह
#"हृदय की अनुभूति ही साहित्य में 'रस' और 'भाव' कहलाती है।" यह कथन है :
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) नागार्जुन
(C) अमृता प्रीतम
(D) प्रभा खेतान
उत्तर : (A) रामचंद्र शुक्ल
#"चरम व्यक्तिवाद ही प्रयोगवाद का केंद्र बिंदु है।" कथन है :
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) डॉ. बच्चन सिंह
(C) डॉ. नामवर सिंह
(D) डॉ. नगेंद्र
उत्तर : (C) डॉ. नामवर सिंह
#"लोग के हृदय में हृदय के लीन होने की दशा का नाम 'रसदशा' है।" यह कथन है :
(A) प्रेमघन
(B) आचार्य शुक्ल
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) निराला
उत्तर : (B) आचार्य शुक्ल
#"हृदय के प्रभावित होने का नाम 'रसानुभूति' है।" यह कथन है :
(A) दिनकर
(B) निराला
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) अज्ञेय
उत्तर : (C) रामचंद्र शुक्ल
#"केशव को कवि हृदय नहीं मिला था। उनमें वह सहृदयता और भावुकता न थी, जो एक कवि में होनी चाहिए।" यह कथन है :
(A) मुक्तिबोध
(B) अज्ञेय
(C) गुलाब राय
(D) रामचंद्र शुक्ल
उत्तर : (D) रामचंद्र शुक्ल
#"संगीत को काव्य और काव्य को संगीत के अधिक निकट लाने का सबसे अधिक प्रयास निराला जीने किया है।" यह कथन किसका है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) महादेवी वर्मा
(C) हरिऔध
(D) मुक्तिबोध
उत्तर : (A) रामचंद्र शुक्ल
#"यह तथ्य अनदेखा नहीं किया जा सकता कि 'कविता के नए प्रतिमान' के केंद्र में मुक्तिबोध हैं।" यह कथन किसका है?
(A) मलयज
(B) डॉ. नामवर सिंह
(C) परमानंद
(D) चंद्र तिवारी
उत्तर :( B) डॉ. नामवर सिंह
#"राजनीति और साहित्य मात्र अभिव्यक्ति में भिन्न हैं।" यह कथन है :
(A) मुक्तिबोध
(B) हरदेव बाहरी
(C) निराला
(D) रामकुमार वर्मा
उत्तर : (A) मुक्तिबोध
#"काव्य आत्मा की संकल्पात्मक अनुभूति है।" यह कथन है :
(A) नागार्जुन
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) रामचंद्र शुक्ल
उत्तर : (B) जयशंकर प्रसाद
#"कविता की भाषा से मनोरंजन तो होता है, परंतु वह जीवन-संग्राम के काम नहीं आती है।" यह कथन किसका है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर : (C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
#"कविता की भाषा चित्रात्मक होनी चाहिए।" यह कथन किसका है?
(A) निराला
(B) पंत
(C) प्रसाद
(D) रवि वर्मा
उत्तर : (B) पंत
#"अच्छा कलाकार अपने युग का मुख और मस्तिष्क होता है।" यह कथन किसका है?
(A) गुलाब राय
(B) प्रेमचंद
(C) भारतेंदु
(D) प्रेमघन
उत्तर : (A) गुलाब राय
#"सत्य अपनी एकता में असीम रहता है, तो सौंदर्य अपनी अनेकता में अनंत।" यह कथन है :
(A) मलयज
(B) मुक्तिबोध
(C) महादेवी वर्मा
(D) अज्ञेय
उत्तर : (C) महादेवी वर्मा
#"भावना, ज्ञान और कर्म जब एक सम पर मिलते हैं, तभी युगप्रवर्तक साहित्यकार प्राप्त होता है।" यह कथन है :
(A) निराला
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) पंत
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर : (D) महादेवी वर्मा
#"रस ऐसी वस्तु है जो अनुभवसिद्ध है। इसके मानने में प्राचीनों की कोई आवश्यकता नहीं। कवि अनुभव में आवे मानिए, न आवे न मानी।" यह कथन किसका है ?
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) प्रताप नारायण मिश्र
(D) आचार्य शुक्ल
उत्तर : A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
#"कविता का संबंध ब्रह्म की व्यक्त सत्ता से है।" यह कथन है :
(A) डॉ. नामवर सिंह
(B) आचार्य शुक्ल
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर : (B) आचार्य शुक्ल
#"जगत् अव्यक्त की अभिव्यक्ति है। काव्य उस अभिव्यक्ति की अभिव्यक्ति है।" यह कथन किसका है?
(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(B) गुलाब राय
(C) नामवर सिंह
(D) डॉ. नगेंद्र
उत्तर : (A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
#"अनूठी से अनूठी उक्ति तभी काव्य हो सकती है, जबकि उसका संबंध कुछ दूर का ही सही, हृदय के किसी भाव या वृत्ति से होगा।"
(A) महादेवी वर्मा
(B) गुलाब राय
(C) डॉ. नगेंद्र
(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
उत्तर : (D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
#"प्राचीन और नवीन का सुंदर सामंजस्य भारतेंदु की कला का विशेष माधुर्य है।" यह कथन है :
(A) निराला
(B) आचार्य शुक्ल
(C) पंत
(D) प्रसाद
उत्तर : (B) आचार्य शुक्ल
#"पद्माकर की मधुर कल्पना ऐसा स्वाभाविक और भावपूर्ण मूर्तविधान करती है कि पाठक मानो प्रत्यक्ष अनुभूति में मग्न हो जाता है।" यह कथन है :
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) गुलाब राय
उत्तर : (C) रामचंद्र शुक्ल
#"यथार्थवाद में स्वभाव तत्व की प्रधानता और वेदना की अनुभूति आवश्यक है
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर : (B) जयशंकर प्रसाद
#"आदर्शवाद जहां आकाश है, उच्चता है, वहीं यथार्थवाद का विषय पथरीली धरती है, लघुता है।" यह कथन किसका है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) निर्मला सीतारमण
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर : (C) जयशंकर प्रसाद
#"यथार्थवाद की विशेषताओं में प्रधान है--- लघुता की ओर साहित्यिक दृष्टिपात।" यह कथन किसका है?
(A) डॉ. नामवर सिंह
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) जयशंकर प्रसाद
उत्तर : (D) जयशंकर प्रसाद
#"यथार्थवाद हमारी दुर्बलताओं, विषमताओं तथा क्रूरताओं का नग्न चित्रण होता है।" यह कथन किसका है ?
(A) प्रेमचंद
(B) प्रभा खेतान
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर : (A) प्रेमचंद
#"मनुष्य की मुक्ति की तरह कविता की भी मुक्ति होती है मनुष्य की मुक्ति कर्मों के बंधन से छुटकारा पाना है और कविता की मुक्ति छंदों के शासन से अलग हो जाना है।" कथन किसका है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर : C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
#"साहित्य का उद्देश्य सार्वदेशिक और सर्वकालिक होना चाहिए। हमें अपने साहित्य का उद्देश्य सार्वभौमिक करना है, संकीर्ण एकदेशीय नहीं।" यह कथन किसका है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
उत्तर : (D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
#"मुक्तिबोध की कविता अद्भुत संकेतों से भरी, जिज्ञासाओं से अस्थिर कभी दूर से ही शोर मचाती, कभी कानों में चुपचाप राज की बातें कहते चलती है।" यह कथन किसका है?
(A) डॉ. नामवर सिंह
(B) शमशेर बहादुर सिंह
(C) रामविलास शर्मा
(D) शांतिप्रिय द्विवेदी
उत्तर : (B) शमशेर बहादुर सिंह
#"जिसके पास उच्च कोटि के विचार नहीं हैं, भावावेश नहीं हैं, यथार्थ का गहरा ज्ञान नहीं है, वह कला को निखारने की कोशिश करके उत्कृष्ट साहित्य नहीं रच सकता।" यह कथन है :
(A) शांतिप्रिय द्विवेदी
(B) डॉ. नगेंद्र
(C) डॉ. रामविलास शर्मा
(D) डॉ. नामवर सिंह
उत्तर : (C) डॉ. रामविलास शर्मा
#"माना कि काव्य से आनंद आता है, लेकिन किस तरह का आनंद आता है, उससे आपके कर्ममय जीवन पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है? किस तरह के संस्कार आपके मन में बनते-बिगड़ते हैं? यह तमाम समस्याएं काव्यशास्त्र की समस्याएं हैं।" यह कथन है :
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) डॉ रामविलास शर्मा
(C) डॉ. नामवर सिंह
(D) डॉ. नगेंद्र
उत्तर : (B) डॉ रामविलास शर्मा
#"कविता और कुछ नहीं होकर कवि की आत्मा प्रस्वेद होती है। अतः जिस कवि की जीवन-साधना अधूरी है, उसकी कविता में पूर्णता की खोज करना बेकार है।" कथन है :
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) डॉ रामविलास शर्मा
(C) नामवर सिंह
(D) गुलाब राय
उत्तर : (A) रामधारी सिंह दिनकर
#"मेरा साहित्यिक संस्कार छायावादी युग में हुआ था। शुक्ला जी सुधार-युग की विभूति थे। उनके निष्कर्षों को मानने के लिए मैं बिल्कुल तैयार नहीं था, परंतु उनके प्रौढ़ तर्क और अनिवार्य शैली मेरे ऊपर बुरी तरह हावी हो जाते थे।" यह कथन है :
(A) डॉ. रामविलास शर्मा
(B) आचार्य शुक्ल
(C) डॉ. नगेंद्र
(D) शांतिप्रिय द्विवेदी
उत्तर : (C) डॉ. नगेंद्र
#"कला, साहित्य का बाह्य रूप है और जीवन उसका अंतःस्वरूप; कला अभिव्यक्ति है और जीवन अभिव्यक्त।"
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) डॉ. नगेंद्र
(C) गुलाब राय
(D) शांतिप्रिय द्विवेदी
उत्तर : (D) शांतिप्रिय द्विवेदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें