बुधवार, 21 सितंबर 2022

प्रश्नोत्तरी-81 (प्रमुख हिंदी उपन्यासों में वर्णित विषय)

 hindisahityavimarsh.blogspot.com

Email Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-81 (प्रमुख हिंदी उपन्यासों में वर्णित विषय)


#निम्नलिखित में से किस उपन्यास में मोहनजोदड़ो की समुंदर सभ्यता एवं उसके विनाश की काल्पनिक कथा का चित्रण हुआ है?

(A) घरौंदे

(B) विषाद मठ

(C) चीवर

(D) मुर्दों का टीला

उत्तर : (D) मुर्दों का टीला


#रांगेय राघव के किस उपन्यास में ब्रज के नटों के जीवन का चित्रण हुआ है?

(A) मुर्दों का टीला 

(B) घरौंदे

(C) कब तक पुकारूं

(D) चीवर

उत्तर : (C) कब तक पुकारू


#शिवप्रसाद सिंह के किस उपन्यास में क़बीलाई जीवन व्यतीत करने वाले नटों के जीवन संघर्ष को चित्रित किया गया है?

(A) अलग अलग वैतरणी

(B) नीला चांद

(C) वैश्वानर

(D) शैलूष

उत्तर : (D) शैलूष


#धर्मवीर भारती ने अपने किस उपन्यास में इलाहाबाद के एक मोहल्ले के निम्न मध्यवर्गीय लोगों का चित्रण किया है जिसका वर्तमान पीड़ाग्रस्त और भविष्य अनिश्चित है 

(A) गुनाहों का देवता

(B) सूरज का सातवां घोड़ा

(C) उपर्युक्त दोनों में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) सूरज का सातवां घोड़ा


#संजीव ने अपने किस उपन्यास में बिहार की कोयला खानों में व्याप्त भ्रष्टाचार और कोयला मज़दूरों के नारकीय जीवन तथा इन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों के शोषण का यथार्थ चित्रण किया है?

(A) सावधान नीचे आग है

(B) सूत्रधार

(C) जंगल जहां शुरू होता है

(D) सर्कस

उत्तर : (A) सावधान नीचे आग है


#चतुरसेन शास्त्री के किस उपन्यास में सिपाही विद्रोह का चित्रण किया गया है?

(A) सोमनाथ

(B) खून और सोना

(C) वैशाली की नगरवधू

(C) बिना चिराग़ का शहर

उत्तर : (B) खून और सोना


#प्रेमचंद के किन दो उपन्यासों में दहेज प्रथा और अनमेल विवाह की समस्या को चित्रित किया गया है?

(A) निर्मला और सेवा सदन

(B) कर्मभूमि और रंगभूमि

(C) प्रेमाश्रम और वरदान

(D) कायाकल्प और गोदान

उत्तर : (A) निर्मला और सेवा सदन


#प्रेमचंद के किस उपन्यास को 'भारतीय जनजीवन का रंगमंच' कहा गया है?

(A) रूठी रानी

(B) निर्मला

(C) सेवा सदन

(D) रंगभूमि

उत्तर : (D) रंगभूमि


#प्रेमचंद का एकमात्र ऐतिहासिक उपन्यास है :

(A) सेवा सदन

(B) निर्मला

(C) रूठी रानी

(D) गोदान

उत्तर : (C) रूठी रानी


#किस उपन्यास में ग्रामीण जीवन का सरल, सुबोध और प्रभाव कारी यथार्थ चित्रण किया गया है?

(A) भिखारिणी 

(B) मां

(C) देहाती दुनिया

(D) भूतनाथ

उत्तर : (C) देहाती दुनिया


#किसके स्नेह, त्याग और विवेकपूर्ण देखरेख मैं बालक का सर्वांगीण विकास होता है। विश्वंभरनाथ शर्मा 'कौशिक'के किस उपन्यास के आधार पर यह कहा गया है : 

(A) भिखारिणी

(B) मां

(C) इनमें से दोनों के आधार पर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) मां


#अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध ने किस उपन्यास में धर्म की महत्ता का प्रतिपादन करते हुए धार्मिक आडंबर और अंधविश्वास के दुष्परिणामों का चित्रण किया है?

(A) अधखिला फूल

(B) ठेठ हिंदी का ठाठ देवबाला

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) अधखिला फूल

#अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध ने किस उपन्यास में अनमेल विवाह के दुष्परिणामों को चित्रित किया है?

(A) अधखिला फूल

(B) ठेठ हिंदी का ठाठ देवबाला

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) ठेठ हिंदी का ठाठ देवबाला

#'नवाबी महल का विलास ही लखनऊ के नवाबों के लिए कब्र बन गया' यह कहानी किस किशोरी लाल गोस्वामी ने अपने किस उपन्यास में चित्रित किया है?

(A) लखनऊ की क़ब्र वा शाही महलसरा

(B) सौभाग्यशाली

(C) स्वर्गीय कुसुम

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) लखनऊ की क़ब्र वा शाही महलसरा

#किशोरी लाल गोस्वामी ने अपने किस उपन्यास में नवाब सिराजुद्दौला के समय की अव्यवस्था और शब्द बंगाल का सजीव चित्रण किया है?

(A) सौभाग्यशाली

(B) स्वर्गीय कुसुम

(C) हृदय हारिणी वा आदर्श रमणी

(D) लवंगलता वा बंगसरोजिनी

उत्तर : (C) हृदय हारिणी वा आदर्श रमणी

#लज्जाराम मेहता ने अपने किस उपन्यास में तुलनात्मक आधार पर भारतीय नारी के पतिव्रत्य की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है?

(A) स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी

(B) धूर्त रसिकलाल

(C) आदर्श दंपत्ति

(D) आदर्श हिंदू

उत्तर : (A) स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी

#निम्नलिखित में से किस उपन्यास में ब्राह्मण कुमारी श्यामा और क्षत्रीय कुमार श्याम सुंदर की प्रणय गाथा का चित्रण हुआ है?

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) निस्सहाय हिंदू

(C) श्यामा स्वप्न

(D) हृदयहारिणी

उत्तर : (C) श्यामा स्वप्न में

#जालसाजी के आरोप में बालकृष्ण भट्ट के किस उपन्यास में ऋषि नाथ और निधि नाथ केपकड़े जाने का चित्रण किया गया है और उन्हें उनके शिक्षक चंद्रशेखर (सुजान) आकर बचाता है ?

(A) रहस्य कथा

(B) सौ अजान एक सुजानन

(C) नूतन ब्रह्मचारी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) सौ अजान एक सुजान

#पंडित बालकृष्ण भट्ट ने किस उपन्यास में ब्रह्मचारी 'विनायक' के सरल व्यवहार के प्रभाव से डाकुओं के सरदार के हृदय परिवर्तन का चित्रण किया है?

(A) सौ अजान एक सुजान

(B) रहस्य कथा

(C) आदर्श हिंदू

(D) नूतन ब्रह्मचारी

उत्तर : (D) नूतन ब्रह्मचारी

#किशोरी लाल गोस्वामी के उपन्यासों के अधिकांश कथानक कहां से लिए गए हैं?

(A) बौद्ध काल से

(B) मुस्लिम काल से

(C) वैदिक काल से

(D) पौराणिक आख्यानों से

उत्तर : (B) मुस्लिम काल स

#गोवध निवारण की भावना से लिखा गया उपन्यास है :

(A) देव बाला

(B) निस्सहाय हिंदू

(C) रहस्य कथा

(D) मां

उत्तर : (B) निस्सहाय हिंदू

#मुंशी प्रेमचंद का भारतीय ग्रामीण जीवन की विषमताओं पर केंद्रित उपन्यास कौन सा है?

(A) रूठी रानी

(B) निर्मला

(C) सेवा सदन

(D) प्रेमाश्रम

उत्तर : (D) प्रेमाश्रम

#अंतरजातीय विवाह की समस्या को उद्घाटित करने वाला उपन्यास कौन सा है?

(A) निर्मला

(B) सेवा सदन

(C) मां

(D) भिखारिणी

उत्तर : (D) भिखारिणी

#प्रेमचंद का वह उपन्यास जिसमें शहर की क्रांति का नेतृत्व डॉक्टर शांति कुमार और सुखदा ने तथा ग्रामीण आंदोलन का नेतृत्व अमरकांत और आत्मानंद ने किया?

(A) कर्मभूमि

(B) रंगभूमि

(C) वरदान

(D) प्रेमाश्रम

उत्तर : (A) कर्मभूमि

#डॉ देवराज के किस उपन्यास में प्रेम-संबंधों तथा उनसे जुड़े हुए आनुषंगिक प्रश्नों का सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक विवेचन हुआ है?

(A) बाहर भीतर

(B) पथ की खोज

(C) रोड़ी और पत्थर

(D) अजय की डायरी

उत्तर : ( D) अजय की डायरी

#एक स्वाभिमानी अध्यापक के जीवन संघर्ष को कथानक बनाकर लिखा गया उपन्यास है :

(A) नदी यशस्वी है

(B) डूबते मस्तूल

(C) यह पत्र बंधु था

(D) घूमकेतु : एक श्रुति

उत्तर : (C) यह पत्र बंधु था

#हिंदी में आंचलिक शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस उपन्यास की भूमिका में किया गया है?

(A) बलचनमा

(B) पानी के प्राचीर

(C) जंगल जहां से शुरू होता है

(D) मैला आंचल

उत्तर : (D) मैला आंचल में

#हिंदी का पहला आंचलिक उपन्यास है :

(A) मैला अंचल

(B) कलम को मुक्ति

(C) पलटू बाबू रोड

(D) धरती परिक्रमा

उत्तर : (A) मैला अंचल

#फणीश्वर नाथ रेणु के किस उपन्यास में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर बिहार के पूर्णिया ज़िले में आए हुए हिंदू शरणार्थियों की दारुण कथा चित्रित हुई है?

(A) पलटू साहब पलटू बाबू रोड

(B) कितने चौराहे

(C) जुलूस

(D) दीर्घतपा

उत्तर : (C) जुलूस

#किस आलोचक ने 'मैला अंचल' को सतीनाथ भादुरी कृत 'ढोड़ामचरित मानस' की कार्बन कॉपी कहा है :

(A) मैनेजर पांडेय

(B) मधुकर गंगाधर

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (B) मधुकर गंगाधर

#चतुरसेन शास्त्री का उपन्यास कौन सा है जिसमें वासुदेव महावीर स्वामी और भगवान बुद्ध सभी एक साथ उपस्थित हैं?

(A) वयम् रक्षाम:

(B) वैशाली की नगरवधू

(C) सोना और खून

(D) सोमनाथ

उत्तर : (B) वैशाली की नगरवधू

#निम्नलिखित में से किस उपन्यास में प्रागैतिहासिक जातियों के जीवन एवं संस्कृति का काल्पनिक चित्रण प्रस्तुत किया गया है?

(A) जय यौद्धेय

(B) मुर्दों का टीला

(C) वयं रक्षाम:

(D) टेढ़े मेढ़े रास्ते

उत्तर : (C) वयं रक्षाम:

#भगवतीचरण वर्मा के किस उपन्यास में विश्वविद्यालयीय जीवन का चित्रण है?

(A) चित्रलेखा

(B) तीन वर्ष

(C) धुप्पल

(D) चाणक्य

उत्तर : (B) तीन वर्ष

#भगवतीचरण वर्मा ने अपने किस उपन्यास की रचना फ्रांस के अनातोले के प्रसिद्ध ग्रंथ 'थाया' के आधार पर मौलिक ढंग से की है?

(A) सबहिं नचावत राम गुसाईं

(B) सीधी सच्ची बातें

(C) टेढ़े मेढ़े रास्ते

(D) चित्रलेखा

उत्तर : (D) चित्रलेखा

#पाप और पुण्य के निरंतर नैतिक प्रश्न को प्रस्तुत करने वाला उपन्यास कौन सा है?

(A) चित्रलेखा

(B) सामर्थ्य और सीमा

(C) तीन वर्ष

(D) रेखा

उत्तर : (A) चित्रलेखा


#भगवतीचरण वर्मा के व्यक्तिगत जीवन संदर्भों को चित्रित करने वाला उपन्यास है :

(A) सीधी सच्ची बातें

(B) धुप्पल

(C) सामर्थ्य और सीमा

(D) अपने खिलौने

उत्तर : (B) धुप्पल


#एक जुआरी के असफल प्रेम को कथानक बनाकर लिखा गया उपन्यास है :

(A) फिर वह नहीं आई

(B) भूले बिसरे चित्र

(C) आख़िरी दांव

(D) अपने खिलौने

उत्तर : (C) आख़िरी दांव


#भगवतीचरण वर्मा के किस उपन्यास में गांधीवाद, आतंकवाद और साम्यवाद तीनों का चित्रण है?

(A) भूले बिसरे चित्र

(B) टेढ़े मेढ़े रास्ते

(C) सबहिं नचावत राम गोसाईं

(D) चाणक्य

उत्तर : (B) टेढ़े मेढ़े रास्ते


#'उग्र' का उपन्यास जिसमें जाति बंधन की निरर्थक ता को दर्शाया गया है :

(A) चंद हसीनों के ख़तूत

(B) घंटा

(C) शराबी

(D) सरकार तुम्हारी आंखों में

उत्तर : (A) चंद हसीनों के ख़तूत


#'चंद हसीनों के ख़तूत' :

(A) वेश्या जीवन की रचना है

(B) कामिनी ओकी प्रणय कथाओं से संबंधित है

(C) सांप्रदायिक सद्भाव से संबंधित है

(D) स्त्री-पुरुष संबंधों की रचना है

उत्तर : (C) सांप्रदायिक सद्भाव से संबंधित है


#किस उपन्यास में धार्मिक/नैतिक संस्थाओं में व्याप्त पाखंड पूर्ण आचरण का यथार्थ चित्रण हुआ है?

(A) इरावती

(B) कंकाल

(C) तितली

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) कंकाल


#यशपाल के किस उपन्यास में भारत विभाजन की भूमिका और उसके दुष्परिणामों का विस्तृत चित्रण हुआ है?

(A) देशद्रोही

(B) मनुष्य का रूप

(C) क्यों फंसे

(D) झूठा सच

उत्तर : (D) झूठा सच


#यशपाल के किस उपन्यास में गांधीवादी विचारधारा का खुलकर विरोध हुआ है?

(A) तेरी मेरी उसकी बात

(B) दादा कामरेड

(C) पार्टी कामरेड

(D) देशद्रोही

उत्तर : (A) तेरी मेरी उसकी बात


#वह उपन्यास जिसमें नागार्जुन के निजी जीवन संदर्भ भी उपन्यास के अंग बन गए हैं :

(A) रतिनाथ जी की चाची

(B) दुख मोचन

(C) चाचा बटेश्वरनाथ

(D) वरुण के बेटे

उत्तर : (A) रतिनाथ जी की चाची


#नागार्जुन का वह उपन्यास जो 'मैला आंचल' से पूर्व प्रकाशित हुआ था। इसमें आंचलिकता की कमी नहीं है, फिर भी इसे प्रथम आंचलिक उपन्यास नहीं माना गया है :

(A) कुंभी पाक

(B) रतिनाथ की चाची

(C) इमरतिया

(D) बलचनमा

उत्तर : (D) बलचनमा


# मनोविश्लेषणवादी उपन्यासकार हैं :

(A) फणीश्वरनाथ रेणु

(B) डॉ. देवराज

(C) विष्णु प्रभाकर

(D) भीष्म साहनी

उत्तर : (B) डॉ. देवराज


#मुंबई के निकटवर्ती गांव 'बरसोवा' के मछुआरों के सामाजिक जीवन का चित्रण किस उपन्यास में हुआ है?

(A) सागर लहर और मनुष्य

(B) बलचनमा

(C) शैलूष

(D) कब तक पुकारूं

उत्तर : A) सागर लहर और मनुष्य


#राही मासूम रज़ा के किस उपन्यास में ग़ाज़ीपुर ज़िले के गंगोली गांव के शिया मुसलमानों के जीवन का यथार्थ चित्रण हुआ है?

(A) नीम का पेड़

(B) कटराबी आरज़ू

(C) ओस की बूंद

(D) आधा गांव

उत्तर : (D) आधा गांव


#अमृतलाल नागर का जीवन परक उपन्यास कौन सा है?

(A) खंजन नयन

(B) एकदा नैमिषारण्ये

(C) सुहाग के नूपुर

(D) शतरंज के मोहरे

उत्तर : (A) खंजन नयन


#अवध की नवाबी का ह्रासोन्मुख जीवन का चित्रण किस उपन्यास में है?

(A) सात घूंघट वाला मुखड़ा

(B) पीढ़ियां

(C) करवट

(D) शतरंज के मोहरे

उत्तर : (/D) शतरंज के मोहरे


#तुलसीदास के जीवन को केंद्र में रखकर लिखा गया उपन्यास है :

(A) खंजन नयन

(B) एकदा नैमिषारण्ये

(C) मानस का हंस

(D) सुहाग के नूपुर

उत्तर : (C) मानस का हंस


#निम्नलिखित में से कौन मनोविश्लेषणवाद उपन्यासकार नहीं है?

(A) इलाचंद्र जोशी

(B) अमृतलाल नागर

(C) डॉ. देवराज

(D) जैनेंद्र कुमार

उत्तर : (B) अमृतलाल नागर


#अमृतलाल नागर के किस उपन्यास में लखनऊ के चौक के रूप में भारतीय समाज के विभिन्न रूपों का चित्रण हुआ है?

(A) बूंद और समुद्र

(B) अमृत और विष

(C) सुहाग के नूपुर

(D) शतरंज के मोहरे

उत्तर : (A) बूंद और समुद्र


#अज्ञेय के किस उपन्यास में 'मृत्यु से साक्षात्कार' को विषय बना कर मानव जीवन और उसकी नियति का चित्रण किया गया है?

(A) नदी के द्वीप

(B) अपने अपने अजनबी

(C) शेखर : एक जीवनी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (B) अपने अपने अजनबी


#किस उपन्यास में अज्ञेय का व्यक्तिवादी जीवन जीवन दर्शन व्यक्त हुआ है?

(A) शेखर एक जीवनी

(B) अपने अपने अजनबी

(C) नदी के द्वीप

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) नदी के द्वीप


#अज्ञेय के किस उपन्यास में रेखा और भुवन की मैंने इस चीटियों का मनोवैज्ञानिक चित्रण है?

(A) अपने अपने अजनबी

(B) नदी के द्वीप

(C) शेखर एक जीवनी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (B) नदी के द्वीप


#अज्ञेय के किस उपन्यास में पत्र-शैली, प्रत्यावलोकन शैली, चेतना प्रवाह और प्रतीकात्मक विधान शैली का प्रयोग एक साथ मिलता है?

(A) नदी के द्वीप

(B) शेखर एक जीवनी

(C) अपने अपने अजनबी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (A) नदी के द्वीप


#अज्ञेर के किस उपन्यास पर रोमां रोला के 'जांक्रिस्ताफ़'

का प्रभाव है?

(A) नदी के द्वीप

(B) अपने अपने अजनबी

(C) शेखर एक जीवनी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) शेखर एक जीवनी


#शूद्रक के 'मृच्छकटिकम्' कुछ घटनाओं के आधार पर लिखा गया उपन्यास कौन सा है?

(A) बाणभट्ट की आत्मकथा

(B) अनामदास का पोथा

(C) चारुचंद्र लेख

(D) पुनर्नवा

उत्तर : (D) पुनर्नवा


#भारत विभाजन की त्रासदी का उपन्यास है :

(A) विपात्र

(B) जिंदगीनामा

(C) राग दरबारी

(D) तमस

उत्तर : (D) तमस


#आदर्शवादी संस्कार संपन्न दंपत्ति के जीवन संघर्ष को चित्रित करने वाला उपन्यास है :

(A) प्रथम फाल्गुन

(B) डूबते मस्तूल

(C) दो एकांत

(D) यह पथबंधु था

उत्तर : (D) यह पथबंधु था


#यशपाल का देश विभाजन की त्रासदी से संबद्ध उपन्यास है :

(A) झूठा सच

(B) मनुष्य का रूप

(C) तेरी मेरी उसकी बात

(D) दिव्या

उत्तर : (A) झूठा सच


#निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास दलित जीवन पर केंद्रित है?

(A) याचना घर

(B) अपना मोर्चा

(C) परिशिष्ट

(D) अंतर्ध्वंश

उत्तर : (C) परिशिष्ट


#भारतीय संयुक्त परिवार के टूटने और संवेदनशीलता के छीजने का एहसास कराने वाला उपन्यास है :

(A) लाल पीली ज़मीन

(B) कोहरे में क़ैद रंग

(C) वह अपना चेहरा

(D) पांच आंगनों वाला घर

उत्तर : (D) पांच आंगनों वाला घर


#अमरकांत के किस उपन्यास में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय समाज के अंतर्विरोध की ओर संकेत किया गया है : 

(A) आकाश पक्षी

(B) ग्राम सेविका 

(C) बीच की दीवार नन

(D) खुदीराम

उत्तर : (A) आकाश पक्षी


#किस उपन्यास में 'भारत छोड़ो आंदोलन' (अगस्त 42) से लेकर देश के स्वतंत्र होने (15 अगस्त 1947 तक का बलिया का सामाजिक यथार्थ चित्रित किया गया है ?

(A) इन्हीं हथियारों से

(B) आकाश पक्षी

(C) काले उजले दिन

(D) सूखा पत्ता

उत्तर : (A) इन्हीं हथियारों से


#बालक की जिंदगी को आधार बनाकर लिखा गया हिंदी का सबसे सफल और कलात्मक उपन्यास है :

(A) आपका बंटी : मन्नू भंडारी

(B) पीली आंधी : प्रभा खेतान

(C) तत्सम : राजी सेठ

(D) इदंनमम : मैत्रेयी पुष्पा

उत्तर : (A) आपका बंटी : मन्नू भंडारी


#नरेश मेहता का वह उपन्यास जिसमें मात्रृहीन बालक 'उदयन' के मानसिक विकास का मनोवैज्ञानिक विवेचन किया गया है :

(A) डूबते मस्तूल

(B) उत्तर कथा

(C) घूमकेतु : एक श्रुति

(D) नदी यशस्वी है

उत्तर : (C) घूमकेतु : एक श्रुति


#ममता कालिया का वह उपन्यास जो एक आईएएस अधिकारी (संदीप) और उसकी व्याख्याता पत्नी (कविता) के पारिवारिक जीवन को केंद्र में रखकर लिखा गया है :

(A) एक पत्नी के नोट्स

(B) नरक दर नरक

(C) प्रेम कहानी

(D) सुखम-दुखम

उत्तर : (D) सुखम-दुखम


#अमेरिकी नारी जीवन की अंतर व्यथा उद्घाटित करने वाला उपन्यास है :

(A) आओ पें पे घर चलें

(B) छिन्नमस्ता

(C) पीली आंधी

(D) तालाबंदी

उत्तर : (A) आओ पें पे घर चलें


#आतंकवाद से सरसत कश्मीर का प्रमाणिका और सजीव चित्रण करने वाला उपन्यास है :

(A) अपने अपने कोणार्क

(B) जहां वितस्ता बहती है

(C) कथा सतीसर

(D) अंतिम साक्ष्य

उत्तर : (C) कथा सतीसर


#पुरुषों के वर्चस्व के विरुद्ध अपनी अलग पहचान बनाने में संघर्षरत नारी को केंद्र में रखकर लिखा गया उपन्यास है : 

(A) पीली आंधी

( B) छिन्नमस्ता

(C) अंतिम साक्ष्य

(D) कथा सतीसर

उत्तर : (B) छिन्नमस्ता


#मुंबई के मज़दूर संगठनों को केंद्र में रखकर लिखा गया उपन्यास है :

(A) आवर्तन

(B) आवां

(C) हेमबर्गर

(D) पटरंगा पुराण

उत्तर : (B) आवां


#राजनीतिक विषय पर केंद्रित उपन्यास है :

(A) चिन्नमस्ता

(B) आपका बंटी

(C) पीली आंधी

(D) महाभोज

उत्तर : (D) महाभोज


#दलितों की व्यथा को व्यापक और तीव्र संवेदना धातों से साहित्य संसार में उजागर करने वाला हिंदी का प्रथम उपन्यास है

(A) नरक कुंड में बास

(B) मुट्ठी भर कांकर

(C) धरती धन न अपना

(D) लास्ट की वापसी

उत्तर : (C) धरती धन न अपना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें