सोमवार, 5 नवंबर 2018

हिन्दी नाटककार एवं उनके नाटक (कालक्रमानुसार) : Hindi Sahitya Vimarsh

हिन्दी नाटककार एवं उनके नाटक (कालक्रमानुसार) : Hindi Sahitya Vimarsh


Hindi Sahitya Vimarsh
hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद इलियास

1555  केशवदास (1555-1617) : विज्ञान गीता (1610 ई.)
1586  पं. बनारसीदास (1586-1643) : समयसार (1636 ई.)।
1627  जसवंत सिंह, जोधपुर-नरेश (1627-1729 ई.) : प्रबोध चन्द्रोदय (1643 ई., श्रीकृष्ण मिश्र के संस्कृत नाटक का अनुवाद), हनुमान्नाटक, अभिज्ञान शाकुन्तलम्‌ इत्यादि (संस्कृत नाटकों के अनुवाद)।
1661  विश्वनाथ सिंह, रीवां नरेश (1661-1740, रीवां नरेश) : आनन्द रघुनन्दन (1807-1850 ई., ब्रजभाषा में)
1666  गुरु गोविन्दसिंह (22 दिसम्बर 1666-7 अक्टूबर 1708) : 'चण्डी चरित्र' (दशम ग्रंथ के उक्ति-विलास का अंग)
1673  देवकवि (1673-1767 ई.) : देवमाया प्रपंच।
1815  अमानत (1815-1858) : इंदरसभा (1853, गीति-रूपक), पूरा नाम : सैयद आग़ा हसन अमानत लखनवी । उनकी इंदर सभाके अनुकरण पर कई सभाएँ रची गईं, जैसे मदारीलाल की इंदर सभा’, ‘दर्याई इंदर सभा’, ‘हवाई इंदर सभाआदि। भारतेन्दु हरिश्चन्द्र इनको 'नाटकाभास' कहते थे। उन्होंने इनकी पैरोडी के रूप में बन्दर सभा लिखी थी।
1826  राजा लक्ष्मणसिंह  (9 अक्टूबर 1826-14 जुलाई 1896 ई.) : शकुन्तला नाटक (1861 ई.), कालिदास के अभिज्ञान शाकुन्तलम्, रघुवंश एवं मेघदूतम् का हिन्दी में अनुवाद किया। ।
1828  शिवप्रसाद सिंह  (19 अगस्त 1928-28 सितम्बर 2008)  : घाटियां गूंजती हैं।
1833  गोपालचन्द्र गिरिधरदास (सन 1833-1860 ई.) : नहुष नाटक (1857, ब्रजभाषा में, भारतेन्दु ने भारतेन्दु के पिता कृत नहुष को हिन्दी का प्रथम नाटक माना है)
1840  गणेश कवि (1840 से लेकर 1910) : प्रद्युम्न विजय (1863)
1841  कृष्णजीवन लछिराम (1841)  : करुणाभरण (1715 ई.)
1844  बालकृष्ण भट्ट (1844-1914 ई.) : दमयन्ती स्वयंवर (1897), वृहन्नला (1907),  कालिराज की सभा, रेल का विकट खेल, बाल-विवाह, जैसा काम वैसा परिणाम (1907), वेणुसंहार (1909)।
1847  बाबू तोताराम वर्मा (1847-1902) : विवाह विडम्बन नाटक (1900)।
1848  अम्बिकादत्त व्यास  (1848-1900) : ललिता नाटिका (1883), गो-संकट नाटक (1886), मन की उमंग (1886), भारत सौभाग्य (1887), देशी घी औऱ चर्बी (व्यावसायिक कुरुपता पर व्यंग्य)।
1849  काशीनाथ खत्री (1849-1891): तीन ऐतिहासिक रूपक (1884), सिन्धुदेश की राजकुमारियाँ, गुन्नौर की रानी।
1850  भारतेन्दु (9 सितम्‍बर 1850-6 जनवरी 1882) के नाटकभारतेन्दु द्वारा नाटक लिखने की शुरुआत यतीन्द्रमोहन के बंगला नाटक विद्यासुंदर के अनुवाद से होती है। अनूदित : विद्यासुन्दर (1868 ई., नाटक, प्रेमकथा, पात्र : विद्या, सुन्दर आदि), पाखंड विडम्बन (1872, रूपक, कृष्ण कवि के नाटक प्रबोधचन्द्रोदय का अनुवाद, पात्र : शान्ति, करुणा,श्रद्धा इत्यादि, धार्मिक बाह्याडम्बर पर सात्विक श्रद्धा की विजय), धनंजय विजय (1873, व्यायोग, कवि कंचन की रचना का अनुवाद), कर्पूर मंजरी (1875 ई., सट्टक, राजशेखऱ की रचना का अनुवाद, पात्र : रानी विचक्षणा, कर्पूर मंजरी, राजा चन्द्रपाल इत्यादि, प्रेम-विवाह, गद्य खड़ाबोली और पद्य ब्रजभाषा में), मुद्रा राक्षस (1878, नाटक, विशाखदत्त के नाटक का अनुवाद, पात्र : नन्द, राक्षस, चन्द्रगुप्त, चाणक्य), दुर्लभबन्धु अर्थात् वंशपुर का महाजन (1880, नाटक, शेक्सपियर के नाटकमर्चेंट ऑफ़ वेनिस का अनुवाद)। मौलिक : प्रवास नाटक (1868 ई., अपूर्ण), सत्य हरिश्चंद्र (1873, नाटक, क्षेमेश्वर के चंडकौशिक पर आधारित), चंद्रावली (1876, नाटिका, पौराणिक कथा, चन्द्रावली का कृष्ण के प्रति प्रेम, विरह-मिलन), विषस्य विषमौषधम् (1876, भाण, गायकवाड़ के कुशासन के कारण सयाजीराव को गद्दी पर बिठाया गयाहै), भारत जननी (1877, लघु नाट्यगीत), भारत दुर्दशा (1880, नाट्यरासक, भारत के अतीत का गौरव और वर्तमान की दुर्दशा का वर्णन, पात्र : मंदिरा, आलस्य, अंधकार), नीलदेवी (1881, ऐतिहासिक गीति रूपक, नारी जागरण), अंधेर नगरी (1881, प्रहसन, अंग्रेजों के कुशासन का वर्णन, पात्र : महंत, नारायणदास, घासीराम, गोवर्धनदास, पाचकवाला, जातवाला, मछलीवाली, कुंजड़िन),  वैदिक हिंसा हिंसा न भवति (1883, प्रहसन)। भारतेन्दु के अपूर्ण नाटक : प्रेम योगिनी (1875, नाटिका, पाखण्डमय धार्मिक और सामाजिक जीवन का चित्रण, अपूर्ण), सती प्रताप (गीति रूपक, 1883, आधार पौराणिक, सावित्री-सत्यवान की कथा, अपूर्ण), प्रवास नाटक (1868, अपूर्ण ),  नवमल्लिका, रत्नावली, मृच्छकटिक, माधुरी (1914 ई. रूपक)।
1851  लाला श्रीनिवासदास (1851-1897 ई.) : रणधीर प्रेममोहिनी (1877, हिन्दी का पहला दुखान्त नाटक), तप्तासंवरण (1883), संयोगिता स्वयंवर (1885, ऐतिहासिक नाटक), प्रहलाद चरित (1888)।
1853  खड्गबहादुर मल (1853-1889 ई.) : पौराणिक नाटक : महारास नाटक (1885), हरितालिका नाटिका (1887), कल्पवृक्ष नाटक (1887), सामाजिक नाटक : रति कुसुमायुध नाटक (1885), भारतललना (1888), प्रहसन : भारत आरत (1888)।
1855  बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन (1855-1922 ई.) : भारत सौभाग्य (1889), प्रयाग रामागमन (1904), वारांगना रहस्य (अपूर्ण), वृद्ध विलाप।
1856  प्रतापनारायण मिश्र (1856-1894 ई.) : गो-संकट (1886), भारत दुर्दशा (रूपक, 1902), हठी हम्मीर (रूपक), कलिकौतुक (रूपक, 1890)।
1858  राधाचरण गोस्वामी (1858-1925 ई.) : सती चन्द्रावली (1890), अमर-राठौर (1894),   श्रीदामा (1904), भंग-तरंग (1892), तन मन धन गोसाईं जी को अर्पण (धर्मगुरुओं के के व्यभिचारं का परदाफ़ाश), बूढ़े मुँह मुँहासे (1897, परनारी का दुष्परिणाम दिखाया गया है, हिन्दू-मुस्लिम एकता काव्रणन), भारत आरत (शासकों और ओहदेदारों की दुष्प्रवृतियों और शासितों की दुर्बलताएओं पर गहरा व्यंग्य) ।
1860  दुर्गाप्रसाद मिश्र (31 अक्टूबर 1860-1910) : प्रभास मिलन (1899), सरस्वती।
1860  वल्लभसखा (1860-1935) : उषा चरित्र, रुक्मिणीमंगल, रामाश्वमेध, कृष्णजन्म, शकुन्तला, कादम्बरी, रघुवंश।
1862  ज्वालाप्रसाद मिश्र  (1862-1916) : सीता वनवास (1895)।
1863  द्विजेन्द्र लाल (19 जुलाई 1863–17 मई 1913) : भारत रमणी (1956), राणा प्रताप सिंह (1958), चन्द्र गुप्त (1960), मेवाड़ का पतन (1971), दुर्गादास, शाहजहाँ (1910)।
1865  अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध (15 अप्रैल, 1865-16 मार्च, 1947) : प्रद्युम्न विजय (1893 ई. व्यायोग), रुक्मिणी परिणय (1894)
1865  किशोरीलाल गोस्वामी (1865-1932 ई.) : मयंक मंजरी महानाटक (1891, आर्य चरित्र शोधन की भावना से रचित, पात्र : रणधीर, वीरेन्द्र, प्रेममोहनी), चौपट चपेट (1891, प्रहसन)।
1865  राधाकृष्णदास (1865-1907) : दुखिनी बाला (1880, अनमेल विवाह, विधवा के स्वाभाविक शरीर धर्म का मार्मिक वर्णन, पहले इस नाटक का नाम विधवा विवाह था औऱ बाद में दुखिनी बाला कर दिया गया), महारानी पद्मावती (1982). धर्मालाप (1885), महाराणा प्रताप (1897), राजस्थान केसरी (1897)।
1866  गोपालराम गहमरी (1866-1946) : जैसे का तैसा, देश दशा (सरकारी अहलकारों की धांधली पर व्यंग्य), विद्या विनोद (ओझाई, अनमेल विवाह, बहुविवाह का विरोध तथा पातिव्रतिय धरम् का समर्थन), देश-दशा (सरकारी अहलकारों पर व्यंग्य)।
1866  जगन्नथदास रत्नाकर (1866-22 जून 1932) : हरिचन्द।
1870  हुसैन मियां जरीफ़ (24 फरवरी 1870) : लैला मजनू, गुलबकावली, इशरत सभा, अलीबाबा, चांद बीबी, हातिमताई।
1872  नारायणप्रसाद बेताब (1872-15 सितंबर, 1945) : महाभारत, सुदामा, पत्नी प्रताप।
1872  रामचरित उपाध्याय (1872-1938 ई.) : देवी द्रौपदी (1921)
1873  मिश्र बन्धु (श्यामबिहारी 1873-1917 ई, शुकदेवबिहारी 1878-1915 ई.) : नेत्रोन्मीलन (1915), शिवाजी ।
1875  कमताप्रसाद गुरु (1875-1947 ई) : सुदर्शन।
1875  जगन्नाथप्रसाद चतुर्वेदी (1875) : मधुर-मिलन (1923), तुलसीदास नाटक (1934)
1879  आगा हश्र काश्मीरी (3 अप्रैल 1879- 26 अप्रैल 1935 .) : अछूता दामन, असीरे हिर्स (1960), ख़ूबसूरत बला, चंडीदास नाटक, जहरी सांप, भीष्म प्रतिज्ञा, बिल्व मंगल, यहूदी की लड़की।
1880  प्रेमचन्द (31 दुलाई 1880-8 अक्टूबर 1936) : संग्राम (1923), कर्बला (1924) और प्रेम की वेदी (1933)
1880  प्रेमचन्द्र (31 जुलाई, 1880-8 क्टूबर 1936): संग्राम (1922), कर्बला (1928) प्रेम की की वेदी।
1881  माधव शुक्ल (1881-1943) : महाभारत (1915)।
1881  विश्वम्भरनाथ शर्मा कौशिक (1891 ई.-1945) : भीष्म (1918), अत्याचार का परिणाम (1921), हिन्दू विधवा नाटक (1935)
1889  जी॰ पी॰ (गंगा प्रसाद) श्रीवास्तव (23 अप्रैल 1889-30 अगस्त 1976, हास्य-व्यंग्य प्रधान नाटककार) : राज्याभिषेक (1910), उलटफेर (1918), नोक-झोंक (1918),  दुमदार आदमी (1919), गड़बड़ झाला (1919), मरदानी औरत (1920), नाक में दम उर्फ जवानी बनाम बुढ़ापा उर्फ मियां का जूता मियां के सर (1926), विवाह विज्ञापन (1927), भूलचूक (1928), मिस अमेरिकन (1929), चोर के घर छिछोर (1933), चाल बेढव (1934), साहित्य का सपूत (1934), स्वामी चौखटानन्द (1936) गंगाप्रसाद श्रीवास्तव :
1889  माखनलाल चतुर्वेदी  (4 अप्रैल 1889-30 जनवरी 1968)  : कृष्णार्जुन युद्ध (1918)।
1889  राम नरेश त्रिपाठी (4 मार्च, 1889-16 जनवरी, 1962) : सुभद्रा (1924), जयन्त (1934), प्रेमलोक (1934), वफ़ाती चाचा, अजनबी, पैसा परमेश्वर, बा और बापू, कन्या का तपोवन।
1889  वृन्दालाल वर्मा (9 दनवरी 1889-23 फ़रवरी 1969) : नाटक : धीरे-धीरे सेनापति ऊदल (1909), राखी की लाज (1943), सगुन (1946), फूलों की बोली (1947), बाँस की फाँस, काश्मीर का काँटा, हंसमयूर, रानी लक्ष्मीबाई, झांसी की रानी (1948), मंगलसूत्र (1949), खिलौने की खोज (1950), पूर्व की ओर (1950), वीरबल (1950), नीलकंठ (1951), केवट (1951), पीले हाथ (1952), जहांदरशाह (1952), ललित-विक्रम (1953), कनेर, निस्तार (1955), लो भाई पंचों लो, देखा-देखी (1956)।
1890  जयशंकर प्रसाद (30 जनवरी 1890, वाराणसी15  नवम्बर 1937, वाराणसी) के नाटक : सज्जन (1910 ई., महाभारत से), कल्याणी-परिणय (1912 ई., पात्र : चन्द्रगुप्त मौर्य, सिल्यूकस, कार्नेलिया, कल्याणी), प्रायश्चित् (1012, पात्र : जयचन्द, पृथ्वीराज, संयोगिता) ,करुणालय (1913, 1928 स्वतंत्र प्रकाशन, गीतिनाट्य, राजा हरिश्चन्द्र की कथा) इसका प्रथम प्रकाशन 'इन्दु' (1913 ई.) में हुआ, राज्यश्री (1915), विशाख (1921), अजातशत्रु (1922, पात्र : बिम्बसार, कुणीक, वासवी, श्यामा, शक्तिमती या महमाया, मल्लिका, विजयासरला), जनमेजय का नागयज्ञ (1926), कामना (1927), स्कन्दगुप्त (1928, पात्र :  स्कन्दगुप्त, विक्रमादित्य, कुमारगुप्त, पर्णदत्त, बन्धवर्मा, भीमवर्मा, मातृगुप्त, प्रपंचबुद्धि, शर्वनाग, धातुसेन (कुमारदास), भटार्क, पृथ्वीसेन, खिंगिल, मुद्गल, देवसेना, मालिनी, विजया, कमला, अनन्तदेवी, देवकी, जयमाला, रामा), एक घूँट (1930, एकांकी, पात्र : बनलता, रसाल, आनन्द, प्रेमलता), चन्द्रगुप्त (1931, पात्र : चाणक्य, चन्द्रगुप्त, सिकन्दर, नागदत्त, दाण्डयायन, पर्वतेश्वर, सिंहरण, आम्भीक, शकटार, अलका, कल्याणी, कार्नेलिया, मालविका, सुवासिनी, लीला, नीला, एलिस), ध्रुवस्वामिनी (1933, पात्र : चन्द्रगुप्त, रामगुप्त, शिखरस्वामी, पुरोहित, शकराज, खिंगिल, मिहिरदेव, ध्रुवस्वामिनी, मंदाकिनी, कोमा)।
1890  राधेश्याम कथावाचक (1890-1963) : वीर अभिमन्यु (1915), श्रवणकुमार (1916), परमभक्त प्रह्लाद (1917), कौंसिल की मेम्बरी, परिवर्तन (1917), श्रीकृष्ण अवतार (1926), रुक्मिणी मंगल (1927), मशरिकी हूर (1927), ईश्वर भक्ति, द्रौपदी स्वयंवर, सूर्य विजय, उषा अनिरुद्ध, महर्षि वाल्मीकि (1939), देवर्षि नारद (1961), उद्धार और आज़ादी।
1890  हरिकृष्ण जौहर (25 नवम्बर, 1890-26 अगस्त, 1963)) : पति भक्ति, वीर भारत।
1891  चतुरसेन शास्त्री  (26 अगस्त 1891 – 2 फ़रवरी 1960) : उपसर्ग (1929) अमर राठौर (1933)राजसिंह, छत्रसाल, गांधारी, श्रीराम, अमरसिंह, उत्सर्ग, क्षमा (नाटक)राधाकृष्ण, पांच एकांकी, प्रबुद्ध, सत्यव्रत हरिश्चंद्र, अष्ट मंगल (एकांकी संग्रह)।
1891  बदरीनाथ भट्ट (1891-1932 ई) : ऐतिहासिक नाटक : कुरुवन दहन (1912, वेणीसंहार का अनुवाद), वेन चरित्र (1921), तुलसीदास (1922), दुर्गावती (1925), चन्द्रगुप्त (19128,  प्रहसन :  चुंगी की उम्मीदवारी (1912), लकड़धोंधों (1926), विवाह विज्ञापन (1927), मिस अमेरिका (1929)।
1893  ईश्वरी प्रसाद शर्मा (1893 ई.) : दुर्दशा (1922)
1893  हरदयालु सिंह (1893 ई.) : नाटक निचय, नाटक दर्शन, नाटक निरूपण, भास ग्रंथावली (संस्कृत नाटकों के संक्षिप्त अनुवाद)।
1894  रूपनारायण पाण्डेय (1894-1959 ई.) : सम्राट अशोक।
1895  वियोगी हरि (1895-1988 ई.)  : छदमयोगिनी (1929),  प्रबुद्ध यामुन अथवा जमुनाचार्य चरित्र (1929)
1896  सुदर्शन (1896 सियालकोट-16 दिसंबर 1967, मुंबई) : दयानन्द नाटक (1917), अंजना (1922), भाग्यचक्र (1937), प्रहसन :   आनरेरी मैजिस्ट्रेट (1929)
1896  सेठ गोविन्ददास  (1896 – 1974) : पौराणिक : कर्तव्य (1935), कर्ण (1946), स्नेह या स्वर्ग (1946, गीतिनाट्य) ऐतिहासि: कुलीनता (1927), हर्ष (1935), शशि गुप्त (1942), शेरशाह (1950), अशोक (1957), भिक्षु से गृहस्थ और गृहस्थ से भिक्षु (1957), सामाजिक : विश्वप्रेम (1917), दुखी क्यों (1921), प्रकाश (1935), सिद्धान्त स्वातंत्र्य (1936), भूदाम (1940), सेवापथ (1940), हिंसा और अहिंसा (1940), नक्शे का रंग (1941), पतित सुमन (1942), त्याग या ग्रहण (1943), सन्तोष कहाँ (1945), पाकिस्तान (1946), प्रेम या पाप (1946), दलित कुसुम (1946), महत्व किसे (1947), ग़रीबी और अमीरी (1947), बड़ा पापी कौन (1948), सुख किसमें (1949), हिंसा या अहिंसा (1970), कुलीनता। प्रयोगशील : विकास (1941), प्रतीकवादी : नवरस (1940), जीवनी रहीम (1955), भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (1955), महाप्रभु वल्लभाचार्य (1957), महात्मा गाँधी  एकांकी-संग्रह : सप्तरश्मि (1940), एकादशी (1942), चतुष्पथ, पंचभूत।  
1898  उदयशंकर भटट (1898-1966 ई) : ऐतिहासिक नाटक : विक्रमादित्य (1929,), दाहर अथवा सिंध पतन (1934), विक्रमोर्वशी (1937), मुक्तिपथ (1944), शक विजय (1949), कालीदास (1950), मेघदूत (1950), पौराणिक नाटक : विद्रोहिनी अम्बा (1935), सगर विजय (1937), अशोकवनवन्दिनी (1959, चार पद्यनाटकों का संग्रह), गुरु द्रोण का अन्तनिरीक्षण (1959), अश्वत्थामा (1959), पार्वती (1962), असुर सुन्दरी (1972), सामाजिक नाटक : कमला (1935), अन्तहीन-अन्त (1942), क्रांतिकारी (1953), नया समाज (1955), पार्वती (1960),  आदि। गीति नाट्य : मत्स्यगंधा (1937), विश्वामित्र (1938), 'राधा (1941), एकांकी-संग्रह : स्त्रा का हृदय (1947), आदिम युग (1947), धूमशिखा (1948), परदे के पीछे (1950), अन्धकार और प्रकाश (1952), समस्या का अन्त (1952), आज का आदमी (1960)।
1898  किशोरी दास वाजपेयी (1898-1981) : काव्य-नाटक : तरंगिणी
1898  गोविन्दवल्लभ पन्त (1898-1996 ई) : प्रहसन : कंजूस की खोपड़ी (1923), ऐतिहासिक नाटक : राजमुकुट (1935), भावनाटक : वरमाला (1925), अन्त:पुर का छिद्र (1940), सामाजिक नाटक : अगूर की बेटी (1937), सुहाग बिन्दी (1949), पौराणिक नाटक :  ययाति (1951)
1898  बलदेवप्रसाद मिश्र (12 सितम्बर 1898 - 4 सितम्बर 1975) : मीराबाई (1997), नन्दविदा (1900), शंकर दिग्विजय (एम.ए. की पाठय पुस्तक, 1922), असत्य संकल्प (स्कूली पाठय पुस्तक, 1928), वासना वैभव (स्कूली पाठय पुस्तक, 1928), समाज सेवक (स्कूली पाठय पुस्तक, 1928), मृणालिनी परिचय (स्कूली पाठय पुस्तक, 1928), विचित्र विवाह (1932), क्रांति (शंकर दिग्विजय का रूपांतरण, 1939)।
1899  भगवतीप्रसाद वाजपेयी (11 अक्टूबर, 1899-8 मई 1973) : छलना (1939)।
1900  बेचन शर्मा उग्र (1900-1967) : महात्मा ईसा (1922), चुम्बन (1937), डिक्टेटर (1937), गंगा का बेटा (1940), उजबक, चार-बेचारे, आवास, अन्नदाता माधव महाराज महान्।
1900  रामवृक्ष बेनीपुरी (23 दिसम्बर 1900- 9 सितम्बर 1968) : अम्बपाली (1941-46, पात्र : अरुणध्वज, भगवान बुद्ध, आनन्द, अजातशत्रु, सुनीध, बस्सकार, अम्बपाली, मधूलिका, सुमना, पुष्पगंधा, चयनिका), सीता की माँ (1948-50), संघमित्रा (1948-50), अमर ज्योति (1951), तथागत, सिंहल विजय, शकुन्तला, रामराज्य, नेत्रदान (1948-50), गाँव के देवता, नया समाज, विजेता (1953), बैजू मामा (1994), शमशान में अकेली अन्धी लड़की के हाथ में अगरबत्ती (2012)।
1900  सुमित्रानन्दन पन्त  (20 मई 1900-28 दिसंबर, 1977)  : ज्योत्सना (अन्योपदेशिक नाटक)।
1903  भगवतीचरण वर्मा (1903-1981 ई) : वसीयत, रुपया तुम्हें खा गया।
1903  लक्ष्मीनारायण मिश्र (17 दिसंबर 1903—1987)  के नाटक : नाटक : अशोक (1926, ऐतिहासिक नाटक), संन्यासी (1930, पात्र : मालती, विश्वकान्त), राक्षस का मन्दिर (1931, पात्र : ललिता), मुक्ति का रहस्य (1932, पात्र : आशादेवी), राजयोग (1933), सिन्दूर की होली (1933, पात्र पात्र : मनोरमा, चन्द्रकान्ता), आधी रात (1936), गरुड़ध्वज (1945, अग्निमित्र का शासनकाल), नारद की वीणा (1946), चित्रकूट (1946), बलराज (स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित), वत्सराज (1950, प्राचीन भारत का नायक उदयन ही वत्सराज हैं।), भारतेंदु हरिश्चन्द्र (1950), दशाश्वमेध (1950, भारशिव नाग  क्षत्रियों पर आधारित), वितस्ता की लहरें (1953सिकंदर और पोरस के युद्ध की घटनाओं पर आधारित), चक्रव्यूह (1954), मृत्युंजय  (1955, महात्मा गांधी पर आधारित), कवि भारतेन्दु (1955), जगदगुरु (1958), वसन्त, धरती का हृदय (1974), कालद्वार (1974), गंगाद्वार (1974), अपराजित, प्रतिज्ञा का भोग, समाज के स्तम्भ (इब्सन के नाटक फिलर ऑफ़ सोसाइटी का अनुवाद), गुड़िया का घर (इब्सन के नाटक डॉल्स हाउस का अनुवाद), एकांकी-संग्रह : अशोक वन, प्रलय के पंख पर, कावेरी में कमल, बलहीन, स्वर्ग से विप्लव, भगवान मनु तथा अन्य एकांकी (सभी एकांकी पौराणिक और ऐतिहासिक, 'भगवान् मनु', 'विधायक पराशर', 'याज्ञवल्क्य', 'कौटिल्य', 'आचार्य शंकर), पत्थर में प्राण, देवगिरि में ग्रहण, नारी का रंग, एक दिन, विषपान, देश के शत्रु, भूमि का भोग, कौटिल्य, विधायक पराशर, याज्ञवल्क्य, आचार्य शंकर।
1904  धनीराम प्रेम (21 नवंबर 1904-11 नवंबर १1979) : वीरांगना पन्ना (1933)
1905  रामकुमार वर्मा (1905-1990 ई.) : नाटक : कौमुदी महोत्सव (1954), विजय पर्व (1954), कला और कृपाण (1955), नाना फड़नवीस (1956), महाराणा प्रताप (1960), शिवाजी (1965), अशोक का शोक (1967), जौहर की ज्योति (1967), अग्निशिखा (1970), ज्यादित्य (1971), संत तुलसीदास (1974), जयवर्धमान (1975), भगवान बुद्ध (1975), समुद्रगुप्त पराक्रमांक (1978), सम्राट् कनिष्क (1978), स्वयंवरा (1980), वत्सराज उदयन, महामेध वाहन खारवेल, ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर। ऐतिहासिक नाटक : एकलव्य, उत्तरायण, ओ अहल्या। एकांकी-संग्रह : बादल की मृत्यु (1930), चार ऐतिहासिक एकांकी (1950 ई.), रूपरंग (1951 ई.), दस मिनट, नहीं का रहस्य, पृथ्वीराज की आँखें, औरंगजेज़ेब की आखिरी रात, रेशमी टाई, चारुमित्रा, सप्तकिरण, कौमुदी महोत्सव, ऋतुराज, रजतरश्मि, मयूरपंख, दीपदान, कामकंदला, बापू, इन्द्र धनुष, चम्पक और एक्ट्रेस आदि।
1906  चन्द्रगुप्त विद्यालंकार (1906-1982) : अशोक (1935), रेवा (1935), देव और मानव (1956), न्याय की रात (1958)। एकांकी-संग्रह : कासमोपोलिटन (1945)।
1907  जगन्नाथप्रसाद मिलिन्द (1907-1986) : प्रताप प्रतिज्ञा (1929), समर्पण (1950), गौतम नन्द (1952)
1908  रघुवीरसिंह (23 फरवरी, 1908-13 फरवरी, 1991 ) : इतिहास की पहली घटना।
1908  हरिकृष्ण प्रेमी (1908-1974 ई) : गीतिनाट्य : स्वर्ण-विहान (1930), सोहनी महिवाल, सस्सी पुन्नू, मिर्जा साहिबा, हीर-राँझा, दुल्ला भट्टी, देवदासी, मीराबाई, ऐतिहासि: रक्षाबन्धन (1934), प्रतिशोध (1937), शिवा-साधना (1937), आहुति (1940), स्वप्नभंग (1940), मित्र (1945), विषपान (1945), शपथ (1951), प्रकाशस्तम्भ (1954), कीर्तिस्तम्भ (1955), विदा (1958), साँपों की सृष्टि (1959), संवत् प्रवर्तन (1959), संरक्षक (1970), सामाजिक : बन्धन (1940), छाया (1941), ममता (1967) पौराणिक : पाताल-विजय (1936), अमृत-पुत्री (1978), एकांकी : मन्दिर (1942), बादलों के पार (1952) ।
1910  उपेन्द्रनाथ अश्क (14 दिसम्बर 1910-19 जनवरी 1996) : नाटक : जय-पराजय (1937), स्वर्ग की झलक (1939), छठा बेटा (1940), 'क़ैद और उड़ान' (1943-45), पैंतरे (1952), अलग-अलग रास्ते (1953) आदर्श और यथार्थ (1954), अंजो दीदी (1955), भँवर (1961), बड़े खिलाड़ी (1967), । एकांकी : पापी (1938), वेश्या (1938), लक्ष्मी का स्वागत (1938), अधिकार का रक्षक (1938), जोंक (1939), आपस का समझौता (1939), पहेली (1939), देवताओं की छाया में (1940), विवाह के दिन (1940), खिड़की (1941), सूखी डाली (1941), चमत्कार (1941), नया पुराना (1941), चरवाहे (1942), बहनें (1942), कामदा (1942), मेंमूना (1942), चिलमन (1942), चुंबक (1942), तौलिये (1943), पक्का गाना (1944), कइसा साब कइसी आया (1946), तूफ़ान से पहले (1946), चरवाहे (1948), आदि मार्ग (1950), क़स्बे के क्रिकेट क्लब का उदघाटन (1950), बतसिया (1950), मस्केबाज़ों का स्वर्ग (1951), पर्दा उठाओ पर्दा गिराओ (1950), अंधी गली के आठ एकांकी (1956), भँवर (1961), अंधी गली के आठ एकांकी (1956), साहब को जुकाम है (1954-1960 के एकांकी), प्रतिनिधि एकांकी (1950), नए रंग एकांकी (1980), मुखड़ा बदल गया (1980), पच्चीस श्रेष्ठ एकांकी (1981) आदि। 
1911  अज्ञेय (07 मार्च 1911-1987.) : उत्तर प्रियदर्शी (1967), कविप्रिया।
1912  विष्णु प्रभाकर (1912-2009 ई) : नाटक : नाटक : हत्या के बाद, नव प्रभात (1951 ई.), समाधि (1952), डॉक्टर (1958), युगे-युगे क्रांति (1969), जादू की गाय (1972), टूटते परिवेश (1974), कुहासा और किरण (1975), टगर (1977), डरे हुए लोग (1978), वन्दिनी (1979), सत्ता के आरपार (1981), अब और नहीं (1981), गाँधार की भिक्षुणी (1982, समाधि का संशोधित रूप), श्वेत कमल (1984), केरल का क्रान्तिकारी (1987), सूरदास (1997, प्रेमचन्द के उपन्यास रंगभूमि के पात्र सूरदास को आधार बनाकर लिखित)। एकांकी : साँप और सीढ़ी, माँ का बेटा, इन्सान और अन्य एकांकी (1947), अशोक तथा अन्य एकांकी (1956), प्रकाश और परछाईं (1956), बारह एकांकी (1958), दस बजे रात (1959), क्या वह दोषी था ?, ये रेखाएँ, ये दायरे (1963), ऊँचा पर्वत गहरा सागर (1966), मेरे प्रिय एकांकी (1970), मेरे श्रेष्ठ रंग एकांकी (1971), तीसरा आदमी (1974), नए एकांकी 1978, डरे हुए लोग (1978), मैं भी मानव हूँ (1982), दृष्टि की खोज (1983), स्वाधीनता संग्राम (1950), मैं तुम्हें क्षमा करूँगा (1986), अभया (1987)।
1915  भीष्म साहनी (1915-2003 ई) : हानुश (1977), कबिरा खड़ा बाज़ार में (1981), माधवी (1985), मुआवज़े (1993), रंग दे वसंती चोला (1998), आलमगीर (1999)।
1916  अमृतलाल नागर (1916-1996 ई) : नाटक : युगावतार (1956), बात की बात (1974), चंदन वन (1974), चक्कसरदार सीढ़ियाँ और अँधेरा (1977), उतार चढ़ाव (1977), नुक्कड़ पर (1981), चढ़त न दूजो रंग (1982)
1916  डॉ॰ शंभुनाथसिंह (1916-1991 ई) : धरती और आकाश।
1917  जगदीशचन्द्र माथुर (1917-1978 ई) : ओ मेरे सपने' (1950 ई.), कोणार्क (1951), शारदीया  (1959), दस तस्वीरें' (1962 ई.), परंपराशील नाट्य' (1968 ई.), पहला राजा (1969), जिन्होंने जीना जाना' (1972 ई.), दशरथनन्दन (1974), रघुकुलरीति (1985)। भोर का तारा' (1946 ई.),
1919  विपिन कुमार अग्रवाल (1919-1990) : तीन अपाहिज (1960 ई.), कूड़े का पीपा, लोटन (1974 ई.), खोए हुए की तलाश, राष्ट्र सम्राट, अपने देश में, मौत एक कुत्ते की
1921  अमृत राय  (1921- 14 अगस्त1996) : चिंदियों की एक झालर (1969), शताब्दी, हमलोग।
1922  नरेश मेहता (15 फ़रवरी 1922-2000) : सुबह से घण्टे।
1922  नरेश मेहता (15 फ़रवरी 1922-2000 ई.) : सुबह के घंटे (1955). खंडित यात्राएं (1962)। एकांकी : सनोबर के फूलपिछली रात की बर्फ़।
1922  लक्ष्मीकांत वर्मा (1922-2002 ई) : तिन्दुवुलम (1958), सीमांत के बादल (1963), अपना-अपना जूता (1964), रोशनी एक नदी है (1974), ठहरी हुई जिन्दगी (1980)।
1923  रांगेय राघव (17 दलवरी 1923-12 सितम्बर 1962) : नाटक : स्वर्णभूमि की यात्रा, रामानुज।
1923  विनोद रस्तोगी (1923 ई) : आज़ादी के बाद. नए हाथ. बर्फ़ की मीनार, जनतंत्र जिन्दाबाद, गोपा का दान, देश के दुश्मन, फिसलन के पांव, भगीरथ के बेटे, सराय के अन्दर।
1924  जगदीश गुप्त (1924, शाहबाद, हरदोई-2001, हरदोई) : पीली दोपहर (1978 ई.), कपास के फूल (1978 ई.)।
1924  रेवतीशरण शर्मा (एक अक्टूबर 1924) : चिराग़ की लौ (1962), राजा बलि की नई कथा, अपनी धरती (1963), अंधेरे का बेटा (1969), न धर्म न ईमान (1970), दीपशिखा (1973)।
1925  माता प्रसाद (11 अक्टूबर 1925 ई) : अछूत का बेटा, धर्म के नाम पर धोखा, वीरोंगना झलकारीबाई, वी. ऊदा देवी पासी, तड़प मुक्ति की, प्रतिशोध, अन्तहीन बेड़िया (एकांकी संकुल), धर्म परिवर्तन, रैदास से सन्त शिरोमणि गुरू रविदास, हम एक है. (साम्प्रदायिक सौहार्द्र पर), जातियों का जंजाल (एकांकी संकुल), दिल्ली की गद्दी पर खुसरो भंगी
1925  मोहन राकेश (1925-1972 ई) : आषाढ़ का एक दिन (1958), लहरों के राजहंस (1963), आधे-अधूरे (1969), पैर तले की ज़मीन।
1926  धर्मवीर भारती (25 दिसम्बर 1926-4 सितम्बर 1997) : अन्धा युग (1955, गीति-नाट्य), एकांकी नाटक  : नदी प्यासी थी (1954, नदी प्यासी थी, नीली झील, आवाज़ का नीलीम, संगमरमर पर एक रात, सृष्टि का आख़िरी आदमी )डॉ॰ धर्मवीर भारती के अन्धा युग (1955) ने हिन्दी गीत नाटय-परम्परा को एक नया मोड़ दिया है। अन्धा युग के अतिरिक्त सुमित्रानन्दन पन्त के रजतशिखर, शिल्पी और सौवर्ण में संग्रहीत गीति नाट्य, गिरजाकुमार माथुर का कल्पान्तर, सृष्टि की सांझ और अन्य काव्य-नाटक में संगृहीत सिद्धान्त कुमार के पांच गीतिनाटय-सृष्टि की साँझ, लोह देवता, संघर्ष, विकलांगों का देश और बादली का शाप तथा दुष्यन्त कुमार के गीतिनाटक एक कण्ठ विषपायी (1963), आदि भी विशेष उल्लेखनीय हैं।
1927  कृष्णबलदेव वैद (27 जुलाई 1927) : भूख आग है (1998), हमारी बुढ़िया (2000), सवाल और स्वप्न (2001), गार्डों के इन्तिज़ार में, उसके बयान, परिवार अखाड़ा, कहते हैं जिसको प्यार, मोनालिसा की मुसकान।  
1927  लक्ष्मीनारायण लाल (चार मार्च, 1927-20 नवम्बर 1987) के नाटक : अंधा कुआं (1955, प्रमुख पात्र : भगौती, सूका, अलगूराजी, इन्दर, नन्दो, लछचछी, मिनकू), मादा कैक्टस (1959प्रमुख पात्र : रविन्द, मीनाक्षी, सुजाता, सुधीर), सुन्दर रस (1959), तीन आंखों वाली मछली (1960), सूखा सरोवर (1960), नाटक बहुरंगी (1961), नाटक तोता-मैना (1962), रक्त कमल (1962), रात रानी (1962, प्रमुख पात्र : जयदेव,  कुंतल, निरंजन, सुन्दरम योगी, प्रकाश, नाली), दर्पण (1966, प्रमुख पात्र : पूर्वी, हरिपदम, सुजान, ममता, भत्ती, दण्डी), सूर्यमुख (1968), कलंकी (1969), मिस्टर अभिमन्यु मिस्टर अभिमन्यु (1971, प्रमुख पात्र : राजन, विमल, आत्मन, गयादत्त, श्रीमती राठौर, श्री), कर्फ्यू (1972, प्रमुख पात्र : कविता, गौतम, मनीषा, संजय), अब्दुल्ला दीवाना (1973), नरसिंह कथा (1975), व्यक्तिगत (1975), गुरु (1976), यक्षप्रश्न (1976), एक सत्य हरिश्चन्द्र (1976), संस्कार ध्वज (1976), चतुरभुज राक्षस (1976), गंगामाटी (1977), सगुन पंछी (1977, नाटक तोता मैना का संशोधित रूप), सब रंग मोह भंग (1977), पंचपुरुष (1978), राम की लड़ाई (1979), कजरीवन (1980), लंका कांड (1983), बलराम की तीर्थयात्रा (1983), अरुण कमल एक (1984), मन्नू (1985) इत्यादि। एकांकी संग्रह : ताजमहल के आंसू (1945), पर्वत के पीछे (1952), नाटक बहुरूपी (1961), नाटक बहुरूपी (1964), दूसरा दरवाजा (1972), मेरे श्रेष्ठ एकांकी (1972), खेल नहीं नाटक (1978), नया तमाशा (1982)
1927  सर्वेश्वरदयाल सक्सेना (1927-1983 ई) : बकरी (1974), रूपमती बाज बहादुर तथा होरी धूम मचोरी (1976), लड़ाई (1979), अब गरीबी हटाओ (1981), कल भात आएगा (एकांकी नाटक एम.के.रैना के निर्देशन में प्रयोग द्वारा 1979 में मंचित), हवालात। इन नाटकों में सत्ता के छदम और पाखंडों का ही पर्दाफ़ाश किया है। बकरी, लड़ाई, कल भात आएगा, हवालात।
1931  मन्नू भंडारी (3 अप्रॅल, 1931) : बिना दीवारों का घर (1965), महाभोज (1979)।
1931  शरद जोशी (21 मई 1931, उज्जैन, मध्य प्रदेश- 5 सितंबर 1991, मुंबई) : एक था गधा उर्फ़ अलादाद खां (1980), अंधों का हाथी (1980)
1932  कमलेश्वर (6 जनवरी 1932-27 जनवरी 2007) : अधूरी आवाज़, रेत पर लिखे नाम, हिन्दुस्तां हमारा
1932  लक्ष्मीनारायण गर्ग (29 अक्टूबर 1932) : श्री कृष्णावतार।
1933 बृजमोहन शाह (1933 में नैनीता1998) : त्रिशंकु (1973), युद्धमन (1975), शह पे मात (1976)
1933  कुसुम कुमार (जन्म: 8 दिसंबर 1933) : संस्कार को नमस्कार, ओम क्रान्ति क्रान्ति, सुनो शेफाली, दिल्ली ऊंचा सुनती है (1982), रावण लीला, मादा मिट्टी, पवन चतुर्वेदी की डायरी, सलामी मंच (1986), धन चौक (1997)।
1933  गोविन्द चातक (19 दिसम्बर, 1933) : केकड़े, काला मुँह, दूर का आकाश, पहाड़ी फूल, बाँसुरी बजती रही, अन्धेरी रात का सफ़र, अपने-अपने खूंटे (1977)।
1933  डॉ. शंकर शेष (1933-1981 ) : एक और द्रोणाचार्य (1977), घरौंदा (1978), अरे मायावी सरोवर (1980), रक्तबीज, बंधन अपने-अपने, चेहरे, कोमल गान्धार, पोस्टर, फंदी, खजुराहो का शिल्पी।
1933  मुद्राराक्षस (1933 ) : तिलचट्टा, योर्स फ़ेथफुली, मरजीवा, तेंदुआ, प्रथम स्तुति, आला अफ़सर (1979), गुफ़ाएँ (1979), संतोला (1980)।
1935  ज्ञानदेव अगिनहोत्री (5 अगस्त, 1935) : नेफा की एक शाम (1962), माटी जागीर (1964), वतन की आबरू (1966), अनुष्ठान, चिराग़ जल उठा (1968), शुतुरमुर्ग (1968)।
1935  दया प्रकाश सिन्हा (2 मई 1935, कासगंज, जिला एटा, उत्तर प्रदेश)  : नाटक : पंचतंत्र (1960), मन के भँवर (1968), दुश्मन (1969), अपने-अपने दाँव (1972), साँझ-सवेरा (1974), मेरे भाई मेरे दोस्त (1971), इतिहास चक्र (1973), ओह अमेरिका (1973), कथा एक कंस की (1976), सादर आपका (1980), सीढ़ियाँ (1990), इतिहास (1998), रक्त-अभिषेक (2005)।
1935  नरेन्द्र मोहन (30 जुलाई 1935-23 जनवरी, 1963, वाराणसी, उत्तर प्रदेश) : कहै कबीर सुनो भाई साधो (1987), सींगधारी (1988), क़लन्दर (1991), नो मैंस लैंड (1994), अभंगगाथा (2000), मिस्टर जिन्ना (2005), हद हो गई, यारो (2010), मंच अन्धेरे में (2011), मालिक अम्बर (2012)।
193दूधनाथ सिंह (17 अक्टूबर 1936 , सोबंथा, बलिया, उत्तर प्रदेश-11 जनवरी 2018, इलाहाबाद) : यमगाथा (1990 ई.)।
1936  रमेश बख्शी (15 अगस्त, 1936) : देवयानी का कहना है (1972), तीसरा हाथी (1975), वामाचार (1977), यादों के घर, छोटे नाटक, एक नाटककार, कसे हुए तार (1979), खाली जेब
1937  काशीनाथ सिंह (1 जनवरी, 1937) : घोआस (1969 ई.)।
1937  गिरिराज किशोर (8 जुलाई 1937) : नरमेध, प्रजा ही रहने दो (1977), बादशाह बेगम ग़ुलाम (1979), घोड़ा और घास (1980), चेहरे चेहरे किसके चेहरे (1983), केवल मेरा नाम लो (1984), जुर्म आयद (1987), काठ की तोप (2001), गाँधी को फाँसी दो।
1938  मृदुला गर्ग (25 अक्तूबर, 1938) : एक और अजनबी (1978), जादू की कालीन (1993), तीन क़ैदें (1996), दुलहिन एक पहाड़ की (1996), दूसरा संस्करण (1996, अन्तिम तीनों नाटक एक ही जिल्द में 'तीन कैदें' शीर्षक से प्रकाशित हुआ है), सामदाम दंड भेद (बालनाटक -2011) ।
1939 नाग बोडस (1939-2003 ) : अम्मा तुझे सलाम, ख़ूबसूरत बहू (1998 ई.), वसीयत (1998 ई.), दलित (1998 ई.), तोता झूठ नहीं बोलता (1998), पढ़ो फटरसी बेचो तेल (2002 ई.), टीन-ट्प्पर, क्रिति-विक्रिति, तीन नाटक, न्रर-नारी उर्फ् बाबा लोचन दास
1939  गंगाप्रसाद विमल (3 जुन 1939, उत्तरकाशी, उत्तराखंड) : आज नहीं कल।
1940  डॉ॰ नरेन्द्र कोहली  (6 जनवरी 1940) कहै कबीर सुनो भाई साधो (1987), सींगधारी (1988), क़लन्दर (1991), नो मैंस लैंड (1994), अभंगगाथा (2000), मिस्टर जिन्ना (2005), हद हो गई, यारो (2010), मंच अन्धेरे में (2011), मालिक अम्बर (2012)।
1941  सुरेन्द्र वर्मा (1941 ई.) : द्रोपदी (1972), सेतुबंध (1972), नायक खलनायक विदुषक (1972), सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक (1975), आठवां सर्ग (1976), छोटे सैयद बड़े सैयद (1982), एक दूनी एक (1987), शकुन्तला की अंगूठी (1990), क़ैदे-हयात (1993)।
1942  मणिमधुकर ( 9 सितम्बर1942) : रसगंधर्व (1975), बुलबुल सराय (1978), दुलारीबाई (1978), खेला पोलमपुर (1979), हे बोधिवृक्ष, इकतारे की आंख (1980), इलाइची बेगम, एकांकी संग्रह : सलवटों में संवाद।
1942  स्वदेश दीपक (1942) : नाटक बालभगवान (1989), कोर्ट मार्शल (1991 ई, वर्ग, जाति-भेद पर आधारित), जलता हुआ रथ (1998), सबसे उदास कविता (1998), कालकोठरी (1999)।  
1943  रामेश्वर प्रेम (3 अप्रैल, 1943) : चारपाई, राजा नंगा है. कालपत्र, अज्ञातघर, अंतरंग, कैम्प, लोमड़ वेश (1980), शस्त्र संतान (1997)।
1945  नन्‍दकिशोर आचार्य (31 अगस्‍त, 1945) : नाटक : देहांतर (1987 ई.), पागलघर (1988 ई.), हस्तिनापुर, जिल्ले सुभानी, जूते,  गुलाम-बादशाह (1992 ई,) किमिदम यक्षम् (सभी नाटक संग्रह)
1945  प्रताप सहगल (10 मई 1945) : रंग-बसंती (1984), मौत क्यों रात भर नहीं आती (1988), अन्वेषक (1992), चार रूपांत (1992), और नहीं कोई अन्त (1999 ई.)।
1946  मृणाल पाण्डेय (26 फरवरी 1946) : जो राम रचिराखा (1981), मौजूदा हालात को देखते हुए (1979), आदमी जो मछुआरा नहीं था (1983), शर्मा जी की मुक्तिकथा’ (2002)
1946  सुशील कुमार सिंह ( 3 नवम्बर 1946 ) : बापू की हत्या हज़ारवीं बार, अंधेरे के राही, सिंहासन खाली है (1974), नागपाश, यारों के यार।
1948  सुधा अरोड़ा (04 अक्टूबर 1948) : एकांकी : रचेंगे हम साझा इतिहास, कम से कम एक दरवाज़ा (2015) 
1949  मोहनदास नैमिसराय (5 सितम्बर 1949 ई) : अदालतनामा (2989), डेढ़ ईंच मुस्कान।
1949  राजेश जैन (16 जुलाई, 1949) : चिमनी चोगा, वाइरस (1994, मथुरा प्रसाद (बाप 62 वर्षीय), केसरबाई (मथुरा प्रसाद की पत्नी (55 वर्षीय), धीरज (मथुरा प्रसाद का इकलौता पुत्र (35 वर्षीय), रजनी (धीरज की सुन्दर पत्नी (30 वर्षीया), कल्पना (पहली बेटी, विवाहित),  रंजना (दूसरी बेटी, विवाहित), वन्दना (तीसरी बेटी, अविवाहित), संवेदना (चौथी बेटी, अविवाहित),  अतुल (रंजना का पति), कम्पनी एग्जीक्यूटिव संजय (कल्पना का पति विपुल),  रंजना-अतुल का पुत्र, अंकिता  (रंजना-अतुल की पुत्री), चिन्दी मास्टर, वायरस, कौयला चला हंस की चाल, विषवंश (1999)।
1958  मीराकान्त (1958, श्रीनगर) : ईहामृग, नेपथ्य राग, भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर, कन्धे पर बैठा था शाप/श्रूयते न तु दृश्यते, काली बर्फ़, मेघ-प्रश्न, बहती व्यथा सतीसर, हुमा को उड़ जाने दो, अंत हाज़िर हो, पुनरपि दिव्या (नाटय रूपांतरण) , बाबूजी की थाली (नुक्क्ड़ नाटक: नेपथ्य राग, अंत हाज़िर है। 

1 टिप्पणी:

  1. सर आपने विष्णु प्रभाकर की जीवनियों में उपेंद्रनाथ अश्क की मिक्स कर दी हैं

    जवाब देंहटाएं