hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक
: मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद
इलियास
16.
'ताज महल का
टेंडर' किसका नाटक
है?
(A) अजय शुक्ला (B) स्वदेश दीपक (C) सुशील कुमार सिंह (D) विभुकुमार
17.
निम्नलिखित नाटकों का सही अनुक्रम क्या है ?
(A)
राम की लड़ाई, ध्रुवस्वामिनी, आधे-अधूरे, विद्यासुन्दर
(B)
ध्रुवस्वामिनी, आधे-अधूरे, राम की लड़ाई, विद्यासुन्दर
(C)
विद्यासुन्दर, राम की लड़ाई, आधे-अधूरे, ध्रुवस्वामिनी
(D)
विद्यासुन्दर, ध्रुवस्वामिनी, आधे-अधूरे, राम की लड़ाई
18.
इन नाटकों को उनके नाटककारों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A)
कोमल गांधार (i)
भीष्म साहनी
(B)
मुक्ति का रहस्य (ii) सुरेन्द्र वर्मा
(C)
करफ़्यू (iii) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(D)
माधवी (iv) शंकर शेष (v) लक्ष्मीनारायण लाल
कूट :
A b c d
(A) (iv) (iii) (V) (i)
(B) (iI) (V) (i) (iII)
(C) (Iv) (ii) (V) (i)
(D) (i) (iiI) (iI) (V)
19. इन चरित्रों को उनके नाटकों के साथ
सुमेलित कीजिए :
(A) सुन्दरी (i)
चन्द्रगुप्त
(B) कल्याणी़ (ii) देहान्तर
(C) उर्वी (iii) शकुन्तला की अंगूठी
(D) कनक (iv) लहरों
के राजहंस (v) पहला राजा
कूट
a b c d
(A) (iv) (i) (V) (III)
(B) (III) (ii) (i) (V)
(C) (V) (I) (iiI) (ii)
(D) (i) (iV) (v) (iii)
20.
'शीलवती' सुरेन्द्र वर्मा के किस
नाटक की पात्र है ?
(A) सेतुबन्ध (B)
सूर्य की अन्तिम किरण से पहली किरण
(C) आठवां सर्ग (D) द्रौपदी
21. 'लड़ाई' के नाटककार हैं :
(A)
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना (B) उपेन्द्रनाथ
अश्क (C) रामकुमार वर्मा (D) मोहन राकेश
22.
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म संगत है?
(A) आह
वेदना मिली विदाई। ౼जयशंकर प्रसाद
(B)
सखि! वे मुझसे कहकर जाते। ౼महादेवी वर्मा
(C) एक
बार बस और नाच तू श्यामा। ౼पंत
(D) दुख
सबको मांजता है। ౼निराला
23.
कालक्रम की दृष्टि से लक्ष्मीनारायण लाल के नाटकों का सही अनुक्रम है :
(A)
कलंकी, बलराम की तीर्थ यात्रा, अंधा कुआं, मादा कैक्टस
(B)
मादा कैक्टस, अंधा कुआं, बलराम की तीर्थ यात्रा, कलंकी
(C)
कलंकी, मादा कैक्टस, अंधा कुआं, बलराम की तीर्थ यात्रा
(D)
अंधा कुआं, मादा कैक्टस, कलंकी, बलराम की तीर्थ यात्रा
24.
'कोर्ट मार्शल' नाटक समाज की
किस समस्या पर आधारित है?
(A) जातिवाद (B) नारी समस्या (C) युद्ध की समस्या (D) साम्प्रदायिकता
25.
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असंगत है ?
(A)
माधवी : दूधनाथ सिंह (B) द्रौपदी : सुरेन्द्र
वर्मा
(C)
उत्तरप्रियदर्शी : अज्ञेय (D) एक और अजनबी : मृदुला गर्ग
26. स्वदेश दीपक की रचना
है?
(A) आधे-अधूरे (B) कबिरा खड़ा बाज़ार में (C) बकरी (D) कोर्ट मार्शल
27. कौन-सा अनुक्रम सही
है?
(A) प्रायश्चित, चन्द्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी,
सज्जन
(B) चन्द्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी, सज्जन,
प्रायश्चित
(C) सज्जन, प्रायश्चित, चन्द्रगुप्त,
ध्रुवस्वामिनी
(D) ध्रुवस्वामिनी, चन्द्रगुप्त, सज्जन,
प्रायश्चित
28. सुमेलित कीजिए :
(A) अरुण यह मधुमय देश हमारा (i) अज्ञेय
(B) हम नदी के द्वीप हैं (ii) धूमिल
(C) दुखों के दाग़ों को तमगों सा पहना (iii) जयशंकर प्रसाद
(D) मेरे लिए हर आदमी एक जोड़ी जूता है (iv) मुक्तिबोध (V) निराला
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (i) (V)
(B) (i) (iv) (ii) (iii)
(C) (iii) (i) (iv) (ii)
(D) (V) (ii) (iii) (iv)
29. सुमेलित कीजिए :
(A) धर्मवीर भारती (i) दशरथ नन्दन
(B) जगदीशचन्द्र माथुर (ii) जनकवि जगनिक
(C) मणि मधुकर (iii) रस गन्धर्व
(D) कुंवर चन्द्रप्रकाश सिंह (iv) अंधायुग (V) अन्धेर नगरी
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iv) (v)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (iv) (i) (iii) (ii)
(D) (v) (iii) (i) (ii)
30. निम्नलिखित रचनाओं को उनके नाट्य
रूपों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
(A) चन्द्रावली (i) गीति नाट्य
(B) विषस्य विषमौषधम (ii) एकांकी
(C) एक घूँट (iii)
भाण
(D) करुणालय (iv)
नाटिका (v) प्रहसन
कोड :
(A) (b) (c) (d)
(1) (iv) (iii) (ii) (i)
(2) (i) (ii) (III) (iV)
(3) (ii) (iv) (i) (v)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)
16.
(A) अजय शुक्ला 17. (D) विद्यासुन्दर
(भारतेन्दु का अनूदित नाटक,1868 ई.,
प्रेमकथा, पात्र : विद्या, सुन्दर आदि), ध्रुवस्वामिनी (जयशंकर
प्रसाद का ऐतिहासिक नाटक, 1933,
पात्र : चन्द्रगुप्त, रामगुप्त, शिखरस्वामी, पुरोहित,
शकराज, खिंगिल, मिहिरदेव, ध्रुवस्वामिनी,
मंदाकिनी, कोमा)।
आधे-अधूरे (मोहन राकेश का नाटक, 1969, परिवार में घुटन का चित्रण, परिवार का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में स्वतंत्र, पात्र
: महेन्द्रनाथ, अशोक, सावित्री,
शिवजीत, जगमोहन, जुनेजा,
मनोज ),, राम की लड़ाई (लक्ष्मीनारायण लाल का
नाटक, 1979) 18.
(A) कोमल गांधार (शंकर शेष का नाटक, 1969),
मुक्ति का रहस्य (लक्ष्मीनारायण मिश्र का नाटक, 1932), करफ़्यू (लक्ष्मीनारायण लाल का नाटक, 1972), माधवी (भीष्म
साहनी का नाटक, 1984) 19. (A) सुन्दरी (मोहन
राकेश कृत नाटक 'लहरों के राजहंस', 1963), कल्याणी ('चन्द्रगुप्त',
1931, प्रसाद), उर्वी ('पहला राजा', 1969, जगदीशचन्द्र माथुर), कनक ('शकुन्तला की
अंगूठी', सुरेन्द्र वर्मा की नाट्य कृति, 1990) 20. (B) सूर्य की अन्तिम किरण से पहली किरण (सुरेन्द्र
वर्मा की नाट्य कृति, 1975) 21.
(A) लड़ाई (1979,
सर्वेशवरदयाल सक्सेना की नाट्य कृति) 22.
(A) आह वेदना मिली विदाई। (जयशंकर प्रसाद की नाट्य कृति स्कन्दगुप्त में देवसेना का वेदनापूर्ण
गीत, 1928) 23. अंधा कुआं (1955, पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे को पीड़ा और याना
पहुंचाने का चित्रण, प्रमुख पात्र
: भगौती, सूका, अलगूराजी, इन्दर, नन्दो, लच्छी, मिनकू),
मादा कैक्टस (1959, प्रमुख पात्र
: रविन्द, मीनाक्षी, सुजाता, सुधीर),
कलंकी (1969), बलराम की तीर्थयात्रा
(1983), 24. (A) जातिवाद 25. (A) माधवी दूधनाथ सिंह का नाटक नहीं, भीष्म साहनी
का नाटक है। 26. (D) कोर्ट मार्शल (1991)
27. (C) सज्जन (1910 ई.,
महाभारत से),
प्रायश्चित् (1012,
पात्र : जयचन्द,
पृथ्वीराज,
संयोगिता),
चन्द्रगुप्त (1931,
पात्र : चाणक्य,
चन्द्रगुप्त,
सिकन्दर, नागदत्त, दाण्डयायन, पर्वतेश्वर, सिंहरण, आम्भीक, शकटार, अलका, कल्याणी, कार्नेलिया, मालविका, सुवासिनी, लीला, नीला, एलिस), ध्रुवस्वामिनी (1933, पात्र : चन्द्रगुप्त, रामगुप्त, शिखरस्वामी, पुरोहित, शकराज, खिंगिल, मिहिरदेव, ध्रुवस्वामिनी, मंदाकिनी, कोमा), 28. (B) अरुण यह मधुमय देश हमारा (जयशंकर प्रसाद कृत
नाटक चन्द्रगुप्त में एक विदेशी राजकुमारी कार्नेलिया द्वारा गाया गया गीत, 1931),
हम नदी के द्वीप हैं (अज्ञेय), दुखों के दाग़ों को तमगों सा पहना (मुक्तिबोध), मेरे
लिए हर आदमी एक जोड़ी जूता है (धूमिल) 29. (A) (धर्मवीर भारती : अन्धा युग (1955), जगदीशचन्द्र माथुर : दशरथ नन्दन (1974), मणि मधुकर : रस गन्धर्व (1975), कुंवर चन्द्र प्रकाश सिंह : जनकवि जगनिक) 30. (A) चंद्रावली (1876,
नाटिका, पौराणिक कथा, चन्द्रावली का कृष्ण के प्रति प्रेम,
विरह-मिलन),
विषस्य विषमौषधम् (1876,
भाण, गायकवाड़ के कुशासन के कारण सयाजीराव को गद्दी पर बिठाया गया
है), एक घूँट (1930, जयशंकर प्रसाद कृत एकांकी,
पात्र : बनलता, रसाल, आनन्द, प्रेमलता), करुणालय (1913, 1928 स्वतंत्र
प्रकाशन, गीतिनाट्य,
राजा हरिश्चन्द्र की कथा)।
(नोट : 16. अजय शुक्ला (7 जुलाई,
1955) के नाटक : ताजमहल का उद्घाटन
(2014, नाटककार ने इस कृति
के माध्यम से भूख, भ्रष्टाचार,
चापलूसी, नारी शोषण, सरकारी काम-काज में लेट-लतीफी,
भाई-भतीजावाद,
नेताओं के दोहरे आचरण,
मीडिया के भटकाव,
सोशल मीडिया के दुष्चक्र,
अंधविश्वास,
ज्योतिषियों के पाखंड,
पुलिस के चरित्र आदि समस्याओं को उजागर किया
है। कृति में विभिन्न सरकारी विभागों की कार्यशैली और कारगुजारी का भी पर्दाफाश किया
गया है।) 'दूसरा अध्याय'
(2016, साहित्य कला परिषद द्वारा पुरस्कृत नाटक),
ताजमहल का टेंडर (2016, 'मोहन राकेश सम्मान' से पुरस्कृत हास्य व्यंग्य नाटक,
यह नाटक राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों
में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करता है । यह हमारे सामाजिक–राजनैतिक जीवन से मूल्यों, मान्यताओं, मर्यादाओं के ह्रास को व्यंग्य के पैने और धारदार हथियार के
द्वारा प्रस्तत करता है । ''यह नाटक जानी–पहचानी स्थितियों को कुछ ऐसे रोचक रूप में प्रस्तुत करता है कि हँसते हैं,
मुस्कुराते हैं,
माथा पीटते हैं कि क्या व्यवस्था की इस सांगठनिक
रुग्णता और भ्रष्टाचार के कैंसर का सचमुच कोई प्रतिरोध या इलाज नहीं है ।''
(भूमिका) ''अतीत को वर्तमान या वर्तमान को अतीत में स्थापित करने की यह
कल्पना हमें एक ऐसे दुष्चक्र के रू–ब–रू जा खड़ा करती है । जिसमें फँसकर,
आदमी तो क्या,
एक सर्वसत्ता–सम्पन्न सम्राट का हुक्म और ख़्वाब तक रिश्वत और फाइलों के चक्रब्यूह
में दम तोड़ देते हैं ।'
(भूमिका)
17. भारतेन्दु
हरिश्चन्द्र (9 सितम्बर 1850-6 जनवरी 1882) के नाटक : अनूदित : विद्यासुन्दर (1868 ई., नाटक, प्रेमकथा, पात्र : विद्या, सुन्दर आदि), पाखंड विडम्बन (1872, रूपक, कृष्ण कवि के नाटक प्रबोधचन्द्रोदय का अनुवाद,
पात्र : शान्ति,
करुणा, श्रद्धा इत्यादि, धार्मिक बाह्याडम्बर पर सात्विक श्रद्धा की विजय),
धनंजय विजय (1873,
व्यायोग, कवि कंचन की रचना का अनुवाद), कर्पूर मंजरी (1875 ई., सट्टक, राजशेखऱ की रचना का अनुवाद, पात्र : रानी विचक्षणा, कर्पूर मंजरी, राजा चन्द्रपाल इत्यादि, प्रेम-विवाह, गद्य खड़ाबोली और पद्य ब्रजभाषा में),
मुद्रा राक्षस (1878,
नाटक, विशाखदत्त के नाटक का अनुवाद, पात्र : नन्द, राक्षस, चन्द्रगुप्त, चाणक्य), दुर्लभबन्धु अर्थात् वंशपुर का महाजन (1880,
नाटक, शेक्सपियर के नाटकमर्चेंट ऑफ़ वेनिस का अनुवाद)। मौलिक : प्रवास
नाटक (1868 ई., अपूर्ण),
सत्य हरिश्चंद्र (1873,
नाटक, क्षेमेश्वर के चंडकौशिक पर आधारित),
चंद्रावली (1876,
नाटिका, पौराणिक कथा, चन्द्रावली का कृष्ण के प्रति प्रेम,
विरह-मिलन),
विषस्य विषमौषधम् (1876,
भाण, गायकवाड़ के कुशासन के कारण सयाजीराव को गद्दी पर बिठाया गयाहै),
भारत जननी (1877,
लघु नाट्यगीत),
भारत दुर्दशा (1880,
नाट्यरासक,
भारत के अतीत का गौरव और वर्तमान की दुर्दशा
का वर्णन, पात्र : मंदिरा,
आलस्य, अंधकार), नीलदेवी (1881, ऐतिहासिक गीति रूपक, नारी जागरण), अंधेर नगरी (1881, प्रहसन, अंग्रेजों के कुशासन का वर्णन,
पात्र : महंत,
नारायणदास,
घासीराम, गोवर्धनदास, पाचकवाला, जातवाला, मछलीवाली, कुंजड़िन),
वैदिक हिंसा हिंसा न भवति (1883,
प्रहसन)। भारतेन्दु के अपूर्ण नाटक : प्रेम
योगिनी (1875, नाटिका,
पाखण्डमय धार्मिक और सामाजिक जीवन का चित्रण,
अपूर्ण), सती प्रताप (गीति रूपक, 1883, आधार पौराणिक, सावित्री-सत्यवान की कथा, अपूर्ण), प्रवास नाटक (1868, अपूर्ण),
नवमल्लिका,
रत्नावली, मृच्छकटिक, माधुरी (1914 ई. रूपक)।
18. डॉ. शंकर शेष (1933-1981 ई▫) के नाटक : नाटक :
मूर्तिकार (1955-56), रत्नगर्भा (1956),
नयी सभ्यता : नये नमूने (1957-58), तिल का
ताड़ (1958), बाढ़ का पानी : चंदन के द्वीप (1961), बिन बाती के दीप (1968), कोमल गांधार (1969), बन्धन अपने-अपने (1970), खजुराहो का शिल्पी (1970),
फंदी (1971), एक और द्रोणाचार्य (1972),
कालजयी (1973), अरे! मायावी सरोवर (1974),
घरौंदा (1974), राक्षस (1976), रक्तबीज
(1976), पोस्टर (1977), आधी रात के बाद
(1981), चेहरे (1986)।
19. भीष्म साहनी (1915-2003 ई▫) के नाटक : हानुश (1977), कबिरा खड़ा बाज़ार में (1981),
माधवी (1985),
मुआवज़े (1993),
रंग दे वसंती चोला (1998),
आलमगीर (1999)।
2o. सर्वेश्वरदयाल
सक्सेना (1927-1983 ई▫) : बकरी
(1974), रूपमती बाज बहादुर तथा होरी धूम मचोरी (1976), लड़ाई (1979), अब गरीबी हटाओ (1981), कल भात आएगा (एकांकी नाटक
एम.के.रैना के निर्देशन में प्रयोग द्वारा 1979
में मंचित), हवालात। इन नाटकों में सत्ता के छदम और पाखंडों का ही
पर्दाफ़ाश किया है। बकरी, लड़ाई, कल
भात आएगा, हवालात।
21. अज्ञेय (07 मार्च 1911-1987) : उत्तरप्रियदर्शी
(1967), कविप्रिया।
22. मृदुला गर्ग (25 अक्तूबर, 1938) के नाटक : एक और
अजनबी (1978), जादू की कालीन (1993), तीन
क़ैदें (1996), दुलहिन एक पहाड़ की (1996), दूसरा संस्करण (1996, अन्तिम तीनों नाटक एक ही जिल्द में 'तीन कैदें' शीर्षक से प्रकाशित हुआ है), सामदाम दंड भेद (बालनाटक, 2011)।
23. जगदीशचन्द्र माथुर (1917-1978 ई▫) के नाटक : ओ मेरे सपने' (1950 ई.), कोणार्क (1951, ऐतिहासिक, पात्र : विशु, सारिका), शारदीया (1959), दस तस्वीरें' (1962 ई.), परंपराशील नाट्य' (1968 ई.), पहला राजा (1969), जिन्होंने जीना जाना' (1972 ई.), दशरथ नन्दन (1974), रघुकुलरीति (1985)। भोर का तारा'
(1946 ई.)।
24. कुँवर चन्द्र प्रकाश सिंह (1910 ई. सीतापुर, उत्तर प्रदेश)
के नाटक : कवि कुल-गुरु, जनकवि जगनिक, कविवर नरोत्तम दास, पाँच एकांकी,
आचार्य, अग्नि परीक्षा, तुलसीदास।
25. स्वदेश दीपक (1942) के नाटक : नाटक बालभगवान (1989),
कोर्ट मार्शल (1991 ई.,
वर्ग, जातिवाद पर आधारित), जलता हुआ रथ (1998), सबसे उदास कविता (1998), कालकोठरी (1999)।26. मणि मधुकर (9 सितम्बर 1942 ई. राजस्थान) के नाटक : रसगंधर्व
(1975), बुलबुल सराय (1978), दुलारीबाई
(1978), खेला पोलमपुर (1979), हे बोधिवृक्ष, इकतारे की आंख (1980),
इलाइची बेगम, एकांकी संग्रह : सलवटों में संवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें