हिन्दी नाटक पर UGCNET/JRF में पूछे गए सवाल-1 : Hindi Sahitya Vimarsh
hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक
: मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद
इलियास
1. हिन्दी नाटकों के
मंचन में 'यक्षगान' का प्रयोग किस निर्देशक ने किया ?
(A) गिरीश कर्नाड (B)
इब्राहीम अल्काजी (C) सत्यदेव दुबे (D) कारंत
2. निम्नलिखित नाटककारों
और नाटकों को सुमेलित कीजिए :
(A) लक्ष्मीनारायण लाल
(1) अमर राठौर
(B) पं. उदयशंकर भट्ट
(2) कर्तव्य
(C) श्री चतुरसेन शास्त्री (3) राक्षस का मन्दिर
(D) सेठ गोविन्ददास (4) विक्रमादित्य (5) शिवसाधना
a b c d
(A) 1 2 4 3
(B) 2 3 1 4
(C) 3 4 1 2
(D) 5 1 4 3
3. 'अन्धायुग' किसकी रचना हैं ?
(A) नरेश मेहता (B)
मोहन राकेश (C) दुष्यन्त कुमार (D) धर्मवीर भारती
4. निम्नलिखित उपन्यासों
का रचनाकाल की दृष्टि से सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A) लहरों का राजहंस,
सिन्दूर की होली, आठवाँ सर्ग, ध्रुवस्वामिनी
(B) सिन्दूर की होली,
ध्रुवस्वामिनी, लहरों का राजहंस, आठवाँ सर्ग
(C) ध्रुवस्वामिनी,
सिन्दूर की होली, लहरों का राजहंस, आठवाँ सर्ग
(D) आठवाँ सर्ग,
लहरों का राजहंस, ध्रुवस्वामिनी, सिन्दूर की होली
5. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित
कीजिए :
(1) वैर क्रोध का अचार
या मुरब्बा है (A) प्रेमचन्द
(2) अधिकार सुख कितना
मादक और सारहीन (b) प्रसाद
(3) निज भाषा उन्नति अहै
सब उन्नति को मूल (c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(4) मर्द साठे पर पाठे
होते हैं (d) राचन्द्र शुक्ल (e) हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
कूट : (1) (2) (3) (4)
(A) (A) (b) (c) (d)
(B) (e) (A) (b) (c)
(C) (d) (b) (c) (A)
(D) (A) (d) (e) (c)
6. 'धातुसेन' प्रसाद के किस नाटक का पात्र है?
(A) राजश्री (B)
चन्द्रगुप्त (C) ध्रुवस्वामिनी (D) स्कन्दगुप्त
7. कालक्रम की दृष्टि
से निम्नलिखित नाटकों का सही अनुक्रम क्या है?
(A) आषाढ़ का एक दिन,
लहरों का राजहंस, आधे-अधूरे, पैर तले की ज़मीन
(B) आषाढ़ का एक दिन,
आधे-अधूरे, पैर तले की ज़मीन, लहरों का राजहंस
(C) आधे-अधूरे,
लहरों का राजहंस, पैर तले की ज़मीन, आषाढ़ का एक दिन
(D) पैर तले की ज़मीन,
आषाढ़ का एक दिन, लहरों का राजहंस, आधे-अधूरे
8. इनमें से कौन-सा अनुक्रम
सही है?
(A) जयशंकर प्रसाद,
स्कन्दगुप्त, धातुसेन, प्रसादान्त
(B) जयशंकर प्रसाद,
चन्द्रगुप्त, प्रपंचबुद्धि, दुखान्त
(C) जयशंकर प्रसाद,
राज्यश्री, कोमा, दुखान्त
(D) जयशंकर प्रसाद, ध्रुवस्वामिनी, चाणक्य, सुखान्त
9. सुमेलित कीजिए :
(A) राज्यश्री (i)
प्रभाकर श्रोत्रिय
(B) यमगाथा (ii)
लक्ष्मी नारायण लाल
(C) राम की लड़ाई (iii) जयशंकर प्रसाद
(D) साँच कहूँ तो (iv)
स्वदेश दीपक (v) दूधनाथ सिंह
कूट : (A) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (v) (iii) (ii) (i)
(C) (iii) (ii) (iv) (v)
(D) (iii) (v) (ii) (i)
10. 'शकुन्तला की अंगुठी'
के नाटककार हैं ?
(A) सुरेन्द्र वर्मा
(B) रमेश बक्षी (C) प्रभाकर श्रोत्रिय (D) शंकर शेष
11. 'आह, वेदना मिली विदाई।' ౼किस नाटक के गीत की पंक्ति है-
(A) अजातशत्रु (B)
चन्द्रगुप्त (C) स्कन्दगुप्त (D) ध्रुवस्वामिनी
12. कालक्रम की दृष्टि
से निम्नलिखित नाटकों का सही अनुक्रम क्या है?
(A) संयोगिता स्वयंवर,
चन्द्रगुप्त, सिन्दुर की होली, कोणार्क
(B) चन्द्रगुप्त,
संयोगिता स्वयंवर, कोणार्क, सिन्दुर की होली
(C) सिन्दुर की होली,
संयोगिता स्वयंवर, चन्द्रगुप्त, कोणार्क
(D) कोणार्क, चन्द्रगुप्त, संयोगिता स्वयंवर, सिन्दुर की होली
13. 'नेपथ्य गाग'
किसका नाटक है ?
(A) मीराकान्त (B) मृणाल पांडेय (C) त्रिपुरारी शर्मा
(D) कुसुम कुमार
14. निम्नलिखत रचनाओं
का सही अनुक्रम है ?
(A) पहला राजा,
बकरी, स्कन्दगुप्त, कोर्ट मार्शल
(B) कोर्ट मार्शल,
स्कन्दगुप्त, पहला राजा, बकरी
(C) स्कन्दगुप्त,
पहला राजा, बकरी, कोर्ट मार्शल
(D) बकरी, कोर्ट मार्शल, पहला राजा, स्कन्दगुप्त
15. निम्नलिखित पात्रों
को नाट्य कृतियों से सुमेलित कीजिए :
(A) स्कन्दगुप्त (i)
विशु
(B) कोणार्क
(ii) विलोम
(C) आषाढ़ का एक दिन (iii) प्रपंचबुद्धि
(D) सूर्य की पहली किरण से अन्तिम किरण (iv)
शीलवती (v) दाण्ड्यायन
कूट :
a b c d
(A) (iv) (i) (iii) (ii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (v) (iv) (ii) (ii)
उत्तर :
1. (A) हिन्दी नाटकों के मंचन में 'यक्षगान' का प्रयोग गिरीश कर्नाड
ने किया।
2. (C) लक्ष्मीनारायण लाल (राक्षस का मन्दिर), पं. उदयशंकर भट्ट (विक्रमादित्य), श्री चतुरसेन शास्त्री (अमर राठौर), सेठ गोविन्ददास (कर्तव्य) ।
3. (D) धर्मवीर भारती
4. (C) ध्रुवस्वामिनी,
सिन्दूर की होली, लहरों का राजहंस, आठवाँ सर्ग
5. (C) अधिकार सुख कितना
मादक और सारहीन (प्रसाद)।
6. (D) स्कन्दगुप्त
7. (A) आषाढ़ का एक दिन,
लहरों का राजहंस, आधे-अधूरे, पैर तले की ज़मीन
8. (A) जयशंकर प्रसाद,
स्कन्दगुप्त, धातुसेन, प्रसादान्त
9. (D) राज्यश्री (1915,
जयशंकर प्रसाद), यमगाथा (1990, दूधनाथ सिंह), राम की लड़ाई (1979,
लक्ष्मीनारायण लाल), साँच कहूँ तो (1993, प्रभाकर श्रोत्रिय)
10. (A) सुरेन्द्र वर्मा
11. (C) स्कन्दगुप्त
12. (A) संयोगिता स्वयंवर,
चन्द्रगुप्त, सिन्दुर की होली, कोणार्क
13. (A) मीराकान्त
14. (C) स्कन्दगुप्त,
पहला राजा, बकरी, कोर्ट मार्शल
15. (C) स्कन्दगुप्त (प्रपंचबुद्धि),
कोणार्क (विशु), आषाढ़ का एक दिन (विलोम), सूर्य की पहली किरण से अन्तिम किरण (शीलवती)।
(नोट : 1. गिरीश कार्नाड (19 मई, 1938 माथेरान, महाराष्ट्र) ने नाटकों में यक्षगान की शुरुआत की।
कन्नड़ भाषा में लिखे
उनके नाटक ययाति (1961, प्रथम नाटक),
तुग़लक़ (1964) आदि।
2. लक्ष्मीनारायण
लाल (चार मार्च, 1927-20 नवम्बर 1987) के नाटक : अंधा कुआं
(1955, पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे
को पीड़ा और याना पहुंचाने का चित्रण, प्रमुख पात्र : भगौती, सूका, अलगूराजी, इन्दर, नन्दो, लछच्छी, मिनकू), मादा कैक्टस
(1959, प्रमुख पात्र : रविन्द,
मीनाक्षी, सुजाता, सुधीर), सुन्दर रस (1959), तीन आंखों वाली मछली (1960), सूखा सरोवर (1960), नाटक बहुरंगी (1961), नाटक तोता-मैना
(1962), रक्त कमल (1962), रात रानी (1962, पति-पत्नी एक दूसरे को छोड़ते दिखाए गए हैं, प्रमुख पात्र : जयदेव, कुंतल, निरंजन, सुन्दरम योगी, प्रकाश, नाली), दर्पण (1966, प्रमुख पात्र : पूर्वी, हरिपदम, सुजान, ममता, भत्ती, दण्डी), सूर्यमुख (1968), कलंकी (1969), मिस्टर अभिमन्यु मिस्टर अभिमन्यु (1971, प्रमुख पात्र : राजन, विमल, आत्मन, गयादत्त, श्रीमती राठौर, श्री), कर्फ्यू (1972, प्रमुख पात्र : कविता, गौतम, मनीषा, संजय), अब्दुल्ला दीवाना (1973), नरसिंह कथा
(1975), व्यक्तिगत (1975),
गुरु (1976), यक्षप्रश्न (1976), एक सत्य हरिश्चन्द्र (1976), संस्कार ध्वज
(1976), चतुरभुज राक्षस (1976),
गंगामाटी (1977), सगुन पंछी (1977, नाटक तोता मैना का संशोधित रूप), सब रंग मोह भंग (1977), पंचपुरुष (1978),
राम की लड़ाई (1979), कजरीवन (1980), लंका कांड (1983), बलराम की तीर्थयात्रा
(1983), अरुण कमल एक (1984),
मन्नू (1985) इत्यादि। एकांकी संग्रह : ताजमहल के
आंसू (1945), पर्वत के पीछे
(1952), नाटक बहुरूपी (1961),
नाटक बहुरूपी (1964), दूसरा दरवाजा (1972), मेरे श्रेष्ठ एकांकी (1972), खेल नहीं नाटक (1978), नया तमाशा (1982), मड़वे का मोड़।
3. उदयशंकर भट्ट (1898-1966 ई▫) : ऐतिहासिक नाटक : विक्रमादित्य
(1929,), दाहर अथवा सिंध पतन (1934), विक्रमोर्वशी (1937), मुक्तिपथ (1944), शक विजय (1949), कालीदास (1950), मेघदूत (1950), पौराणिक नाटक : विद्रोहिनी अम्बा (1935), सगर विजय (1937), अशोकवनवन्दिनी (1959, चार पद्यनाटकों का
संग्रह), गुरु द्रोण का अन्तनिरीक्षण (1959), अश्वत्थामा (1959), पार्वती (1962), असुर सुन्दरी (1972), सामाजिक नाटक : कमला (1935),
अन्तहीन-अन्त (1942), क्रांतिकारी (1953), नया समाज (1955), पार्वती (1960), आदि। गीति नाट्य : मत्स्यगंधा (1937), विश्वामित्र (1938), 'राधा (1941), एकांकी-संग्रह : स्त्रा का
हृदय (1947), आदिम युग (1947), धूमशिखा (1948), परदे के पीछे (1950), अन्धकार और प्रकाश (1952), समस्या का अन्त (1952), आज का आदमी (1960)।
4. चतुरसेन शास्त्री (26 अगस्त 1891– 2 फ़रवरी 1960) : नाटक : उपसर्ग (1929) अमर राठौर
(1933)। राजसिंह, छत्रसाल, गांधारी, श्रीराम, अमरसिंह, उत्सर्ग, क्षमा, एकांकी संग्रह : राधाकृष्ण, पांच एकांकी, प्रबुद्ध, सत्यव्रत हरिश्चंद्र, अष्ट मंगल।
5. सेठ गोविन्ददास (1896–1974) : पौराणिक : कर्तव्य (1935), कर्ण (1946), स्नेह या स्वर्ग (1946, गीतिनाट्य) ऐतिहासिक : कुलीनता (1927), हर्ष (1935), शशि गुप्त (1942), शेरशाह (1950), अशोक (1957), भिक्षु से गृहस्थ और गृहस्थ से भिक्षु (1957), सामाजिक : विश्वप्रेम (1917), दुखी क्यों (1921), प्रकाश (1935), सिद्धान्त स्वातंत्र्य
(1936), भूदाम (1940), सेवापथ (1940), हिंसा और अहिंसा (1940), नक्शे का रंग (1941), पतित सुमन (1942), त्याग या ग्रहण (1943), सन्तोष कहाँ (1945), पाकिस्तान (1946), प्रेम या पाप (1946), दलित कुसुम (1946), महत्व किसे (1947), ग्रीबी और अमीरी (1947), बड़ा पापी कौन (1948), सुख किसमें (1949), हिंसा या अहिंसा (1970), कुलीनता। प्रयोगशील : विकास (1941), प्रतीकवादी : नवरस (1940), जीवनी रहीम (1955), भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (1955),
महाप्रभु वल्लभाचार्य
(1957), महात्मा गाँधी एकांकी-संग्रह
: सप्तरश्मि (1940), एकादशी (1942), चतुष्पथ, पंचभूत।
6. धर्मवीर भारती
(25 दिसम्बर 1926-4 सितम्बर
1997) : अन्धा युग (1955, गीति-नाट्य), एकांकी नाटक : नदी प्यासी थी (1954, नदी प्यासी थी, नीली झील, आवाज़ का नीलीम, संगमरमर पर एक रात, सृष्टि का आख़िरी आदमी )।
7. मोहन राकेश (1925-1972 ई▫) : आषाढ़ का एक दिन
(1958, स्त्री-पुरुष के हृदय के उदात्त एवं भौतिक प्रेम के बीच संघर्ष
का चित्रण, पात्र कालिदास, मल्लिका), लहरों के राजहंस (1963, अश्वघोष के सौन्दरानन्द पर आधारित, पात्र : राजकुमार नन्द, सुन्दरी), आधे-अधूरे (1969, परिवार में घुटन का चित्रण,
परिवार का प्रत्येक व्यक्ति
अपने आप में स्वतंत्र, पात्र : महेन्द्रनाथ, अशोक, सावित्री, शिवजीत, जगमोहन, जुनेजा, मनोज ), पैर तले की ज़मीन (1975, भावनात्मक यातना)।)
8. लक्ष्मीनारायण
मिश्र (17 दिसम्बर 1903—1987 ई▫) के नाटक : नाटक :
अशोक (1926, ऐतिहासिक नाटक), संन्यासी (1930, पात्र : मालती, विश्वकान्त), राक्षस का मन्दिर (1931, पात्र : ललिता), मुक्ति का रहस्य (1932, पात्र : आशादेवी), राजयोग (1933), सिन्दूर की होली (1933, पात्र पात्र : मनोरमा, चन्द्रकान्ता), आधी रात (1936), गरुड़ध्वज (1945, अग्निमित्र का शासनकाल), नारद की वीणा (1946), चित्रकूट (1946), बलराज (स्वतंत्रता संग्राम
की पृष्ठभूमि पर आधारित), वत्सराज (1950, प्राचीन भारत का नायक उदयन
ही वत्सराज हैं।), भारतेंदु हरिश्चन्द्र (1950), दशाश्वमेध (1950, भारशिव नाग
क्षत्रियों पर आधारित), वितस्ता की लहरें (1953, सिकंदर और पोरस के युद्ध की घटनाओं पर आधारित), चक्रव्यूह (1954), मृत्युंजय (1955, महात्मा गांधी पर आधारित), कवि भारतेन्दु (1955), जगदगुरु (1958), वसन्त, धरती का हृदय (1974), कालद्वार (1974), गंगाद्वार (1974), अपराजित, प्रतिज्ञा का भोग, समाज के स्तम्भ (इब्सन के नाटक फिलर ऑफ़ सोसाइटी का अनुवाद), गुड़िया का घर (इब्सन के नाटक डॉल्स हाउस का अनुवाद), एकांकी-संग्रह : अशोक वन, प्रलय के पंख पर, कावेरी में कमल, बलहीन, स्वर्ग से विप्लव, भगवान मनु तथा अन्य एकांकी (सभी एकांकी पौराणिक और ऐतिहासिक, 'भगवान् मनु', 'विधायक पराशर', 'याज्ञवल्क्य', 'कौटिल्य', 'आचार्य शंकर), पत्थर में प्राण, देवगिरि में ग्रहण, नारी का रंग, एक दिन, विषपान, देश के शत्रु, भूमि का भोग, कौटिल्य, विधायक पराशर, याज्ञवल्क्य, आचार्य शंकर।
9. सुरेन्द्र वर्मा (1941 ई.) : द्रोपदी (1972), सेतुबंध (1972), नायक खलनायक विदुषक (1972), सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक (1975), आठवां सर्ग (1976), छोटे सैयद बड़े सैयद (1982), एक दूनी एक (1987), शकुन्तला की अंगूठी (1990), क़ैदे-हयात (1993)।
10. जयशंकर प्रसाद
(30 जनवरी 1890, वाराणसी౼15 नवम्बर 1937, वाराणसी) के नाटक : सज्जन
(1910 ई., महाभारत से), कल्याणी-परिणय (1912 ई., पात्र : चन्द्रगुप्त मौर्य,
सिल्यूकस, कार्नेलिया, कल्याणी), प्रायश्चित् (1012, पात्र : जयचन्द, पृथ्वीराज, संयोगिता) ,करुणालय (1913, 1928 स्वतंत्र प्रकाशन, गीतिनाट्य, राजा हरिश्चन्द्र की कथा) इसका प्रथम प्रकाशन 'इन्दु' (1913 ई.) में हुआ, राज्यश्री (1915), विशाख (1921), अजातशत्रु (1922, पात्र : बिम्बसार, कुणीक, वासवी, श्यामा, शक्तिमती या महमाया, मल्लिका, विजयासरला), जनमेजय का नागयज्ञ (1926), कामना (1927), स्कन्दगुप्त (1928, पात्र : स्कन्दगुप्त, विक्रमादित्य, कुमारगुप्त, पर्णदत्त, बन्धवर्मा, भीमवर्मा, मातृगुप्त, प्रपंचबुद्धि, शर्वनाग, धातुसेन (कुमारदास), भटार्क, पृथ्वीसेन, खिंगिल, मुद्गल, देवसेना, मालिनी, विजया, कमला, अनन्तदेवी, देवकी, जयमाला, रामा), एक घूँट (1930, एकांकी, पात्र : बनलता, रसाल, आनन्द, प्रेमलता), चन्द्रगुप्त (1931, पात्र : चाणक्य, चन्द्रगुप्त, सिकन्दर, नागदत्त, दाण्डयायन, पर्वतेश्वर, सिंहरण, आम्भीक, शकटार, अलका, कल्याणी, कार्नेलिया, मालविका, सुवासिनी, लीला, नीला, एलिस), ध्रुवस्वामिनी (1933, पात्र : चन्द्रगुप्त, रामगुप्त, शिखरस्वामी, पुरोहित, शकराज, खिंगिल, मिहिरदेव, ध्रुवस्वामिनी, मंदाकिनी, कोमा)।
11. दूधनाथ सिंह (17 अक्टूबर 1936 , सोबंथा, बलिया, उत्तर प्रदेश-11 जनवरी
2018, इलाहाबाद) : यमगाथा (1990 ई.)।
12. प्रभाकर श्रोत्रिय
(19 दिसम्बर 1938 जावरा म.प्र.-17
सितम्बर 2016) : नाटक : इला, साँच कहूँ तो, फिर से जहाँपनाह।
13. लाला श्रीनिवासदास (1851-1897 ई.) : रणधीर प्रेममोहिनी (1877, हिन्दी का पहला दुखान्त नाटक), तप्तासंवरण (1883), संयोगिता स्वयंवर (1885, ऐतिहासिक नाटक),
प्रहलाद चरित (1888)।
14. जगदीशचन्द्र माथुर (1917-1978 ई▫) : ओ मेरे सपने'
(1950 ई.), कोणार्क (1951, ऐतिहासिक, पात्र : विशु,
सारिका), शारदीया (1959),
दस तस्वीरें' (1962 ई.), परंपराशील नाट्य'
(1968 ई.), पहला राजा (1969), जिन्होंने जीना जाना' (1972 ई.), दशरथनन्दन (1974),
रघुकुलरीति (1985)। भोर का तारा' (1946 ई.)।
15. मीराकान्त (1958, श्रीनगर) : ईहामृग, नेपथ्य राग, भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर,
कन्धे पर बैठा था शाप/श्रूयते न तु दृश्यते,
काली बर्फ़, मेघ-प्रश्न, बहती व्यथा सतीसर,
हुमा को उड़ जाने दो, अंत हाज़िर हो, पुनरपि दिव्या (नाटय रूपांतरण), बाबूजी की थाली (नुक्क्ड़ नाटक: नेपथ्य राग, अंत हाज़िर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें