शनिवार, 26 सितंबर 2020

प्रश्नोत्तरी-8 (भाषा और साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-8 (भाषा और साहित्य) 


1. इनमें से कौन सी रचना #अवधी मैं #नहीं है?

(A) padmaavat/ पद्मावत (B) मधुमालती (C) #कवितावली (D) नूर जवाहर

Ans : (C) कवितावली

2. "#देसील बयना सब जग मिट्ठा।" यह कथन किसका है? 

(A) सूरदास (B) तुलसीदास 

(C) कबीरदास (D) विद्यापति 

Ans : (D) #विद्यापति

3. "#हिंदी नई चाल में ढली, 1873 ईस्वी में।"

उपर्युक्त कथन किसका है?

(A) रामचंद्र शुक्ल (B) रामविलास शर्मा

 (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) #भारतेंदु हरिश्चंद्

Ans : (D) bhartendu Harishchandra/भारतेंदु हरिश्चंद्र 

4. "#आधुनिक काल में गद्य का आविर्भाव सबसे प्रधान घटना है।" 

उपर्युक्त कथन किसका है?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) रामचंद्र शुक्ल

(C) गुलाब राय (D) नंददुलारे वाजपेयी

Ans : (B) #रामचंद्र शुक्ल

5. '#उज्जवल नीलमणि' किस आचार्य की रचना है? 

(A) मधुसूदन सरस्वती (B) रामानुजाचार्य 

(C) रामानंद (D) रूपगोस्वामी

Ans : (D) #रूपगोस्वामी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें