प्रश्नोत्तरी-9 (Prashnottari, भाषा और साहित्य)
1. #"कविता का कर्म अर्थमात्र ग्रहण करना नहीं होता, अपितु बिंब ग्रहण करना होता है।"# यह कथन किसका है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) डॉ. नगेंद्र
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) शिवदान सिंह चौहान
उत्तर : (C) #रामचंद्र शुक्ल#
2. #"यथार्थवादी रचनाकार काल्पनिक लोक में भ्रमण नहीं करता, बल्कि जिस परिवेश में सांस लेता है, उसकी धड़कन को महसूस करता है।अ अतःउसका चित्र प्रामाणिकता के आधार पर करता है।"# यह कथन किसका है?
(A) प्रसाद (B) निराला
(C) इलाचंद्र जोशी (D) प्रेमचंद
उत्तर : (D) #प्रेमचंद#
3. #प्रिय यामिनी जागी।
अलस पंकज-दृग अरुण-मुख तरुण अनुरागी।#
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा प्रतीक है?
(A) सांस्कृतिक (B) आध्यात्मिक
(C) ऐतिहासिक (D) प्राकृतिक
उत्तर : (D) #प्राकृतिक#
4. #"तुम्हारी देह मुझको कनक चंपे की कली है
दूर से ही स्मरण में भी गंध देती है।"# अज्ञेय की उपर्युक्त पंक्तियों में बिंब है :
(A) स्पर्श (B) घ्राण (C) श्रव्य (D) दृश्य
उत्तर : (B) #घ्राण#
5. #दूलहिनी गावहु मंगलाचार।
हम घर आए राजा राम भरतार।#
उपर्युक्त पंक्तियों में #प्रतीक# है :
(A) ऐतिहासिक (B) प्राकृतिक
(C) शास्त्रीय (D) #सांस्कृतिक#
(D) #sanskritik/सांस्कृतिक#
6. #उड़ गई चिड़िया
कांपी फिर
थिर हो गई पत्ती।#
अज्ञेय की उपर्युक्त पंक्तियों में किस बिंब का प्रयोग हुआ है?
(A) दृश्य बिंब (B) स्पर्श बिंब
(C) श्रव्य बिंब (D) घ्राण बिंब
उत्तर : (A) #दृश्य बिंब#
7. "#अहेड़ी दब लाइया मिरिग पुकारे रोय।
जा बन में क्रीड़ा करी, दाझत है बन सोय।"#
उपर्युक्त दोहा में प्रयुक्त 'मिरिग पुकारै रोय' बिंब द्वारा इनमें से किसकी अभिव्यक्ति हुई है?
(A) विवशता (B) संसार की नश्वरता
(C) सहायता (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) #संसार की नश्वरता#
8. "#बालक लिपटा है मेरे गले से चुपचाप छाती से
कंधे से चिपका है नन्हा-सा आकाश
स्पर्श है सुकुमार प्यार भरा कोमल
किंतु है भार का गंभीर अनुभव।"#
मुक्तिबोध की उपर्युक्त पंक्तियों में किस बिंब का प्रयोग हुआ है?
(A) चाक्षुस (B) श्रव्य (C) स्पर्श (D) घ्राण
उत्तर : (C) #स्पर्श#
9. "#घाटियों में भर्राती
गिरती चट्टानों की गुंज
कांपती मंद गुंज अनुगूंज।#"
अज्ञेय की इन पंक्तियों में किस बिंब का प्रयोग हुआ है?
(A) घ्राण बिंब (B) स्पर्श बिंब
(C) दृश्य बिंब (D) श्रव्य बिंब
उत्तर : (D) #श्रव्य बिंब#
10. "#कविता के लिए चित्रभाषा की आवश्यकता होती है।#"
उपर्युक्त कथन है :
(A) जयशंकर प्रसाद (B) निराला
(C) सुमित्रानंदन पंत (D) महादेवी वर्मा
उत्तर : C) #सुमित्रानंदन पंत#
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें