UGC NET 2021 Hindi Shift 2 (01 to 51)
Topic : Hindi SH2 A
1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्सम शब्द नहीं है ? (1) अग्नि (2) आज्ञा
(3) आज्ञा (4) किसान
उत्तर : (4) किसान
2. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा सामी भाषा में शामिल नहीं है?
(1) इब्रानी (2) अरबी
(3) हब्शी (4) फ़ारसी
उत्तर : (4) फ़ारसी
3. इनमें से इतिहास दर्शन (historiography) से मूलत: संबंधित विचारक हैं :
(1) वॉल्तेयर
(2) हिरोदोत्तस
(3) विको (4) कांट
उत्तर : (1) वॉल्तेयर
4. निम्नलिखित में से किस काव्यधारा में सहज भोग मार्ग से जिवको 'महासुख' की ओर उन्मुख किया गया है?
(1) सिद्ध-साहित्य
(2) जैन-साहित्य
(3) नाथ-साहित्य
(4) लौकिक साहित्य
उत्तर : (1) सिद्ध-साहित्य
5. निम्नलिखित में से कौन सी नंददास की कृति नहीं है?
(1) रूपमंजरी (2) विरह मंजरी
(3) मान मंजरी (4) कविप्रिया
उत्तर : (4) कविप्रिया
6. रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी 'साहित्य का इतिहास' में देव के कितने ग्रंथों का उल्लेख किया है?
(1) 22 (2) 23
(3) 24 (4) 25
उत्तर : (2) 23
7. निम्नलिखित में से किस कवि का उपनाम 'हितैषी' है?
(1) तुलसीराम शर्मा (2) गोपालशरण सिंह
(3) अनूप शर्मा
(4) जगदंबाप्रसाद
उत्तर : (4) जगदंबाप्रसाद मिश्रा हितैषी
8. मैत्रेयी पुष्पा के किस उपन्यास में ब्रज-क्षेत्र के जीवन-यथार्थ का चित्रण हुआ है?
(1) चाक (2) झूलानट
(3) अल्मा कबूतरी
(IV) इदन्नमम्
उत्तर : (1) चाक
9. निम्नलिखित में से यह कथन --- इष्टाभिधेय वक्रोक्तिरिष्टा वाचामलंकृति--- किसका है?
(1) भामाह (2) दंडी
(3) उद्भट (4) वामन
उत्तर : (1) भामाह
10. निम्नलिखित में से भोजराज की पुस्तक है : (1) अभिनव भारती
(2) व्यक्ति विवेक
(3) काव्य कौतुक
(4) श्रृंगार प्रकाश
उत्तर : (4) श्रृंगार प्रकाश
11. निम्नलिखित में से कौन सा कॉलेरिज का ग्रंथ नहीं है
(1) द टेबल टॉक (2) लेटर्स
(3) लेक्चर ऑन शेक्सपियर
(4) एलिजाबेथन एसेज
उत्तर : (1) द टेबल टॉक, (3) लेक्चर ऑन शेक्सपिय
12. निम्नलिखित में से अभिज्ञान का संबंध किससे है?
(1) कथानक (2) चरित्र
(3) अभिनय (4) गीत
उत्तर : (1) कथानक
13. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व मार्क्सवादी चिंतन के पक्ष में नहीं है?
(1) आधार और अधिरचना (2) वर्ग संघर्ष
(3) प्रतिनिधि पात्र
(4) यांत्रिक भौतिकवाद
उत्तर : (4) यांत्रिक भौतिकवाद
14. निम्नलिखित में से किस विचार से गांधीवादी दर्शन सहमत नहीं है?
(1) सत्य और अहिंसा (2) मनुष्य की सार्थकता जानने में नहीं करने में है
(3) सादा जीवन और श्रम पर ज़ोर
(4) साध्य की शुद्धता लेकिन साधन की शुद्धता
उत्तर : (4) साध्य की शुद्धता लेकिन साधन की शुद्धता
15. कबीर कुत्ता राम का, मुतिया मेरा नाउं।
गलै राम की जेवड़ी, जित खैंचे तित जाउं।
इस दोहे में किस तरह की मानसिकता व्यक्त हुई है?
(1) आत्मसमर्पण (2) मान
(3) दीनता (4) कुंठा
उत्तर : (1) आत्मसमर्पण
16. अखियां हरि-दर्शन की भूखी।
बारक वह मुख फेरि दिखाओ दुहि पय पिबत पतूखी।
उक्त पद में 'पतूखी' का अर्थ है :
(1) साग-सब्ज़ी (2) पेय पदार्थ
(3) पकवान
(4) पत्ते का दोना
उत्तर : (4) पत्ते का दोना
17. 'म्हारां री गिरिधर गोपाल दूसरा णां कूयां
दध मथ घृत काढ़ लया डार दया छूयां।'
उक्त पंक्तियों में प्रयुक्त छूयां का अर्थ है :
(1) छार (2) मट्ठा
(3) मथानी (4) मक्खन
उत्तर : (2) मट्ठा
18. घनानंद की कविता में निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नहीं पाई जाती है?
(1) भाषा की लाक्षणिकता (2) भाषा की व्यंजकता
(3) उक्ति वैचित्र्य
(4) संध्या भाषा
उत्तर : (4) संध्या भाषा
19. ईस्वर अंस जीव अविनासी।
चेतन अमल सहज सुख रासी।।
इन पंक्तियों में कौन सा दर्शन है?
(1) अद्वैतवाद
(2) भेदाभेदवाद
(3) द्वैताद्वैतवाद
(4) विशिष्टाद्वैतवाद
उत्तर : (4) विशिष्टाद्वैतवाद
20. कर रही लीलामय आनंद,
महाचिति सजग हुई सी व्यक्त,
विश्व का उन्मूलन अभिराम, इसी में सब होते अनुरक्त।
शिव की कौन सी तीन शक्तियों को 'महाचिति' कहा जाता है
(1) इच्छा, ज्ञान, स्मृति
(2) कामना, ज्ञान, स्मृति
(3) इच्छा, ज्ञान, क्रिया
(4) इच्छा, भ्रांति, क्रिया
उत्तर : (3) इच्छा, ज्ञान, क्रिया
21. "आज के व्यापक सामाजिक संबंधों के संदर्भ में जीने वाले व्यक्ति के माध्यम से ही मुक्तिबोध ने 'अंधेरे में' कविता में अस्मिता की खोज को नाटकीय रूप दिया है।" यह कथन किस आलोचक का है?
(1) नामवर सिंह
(2) रामविलास शर्मा
(3) रमेश कुंतल मेघ
(4) रामस्वरूप चतुर्वेदी
उत्तर : (1) नामवर सिंह
22. "सहमति.....
नहीं, यह समकालीन शब्द नहीं है
इसे बालिगों के बीच चालू मत करो।"
ये पंक्तियां किस कविता से हैं?
(1) अकाल दर्शन
(2) नक्सलबाड़ी
(3) रोटी और संसद
(4) मोचीराम
उत्तर : (2) नक्सलबाड़ी
23. 'असाध्य वीणा' आज्ञेय के किस कविता संग्रह में है?
(1) बावरा अहेरी
(2) इंद्रधनुष रौंदे हुए
(3) अरी ओ करुणा प्रभामय
(4) आंगन के पार द्वार
उत्तर : (4) आंगन के पार द्वार
24. निम्नलिखित में से कौन 'तमस' उपन्यास का पात्र नहीं है?
(1) रत्तो (2) नत्थू
(3) रिचर्ड (4) हयात बख्श
उत्तर : (1) रत्तो
25. पार्वती, सुखदा, दौलतराम और छोटे निम्नलिखित में से किस कथा कृति के पात्र हैं?
(1) रानी केतकी की कहानी
(2) वामा शिक्षक
(3) भाग्यवती
(4) देवरानी जेठानी की कहानी
उत्तर : (4) देवरानी जेठानी की कहानी
26. "उस युवती के प्रति मेरे मन में जो प्रेम और श्रद्धा है, वह ऐसी है कि अगर मैं उसकी और वासना से देखूं तो आंखें फूट जाएं", उपर्युक्त संवाद गोदान उपन्यास के किन दो पात्रों के बीच हुआ है?
(1) मेहता और मालती
(2) खन्ना और गोविंदी
(3) मिर्जा खुर्शीद और मेहता
(4) राय अमरपालसिंह और मालती
उत्तर : (1) मेहता और मालती
27. जगदीशचंद्र कृत उपन्यास 'धरती धन न अपना' की अंतर्वस्तु निम्नलिखित में से किस विषय पर आधारित है :
(1) पंजाब की ग्रामीण पृष्ठभूमि में दलित जीवन की कथा।
(2) देश-विभाजन के बाद पंजाबी शरणार्थियों की समस्या।
(3) वायलिन और बंदूक, संगीत और युद्ध का द्वंद (4) युद्ध और प्रेम
उत्तर : (1) पंजाब की ग्रामीण पृष्ठभूमि में दलित जीवन की कथा।
28. 'चंपा द्वीप' पर किस कहानी में आया है?
(1) दुलाईवाली (2) पिता
(3) आकाशदीप (4) गैंग्रीन
उत्तर : (3) आकाशदीप
29. निम्नलिखित वाक्य किस कहानी का से लिया गया है : "खून का वह आख़िरी क़तरा जो वतन की हिफ़ाज़त के लिए दुनिया की सबसे अनमोल चीज़ है"?
(1) आहुति
(2) दुनिया का सबसे अनमोल रतन
(3) सुभागी
(4) मंत्र
उत्तर : (2) दुनिया का सबसे अनमोल रतन
30. 'लछमा' किस कहानी का पात्र है?
(1) पुरस्कार
(2) कोसी का घटवार
(3) पिता
(4) परिंदे
उत्तर : (2) कोसी का घटवार
31. "जहां न धर्म न बुद्धि नहिं नीति न सुजन समाज। ते ऐसेहिं आपुहिं नसैं, जैसे चौपट राज।"
'अंधेर नगरी' के किस चरित्र से इस काव्यात्मक संवाद को कहलवाया गया है?
(1) गुरु (2) गोबरदास
(3) फ़रियादी (4) महंत
उत्तर : (1) गुरु, (4) महंत
32. 'अंधायुग' में युयुत्सु की चिंता क्या है?
(1) अन्याय का प्रतिकार (2) पांडव पक्ष में चले जाने को लेकर पश्चाताप
(3) मानव-भविष्य की रक्षा
(4) शाप-मुक्ति
उत्तर : (3) मानव-भविष्य की रक्षा
33. "आज का हिंदी निबंध साहित्य अधिकांश में आलोचना की ओर ओर जा रहा है। आजकल आचार्यत्व की चाह रीतिकाल से भी कुछ बढ़ी-चढ़ी है।" यह किसका कथन है?
(1) नंदकिशोर नवल
(2) बाबू गुलाब राय
(3) मुक्तिबोध
(4) मलयज
उत्तर : (2) बाबू गुलाब राय
34. 'शिव शंभु के चिट्ठे' किसको संबोधित है?
(1) वारेन हेस्टिंग्स
(2) लार्ड रिपन
(3) लॉर्ड क्लाइव
(4) लार्ड कर्जन
उत्तर : (4) लार्ड कर्जन
35. 'नाखून क्यों बढ़ते हैं' निबंध हज़ारीप्रसाद द्विवेदी के किस निबंध संग्रह में है?
(1) अशोक के फूल
(2) कल्पलता
(3) कुटज
(4) आलोक पर्व
उत्तर : (2) कल्पलता
36. 'संस्कृति के चार अध्याय' में दिनकर ने रवींद्र नाथ टैगोर और मुहम्मद इक़बाल को आख्यायित किया है :
(1) राष्ट्रीय कवि के रूप में
(2) नवोत्थान के कवि के रूप में
(3) भारतीय कवि के रूप में
(4) सामाजिक संस्कृति के कवि के रूप में
उत्तर : (2) नवोत्थान के कवि के रूप में
37. 'मुर्दहिया' में नन्हकू पांडे किस कला में कुशल थे?
(1) वीणा वादन
(2) ढोलक वादन
(3) सारंगी वादन
(4) तबला वादन
उत्तर : (2) ढोलक वादन
38. 'क्या भूलूं क्या याद करूं' के प्रारंभ में उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले के किस गांव का उल्लेख है?
(1) ललितपुर
(2) लोहितपुर
(3) अमोढ़ा
(4) जमोढ़ा
उत्तर : (3) अमोढ़ा
39. 'संस्कृति के चार अध्याय' के अनुसार अकबर के राज्यारोहण तक सरकारी हिसाब-किताब किस भाषा में रखा जाता था?
(1) अरबी (2) फ़ारसी
(3) उर्दू (4) हिंदी
उत्तर : (4) हिंदी
40. "इधर वह कविता मेरा पिंड नहीं छोड़ रही थी। अगर वह कविता भावेशपूर्ण होती तो एक बार उसकी आवेशात्मक अभिव्यक्ति हो जाने पर मेरी छुट्टी हो जाती।" यह उद्धरण निम्नलिखित में से किससे लिया गया है?
(1) डबरे पर सूरज का बिंब
(2) तीसरा क्षण
(3) हाशिए पर कुछ नोट्स
(4) एक लंबी कविता का अंत
उत्तर : (4) एक लंबी कविता का अंत
41. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार चंद्रबरदाई है :
(1) केवल कवित्त के रचयिता
(2) हिंदी के प्रथम महाकवि
(3) केवल दूहा और तोमर के रचयिता
(4) व्याकरण में पारंगत
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (A) और (B)
(2) (B) और (C)
(3) (C) और (D)
(4) (B) और (D)
उत्तर : (4) (B) और (D)
42. निम्नलिखित में से चतुर्भुजदास के संबंध में सही है :
(1) कुंभनदास के पुत्र थे।
(2) इनकी भाषा तत्सम प्रधान है।
(3) इनके दो ग्रंथ मिलते हैं।
(4) 'हितजू को मंगल' इन की काव्य कृति है।
जय दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (A) और (B)
(2) (A) और (C)
(3) (A) और (D)
(4) (B) और (D)
उत्तर : (3) (A) और (D)
43. निम्नलिखित में से पुस्तक और लेखक का सही मेल है :
(1) केशव की काव्यकला---सत्येंद्र
(2) गुप्त जी की कला--- कृष्णशंकर शुक्ला
(3) पद्माकर की काव्य साधना--- अखौरी गंगा प्रसाद सिंह
(4) प्रसाद की काव्य साधना--- रामनाथ लाल 'सुमन'
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (A) और (B)
(2) (B) और (C)
(3) (C) और (D)
(4) (B) और (D)
उत्तर : (3) पद्माकर की काव्य साधना--- अखौरी गंगा प्रसाद सिंह
44. महादेवी वर्मा के संबंध में रामचंद्र शुक्ल की क्या स्थापनाएं हैं?
(1) महादेवी वर्मा के गीतों का मूलाधार मिलन सुख है।(2) छायावादी कवियों में महादेवी वर्मा की रहस्यवाद के अंतर्गत हैं।
(3) महादेवी के गीतों में अंगूठी व्यंजना है।
(4) महादेवी के गीतों में वास्तविक अनुभूतियां है, रमणीय कल्पना नहीं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (A) और (B)
(2) (B) और (C)
(3) (C) और (D)
(4) (B) और (D)
उत्तर : (2) (B) और (C)
45. निम्नलिखित में से नंददुलारे वाजपेयी के संबंध में सही है :
(1) नंददुलारे वाजपेयी ने प्रसाद, पंत और निराला को छायावाद की वृहत्त्रयी के रूप में प्रतिष्ठित किया।
(2) सारे बाजपेयी ने रामचंद्र शुक्ल की लोकमंगलपरक आलोचना दृष्टि का समर्थन किया।
(3) नंददुलारे वाजपेयी छायावादी अथवा स्वच्छंदतावादी आलोचक हैं।
(4) नंददुलारे वाजपेयी छायावाद के राग आत्मक प्रभाव से अप्रभावित हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (A) और (B)
(2) (A) और (C)
(3) (A) और (D)
(4) (B) और (C)
उत्तर : (2) (A) और (C)
46. 'मेरी तिब्बत यात्रा' की भाषा-शैली की विशेषताएं क्या हैं ?
(1) भावपरक
(2) संस्कृतनिष्ठ तर्कपूर्ण
(3) योग विशेष का आभास देने वाली
(4) चिंतनप्रधान
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (B) और (C)
(2) (A) और (B)
(3) (A) और (D)
(4) (C) और (D)
उत्तर : (1) (B) और (C)
47. 'नागमती-वियोग खंड' से संबंधित सही तथ्य हैं :
(1) यह बारहमासा शैली में लिखा गया है।
(2) बारहमासा की शुरुआत जायसी ने की।
(3) जायसी ने यह साड़ी नामक 13वें महीने का उल्लेख किया है।
(4) नागमती के आंसुओं से सारी सृष्टि भीगी हुई जान पड़ती है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A) और (B)
(2) (A) और (C)
(3) (A) और (D)
(4) (B) और (C)
उत्तर : (3) (A) और (D)
48. 'बादल को घिरते देखा है' कविता से संबंधित सही तथ्य हैं :
(1) नागार्जुन को कालिदास के मेघदूत ठिकाना मालूम था।
(2) नागार्जुन का बादल कल्पना-प्रसूत नहीं है।
(3) इसमें उज्जयिनी के जीवन का यथार्थ वर्णन किया गया है।
(4) इसमें किन्नर-किन्नरियों के स्वच्छंद जीवन के अनुभव अनुभूत्त्यामक चित्र हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (B) और (C)
(2) (A) और (B)
(3) (A) और (D)
(4) (B) और (D)
उत्तर : (4) (B) और (D)
49. तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' के 'उत्तरकांड' में क्या प्रतिपादित किया है?
(1) ज्ञान की अपेक्षा भक्ति अधिक सुसाध्य और आशुफलदायिनी है।
(2) कलियुग में असंतों की संगति लाभदायक होगी।
(3) कलियुग में मनुष्य वर्ण, धर्म और आश्रम का पालन करने वाले होंगे।
(4) कलियुग में लोग और स्वार्थ के वशीभूत होंगे और माता-पिता तथा गुरु का अनादर करेंगे।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A) और (B)
(2) (B) और (C)
(3) (C) और (D)
(4) (A) और (D)
उत्तर : (4) (A) और (D)
50. 'मैं नीर भरी दुख की बदली' का प्रतिपाद्य है :
(1) इसमें रहस्यवादी ढंग से जीवन की नश्वरता की बात की गई है।
(2) इसमें स्त्री के सामाजिक प्रदेय और श्रेय का को रेखांकित किया गया है।
(3) स्त्री का जीवन दुख में ही बीतता रहा है।
(4) स्त्री अपने आंसुओं कोश व्यर्थ नहीं जाने देती है। वह उसी में नया सृजन करती रही है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A) और (C)
(2) (B) और (D)
(3) (A) और (B)
(4) (C) और (D)
उत्तर : (4) (C) और (D)
51. 'आपका बंटी' उपन्यास का कथ्य है :
(1) तलाकशुदा पति-पत्नी की संतान की समस्या
(2) समकालीन राजनीतिक परिदृश्य
(3) राजनीति में प्रविष्ट मूल्यहीनता
(4) दांपत्य संबंध का विघटन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A) और (B)
(2) (B) और (C)
(3) (A) और (D)
(4) (C) और (D)
उत्तर : (3) (A) और (D)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें