मंगलवार, 5 जून 2018

हिन्दी के मनोविश्लेषणवादी उपन्यास


हिन्दी के मनोविश्लेषणवादी उपन्यास


hindisahityavimarsh.blogspot,in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobilr : 9717324769
सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन

लाचन्द्र जोशी (1902-1982 ई., हिन्दी उपन्यासों में मनोविश्लेषण की प्रवृत्ति के प्रवर्तक और उन्नायक ) के उपन्यास : लज्जा (1929 ई., ), संन्यासी (1940 ई., आत्मकथात्मक शैली, पात्र : नन्दकिसोर), परदे की रानी (1941 ई., पात्र :  निरंजना, खूनी पिता और वेश्या माँ की सन्तान ), प्रेत और छाया (1945 ई., पात्र : पारसनाथ), निर्वासित (1946 ई., पात्र : महीप, नीलिमा), जिप्सी (1952 ई., नया नाम त्याग का भोग, पात्र : मनिया, रंजन, वीरेन्द्र, शोभना) जहाज का पंछी (1955 ई., आत्मकथात्मक शैली,पात्र : भादुड़ी, लीला), घृणामयी (1929 ई., लज्जा नाम से नया संस्करण ), मुक्ति-पथ (1948 ई., पात्र : राजीव, सुनन्दा), सुबह के भूले (1951 ई., पात्र : गुलबिया), भूत का भविष्य (1973 ई.), कवि की प्रेयसी (1976 ई., पात्र : सौमिल्लिक )।

जैनेन्द्र कुमार (1905-1988 ई.) के उपन्यास : (प्रायः सभी उपन्यासों में काम-पीड़ा के जर्शन का चित्रण) परख (1929 ई., पात्र : कट्टो और सत्यघन), सुनीता (1935 ई., पात्र : सुनीता और हरिप्साद). त्यागपत्र (1937 ई., पात्र : सुनीता), कल्याणी (1939 ई., पात्र : कल्याणी), सुखदा (1952 ई., पात्र : सुखदा और और लाल), विवर्त (1953 ई., पात्र : ङुवनमोहिनी और जितेन), व्यतीत (1953 ई., पात्र : जयन्त और अनीता), जयवर्धन (1956 ई., पात्र : जय और इला), मुक्तिबोध (1968 ई., पात्र : राजश्री, नीला), अनन्तर (1968 ई., पात्र : अपराजिता, चार्ल्स, रामेश्वरी), अनाम स्वामी (1974 ई., पात्र : उदिता), दशार्क (1985 ई., पात्र : )।

अज्ञेय (1911-1987 ई.) के उपन्यास : शेखर : एक जीवनी, भाग-1 (1941 ई., एक क्रान्तिकारी विद्रोही की जीवनी, फ्लैशबैक शैली में, पात्र : शेखर-शशि, सरस्वती, सरस्वती, मिस प्रतिभा लाल, माणिका शान्ति, शीला ऐर शारदा ), शेखर : एक जीवनी, भाग-2 (1944 ई.), नदी के द्वीप (1951 ई., पात्र : भुवन, रेखा, चन्द्रमाधव और गौरा, मध्यवर्गीय कुंठित जीवन का चित्रण), अपने-अपने अजनबी (1961 ई., , अस्तित्वादी दर्शन का वर्णन, मृत्यु से साक्षात्कार, पात्र : सेल्मा, पाल, योके )।उन्माद से बचने के लिए सृजन अनिवार्य है।योके, अज्ञेय के उपन्यास 'अपने-अपने अजनबी' का पा

डॉ. देवराज (1917-1999 ई.) के उपन्यास : पथ की खोज (1951 ई., आधुनिक मध्यवर्गीय शिक्षित समाज का मनोवैज्ञानिक चित्रण, प्रम, विवाह,धर्म, पाप, पुण्य, समाज का वर्णन), बाहर-भीतर (1954 ई., पात्र : हराश और कम्मो), रोड़े और पत्थर (1958 ई.), अजय की डायरी (1960 ई., पात्र : अजय और शीला), मैं, वे और आप (1969 ई., पात्र : निगम)।


Hindi Sahitya Vimarsh
UGCNET/JRF/SET/PGT (हिन्दी भाषा एवं साहित्य)
के परीक्षार्थियों के लिए सर्वोत्तम मार्गदर्शक
hindisahityavimarsh.blogspot,in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobilr : 9717324769
सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद इलियास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें