hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद इलियास
31. प्रकाशन वर्ष की दृष्टि
से प्रसाद के नाटकों का सही अनुक्रम है :
(1) सज्जन, विशाख, जनमेजय का
नागयज्ञ, ध्रुवस्वामिनी
(2) विशाख, ध्रुवस्वामिनी, सज्जन,
जनमेजय का नागयज्ञ
(3) जनमेजय का नागयज्ञ, सज्जन, ध्रुवस्वामिनी,
विशाख
(4) ध्रुवस्वामिनी, जनमेजय का नागयज्ञ, सज्जन,
विशाख
32. रचनाकालानुसार सही
अनुक्रम लिखिए :
(A) अंधायुग, प्रायश्चित, कोर्ट मार्शल, भारत दुर्दशा
(B) भारत दुर्दशा, प्रायश्चित, कोर्ट मार्शल, अंधायुग
(C) अंधायुग, भारत दुर्दशा, प्रायश्चित, कोर्ट मार्शल
(D) भारत दुर्दशा, प्रायश्चित, अंधायुग, कोर्ट
मार्शल
33. अधिकार-सुख कितना मादक, किन्तु सारहीन है .౼ पंक्ति
प्रसाद के किसी नाटक से है :
(A) ध्रुवस्वामिनी (B) अजातशत्रु (C) चन्द्रगुप्त (D) स्कन्दगुप्त
34. कौन-सा संगत युग्म
नहीं है?
(A) भारत दुर्दशा ౼भारतेन्दु (B) प्रायश्चित ౼प्रसाद
(C) दशरथ नन्दन ౼जगदीशचन्द्र माथुर (D) कबिरा खड़ा बाज़ार में ౼लक्ष्मीनारायण लाल
35. पात्रों को नाटकों के
साथ सुमेलित कीजिए :
(A) चन्द्रगुपत (i) महेन्द्रनाथ
(B) आधे-अधूरे (ii) प्रपंच बुद्धि
(C) कोणार्क (iii) चाणक्य
(D) अंधायुग (iv) अश्वत्थामा (V) विशु
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (iii) (i) (V) (iv)
(C) (ii) (ii) (i) (V)
(D) (iii) (ii) (iv) (i)
36. नाटकों को उनके
नाटककारों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) कोर्ट मार्शल (i) भीष्म साहनी
(B) इतिहास-चक्र (ii) प्रताप सहगल
(C) अन्वेषक (iii) लक्ष्मीनारायण लाल
(D) कबिरा खड़ा बाज़ार में (iv) स्वदेश दीपक (V) दयाप्रकाश सिन्हा
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (V) (ii) (i) (iv)
(C) (iv) (V) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (V) (iii)
37. निम्नलिखित नाटकों का सही अनुक्रम लिखिए :
(A) अंधायुग, शारदीया, कोर्ट
मार्शल,
मादा कैक्टस
(B) शादीया, अंधायुग, मादा
कैक्टस,
कोर्ट मार्शल
(C) मादा कैक्टस, कोर्ट मार्शल, शारदीया, अंधायुग
(D) कोर्ट मार्शल, अंधायुग, मादा
कैक्टस,
शारदीया
38. रचना के साथ उनकी
विधा को सुमेलित कीजिए :
(A) शब्द और मनुष्य (i) नाटक
(B) काशी अस्सी (ii) यात्र-वर्णन
(C) इला (iii) उपन्यास
(D) पैरों में पंख बांधकर (iv) आलोचना (V)
निबन्ध
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iv) (v)
(B) (iv) (iii) (i) (ii)
(C) (ii) (ii) (V) (iv)
(D) (V) (iv) (ii) (iii)
39. पात्रों को उनके
नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) देवसेना (i) कोणार्क
(B) विशु (ii) आधे-अधूरे
(C) गांधारी (iii) स्कन्दगुप्त
(D) सावित्री (iv) रातरानी (V) अंधायुग
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (V) (ii)
(B) (V) (ii) (i) (iii)
(C) (ii) (V) (iii) (iv)
(D) (i) (iv) (V) (ii)
40. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक सुरेन्द्र वर्मा कृत नहीं है?
(A) छोटे सैयद, बड़े सैयद (B) द्रोपदी (C) बादशाह का गु़लाम (D) सेतुबन्ध
41. निम्नलिखित नाटकों का सही अनुक्रम लिखिए :
(A) चन्द्रगुप्त, अंधेर नगरी, आषाढ़ का एक दिन, आठवां सर्ग
(B) अंधेर नगरी, आषाढ़ का एक दिन, चन्द्रगुप्त, आठवां सर्ग
(C) अंधेर नगरी, चन्द्रगुप्त, आषाढ़ का एक दिन, आठवां सर्ग
(D) अंधेर नगरी, आषाढ़ का एक दिन, चन्द्रगुप्त, आठवां सर्ग
42. निम्नलिखित नाटकों को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) रक्षा-बन्धन (i) लक्ष्मी नारायण मिश्र
(B) अंधा कुआं (ii) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(C) बकरी (iii) हरिकृष्ण प्रेमी
(D) कोर्ट मार्शल (iv) स्वदेश दीपक (V) सुरेन्द्र वर्मा
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (ii) (iv)
(B) (V) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (V) (ii) (iv)
(D) (iv) (ii) (i) (iii)
43. विलोम किस नाटक का पात्र है?
(A) चन्द्रगुप्त (B) अंधायुग (C)
कोमल गांधार (D) अषाढ़ का एक दिन
44. निम्नलिखित नाटकों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A) राज्श्री, खजुराहो का शिल्पी, कोणार्क, भारत दुर्दशा
(B) कोणार्क, भारत दुर्दशा,
राज्श्री, खजुराहो का शिल्पी,
(C) खजुराहो का शिल्पी, कोणार्क,
राज्श्री, भारत दुर्दशा
(D) भारत दुर्दशा, राज्श्री.
कोणार्क, खजुराहो का शिल्पी
45. विधा को उनकी रचना के
साथ सुमेलित कीजिए :
(A) कविता (i) पहला
गिरमिटिया
(B) कहानी
(ii) देहान्तर
(C) उपन्यास (iii) अशोक
के फूल
(D) नाटक (iv) शहादतनामा
(v)
अबूतर कबूतर
कूट :
A b c d
(A) (v) (iv) (i) (ii)
(B) (i) (iii) (ii) (v)
(C) (iv) (v) (iii) (i)
(D) (ii) (iii) (v) (iv)
31. (1) सज्जन (1910), विशाख (1912), जनमेजय
का नागयज्ञ (1926), ध्रुवस्वामिनी (1933) 32. (D) भारत दुर्दशा (1880, नाट्यरासक, भारत के अतीत का गौरव
और वर्तमान की दुर्दशा का वर्णन, पात्र : मंदिरा, आलस्य, अंधकार,
भारतेन्दुकृत), प्रायश्चित (1912, पात्र : जयचन्द, पृथ्वीराज, संयोगिता, जयशंकरप्रसादकृत), अंधायुग (1955, गीति-नाट्य, धर्मवीर भारतीकृत), कोर्ट मार्शल (1991 ई., वर्ग, जातिवाद पर आधारित, स्वदेशदीपककृत,) 33. (C) चन्द्रगुप्त (जयशंकर प्रसादकृत)
34. (D) भारत दुर्दशा ౼भारतेन्न्दु, प्रायश्चित
౼प्रसाद, दशरथ नन्दन ౼जगदीशचन्द्र माथुर, (D) कबिरा खड़ा बाज़ार में ౼लक्ष्मीनारायण लाल (कबिरा खड़ा बाज़ार में भीष्म साहनीकृत
नाटक है। अतः यह असंगत है।) 35. (B) चन्द्रगुपत (चाणक्य), आधे-अधूरे
(महेन्द्रनाथ), कोणार्क (विशु), अंधायुग (अश्वत्थामा) 36.
(C) कोर्ट मार्शल (स्वदेश दीपक), इतिहास-चक्र (दयाप्रकाश सिन्हा),
अन्वेषक (प्रताप सहगल), कबिरा खड़ा बाज़ार में
(भीष्म साहनी) 37. (D) कोर्ट मार्शल, अंधायुग,
मादा कैक्टस, शारदीया 38. (2) शब्द और मनुष्य (आलोचना),
काशी अस्सी (उपन्यास), इला (नाटक), पैरों में पंख बांधकर (यात्रा-वर्णन) 39. (A)
देवसेना (स्कन्दगुप्त), विशु (कोणार्क), आधे-अधूरे (सावित्री), गांधारी
(अंधायुग) 40. (C) बादशाह का ग़ुलाम 41. (C) अंधेर नगरी, चन्द्रगुप्त, आषाढ़
का एक दिन, आठवां सर्ग 42. (A) रक्षा-बन्धन
(हरिकृष्ण प्रेमी), अंधा कुआं (लक्ष्मी नारायण मिश्र), बकरी (सर्वेश्वर दयाल सक्सेना),
कोर्ट मार्शल (स्वदेश दीपक) 43. (D) अषाढ़ का एक दिन 44. (D)
भारत दुर्दशा, राज्श्री. कोणार्क, खजुराहो का शिल्पी 45. (A) कविता : अबूतर कबूतर, कहानी : शहादतनामा, उपन्यास : पहला गिरमिटिया, नाटक : देहान्तर।
(नोट 29. दया प्रकाश
सिन्हा (2 मई 1935, कासगंज, जिला
एटा, उत्तर प्रदेश) के नाटक : पंचतंत्र (1960), मन के भँवर
(1968), दुश्मन (1969), अपने-अपने दाँव (1972), साँझ-सवेरा (1974), मेरे भाई मेरे
दोस्त (1971), इतिहास चक्र (1973), ओह अमेरिका (1973), कथा एक कंस की (1976), सादर
आपका (1980), सीढ़ियाँ (1990), इतिहास (1998) , रक्त-अभिषेक (2005)।
30. प्रताप सहगल (10 मई 1945) के नाटक : रंग-बसंती (1984), मौत क्यों रात भर
नहीं आती (1988), अन्वेषक
(1992), चार रूपांत (1992), और नहीं कोई
अन्त (1999 ई.)।
31. प्रभाकर श्रोत्रिय (19 दिसम्बर 1938
जावरा म.प्र.-17 सितम्बर 2016) के नाटक : इला, साँच कहूँ तो, फिर से जहाँपनाह।
32. हरिकृष्ण प्रेमी
(1908-1974 ई▫) के नाटक : गीतिनाट्य :
स्वर्ण-विहान (1930), सोहनी महिवाल, सस्सी पुन्नू, मिर्जा साहिबा, हीर-राँझा,
दुल्ला भट्टी, देवदासी, मीराबाई, ऐतिहासिक : रक्षाबन्धन (1934),
प्रतिशोध (1937), शिवा-साधना (1937), आहुति (1940), स्वप्नभंग (1940), मित्र (1945), विषपान (1945), शपथ (1951), प्रकाशस्तम्भ (1954),
कीर्तिस्तम्भ (1955), विदा
(1958), साँपों की सृष्टि (1959), संवत् प्रवर्तन (1959), संरक्षक (1970), सामाजिक : बन्धन (1940), छाया (1941), ममता (1967) पौराणिक : पाताल-विजय (1936), अमृत-पुत्री (1978), एकांकी : मन्दिर (1942), बादलों के पार (1952)।
33. नन्दकिशोर आचार्य (31 अगस्त, 1945) के नाटक : देहांतर (1987 ई.), पागलघर (1988 ई.), हस्तिनापुर, जिल्ले सुभानी, जूते, गुलाम-बादशाह (1992 ई,) किमिदम यक्षम्।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें