hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक
: मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद
इलियास
61.
भारतेंदु हरिश्चंद्र का नाटक हैं ?
(A) गोरक्ष
विजय (B) कालिका मंगल (B) (C) सरस्वती मंगल (D) विद्यासुंदर
62. नाटक को पंचम वेद किसने कहा है :
(A) धनंजय (B)
भट्टनायक (C) भरत मुनि (D) भानुदत्त
63. जयशंकर
प्रसाद का सर्वप्रथम नाटक है :
(A) सज्जन (B)
राजश्री (C) कामना (D) विशाख
64. रचनाकाल के अनुसार भारतेंदु के नाटकों का सही क्रम है :
(A) नीलदेवी, अंधेर नगरी, भारत दुर्दशा, सती प्रताप
(B) सती
प्रताप, नीलदेवी, भारत दुर्दशा, अंधेर
नगरी
(C) अंधेर नगरी, भारत दुर्दशा, नीलदेवी, सती प्रताप
(D) भारत
दुर्दशा, नीलदेवी, अंधेर नगरी, सती प्रताप
65. निम्नलिखित
नटकों को उनके निटककारों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) हानूश (i)
मुद्राराक्षस
(B) दशरथ
नन्दन (ii)
भीष्म साहनी
(C) पैर
तले की ज़मीन
(iii) जगदीशचंद्र माथुर
(D) तिलचट्टा (iv)
सुरेंद्र वर्मा (v) मोहन राकेश
कूट :
a b c d
(A) i iv iii v
(B) ii iii v i
(C) iv iii ii i
(D) v ii i iv
66. निम्नलिखित
रचनाओं को उनकी विधाओं के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) प्रेत
की छाया (i)
नाटक
(B) कर्बला (ii)
निबंध
(C) छितवन
की छांह (iii) आत्मकथा
(E) अन्या से अनन्या (iv) उपन्यास (v) एकांकी
कूट :
a b c d
(A) iv ii i v
(B) iv i ii iii
(C) v iii ii i
(D) i v iii iv
67. 'अनघ' नाटक किस कवि ने लिखा
है :
(A)
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (B) मैथिलीशरण गुप्त (C) सुमित्रनन्दन पन्त (D) रामकुमार वर्मा
68.
निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक सुरेन्द्र वर्मा का नहीं
है ?
(A)
एक दूनी दो (B) मादा कैक्टस (C) सेतुबन्ध (D) व्यतीत
69. निम्नलिखित
नाटककारों को उनके नाटकों से सुमेलित कीजिए :
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (i) महारानी पद्मावती
(B) राधाकृष्णदास (ii) संगीत शाकुंतल
(C) प्रतापनारायण मिश्र (iii) अंधेर नगरी
(D) बालकृष्ण
भट्ट (iv) अमरसिंह
राठौर (v)
नल दमयन्ती
कूट :
a b c d
(A) v iii iv ii
(B) ii iii v iv
(C) iv ii v iii
(D) iii iv ii v
70. 'दुखिनी बाला' नाटक के लेखक हैं :
(A) श्रीनिवासदास (B) राधाकृष्णदास (C) किशोरीलाल गोस्वानी (D) प्रतापनारायण
मिश्र
71. निम्नलिखित
रचनाओं को उनके रचनाकारओं के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
(A) सूखी डाली (i) रामकुमार वर्मा
(b) कारवाँ (ii)
जयशंकर प्रसाद
(c) बादल की मृत्यु (iii) उपेन्द्रऩाथ अश्क
(d) एक घूँट (iv) विष्णुनागर (v) भुवनेश्वर
कोड :
(A) (b) (c) (d)
(1) (iv) (i) (ii) (v)
(2) (i) (ii) (iv) (iii)
(3) (iii) (v) (i) (ii)
(d) (ii) (iv) (iii) (i)
72. निम्नलिखित
नाटककारों को उनके नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
(A) हरिकृष्ण प्रेमी (i) अंगूर की बेटी
(B) गोविन्द वल्लभ पोत (ii) संन्यासी
(C) लक्ष्मी नारायण लाल (iii) अशोक
(D) चन्द्रगुप्त विद्यालंकार (iv) रक्षा बन्धन (v) कर्तव्य
कोड :
a b c d
(1) (iv) (v) (ii) (iii)
(2) (iv) (i) (ii) (iii)
(3) (ii) (iii) (v) (i)
(4) (iii) (i) (iv) (v)
73. निम्नलिखित
में से कौन ‘हनुमच्चरित्’ का रचयिता है?
(1) नाभादास (2) तुलसीदास
(3) रायमल्ल पांडेय (4) अग्रदास
74. निम्नलिखित में
से दो समानान्तर कथा-प्रसंगों पर चलने वाला शंकर शेष का नाटक है?
(1) कोमल गांधार (2) पोस्टर
(3) एक और
द्रोणाचार्य (4) अरे मायावी
सरोवर
75. ‘‘कविता करना
अनन्त पुण्य का फल है। इस दुराशा और अनन्त उत्कण्ठा से कवि जीवन व्यतीत करने की
इच्छा हुई।’’ ౼यह संवाद-पंक्ति
जयशंकर प्रसाद के किस नाटक की है?
(1) चन्द्रगुप्त (2) ध्रुवस्वामिनी
(3) स्कन्दगुप्त (4) राज्यश्री
61. (D) विद्यासुंदर
(1868 ई.) 62. (C) भरत मुनि (ज्ञ00
ई। पूर्व से 100 ई. तक) 63.
(A) सज्जन (1810 ई.) 64. (D) भारत दुर्दशा
(1880 ई.), नीलदेवी (1881
ई.), अंधेर नगरी 1881 ई., सती प्रताप (1883) 65. (B) हानूश (भीष्म साहनी), दशरथ नन्दन (जगदीशचंद्र माथुर), पैर तले की ज़मीन (मोहन राकेश), तिलचट्टा (मुद्राराक्षस) 66. (B) प्रेत की छाया (उपन्यास), (B) कर्बला (नाटक), छितवन की छांह (निबंध), अन्या से अनन्या (आत्मकथा) 67. (B) मैथिलीशरण गुप्त 68. (D) व्यतीत 69. (3) (A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (अंधेर नगरी), राधाकृष्णदास (अमरसिंह राठौर), प्रतापनारायण मिश्र (संगीत शाकुंतल), बालकृष्ण भट्ट (नल दमयन्ती) 70. (B) राधाकृष्णदास 71. (3) सूखी
डाली (उपेन्द्रऩाथ अश्क, 1941),
कारवाँ (भुवनेश्वर,1935), बादल की मृत्यु (रामकुमार वर्मा, 1930),
एक घूँट (जयशंकर प्रसाद, 1930)
72. (2) हरिकृष्ण प्रेमी (रक्षा बन्धन,
1934), गोविन्द वल्लभ पन्त (अंगूर की बेटी,
1937), लक्ष्मीनारायण मिश्र (संन्यासी,
1930), चन्द्रगुप्त विद्यालंकार (अशोक, 1935) 73. (3) 1939 ई. में रायमल्ल पांडे ने 'हनुमच्चरित्र'
लिखा था। 74. (3) शंकर शेष कृत 'एक और द्रोणाचार्य' आधुनिक शिक्षा पद्धति पर एकलव्य और द्रोणाचार्य की कथा के माध्यम से गहरा प्रहार
किया गया है। इस नाटक में दो समानांतर कथा-प्रसंग एक साथ चलते हैं। 75. (3)
जयशंकर प्रसाद के प्रसिद्ध नाटक 'स्कंदगुप्त'
के प्रथम अंक में मातृगुप्त का कथन है।
(नोट : 38. मुद्राराक्षस (1933 ई▫) के नाटक : तिलचट्टा, योर्स फ़ेथफुली, मरजीवा, तेंदुआ, प्रथम स्तुति, आला अफ़सर (1979), गुफ़ाएँ (1979), संतोला (1980)। मैथिलीशरण गुप्त के नाटक
39. राधाकृष्णदास (1865-1907) के नाटक : दुखिनी बाला (1880, अनमेल विवाह, विधवा के स्वाभाविक शरीर धर्म का मार्मिक वर्णन, पहले इस नाटक का नाम विधवा विवाह था औऱ बाद में दुखिनी बाला कर दिया गया), महारानी पद्मावती (1982). धर्मालाप (1885), महाराणा प्रताप (1897), राजस्थान केसरी (1897)।
40. प्रतापनारायण मिश्र (1856-1894 ई.) के नाटक : गो-संकट (1886), भारत दुर्दशा (रूपक, 1902), हठी हम्मीर (रूपक), कलिकौतुक (रूपक, 1890)।
41. गोविन्द वल्लभ पन्त (1898-1996 ई▫) के नाटक : प्रहसन : कंजूस की खोपड़ी (1923), ऐतिहासिक नाटक : राजमुकुट (1935), भावनाटक : वरमाला (1925), अन्त:पुर का छिद्र (1940), सामाजिक नाटक : अंगूर की बेटी (1937), सुहाग बिन्दी (1949), पौराणिक नाटक : ययाति (1951)।
42. चन्द्रगुप्त विद्यालंकार (1906-1982) के नाटक : अशोक (1935), रेवा (1935), देव और मानव (1956), न्याय की रात (1958)। एकांकी-संग्रह : कास्मोपोलिटन (1945)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें