बुधवार, 4 दिसंबर 2019

भाषाओं पर संभावित प्रश्न

प्रश्नोत्तरी-13 

(भाषा और साहित्य )


1. वर्तमान समय में संविधान द्वारा स्वीकृत भाषाओं की संख्या है :
(A) चौदह (B) बीस (C) बाईस (D) छब्बीस
ANS. (C) बाईस

2. संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया है ?
(A) 343 (B) 345 (C) 347 (D) 348
ANS. (A) 343

3. हिन्दी को राजभाषा के रूप में मान्यता कब मिली ?
 (A) 26 जनवरी, 1950    (B) 14 सितम्बर, 1949
(C) 15 अगस्त, 1947     (D) 14 सितम्बर, 1955
ANS. (B) 14 सितम्बर, 1949

4. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राजभाषा-सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है?
(A) 343 से 351 तक (B) 434 से 315 तक
(C) 443 से 115 तक (D) 334 से 153 तक
ANS. (A) 343 से 351 तक

5. 21वें संविधान संशोधन (1967 ई.) में कौन-सी भाषा शामिल की गई?
1. नेपाली 2. बोडो 3. कोंकणी 4. सिन्धी
ANS. 4. सिन्धी

6. भारतीय संविधान के 71वें संशोधन (1992 ई.) में कौन-सी भाषा शामिल नहीं थी?
1. नेपाली 2. मणिपुरी 3. कोंकणी 4. मैथिली
ANS. 4. मैथिली

7. भारतीय संविधान के 92वें संशोधन (2003 ई.) में कौन-कौन-सा भाषाएँ शामिल की गईं?
सही विकल्प चुनिए :
(a) मैथिली और डोंगरी
(b) नेपाली और मणिपुरी
(c) कोंकणी और मैथिली
 (d) बोडो और संथाली
विकल्प :
  1. (a) और (d)
  2. (b) और (c)
  3. (c) और (d)
  4. (a) और (c)
  5. ANS. 1. (a) और (d)
8. हिंदी पर सामासिक संस्कृति के वाहन का दायित्व किस अनुच्छेद में निर्धारित किया गया है?
(1) 343 (2) 348 (3) 349 (4) 351
ANS. (4) 351

https://www.hindisahityavimarsh.com/
hindisahityavimarsh.blogspot.com
hindisahityavimarshchannel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें