बुधवार, 11 मार्च 2020

प्रश्नोत्तरी-3

प्रश्नोत्तरी-3

प्रश्नोत्तरी-3



1. व्यंग्यार्थ यदि वाच्यार्थ से सुन्दर है, तो उसे कहा जाता है :
(1) वक्रोक्ति काव्य
(2) ध्वनि काव्य
(3) गुणीभूत व्यंग्य
(4) गद्य काव्य
Ans : (2) ध्वनि काव्य

2. इन में से कौन सी रचना रामविलास शर्मा की है?
(1) प्रगति और परम्परा
(2) भाषा और समाज
(3) आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी और हिंदी नवजागरण
4) इनमें से सभी।
 Ans : (4) इनमें से सभी 

27 3. ‘#कृष्णायनकिस विधा की रचना है ?
(A) नाटक (B) महाकाव्य (C) उपन्यास (D) खण्डकाव्य

4. #निम्नलिखित में से कौन भारतेन्दु का परवर्ती गद्यकार है ?
(A) प्रतापनारायण मिश्र             (B) राज लक्ष्मण सिंह
(C) राजा शिवप्रसाद सितारेहिन्द      (D) श्रद्धारम फिल्लौरी

5. #निम्नलिखित में से कौन कालिदास के माघदूत का अनुवादक नहीं है ?
(A) लाला सीताराम (B) हज़ारीप्रसाद (C) मोहन राकेश (D) नागार्जुन

6. #निम्नलिखित में से कौन नाटक श्रीनिवासदास का नहीं है ?
(A) संयोगिता स्वयंवर (B) महाराणा प्रताप (C) तप्ता संवरण (D) रणधीर प्रेममोहिनी

7. ‘#भाग्यवतीकिस प्रकार का उपन्यास है ?
(A) ऐतिहासिक (B) मनोविश्लेषणात्मक (C) तिलस्मी-ऐयारी (D) सामाजिक

8. #खड़ीबोली में लिखित प्रथम महाकाव्य कोन-सा है ?
(A) लोकायतन (B) साकेत (C) प्रियप्रवास (D) कामायनी

9.. ‘#भारत भारती का रचनाकाल है
(A) सन् 1909 ई.(B) सन् 1910 ई. (C) सन् 1911 ई. (D) सन् 1912 ई.

10. ‘#साधारणीकरण और व्यक्ति वैचित्र्यवादकिसका निबन्ध है ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल    (B) हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामविलास शर्मा   (D) नन्ददुलारे वाजपेयी

11. '#इस करुणा कलित हृदय में
अब विकल रागिनी बजती
क्यों हाहाकार स्वर में
वेदना असीम गरजती' इन काव्य-पंक्तियों के कवि हैं :
(1) निराला (2) हरिवंशराय बच्चन (3) जयशंकर प्रसाद (4) महादेवी वर्मा

12. ‘#रंगदर्शनके लेखक हैं :
(A) सीताराम चतुर्वेदी (B) बलवन्त गार्गी (C) नेमिचन्द जैन (D) सुरेश अवस्थी

13. ‘#हिन्दी जातिकी अवधारणा के प्रवर्तक हैं :
(A) रामचन्द्र शुक्ल (B) रामविलास शर्मा (C) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी (D) नगेन्द्र

14. #निम्नलिखित में से गाँधीवादी साहित्यकार नहीं है :
(A) उपेन्द्रनाथ अश्क (B) प्रेमचन्द (C) विष्णु प्रभाकर (D) जैनेन्द्र

15. #कुन्तक ने वक्रोक्ति के कितने प्रधान भेद माने हैं ?
(A) सात (B) चार (C) छह (D) दो

16. #प्रतीकवादी आन्दोलन का उदय कहाँ हुआ ?
(A) जर्मनी में (B) फ्रान्स में (C) इंग्लैड में (D) स्वीडन में

17. #कालक्रमानुसार लल्लूलाल जी की रचनाओ का सही अनुक्रम है :
(A) ब्रजभाषा व्याकरण, लाल चन्द्रिका, प्रेमसागर, सिंहासन बत्तीसी
(B) प्रेमसागर, ब्रजभाषा व्याकरण, सिंहासन बत्तीसी, लाल चन्द्रिका
(C) लाल चन्द्रिका, प्रेमसागर, सिंहासन बत्तीसी, ब्रजभाषा व्याकरण
(D) सिंहासन बत्तीसी, लाल चन्द्रिका, प्रेमसागर, ब्रजभाषा व्याकरण

18. #जीवनकाल के क्रमानुसार निम्नाकित कवियों का सही अनुक्रम है :
(A) जगन्नाथदास रत्नाकर, रामनरेश त्रिपाठी, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला 
(B) रामनरेश त्रिपाठी, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, जयशंकर प्रसाद, जगन्नाथदास रत्नाकर, जगन्नाथदास रत्नाकर
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, जयशंकर प्रसाद, रामनरेश त्रिपाठी, जगन्नाथदास रत्नाकर
(D) जयशंकर प्रसाद, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, रामनरेश त्रिपाठी, जगन्नाथदास रत्नाकर
 
19. #जैनेन्द्र कुमार के निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन काल के क्रम से सही अनुक्रम है :
(A) सुनीता, दशार्क, परख, कल्याणी
(B) कल्याणी, परख, दशार्क, सुनीता 
(C) परख, सुनीता, कल्याणी, दशार्क
(D) दशार्क, परख, सुनीता, कल्याणी

20. #जीवनकाल के क्रम से संस्कृत-काव्यशास्त्र के निम्नांकित आचार्यों का सही अनुक्रम है :
(A) भरतमुनि, शंकुक, भट्टनायक, भट्ट लोल्लट
(B) भट्टनायक, भरतमुनि, भट्ट लोल्लट, शंकुक
(C) भरतमुनि, भट्ट लोल्लट, शंकुक, भट्टनायक
(D) शंकुक, भट्ट लोल्लट, भरतमुनि, भट्टनायक

21. #प्रकाशन के अनुसार निम्नलिखित आंचलिक उपन्यासों का सही अनुक्रम है :
(A) बलचनमा, मैला आंचल, देहाती दुनिया, सागर लहरें और मनुष्य
(B) मैला आंचल, सागर लहरें और मनुष्य, बलचनमा, देहाती दुनिया
(C) सागर लहरें और मनुष्य, देहाती दुनिया, मैला आंचल, बलचनमा
(D) देहाती दुनिया, बलचनमा, मैला आंचल, सागर लहरें और मनुष्य

22. #प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नांकित पत्र-संग्रहों का सही अनुक्रम है :
(A) चिट्ठी-पत्री, फाइल-प्रोफाइल, दो पत्र बच्चन के नाम, प्रसाद के नाम पत्र
(B) फाइल-प्रोफाइल, प्रसाद के नाम पत्र, चिट्ठी-पत्री, दो पत्र बच्चन के नाम,
(C) प्रसाद के नाम पत्र, दो पत्र बच्चन के नाम, चिट्ठी-पत्री, फाइल-प्रोफाइल

(D) दो पत्र बच्चन के नाम, फाइल-प्रोफाइल, चिट्ठी-पत्री, प्रसाद के नाम पत्र


23. #प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नांकित साक्षात्कारों का सही अनुक्रम है :
(A) रत्नाकर स बातचीत, मैं उनसे मिला, अपरोक्ष, बातों बातों में 
(B) मैं उनसे मिला, अपरोक्ष, रत्नाकर स बातचीत, बातों बातों में
(C) बातों बातों में, रत्नाकर स बातचीत, अपरोक्ष, मैं उनसे मिला
(D) अपरोक्ष, बातों बातों में, मैं उनसे मिला, रत्नाकर स बातचीत

24. #प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नांकित रिपोर्ताजों का सही अनुक्रम है :
(A) वे तो लड़ेंगे हज़ारों साल, ऋणा जल-धन जल, तूफ़ानों के बीच, युद्ध यात्रा  
(B) तूफ़ानों के बीच, वे तो लड़ेंगे हज़ारों साल, युद्ध यात्रा, ऋणा जल-धन जल
(C) तूफ़ानों के बीच, ऋणा जल-धन जल, युद्ध यात्रा, वे तो लड़ेंगे हज़ारों साल
(D) वे तो लड़ेंगे हज़ारों साल, तूफ़ानों के बीच, ऋणा जल-धन जल, युद्ध यात्रा

4925. #सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला की निम्नांकित रचनाओं का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है 
(A) अनामिका, तलसीदास, अपरा, जूही की कली
(B) जूही की कली, अपरा, तलसीदास, अनामिका
(C) अपरा, तलसीदास, जूही की कली, अनामिका
(D) जूही की कली, अनामिका, तलसीदास, अपरा
Ans :
3 B  4 A   5 C  6 B  7 D  8 C  9 D  10 A   11 C   12 C   13 B   14 A   15 C  16 B

17 B  18 A  19 C  20 C   21 D   22 A   23 A   24 B   25 D  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें