शनिवार, 21 मार्च 2020

NTA-UGC-NET/JRF S-2013 HINDI-3




निर्देश : इस प्रश्नपत्र में पचहत्तर (75) बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक हैं। सभी प्रश्न अनिवयार्य हैं।
1.# ‘आल्हाकिस ऋतु में गाए जाते हैं ?
(A) वसन्त ऋतु में (B) वर्षा ऋतु में (C) ग्रीष्म ऋतु में (D) हेमन्त ऋतु में

2.  #आचार्य शुक्ल ने हिन्दी साहित्य का आविर्भाव किससे माना है ?
(A) प्राकृत से (B) संस्कत से (C) पालि से      (D) प्राकृत की अन्तिम अपभ्रंश अवस्था से

3. #नाट्यवृत्तियों की संख्या कितनी है ?
(A) पाँच (B) सात (C) चार (D) नौ

4. #रस निष्पत्ति के सन्दर्भ में अनुमितिवादकी स्थापना किसने की ?
(A) भट्ट लोल्लट (B) अभिनव गुप्त (C) शंकुक (D) भट्ट नायक

5. #‘साधारणीकरण आलम्बनत्व धर्म का होता हैकथन किसका है ?
(A) आचार्य विश्वनाथ   (B) आचार्य अभिनव गुप्त  (C) आचार्य नगेन्द्र  (D) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

6. #रलमल्ल छन्द नामक ग्रंथ नामक काव्य किसने रचा ?
(A) जगनिक ने (B) श्रीधर ने (C) नरपति नाल्ह ने (D) भट्ट केदार ने

7. #'गोरख भगायो जोग, भगति भगायो लोग-यह उक्ति किसकी है ?
(1)  गोरखनाथ की  (2) कबीरदास की  (3)  विट्ठलनाथ की  (4) तुलसीदास की

8.  #जयदेव से प्रभावित विद्यपति की कौन-सी रचना है ?
(A) पदावली (B) कीर्तिलता (C) कीर्तिपताका (D) कोई नहीं

9.  ‘#उज्ज्वलनीलमणिके रचयिता हैं :
(A) वल्लभाचार्य (B) स्वामी अग्रदास (C) रूप गोस्वामी (D) नाभादास

10.  #आचार्य भरत के अनुसार नाट्य मंच कितने प्रकार के हैं ?
(A) तीन (B) चार (C) पाँच (D) छह

11. #मीराबाई की उपासना किस प्रकार की थी ?
(A) सख्यभाव की (B) दास्यभाव की (C) माधुर्यभाव की (D) शान्तभाव की

12 #निम्नलिखित मेम से कौन ज्ञानाश्रयी शाखा का कवि नहीं है ?
(A) सुन्दरदास (B) मलूकदास (C) कबीरदास (D) कुम्भनदास

13 #मधुमालती किसके काव्य की नायिका है ?
(A) उसमान (B) मंझन (C) जायसी (D) नूर मुहम्मद

14.  #भ्रमरगीत प्रसंग की कथा का वर्णन भागवत् के किस स्कन्ध में है ?
(A) द्वादश स्कन्ध में (B) दशम स्कन्ध में (C) नवम् स्कन्ध में (D) अष्टम् स्कन्ध में

15. '#कर्म जोग पुनि ज्ञान उपासन सबही भ्रम भरमायो। श्री वल्लभ गुरु तत्व सुनायो लीला भेद बतायो' यह काव्योक्ति किसकी है ?
(1) तुलसीदास की (2) कबीरदास की (3) कुम्भनदास की (4) सूरदास की
16. #'रामाज्ञा प्रश्नावली' किसकी रचना है ?
(A) नाभादास (B) अग्रदास (C) तुलसीदास (D) हृदयराम

17. #मलिक मुहम्मद जायसी ने आख़िरी कलाम में किस बादशाह की प्रशंसा की है ?
(A) बाबर (B) शेरशाह (C) हुमायूँ (D) जहाँगीर

18. #सूरदास की किस रचना में अलंकारों और नायिका भेदों के उदाहरण प्रस्तुत करनेवाले कूट पद हैं?
(A) सूर सारावली (B) सूरसागर (C) साहित्यलहरी (D) उपर्युक्त तीनों में से किसी में नहीं

19. #रसख़ान किसके शिष्य थे ?
(A) स्वामी हरिदास (B) गोस्वामी विट्ठलनाथ (C) वल्लभाचार्य (D) गोविन्दस्वामी

20. '#शब्दार्थौ सहितौ काव्यम्'  काव्य लक्षण के प्रणेता हैं :
(A) दण्डी  (B) वामन  (C) आनन्दवर्धन  (D) भामह
                               
21. #बिहारीलाल किस राजा के आश्रित कवि थे ?
(A) महाराज भावसिंह (B) महाराज जसवन्त सिंह (C) जयसिंह (D) महाराज देवीसिंह

22. '#अभिधा उत्तम काव्य है, मध्य लक्षणा लीन।
अधम व्यंजना रस विरस, उलटी कहत नवीन'- इस उक्ति में अभिधा, लक्षणा आदि शब्द-शक्तियों का निरूपण किस रीति कवि ने किया ?
(1)  मतिराम  (2) कुलपति मिश्र  (3) देव  (4) सुखदेव मिश्र

23. '#अमिय हलाहल मद भरे, सेत स्याम रतनार।
जियत मरत झुकि-झुकि परत, जेहि चितवत इकबार।' यह दोहा किस पुस्तक में वर्णित है ?
(1)  अंगदर्पण  (2)  रसपीयूषनिधि  (3) बिहारी सतसई  (4) रसविलास
                               
24. #घनानन्द किस वैष्णव सम्प्रदाय के थे ?
(A) राधा वल्लभ (B) माध्व सम्प्रदाय (C) सखी सम्प्रदाय (D) निम्बार्क सम्प्रदाय

25. '#अपनी कहानी का आरंभ ही उन्होंने इस ढंग से किया है जैसे लखनऊ के भांड़ घोड़ा कुदाते हुए महफ़िल में आते हैं' आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने यह मत किसके संदर्भ में कहा ?
 (1)  मुंशी सदासुख नियाज़  (2) सदल मिश्र  (3) इंशा अल्ला खां  (4) लल्लूलाल जी
Ans : 01 B  02 D  03 C  04 C  05 D  06 B  07 D  08 A  09 C   10 A
11 C  12 D  13 B  14 B  15 D  16 C  17 A   18 C   19 B   20 D
21 C  22 C  23 A   24 D   25 C  


इस प्रश्नोत्तर का शेषांश (26 से 75 तक के लिए विजिट करें :


//:www,hindisahityavimarsh.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें