NTA-UGC-NET/JRF D-2013 HINDI-3(Q & A)
निर्देश : इस प्रश्नपत्र में पचहत्तर (75) बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।
प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक हैं। सभी प्रश्न अनिवयार्य हैं।
1. ‘#कुवलयमाला कथा’ के रचनाकार हैं :
(A) उद्योतन सूरी (B) मेरुतुंग (C) दामोदर शर्मा (D) हेमचन्द्र
2. #खुसरो की रचना ‘ख़ालिक़ बारी’ है, वस्तुतः है :
(A) पहेलियो का संकलन (B) कहमुकरियों का संकलन
(C) फ़ारसी-हिन्दी संकलन (D) मनोरंजनपरक रचना
3. #किस समीक्षक ने विद्यापति की पदावलियों को जीव और परमात्मा
के सम्बन्ध का रूपक माना है?
(A) हज़ारीप्रसाद विद्वेदी (B) आनन्दकुमार स्वामी
(C) शिवप्रासाद सिंह (D) रामवृक्ष वेनीपुरी
4. #सिन्धी भाषा का विकास अपभ्रंश
की किस बोली से माना गया है ?
(A) ब्राचड़ (B) पैशाची (C) मागधी (D)
अर्धमागधी
5. #इनमें कौन-सी भाषा भारतीय
संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है :
(A) डोगरी (B) संथाली (C) बोडो (D) भोजपुरी
6. #इनमें से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A) अपमान (B) अपराध (C) अपयश (D) अपमति
7. ‘#सबरस’ के रचनाकार हैं
:
(A) मुल्ला वजही (B) कुली कुतुबशाह
(C) इंशा अल्लाह ख़ाँ (D) सैयद हुसैन अली ख़ाँ
8. #फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना
कब हुई ?
(A) सन् 1800 ई॰ (B) सन् 1805 ई॰ (C) सन् 1857 ई॰ (D) सन् 1900 ई॰
9. ‘#बेकसी का मज़ार’ उपन्यास के लेखक हैं :
(A) अमृतलाल नागर (B) प्रतापनारायण श्रीवास्तव
(C) चतुरसेन शास्त्री (D) विष्णु शास्त्री
10.
‘#सरस्वती’
पत्रिका के प्रथम सम्पादक
हैं :
(A) महावीरप्रसाद द्विवेदी (B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) बाबू श्यामसुन्दर दास (D) ठाकुर शिवप्रासाद सिंह
11. #काव्य-हेतुओं में व्युत्पत्ति
का सही अर्थ है :
(A) परिश्रम (B) शब्दज्ञान (C) लोक ज्ञान (D) प्रगाढ़ पांडित्य
12. #इनमें से कौन मनोविश्लेषण
से जुड़े विचारक नहीं हैं ?
(A) एडलर (B) फ्राइड (C) जुंग (D) सार्त्र
13. #काव्यगुणों के प्रतिष्ठापक
आचार्य हैं :
(A) रुद्रट (B) दण्डी (C) वामन (D) अप्पय दीक्षित
14.
‘#वैदग्धाभंगी
भणीति’ —किसका सूत्र है ?
(A) कुतन्तक (B) भोज (C) राजशेखर (D) पंडितराज जगन्नाथ
15. #हठयोग का प्रभाव निम्नलिखित कवियों में से किस पर पड़ा
है ?
(A) स्वयंभू (B) घाघ भड्डरी (C) गोरखनाथ (D) अद्दहमाण
16. #आचार्य रामचन्द्र शुक्ल संस्थापित सिद्धान्त नहीं है
:
(A) विसंगति विरोध (B) लोकमंगल की साधनावस्था
(C) हृदय की मुक्तावस्था (D) विररुद्धों का सामंजस्य
17. #इनमें से संकलन-त्रय में किसकी गणना नहीं की जाती है
?
(A) समय संकलन (B) स्थान संकलन (C) प्रभाव संकलन (D) कार्य संलकन
18. ‘#हिन्दी जाति की अवधारणा’ के पुरस्कर्ता कौन हैं :
(A) अज्ञेय (B) रामविलास शर्मा (C) नगेन्द्र (D)
भगीरथ मिश्र
19. ‘#भाषा और संवेदना’ के लेखक हैं :
(A) जगदीश गुप्त (B) रामस्वरूप चतुर्वेदी (C) रमेशचन्द्र शाह (D) विजयदेव नारायण शाही
20. ‘#नूतन ब्रह्मचारी’ उपन्यास के रचनाकार हैं
:
(A) राधाकृष्ण दास (B) ठाकुर जगमोहन सिंह (C) बालकृष्ण भट्ट (D) लज्जाराम मेहता
21. ‘#अंगद के पाँव’ के लेखक हैं :
(A) हरिशंकर परसाई (B) धर्मवीर भारती (C) शरद जोशी (D) श्रीलाल शुक्ल
22. ‘#कालीचरण’ किस उपन्यास का पात्र है ?
(A) परती : परिकथा (B) झूठा-सच (C) मैला आँचल (D) गोदान
23. #इनमें कौन-सी महिला कथाकार हिन्दी की नहीं है ?
(A) कृष्णा सोबती (B) राजी सेठ (C) मधुकांकरिया (D) महाश्वेता देवी
24. #तुलसीदास की किस रचना में सन्तों-महन्तों के लक्षण वर्णित
हैं ?
(A) वैराग्य सन्दीपनी (B) रामाज्ञा प्रश्न (C) पार्वती मंगल (D) जानकी मंगल
25. #दृष्टकूट पदों की रचना किस कवि ने की है ?
(A) कबीरदास (B) सूरदास (C) तुलसीदास (D) रहीम
इस
प्रश्नोत्तर का शेषांश (26 से 75 तक) के लिए
विजिट करें :
//:www.hindisahityavimarsh.com
ANS : DECEMBER 2013 HINDI-3 (ANSWER KEYS)
01 A
02 C 03 B 04 A
05 D 06 B 07 A
08 A 09 B 10 C
11 A
12 D 13 C 14 A
15 C 16 A 17 C
18 B 19 B 20 C
21 D
22 C 23 D 24 A
25 B
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें