शनिवार, 21 मार्च 2020

NTA-UGC-NET/JRF J-2013 HINDI-3 (Q & A)


NTA-UGC-NET/JRF J-2013 HINDI-3 (Q & A)


निर्देश : इस प्रश्नपत्र में पचहत्तर (75) बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक हैं। सभी प्रश्न अनिवयार्य हैं।

1. #डॉ. सुनीति कुमार के अनुसार पूर्वी हिन्दी आधुनिक भारतीय आर्य भाषाओं के किस वर्ग में आती है ?
(A) उदीच्य (B) प्रतीच्य (C) मध्यदेशीय (D) प्राच्य

2.  #डॉ. धीरेन्द्र वर्मा ने वैदिक ध्वनियों का संख्या मानी है :
(A) 13 स्वर, 38 व्यंजन = 51 (B) 12 स्वर, 34 व्यंजन = 46
(C) 15 स्वर, 41 व्यंजन = 56 (D) 14 स्वर, 36 व्यंजन = 50

3. #लल्लूलाल द्वारा रचित नहीं है :
(A) सिंहासन बत्तीसी (B) शकुन्तला नाटक (C) प्रेम सागर (D) चन्द्रावली

4. #अंगबधूकिस कवि की रचना है ?
(A) दादूदयाल (B) रज्जबजी (C) विद्यापति (D) कबीरदास

5. #शिवपूजन सहाय का एकमात्र उपन्यास है :
(A) देहाती दुनिया (B) भिखारिणी (C) मनोरमा (D) एकाकिनी

6. #वक्रोक्ति सम्प्रदाय के विरोधी आचार्य हैं :
(A) भामह (B) आचार्य विश्वनाथ (C) रुद्रट (D) मम्मट

7. #किस आचार्य ने भावातिरेक को अनिष्टकर माना है ?
(A) अरस्तू (B) लांजाइनस (C) प्लेटो (D) रिचर्ड्स

8. #पश्चिम के आचार्यों में किसने भावदमन को अनिष्टकर माना है?
(A) अरस्तू (B) होरेस (C) कीट्स (D) इलियट

9.  #अलंकार सम्प्रदाय के संस्पक आचार्य हैं :
(A) रुद्रट (B) भामह (C) दण्डी (D) उद्भट

10. #कारयित्री और भावयित्री प्रतिभा का विभाजन किस आचार्य ने किया है ?
(A) धनंजय (B) महिम भट्ट (C) श्री हर्ष (D) राजशेखर

11. '#कर्मठ कठमलिया कहें ज्ञानी ज्ञान-विहीन
तुलसी त्रिपथ विहाय गो राम दुआरे दीन' में त्रिपथ का अर्थ है :
(A) निर्गुण, सगुण और मुक्ति मार्ग    
(B) उत्तम मार्ग, मध्य मार्ग और निम्न मार्ग
(C) द्वैत, अद्वैत और द्वैताद्वैत
(D) कर्म मार्ग, ज्ञान मार्ग और उपासना मार्ग

12. '#ढलमल-ढलमल चंचल अंतल, झलमल झलमल तारा' पंक्ति में मुख्यतः वर्णन है :
(A) नदी की धारा का (B) नीले आकाश का
(C) चाँदनी रात का    (D) साड़ी के आँचल का

13 #सन्तन को कहा सीकरी सों काम ?
आभत जात पनहियाँ टूटी, बिसरी गयो हरि नाम हैं।। ये पंक्तियाँ किस कवि की हैं?
(A) तुलसीदास (B) कुम्भनदास (C) कबीरदास (D) दादूदयाल

14. ‘#बहु बीती थोड़ी रही, सोभ बीती जाय।
हित ध्रुव बेगि बिचारि कै बसि बृन्दावन आय।ये पंक्तियाँ किस कवि की है ?
(A) सूरदास (B) कुम्भनदास (C) ध्रुवदास (D) रहीम

15. #छायावाद के समर्थन में सबसे पहला लेख लिखने वाले लेखक हैं :
(A) जयशंकर प्रसाद (B) मुकुटधर पाण्डेय (C) श्रीधर पाठक (D) नन्ददुलारे वाजपेयी

16. ‘#संशय की एक रातकिसके संशय पर आधारित रचना है ?
(A) राम (B) कृष्ण (C) शंकर (D) विष्णु

17. ‘#अरे यायावर रहेगा यादकिसका यात्रावृत्तान्त है ?
(A) यशपाल (B) रामवृक्ष बेनीपुरी (C) अज्ञेय (D) निर्मल वर्मा

18. #इनमें से कौन-सी कृति संस्मरण विधा की कृति नहीं है ?
(A) पथ के साथी (B) हम हशमत (C) लौट आओ धार (D) मित्र संवाद

19. #हज़ारीप्रसाद द्विवेदी के किस उपन्यास में औपनिषधिक कथा का आधार लिया गया है ?
(A) बाण भट्ट का आत्मकथा (B) पुनर्नवा (C) चारुचन्द्र लेख (D) अनामदास का पोथा

20. #इनमें कोन-सी रचना पौराणिक कथा पर नहीं है ?
(A) महाप्रस्थान (B) उर्वशी (C) कनुप्रिया (D) अमन का राग

21. ‘#कर्मनाशा की हारकिसका कहानी-संग्रह हैं ?
(A) धर्मवीर भारती (B) शिवप्रसाद सिंह (C) मार्कण्डेय (D) ज्ञानरंजन

22. #रामवृक्ष बेनीपुरी का नाटक है : 
(A) कोणार्क (B) अग्निशिखा (C) आम्बपाली (D) अंधा कुआँ

23. ‘#शारदीयागद्य काव्य-कृति के रचनाकार हैं :
(A) दिनेश नन्दिनी डालमिया (B) सुमन राजे (C) महादेवी वर्मा (D) मेहरुन्निसा परवेज़

24. 3दैनेन्द्र कुमार द्वारा रचित कहानी नहीं है :
(A) फांसी (B) नीलम देश की राजकन्या (C) पाजेब (D) अमरवल्लरी

25. ‘#एक प्लेट सैलाबकहानी की लेखिका हैं :
(A) उषा प्रियम्बदा (B) मन्नू भंडारी (C) कृष्णा सोबती (D) शिवानी

इस प्रश्नोत्तर का शेषांश (26 से 75 तक के लिए विजिट करें :
//:www,hindisahityavimarsh.com

UGC - NET EXAM JUNE 2013 DATE OF EXAM : 30/06/2013
KEYS - PAPER 3 (20 ) HINDI-3
1 D          2 A          3 D          4 A          5 A          6 B          7 C          8 A          9 B          10 D
11 D       12 A       13 B        14 C        15 B        16 A       17 C        18 D       19 D       20 D
21 B        22 C        23 A       24 D       25 B   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें