रविवार, 12 दिसंबर 2021

 प्रश्नोत्तरी (हिंदी भाषा एवं साहित्य)-45

#त्रिधारा कविता-संग्रह में किन तीन कवियों की कविताएं संकलित हैं :

( 1) केशवप्रसाद पाठक

(2) सुभद्राकुमारी चौहान

(3) माखनलाल चतुर्वेदी

(4) पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन

सही विकल्प का चयन करें :

(i) 1,2,4

(ii) 2,3,4

(iii) 1,2,3

(iv) 3,4,5

उत्तर : (iii) केशवप्रसाद पाठक, सुभद्राकुमारी चौहान, माखनलाल चतुर्वेदी

#'मौर्य विजय' खंडकाव्य किसकी रचना है?

(i) पं. माखनलाल चतुर्वेदी (ii) सियारामशरण गुप्त (iii) बालकृष्ण शर्मा नवीन (iv) सुभद्राकुमारी चौहान

उत्तर : (ii) पं. सियारामशरण गुप्त

#दुर्वादल, विषाद, आद्रा और पाथेय किस कवि की रचनाएं हैं? 

(i) माखनलाल चतुर्वेदी (ii) सियारामशरण गुप्त (iii) बालकृष्ण शर्मा (iv) हरिवंशराय बच्चन () (

उत्तर : (ii) सियारामशरण

#मृण्मयी, आत्मोत्सर्ग, अनाथ और बापू के रचनाकार कौन हैं?

(i) माखनलाल चतुर्वेदी (ii) सियारामशरण गुप्त (iii) बालकृष्ण शर्मा (iv) हरिवंशराय बच्चन 

उत्तर : (ii) सियारामशरण गुप्त


1 टिप्पणी: