सोमवार, 13 दिसंबर 2021

 प्रश्नोत्तरी-46 (हिंदी भाषा और साहित्य)


#'प्रणभंग' किस विधा की रचना है?

(i) महाकाव्य (ii) प्रबंधकाव्य 

(iii) मुक्तक (iv) रासो काव्य

उत्तर : (ii) प्रबंधकाव्य 

#'प्रणभंग' के रचनाकार हैं :

(i) रामधारी सिंह दिनकर (ii) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (iii) जयशंकर प्रसाद (iv) महादेवी वर्मा

उत्तर : (i) रामधारी सिंह दिनकर (

# रामधारीसिंह 'दिनकर' की पहली काव्य-रचना  है :

(i) प्रणभंग (ii) हुंकार 

(iii) कुरुक्षेत्र (iv) कमलावती

उत्तर : (i) प्रणभंग


#'तक्षशिला' और 'मानसी' के रचनाकार हैं :

(i) उदयशंकर भट्ट (ii) ठाकुर गुरुभक्तसिंह

(iii) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल' (iv) सुभद्राकुमारी चौहान

उत्तर : (i) उदयशंकर भट्ट

#'नूरजहां' के रचनाकार हैं : 

(i) उदयशंकर भट्ट (ii) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

(iii) ठाकुर गुरुभक्तसिंह (iv) रामधारीसिंह दिनकर

उत्तर : (iii) ठाकुर गुरुभक्तसिंह (

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें