iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
प्रश्नोत्तरी-60 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, ब्रजभाषा)
#ब्रजभाषा का उदय निम्नलिखित में से किससे हु
(A) ब्राचड़ अपभ्रंश के मध्यवर्ती रूप से़
(B) शौरसेनी अपभ्रंश के मध्यवर्ती रूप से
(C) महाराष्ट्रीय अपभ्रंश के पूर्ववर्ती रूप से
(D) उपर्युक्त सभी रूपों से
उत्तर : (B) शौरसेनी अपभ्रंश के मध्यवर्ती रूप से
#पश्चिमी हिंदी का विकास अपभ्रंश के किस रूप से हु
(A) शौरसेनी (B) अवधि
(C) अर्धमगधी (D) ब्राच
उत्तर : (A) शौरसेनी
#आरंभिक ब्रजभाषा के कितने रूप मिलते हैं
(A) 1 (B) 2 (3) 3 (4)
उत्तर : (B)
#ब्रजभाषा का एक अन्य नाम यह भी है
(A) ब्रजबुलि (B) डिंगल
(C) पिंगल (D) जादवबाटी
उत्तर : (C) पिं
#'भुक्सा' क्या है
(A) श्रीकृष्ण का सखा ब्र
(B) ब्रज क्षेत्र में प्रचलित एक खे
(C) ब्रज क्षेत्र का एक वाद्य यंत्र
(D) ब्रज भाषा की एक उपबोली
उत्तर : (D) ब्रज भाषा की एक उपबो
#ब्रजभाषा का उदय काल है
(A) 1000 ईस्वी के
आसपास
(B) 900 ईस्वी के आसपास
(C) 800 ईस्वी के आसपास
(D) 700 ईस्वी के आसपा
उत्तर : (A) 1000 ईस्वी के
आसपास
#'ब्रजभूमि' निम्नलिखित में से क्या है
(A) ब्रजभाषा का एक महाकाव्य
(B) बांग्ला का एक कृत्रिम रू
(C) राधा की सर्वप्रिय सहेली का नाम
(D) अवधी, ब्रज और बुंदेली का मिश्रित रूप
उत्तर : (B) बांग्ला का एक कृत्रिम रू
#'ब्रजबुलि' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया
(A) नंददास
(B) सूरदास
(C) ईश्वरचंद्रगुप्त
(D) विट्ठलनाथ
उत्तर : (C) ईश्वरचंद्रगुप्त
#ब्रजभाषा निम्नलिखित में से कहां बोली नहीं बोली जाती है
(A) भरतपुर
(B) करौली
(C) गुड़गांव
(D) सीतापुर
उत्तर : (D) सीतापुर
#ब्रजभाषा के विकास को कितने समयों में विभाजित किया गया है
(A)
(B)
(C)
(D)
उत्तर : (B)
#केंद्रीय ब्रजभाषा का क्षेत्र है
(A) भरतपुर, जयपुर, करौली
(B) बरेली, बदायूं, मैनपुरी (C) अलीगढ़, आगरा, मथु
(D) हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभी
उत्तर : (C) अलीगढ़, आगरा, मथुरा
#निम्नलिखित में से किस ज़िले की ब्रजभाषा पर कन्नौजी का प्रभाव है
(A) ग्वालिय
(B) बरेली
(C) एटा
(D) करौली
उत्तर : (B) बरेली
#"जोगी सोई जाणिए जगतैं रहे उदास
तत निरंजण पाइए कहैं मछंदरनाथ।
उपर्युक्त दोहा किस बोली में है?
(A) अवधी
(B) बघेली
(C) ब्रजभाषा
(D) भोजपुरी
उत्तर : (C) ब्रजभा
#ब्रजभाषा में निरंतर और स्वतंत्र साहित्य कब से मिलने लगता है
(A) 13वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध से
(B) 14वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध से
(C) 15वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध से
(D) 18वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध से
उत्तर : (B) 14वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध से
#गुरु अर्जुन देव की भाषा है
(A) राजस्थानी मिश्रित ब्रजभाषा
(B) मैथिली मिश्रित ब्रजभाषा
(C) पंजाबी मिश्रित ब्रजभा
(D) अवधी मिश्रित ब्रजभाषा
उत्तर : (C) पंजाबी मिश्रित ब्रजभा
#निम्नलिखित में से किसकी ब्रजभाषा पर मराठी का प्रभाव है
(A) कबीर
(B) दादूदयाल
(C) दामों कवि
(D) नामदेव
उत्तर : (D) नामदेव
#ब्रजभाषा में निम्नलिखित में से कौ-सा स्वर नहीं है
(A) ऋ
(B) ऐं
(C) ओ (D)
उत्तर : (A)
#ब्रजभाषा का पूर्वी रूप है
(A) बुंदेली
(B) कन्नौजी
(C) अंतर्वेदी
(D) डांगी
उत्तर : (B) कन्नौजी
#'ब्रजभाषा काव्यशाला' के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन हैं
(A) जयसिंह
(B) मानसिंह
(C) लखपति सिंह
(D) अकबर
उत्तर : (C) लखपति सिं
#ब्रजभाषा को उत्कर्ष पर पहुंचाने का श्रेय है
(A) परमानंददास को
(B) छीतस्वामी को
(C) वल्लभाचार्य को
(D) सूरदास को
उत्तर : (D) सूरदास
#निम्नलिखित में से किसके काल में ब्रजभाषा का समूचा सौंदर्य, वैभव, माधुर्य और ऐश्वर्य देखने योग्य है :
(A) सूरदास
(B) रसखान
(C) तुलसीदास
(D) गंग कवि
उत्तर : (A) सूरदास
#निम्नलिखित में से एक भक्त कवि, संगीतज्ञ, शास्त्रज्ञ और रीति-तत्वों का ज्ञाता है
(A) हितहरिवंश
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) नंददास
उत्तर : (D) नंददास
#निम्नलिखित में से किस वर्ग द्वारा ब्रजभाषा का अहित हुआ
(A) रीतिकालीन कवियों द्वारा
(B) खड़ी बोली के कवियों द्वा
(C) कृष्णभक्ति शाखा के कवियों द्वारा
(D) रामभक्ति शाखा के कवियों द्वारा
उत्तर : (A) रीतिकालीन कवियों द्वा
#हिंदी साहित्य के इतिहास में किस काल को ब्रजभाषा का पुराण काल कहा गया है
(A) आदिकाल
(B) पूर्वमध्यकाल
(C) उत्तरमध्यकाल
(D) आधुनिककाल
उत्तर : (B) पूर्वमध्यकाल
#सूरसागर का शिथिल और नीरस अंश है
(A) बाल लीला, माखन चोरी का प्रसंग
(B) विप्रलंभ श्रृंगार के पद
(C) भागवत पुराण की कथाएं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (C) भागवत पुराण की कथाएं
#19वीं सदी के अंत तक काव्यक्षेत्र में निम्नलिखित में से किस बोली का एकछत्र राज्य रहा
(A) कुमाऊनी
(B) अवधी
(C) भोजपुरी
(D) ब्रजभाषा
उत्तर : (D) ब्रजभाषा
#कृष्ण काव्य में ब्रजभाषा के दो प्रधान रस निम्नलिखित में से कौन हैं ? (A) वात्सल्य और श्रृंगा
(B) करुण और वात्सल्य
(C) श्रृंगार और वी
(D) शांत और हास्य
उत्तर : (A) वात्सल्य और श्रृंगार
#ब्रजभाषा का वह कवि जिसने कृष्णलीला की अपेक्षा कृष्ण के प्रेममर स्वरूप का चित्रण किया है?
(A) रसखा
(B) मीरा
(C) रहीम
(D) सूरदास
उत्तर : (B) मीरा
#ब्रजभाषा का वह कवि जो किसी मतवाद से संबंधित नहीं है
(A) हरिराम व्यास
(B) श्रीभट्ट
(C) मीरा
(D) रामराय
उत्तर : (C) मीरा
#नंददास के काव्य में निम्नलिखित में से किस रस की प्रधानता है ?
(A) वात्सल्य
(B) वीर
(C) करुण
(D) श्रृंगार
उत्तर : (D) श्रृंगार
#चमत्कारी भाषा का प्रथम कवि कौन है
(A) केशव
(B) मतिराम
(C) बिहारी
(D) देव
उत्तर : (A) केशव
#निम्नलिखित में से किस के काव्य में व्यर्थ का शब्दाडंबर और वाग्जाल नहीं है ?
(A) मतिराम
(B) श्रीपति
(C) रसलीन
(D) देव
उत्तर : (B) श्रीपति
#'राधासुधाशतक' किसकी रचना है
(A) भगवतरसिक
(B) वृंदावनदास
(C) श्रीहरि जी
(D) अलबेली अलि
उत्तर : (B) श्रीपति
#किसकी काव्यभाषा में ब्रजभाषा, बुंदेली और अवधी का मिश्रण
(A) सूदन
(B) भूषण
(C) पद्माकर
(D) लालकवि
उत्तर : (D) लालकवि
#काव्य के रूप में ब्रजभाषा के प्रयोग की शास्त्रीय व्याख्या किसने की
(A) भिखारीदास
(B) पद्माकर
(C) आलम
(D) वृंद
उत्तर : (A) भिखारीदास
#'पृथ्वीराज रासो' की भाषा को ब्रजभाषा किसने घोषि
किया
(A) डॉ. धीरेंद्र वर्मा
(B) डॉ. हरदेव बाहरी
(C) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(D) डॉ. नामवर सिंह
उत्तर : (A) डॉ. धीरेंद्र वर्मा
#हेमचंद्र के 'प्राकृत व्याकरण' के दोहों की भाषा है
(A) पाली
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) ब्रज
उत्तर : (B) प्राकृत
#'राधामाधव विलास' किसकी रचना है
(A) नंददास
(B) गोकुलदा
(C) सूरदास
(D) जयराम
उत्तर : (D) जयराम
#'राधामाधव विलास' किस भाषा में लिखी गई
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(D) प्राकृत
उत्तर : (B) ब्रजभाषा
#'स्वाति तिरुनाल' नाम से ब्रजभाषा का रचनाकार कौन है
(A) रामवर्मा
(B) स्वामी हरिदास
(C) विष्णुदास
(D) नारायणदा
उत्तर : (A) रामवर्मा
#सूरपूर्व का सबसे पुराना ग्रंथ निम्नलिखित में से कौन-सा है
(A) साहित्य लहरी
(C) रासलीला
(D) प्रद्युम्नचरित
उत्तर : (D) प्रद्युम्नचरित
#'हरीचंद्र पुराण' किसकी रचना है
(A) सुधीर अग्रवाल
(B) अमरदास
(C) विष्णुदत्त
(D) जाखूमणयार
उत्तर : (D) जाखूमणयार
#सूरपूर्व युग के सर्वश्रेष्ठ कवि निम्नलिखित में से कौन है
(A) विष्णुदास
(B) त्रिलोचन
(C) नानकदेव
(D) अमरदास
उत्तर : (A) विष्णुदास
#निम्नलिखित में से कौन-सी कृति विष्णुदास की नहीं है
(A) महाभारत कथा
(B) जानकी मंगल
(C) रुक्मणी मंगल
(D) स्वर्गारोहण
उत्तर : (B) जानकी मंगल
#'सनेह लीला' के रचनाकार कौन है
(A) कुंभनदास
(B) रैदास
(C) विष्णुदा
(D) नानकदास
उत्तर : (C) विष्णुदास
#दामोदर कवि की रचना है
(A) हरिचंद पुराण
(B) मधुमालती कथा
(C) वर्ण रत्नाकर
(D) लक्ष्मण सेन पद्मावती कथा
उत्तर : (D) लक्ष्मण सेन पद्मावती क
#दामो कवि की भाषा है :
(A) राजस्थानी मिश्रित ब्रजभाषा
(B) अवधी मिश्रित ब्रजभाषा
(C) पंजाबी मिश्रित ब्रजभाषा
(D) कन्नौजी मिश्रित ब्रजभाषा
उत्तर : (A) राजस्थानी मिश्रित ब्रजभाषा
#'प्रद्युमनचरित्र' के रचनाकार कौन हैं
(A) नारायणदास
(B) चतुर्भुजदास
(C) विष्णुदास
(D) सुधीर अग्रवाल
उत्तर : (D) सुधीर अग्रवाल
#'स्वर्गारोहण' नामक कृति के रचनाकार कौन हैं :
(A) नारायणदास
(B) चतुर्भुजदास
(C) विष्णुदास
(D) सुधीर अग्रवाल
उत्तर : (C) विष्णुदास
#'मधुमालती कथा' के रचनाकार कौन है
(A) नारायणदास
(B) चतुर्भुजदास
(C) विष्णुदास
(D) सुधीर अग्रवाल
उत्तर : (B) चतुर्भुजदास
#'छिताईवार्ता' के रचनाकार कौन है
(A) नारायणदास
(B) चतुर्भुजदास
(C) विष्णुदास
(D) सुधीर अग्रवाल
उत्तर : (A) नारायणदास
#निम्नलिखित में से कौन-सी कृति ब्रजभाषा में है
(A) बरवै रामायण
(B) कवितावली
(C) रामलला नहछू
(D) वैराग्य संदीपनी
उत्तर : (B) कवितावली
#तुलसीदास की कौन-सी कृति ब्रजभाषा में नहीं है
(A) गीतावली
(B) कृष्ण गीतावली
(C) रामाज्ञा प्रश्न
(D) विनयपत्रिका
उत्तर : (C) रामाज्ञा प्रश्न
#निम्नलिखित में से कौन-सी कृति ब्रजभाषा में है?
(A) बरवै रामायण
(B) कवितावली
(C) रामलला नहछू
(D) वैराग्य संदीपनी
उत्तर : (B) कवितावली
#तुलसीदास की कौन-सी कृति ब्रजभाषा में नहीं है?
(A) गीतावली
(B) कृष्ण गीतावली
(C) रामाज्ञा प्रश्न
(D) विनयपत्रिका
उत्तर : (C) रामाज्ञा प्रश्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें