hindisahityavpimarsh.blogspot.com
Email : iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769🍫
प्रश्नोत्तरी-61 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, हिंदी साहित्यकारों के कथन)
इन काव्य-पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?
(A) रहीम
(B) बिहारी
(C) तुलसी
(D) कबीर
उत्तर : (B) बिहारी
#"केशव अलंकारवादी कवि हैं" यह कथन किसका है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) वियोगी हरि
(C) डॉ. नगेंद्र
(D) डॉ. वासुदेव सिंह
उत्तर : (A) रामचंद्र शुक्ल
#"नहिं पराग, नहिं मधुर मधु, नहिं विकास इहकाल। अली कली सों ही विंध्यौं, आगे कौन हवाल।।"
यह काव्य-पंक्ति किस रचनाकार की है?
(A) भिखारीदास
(B) सेनापति
(C) बिहारीलाल
(D) देवकवि
उत्तर : (C) बिहारीलाल
#"गुरु कह्यो रामभजन नीको,
मोहिं लागत राजडगर सों।"
ये काव्य-पंक्तियां किनकी हैं?
(A) ब्रजनाथ
(B) दूलह
(C) रसनिधि
(D) पजनेस
उत्तर : (A) ब्रजनाथ
#"रस भावों के वश है और कविता शब्दार्थ के।"
यह कथन किसका है?
(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(B) कृष्ण कवि
(C) देवकवि
(D) लालकवि
उत्तर : (C) देवकवि
#"रीतिकाल का सम्यक् प्रवर्तन केशवदास द्वारा भक्ति काल में ही हो गया था।"
कथन किस विद्वान का है?
(A) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र (B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (C) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(D) डॉ. रामकुमार वर्मा
उत्तर : (A) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
#"ये (घनानंद) साक्षात् रसमूर्ति और ब्रजभाषा के प्रधान स्तंभों में से हैं।"
यह कथन किसका है?
(A) डॉ. रामविलास शर्मा
(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(C) डॉ श्याम सुंदरदास
(D) आचार्य हज़ारीप्रसाद द्विवेदी
उत्तर : (B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
#"काव्य परंपरा को न मानने वाला काव्य अंधा, शब्द प्रयोग में औचित्त का प्रयोग न मानने वाला काव्य बधिर, छंददोष से युक्त काव्य पंगु, अलंकार रहित काव्य नग्न और अर्थ रहित काव्य मृतक तुल्य है।"
यह कथन किस विद्वान का है?
(A) बच्चनसिंह
(B) केशवदास
(C) बिहारीलाल
(D) आलम
उत्तर : (B) केशवदास
#"शब्दार्थ का सार काव्य है और काव्य का सार रस है।" यह कथन किस विद्वान का है?
(A) भूषण
(B) पद्माकर
(C) भिखारी
(D) देव
उत्तर : (D) देव
#"मेरी जानकारी में बिहारी जैसी रचनाएं यूरोप की किसी भी भाषा में नहीं मिलतीं।" यह कथन किसका है?
(A) मैक्समूलर
(B) वूहलर
(C) डॉ. ग्रियर्सन
(D) गिलक्रिस्ट
उत्तर : (C) डॉ. ग्रियर्सन
#"किसी भी कवि का यश उसकी रचनाओं के परिणाम के हिसाब से नहीं होता, गुण के हिसाब से होता है। मुक्तक कविता में जो गुण होना चाहिए, वह बिहारी के दोहों मे चरम उत्कर्ष को पहुंचा है, इसमें कोई संदेह नहीं।"
(A) डॉ. वासुदेव सिंह
(B) रामकुमार शर्मा
(C) डॉ. ग्रियर्सन
(D) रामचंद्र शुक्ल
उत्तर : (D) रामचंद्र शुक्ल
#भाषा प्रवीन सुछंद सदा रहै,
सो घन जी के कवित्त बखानै।" ये काव्य-पंक्तियां किस कवि की है?
(A) घनानंद
(B) ब्रजनाथ
(C) बोधा
(D) आलम
उत्तर : (B) ब्रजनाथ
#"काव्य की रीति सिखी सुकबीन सों, देखी सुनी बहुलोक की बातें।"
ये काव्य-पंक्तियां किस कवि की हैं?
(A) चिंतामणि
(B) बिहारीलाल
(C) कृष्ण कवि
(D) भिखारीदास
उत्तर : (D) भिखारीदास
#"कामकंदला सी त्रिया, नर माधव सो होय।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?
(A) बोथा
(B) रासलीन
(C) घनानंद
(D) मतिराम
उत्तर : (A) बोथा
#"थोरे क्रम-क्रम से कही अलंकार की रीति।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?
(A) दूलह कवि
(B) देव कवि
(C) लाल कवि
(D) वृंद कवि
उत्तर : (A) दूलह कवि
#"नवरस सब संसार में, नवरस में संसार।
नवरस सार सिंगार, युगल सार सिंगार।।
यह दोहा किस कवि का है (A) देवकवि
(B) केशवदास
(C) भिखारीदास
(D) दूलह
उत्तर : (A) देवकवि
#"डार द्रुम पलना बिछौना नवपल्लव के,
सुमन झंगूला सोहैं तन छवि भारी दे।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?
(A) दूलह कवि
(B) मतिराम
(C) रसखान
(D) देवकवि
उत्तर : (D) देवकवि
#"तेरे नैन मेरे मन का खिलौना" यह काव्य-पंक्ति किसकी है?
(A) देव
(B) सेनापति
(C) घनानंद
(D) बिहारी
उत्तर : (B) सेनापति
#"अभिधा उत्तम काव्य है, मध्य लक्षणा हीन" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?
(A) मतिराम
(B) वृंद
(C) भिखारीदास
(D) देव
उत्तर : (D) देव
#"भूषण बिनु न विराजई कविता वनिता मित्त" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?
(A) चिंतामणि तय
(B) केशवदास
(C) देव
(D) मतिराम
उत्तर : (B) केशवदास
#"फागु की भीर अमीरन में, गहि गोविंद लै गई भीतर गोरी।" यह काव्य-पंक्ति किसकी है?
(A) बिहारी
(B) चिंतामणि
(C) पद्माकर
(D) भूषण
उत्तर : (C) पद्माकर
#"वेद में बखानी तीन लोकन को ठुकरानी।" यह काव्य-पंक्ति किसकी है?
(A) सेनापति
(B) बिहारी
(C) वृंद
(D) बोधा
उत्तर : (A) सेनापति
#"क्यों इन आंखिन को निहसंक हवै,
मोहन को तन पानिप पीजै।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?
(A) देव
(B) वृंद
(C) मतिराम
(D) गिरिधर कविराय
Ans. : (C) मतिराम
#"यह प्रेम को पंथ कराल महा,
तरवरि के धार पे धावनो है।" यह पद किस कवि की रचना है?
(A) चिंतामणि
(B) घनानंद
(C) सेनापति
(D) बोधा
Ans. : (B) घनानंद
#"ढेल सो बनाय आय मेलत सभा के बीच,
लोगन कवित्त कीबो खेल करि जान्यो है।" यह है पद किस रचनाकार का है?
(A) ठाकुर
(B) पजनेस
(C) पद्माकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. : (A) ठाकुर
#"लोग हैं लागि कवित्त बनावत,
मोहिं तो मेरे कवित्त बनावत।" यह दोहा किस दोहाकार का है?
(A) सेनापति
(B) घनानंद
(C) सुरति मिश्र
(D) मंझन मिश्र
Ans. : (B) घनानंद
#"ह्वै है परी भाग उघरी"
यह काव्य पंक्ति किस कवि की है?
(A) गोवर्धन
(B) बोधा
(C) घनानंद
(D) आलम
Ans. : (C) घनानंद
#"आनंद विधान सुखदानि दुखियान दै।" यह काव्य पंक्ति किस कवि की है?
(A) देव कवि
(B) वृंद कवि
(C) कृपाराम
(D) घनानंद
Ans. : (D) घनानंद
#"यहां सांच चलै तजि अपनपौ,
झिझक कपटी जै निसांक नहीं।" यह पद किस रचनाकार का है?
(A) घनानंद
(B) पद्माकर
(C) भूषण
(D) दूलह
Ans. : (A) घनानंद
बिछुरे मिलैं मीन पतंग दशा, कहां मो जिय गति को परसै।" यह पद किस रचनाकार का है?
(A) मुबारक
(B) घनानंद
(C) रसलीन
(D) आलम
Ans. : (B) घनानंद
#"देह दहै, न रहे सुधि देह की,
भूलिहूं नेह को नाम न लीजै।" यह पद किस कवि का है?
(A) बोधा
(B) आलम
(C) घनानंद
(D) सेनापति
Ans. : (C) घनानंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें