UGCNET/JRF में हिन्दी भाषा एवं साहित्य की कृतियोँ एवं उनके पात्रों पर पूछे गए प्रश्न-1
1. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों को उनके कवियों के साथ सुमेलित कीजिए : सूची-1 सूची-2
(A) मालविका (i) सूर्यमुख
(B) मल्लिका (ii) देहान्तर
(C) वेणुरति (iii) चन्द्रगुप्त
(D) देवयानी (iv) शस्त्रा संतान (v) आषाढ़ का एक दिन
कोड :
a b c d
(A) (iii) (v) (i) (ii)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (ii) (iii) (iv) (v)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
24. (A)
(A) मालविका चन्द्रगुप्त (प्रसाद, 1928 ई.)
(B) मल्लिका आषाढ़ का एक दिन (मोहन राकेश, 1958 ई.)
(C) वेणुरति देहान्तर (नन्दकिशोर आचार्य, 1987 ई.)
(D) देवयानी सूर्यमुख (लक्ष्मीनारायण लाल, 1968 ई.)
2. निम्नलिखित नाटकों के साथ उनके पात्रों को सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(A) अन्धेर नगरी (i) चाणक्य
( (B) कोर्ट मार्शल (ii) सुरेखा
( (C) द्रोपदी (iii) रामचन्दर
( (D) कौमुदी महोत्सव (iv) नारायणदास
(v) मातृगुप्त
कूट :
a b c d
(A) v i iii iv
(B) ii iii i v
(C) iv iii ii i
(D) iii ii iv i
2. (C)
(A) अन्धेर नगरी नारायणदास
(B) कोर्ट मार्शल रामचन्दर
(C) द्रोपदी सुरेखा
(D) कौमुदी महोत्सव चाणक्य
3. निम्नलिखित पात्रों को नाट्य कृतियों से सुमेलित कीजिए :
(A) स्कन्दगुप्त (i) विशु
(B) कोणार्क (ii) विलोम
(C) आषाढ़ का दिन (iii) प्रपंचबुद्धि
(D) सूर्य की पहली किरण से अन्तिम किरण (iv) शीलवती (v) दाण्ड्यायन
कूट :
a b c d
(A) (iv) (i) (iii) (ii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (v) (iv) (ii) (ii)
3. (C)
(A) स्कन्दगुप्त प्रपंचबुद्धि
(B) कोणार्क विशु
(C) आषाढ़ का दिन विलोम
(D) सूर्य की पहली किरण से अन्तिम किरण शीलवती
4. निम्नलिखित पात्रों को उनके नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) मल्लिका (i) देहान्तर
(B) देवसेना (ii) आषाढ़ का एक दिन
(C) शीलवती (iii) स्कन्दगुप्त
(D) शर्मिष्ठा (iv) कोमल गांधार
(v) सूर्य की अन्तिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (v) (ii) (iii) (ii)
(C) (ii) (iii) (v) (i)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
4. (C)
(A) मल्लिका (आषाढ़ का एक दिन)
(B) देवसेना (स्कन्दगुप्त)
(C) शीलवती (सूर्य की अन्तिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक)
(D) शर्मिष्ठा (देहान्तर)
5. ’नाच्यौ बहुत गोपाल’ की नायिका है :
(A) मृणालिनी (B) बुधिया
(C) निर्गुनिया (D) सिलिया
5. (C) निर्गुनिया
6. निम्नलिखित उपन्यासों को उनके पात्रों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) ग़वन (i) मृणाल
(B) नदी के द्वीप (ii) डॉ॰ प्रशान्त
(C) मैला आंचल (iii) जालपा
(D) बाणभट्ट की आत्मकथा (iv) भुवन (v) निपुणिका
कोड :
( a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (ii) (v)
(B) (v) (ii) (iii) (ii)
(C) (iv) (ii) (v) (ii)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
6. (A)
(A) ग़वन जालपा
(B) नदी के द्वीप भुवन
(C) मैला आंचल डॉ॰ प्रशान्त
(D) बाणभट्ट की आत्मकथा निपुणिका
7. इन चरित्रों को उनके नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(A) सुन्दरी (i) चन्द्रगुप्त
(B) कल्याणी़ (ii) देहान्तर
(C) उर्वी (iii) शकुन्तला की अंगूठी
(D) कनक (iv) लहरों के राजहंस (V) पहला राजा
कूट :
a b c d
(A) (iv) (i) (iii) (v)
(B) (v) (iii) (iv) (i)
(C) (ii) (v) (ii) (iii)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)
7. (A)
(A) सुन्दरी (लहरों के राजहंस)
(B) कल्याणी़ (चन्द्रगुप्त)
(C) उर्वी (शकुन्तला की अंगूठी)
(D) कनक (पहला राजा)
8. निम्नलिखित पात्रों को उनके नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) सिंहरण (i) आधे-अधूरे
(B) युयुत्सु (ii) हानूश
(C) जुनेजा (iii) चन्द्रगुप्त
(D) दक्ष (iv) अंधायुग (v) एक कंठ विषपायी
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (ii) (v)
(B) (v) (ii) (iii) (ii)
(C) (iii) (iv) (i) (v)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
8. (C)
(A) सिंहरण चन्द्रगुप्त
(B) युयुत्सु अंधायुग
(C) जुनेजा आधे-अधूरे
(D) दक्ष एक कंठ विषपायी
9. ’सुचरिता’ का संबंध किस उपन्यास से है :
(A) शेखर : एक जीवनी (B) वाणभट्ट की आत्मकथा
(C) रागदरबारी (D) पहला गिरमिटिया
9. (B) वाणभट्ट की आत्मकथा
10. निम्नलिखित पात्रों को उनके उपन्यासों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) गोबर (i) नदी के द्वीप
(B) भुवन (ii) वाणभट्ट की आत्मकथा
(C) महामाया (iii) मृगनयनी
(D) कुमारगिरि (iv) गोदान (v) चित्रालेखा
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (i) (ii) (v)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (iv) (ii) (v) (i)
(D) (i) (iii) (v) (ii)
10. (A)
(A) गोबर गोदान
(B) भुवन नदी के द्वीप
(C) महामाया वाणभट्ट की आत्मकथा
(D) कुमारगिरि चित्रालेखा
11. निम्नलिखित पात्रों को उनके काव्यों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) प्रियंवद (i) प्रलय की छाया
(B) कमला (ii) उर्वशी
(C) औशीनरी (iii) आत्मजयी
(D) नचिकेता (iv) असाध्य वीणा (v) अंधायुग
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (i) (ii) (v)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iv) (ii) (v) (i)
(D) (i) (iii) (v) (ii)
11. (B)
(A) प्रियंवद असाध्य वीणा
(B) कमला प्रलय की छाया
(C) औशीनरी उर्वशी
(D) नचिकेता आत्मजयी
12. राजमती इनसे से किस काव्य-कृति की नायिका है :
(A) कीर्तिपताका (B) आल्हखंड
(C) बीसलदेव रासो (D) रणमल्ल छंद
12. (C) बीसलदेव रासो
13. निम्नलिखित पात्रों को उनके नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) पर्णदत्त (i) सूर्य की अन्तिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक
(2) हेरूप (ii) स्कन्दगुप्त
(3) ओक्काक (iii) माधवी
(4) गालव (iv) कलंकी (v) नरसिंह कथा
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iii) (iv) (v)
(2) (iii) (i) (iv) (ii)
(3) (i) (iv) (v) (iii)
(4) (ii) (iv) (i) (iii)
13. (4)
(1) पर्णदत्त स्कन्दगुप्त
(2) हेरूप कलंकी
(3) ओक्काक सूर्य की अन्तिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक
(4) गालव माधवी
14. निम्नलिखित पात्रों को संबंद्ध काव्य-ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) चंदा (i) बीसलदेव रासो
(2) नागमती (ii) चंदायन
(3) राजमती (iii) ढोला-मारू रा दूहा
(4) मालवणी (iv) पृथ्वीराज रासो
(v) पदमावत
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (v) (i) (iii)
(2) (iv) (iii) (v) (ii)
(3) (v) (i) (ii) (iii)
(4) (ii) (v) (iv) (i)
14. (1)
(1) चंदा चंदायन
(2) नागमती पदमावत
(3) राजमती बीसलदेव रासो
(4) मालवणी ढोला-मारू रा दूहा
15. निम्नलिखित पात्रों को रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-2 सूची-2
(1) राधा (i) राम की शक्तिपूजा
(2) जाम्बवान (ii) असाध्य वीणा
(3) युधिष्ठिर (iii) प्रियप्रवास
(4) केशकंबली (iv) विजय पथ (v) महाप्रस्थान
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iii) (i) (v) (ii)
(3) (ii) (i) (ii) (iv)
(4) (v) (i) (ii) (iii)
15. (2)
(1) राधा प्रियप्रवास
(2) जाम्बवान राम की शक्तिपूजा
(3) युधिष्ठिर महाप्रस्थान
(4) केशकंबली असाध्य वीणा
16. निम्नलिखित स्त्री चरित्रों को संबंधित नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) शीलवती (i) पहला राजा
(2) शर्मिष्ठा (ii) द्रौपदी
(3) सुरेखा (iii) सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक
(4) उर्वी (iv) देवयानी का कहना है (v) देहान्तर
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iii) (v) (ii) (i)
(3) (ii) (iii) (iv) (v)
(4) (iv) (v) (iii) (ii)
16. (2)
(1) शीलवती सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक
(2) शर्मिष्ठा देहान्तर
(3) सुरेखा द्रौपदी
(4) उर्वी पहला राजा
17. ^’अनन्तदेवी’ जयशंकर प्रसाद के किस नाटक के की पात्रा है :
(1) ध्रुवस्वामिनी (2) राज्यश्री (3) अजातशत्रु (4) स्कन्दगुप्त
17. (4) स्कन्दगुप्त
18. फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित कहानी ‘ठेस’ का नायक है :
(1) सिरचन (2) घीसू (3) शेख जुम्मन (4) रामा
18. (1) सिरचन
19. अरुण और मधूलिका किस कहानी के पात्र हैं :
(1) चित्तौड़ का उद्धार (2) अशोक (3) आकाशदीप (4) पुरस्कार
19. (4) पुरस्कार
20. निम्नलिखित पात्रों को संबंधित रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) आकुलि किलात (i) रश्मिरथी
(2) अश्वसेन (ii) उर्वशी
(3) युयुत्सु (iii) कामायनी
(4) औशीनरी (iv) वैदेही बनवास
(v) अंधायुग
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (v)
(2) (iii) (iii) (v) (ii)
(3) (iii) (i) (v) (ii)
(4) (iv) (v) (ii) (iii)
20. (3) (
(1) आकुलि किलात कामायनी
(2) अश्वसेन रश्मिरथी
(3) युयुत्सु अंधायुग
(4) औशीनरी उर्वशी
21. निम्नलिखित स्त्राी चरित्रों को संबंधित नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) विलोम (i) माधवी
(2) गालव (ii) मिस्टर अभिमन्यु
(3) आत्मन (iii) देहान्तर
(4) पृथु (iv) आषाढ़ का एक दिन
(v) पहला राजा
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (iii) (ii) (i) (iv)
(2) (iv) (i) (ii) (v)
(3) (ii) (iii) (iv) (i)
(4) (ii) (iv) (v) (iii)
21. (2) (a
(1) विलोम आषाढ़ का एक दिन
(2) गालव माधवी
(3) आत्मन मिस्टर अभिमन्यु
(4) पृथु देहान्तर
22. निम्नलिखित पात्रों को उनकी कहानियों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) अलोपीदीन (i) ईदगाह
(3) झुरिया (ii) नमक का दारोगा
(3) जोखू (iii) सद्गति
(4) अमीना (iv) गुल्ली-डंडा
(v) ठाकुर का कुआं
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iii) (v) (i)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (iii) (i) (iv) (v)
(4) (v) (iv) (i) (ii)
22. (1)
(1) अलोपीदीन नमक का दारोगा
(3) झुरिया सद्गति
(3) जोखू ठाकुर का कुआं
(4) अमीना ईदगाह
23. ’सुजान कुमार’ किस सूफ़ी प्रेमाख्यान का नायक है :
(A) मधुमालती (B) चित्रावली (C) इन्द्रावती (D) हंसजवाहिर
23. (B) चित्रावली
24. निम्नलिखित पात्रों को उनके उपन्यासों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) रेखा (i) मैला आंचल
(B) नीलिमा (ii) वे दिन
(C) कमला (iii) आवाँ
(D) रायना (iv) नदी के द्वीप (v) अंधेरे बन्द कमरे
कूट :
a b c d
(A) (i) (iii) (ii) (i)
(B) (iv) (v) (i) (ii)
(C) (iv) (iii) (ii) (ii)
(D) (v) (ii) (i) (iv)
1. (B)
(A) रेखा नदी के द्वीप
(B) नीलिमा अंधेरे बन्द कमरे
(C) कमला मैला आंचल
(D) रायना वे दिन
25. निम्नलिखित पात्रों को उनसे संबंद्ध काव्यों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) कैमास (i) आल्हखंड
(2) परमाल (ii) कीर्तिलता
(3) राघव चेतन (iii) पृथ्वीराज रासो
(4) इब्राहीम शाह (iv) पउमचरिउ (v) पदमावत
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iii) (v) (ii) (i)
(3) (ii) (iii) (iv) (v)
(4) (iv) (v) (iii) (ii)
25. (2)
(1) कैमास पृथ्वीराज रासो
(2) परमाल पदमावत
(3) राघव चेतन कीर्तिलता
(4) इब्राहीम शाह आल्हखंड
26. निम्नलिखित औपन्यासिक पात्रों को उनके उपन्यासों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) भुवन (i) अपने अपने अजनबी
(2) जोहरा (ii) अनामदास का पोथा
(3) कालीचरन (iii) मैला आंचल
(4) रैक्व (iv) गबन (v) नदी के द्वीप
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (v) (ii) (i) (iv)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (v) (iv) (iii) (ii)
(4) (iv) (v) (i) (iii)
26. (3)
(1) भुवन नदी के द्वीप
(2) जोहरा गबन
(3) कालीचरन मैला आंचल
(4) रैक्व अनामदास का पोथा
27. निम्नलिखित पात्रों को उनके उपन्यासों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) बावनदास (i) रागदरबारी
(2) रंगनाथ (ii) आंवा
(3) मंदा (iii) मैला आंचल
(4) नमिता पाण्डे (iv) इदन्नम (v) आधा गांव
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iii) (iv) (v)
(2) (iii) (i) (iv) (ii)
(3) (i) (iv) (v) (iii)
(4) (v) (iv) (ii) (i)
27. (2)
(1) बावनदास मैला आंचल
(2) रंगनाथ रागदरबारी
(3) मंदा इदन्नम
(4) नमिता पाण्डे आंवा
28. प्रेमचन्द के औपन्यासिक पात्रों को उनके उपन्यासों से सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(A) अमृतराय (i) निर्मला
(B) कृष्णचन्द्र (ii) सेवासदन
(C) जानसेवक (iii) प्रेमा
(D) उदयभानु (iv) कायाकल्प (v) रंगभूमि
कोड :
(A) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iii) (iv) (v)
(2) (iii) (iv) (v) (ii)
(3) (i) (iv) (v) (iii)
(4) (v) (iv) (ii) (i)
28. (2)
(A) अमृतराय प्रेमा
(B) कृष्णचन्द्र कायाकल्प
(C) जानसेवक रंगभूमि
(D) उदयभानु सेवासदन
29. निम्नलिखित पात्रों को उनके काव्यों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(1) यशोदा (i) असाध्य वीणा
(2) शची (ii) प्रियप्रवास
(3) अश्वत्थामा (iii) आत्महत्या के विरुद्ध
(4) केशकम्बली (iv) अंधायुग (v) विष्णप्रिया
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iv) (v) (iii)
(2) (iii) (i) (iv) (ii)
(3) (i) (iv) (v) (iii)
(4) (v) (iv) (ii) (i)
29. (1)
(1) यशोदा (ii) प्रियप्रवास
(2) शची (v) विष्णप्रिया
(3) अश्वत्थामा (iv) अंधायुग
(4) केशकम्बली (i) असाध्य वीणा
30. निम्नलिखित पात्रों को उनके उपन्यासों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(A) जालपा (i) त्यागपत्र
(B) वर्षा (ii) परदे की रानी
(C) मृणालिनी (iii) अपने अपने अजनबी
(D) सेल्मा (iv) गबन
(v) मुझे चांद चाहिए
कूट :
a b c d
(A) (iv) (v) (i) (iii)
(B) (v) (i) (ii) (iv)
(C) (ii) (iv) (v) (i)
(D) (iii) (iv) (ii) (v)
30. (A)
(A) जालपा (गबन)
(B) वर्षा (मुझे चांद चाहिए)
(C) मृणालिनी (त्यागपत्र)
(D) सेल्मा (अपने अपने अजनबी)
31. कालीचरण किस उपन्यास का पात्र है :
(A) परती परिकथा (B) झूठा सच
(C) मैला आंचल (D) गोदान
31. (C) मैला आंचल
32. निम्नलिखित चरित्रों को उनके काव्यों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(A) मानव (i) अंधायुग
(B) पुरुरवा (ii) कामायनी
(C) युयुत्सु (iii) प्रियप्रवास
(D) राधा (iv) उर्वशी (v) अग्निलीक
कूट :
a b c d
(A) (v) (i) (iii) (ii)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (ii) (iii) (i) (iv)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
32. (B)
(A) मानव कामायनी
(B) पुरुरवा उर्वशी
(C) युयुत्सु अंधायुग
(D) राधा प्रियप्रवास
33. उपन्यासों का उनके पात्रों के साथ सुमेलन कीजिए :
(A) रंगभूमि (i) मृणाल
(B) झूठा-सच (ii) नीलिमा
(C) त्यागपत्र (iii) योके
(D) अन्धेरे बन्द कमरे (iv) तारा (v) सोफ़िया
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (i) (v) (ii)
(B) (iv) (ii) (i) (iii)
(C) (v) (iv) (i) (ii)
(D) (iii) (iv) (v) (ii)
33. (C)
(A) रंगभूमि सोफ़िया
(B) झूठा-सच तारा
(C) त्यागपत्र मृणाल
(D) अन्धेरे बन्द कमरे नीलिमा
34. पात्रों को उनके नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) देवसेना (i) कोणार्क
(B) विशु (ii) आधे-अधूरे
(C) गांधारी (iii) स्कन्दगुप्त
(D) सावित्री (iv) रातरानी (v) अंधायुग
कोड :
(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (v) (ii)
(B) (v) (ii) (i) (iii)
(C) (ii) (v) (iii) (iv)
(D) (i) (iv) (v) (ii)
34. (A)
(A) देवसेना स्कन्दगुप्त
(B) विशु कोणार्क
(C) गांधारी अंधायुग
(D) सावित्री आधे-अधूरे
35. ’निउनिया’ किस उपन्यास का पात्र है
(A) अनामदास का पोथा (B) चारुचन्द्रलेख
(C) पुनर्नवा (D) बाणभट्ट की आत्मकथा
35. (D) बाणभट्ट की आत्मकथा
36. 'शीलवती' सुरेन्द्र वर्मा के किस नाटक की पात्र है \
(1)
सेतुबंध
(2)
सूर्य की अन्तिम किरण से पहली किरण
(3)
आठवां सर्ग
(4)
द्रौपदी
37. पात्रों को नाट्यक्तियों के साथ सुमेलित कीजिए :
(1) चन्द्रगुपत (i) महेन्द्रनाथ
(2) आधे-अधूरे (ii) प्रपंचबुद्धि
(3) कोणार्क (iii) चाणक्य
(4) अंधायुग (iv)
अश्वत्थामा (v) विशु
कूट %
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (iii) (i) (v) (iv)
(C) (ii) (ii) (i) (v)
(D) (iii) (ii) (iv) (i)
(1) चन्द्रगुपत चाणक्य
(2) आधे-अधूरे महेन्द्रनाथ
(3) कोणार्क विशु
(4) अंधायुग अश्वत्थामा
38. निम्नलिखित उपन्यास और उनके नारी पात्रों को सुमेलित कीजिए
:
(1) परख (i) जालपा
(2) गबन (ii) शशि
(3) त्यागपत्र (iii) कट्टो
(4) शेखर : एक जीवनी (iv) मृणालिनी (v) धनिया
कूट :
a b c d
(A) (v) (iii) (i) (iv)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (v) (iv) (i) (iii)
(1) परख कट्टो
(2) गबन जालपा
(3) त्यागपत्र मृणालिनी
(4) शेखर : एक जीवनी शशि
Hindi Sahitya Vimarsh
UGCNET/JRF/SLET/PGT (हिन्दी भाषा एवं साहित्य)
के परीक्षार्थियों के लिए सर्वोत्तम मार्गदर्शक
hindisahityavimarsh.blogspot,in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobilr : 9717324769
सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद इलियास
कृपया उत्तर भी शामिल करें। बड़ा अच्छा प्रयास है। साधुवाद।
जवाब देंहटाएंप्रश्नों के उत्तर मौजूद हैं, हर प्रश्न के अन्त में।
जवाब देंहटाएंThanku sir ......this is very nice......
जवाब देंहटाएंdhanyavaad...
जवाब देंहटाएं