4. रोटी
और संसद (धूमिल की कविता NTA/UGCNET/JRF के नए पाठ्यक्रम में शामिल : Hindi Sahitya Vimarsh
hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद इलियास
एक आदमी
रोटी बेलता है
एक आदमी रोटी खाता
है
एक तीसरा आदमी भी
है
जो न रोटी बेलता है, न रोटी खाता है
वह सिर्फ़ रोटी से
खेलता है
मैं पूछता हूँ--
'यह तीसरा आदमी कौन है ?'
मेरे देश की संसद
मौन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें