गुरुवार, 7 नवंबर 2019

संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषाओं पर संभावित प्रश्न

प्रश्नोत्तरी-14 (संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषाओं पर संभावित प्रश्न)

1. वर्तमान समय में संविधान द्वारा स्वीकृत भाषाओं की संख्या है :
(A) चौदह (B) बीस (C) बाईस (D) छब्बीस
ANS. (C) बाईस
2. संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया है ?
(A) 347 (B) 348 (C) 343 (D) 345
ANS. (C) 343
3. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राजभाषा-सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है?
(A) 343 से 351 तक (B) 434 से 315 तक
(C) 443 से 115 तक (D) 334 से 153 तक
ANS. (A) 343 से 351 तक
4. हिन्दी को राजभाषा के रूप में मान्यता कब मिली ?
 (A) 26 जनवरी, 1950    (B) 14 सितम्बर, 1949
(C) 15 अगस्त, 1947     (D) 14 सितम्बर, 1955
ANS. (B) 14 सितम्बर, 1949
5. निम्नलिखित में से किस भाषा को संविधान की अष्टम सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है: 
(A) डोगरी (B) मणिपुरी (C) मैथिली (D) छत्तीसगढ़ी
ANS. (D) छत्तीसगढ़ी
6. संविधान की आठवीं सूची में कौन-सी भाषा शामिल नहीं है ?
(A) बोडो (B) मैथिली (C) भोजपुरी (D) डोंगरी
ANS. (C) भोजपुरी
7. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं सूची में है?
1. नेपाली 2. कांगड़ी 3. राजस्थानी 4. गोंडवी
ANS. 1. नेपाली
8. वर्तमान समय में संविधान द्वारा स्वीकृत भाषाओं की संख्या है :
(A) चौदह (B) बीस (C)  बाईस (D) छब्बीस
ANS. (C) बाईस
9इनमें कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है :
(A) डोगरी (B) संथाली (C) बोडो (D) भोजपुरी
ANS. (D) भोजपुरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें