शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

प्रश्नोत्तरी-82 (राजभाषा हिंदी)

 hindisahityavimarsh. blogspot.com

Email : Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-82 (राजभाषा हिंदी)


#भारतीय संविधान की अष्टम अनुसूची में भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है :

#असमिया

#बांगला

#गुजरात

#हिंदी

#कन्नड़

#कश्मीरी

#कोकणी

#मलयालम

#मणिपुरी

#मराठी

#नेपाली

#ओड़िया

#पंजाबी

#संस्कृत

#सिंधी

#तमिल

#तेलुगू

#उर्दू

#बोडो

#मैथिली

#संथाली

#डोंगरी



#संविधान के अनुच्छेद 348 के अनुसार उच्चतम न्यायालय में तथा प्रत्येक उच्च न्यायालय में सभी कार्यवाहियां होंगी : 

(A) हिंदी में

(B) अंग्रेजी में

(C) उर्दू में

(D) न्यायाधीश की इच्छा अनुसार

उत्तर : (B) अंग्रेजी में


#उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और अधिनियम, विधेयकों आदि के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा का उल्लेख है :

(A) अनुच्छेद 348 में

(B) अनुच्छेद 349 में

(C) अनुच्छेद 350 में

(D) अनुच्छेद 351 में

उत्तर : (A) अनुच्छेद 348 में


#संविधान के अनुच्छेद 347 में उल्लिखित है :

(A) राजभाषा संबंधी आयोग और समिति

(B) संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा

(C) केंद्रीय के कर्मचारियों के लिए हिंदी का प्रशिक्षण

(D) किसी राज्य की जनसंख्या के पर्याप्त भाग द्वारा बोली जाने वाली भाषा के संबंध में विशेष उपबंध

उत्तर : (D) किसी राज्य की जनसंख्या के पर्याप्त भाग द्वारा बोली जाने वाली भाषा के संबंध में विशेष उपबंध


#"एक राज्य तथा दूसरे राज्य में मध्य तथा राज्य युवा संघ के मध्य संचार की वही भाषा होगी जो उस समय संघ की राजभाषा होगी" इसका उल्लेख है :

(A) अनुच्छेद 344 में

(B) अनुच्छेद 345 में

(C) अनुच्छेद 346 में

(D) अनुच्छेद 347 में

उत्तर : (C) अनुच्छेद 346 में


#संविधान का अनुच्छेद 345 किससे संबंधित है?

(A) वैज्ञानिक एवं तकनीकी परिभाषिक शब्दावली के निर्माण से

(B) राज्य में प्रयुक्त होने वाली भाषाओं में से किसी एक या अनेक या हिंदी को अंगीकृत करने से

(C) राजभाषा के रूप में हिंदी की अनिवार्यता से

(D) राजभाषा आयोग के कार्यों की समीक्षा से

उत्तर : (B) राज्य में प्रयुक्त होने वाली भाषाओं में से किसी एक या अनेक या हिंदी को अंगीकृत करने से


#राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) बाल गंगाधर खरे

(B) पुरुषोत्तम दास टंडन

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) ही. राम गोपालाचार्य

उत्तर : (A) बाल गंगाधर खरे


#राजभाषा आयोग की संस्तुतियों की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की :

(A) 14 सितंबर 1948 को

(B) 26 जनवरी 1950 को

(C) 5 जून 1958 को

(D) 8 फरवरी 1959 को

उत्तर :  (D) 8 फरवरी 1959 को


#भाषा संबंधी विधियो को अधिनियमित करने के लिए विशेष प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 347

(B) अनुच्छेद 348

(C) अनुच्छेद 349

(D) अनुच्छेद 350

उत्तर : (C) अनुच्छेद 349


#निम्नलिखित में से संविधान के किस अनुच्छेद में शिकायतों को दूर करने के लिए अभ्यावेदन में प्रयोग की जाने वाली भाषा का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद 347

(B) अनुच्छेद 348

(C) अनुच्छेद 349

(D) अनुच्छेद 350

उत्तर : (D) अनुच्छेद 350


#संविधान के अनुच्छेद 350 (क) मैं निम्नलिखित में से किस का उल्लेख हुआ है?

(A) प्राथमिक स्तर पर मात्री भाषा में शिक्षा की सुविधाएं

(B) उच्च शिक्षा में हिंदी शोध कार्य में प्रोत्साहन

(C) हिंदी की व्यापकता हेतु राजकीय प्रयत्न

(D) राजभाषा आयोग और संसद की समिति

उत्तर : (A) प्राथमिक स्तर पर मात्री भाषा में शिक्षा की सुविधाएं


#भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष अधिकारों की राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद 350 (क)

(B) अनुच्छेद 350 (ख)

(C) अनुच्छेद 347

(D) अनुच्छेद 348

उत्तर : (B) अनुच्छेद 350 (ख)


#वर्तमान में संविधान की अष्टम अनुसूची में कितनी भाषाओं का उल्लेख मिलता है?

(A) 15

(B) 20

(C) 22

(D) 25

उत्तर : (C) 22


#निम्नलिखित में से कौन सी भाषा अष्टम अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?

(A) सिंधी

(B) कोकणी

(C) मैथिली

(D) मगही

उत्तर : (D) मगही


#निम्नलिखित में से किस राज्य की राजभाषा हिंदी नहीं है?

(A) तमिलनाडु

(B) झारखंड

(C) हरियाणा

(D) अखंड

उत्तर : (A) तमिलनाडु


#संविधान के अनुच्छेद 351 में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है?

(A) हिंदी साहित्य की उत्कृष्ट कृतियों के पुरस्कार हेतु निर्देश

(B) हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश

(C) राजभाषा आयोग की गठन प्रक्रिया का निर्देश

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (B) हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश


#राजभाषा आयोग की प्रथम बैठक कब हुई?

(A) 15 जुलाई 1950 को

(B) 20 जुलाई 1950 को

(C) 15 जुलाई 1955 को

(D) 20 जुलाई 1955 को

उत्तर : (C) 15 जुलाई 1955 को


#राजभाषा आयोग की संस्तुतियों की जांच के लिए समिति की कितनी बैठकें हुई थीं?

(A) 25

(B) 26

(C) 27

(D) 28

उत्तर : (B) 26


#राजभाषा आयोग की सिफारिशों की जांच के लिए संविधान के अनुच्छेद 344 (4) के अनुसार एक समिति का गठन किया गया जिसमें :

(A) लोकसभा के 20 तथा राज्यसभा के 10 सदस्य थे

(B) लोकसभा के 20 सदस्य थे

(C) राज्यसभा के 10 सदस्य थे

(D) लोकसभा या राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं था

उत्तर : (A) लोकसभा के 20 तथा राज्यसभा के 10 सदस्य थे


#राजभाषा आयोग के गठन का आदेश कब प्रकाशित हुआ?

(A) 14 सितंबर 1949 को

(B) 14 सितंबर 1950 को

(C) 7 जून 1950 को

(D) 7 जून 1955 को

उत्तर : (D) 7 जून 1955 को


#राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति का उल्लेख निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 342 में

(B) अनुच्छेद 343 में

(C) अनुच्छेद 344 में

(D) अनुच्छेद 345 में

उत्तर : (C) अनुच्छेद 344 में


#भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी की घोषणा की गई है?

(A) अनुच्छेद 342

(B) अनुच्छेद 343

(C) अनुच्छेद 344

(D) अनुच्छेद 344

उत्तर : (B) अनुच्छेद 343


#संविधान की धारा 120 के अनुसार यथा स्थिति लोकसभा का अध्यक्ष या राज्यसभा का सभापति किसी सदस्य को निम्नलिखित में से किस भाषा में संबोधित करने की अनुमति दे सकता है?

(A) मातृभाषा

(B) संपर्क भाषा

(C) मानक भाषा

(D) हिंदी भाषा

उत्तर : (A) मातृभाषा


#संविधान की धारा 120 के अनुसार संसद में कार्य :

(A) लोकसभा अध्यक्ष की इच्छा अनुसार किसी भी भाषा में किया जाएगा

(B) केवल हिंदी में किया जाएगा

(C) केवल अंग्रेजी में किया जाएगा

(D) हिंदी या अंग्रेजी में किया जाएगा

उत्तर : (D) हिंदी या अंग्रेजी में किया जाएगा


#भारत के संविधान में हिंदी को मान्यता कब प्रदान की गई?

(A) 26 जनवरी 1949 को

(B) 26 जनवरी 1950 को

(C) 14 सितंबर 1949 को

(D) 14 सितंबर 1950 को

उत्तर : (C) 14 सितंबर 1949 को


#"राजभाषा हिंदी देश की एकता को कश्मीर से कन्याकुमारी तक अधिक सुदृढ़ बना सकेगी" यह कथन किसका है?

(A) सच्चिदानंद सिन्हा

(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(C) शिवप्रसाद सितारे हिंद

(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

उत्तर : (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद


#निम्नलिखित में से किस के प्रयत्नों से राजभाषा के रूप में हिंदी को उर्दू के समान अधिकार मिला?

(A) पंडित मदन मोहन मालवीय

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(C) भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र

(D) पुरुषोत्तमदास टंडन

उत्तर : (A) पंडित मदन मोहन मालवीय के सतत प्रयत्न से सन उन्नीस सौ एक ही सीधी में संयुक्त प्रांत (अब उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) की राजभाषा के रूप में हिंदी को उर्दू के समान अधिकार प्राप्त हुआ।


#"सभी सभी देशों की अदालतों में उनके नागरिकों की बोली और लिपि का प्रयोग किया जाता है। यही ऐसा देश है जहां अदालती भाषा न तो शासकों की मातृभाषा है और ना प्रजा की।" यह कथन किसका है?

(A) राजा राममोहन राय

(B) दयानंद सरस्वती

(C) केशवचंद्र सेन

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

उत्तर : (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#उर्दू की जगह हिंदी को राजभाषा बनाए जाने के लिए सबसे पहले पत्र व्यवहार किसने किया?

(A) महात्मा गांधी

(B) भीमराव अंबेडकर

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) दयानंद सरस्वती

उत्तर : (C) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#भारत में 'अंग्रेजी' को राजभाषा बनवाने का श्रेय आप किसे देंगे?

(A) गिल क्राइस्ट

(B) लॉर्ड मैकाले

(C) ग्रियर्सन

(D) जेम्स प्रिंसेप

उत्तर : (B) लॉर्ड मैकाले के प्रयास से अंग्रेजी भारत की राजभाषा बनी।


#ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब तक फारसी को राजभाषा बनाए रखा?

(A) 1833 ईस्वी

(B) 1860 ईस्वी

(C) 1890 ईसवी

(D) 1900 ईस्वी

उत्तर : (A) 1833 ईस्वी


#अकबर के गृहमंत्री टोडर मल के आदेश से निम्नलिखित में से किस भाषा को राजभाषा का पद मिला?

(A) हिंदी

(B) उर्दू

(C) अरबी

(D) फारसी

उत्तर : (D) फारसी


#मुस्लिम शासन में मुहम्मद गोरी से लेकर अकबर तक निम्नलिखित में से कौन सी राजभाषा थी स?

(A) अरबी

(B) फारसी

(C) हिंदी

(D) तुर्की

उत्तर : (C) हिंदी


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार ख वर्ग के कार्यालयों में पत्र व्यवहार संबंधी निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?

(A) सामान्यत: हिंदी में पत्र भेजे जाएं

(B) यदि कोई पत्र अंग्रेजी में आए तो उसका हिंदी अनुवाद अवश्य संलग्न किया जाए

(C) यदि कोई कार्यालय अन्य भाषा में पत्र व्यवहार चाहे तो उस पत्र के साथ उसका हिंदी अनुवाद भेजा जाए

(D) किसी भी पत्र का अंग्रेजी अनुवाद ना भेजा जाए

उत्तर : (D) किसी भी पत्र का अंग्रेजी अनुवाद ना भेजा जाए---असत्य


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के कार्यालयों को पत्र आदि अंग्रेजी में भेजने का निर्देश है?

(A) क वर्ग

(B) ख वर्ग

(C) ग वर्ग

(D) उपर्युक्त सभी वर्गों में

उत्तर : (C) ग वर्ग


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार यदि किसी आवेदन पत्र या अपील में आवेदक के हस्ताक्षर हिंदी में है तो उस पत्र का उत्तर किस भाषा में दिया जाएगा?

(A) अंग्रेजी और हिंदी दोनों में

(B) केवल हिंदी में

(C) केवल अंग्रेजी में

(D) उत्तरदाता की इच्छा अनुसार किसी भी भारतीय भाषा में

उत्तर : (B) केवल हिंदी में


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार देश के किसी भी भाग में कहीं से प्राप्त हिंदी पत्रों का जवाब देना होगा :

(A) हिंदी में

(B) अंग्रेजी में

(C) संबंधित राज्य की राज्य भाषा में

(D) किसी भी भारतीय भाषा में

उत्तर : (A) हिंदी में


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार किस वर्ग के कार्यालयों को हिंदी में ही पत्र भेजे जाएं, यदि परिस्थितिवश अंग्रेजी में पत्र भेजना आवश्यक हो तो उसका हिंदी अनुवाद भी भेजा जाएगा

(A) क वर्ग

(B) ख वर्ग

(C) ग वर्ग

(D) सभी वर्गों में

उत्तर : (A) क वर्ग


#'केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो' संबंधित है :

(A) शिक्षा मंत्रालय के अनुवाद विभाग से

(B) गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग से

(C) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से

(D) संघ लोक सेवा आयोग के अनुवाद विभाग से

उत्तर : (B) गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग से


#राजभाषा अधिनियम 1976 के अनुसार देशभर के केंद्रीय सरकारी कार्यालयों को 3 वर्गों में बांटा गया है, ये वर्ग हैं :

(A) हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू

(B) पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी

(C) दक्षिणी पूर्वी उत्तरी

(D) क, ख और ग

उत्तर : (D) क, ख और ग


#राजभाषा अधिनियम 1963 कब संशोधित किया गया?

(A) 1965 ईस्वी में

(B) 1966 ईस्वी में

(C) 1967 ईस्वी में

(D) 1968 ईस्वी में

उत्तर : (C) 1967 ईस्वी में


#'राजभाषा अधिनियम' कब पारित हुआ?

(A) 14 सितंबर वह 3 मई 1960 ईस्वी

(B) 25 अप्रैल व 27 मई 1963 ईस्वी

(C) 13 अप्रैल व 3 मई 1964 ईस्वी

(D) 20 अप्रैल व 15 मई 1965 ईस्वी

उत्तर : (B) 25 अप्रैल को लोकसभा व 27 मई 1963 ईस्वी राज्यसभा द्वारा पारित हुआ था


#संविधान के 1958 वें संशोधन अधिनियम 1987 द्वारा :

(A) संविधान के हिंदी रूपांतर को वैधानिक मान्यता प्रदान की गई है

(B) राजभाषा आयोग के कार्यों का विस्तार किया गया

(C) कोकणी, नेपाली तथा मणिपुरी भाषाओं को सम्मिलित किया गया

(D) मैथिली, संथाली और डोंगरी भाषाओं को सम्मिलित किया गया

उत्तर : (A) संविधान के हिंदी रूपांतर को वैधानिक मान्यता प्रदान की गई है


#24 अप्रैल 1960 में राष्ट्रपति द्वारा जारी की गई अधिसूचना में सम्मिलित नहीं है :

(A) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली का निर्माण

(B) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हिंदी का सेवाकालीन प्रशिक्षण

(C) अखिल भारतीय सेवाओं और उच्चतर केंद्रीय सेवाओं में भर्ती परीक्षा का माध्यम

(D) हिंदी साहित्य की नव रचित उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कृत करना

उत्तर : (D) 'हिंदी साहित्य की नव रचित उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कृत करना' 24 अप्रैल 1960 की अधिसूचना में नहीं है।


#आयंगर फार्मूले से विख्यात अनुच्छेद है :

(A) प्रथम, द्वितीय तथा सातवीं अनुसूची

(B) अनुच्छेद 14 से 18 तक

(C) संविधान के भाग 17 में अनुच्छेद 343 से 351 तक

(D) अनुच्छेद 19:00 से 22:00 तक

उत्तर : (C) संविधान के भाग 17 में अनुच्छेद 343 से 351 'मुंशी आयंगर फार्मूले' के नाम से विख्यात है।


#'केंद्रीय हिंदी समिति' के पदेन अध्यक्ष हैं :

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोकसभा अध्यक्ष

उत्तर : (C) प्रधानमंत्री


#निम्नलिखित में 'क' क्षेत्र का राज्य है :

(A) पश्चिम बंगाल

(B) तमिलनाडु

(C) गुजरात

(D) दिल्ली

उत्तर : (D) दिल्ली


#भारत की राजभाषा है :

(A) हिंदी और अंग्रेजी

(B) केवल हिंदी

(C) केवल अंग्रेजी

(D) उर्दू

उत्तर : (A) हिंदी और अंग्रेजी


#केंद्र सरकार के कर्मचारियों को हिंदी सिखाने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?

(A) समेकित पारिभाषिक शब्दावली का निर्माण

(B) वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली का निर्माण

(C) अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद योजना

(D) हिंदी शिक्षण योजना

उत्तर : (D) हिंदी शिक्षण योजना


#निम्नलिखित में कौन सा नगर 'ख' क्षेत्र में है?

(A) अहमदाबाद

(B) लखनऊ

(C) अल्मोड़ा😉

(D) पटना

उत्तर : (A) अहमदाबाद


#अष्टम अनुसूची में अंग्रेजी को सम्मिलित करने के लिए निजी बिल किसने प्रस्तुत किया था?

(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(C) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

(D) फ्रैंक एंथनी

उत्तर : (D) फ्रैंक एंथनी


#राजभाषा नीति संबंधी राष्ट्रपति का पहला आदेश कब जारी हुआ था?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 7 जून 1951

(C) 27 मई 1952

(D) 26 जनवरी 1953

उत्तर : (C) 27 मई 1952


#संविधान के किस संशोधन द्वारा 'सिंधी' को अष्टम अनुसूची में सम्मिलित किया गया?

(A) 21वां 

(B) 22वां 

(C) 23वां

(D) 24वां

उत्तर : (A) 21वां 


#संविधान के 71 वें संशोधन अधिनियम (1992) द्वारा अष्टम अनुसूची में निम्नलिखित में से किन भाषाओं को सम्मिलित किया गया?

(A) मगही, मैथिली, संथाली

(B) नेपाली, मणिपुरी, कोंकणी

(C) संस्कृत, बांग्ला, उर्दू

(D) तमिल, तेलुगू, पंजाबी

उत्तर : (B) नेपाली, मणिपुरी, कोंकणी


#संविधान के 92वें संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा कितनी भाषाओं को भारतीय भाषाओं में सम्मिलित किया गया?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (C) चार (92वें संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा मैथिली, डोंगरी, बोर्डों और संथाली चार भाषाओं को अष्टम अनुसूची में शामिल किया गया।)


#अशोक के समय में राजभाषा थी :

(A) संस्कृत

(B) पालि

(C) प्राकृत

(D) अपभ्रंश

उत्तर : (B) पालि‌

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें