सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

प्रश्नोत्तरी-83 (रिपोर्ताज और गद्य काव्य)

 hindisahityavimarsh. blogspot.com

Email : Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-83 (रिपोर्ताज और गद्य काव्य)


#हिंदी में रिपोर्ताज विधा के जनक हैं :

(A) शिवदान सिंह चौहान

(B) पदम् सिंह शर्मा

(C) नंदुलारे वाजपेयी

(D) परमानंद श्रीवास्तव

उत्तर : (A) शिवदान सिंह


#हिंदी का प्रथम रिपोर्ताज 'लक्ष्मीपुरा' किस पत्र/पत्रिका में प्रकाशित हुआ था?

(A) सरस्वती

(B) रूपाभ

(C) समालोचक

(D) हंस

उत्तर : (B) रूपाभ


#रांगेय राघव कृत 'अदम्य जीवन' किसमें प्रकाशित हुआ था?

(A) हंस

(B) सरस्वती

(C) विशाल भारत

(D) रूपाभ‌

उत्तर : (C) विशाल भारत


#अरमोरी का बाजार शिक्षक रिपोर्ताज के लेखक हैं :

(A) प्रकाश गुप्त

(B) बालमुकुंद गुप्त

(C) कन्हैयालाल प्रभाकर

(D) देवेंद्र सत्यार्थी

उत्तर : (A) प्रकाश गुप्त


#बंगाल का अकाल शीर्षक रिपोर्ताज के लेखक हैं :

(A) रांगेय राघव

(B) प्रकाश चंद्र गुप्त

(C) प्रकाशवती पाल

(D) प्रभाकर मच्वे

उत्तर : (B) प्रकाश चंद्र गुप्त


#ग़रीब ‌और अमीर पुस्तकें किसकी रचना है :

(A) माखनलाल चतुर्वेदी

(B) ममता कालिया

(C) रामनारायण उपाध्याय

(D) प्रभाकर माचवे

उत्तर : (C) रामनारायण उपाध्याय


#पेकिंग की डायरी किस। विधा की रचना है?

(A) डायरी

(B) रिपोर्ताज

(C) यात्रा वृत्तांत

(D) संस्मरण

उत्तर : (B) रिपोर्ताज


#पेकिंग की डायरी के रचनाकार हैं :

(A) धर्मवीर भारती

(B) रामकुमार वर्मा

(C) ब्रजनंदन सहाय

(D) जगदीश चंद्र जैन

उत्तर : (D) जगदीश चंद्र जैन


#प्रभाकर जब पाताल गये रिपोर्ताज के रचनाकार हैं :

(A) प्रभाकर माचवे

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी

(C) रांगेय राघव

(D) वियोगी हरि

उत्तर : (A) प्रभाकर माचवे


#'देश की मिट्टी बुलाती है' के लेखक हैं :

(A) देवेन्द्र सत्यार्थी

(B) भदंत आनंद कौसल्यायन

(C) विष्णु दत्त शर्मा

(D) प्रभा खेतान

उत्तर : (B) भदंत आनंद कौसल्यायन


#'युद्ध यात्रा' किस विधा की रचना है?

(A) यात्रा वृतांत

(B) संस्मरण

(C) नाटक

(D) रिपोर्ताज

उत्तर : (D) रिपोर्ताज


#युद्ध यात्रा रिपोर्ताज के लेखक हैं :

(A) मोहन राकेश

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) धर्मवीर भारती

(D) कमलेश्वर

उत्तर : (C) धर्मवीर भारती


#'प्लाट का मोर्चा' के रचनाकार हैं :

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी

(B) कमलेश्वर

(C) मोहन राकेश

(D) शमशेर बहादुर सिंह

उत्तर : (D) शमशेर बहादुर सिंह


#हिंदी का प्रथम रिपोर्ताज 'लक्ष्मीपुरा' रूपाभ पत्रिका में कब प्रकाशित हुआ था?

(A) 1938 ईस्वी

(B) 1940 ईस्वी

(C) 1945 ईस्वी

(D) 1950 ईस्वी

उत्तर : (A) 1938 ईस्वी


#किस रिपोर्ताज में स्वतंत्रता पूर्व देश की स्थिति का विवरण है?

(A) लक्ष्मीपुरा

(B) मौत के खिलाफ जिंदगी की लड़ाई

(C) तूफानों के बीच

(D) अदम्य जीव

उत्तर : (B) मौत के खिलाफ जिंदगी की लड़ाई


#'मौत के खिलाफ जिंदगी की लड़ाई' यह रिपोर्ताज किसकी रचना है?

(A) शिवदानसिंह चौहान

(B) रांगेय राघव

(C) लक्ष्मी चंद्र जैन

(D) धर्मवीर‌ भारती

उत्तर : (A) शिवदानसिंह चौहान


#द्वितीय विश्वयुद्ध के अंतिम दिनों में भयंकर अकाल और महामारी के प्रकोप का वर्णन किस रिपोर्ताज में हुआ है?

(A) तूफानों के बीच

(B) अदम्य जीवन

(C) पेकिंग की डायरी

(D) प्लाट का मोर्चा

उत्तर : (A) तूफानों के बीच


#'तूफानों के बीच: शीर्षक रिपोर्ताज के लेखक हैं :

(A) मनोहर श्याम जोशी

(B) कामता प्रसाद सिंह

(C) धर्मवीर भारती

(D) रांगेय राघव

उत्तर : (D) रांगेय राघव


#'स्वराज्य भवन', 'अल्मोड़ा का बाजार' और 'बंगाल का अकाल' किसकी रचना है?

(A) जगदीश चंद्र जैन

(B) प्रकाश चंद्र गुप्त

(C) रामनारायण उपाध्याय

(D) प्रभाकर माचवे

उत्तर : (B) प्रकाश चंद्र गुप्त


#'कागज की कश्तियां' किसकी रचना है?

(A) लक्ष्मी चंद्र जैन

(B) कामता प्रसाद सिंह

(C) धर्मवीर भारती

(D) शमशेर बहादुर सिंह

उत्तर : (A) लक्ष्मी चंद्र जैन


#'मैं छोटा नागपुर में हूं' रिपोर्ताज किसकी रचना है?

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) धर्मवीर भारती

(C) कामता प्रसाद सिंह

(D) लक्ष्मी चंद्र जैन

उत्तर : (C) कामता प्रसाद सिंह


#'वे लड़ेंगे हज़ार साल' के रचनाकार हैं :

(A) शिवदान सिंह चौहान

(B) रांगेय राघव

(C) शिवसागर मिश्र

(D) धर्मवीर भारती

उत्तर : (C) शिवसागर मिश्र


#'जुलूस रुका है' के रचनाकार हैं :

(A) विवेकी राय

(B) धर्मवीर भारती

(C) सागर मिश्र

(D) रांगेय राघव

उत्तर : (A) विवेकी राय


#ऋण जल धन जल ', 'नेपाली क्रांति कथा', 'श्रुत अश्रुत पूर्व'

(A) विवेकी राय

(B) फणीश्वरनाथ रेणु

(C) धर्मवीर भारती

(D) शिवसागर मिश्र

उत्तर : (B) फणीश्वरनाथ रेणु


#'क्षण बोले कण मुस्काए' और 'गुरुकुल कांगड़ी रजत जयंती' ये रिपोर्ताज किसकी रचनाएं हैं :

(A) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर

(B) लक्ष्मी चंद्र जैन

(C) शमशेर बहादुर सिंह

(D) प्रकाश चंद्र गुप्त

उत्तर : (A) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर


#हिंदी में गद्यकाव्य के जनक हैं :

(A) राय कृष्णदास

(B) विष्णु प्रभाकर

(C) प्रभाकर माचवे

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर : (A) राय कृष्णदास


#हिंदी का प्रथम गद्यकाव्य कौन सा है?

(A) वियोगी हरि 'ठंडे छींटे'

(B) ब्रजनंदन सहाय कृत सौंदर्योपासक

(C) राजा राधिकारमण कृत्य प्रेम लहरी

(D) चतुरसेन शास्त्री कृत तरलांग्नि

उत्तर : (B) ब्रजनंदन सहाय कृत सौंदर्योपासक


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों और उनके रचनाकारों को सुमेलित कीजिए :

(A) सौंदर्योपासक (i) वियोगी हरि

(B) प्रेमलहरी. (ii) राय कृष्णदास

(C) संलाप. (iii) राजा राधिका रमण प्रसाद

(D) अंतर्नाद. (iv) ब्रजनंदन सहाय

कूट : 

             

उत्तर : 

    a b c d

A 1 2 3 4

B 2 1 4 3

C 4 3 2 1

D 3 4 1 2

उत्तर : C 4 3 2 1


#किस के गद्यकाव्यों में भक्ति तत्व की प्रधानता है ?

(A) वियोगी हरि

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) राजनारायण मेहरोत्रा

(D) चतुरसेन शास्त्री

उत्तर : (A) वियोगी हरि


#'भग्नदूत' किसकी रचना है?

(A) धर्मवीर भारती

(B) विष्णु प्रभाकर

(C) अज्ञेय

(D) निराला

उत्तर : (C) अज्ञेय


#'हिमहास' के रचनाकार कौन है?

(A) धर्मवीर भारती

(B) वियोगी हरि

(C) डॉ. रामकुमार वर्मा

(D) प्रकाशवती पाल

उत्तर : (C) डॉ. रामकुमार वर्मा


#'अंतस्थल' किसकी रचना है?

(A) राजेंद्र यादव

(B) काशीनाथ सिंह

(C) राजी सेठ

(D) चतुरसेन शास्त्री

उत्तर : (D) चतुरसेन शास्त्री


#'साहित्य देवता' के रचनाकार कौन हैं?

(A) माखनलाल चतुर्वेदी

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) वीर भारती

उत्तर : (A) माखनलाल चतुर्वेदी


#'शेष स्मृतियां' किसकी रचना है?

(A) मैत्रेयी पुष्पा

(B) डॉ. रघुवीर सिंह

(C) कृष्णा सोबती

(D) मन्नू भंडारी

उत्तर : (B) डॉ. रघुवीर सिंह


#किस गद्यकाव्य संग्रह में कश्मीर के सौंदर्य का चित्रात्मक शैली में वर्णन है?

(A) हिमहास

(B) भग्नदूत

(C) साहित्य देवता

(D) मरी खाल की हाय

उत्तर : (A) हिमहास


#अगेय की गद्यकाव्य रचनाओं का संग्रह है :

(A) हिमहास

(B) भग्नदूत

(C) तरलाग्नि

(D) भावना

उत्तर : (B) भग्नदूत


#मुगल शासकों के वैभव और पराभव की करुण कहानी किस गद्यकाव्य में कही गई है?

(A) शेष स्मृतियां

(B) हिमहास

(C) श्रद्धा कण

(D) तरंगिणी

उत्तर : (A) शेष स्मृतियां


#'अंतस्थल', 'मरी खाल की हाय' और 'जवाहर' किसके गद्यकाव्य संग्रह हैं :

(A) डॉ. रामकुमार वर्मा

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) आचार्य चतुरसेन शास्त्री

(D) डॉ. रघुवीर सिंह

उत्तर : (C) आचार्य चतुरसेन शास्त्री


#'छायावाद', 'साधना', 'संलाप' और 'प्रवाह' किसके गद्यकाव्य संग्रह हैं?

(A) वियोगी हरि

(B) डॉ. रघुवीर सिंह

(C) डॉ. रामकुमार वर्मा

(D) राय कृष्णदास

उत्तर : (D) राय कृष्णदास


#'तरंगिणी', 'अंतर्नाद', 'ठंडे छींटे', 'श्रद्धा कण' और 'प्रार्थना' किसके गद्यकाव्य संग्रह हैं?

(A) डॉ. रघुवीर सिंह

(B) आचार्य चतुरसेन शास्त्री

(C) माखनलाल चतुर्वेदी

(D) वियोगी हरि

उत्तर : (D) वियोगी हरि


#'वियोग' नामक गद्यकाव्य के रचनाकार हैं :

(A) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह

(B) लक्ष्मी नारायण सिंह 'सुधांशु'

(C) माखनलाल चतुर्वेदी

(D) राजनारायण मेहरोत्रा

उत्तर : (B) लक्ष्मी नारायण सिंह 'सुधांशु'


#प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित गद्यकाव्यों को सुमेलित कीजिए :

(A) भ्रमित पथिक

(B) भग्नदूत

(C) हृदय की हिलोर

(D) वियोग

उत्तर : भ्रमित पथिक (1927 ईस्वी), हृदय की हिलोर (1928 ईस्वी), वियोग (1932 ईस्वी), भग्नदूत (1933 ईस्वी)


#प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित गद्यकाव्यों को सही अनुक्रम में लगाइए :

(A) हिमहास

(B) कहीं नहीं वही

(C) पतझड़ की पीड़ा

(D) जीवनदीप

उत्तर : हिमहास (1935 ईस्वी), जीवनदीप (1965 ईस्वी), कहीं नहीं वही (1990 ईस्वी), पतझड़ की पीड़ा (1996 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में लगाइए :

(A) उजली आग

(B) मौन के स्वर

(C) अंतर रागिनी

(D) चिंता

उत्तर : चिंता (1942 ईस्वी), मौन के स्वर (1951 ईस्वी), अंतर रागिनी (1955 ईस्वी), उजली आग (1956 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में लगाइए :

(A) बंदी की कल्पना

(B) निर्झर और पाषाण

(C) श्रद्धा कण

(D) जीवन धूलि

उत्तर : बंदी की कल्पना (1941 ईस्वी), निर्झर और पाषाण (1943 ईस्वी), श्रद्धा कण (1949 ईस्वी), जीवन धूलि (1951 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्योंं को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सुमेलित कीजिए :

(A) शेष स्मृतियां

(B) स्वर्णनीरा

(C) छितवन के फूल

(D) मधुनीर

उत्तर : शेष स्मृतियां (1951 ईस्वी), छितवन के फूल (1974 ईस्वी), मधुनीर (1985 ईस्वी), स्वर्णनीरा (2002 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) प्रवाल

(B) साधना

(C) छायापथ

(D) संलाप

उत्तर : साधना (1916 ईस्वी), संलाप (1925 ईस्वी), छायापथ (1929 ईस्वी), प्रवाल (1929 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) तरलाग्नि

(B) जवाहर

(C) अंतस्थल

(D) मरी खाल की हाय

उत्तर : अंतस्थल (1921 ईस्वी), मरी खाल की हाय (1946 ईस्वी), जवाहर (1946 ईस्वी), तरलाग्नि (1947 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) शबनम 

(B) मौक्तिक माल

(C) शारदीया

(D) दुपहरिया के फूल

उत्तर : शबनम (1937 ईस्वी), मौक्तिक माल (1938 ईस्वी), शारदीया (1939 ईस्वी), दुपहरिया के फूल (1942 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) स्पंदन

(B) उन्मन

(C) वंशीरव

(D) शबनम

उत्तर : शबनम (1937 ईस्वी), वंशीरव (1945 ईस्वी), उन्मन (1945 ईस्वी), स्पंदन (1949 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सुमेलित कीजिए :

(A) उदीची

(B) अंतरिक्ष

(C) निशीथ

(D) छायापथ

उत्तर : छायापथ (1929 ईस्वी), निशीथ (1945 ईस्वी), उदीची (1956 ईस्वी), अंतरिक्ष (1969 ईस्वी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें