NTA UGC NET-JRF DEC-2019 (15-25)
Test Date 05/12/2019
Subject 20
Hindi
Q.15 ''अच्छी हिंदी बस एक ही व्यक्ति लिखता
था।'' यह कथन किस आलोचक ने किसके
बारे में कहा था?
(1) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी ने निराला के बारे में (2) महावीरप्रसाद
द्विवेदी ने बालमुकुंद गुप्त के बारे में (3) रामचंद्र शुक्ल ने जयशंकर प्रसाद के बारे
में (4) नंददुलारे वाजपेयी ने महावीर प्रसाद के बारे में
89 Hindi 61547512377 61547548254 (2) महावीरप्रसाद द्विवेदी
ने बालमुकुंद गुप्त के बारे में
Q. 16 इनमें से कौन-से अलंकार सादृश्यमूलक हैं :
(1) विभावना (2) व्यतिरेक (3) उत्प्रेक्षा (4) असंगति
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :
(1) a और d (2) b और d (3) b और c (4) a और c
127 Hindi 61547512415 61547548405 (1) a और d
Q.17 कवि के भार को बहुत बड़ा बताते हुए किस आचार्य ने कहा
है कि ऐसा न कोई शब्द है, न अर्थ, न न्याय और न कला जो काव्य का अंग न बन सके ?
(1) राजशेखर (2) भामह (3) दंडी (4) आनंदवर्धन
57 Hindi 61547512345 61547548126 (2) भामह
Q.18 निम्नलिखित में से जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित काव्य हैं
:
(1) तितली (2) उर्वशी चंपू (3) इरावती (4) झरना
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (d)
(3) (c) और (d)
(4) (b) और (c)
138 Hindi 61547512426 61547548450 (2) (b) और (d)
Q.19 निम्नलिखित में से किस कहानी में नौकरी के सिलसिले में
बाहर रहने के कारण गजाधर बाबू की लंबी अनुपस्थिति उन्हें परिवार के ढांचे से बाहर कर
देती है ?
(1) चीफ की दावत (2) वापसी (3) दोपहर का भोजन (4) बूढ़ी काकी
90 Hindi 61547512378 61547548258 (2) वापसी
Q.20 सिद्धों से संबंधित रामचंद्र शुक्ल के कौन-से कथन सही
हैं ?
(1) वज्रयान में आकर 'महासुखवाद' का प्रवर्तन हुआ।
(2) नाथपंथ सिद्धों की परंपरा के नहीं निकला है।
(3) सिद्धों का साहित्य शुद्ध साहित्य के अंतर्गत नहीं आता है।
(4) सिद्धों की बानियां सांकेतिक नहीं है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :
(1) (a) और (c)
(2) (a) और (b)
(3) (b) और (c)
(4) (c) और (d)
87 Hindi 61547512375 61547548246 (2) (a) और (b)
Q.21 निर्देश : इस कथन में दो कथन दिए गए
हैं। इनमें से एक स्थापना (ASSERTION
(A) है और दूसरा तर्क (REASON) (R) । दिए गए विकल्पों में से सही
विकल्प का चयन कीजिए :
स्थापना (ASSERTION
(A) : जैसे विश्व में विश्व आत्मा
की अभिव्यक्ति होती है वैसे ही नाटक में रस की।
तर्क (REASON) (R) : क्योंकि संघर्ष की नाट्यस्थितियों में ही रसास्वादन की प्रक्रिया विकसित होती रहती
है।
विकल
(1) (A) सही और (R) सही
(2) (A) ग़लत और (R) सही
(3) (A) ग़लत और
(R) ग़लत
(4) (A) सही और (R) ग़लत
118 Hindi 61547512406 61547548369 (1)
(A) सही और (R)
सही
Q.22 ''मैं कहता आंखिन देखी, तू
कहता कागद की लेखी।'' इस काव्य-पंक्ति का आशय
है :
(1) प्रत्यक्ष ज्ञान और पुस्तकीय
ज्ञान एक ही है।
(2) प्रत्यक्ष ज्ञान को ही पुस्तकों
में लिखा जाता है।
(3) प्रत्यक्ष ज्ञान पुस्तकीय
ज्ञान से हीन है।
(4) स्वानुभव शास्त्रीय ज्ञान
से बड़ा है।
82 Hindi 61547512370 61547548227 (3) प्रत्यक्ष ज्ञान पुस्तकीय ज्ञान से हीन है।
Q.23 कॉलरिज के अनुसार :
(1) कल्पना दार्शनिक चिंतन का परिणाम नहीं है।
(2) कल्पना कारयित्री प्रतिभा है, यही कवि की सर्जनात्मकता है।
(3) कल्पना की मूल प्रकृति केवल अनुकृतिपरक है।
(4) कल्पना में वैज्ञानिक सुश्रृंखला नहीं होती।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (d)
(3) (b) और (c)
(4) (c) और (d)
79 Hindi 61547512367 61547548215 (3) (b) और (c)
Q.24 'कविकर्म और काव्यभाषा' किस आलोचक की कृति है ?
() मलयज (2) रामस्वरूप चतुर्वेदी (3) परमानंद श्रीवास्तव (4)
प्रभाकर श्रोत्रिय
58 Hindi 61547512346 61547548131 (3) परमानंद श्रीवास्तव
('कविकर्म और काव्यभाषा', 1975 ई.)
Q.25 निम्नलिखित क्रांतिकारी कविताओं को उनके रचनाकारों के
साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
क्रांतिकारी कविताएं रचनाकार
(1) वीरों का कैसा हो बसंत (i) राम नरेश त्रिपाठी
(2) कैदी और कोकिला (ii) माखनलाल चतुर्वेदी
(3) जवानी (iii) जयशंकर प्रसाद
(4) हिमाद्रि तुंग श्रृंग से
(iv) बालकृष्ण शर्मा नवीन (v) सुभद्राकुमारी चौहान
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :
1. (a)-(i); (b)-(ii);
(c)-(iii); (d)-(iv)
2. (a)-(v); (b)-(ii);
(c)-(ii); (d)-(iii)
3. (a)-(iv); (b)-(iii);
(c)-(ii); (d)-(i)
4. (a)-(iv);
(b)-(iii); (c)-(ii); (d)-(i)
106 Hindi 61547512394 61547548322 2. (a)-(v); (b)-(ii);
(c)-(ii); (d)-(iii)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें