रविवार, 23 अक्टूबर 2022

रीतिकालीन कवि #घनानंद पर प्रश्नोत्तरी-85 (#रचनाएं, #कथन और #प्रश्नोत्तरी)

 रीतिकालीन कवि #घनानंद पर प्रश्नोत्तरी-85 (#रचनाएं, #कथन और #प्रश्नोत्तरी)


hindisahityavimarsh.blogspot.com

Email : iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


#घनानंद की रचनाएं

#सुजानहित (कवित्त-सवैया में अलौकिक श्रृंगार वर्णन)

#इश्क़लता (पंजाबी और उर्दू शब्दों का अधिक्य, प्रेम के उदात्त रूप का वर्णन, विषय-विप्रलंब श्रृंगार एवं वियोग)

#वियोगवेलि (श्रृंगार की सभी अवस्थाओं का चित्रण और फ़ारसी छंदों का सफल प्रयोग किया गया है)

#प्रीति-पावस (वर्षा-वर्णन)

#यमुनायश (यमुना महात्म्य)

#वृंदावनसत (वृंदावन महात्म्य)

#घनआनंद की प्रेम-पत्रिका में श्री कृष्ण के नाम पद्यबद्ध पत्र लिखकर उन्हें ब्रजवासियों की ओर से अनेक प्रकार के उलाहने दिए गए हैं।

#सरस वसंत (एक लंबी कविता)

#पदावली (श्री कृष्ण विनय भक्ति के पद, गो-चारण, वंशीवादन, होली, रास संबंधित पद, इनकी पदावली में एक हज़ार से अधिक पद पाए जाते हैं। श्रीकृष्ण लीलाओं से इन्होंने उन्हीं विषयों को चुना है जिन्हें सूरदास, परमानंद दास आदि अष्टछाप के कवियों ने अपनाया था। पदावली के बहुत से पद विनय से संबंधित हैं, जिनमें श्रीकृष्ण की उपासना का विधान है।)

#संगीतज्ञ घनानंद की 'कृष्णकौमुदी' में श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन है।

#घनानंद की रचनाओं का प्रथम संग्रह भारतेंदु हरिश्चंद्र ने 'सुंदरी तिलक' में प्रकाशित कराया था। इसके उपरांत 'सुजानशतक' नाम से इनके 119 चंद्र प्रकाशित हुए थे।

#संवत 1954 ईस्वी में रत्नाकर जी ने घनानंद की रचनाओं का संग्रह सुजान सागर नाम से प्रकाशित कराया था।

#घनानंद की संपूर्ण रचनाओं का वैज्ञानिक विधि से संपादन और प्रकाशन विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने कराया है जिसमें 502 छंद हैं।

#घनानंद की दृष्टि में जो स्थान और महत्व 'सुजान' का था बोधा की दृष्टि में वही स्थान और महत्व 'सुभान' (कवि की प्रेयसी, पन्ना राजदरबार की नर्तकी) का था।

#कथन :

#आनंद विधान सुखदानि दुखियान दै। (घनानंद)

#हवै है सोउ घरी भाग उघरी। (धनानंद)

#कान्ह परे बहुतायत में इकलैन की बेदन जानो कहा तुम। (घनानंद)

#उजररनि बसी है हमारी अंखियान देखौ। (घनानंद)

#अति सूधो सनेह को मारग है

जहां नेकु सयानप बांक नहीं। 

यहां सांचे चलै तजि आपनपौ,

झिझकै कपटी जे निसांक नहीं। (घनानंद)

#लोग हैं लागी कवित्त बनावत, मोहि तौ मोरे कवित्त बनावत। (घनानंद) 

#समुझे कविता घन आनंद की, हिय आंखिन नेह पीर तकी। (घनानंद)

#देह दहै, न रहे सुधि गेह की, भूलि हूं, नेह को नाम न लीजै। (घनआनंद)

#कंत रमे उर अंतर में सुलहै नहिं क्यों सुखराशि निरंतर। (घनानंद)

#बिछुडरै मिल़ै मीन पतंग दशा कहां मो जिय गति को परसै। (घनानंद) 

मोहि तुम एक, तुम्हें मो सम आनेक आहि,

कहां कछु चंदहि चकोरन की कमी है। (घनानंद)

#इनकी (घनानंद की) सी विशुद्ध सरस और शक्ति शालिनी ब्रजभाषा लिखने में कोई और कविसमर्थ नहीं हुआ। विशुद्ध ता के साथ प्रौढ़ता भी अपूर्व हीं है। (रामचंद्र शुक्ल)

#प्रेम मार्ग का एक ऐसा प्रवीण और धीरज पथिक तथा ज़बांदानी का ऐसा दावा रखने वाला ब्रजभाषा का दूसरा कवि नहीं हुआ है। (रामचंद्र शुक्ल, घनानंद के संबंध में)

#घनानंद की भाषा सरल और संभावित है, जिसमें लक्ष्यार्थ और व्यांग्यार्थ का प्रधान्य है। (डॉक्टर वासुदेव सिंह)

#रीतिकालीन काव्यधारा के सर्वश्रेष्ठ रीतिमुक्त कवि घनानंद (घन आनंद) हैं।

#घनानंद को रस का साक्षात अवतार कहा जाता है। 

#धनानंद ने बहुसंख्याक छंद सुजान (कवि की प्रेयसी, मुगल सम्राट मुहम्मद शाह के दरबार की नर्तकी) को संबोधित करके लिखे हैं।

#घनानंद गिरीश सो जा नहीं तो मैं सुजान के प्रति 500 से ऊपर कवित्त- सवैए पाए जाते हैं।

#ब्रजभाषा के प्रेमियों में उनकी रचना 'सुजानहित' 'सुजान सागर' के नाम से प्रसिद्ध है।

#सहानुभूतिपरक अभिव्यक्ति के कारण घनानंद के काव्य में जो मार्मिकता और हृदय को स्पर्श करने की क्षमता है, वह अन्यत्र दुर्लभ है। इनका प्रेम उभयपक्षीय नहीं है।

#घनानंद किस काव्यधारा के कवि हैं?

(A) रीतिमुक्त

(B) रीति सिद्ध

(C) रीतिबद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) रीतिमुक्त

#रीतिमुक्त कवियों में घनानंद का प्रेम इसलिए भिन्न है क्योंकि :

(A) वह अत्यधिक मांसल है

(B) वह आलौकिक एवं आध्यात्मिक है

(C) वह सुजान से प्रेरित है

(D) वह स्वानुभूति और रीतिमुक्त है

उत्तर : (D) वह स्वानुभूति और रीतिमुक्त है

#'इश्कलता' के रचनाकार हैं :

(A) बोधा

(B) आलम

(C) घनानंद

(D) सुनिधि

 उत्तर : (C) घनानंद


#'साक्षात अवतार' किसे कहा गया है?

(A) बोधा

(B) आलम

(C) घनानंद

(D) रसनिधि

 उत्तर : (C) घनानंद


#रीतिमुक्त कवियों के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

(A) यह कवि प्रेम की पीर के गहरे अनुभवी थे

(B) इनका प्रेम एकपक्षीय था

(C) इनकी प्रेमिका ने ही इन के काव्य की मूल प्रेरक शक्ति रहीं

(D) इनका प्रेम उभय पक्षीय था

 उत्तर : (D) इनका प्रेम उभय पक्षीय था


#घनानंद की रचनाओं का संकलन भारतेंदु जी ने किस ग्रंथ में प्रकाशित कराया था?

(A) सुंदरी तिलक

(B) बादशाह दर्पण

(C) भारत दुर्दशा

(D) अंधेर नगरी

 उत्तर : (A) सुंदरी तिलक


#घनानंद के काव्य की प्रेरक शक्ति थी :

(A) सुभान

(B) सुजान

(C) दरबारी संस्कृति

(D) नादिरशाह आक्रमण

 उत्तर : (B) सुजान


#घनानंद काव्य का सर्वप्रथम संकलन किसने किया?

(A) ब्रजनाथ

(B) वियोगी हरि

(C) जगन्नाथ दास रत्नाकर

(D) अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

 उत्तर : (A) ब्रजनाथ


#घनानंद की संपूर्ण रचनाओं का वैज्ञानिक विधि से संपादन किसने किया है?

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) जगन्नाथदास रत्नाकर

(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(D) बाबू गुलाब राय

 उत्तर : (C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र


#घनानंद के जीवन की वह घटना जिसके फलस्वरूप इन्हें वैराग्य हो गया और यह वृंदावन आकर भक्ति साधना करने लगे :

(A) राजदरबार में उचित सम्मान न मिलना

(B) मुहम्मदशाह रंगीला द्वारा इन्हें दरबार से निष्कासित किया जाना

(C) नादिरशाह के सिपाहियों द्वारा इनका एक हाथ काट डालना

(D) प्रियतमा सुजान (वेश्या) द्वारा इनके साथ विश्वासघात किया जाना

 उत्तर : (D) प्रियतमा सुजान (वेश्या) द्वारा इनके साथ विश्वासघात किया जाना


#वियोग श्रृंगार का प्रधान मुक्तक कवि कौन हैं?

(A) मतिराम

(B) घनानंद

(C) भिखारी दास

(D) देव कवि

 उत्तर : (B) घनानंद


#घनानंद की किस कृति में पंजाबी और उर्दू शब्दों की भरमार है?

(A) सुजान सागर

(B) इश्क़लता

(C) पदावली

(D) सरस वसंत

 उत्तर : (B) इश्क़लता


#'सुजान सागर' के रचयिता हैं :

(A) बोधा

(B) आलम

(C) घनानंद

(D) रसलीन

 उत्तर : (C) घनानंद


#घनानंद की बात करी थी जिसमें किस्म के नाम पत्र लिखकर ब्रजवासियों की ओर से अनेक उलाहने दिए गए हैं :

(A) कृष्णकौमुदी

(B) इश्क़लता

(C) सुजान हित

(D) प्रेम-पत्रिका

 उत्तर : (D) प्रेम-पत्रिका


#घनानंद की किस कृति में कृष्ण लीलाओं का वर्णन है?

(A) कृष्णकौमुदी

(B) इश्क़लता

(C) सुजान हित

(D) प्रेम-पत्रिका

 उत्तर : (A) कृष्णकौमुदी


#घनानंद के प्रेम-वर्णन में कौन सी विशेषता नहीं है?

(A) स्वच्छंदता

B) आसक्ति

(C) उभयपक्षीय प्रेम

(D) स्वानुभूतिपरकता

 उत्तर : (C) उभयपक्षीय प्रेम


#घनानंद का सर्वाधिक प्रसिद्ध ग्रंथ कौन सा है?

(A) वियोगवेलि

(B) पदावली

(C) इश्क़लता

(D) सुजाना सागर

 उत्तर : (D) सुजान सागर


#घनानंद को 'साक्षात रसमूर्ति' किसने कहा है?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(B) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(C) पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉक्टर शिवदान सिंह चौहान

 उत्तर : (A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


#यह (घनानंद) साक्षात रसमूर्ति और ब्रजभाषा के प्रधान स्तंभों में से हैं :

(A) डॉ. रामविलास शर्मा

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) डॉ. श्याम सुंदर दास

(D) पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी

 उत्तर : (B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

शब्द-शक्ति और गुण-दोष प्रश्नोत्तरी-84

 शब्द-शक्ति और गुण-दोष प्रश्नोत्तरी-84

hindisahityavimarsh.blogspot.com

Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769

#शब्द में अंतर्निहित अर्थ को व्यक्त करने की सामर्थ्य को कहते हैं :

(A) शब्दार्थ

(B) शब्द-गुण

(C) शब्द-भेद

(D) शब्द-शक्ति

उत्तर : शब्द में अंतर्निहित अर्थ को व्यक्त करने की सामर्थ्य को कहते हैं : (D) शब्द-शक्ति।

#अर्थ का बोध कराने वाली वृत्ति को 'शब्द शक्ति' की संज्ञा किसने दी?

(A) भामाह ने

(B) विश्वनाथ ने

(C) कुंतक ने

(D) आनंदवर्धन ने

उत्तर : (B) आचार्य विश्वनाथ ने अर्थ का बोध कराने वाली वृत्ति को 'शब्द शक्ति' की संज्ञा दी।

#काव्यशास्त्र के अनुसार शब्द में अर्थ कितने प्रकार से आता है?

(A) तीन

(B) चार

(C) पांच

(D) छ:

उत्तर : (A) तीन : काव्यशास्त्र के अनुसार शब्द में अर्थ तीन प्रकार से आता है पदार्थ द्वारा प्रयोजन द्वारा और अनेकार्थी व्यंजना द्वारा

#रसानुभूति कराने में किस शब्द शक्ति की प्रधानता है?

(A) अविधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) तात्पर्या

उत्तर : (A) रसानुभूति कराने में 'अविधा' शब्द शक्ति की प्रधानता है।

#इनमें से कौन कवि अर्थ गौरव के लिए प्रसिद्ध है?

(A) कालिदास

(B) भास

(C) भारवि

(D) श्रीहर्ष

उत्तर : (C) भारवि

#आचार्य मम्मट ने काव्य के कितने भेदों का उल्लेख किया है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (B) तीन : आचार्य मम्मट ने कवि के तीन भेद - उत्तम, मध्यम और अधम का उल्लेख किया है।

#इनमें से किस शब्द शक्ति को 'अर्थ सांकेतित' कहा गया है?

(A) अविधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) तात्पर्या

उत्तर : (A) 'अविधा' को 'अर्थ सांकेतित' कहा गया है।

#शब्द शक्ति के मूलतः कितने भेद हैं?

(A) तीन

(B) चार

(C) पांच

(D) छह

उत्तर : (A) शब्द शक्ति के मूलतः तीन भेद हैं।

#अर्थबोध कराने के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

(A) अविधा शब्द शक्ति लक्षणा पर आश्रित होती है

(B) लक्ष्णा शक्ति व्यंजना पर आश्रित होती है

(C) अविधा शब्द शक्ति लक्षण व व्यंजना दोनों पर आश्रित होती है

(D) लक्षणा व्यंजना दोनों शब्द शक्तियां अविधा पर आश्रित होती हैं

उत्तर : (C) अर्थबोध कराने के संबंध में अविधा शब्द शक्ति लक्षणा व्यंजना दोनों पर आश्रित होती है।

#मुहावरे तथा लोकोक्तियों में शब्द शक्ति होती है :

(A) अविधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) तात्पर्या

उत्तर : (B) लक्षणा : मुहावरे तथा लोकोक्तियों में 'लक्षणा' शब्द शक्ति होती है।

#लक्षणा शब्द शक्ति के मुख्यतः कितने भेद हैं?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

उत्तर : (D) 6 : लक्षणा शब्द शक्ति के मुख्यत: 6 भेद हैं : गौड़ी लक्षणा, शुद्धा लक्षणा, उपादान लक्षणा, लक्षण लक्षणा, सारोप्य लक्षणा और साध्यवसाना लक्षणा

#रूढ़ और प्रयोजनवती किस शब्द शक्ति से संबद्ध है?

(A) अविधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) तात्पर्या 

उत्तर : (B) रूढ़ा और प्रयोजनवती 'लक्षणा' शब्द शक्ति से संबद्ध है।

#'ईद का चांद होना' मुहावरे में इनमें से कौन लक्षणा शक्ति है?

(A) प्रयोजनवती

(B) रूढ़ि

(C) शाब्दी

(D) आर्थी

उत्तर : (B) 'ईद का चांद होना' मुहावरे में रूढ़िवश मुख्यार्थ को छोड़कर लाक्षणिक अर्थ ग्रहण किया जाता है। अतः इसमें रूढ़ि लक्षणा है।

#अविधाशक्ति से कितने प्रकार के शब्दों का अर्थबोध होता है?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

उत्तर : अविधा शक्ति से तीन प्रकार के शब्दों का अर्थ बोध होता है : रूढ़, यौगिक और योगरूढ़

#मधुमय वसंत जीवन वन के 

वह अंतरिक्ष की लहरों में

 कब आए थे? तुम चुपके से, रजनी के पिछले पहरों में।"

उपर्युक्त पंक्तियों में कौन सा गुण है?

(A) प्रसाद

(B) माधुर्य

(C) ओज

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) उपर्युक्त पंक्तियों में प्रसाद गुण है

#वीर, वीभत्स और रौद्र रस में होता है :

(A) प्रसाद

(B) माधुर्य

(C) ओज

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) वीर, वीभत्स और रौद्र रस में ओज गुण होता है।

#प्रसाद गुण के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

(A) इसमें भावों के अनुसार कोमल तथा कठोर सब शब्द तरह के वर्णों का प्रयोग हो सकता है

(B) यह मन में उत्साह का संचार करता है

(C) यह वीर, रौद्र, भयानक और वीभत्स रस में विद्यमान रहता है

(D) यह श्रृंगार, करुणा और शांत रस में विद्यमान रहता है

उत्तर : (C) "प्रसाद गुण में भावों के अनुसार कोमल तथा कठोर सब तरह के वर्णों का प्रयोग हो सकता है-- कथन सत्य है।

#प्रसाद गुण की प्रमुख विशेषता है :

(A) चित्त को द्रवित करता है

(B) चित्त में दीप्ति उत्पन्न करता है

(C) अर्थ की दुरूहता

(D) अर्थ की स्पष्टता

उत्तर : (D) 'अर्थ की स्पष्टता' प्रसाद गुण की प्रमुख विशेषता है

#सभी रसों के उत्कर्ष में सहायक गुण है :

(A) ओज

(B) माधुर्य

(C) प्रसाद

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) 'प्रसाद' गुण सभी रसों के उत्कर्ष में सहायक है

#शत घूर्णावर्त तुरंग भंग उठते पहाड़

जल राशि राशि जल पर चढ़ता खाता पछाड़ 

तोड़ता बंध प्रतिसंघ धरा, हो स्फीत वक्ष

दिग्विजय अर्थ प्रतिपल समर्थ बढ़ता समक्ष। उपर्युक्त काव्य पंक्तियों में कौन सा गुण है?

(A) माधुर्य

(B) ओज

(C) प्रसाद

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (B) उपर्युक्त पंक्तियों में ओज गुण है

#कच समेटि करि भुज उलटि खए खीस पट डारि। काको मन बांधै न यह, जूरो बांधनी हारि।।

उपर्युक्त दोहे में है

(A) रूढ़ लक्षणा

(B) प्रयोजनवती लक्षणा

(C) लक्षण लक्षणा

(D) सारोप्य लक्षणा

उत्तर : C) लक्षण लक्षणा : बिहारी के दोहे में जूड़ा बांधती हुई नायिका का चित्रण है। इसमें 'मन बांधे' का मुख्यार्थ बाधित है, क्योंकि मन कोई वस्तु नहीं है, जिसे बांधा जा सके। यहां लक्ष्यार्थ है---मन को अपने में आसक्त करना। यहां बांधने का मुख्यार्थ बिल्कुल छूट गया है। अतः यहां 'लक्षण लक्षणा' है।

#लक्षण-लक्षणा शब्द शक्ति का एक अन्य नाम यह भी है : 

(A) शुद्धा लक्षणा 

(B) प्रयोजनवती लक्षणा

(C) अजहत् स्वार्था

(D) जहत् स्वार्था

उत्तर : (D) लक्षण-लक्षणा शब्द शक्ति का एक अन्य नाम 'जहत् स्वार्था' है।

#'मुखचंद है' में लक्षण लक्षणा है :

(A) सारोप्य

(B) शुद्धा

(C) गौणी

(D) साध्यवसाना

उत्तर : (A) यहां मुख (उपमेय) और चंद्र (उपमान) दोनों में अभेद कथन है। अतः सारोप्य लक्षणा है।

#रूपकातिशयोक्ति अलंकार में लक्षणा होती है :

(A) सारोप्य

(B) साध्यवसाना

(C) उपादान

(D) गौणी

उत्तर : रूपकातिशयोक्ति में साध्यवसाना लक्षणा होती है।

#प्रतीक विधान में कौन से लक्षणा होती है?

(A) प्रयोजनवती

(B) शुद्धा

(C) साध्यवसाना

(D) सारोप्य

उत्तर : प्रतीक विधान में साध्यवसाना लक्षणा होती है

#सादृश्यमूलक सभी अलंकारों में होता है :

(A) उपादान लक्षणा

(B) लक्षण लक्षणा

(C) शुद्धा लक्षणा

(D) गौणी लक्षणा

उत्तर : सादृश्यमूलक सभी अलंकारों मे गौणी लक्षणा होती है

#"सिंधु सेज पर धरावधू अब तनिक संकूचित बैठी सी"

(A) अविधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) तात्पर्या

उत्तर : (C) उक्त पंक्तियों में व्यंजना शक्ति है।

#"कर्णधार संभाल कर तलवार अपनी बांधना" इस पंक्ति में कौन सी शब्द शक्ति है?

(A) अविधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) तात्पर्या

उत्तर : (C) उक्त पंक्ति में व्यंजना शक्ति है

#श्लेष अलंकार में शब्द शक्ति होती है :

(A) अविधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) तात्पर्यवृत्ति

उत्तर : (C) श्लेष अलंकार में व्यंजना शक्ति है

#जहां मुख्यार्थ को बाधित कर के सामान्य रूप, गुण, धर्म, सादृश्य से संबंध के आधार पर अर्थ लक्षित होता है, वहां कौन सी लक्षणा होती है?

(A) गौड़ी लक्षणा

(B) शुद्धता लक्षणा

(C) उपादान लक्षणा

(D) लक्षण लक्षणा

उत्तर : (A) जहां मुख्यार्थ को बाधित कर के सामान्य रूप, गुण, धर्म, सादृश्य संबंध के आधार पर अर्थ लक्षित होता है, वहां 'गौड़ी लक्षणा' होती है।

#"कौशल्या के वचन सुनि, भरत सहित रनिवास। व्याकुल विलपत राजगृह, मानहुं शोक निवास।।"

उपर्युक्त दोहे में शब्द शक्ति है :

(A) तात्पर्या

(B) अविधा

(C) लक्षणा

B) ) व्यंजना

उत्तर : (C) कौशल्या की बात सुनकर समस्त राजगृह व्याकुल होकर रो रहा है। राजगृह रो नहीं सकता। यहां राजगृह का अर्थ उसमें रहने वाले लोगों से है। समस्त राजगृह के रोने में अत्यधिक दुख को व्यक्त करने का विशेष प्रयोजन होने से 'लक्षणा' शक्ति है। में

#"रसापकर्षक: दोष:" किसने कहा है?

(A) भामाह

(B) विश्वनाथ

(C) वामन

(D) रुय्यक

उत्तर : (B) विश्वनाथ ने "रसापकर्षक: दोष:" कहा है।

#काव्य में सामान्यतः कितने प्रकार के दोष मान्य हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (B) काव्य में सामान्यत: है तीन प्रकार के दोष माने गए हैं : शब्द-दोष, अर्थ-दोष और रस-दोष है।

#आचार्य मम्मट ने किसने काव्य दोषों का उल्लेख किया है?

(A) 50

(B) 60

(C) 70

(D) 80

उत्तर : (C) आचार्य मम्मट ने 70 काव्य दोषों का उल्लेख किया है। इनमें 37 शब्द-दोष, 23 अर्थ-दोष और 10 रस-दोष हैं।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

अवसर न खो निठल्ली

बढ़ जा बढ़ जा निकट बल्ली

अब छोड़ना न लल्ली 

कदम्ब अवलंब तू मल्ली।

(A) रस-दोष

(B) अर्थ-दोष

(C) शब्द-दोष

(D) ये सभी

उत्तर : (C) इस पद्यांश में शब्दों के अनुचित प्रयोग से अर्थ का अपकर्ष हुआ है। अतः यहां 'शब्द-दोष' है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"मुख सूखाहि लोचन स्रवहिं, सोकु न हृदय समाय।

मनहुं करुन रस कटकई, उतरा अवध बजाय।"

(A) शब्द-दोष

(B) अर्थ-दोष

(C) रस-दोष

(D) ये सभी

उत्तर : (C) रस-दोष : इस दोहे में स्थायी भाव शोक और करुण रस का स्पष्ट उल्लेख होने से 'रस-दोष' है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"धनु है यह गौरमादइन नाहीं"

(A) च्युतसंस्कृति

(B) ग्राम्यत्व

(C) पुनरुक्ति

(D) अप्रतीतत्व

उत्तर : इस काव्य-पंक्ति में 'गौरमाइदन' शब्द का प्रयोग इंद्रधनुष के अर्थ में किया गया है। 'गौरमाइदन' शब्द का प्रयोग बुंदेलखंडी बोली में होता है। अतः यहां ग्राम्यत्व' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"मृदुबानी मीठी लगै बात कविन की उक्ति"

(A) पुनरुक्ति

(B) क्लिष्टत्व

(C) संदिग्धत्व

(D) असमर्थत्व

उत्तर : (A) इस काव्य-पंक्ति में 'बानी', 'बात' और 'उक्ति' के प्रयोग के कारण 'पुनरुक्ति' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"नतरु बांझ भलि बाद बियानी"

(A) क्लिष्टत्व

(B) अनुचितार्थत्व

(C) अश्लीलत्व

(D) ग्राम्यत्व

उत्तर : (D) इस काव्य-पंक्ति में 'बियानी' शब्द के प्रयोग से 'ग्राम्यत्व' दोष गया है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"पानी पावक पवन प्रभु, ज्यों असाधु त्यों साधु।

(A) संदिग्धत्व

(B) अनुचितार्थत्व

(C) न्यूनपदत्व

(D) अप्रयुक्तत्व

उत्तर : ( C) न्यूनपदत्व : इस काव्य-पंक्ति में कवि का अभीष्ट अर्थ है कि पानी, अग्नि, वायु और स्वामी, साधु और असाधु दोनों के लिए समान व्यवहार करते हैं। किंतु ज्यों 'साधु' त्यों 'असाधु' कहने से पूरी बात स्पष्ट नहीं होती। अतः यहां समान व्यवहार करते हैं। अर्थ को स्पष्ट करने के लिए कोई और पद होना चाहिए। अतः यहां 'न्यूनपदत्व' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"मथम वचन जब सीता बोला।

हरि प्रेरित लक्ष्मण मन डोला।।"

(A) असमर्थत्व

(B) च्युतसंस्कृति

(C) अप्रयुक्तत्व

(D) न्यूनपदत्व

उत्तर : इस चौपाई में सीता (स्त्रीलिंग) के लिए 'बोला' (पुल्लिंग) शब्द का प्रयोग होने से 'च्युतसंस्कृति' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"जगजीव जतीन की छूटी तटी"

(A) अप्रतीतत्व

(B) अश्लीलत्व

(C) न्यूनपदत्व

(D) अश्लीलत्व

उत्तर : (A) इस काव्य-पंक्ति में तटी शब्द योगशास्त्र का है, जिसका प्रयोग 'त्राटक मुद्रा' के लिए होता है। शास्त्री विशेष का पारिभाषिक शब्द होने के कारण अर्थ प्रतीति में बाधा हो रही है। अतः यहां 'अप्रतीतत्व' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

 "बंद्या पर करिए कृपा"

(A) च्युतसंस्कृति

(B) ग्राम्यत्व

(C) पुनरुक्ति

(D) संदिग्धत्व

उत्तर : (D) इस काव्य-पंक्ति में 'बंद्या' पद के दो अर्थ हैं : 'वंदिनी' और 'वंदनीय'। प्रयोग से यह स्पष्ट नहीं है कि यहां तात्पर्यभूत अर्थ क्या है। अतः यहां 'संदिग्धत्व' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"ह्वैके पसु रन-यज्ञ में,

अमर होहिं जग सूर।"

(A) अप्रतीतत्व

(B) अप्रयुक्तत्व

(C) अनुचितार्थत्व

(D) असमर्थत्व

उत्तर : (C) इस काव्य-पंक्ति में 'शूरवीरों' के लिए 'पशु' शब्द का प्रयोग अनुचित है। अतः यह 'अनुचितार्थत्व' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए : 

"विषमय यह गोदावरी, अमृतन के फल देती।"

(A) अप्रतीतत्व

(B) निहितार्थत्व

(C) असमर्थत्व

(D) अश्लीलत्व

उत्तर : (B) इस काव्य-पंक्ति में विष शब्द का प्रयोग 'जल' के अर्थ में किया गया है। 'विष' का प्रसिद्ध अर्थ है 'ज़हर' है। 'जल' का अर्थ अप्रसिद्ध है। अतः यहां 'निहितार्थत्व' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए :

"जहां नही सामर्थ्य शोध की क्षमा वहां निष्फल है"

(A) असमर्थत्व

(B) अश्लीलत्व

(C) अप्रतीतत्व

(D) अप्रतीतत्व

उत्तर : (A) इस काव्य-पंक्ति में 'शोध' शब्द का प्रयोग 'प्रतिरोध' (बदला लेने) के अर्थ में किया गया है, किंतु उससे अभीष्ट अर्थ व्यक्त नहीं हो पा रहा है। अतः यहां 'असमर्थत्व' दोष है।

#निम्नलिखित चार विकल्पों में से काव्य-दोष के सही विकल्प चुनिए :

'तेरी ही छाती है सचमुच उपमोचिस्तनी"

(A) श्रुतिकटुत्व

(B) ग्राम्यत्व

(C) च्युतसंस्कृति

(D) क्लिष्टत्व

उत्तर : (D) उपर्युक्त काव्य-पंक्ति में उपमोचिस्तनी शब्द के प्रयोग से क्लिष्टत्व दोष है।

#शब्द शक्ति का स्रोत नहीं है :

(A) पदार्थ

(B) प्रयोजन

(C) अनेकार्थी व्यंजना

(D) ध्वनि

उत्तर : (D) ध्वनि शब्द शक्ति का स्रोत नहीं है।

#अविधा में प्रयुक्त शब्द को कहते हैं :

(A) व्यंजक

(B) संकर 

(C) अनुकरणमुलक

(D) वाचक

उत्तर : (D) अविधा में प्रयुक्त शब्द को 'वाचक' कहा जाता है।

#वाच्यार्थ कहते हैं :

(A) वाचक शब्द के अर्थ को

(B) व्यंजक शब्द के अर्थ को

(C) गूढ़ शब्द के अर्थ को

(D) संकर शब्द के अर्थ को

उत्तर : (A) वाचक शब्द के अर्थ को वाच्यार्थ कहते हैं।

#रूढ़ यौगिक और योगरूढ़ शब्दों का अर्थ बोध किस 'शब्द शक्ति' से होता है?

(A) अविधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) तात्पर्या

उत्तर : (A) अविधा शक्ति से रूढ़, यौगिक और योगरूढ़ शब्दों का अर्थ बोध होता है।

#"उत्तम अविधा काव्य है" किसने कहा?

(A) कुलपति मिश्र

(B) भिखारी दास

(C) देव

(D) बिहारी

उत्तर : देव कवि ने कहा है :

अविधा उत्तम काव्य है मध्य लक्षणा हीन। 

अधम व्यंजना रस विरस उलटी कहत नवीन।।"

#चतुर्थ शब्द शक्ति 'तात्पर्या' का अनुसंधानकर्ता इनमें से कौन है?

(A) भिखारी दास तथा देव कवि

(B) कुमारिल भट्ट तथा प्रभाकर

(C) शंकुक की तथा अभिनव गुप्त

(D) बाणभट्ट तथा भास

उत्तर : (B) कुमारिल भट्ट तथा प्रभाकर ने चतुर्थ शब्द शक्ति 'तात्पर्या' का अनुसंधान किया।

#शब्द शक्ति के लिए आचार्य मम्मट ने किस शब्द का प्रयोग किया है?

(A) वाणी

(B) आभास

(C) प्रतीति

(D) व्यापार

उत्तर : (D) शब्द शक्ति के लिए आचार्य मम्मट ने व्यापार शब्द का प्रयोग किया है।

#शब्द शक्ति का एक अन्य नाम यह भी है :

(A) ध्वनि

(B) रीति लव

(C) वृत्ति

(D) वक्रोक्ति

उत्तर : (C) शब्द शक्ति का एक अन्य नाम वृत्ति भी है।

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

सैद्धांतिक समीक्षा और व्यावहारिक समीक्षा पर पुस्तकें

 hindisahityavimarsh.blogspot.com

Email : iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769

सैद्धांतिक समीक्षा और व्यावहारिक समीक्षा पर पुस्तकें

सैद्धांतिक समीक्षा और व्यावहारिक समीक्षा पर पुस्तकें


सैद्धांतिक समीक्षा


#व्यंग्यार्थ  मंजूषा : भगवानदीन


#भारती भूषण : अर्जुन दास केडिया


#रूपक रहस्य : श्यामसुंदर

 दास


#रसमंजरी : कन्हैयालाल पोद्दार

#अलंकार मंजरी : कन्हैयालाल पोद्दार


#रसकलश : अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'


व्यावहारिक समीक्षा


#कबीर वचनावली की भूमिका :  अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

#हिंदी भाषा और साहित्य का विकास : अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'


#मीरा की प्रेम साधना : भुवनेश्वर प्रसाद मिश्र


#केशव की काव्य कला : कृपा शंकर शुक्ल

#कविता रत्नाकर : कृपाशंकर शुक्ल


#नाट्य कला : राधाकृष्ण शुक्ल


#कबीर का रहस्यवाद : डॉ. रामकुमार वर्मा


#विद्यापति : जनार्दन मिश्र

महाकवि हरिऔध : गिरिजादत्त शुक्ल 'गिरीश'


#प्रसाद की काव्य कला : रामनाथ 'सुमन'

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

प्रश्नोत्तरी-83 (रिपोर्ताज और गद्य काव्य)

 hindisahityavimarsh. blogspot.com

Email : Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-83 (रिपोर्ताज और गद्य काव्य)


#हिंदी में रिपोर्ताज विधा के जनक हैं :

(A) शिवदान सिंह चौहान

(B) पदम् सिंह शर्मा

(C) नंदुलारे वाजपेयी

(D) परमानंद श्रीवास्तव

उत्तर : (A) शिवदान सिंह


#हिंदी का प्रथम रिपोर्ताज 'लक्ष्मीपुरा' किस पत्र/पत्रिका में प्रकाशित हुआ था?

(A) सरस्वती

(B) रूपाभ

(C) समालोचक

(D) हंस

उत्तर : (B) रूपाभ


#रांगेय राघव कृत 'अदम्य जीवन' किसमें प्रकाशित हुआ था?

(A) हंस

(B) सरस्वती

(C) विशाल भारत

(D) रूपाभ‌

उत्तर : (C) विशाल भारत


#अरमोरी का बाजार शिक्षक रिपोर्ताज के लेखक हैं :

(A) प्रकाश गुप्त

(B) बालमुकुंद गुप्त

(C) कन्हैयालाल प्रभाकर

(D) देवेंद्र सत्यार्थी

उत्तर : (A) प्रकाश गुप्त


#बंगाल का अकाल शीर्षक रिपोर्ताज के लेखक हैं :

(A) रांगेय राघव

(B) प्रकाश चंद्र गुप्त

(C) प्रकाशवती पाल

(D) प्रभाकर मच्वे

उत्तर : (B) प्रकाश चंद्र गुप्त


#ग़रीब ‌और अमीर पुस्तकें किसकी रचना है :

(A) माखनलाल चतुर्वेदी

(B) ममता कालिया

(C) रामनारायण उपाध्याय

(D) प्रभाकर माचवे

उत्तर : (C) रामनारायण उपाध्याय


#पेकिंग की डायरी किस। विधा की रचना है?

(A) डायरी

(B) रिपोर्ताज

(C) यात्रा वृत्तांत

(D) संस्मरण

उत्तर : (B) रिपोर्ताज


#पेकिंग की डायरी के रचनाकार हैं :

(A) धर्मवीर भारती

(B) रामकुमार वर्मा

(C) ब्रजनंदन सहाय

(D) जगदीश चंद्र जैन

उत्तर : (D) जगदीश चंद्र जैन


#प्रभाकर जब पाताल गये रिपोर्ताज के रचनाकार हैं :

(A) प्रभाकर माचवे

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी

(C) रांगेय राघव

(D) वियोगी हरि

उत्तर : (A) प्रभाकर माचवे


#'देश की मिट्टी बुलाती है' के लेखक हैं :

(A) देवेन्द्र सत्यार्थी

(B) भदंत आनंद कौसल्यायन

(C) विष्णु दत्त शर्मा

(D) प्रभा खेतान

उत्तर : (B) भदंत आनंद कौसल्यायन


#'युद्ध यात्रा' किस विधा की रचना है?

(A) यात्रा वृतांत

(B) संस्मरण

(C) नाटक

(D) रिपोर्ताज

उत्तर : (D) रिपोर्ताज


#युद्ध यात्रा रिपोर्ताज के लेखक हैं :

(A) मोहन राकेश

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) धर्मवीर भारती

(D) कमलेश्वर

उत्तर : (C) धर्मवीर भारती


#'प्लाट का मोर्चा' के रचनाकार हैं :

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी

(B) कमलेश्वर

(C) मोहन राकेश

(D) शमशेर बहादुर सिंह

उत्तर : (D) शमशेर बहादुर सिंह


#हिंदी का प्रथम रिपोर्ताज 'लक्ष्मीपुरा' रूपाभ पत्रिका में कब प्रकाशित हुआ था?

(A) 1938 ईस्वी

(B) 1940 ईस्वी

(C) 1945 ईस्वी

(D) 1950 ईस्वी

उत्तर : (A) 1938 ईस्वी


#किस रिपोर्ताज में स्वतंत्रता पूर्व देश की स्थिति का विवरण है?

(A) लक्ष्मीपुरा

(B) मौत के खिलाफ जिंदगी की लड़ाई

(C) तूफानों के बीच

(D) अदम्य जीव

उत्तर : (B) मौत के खिलाफ जिंदगी की लड़ाई


#'मौत के खिलाफ जिंदगी की लड़ाई' यह रिपोर्ताज किसकी रचना है?

(A) शिवदानसिंह चौहान

(B) रांगेय राघव

(C) लक्ष्मी चंद्र जैन

(D) धर्मवीर‌ भारती

उत्तर : (A) शिवदानसिंह चौहान


#द्वितीय विश्वयुद्ध के अंतिम दिनों में भयंकर अकाल और महामारी के प्रकोप का वर्णन किस रिपोर्ताज में हुआ है?

(A) तूफानों के बीच

(B) अदम्य जीवन

(C) पेकिंग की डायरी

(D) प्लाट का मोर्चा

उत्तर : (A) तूफानों के बीच


#'तूफानों के बीच: शीर्षक रिपोर्ताज के लेखक हैं :

(A) मनोहर श्याम जोशी

(B) कामता प्रसाद सिंह

(C) धर्मवीर भारती

(D) रांगेय राघव

उत्तर : (D) रांगेय राघव


#'स्वराज्य भवन', 'अल्मोड़ा का बाजार' और 'बंगाल का अकाल' किसकी रचना है?

(A) जगदीश चंद्र जैन

(B) प्रकाश चंद्र गुप्त

(C) रामनारायण उपाध्याय

(D) प्रभाकर माचवे

उत्तर : (B) प्रकाश चंद्र गुप्त


#'कागज की कश्तियां' किसकी रचना है?

(A) लक्ष्मी चंद्र जैन

(B) कामता प्रसाद सिंह

(C) धर्मवीर भारती

(D) शमशेर बहादुर सिंह

उत्तर : (A) लक्ष्मी चंद्र जैन


#'मैं छोटा नागपुर में हूं' रिपोर्ताज किसकी रचना है?

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) धर्मवीर भारती

(C) कामता प्रसाद सिंह

(D) लक्ष्मी चंद्र जैन

उत्तर : (C) कामता प्रसाद सिंह


#'वे लड़ेंगे हज़ार साल' के रचनाकार हैं :

(A) शिवदान सिंह चौहान

(B) रांगेय राघव

(C) शिवसागर मिश्र

(D) धर्मवीर भारती

उत्तर : (C) शिवसागर मिश्र


#'जुलूस रुका है' के रचनाकार हैं :

(A) विवेकी राय

(B) धर्मवीर भारती

(C) सागर मिश्र

(D) रांगेय राघव

उत्तर : (A) विवेकी राय


#ऋण जल धन जल ', 'नेपाली क्रांति कथा', 'श्रुत अश्रुत पूर्व'

(A) विवेकी राय

(B) फणीश्वरनाथ रेणु

(C) धर्मवीर भारती

(D) शिवसागर मिश्र

उत्तर : (B) फणीश्वरनाथ रेणु


#'क्षण बोले कण मुस्काए' और 'गुरुकुल कांगड़ी रजत जयंती' ये रिपोर्ताज किसकी रचनाएं हैं :

(A) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर

(B) लक्ष्मी चंद्र जैन

(C) शमशेर बहादुर सिंह

(D) प्रकाश चंद्र गुप्त

उत्तर : (A) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर


#हिंदी में गद्यकाव्य के जनक हैं :

(A) राय कृष्णदास

(B) विष्णु प्रभाकर

(C) प्रभाकर माचवे

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर : (A) राय कृष्णदास


#हिंदी का प्रथम गद्यकाव्य कौन सा है?

(A) वियोगी हरि 'ठंडे छींटे'

(B) ब्रजनंदन सहाय कृत सौंदर्योपासक

(C) राजा राधिकारमण कृत्य प्रेम लहरी

(D) चतुरसेन शास्त्री कृत तरलांग्नि

उत्तर : (B) ब्रजनंदन सहाय कृत सौंदर्योपासक


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों और उनके रचनाकारों को सुमेलित कीजिए :

(A) सौंदर्योपासक (i) वियोगी हरि

(B) प्रेमलहरी. (ii) राय कृष्णदास

(C) संलाप. (iii) राजा राधिका रमण प्रसाद

(D) अंतर्नाद. (iv) ब्रजनंदन सहाय

कूट : 

             

उत्तर : 

    a b c d

A 1 2 3 4

B 2 1 4 3

C 4 3 2 1

D 3 4 1 2

उत्तर : C 4 3 2 1


#किस के गद्यकाव्यों में भक्ति तत्व की प्रधानता है ?

(A) वियोगी हरि

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) राजनारायण मेहरोत्रा

(D) चतुरसेन शास्त्री

उत्तर : (A) वियोगी हरि


#'भग्नदूत' किसकी रचना है?

(A) धर्मवीर भारती

(B) विष्णु प्रभाकर

(C) अज्ञेय

(D) निराला

उत्तर : (C) अज्ञेय


#'हिमहास' के रचनाकार कौन है?

(A) धर्मवीर भारती

(B) वियोगी हरि

(C) डॉ. रामकुमार वर्मा

(D) प्रकाशवती पाल

उत्तर : (C) डॉ. रामकुमार वर्मा


#'अंतस्थल' किसकी रचना है?

(A) राजेंद्र यादव

(B) काशीनाथ सिंह

(C) राजी सेठ

(D) चतुरसेन शास्त्री

उत्तर : (D) चतुरसेन शास्त्री


#'साहित्य देवता' के रचनाकार कौन हैं?

(A) माखनलाल चतुर्वेदी

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) वीर भारती

उत्तर : (A) माखनलाल चतुर्वेदी


#'शेष स्मृतियां' किसकी रचना है?

(A) मैत्रेयी पुष्पा

(B) डॉ. रघुवीर सिंह

(C) कृष्णा सोबती

(D) मन्नू भंडारी

उत्तर : (B) डॉ. रघुवीर सिंह


#किस गद्यकाव्य संग्रह में कश्मीर के सौंदर्य का चित्रात्मक शैली में वर्णन है?

(A) हिमहास

(B) भग्नदूत

(C) साहित्य देवता

(D) मरी खाल की हाय

उत्तर : (A) हिमहास


#अगेय की गद्यकाव्य रचनाओं का संग्रह है :

(A) हिमहास

(B) भग्नदूत

(C) तरलाग्नि

(D) भावना

उत्तर : (B) भग्नदूत


#मुगल शासकों के वैभव और पराभव की करुण कहानी किस गद्यकाव्य में कही गई है?

(A) शेष स्मृतियां

(B) हिमहास

(C) श्रद्धा कण

(D) तरंगिणी

उत्तर : (A) शेष स्मृतियां


#'अंतस्थल', 'मरी खाल की हाय' और 'जवाहर' किसके गद्यकाव्य संग्रह हैं :

(A) डॉ. रामकुमार वर्मा

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) आचार्य चतुरसेन शास्त्री

(D) डॉ. रघुवीर सिंह

उत्तर : (C) आचार्य चतुरसेन शास्त्री


#'छायावाद', 'साधना', 'संलाप' और 'प्रवाह' किसके गद्यकाव्य संग्रह हैं?

(A) वियोगी हरि

(B) डॉ. रघुवीर सिंह

(C) डॉ. रामकुमार वर्मा

(D) राय कृष्णदास

उत्तर : (D) राय कृष्णदास


#'तरंगिणी', 'अंतर्नाद', 'ठंडे छींटे', 'श्रद्धा कण' और 'प्रार्थना' किसके गद्यकाव्य संग्रह हैं?

(A) डॉ. रघुवीर सिंह

(B) आचार्य चतुरसेन शास्त्री

(C) माखनलाल चतुर्वेदी

(D) वियोगी हरि

उत्तर : (D) वियोगी हरि


#'वियोग' नामक गद्यकाव्य के रचनाकार हैं :

(A) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह

(B) लक्ष्मी नारायण सिंह 'सुधांशु'

(C) माखनलाल चतुर्वेदी

(D) राजनारायण मेहरोत्रा

उत्तर : (B) लक्ष्मी नारायण सिंह 'सुधांशु'


#प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित गद्यकाव्यों को सुमेलित कीजिए :

(A) भ्रमित पथिक

(B) भग्नदूत

(C) हृदय की हिलोर

(D) वियोग

उत्तर : भ्रमित पथिक (1927 ईस्वी), हृदय की हिलोर (1928 ईस्वी), वियोग (1932 ईस्वी), भग्नदूत (1933 ईस्वी)


#प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित गद्यकाव्यों को सही अनुक्रम में लगाइए :

(A) हिमहास

(B) कहीं नहीं वही

(C) पतझड़ की पीड़ा

(D) जीवनदीप

उत्तर : हिमहास (1935 ईस्वी), जीवनदीप (1965 ईस्वी), कहीं नहीं वही (1990 ईस्वी), पतझड़ की पीड़ा (1996 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में लगाइए :

(A) उजली आग

(B) मौन के स्वर

(C) अंतर रागिनी

(D) चिंता

उत्तर : चिंता (1942 ईस्वी), मौन के स्वर (1951 ईस्वी), अंतर रागिनी (1955 ईस्वी), उजली आग (1956 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में लगाइए :

(A) बंदी की कल्पना

(B) निर्झर और पाषाण

(C) श्रद्धा कण

(D) जीवन धूलि

उत्तर : बंदी की कल्पना (1941 ईस्वी), निर्झर और पाषाण (1943 ईस्वी), श्रद्धा कण (1949 ईस्वी), जीवन धूलि (1951 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्योंं को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सुमेलित कीजिए :

(A) शेष स्मृतियां

(B) स्वर्णनीरा

(C) छितवन के फूल

(D) मधुनीर

उत्तर : शेष स्मृतियां (1951 ईस्वी), छितवन के फूल (1974 ईस्वी), मधुनीर (1985 ईस्वी), स्वर्णनीरा (2002 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) प्रवाल

(B) साधना

(C) छायापथ

(D) संलाप

उत्तर : साधना (1916 ईस्वी), संलाप (1925 ईस्वी), छायापथ (1929 ईस्वी), प्रवाल (1929 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) तरलाग्नि

(B) जवाहर

(C) अंतस्थल

(D) मरी खाल की हाय

उत्तर : अंतस्थल (1921 ईस्वी), मरी खाल की हाय (1946 ईस्वी), जवाहर (1946 ईस्वी), तरलाग्नि (1947 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) शबनम 

(B) मौक्तिक माल

(C) शारदीया

(D) दुपहरिया के फूल

उत्तर : शबनम (1937 ईस्वी), मौक्तिक माल (1938 ईस्वी), शारदीया (1939 ईस्वी), दुपहरिया के फूल (1942 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम में सुमेलित कीजिए :

(A) स्पंदन

(B) उन्मन

(C) वंशीरव

(D) शबनम

उत्तर : शबनम (1937 ईस्वी), वंशीरव (1945 ईस्वी), उन्मन (1945 ईस्वी), स्पंदन (1949 ईस्वी)


#निम्नलिखित गद्यकाव्यों को प्रकाशन वर्ष के अनुसार सुमेलित कीजिए :

(A) उदीची

(B) अंतरिक्ष

(C) निशीथ

(D) छायापथ

उत्तर : छायापथ (1929 ईस्वी), निशीथ (1945 ईस्वी), उदीची (1956 ईस्वी), अंतरिक्ष (1969 ईस्वी)

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

आधुनिक कालीन प्रबंध काव्य

 hindisahityavimarsh.blogspot.com

E-mail : Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


आधुनिक कालीन प्रबंध काव्य


#प्रियप्रवास (अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध', हिंदी खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य, 1914 ई.)


#पारिजात (अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध', महाकाव्य, 1927 ई.)


#वैदेही वनवास (अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध', महाकाव्य, 1941 ई.)


#कामायानी (छायावादी शैली का प्रथम महाकाव्य, शैवदर्शन के आनंदवाद चित्रण, आचार्य शुक्ल के अनुसार मानवता मानवता का रक्षात्मक महाकाव्य, 1936 ई.)


#लोकायतन (सुमित्रानंदन पंत, 1964 ईस्वी)


#पुरुषोत्तम राम (सुमित्रानंदन पंत, 1967 ईस्वी)


#सत्यकाम (छांदोग्य उपनिषद के आख्यान पर आधारित, सुमित्रानंदन पंत, 1975 ईस्वी)


#जय भारत (महाभारत की कथा का हिंदी रूपांतर, मैथिलीशरण गुप्त, 1952 ईस्वी)


#विष्णुप्रिया (चैतन्य महाप्रभु की धर्मपत्नी विष्णु प्रिया का गुणगान, मैथिलीशरण गुप्त, 1957 ईस्वी)


#साकेत (मैथिलीशरण गुप्त, 1930 ईस्वी)


#यशोधरा (भगवान बुद्ध का चरित्र-चित्रण, चंपू काव्य, मैथिलीशरण गुप्त, 1932 ईस्वी)


#हल्दीघाटी (वीर रस प्रधान प्रबंधकाव्य, श्याम नारायण पांडेय, 1941 ईस्वी)


#जौहर (चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी का आक्रमण और पद्मिनी के जौहर की कथा वर्णित, श्यामनारायण पांडेय, 1945 ईस्वी)


#कुरुक्षेत्र (महाभारत पर आधारित, रामधारी सिंह दिनकर, 1946 ईस्वी)


#रश्मि रथी रामधारी सिंह दिनकर 1952 ईस्वी कथानक महाभारत से लिया गया है, कुंती और परशुराम के मन:संघर्ष की कथा)



#उर्वशी (उर्वशी और पुरुरवा के प्राचीन आख्यान पर आधारित चंपू काव्य, रामधारी सिंह दिनकर, 1961 ईस्वी)


#उन्मुक्त (सियाराम शरण गुप्त, युद्ध-समस्या पर आधारित, 1940 ईस्वी)


#आर्यावर्त (पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गौरी के आख्यान पर आधारित, मोहनलाल महतो 'वियोगी' 1943 ईस्वी)


#नूरजहां (गुरु भगत सिंह, 1935 ईस्वी)


#विक्रमादित्य (गुरु भक्त सिंह, 1944 ईस्वी)


#कैकेयी (केदारनाथ मिश्र 'प्रभात', 1985 ईस्वी)


#ऋतंभरा (केदारनाथ मिश्र 'प्रभात', 1956 ईस्वी)


#अंधा युग (धर्मवीर भारती, 1955 ईस्वी)


#कनुप्रिया (राधा और कृष्ण के रागात्मक संबंधों पर आधारित, धर्मवीर भारती 1959 ईस्वी)


#कृष्णायन (द्वारका प्रसाद मिश्र, 1943 ईस्वी)


#साकेतसंत (भरत का चरित्र-चित्रण, बलदेव प्रसाद मिश्र, 1946 ईस्वी)


#तक्षशिला (उदय शंकर भट्ट, 1931 ईस्वी)


#अंतर्मंथन (उदय शंकर भट्ट, 1958 ईस्वी)


#भूमिजा (सीता का चरित्र-चित्रण, रघुवीरशरण मिश्र,1962 ईस्वी)


#सौमित्र (लक्ष्मण का चरित्र चित्रण, रामेश्वर दयाल दुबे, 1964 ईस्वी)


#सारथी (श्रद्धा एवं मनु का पुत्र मानव इसका कथा नायक है, डॉ. रामगोपाल शर्मा दिनेश, 1961 ईस्वी) 


महामानव (गांधीजी के जीवन पर आधारित, ठाकुर प्रसाद सिंह 1946 ईस्वी)


#द्रोपदी (नरेंद्र शर्मा, 1960 ईस्वी)


#उत्तरजय (नरेंद्र शर्मा, 1965 ईस्वी)


#आत्मजयी (कठोपनिषद के नचिकेता प्रसंग पर आधारित प्रबंध काव्य, डॉ. कुंवर नारायण, 1965 ईस्वी)


#संशय की एक रात (राम के मानसिक संशय का चित्रण, नरेश मेहता, 1962 ईस्वी)


#महाप्रस्थान (नरेश मेहता, 1965 ईस्वी)


#जौहर (चित्तौड़ पर बहादुर शाह ज़फ़र के आक्रमण का वर्णन, डॉ. रामकुमार वर्मा, 1941 ईस्वी)


एकलव्य (महाभारत के प्रसिद्ध आखयान पर आधारित, डॉ. रामकुमार वर्मा 1959 ई.)


#उर्मिला (बालकृष्ण शर्मा नवीन, 1957 ईस्वी)


#पांचाली (द्रौपदी का चरित्र-चित्रण, रांगेय राघव 1955 ईस्वी)


#एक कंठ विषपायी (काव्य नाटक, भगवान शिव द्वारा विषपान की घटना का चित्रण, दुष्यंत कुमार, 1963 ईस्वी)


#एक पुरुष और (विश्वामित्र और उर्वशी की कहानी, डॉ. विनय 1974 ईस्वी)

शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

प्रश्नोत्तरी-82 (राजभाषा हिंदी)

 hindisahityavimarsh. blogspot.com

Email : Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-82 (राजभाषा हिंदी)


#भारतीय संविधान की अष्टम अनुसूची में भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है :

#असमिया

#बांगला

#गुजरात

#हिंदी

#कन्नड़

#कश्मीरी

#कोकणी

#मलयालम

#मणिपुरी

#मराठी

#नेपाली

#ओड़िया

#पंजाबी

#संस्कृत

#सिंधी

#तमिल

#तेलुगू

#उर्दू

#बोडो

#मैथिली

#संथाली

#डोंगरी



#संविधान के अनुच्छेद 348 के अनुसार उच्चतम न्यायालय में तथा प्रत्येक उच्च न्यायालय में सभी कार्यवाहियां होंगी : 

(A) हिंदी में

(B) अंग्रेजी में

(C) उर्दू में

(D) न्यायाधीश की इच्छा अनुसार

उत्तर : (B) अंग्रेजी में


#उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और अधिनियम, विधेयकों आदि के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा का उल्लेख है :

(A) अनुच्छेद 348 में

(B) अनुच्छेद 349 में

(C) अनुच्छेद 350 में

(D) अनुच्छेद 351 में

उत्तर : (A) अनुच्छेद 348 में


#संविधान के अनुच्छेद 347 में उल्लिखित है :

(A) राजभाषा संबंधी आयोग और समिति

(B) संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा

(C) केंद्रीय के कर्मचारियों के लिए हिंदी का प्रशिक्षण

(D) किसी राज्य की जनसंख्या के पर्याप्त भाग द्वारा बोली जाने वाली भाषा के संबंध में विशेष उपबंध

उत्तर : (D) किसी राज्य की जनसंख्या के पर्याप्त भाग द्वारा बोली जाने वाली भाषा के संबंध में विशेष उपबंध


#"एक राज्य तथा दूसरे राज्य में मध्य तथा राज्य युवा संघ के मध्य संचार की वही भाषा होगी जो उस समय संघ की राजभाषा होगी" इसका उल्लेख है :

(A) अनुच्छेद 344 में

(B) अनुच्छेद 345 में

(C) अनुच्छेद 346 में

(D) अनुच्छेद 347 में

उत्तर : (C) अनुच्छेद 346 में


#संविधान का अनुच्छेद 345 किससे संबंधित है?

(A) वैज्ञानिक एवं तकनीकी परिभाषिक शब्दावली के निर्माण से

(B) राज्य में प्रयुक्त होने वाली भाषाओं में से किसी एक या अनेक या हिंदी को अंगीकृत करने से

(C) राजभाषा के रूप में हिंदी की अनिवार्यता से

(D) राजभाषा आयोग के कार्यों की समीक्षा से

उत्तर : (B) राज्य में प्रयुक्त होने वाली भाषाओं में से किसी एक या अनेक या हिंदी को अंगीकृत करने से


#राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) बाल गंगाधर खरे

(B) पुरुषोत्तम दास टंडन

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) ही. राम गोपालाचार्य

उत्तर : (A) बाल गंगाधर खरे


#राजभाषा आयोग की संस्तुतियों की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की :

(A) 14 सितंबर 1948 को

(B) 26 जनवरी 1950 को

(C) 5 जून 1958 को

(D) 8 फरवरी 1959 को

उत्तर :  (D) 8 फरवरी 1959 को


#भाषा संबंधी विधियो को अधिनियमित करने के लिए विशेष प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 347

(B) अनुच्छेद 348

(C) अनुच्छेद 349

(D) अनुच्छेद 350

उत्तर : (C) अनुच्छेद 349


#निम्नलिखित में से संविधान के किस अनुच्छेद में शिकायतों को दूर करने के लिए अभ्यावेदन में प्रयोग की जाने वाली भाषा का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद 347

(B) अनुच्छेद 348

(C) अनुच्छेद 349

(D) अनुच्छेद 350

उत्तर : (D) अनुच्छेद 350


#संविधान के अनुच्छेद 350 (क) मैं निम्नलिखित में से किस का उल्लेख हुआ है?

(A) प्राथमिक स्तर पर मात्री भाषा में शिक्षा की सुविधाएं

(B) उच्च शिक्षा में हिंदी शोध कार्य में प्रोत्साहन

(C) हिंदी की व्यापकता हेतु राजकीय प्रयत्न

(D) राजभाषा आयोग और संसद की समिति

उत्तर : (A) प्राथमिक स्तर पर मात्री भाषा में शिक्षा की सुविधाएं


#भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष अधिकारों की राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद 350 (क)

(B) अनुच्छेद 350 (ख)

(C) अनुच्छेद 347

(D) अनुच्छेद 348

उत्तर : (B) अनुच्छेद 350 (ख)


#वर्तमान में संविधान की अष्टम अनुसूची में कितनी भाषाओं का उल्लेख मिलता है?

(A) 15

(B) 20

(C) 22

(D) 25

उत्तर : (C) 22


#निम्नलिखित में से कौन सी भाषा अष्टम अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?

(A) सिंधी

(B) कोकणी

(C) मैथिली

(D) मगही

उत्तर : (D) मगही


#निम्नलिखित में से किस राज्य की राजभाषा हिंदी नहीं है?

(A) तमिलनाडु

(B) झारखंड

(C) हरियाणा

(D) अखंड

उत्तर : (A) तमिलनाडु


#संविधान के अनुच्छेद 351 में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है?

(A) हिंदी साहित्य की उत्कृष्ट कृतियों के पुरस्कार हेतु निर्देश

(B) हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश

(C) राजभाषा आयोग की गठन प्रक्रिया का निर्देश

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (B) हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश


#राजभाषा आयोग की प्रथम बैठक कब हुई?

(A) 15 जुलाई 1950 को

(B) 20 जुलाई 1950 को

(C) 15 जुलाई 1955 को

(D) 20 जुलाई 1955 को

उत्तर : (C) 15 जुलाई 1955 को


#राजभाषा आयोग की संस्तुतियों की जांच के लिए समिति की कितनी बैठकें हुई थीं?

(A) 25

(B) 26

(C) 27

(D) 28

उत्तर : (B) 26


#राजभाषा आयोग की सिफारिशों की जांच के लिए संविधान के अनुच्छेद 344 (4) के अनुसार एक समिति का गठन किया गया जिसमें :

(A) लोकसभा के 20 तथा राज्यसभा के 10 सदस्य थे

(B) लोकसभा के 20 सदस्य थे

(C) राज्यसभा के 10 सदस्य थे

(D) लोकसभा या राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं था

उत्तर : (A) लोकसभा के 20 तथा राज्यसभा के 10 सदस्य थे


#राजभाषा आयोग के गठन का आदेश कब प्रकाशित हुआ?

(A) 14 सितंबर 1949 को

(B) 14 सितंबर 1950 को

(C) 7 जून 1950 को

(D) 7 जून 1955 को

उत्तर : (D) 7 जून 1955 को


#राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति का उल्लेख निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 342 में

(B) अनुच्छेद 343 में

(C) अनुच्छेद 344 में

(D) अनुच्छेद 345 में

उत्तर : (C) अनुच्छेद 344 में


#भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी की घोषणा की गई है?

(A) अनुच्छेद 342

(B) अनुच्छेद 343

(C) अनुच्छेद 344

(D) अनुच्छेद 344

उत्तर : (B) अनुच्छेद 343


#संविधान की धारा 120 के अनुसार यथा स्थिति लोकसभा का अध्यक्ष या राज्यसभा का सभापति किसी सदस्य को निम्नलिखित में से किस भाषा में संबोधित करने की अनुमति दे सकता है?

(A) मातृभाषा

(B) संपर्क भाषा

(C) मानक भाषा

(D) हिंदी भाषा

उत्तर : (A) मातृभाषा


#संविधान की धारा 120 के अनुसार संसद में कार्य :

(A) लोकसभा अध्यक्ष की इच्छा अनुसार किसी भी भाषा में किया जाएगा

(B) केवल हिंदी में किया जाएगा

(C) केवल अंग्रेजी में किया जाएगा

(D) हिंदी या अंग्रेजी में किया जाएगा

उत्तर : (D) हिंदी या अंग्रेजी में किया जाएगा


#भारत के संविधान में हिंदी को मान्यता कब प्रदान की गई?

(A) 26 जनवरी 1949 को

(B) 26 जनवरी 1950 को

(C) 14 सितंबर 1949 को

(D) 14 सितंबर 1950 को

उत्तर : (C) 14 सितंबर 1949 को


#"राजभाषा हिंदी देश की एकता को कश्मीर से कन्याकुमारी तक अधिक सुदृढ़ बना सकेगी" यह कथन किसका है?

(A) सच्चिदानंद सिन्हा

(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(C) शिवप्रसाद सितारे हिंद

(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

उत्तर : (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद


#निम्नलिखित में से किस के प्रयत्नों से राजभाषा के रूप में हिंदी को उर्दू के समान अधिकार मिला?

(A) पंडित मदन मोहन मालवीय

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(C) भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र

(D) पुरुषोत्तमदास टंडन

उत्तर : (A) पंडित मदन मोहन मालवीय के सतत प्रयत्न से सन उन्नीस सौ एक ही सीधी में संयुक्त प्रांत (अब उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) की राजभाषा के रूप में हिंदी को उर्दू के समान अधिकार प्राप्त हुआ।


#"सभी सभी देशों की अदालतों में उनके नागरिकों की बोली और लिपि का प्रयोग किया जाता है। यही ऐसा देश है जहां अदालती भाषा न तो शासकों की मातृभाषा है और ना प्रजा की।" यह कथन किसका है?

(A) राजा राममोहन राय

(B) दयानंद सरस्वती

(C) केशवचंद्र सेन

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

उत्तर : (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#उर्दू की जगह हिंदी को राजभाषा बनाए जाने के लिए सबसे पहले पत्र व्यवहार किसने किया?

(A) महात्मा गांधी

(B) भीमराव अंबेडकर

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) दयानंद सरस्वती

उत्तर : (C) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#भारत में 'अंग्रेजी' को राजभाषा बनवाने का श्रेय आप किसे देंगे?

(A) गिल क्राइस्ट

(B) लॉर्ड मैकाले

(C) ग्रियर्सन

(D) जेम्स प्रिंसेप

उत्तर : (B) लॉर्ड मैकाले के प्रयास से अंग्रेजी भारत की राजभाषा बनी।


#ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब तक फारसी को राजभाषा बनाए रखा?

(A) 1833 ईस्वी

(B) 1860 ईस्वी

(C) 1890 ईसवी

(D) 1900 ईस्वी

उत्तर : (A) 1833 ईस्वी


#अकबर के गृहमंत्री टोडर मल के आदेश से निम्नलिखित में से किस भाषा को राजभाषा का पद मिला?

(A) हिंदी

(B) उर्दू

(C) अरबी

(D) फारसी

उत्तर : (D) फारसी


#मुस्लिम शासन में मुहम्मद गोरी से लेकर अकबर तक निम्नलिखित में से कौन सी राजभाषा थी स?

(A) अरबी

(B) फारसी

(C) हिंदी

(D) तुर्की

उत्तर : (C) हिंदी


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार ख वर्ग के कार्यालयों में पत्र व्यवहार संबंधी निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?

(A) सामान्यत: हिंदी में पत्र भेजे जाएं

(B) यदि कोई पत्र अंग्रेजी में आए तो उसका हिंदी अनुवाद अवश्य संलग्न किया जाए

(C) यदि कोई कार्यालय अन्य भाषा में पत्र व्यवहार चाहे तो उस पत्र के साथ उसका हिंदी अनुवाद भेजा जाए

(D) किसी भी पत्र का अंग्रेजी अनुवाद ना भेजा जाए

उत्तर : (D) किसी भी पत्र का अंग्रेजी अनुवाद ना भेजा जाए---असत्य


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के कार्यालयों को पत्र आदि अंग्रेजी में भेजने का निर्देश है?

(A) क वर्ग

(B) ख वर्ग

(C) ग वर्ग

(D) उपर्युक्त सभी वर्गों में

उत्तर : (C) ग वर्ग


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार यदि किसी आवेदन पत्र या अपील में आवेदक के हस्ताक्षर हिंदी में है तो उस पत्र का उत्तर किस भाषा में दिया जाएगा?

(A) अंग्रेजी और हिंदी दोनों में

(B) केवल हिंदी में

(C) केवल अंग्रेजी में

(D) उत्तरदाता की इच्छा अनुसार किसी भी भारतीय भाषा में

उत्तर : (B) केवल हिंदी में


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार देश के किसी भी भाग में कहीं से प्राप्त हिंदी पत्रों का जवाब देना होगा :

(A) हिंदी में

(B) अंग्रेजी में

(C) संबंधित राज्य की राज्य भाषा में

(D) किसी भी भारतीय भाषा में

उत्तर : (A) हिंदी में


#राजभाषा नियम 1976 के अनुसार किस वर्ग के कार्यालयों को हिंदी में ही पत्र भेजे जाएं, यदि परिस्थितिवश अंग्रेजी में पत्र भेजना आवश्यक हो तो उसका हिंदी अनुवाद भी भेजा जाएगा

(A) क वर्ग

(B) ख वर्ग

(C) ग वर्ग

(D) सभी वर्गों में

उत्तर : (A) क वर्ग


#'केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो' संबंधित है :

(A) शिक्षा मंत्रालय के अनुवाद विभाग से

(B) गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग से

(C) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से

(D) संघ लोक सेवा आयोग के अनुवाद विभाग से

उत्तर : (B) गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग से


#राजभाषा अधिनियम 1976 के अनुसार देशभर के केंद्रीय सरकारी कार्यालयों को 3 वर्गों में बांटा गया है, ये वर्ग हैं :

(A) हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू

(B) पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी

(C) दक्षिणी पूर्वी उत्तरी

(D) क, ख और ग

उत्तर : (D) क, ख और ग


#राजभाषा अधिनियम 1963 कब संशोधित किया गया?

(A) 1965 ईस्वी में

(B) 1966 ईस्वी में

(C) 1967 ईस्वी में

(D) 1968 ईस्वी में

उत्तर : (C) 1967 ईस्वी में


#'राजभाषा अधिनियम' कब पारित हुआ?

(A) 14 सितंबर वह 3 मई 1960 ईस्वी

(B) 25 अप्रैल व 27 मई 1963 ईस्वी

(C) 13 अप्रैल व 3 मई 1964 ईस्वी

(D) 20 अप्रैल व 15 मई 1965 ईस्वी

उत्तर : (B) 25 अप्रैल को लोकसभा व 27 मई 1963 ईस्वी राज्यसभा द्वारा पारित हुआ था


#संविधान के 1958 वें संशोधन अधिनियम 1987 द्वारा :

(A) संविधान के हिंदी रूपांतर को वैधानिक मान्यता प्रदान की गई है

(B) राजभाषा आयोग के कार्यों का विस्तार किया गया

(C) कोकणी, नेपाली तथा मणिपुरी भाषाओं को सम्मिलित किया गया

(D) मैथिली, संथाली और डोंगरी भाषाओं को सम्मिलित किया गया

उत्तर : (A) संविधान के हिंदी रूपांतर को वैधानिक मान्यता प्रदान की गई है


#24 अप्रैल 1960 में राष्ट्रपति द्वारा जारी की गई अधिसूचना में सम्मिलित नहीं है :

(A) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली का निर्माण

(B) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हिंदी का सेवाकालीन प्रशिक्षण

(C) अखिल भारतीय सेवाओं और उच्चतर केंद्रीय सेवाओं में भर्ती परीक्षा का माध्यम

(D) हिंदी साहित्य की नव रचित उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कृत करना

उत्तर : (D) 'हिंदी साहित्य की नव रचित उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कृत करना' 24 अप्रैल 1960 की अधिसूचना में नहीं है।


#आयंगर फार्मूले से विख्यात अनुच्छेद है :

(A) प्रथम, द्वितीय तथा सातवीं अनुसूची

(B) अनुच्छेद 14 से 18 तक

(C) संविधान के भाग 17 में अनुच्छेद 343 से 351 तक

(D) अनुच्छेद 19:00 से 22:00 तक

उत्तर : (C) संविधान के भाग 17 में अनुच्छेद 343 से 351 'मुंशी आयंगर फार्मूले' के नाम से विख्यात है।


#'केंद्रीय हिंदी समिति' के पदेन अध्यक्ष हैं :

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोकसभा अध्यक्ष

उत्तर : (C) प्रधानमंत्री


#निम्नलिखित में 'क' क्षेत्र का राज्य है :

(A) पश्चिम बंगाल

(B) तमिलनाडु

(C) गुजरात

(D) दिल्ली

उत्तर : (D) दिल्ली


#भारत की राजभाषा है :

(A) हिंदी और अंग्रेजी

(B) केवल हिंदी

(C) केवल अंग्रेजी

(D) उर्दू

उत्तर : (A) हिंदी और अंग्रेजी


#केंद्र सरकार के कर्मचारियों को हिंदी सिखाने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?

(A) समेकित पारिभाषिक शब्दावली का निर्माण

(B) वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली का निर्माण

(C) अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद योजना

(D) हिंदी शिक्षण योजना

उत्तर : (D) हिंदी शिक्षण योजना


#निम्नलिखित में कौन सा नगर 'ख' क्षेत्र में है?

(A) अहमदाबाद

(B) लखनऊ

(C) अल्मोड़ा😉

(D) पटना

उत्तर : (A) अहमदाबाद


#अष्टम अनुसूची में अंग्रेजी को सम्मिलित करने के लिए निजी बिल किसने प्रस्तुत किया था?

(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(C) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

(D) फ्रैंक एंथनी

उत्तर : (D) फ्रैंक एंथनी


#राजभाषा नीति संबंधी राष्ट्रपति का पहला आदेश कब जारी हुआ था?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 7 जून 1951

(C) 27 मई 1952

(D) 26 जनवरी 1953

उत्तर : (C) 27 मई 1952


#संविधान के किस संशोधन द्वारा 'सिंधी' को अष्टम अनुसूची में सम्मिलित किया गया?

(A) 21वां 

(B) 22वां 

(C) 23वां

(D) 24वां

उत्तर : (A) 21वां 


#संविधान के 71 वें संशोधन अधिनियम (1992) द्वारा अष्टम अनुसूची में निम्नलिखित में से किन भाषाओं को सम्मिलित किया गया?

(A) मगही, मैथिली, संथाली

(B) नेपाली, मणिपुरी, कोंकणी

(C) संस्कृत, बांग्ला, उर्दू

(D) तमिल, तेलुगू, पंजाबी

उत्तर : (B) नेपाली, मणिपुरी, कोंकणी


#संविधान के 92वें संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा कितनी भाषाओं को भारतीय भाषाओं में सम्मिलित किया गया?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (C) चार (92वें संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा मैथिली, डोंगरी, बोर्डों और संथाली चार भाषाओं को अष्टम अनुसूची में शामिल किया गया।)


#अशोक के समय में राजभाषा थी :

(A) संस्कृत

(B) पालि

(C) प्राकृत

(D) अपभ्रंश

उत्तर : (B) पालि‌

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

संत तुलसीदास

संत तुलसीदास

इंटर की परीक्षा में तुलसीदास पर निबंध लिख लिखने को आया। एक लड़के ने निबंध की शुरुआत इस तरह की :

तुलसीदास जी कलेक्टर बनना चाहते थे। कलक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते थे। इसलिए वे यूपीएससी की परीक्षा में बार बैठे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

थक-हार कर उन्होंने कलक्टर बनने का अपना विचार त्याग दिया और काव्य-लेखन में जुट गए। एक-से-एक उत्कृष्ट काव्य-पुस्तकें उन्होंने लिख डालीं! 'रामचरितमानस' उनकी सर्वाधिक लोकप्रिय काव्य-पुस्तक है, जो अकेले उन्हें अमर बनाने के लिए पर्याप्त है। 

कबीरदास तथा अन्य संत कवियों के प्रयास से गांव-के-गांव लोग या तो मुसलमान हो रहे थे या फिर कबीरपंथी। 'रामचरितमानस' और 'सूरसागर' दोनों काव्य-पुस्तकों ने इस बाढ़ को न केवल रोका, बल्कि उत्तर भारतीय जनता को भक्ति रस से सराबोर कर दिया और यहां भक्ति की एक नई धारा, शीतल-पावन धारा बहा दी। उत्तर भारतीय जनता रामलीला और कृष्ण लीला द्वारा आनंदित होने लगी। 

राम जन्मभूमि आंदोलन में 'रामचरितमानस' का अपूर्व योगदान है।

बुधवार, 21 सितंबर 2022

प्रश्नोत्तरी-81 (प्रमुख हिंदी उपन्यासों में वर्णित विषय)

 hindisahityavimarsh.blogspot.com

Email Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-81 (प्रमुख हिंदी उपन्यासों में वर्णित विषय)


#निम्नलिखित में से किस उपन्यास में मोहनजोदड़ो की समुंदर सभ्यता एवं उसके विनाश की काल्पनिक कथा का चित्रण हुआ है?

(A) घरौंदे

(B) विषाद मठ

(C) चीवर

(D) मुर्दों का टीला

उत्तर : (D) मुर्दों का टीला


#रांगेय राघव के किस उपन्यास में ब्रज के नटों के जीवन का चित्रण हुआ है?

(A) मुर्दों का टीला 

(B) घरौंदे

(C) कब तक पुकारूं

(D) चीवर

उत्तर : (C) कब तक पुकारू


#शिवप्रसाद सिंह के किस उपन्यास में क़बीलाई जीवन व्यतीत करने वाले नटों के जीवन संघर्ष को चित्रित किया गया है?

(A) अलग अलग वैतरणी

(B) नीला चांद

(C) वैश्वानर

(D) शैलूष

उत्तर : (D) शैलूष


#धर्मवीर भारती ने अपने किस उपन्यास में इलाहाबाद के एक मोहल्ले के निम्न मध्यवर्गीय लोगों का चित्रण किया है जिसका वर्तमान पीड़ाग्रस्त और भविष्य अनिश्चित है 

(A) गुनाहों का देवता

(B) सूरज का सातवां घोड़ा

(C) उपर्युक्त दोनों में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) सूरज का सातवां घोड़ा


#संजीव ने अपने किस उपन्यास में बिहार की कोयला खानों में व्याप्त भ्रष्टाचार और कोयला मज़दूरों के नारकीय जीवन तथा इन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों के शोषण का यथार्थ चित्रण किया है?

(A) सावधान नीचे आग है

(B) सूत्रधार

(C) जंगल जहां शुरू होता है

(D) सर्कस

उत्तर : (A) सावधान नीचे आग है


#चतुरसेन शास्त्री के किस उपन्यास में सिपाही विद्रोह का चित्रण किया गया है?

(A) सोमनाथ

(B) खून और सोना

(C) वैशाली की नगरवधू

(C) बिना चिराग़ का शहर

उत्तर : (B) खून और सोना


#प्रेमचंद के किन दो उपन्यासों में दहेज प्रथा और अनमेल विवाह की समस्या को चित्रित किया गया है?

(A) निर्मला और सेवा सदन

(B) कर्मभूमि और रंगभूमि

(C) प्रेमाश्रम और वरदान

(D) कायाकल्प और गोदान

उत्तर : (A) निर्मला और सेवा सदन


#प्रेमचंद के किस उपन्यास को 'भारतीय जनजीवन का रंगमंच' कहा गया है?

(A) रूठी रानी

(B) निर्मला

(C) सेवा सदन

(D) रंगभूमि

उत्तर : (D) रंगभूमि


#प्रेमचंद का एकमात्र ऐतिहासिक उपन्यास है :

(A) सेवा सदन

(B) निर्मला

(C) रूठी रानी

(D) गोदान

उत्तर : (C) रूठी रानी


#किस उपन्यास में ग्रामीण जीवन का सरल, सुबोध और प्रभाव कारी यथार्थ चित्रण किया गया है?

(A) भिखारिणी 

(B) मां

(C) देहाती दुनिया

(D) भूतनाथ

उत्तर : (C) देहाती दुनिया


#किसके स्नेह, त्याग और विवेकपूर्ण देखरेख मैं बालक का सर्वांगीण विकास होता है। विश्वंभरनाथ शर्मा 'कौशिक'के किस उपन्यास के आधार पर यह कहा गया है : 

(A) भिखारिणी

(B) मां

(C) इनमें से दोनों के आधार पर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) मां


#अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध ने किस उपन्यास में धर्म की महत्ता का प्रतिपादन करते हुए धार्मिक आडंबर और अंधविश्वास के दुष्परिणामों का चित्रण किया है?

(A) अधखिला फूल

(B) ठेठ हिंदी का ठाठ देवबाला

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) अधखिला फूल

#अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध ने किस उपन्यास में अनमेल विवाह के दुष्परिणामों को चित्रित किया है?

(A) अधखिला फूल

(B) ठेठ हिंदी का ठाठ देवबाला

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) ठेठ हिंदी का ठाठ देवबाला

#'नवाबी महल का विलास ही लखनऊ के नवाबों के लिए कब्र बन गया' यह कहानी किस किशोरी लाल गोस्वामी ने अपने किस उपन्यास में चित्रित किया है?

(A) लखनऊ की क़ब्र वा शाही महलसरा

(B) सौभाग्यशाली

(C) स्वर्गीय कुसुम

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) लखनऊ की क़ब्र वा शाही महलसरा

#किशोरी लाल गोस्वामी ने अपने किस उपन्यास में नवाब सिराजुद्दौला के समय की अव्यवस्था और शब्द बंगाल का सजीव चित्रण किया है?

(A) सौभाग्यशाली

(B) स्वर्गीय कुसुम

(C) हृदय हारिणी वा आदर्श रमणी

(D) लवंगलता वा बंगसरोजिनी

उत्तर : (C) हृदय हारिणी वा आदर्श रमणी

#लज्जाराम मेहता ने अपने किस उपन्यास में तुलनात्मक आधार पर भारतीय नारी के पतिव्रत्य की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है?

(A) स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी

(B) धूर्त रसिकलाल

(C) आदर्श दंपत्ति

(D) आदर्श हिंदू

उत्तर : (A) स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी

#निम्नलिखित में से किस उपन्यास में ब्राह्मण कुमारी श्यामा और क्षत्रीय कुमार श्याम सुंदर की प्रणय गाथा का चित्रण हुआ है?

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) निस्सहाय हिंदू

(C) श्यामा स्वप्न

(D) हृदयहारिणी

उत्तर : (C) श्यामा स्वप्न में

#जालसाजी के आरोप में बालकृष्ण भट्ट के किस उपन्यास में ऋषि नाथ और निधि नाथ केपकड़े जाने का चित्रण किया गया है और उन्हें उनके शिक्षक चंद्रशेखर (सुजान) आकर बचाता है ?

(A) रहस्य कथा

(B) सौ अजान एक सुजानन

(C) नूतन ब्रह्मचारी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) सौ अजान एक सुजान

#पंडित बालकृष्ण भट्ट ने किस उपन्यास में ब्रह्मचारी 'विनायक' के सरल व्यवहार के प्रभाव से डाकुओं के सरदार के हृदय परिवर्तन का चित्रण किया है?

(A) सौ अजान एक सुजान

(B) रहस्य कथा

(C) आदर्श हिंदू

(D) नूतन ब्रह्मचारी

उत्तर : (D) नूतन ब्रह्मचारी

#किशोरी लाल गोस्वामी के उपन्यासों के अधिकांश कथानक कहां से लिए गए हैं?

(A) बौद्ध काल से

(B) मुस्लिम काल से

(C) वैदिक काल से

(D) पौराणिक आख्यानों से

उत्तर : (B) मुस्लिम काल स

#गोवध निवारण की भावना से लिखा गया उपन्यास है :

(A) देव बाला

(B) निस्सहाय हिंदू

(C) रहस्य कथा

(D) मां

उत्तर : (B) निस्सहाय हिंदू

#मुंशी प्रेमचंद का भारतीय ग्रामीण जीवन की विषमताओं पर केंद्रित उपन्यास कौन सा है?

(A) रूठी रानी

(B) निर्मला

(C) सेवा सदन

(D) प्रेमाश्रम

उत्तर : (D) प्रेमाश्रम

#अंतरजातीय विवाह की समस्या को उद्घाटित करने वाला उपन्यास कौन सा है?

(A) निर्मला

(B) सेवा सदन

(C) मां

(D) भिखारिणी

उत्तर : (D) भिखारिणी

#प्रेमचंद का वह उपन्यास जिसमें शहर की क्रांति का नेतृत्व डॉक्टर शांति कुमार और सुखदा ने तथा ग्रामीण आंदोलन का नेतृत्व अमरकांत और आत्मानंद ने किया?

(A) कर्मभूमि

(B) रंगभूमि

(C) वरदान

(D) प्रेमाश्रम

उत्तर : (A) कर्मभूमि

#डॉ देवराज के किस उपन्यास में प्रेम-संबंधों तथा उनसे जुड़े हुए आनुषंगिक प्रश्नों का सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक विवेचन हुआ है?

(A) बाहर भीतर

(B) पथ की खोज

(C) रोड़ी और पत्थर

(D) अजय की डायरी

उत्तर : ( D) अजय की डायरी

#एक स्वाभिमानी अध्यापक के जीवन संघर्ष को कथानक बनाकर लिखा गया उपन्यास है :

(A) नदी यशस्वी है

(B) डूबते मस्तूल

(C) यह पत्र बंधु था

(D) घूमकेतु : एक श्रुति

उत्तर : (C) यह पत्र बंधु था

#हिंदी में आंचलिक शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस उपन्यास की भूमिका में किया गया है?

(A) बलचनमा

(B) पानी के प्राचीर

(C) जंगल जहां से शुरू होता है

(D) मैला आंचल

उत्तर : (D) मैला आंचल में

#हिंदी का पहला आंचलिक उपन्यास है :

(A) मैला अंचल

(B) कलम को मुक्ति

(C) पलटू बाबू रोड

(D) धरती परिक्रमा

उत्तर : (A) मैला अंचल

#फणीश्वर नाथ रेणु के किस उपन्यास में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर बिहार के पूर्णिया ज़िले में आए हुए हिंदू शरणार्थियों की दारुण कथा चित्रित हुई है?

(A) पलटू साहब पलटू बाबू रोड

(B) कितने चौराहे

(C) जुलूस

(D) दीर्घतपा

उत्तर : (C) जुलूस

#किस आलोचक ने 'मैला अंचल' को सतीनाथ भादुरी कृत 'ढोड़ामचरित मानस' की कार्बन कॉपी कहा है :

(A) मैनेजर पांडेय

(B) मधुकर गंगाधर

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (B) मधुकर गंगाधर

#चतुरसेन शास्त्री का उपन्यास कौन सा है जिसमें वासुदेव महावीर स्वामी और भगवान बुद्ध सभी एक साथ उपस्थित हैं?

(A) वयम् रक्षाम:

(B) वैशाली की नगरवधू

(C) सोना और खून

(D) सोमनाथ

उत्तर : (B) वैशाली की नगरवधू

#निम्नलिखित में से किस उपन्यास में प्रागैतिहासिक जातियों के जीवन एवं संस्कृति का काल्पनिक चित्रण प्रस्तुत किया गया है?

(A) जय यौद्धेय

(B) मुर्दों का टीला

(C) वयं रक्षाम:

(D) टेढ़े मेढ़े रास्ते

उत्तर : (C) वयं रक्षाम:

#भगवतीचरण वर्मा के किस उपन्यास में विश्वविद्यालयीय जीवन का चित्रण है?

(A) चित्रलेखा

(B) तीन वर्ष

(C) धुप्पल

(D) चाणक्य

उत्तर : (B) तीन वर्ष

#भगवतीचरण वर्मा ने अपने किस उपन्यास की रचना फ्रांस के अनातोले के प्रसिद्ध ग्रंथ 'थाया' के आधार पर मौलिक ढंग से की है?

(A) सबहिं नचावत राम गुसाईं

(B) सीधी सच्ची बातें

(C) टेढ़े मेढ़े रास्ते

(D) चित्रलेखा

उत्तर : (D) चित्रलेखा

#पाप और पुण्य के निरंतर नैतिक प्रश्न को प्रस्तुत करने वाला उपन्यास कौन सा है?

(A) चित्रलेखा

(B) सामर्थ्य और सीमा

(C) तीन वर्ष

(D) रेखा

उत्तर : (A) चित्रलेखा


#भगवतीचरण वर्मा के व्यक्तिगत जीवन संदर्भों को चित्रित करने वाला उपन्यास है :

(A) सीधी सच्ची बातें

(B) धुप्पल

(C) सामर्थ्य और सीमा

(D) अपने खिलौने

उत्तर : (B) धुप्पल


#एक जुआरी के असफल प्रेम को कथानक बनाकर लिखा गया उपन्यास है :

(A) फिर वह नहीं आई

(B) भूले बिसरे चित्र

(C) आख़िरी दांव

(D) अपने खिलौने

उत्तर : (C) आख़िरी दांव


#भगवतीचरण वर्मा के किस उपन्यास में गांधीवाद, आतंकवाद और साम्यवाद तीनों का चित्रण है?

(A) भूले बिसरे चित्र

(B) टेढ़े मेढ़े रास्ते

(C) सबहिं नचावत राम गोसाईं

(D) चाणक्य

उत्तर : (B) टेढ़े मेढ़े रास्ते


#'उग्र' का उपन्यास जिसमें जाति बंधन की निरर्थक ता को दर्शाया गया है :

(A) चंद हसीनों के ख़तूत

(B) घंटा

(C) शराबी

(D) सरकार तुम्हारी आंखों में

उत्तर : (A) चंद हसीनों के ख़तूत


#'चंद हसीनों के ख़तूत' :

(A) वेश्या जीवन की रचना है

(B) कामिनी ओकी प्रणय कथाओं से संबंधित है

(C) सांप्रदायिक सद्भाव से संबंधित है

(D) स्त्री-पुरुष संबंधों की रचना है

उत्तर : (C) सांप्रदायिक सद्भाव से संबंधित है


#किस उपन्यास में धार्मिक/नैतिक संस्थाओं में व्याप्त पाखंड पूर्ण आचरण का यथार्थ चित्रण हुआ है?

(A) इरावती

(B) कंकाल

(C) तितली

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) कंकाल


#यशपाल के किस उपन्यास में भारत विभाजन की भूमिका और उसके दुष्परिणामों का विस्तृत चित्रण हुआ है?

(A) देशद्रोही

(B) मनुष्य का रूप

(C) क्यों फंसे

(D) झूठा सच

उत्तर : (D) झूठा सच


#यशपाल के किस उपन्यास में गांधीवादी विचारधारा का खुलकर विरोध हुआ है?

(A) तेरी मेरी उसकी बात

(B) दादा कामरेड

(C) पार्टी कामरेड

(D) देशद्रोही

उत्तर : (A) तेरी मेरी उसकी बात


#वह उपन्यास जिसमें नागार्जुन के निजी जीवन संदर्भ भी उपन्यास के अंग बन गए हैं :

(A) रतिनाथ जी की चाची

(B) दुख मोचन

(C) चाचा बटेश्वरनाथ

(D) वरुण के बेटे

उत्तर : (A) रतिनाथ जी की चाची


#नागार्जुन का वह उपन्यास जो 'मैला आंचल' से पूर्व प्रकाशित हुआ था। इसमें आंचलिकता की कमी नहीं है, फिर भी इसे प्रथम आंचलिक उपन्यास नहीं माना गया है :

(A) कुंभी पाक

(B) रतिनाथ की चाची

(C) इमरतिया

(D) बलचनमा

उत्तर : (D) बलचनमा


# मनोविश्लेषणवादी उपन्यासकार हैं :

(A) फणीश्वरनाथ रेणु

(B) डॉ. देवराज

(C) विष्णु प्रभाकर

(D) भीष्म साहनी

उत्तर : (B) डॉ. देवराज


#मुंबई के निकटवर्ती गांव 'बरसोवा' के मछुआरों के सामाजिक जीवन का चित्रण किस उपन्यास में हुआ है?

(A) सागर लहर और मनुष्य

(B) बलचनमा

(C) शैलूष

(D) कब तक पुकारूं

उत्तर : A) सागर लहर और मनुष्य


#राही मासूम रज़ा के किस उपन्यास में ग़ाज़ीपुर ज़िले के गंगोली गांव के शिया मुसलमानों के जीवन का यथार्थ चित्रण हुआ है?

(A) नीम का पेड़

(B) कटराबी आरज़ू

(C) ओस की बूंद

(D) आधा गांव

उत्तर : (D) आधा गांव


#अमृतलाल नागर का जीवन परक उपन्यास कौन सा है?

(A) खंजन नयन

(B) एकदा नैमिषारण्ये

(C) सुहाग के नूपुर

(D) शतरंज के मोहरे

उत्तर : (A) खंजन नयन


#अवध की नवाबी का ह्रासोन्मुख जीवन का चित्रण किस उपन्यास में है?

(A) सात घूंघट वाला मुखड़ा

(B) पीढ़ियां

(C) करवट

(D) शतरंज के मोहरे

उत्तर : (/D) शतरंज के मोहरे


#तुलसीदास के जीवन को केंद्र में रखकर लिखा गया उपन्यास है :

(A) खंजन नयन

(B) एकदा नैमिषारण्ये

(C) मानस का हंस

(D) सुहाग के नूपुर

उत्तर : (C) मानस का हंस


#निम्नलिखित में से कौन मनोविश्लेषणवाद उपन्यासकार नहीं है?

(A) इलाचंद्र जोशी

(B) अमृतलाल नागर

(C) डॉ. देवराज

(D) जैनेंद्र कुमार

उत्तर : (B) अमृतलाल नागर


#अमृतलाल नागर के किस उपन्यास में लखनऊ के चौक के रूप में भारतीय समाज के विभिन्न रूपों का चित्रण हुआ है?

(A) बूंद और समुद्र

(B) अमृत और विष

(C) सुहाग के नूपुर

(D) शतरंज के मोहरे

उत्तर : (A) बूंद और समुद्र


#अज्ञेय के किस उपन्यास में 'मृत्यु से साक्षात्कार' को विषय बना कर मानव जीवन और उसकी नियति का चित्रण किया गया है?

(A) नदी के द्वीप

(B) अपने अपने अजनबी

(C) शेखर : एक जीवनी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (B) अपने अपने अजनबी


#किस उपन्यास में अज्ञेय का व्यक्तिवादी जीवन जीवन दर्शन व्यक्त हुआ है?

(A) शेखर एक जीवनी

(B) अपने अपने अजनबी

(C) नदी के द्वीप

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) नदी के द्वीप


#अज्ञेय के किस उपन्यास में रेखा और भुवन की मैंने इस चीटियों का मनोवैज्ञानिक चित्रण है?

(A) अपने अपने अजनबी

(B) नदी के द्वीप

(C) शेखर एक जीवनी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (B) नदी के द्वीप


#अज्ञेय के किस उपन्यास में पत्र-शैली, प्रत्यावलोकन शैली, चेतना प्रवाह और प्रतीकात्मक विधान शैली का प्रयोग एक साथ मिलता है?

(A) नदी के द्वीप

(B) शेखर एक जीवनी

(C) अपने अपने अजनबी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (A) नदी के द्वीप


#अज्ञेर के किस उपन्यास पर रोमां रोला के 'जांक्रिस्ताफ़'

का प्रभाव है?

(A) नदी के द्वीप

(B) अपने अपने अजनबी

(C) शेखर एक जीवनी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) शेखर एक जीवनी


#शूद्रक के 'मृच्छकटिकम्' कुछ घटनाओं के आधार पर लिखा गया उपन्यास कौन सा है?

(A) बाणभट्ट की आत्मकथा

(B) अनामदास का पोथा

(C) चारुचंद्र लेख

(D) पुनर्नवा

उत्तर : (D) पुनर्नवा


#भारत विभाजन की त्रासदी का उपन्यास है :

(A) विपात्र

(B) जिंदगीनामा

(C) राग दरबारी

(D) तमस

उत्तर : (D) तमस


#आदर्शवादी संस्कार संपन्न दंपत्ति के जीवन संघर्ष को चित्रित करने वाला उपन्यास है :

(A) प्रथम फाल्गुन

(B) डूबते मस्तूल

(C) दो एकांत

(D) यह पथबंधु था

उत्तर : (D) यह पथबंधु था


#यशपाल का देश विभाजन की त्रासदी से संबद्ध उपन्यास है :

(A) झूठा सच

(B) मनुष्य का रूप

(C) तेरी मेरी उसकी बात

(D) दिव्या

उत्तर : (A) झूठा सच


#निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास दलित जीवन पर केंद्रित है?

(A) याचना घर

(B) अपना मोर्चा

(C) परिशिष्ट

(D) अंतर्ध्वंश

उत्तर : (C) परिशिष्ट


#भारतीय संयुक्त परिवार के टूटने और संवेदनशीलता के छीजने का एहसास कराने वाला उपन्यास है :

(A) लाल पीली ज़मीन

(B) कोहरे में क़ैद रंग

(C) वह अपना चेहरा

(D) पांच आंगनों वाला घर

उत्तर : (D) पांच आंगनों वाला घर


#अमरकांत के किस उपन्यास में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय समाज के अंतर्विरोध की ओर संकेत किया गया है : 

(A) आकाश पक्षी

(B) ग्राम सेविका 

(C) बीच की दीवार नन

(D) खुदीराम

उत्तर : (A) आकाश पक्षी


#किस उपन्यास में 'भारत छोड़ो आंदोलन' (अगस्त 42) से लेकर देश के स्वतंत्र होने (15 अगस्त 1947 तक का बलिया का सामाजिक यथार्थ चित्रित किया गया है ?

(A) इन्हीं हथियारों से

(B) आकाश पक्षी

(C) काले उजले दिन

(D) सूखा पत्ता

उत्तर : (A) इन्हीं हथियारों से


#बालक की जिंदगी को आधार बनाकर लिखा गया हिंदी का सबसे सफल और कलात्मक उपन्यास है :

(A) आपका बंटी : मन्नू भंडारी

(B) पीली आंधी : प्रभा खेतान

(C) तत्सम : राजी सेठ

(D) इदंनमम : मैत्रेयी पुष्पा

उत्तर : (A) आपका बंटी : मन्नू भंडारी


#नरेश मेहता का वह उपन्यास जिसमें मात्रृहीन बालक 'उदयन' के मानसिक विकास का मनोवैज्ञानिक विवेचन किया गया है :

(A) डूबते मस्तूल

(B) उत्तर कथा

(C) घूमकेतु : एक श्रुति

(D) नदी यशस्वी है

उत्तर : (C) घूमकेतु : एक श्रुति


#ममता कालिया का वह उपन्यास जो एक आईएएस अधिकारी (संदीप) और उसकी व्याख्याता पत्नी (कविता) के पारिवारिक जीवन को केंद्र में रखकर लिखा गया है :

(A) एक पत्नी के नोट्स

(B) नरक दर नरक

(C) प्रेम कहानी

(D) सुखम-दुखम

उत्तर : (D) सुखम-दुखम


#अमेरिकी नारी जीवन की अंतर व्यथा उद्घाटित करने वाला उपन्यास है :

(A) आओ पें पे घर चलें

(B) छिन्नमस्ता

(C) पीली आंधी

(D) तालाबंदी

उत्तर : (A) आओ पें पे घर चलें


#आतंकवाद से सरसत कश्मीर का प्रमाणिका और सजीव चित्रण करने वाला उपन्यास है :

(A) अपने अपने कोणार्क

(B) जहां वितस्ता बहती है

(C) कथा सतीसर

(D) अंतिम साक्ष्य

उत्तर : (C) कथा सतीसर


#पुरुषों के वर्चस्व के विरुद्ध अपनी अलग पहचान बनाने में संघर्षरत नारी को केंद्र में रखकर लिखा गया उपन्यास है : 

(A) पीली आंधी

( B) छिन्नमस्ता

(C) अंतिम साक्ष्य

(D) कथा सतीसर

उत्तर : (B) छिन्नमस्ता


#मुंबई के मज़दूर संगठनों को केंद्र में रखकर लिखा गया उपन्यास है :

(A) आवर्तन

(B) आवां

(C) हेमबर्गर

(D) पटरंगा पुराण

उत्तर : (B) आवां


#राजनीतिक विषय पर केंद्रित उपन्यास है :

(A) चिन्नमस्ता

(B) आपका बंटी

(C) पीली आंधी

(D) महाभोज

उत्तर : (D) महाभोज


#दलितों की व्यथा को व्यापक और तीव्र संवेदना धातों से साहित्य संसार में उजागर करने वाला हिंदी का प्रथम उपन्यास है

(A) नरक कुंड में बास

(B) मुट्ठी भर कांकर

(C) धरती धन न अपना

(D) लास्ट की वापसी

उत्तर : (C) धरती धन न अपना

रविवार, 18 सितंबर 2022

प्रश्नोत्तरी-80 (हिंदी के प्रमुख उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम)

 hindisahityavpimarsh.blogspot.com

Email : iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-80 (हिंदी के प्रमुख उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) मृगनयनी, मां, गोदान, वैशाली की नगरवधू, गोदान

(B) मृगनयनी, मां, गोदान, वैशाली की नगरवधू

(C) मां, गोदान, वैशाली की नगरवधू, मृगनयनी

(D) मां, गोदान,मृगनयनी, वैशाली की नगरवधू

उत्तर : (C) मां (1929 ईस्वी), गोदान (1936 ईस्वी), वैशाली की नगरवधू (1948 ईस्वी), मृगनयनी (1950 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) चारुचंद्र लेख, बाणभट्ट की आत्मकथा, पुनर्नवा, अनामदास का पोथा 

(B) चारुचंद्र लेख, पुनर्नवा, बाणभट्ट की आत्मकथा, अनामदास का पोथा 

(C) चारुचंद्र लेख, पुनर्नवा, अनामदास का पोथा, बाणभट्ट की आत्मकथा

(D) बाणभट्ट की आत्मकथा, चारुचंद्र लेख, पुनर्नवा, अनामदास का पोथा 

उत्तर : (D) बाणभट्ट की आत्मकथा (1946 ईस्वी), चारुचंद्र लेख (1963 ईस्वी), पुनर्नवा (1973 ईस्वी), अनामदास का पोथा (1976 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) प्रेमपत्र, राम-रहीम, वयं रक्षाम:, भूले बिसरे चित्र

(B) राम-रहीम, प्रेमपत्र, वयं रक्षाम:, भूले बिसरे चित्र

(C) राम-रहीम, वयं रक्षाम:, प्रेमपत्र, भूले बिसरे चित्र

(D) राम-रहीम, वयं रक्षाम:, भूले बिसरे चित्र, प्रेमपत्र

उत्तर : (A) प्रेम पत्र (1926 ईस्वी), राम रहीम (1936 ईस्वी), वयं रक्षाम: (1955 ईस्वी), भूले बिसरे चित्र (1959 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) ग़बन, निर्मला, कर्मभूमि, गोदान

(B) ग़बन, कर्मभूमि, निर्मला, गोदान

(C) ग़बन, कर्मभूमि, गोदान, निर्मला

(D) निर्मला, ग़बन, कर्मभूमि, गोदान

उत्तर : (D) निर्मला (1927 ईस्वी), ग़बन (1931 ईस्वी), कर्मभूमि (1932 ईस्वी), गोदान (1936 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) सेवा सदन, प्रेमाश्रम, कायाकल्प, रंगभूमि

(B) सेवा सदन, कायाकल्प,

प्रेमाश्रम, रंगभूमि

(C) सेवा सदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, कायाकल्प

(D) सेवा सदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, कायाकल्प

उत्तर : (C) सेवा सदन (1988 ईस्वी), प्रेमाश्रम (1921 ईस्वी), रंगभूमि (1925 ईस्वी) कायाकल्प (1926 ईस्वीं)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) आधा गांव, कंकाल, चांदनी रात, चित्रलेखा

(B) कंकाल, चांदनी रात, चित्रलेखा, आधा गांव

(C) चित्रलेखा, आधा गांव, कंकाल, चांदनी रात

(D) आधा गांव, चांदनी रात, चित्रलेखा, कंकाल

उत्तर : (B) कंकाल (1929 ईस्वी), चांदनी रात (1930 ईस्वी), चित्रलेखा (1936 ईस्वी), आधा गांव (1966 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) सुनीता, परख, कल्याणी, त्यागपत्र

(B) सुनीता, त्यागपत्र, परख, कल्याणी

(C) परख, सुनीता, त्यागपत्र, कल्याणी

(D) सुनीता, त्यागपत्र, कल्याणी, परख

उत्तर : (C) परख (1929 ईस्वी), सुनीता (1934 ईस्वी), त्यागपत्र (1937 ईस्वी), कल्याणी (1939 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) विवर्त, सुखदा, जयवर्धन, मुक्तिबोध

(B) विवर्त, जयवर्धन, सुखदा, मुक्तिबोध

(C) विवर्त, जयवर्धन, मुक्तिबोध, सुखदा

(D) सुखदा, विवर्त, जयवर्धन, मुक्तिबोध

उत्तर : (D) सुखदा (1952 ईस्वी), विवर्त (1953 ईस्वी), जयवर्धन (1956 ईस्वी), मुक्तिबोध (1965 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) अप्सरा, अलका, प्रभावती, निरुपमा 

(B) अलका, अप्सरा, प्रभावती, निरुपमा

(C) अलका, प्रभावती, अप्सरा, निरुपमा

(D) अलका, प्रभावती, निरुपमा, अप्सरा

उत्तर : (A) अप्सरा (1931 ईस्वी), अलका (1933 ईस्वी), प्रभावती (1936 ईस्वी), निरुपमा (1936 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) संन्यासी, पर्दे की रानी, मुक्तिपथ, लज्जा

(B) लज्जा, संन्यासी, पर्दे की रानी, मुक्तिपथ

(C) लज्जा, पर्दे की रानी, मुक्तिपथ, संन्यासी

(D) पर्दे की रानी, मुक्तिपथ, लज्जा, संन्यासी

उत्तर : (B) लज्जा (1929 ईस्वी), संन्यासी (1940 ईस्वी), पर्दे की रानी (1942 ईस्वी), मुक्तिपथ (1948 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) पानी के प्राचीर, लोकऋण, जंगल जहां शुरू होता है, मैला आंचल

(B) मैला आंचल, पानी के प्राचीर, लोकऋण, जंगल जहां शुरू होता है

(C) मैला आंचल, पानी के प्राचीर, जंगल जहां शुरू होता है, लोकऋण

(D) जंगल जहां शुरू होता है, मैला आंचल, पानी के प्राचीर, लोकऋण

उत्तर : (B) मैला आंचल, पानी के प्राचीर, लोकऋण, जंगल जहां शुरू होता है

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) जुलूस, बलचनमा, आधा गांव, अलग-अलग वैतरणी

(B) जुलूस, आधा गांव, बलचनमा, अलग-अलग वैतरणी

(C) जुलूस, आधा गांव, अलग-अलग वैतरणी, बलचनमा

(D) बलचनमा, जुलूस, आधा गांव, अलग-अलग वैतरणी

उत्तर : (D) बलचनमा (1952 ईस्वी), जुलूस (1965 ईस्वी), आधा गांव (1966 ईस्वी), अलग-अलग वैतरणी (1967 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) मछली मरी हुई, मछली मरी हुई, लाल टीन की छत, तमस

(B) मछली मरी हुई, तमस, लाल टीन की छत, मछली मरी हुई

(C) मछली मरी हुई, चूहे की मौत, तमस, लाल टीन की छत, तमस, लाल टीन की छत

(D) एक चूहे की मौत, मछली मरी हुई, तमस, लाल टीन की छत

उत्तर : (C) मछली मरी हुई (1966 ईस्वी), एक चूहे की मौत (1971 ईस्वी), तमस (1973 ईस्वी), लाल टीन की छत (1974 की ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) मुझे चांद चाहिए, नीला चांद, ढाईक्षघर, अर्धनारीश्वर 

(B) नीला चांद, मुझे चांद चाहिए, ढाईक्षघर, अर्धनारीश्वर 

(C) नीला चांद, ढाईक्षघर, मुझे चांद चाहिए, अर्धनारीश्वर 

(D) नीला चांद, ढाईक्षघर, अर्धनारीश्वर, मुझे चांद चाहिए

उत्तर : (D) नीला चांद (1988 ईस्वी), ढाईक्षघर (1991 ईस्वी), अर्धनारीश्वर (1992 ईस्वी), मुझे चांद चाहिए (1993 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) जिंदगीनामा, कथासतीसर, छिन्नमस्ता, आवां

(B) जिंदगीनामा, छिन्नमस्ता, आवां, कथासतीसर 

(C) कथासतीसर, जिंदगीनामा, छिन्नमस्ता, आवां

(D) जिंदगीनामा, छिन्नमस्ता, कथासतीसर, आवां

उत्तर : (B) जिंदगीनामा (1979 ईस्वी), छिन्नमस्ता (1993 ईस्वी), आवां (1999 ईस्वी), कथासतीसर (2001 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान, परीक्षागुरु, भाग्यवती

(B) परीक्षागुरु, नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान, भाग्यवती

(C) भाग्यवती, परीक्षागुरु, नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान

(D) परीक्षागुरु, नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान, भाग्यवती

उत्तर : (C) भाग्यवती (1877 ईस्वी), परीक्षागुरु (1882 ईस्वी), नूतन ब्रह्मचारी (1886 ईस्वी), सौ अजान एक सुजान (1892 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) धूर्त रसिकलाल,आदर्श हिंदू, स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी, आदर्श दंपत्ति

(B) धूर्त रसिकलाल, स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी, आदर्श दंपत्ति, आदर्श हिंदू 

(C) धूर्त रसिकलाल, स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी, आदर्श हिंदू, आदर्श दंपत्ति

(D) धूर्त रसिकलाल, स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी, आदर्श दंपत्ति,

उत्तर : (B) धूर्त रसिकलाल (1880 ईस्वी), स्वतंत्र रमा और परतंत्र लक्ष्मी (1899 ईस्वी), आदर्श दंपत्ति (1904 ईस्वी), आदर्श हिंदू (1914 ईस्वी)।

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) हृदयहारिणी वा आदर्श रमणी, मल्लिका देवी वा बंग सरोजिनी, सौभाग्यश्री, गुलबहार व आदर्श मात्रृस्नेह

(B) हृदयहारिणी वा आदर्श रमणी, मल्लिका देवी वा बंग सरोजिनी, गुलबहार व आदर्श मात्रृस्नेह, सौभाग्यश्री

(C) सौभाग्यश्री, हृदयहारिणी वा आदर्श रमणी, मल्लिका देवी वा बंग सरोजिनी, गुलबहार व आदर्श मात्रृस्नेह  

(D) हृदयहारिणी वा आदर्श रमणी, सौभाग्यश्री, मल्लिका देवी वा बंग सरोजिनी, गुलबहार व आदर्श मात्रृस्नेह

उत्तर : (C) सौभाग्यश्री (1890 ईस्वी), ह्रदयहारिणी वा आदर्श रमणी (1904 ईस्वी), मल्लिका देवी वा बंग सरोजिनी (1905 ईस्वी), गुलबहार व आदर्श मात्रृस्नेह (1916 ईस्वी)।

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) पतिता की साधना, पिपासा, चलते-चलते, टूटते बंधन

(B) चलते-चलते, टूटते बंधन,पतिता की साधना, पिपासा

(C) पतिता की साधना, पिपासा, टूटते बंधन, चलते-चलते

(D) पतिता की साधना, टूटते बंधन, पिपासा, पतिता की साधना

उत्तर : (A) पतिता की साधना (1936 ईस्वी), पिपासा 1937 ईस्वी), चलते-चलते (1951 ईस्वी), टूटते बंधन (1963 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) पुरुष और नारी, राम रहीम, संस्कार, चुंबन और चांटा

(B) राम रहीम, पुरुष और नारी, संस्कार, राम रहीम, चुंबन और चांटा

(C) पुरुष और नारी, संस्कार, चुंबन और चांटा, राम रहीम

(D) पुरुष और नारी, संस्कार, चुंबन और चांटा

उत्तर : (B) राम रहीम (1936 ईस्वी), पूरुष और नारी (1939 ईस्वी), संस्कार (1942 ईस्वी), चुंबन और चांटा (1956 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) हृदय की परख, वैशाली की नगरवधू, वयं रक्षाम:, सोना और खून

(B) वैशाली की नगरवधू, वयं रक्षाम:, सोना और खून, हृदय की परख

(C) वैशाली की नगरवधू, हृदय की परख, वयं रक्षाम:, सोना और खून

(D) वैशाली की नगरवधू, वयं रक्षाम:, हृदय की परख, सोना और खून

उत्तर : (A) हृदय की परख (1918 ईस्वी), वैशाली की नगरवधू (1948 ईस्वी), वयं रक्षाम: (1955 ईस्वी), सोना और खून (1957 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) गिरती दीवारें, गर्म राख, बांधो न नाव इस ठांव, शहर में घूमता आईना

(B) गिरती दीवारें, बांधो न नाव इस ठांव, शहर में घूमता आईना, गर्म राख 

 (C) गिरती दीवारें, गर्म राख, शहर में घूमता आईना, बांधो न नाव इस ठांव

(D) गिरती दीवारें, बांधो न नाव इस ठांव, गर्म राख, शहर में घूमता आईना

उत्तर : (C) गिरती दीवारें (1947 ईस्वी), गर्म राख (1957 ईस्वी), शहर में घूमता आईना (1963 ईस्वी), बांधो न नाव इस ठांव (1974 ईस्वी)।

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) रेत और छाया, पर्दे की रानी, जहाज का पंछी, ऋतुचक्र

(B) रेत और छाया, जहाज का पंछी, ऋतुचक्र, पर्दे की रानी

(C) रेत और छाया, जहाज का पंछी, पर्दे की रानी, ऋतुचक्र

(D) पर्दे की रानी, रेत और छाया, जहाज का पंछी, ऋतुचक्र

उत्तर : (D) पर्दे की रानी (1942 ईस्वी), रेत और छाया (1944 ईस्वी), जहाज का पंछी (1954 ईस्वी), ऋतुचक्र (1969 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासो का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) आख़िरी आवाज़, मुर्दों का टीला, कब तक पुकारूं, चीवर

(B) मुर्दों का टीला, चीवर, कब तक पुकारूं, 

(C) मुर्दों का टीला, चीवर, कब तक पुकारूं, आख़िरी आवाज़ 

(D) मुर्दों का टीला, आख़िरी आवाज़, चीवर, कब तक पुकारूं

उत्तर : (C) मुर्दों का टीला (1948 ईस्वी), चीवर (1951 ईस्वी), कब तक पुकारूं (1957 ईस्वी), आख़िरी आवाज़ (1963 ईस्वी)। 

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) गंगा मैया, सती मैया का चौरा, जंगल, भाग्यदेवता 

(B) सती मैया का चौरा, जंगल, भाग्यदेवता, गंगा मैया, 

(C) सती मैया का चौरा, गंगा मैया, जंगल, भाग्यदेवता 

(D) सती मैया का चौरा, भाग्यदेवता,जंगल, गंगा मैया

उत्तर : (A) गंगा मैया (1952 ईस्वी), सती मैया का चौरा (1959 ईस्वी), जंगल (1969 ईस्वी), भाग्यदेवता (1993 ईस्वी)

 #निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) नदी बहती थी, सोया हुआ जल, कितने पाकिस्तान, न आने वाला कल

(B) सोया हुआ जल, कितने पाकिस्तान, नदी बहती थी, न आने वाला कल

(C) सोया हुआ जल, नदी बहती थी, न आने वाला कल, कितने पाकिस्तान

(D) कितने पाकिस्तान, सोया हुआ जल, नदी बहती थी, न आने वाला कल

उत्तर : (C) सोया हुआ जल (1954 ईस्वी), नदी बहतीl थी (1962 ईस्वी), न आने वाला कल (1968 ईस्वी), कितने पाकिस्तान (2000 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) पहला गिरमिटिया, एक पति के नोट्स, गोबर गणेश, कुरु कुरु स्वाहा

(B) गोबर गणेश, पति के नोट्स, पहला गिरमिटिया, कुरु कुरु स्वाहा

(C) एक पति के नोट्स, गोबर गणेश, कुरु कुरु स्वाहा, पहला गिरमिटिया 

(D) गोबर गणेश, पहला गिरमिटिया, कुरु कुरु स्वाहा, पति के नोट्स 

उत्तर : (C) एक पति के नोट्स (1967 ईस्वी), गोबर गणेश (1978 ईस्वी), कुरु कुरु स्वाहा (1980 ईसवी), पहला गिरमिटिया (1999 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) सूरजमुखी अंधेरे के, कुइयांजान, बाक़ी सब ख़ैरियत है, विषकन्या

(B) कुइयांजान, सूरजमुखी अंधेरे के, बाक़ी सब ख़ैरियत है, विषकन्या

(C) विषकन्या, कुइयांजान, सूरजमुखी अंधेरे के, बाक़ी सब ख़ैरियत है

(D) विषकन्या, सूरजमुखी अंधेरे के, बाक़ी सब ख़ैरियत है, कुइयांजान 

उत्तर : (D) विषकन्या ,(1970 ईस्वी), सूरजमुखी अंधेरे के (1972 ईस्वी), बाक़ी सब ख़ैरियत है (1983 ईस्वी), कुइयांजान (2005 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है : 

(A) पचपन खंभे लाल दीवारें, चितकोबरा, समय-सरगम, आपका बंटी 

(B) पचपन खंभे लाल दीवारें, आपका बंटी, समय-सरगम, चितकोबरा 

(C) आपका बंटी, पचपनl खंभे लाल दीवारें, चितकोबरा, समय-सरगम 

(D) पचपन खंभे लाल दीवारें, आपका बंटी, चितकोबरा, समय-सरगम 

उत्तर : (D) पचपन खंभे लाल दीवारें (1961 ईस्वी), आपका बंटी (1971 ईस्वी), (चितकोबरा (1979 ईस्वी), समय-सरगम (2000 ईस्वी)

#निम्नलिखित उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) बेघर, अगिन पाखी, आवां, कथासतीसर

(B) कथासतीसर,

(C) आवां, अगिन पाखी, कथासतीसर, बेघ

(D) अगिन पाखी, आवां, कथासतीसर, बेघर

उत्तर : (A) बेघर (1971 ईस्वी), अगिन पाखी (1984 ईस्वी), आवां (1999 ईस्वी), कथासतीसर (2001 ईस्वी)

#निम्नलिखित रचनाओं का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) अल्मा कबूतरी, जिंदा मुहावरे, पीली आंधी, कलिकथा : वाया बाईपास

(B) जिंदा मुहावरे, पीली आंधी, कलिकथा : वाया बाईपास, अल्मा कबूतरी 

(C) अल्मा कबूतरी, जिंदा मुहावरे, कलिकथा : वाया बाईपास, पीली आंधी

(D) अल्मा कबूतरी, पीली आंधी, जिंदा मुहावरे, कलिकथा : वाया बाईपा,

उत्तर : (B) जिंदा मुहावरेजिंदा मुहावरे, कलिकथा : वाया बाईपाआंधी (1996 ईस्वी), कलिकथा : वाया बाईपास (1998 ईस्वी), अल्मा कबूतरी (2000 ईस्वी) 

#निम्नलिखित रचनाओं का प्रकाशन वर्ष के अनुसार सही अनुक्रम है :

(A) बंधन मुक्ति, धरती धन न अपना, बयान, छप्पर 

(B) बंधन मुक्ति, धरती धन न अपना, छप्पर, बयान 

(C) बंधन मुक्ति, बयान,

धरती धन न अपना, छप्पर 

(D) बयान, बंधन मुक्ति,,

धरती धन न अपना, छप्पर 

उत्तर : (C) बंधन मुक्ति not (1954 ईस्वी), बयान (1990 ईस्वी), धरती धन न अपना (1992 ईस्वी), छप्पर (1994 ईस्वी)

शनिवार, 17 सितंबर 2022

प्रश्नोत्तरी-79 (हिंदी के प्रमुख उपन्यासों के पात्र)

 hindisahityavimarsh.blogspot.com

Email : Iliyashlussain1966@gmail.com

Mobile : 9717 32 4769


प्रश्नोत्तरी-79 (हिंदी के प्रमुख उपन्यासों के पात्र)


#परीक्षा गुरु (श्रीनिवास दास, 198 चढ़ी2 ईस्वी) : लाला मदनमोहन, ब्रजकिशोर।

#चंद्रकांता (देवकीनंदन खत्री, 1888 ईस्वी) : राजकुमार वीरेंद्र सिंह, चंद्रकांता, क्रूरसिंह, जीतसिंह, तेजसिंह, देवी सिंह, बद्रीनाथ, जगन्नाथ ज्योतिषी, चपला चंपा।

#सेवासदन (प्रेमचंद, 1918 ईस्वी) : सुमन, भोली गंगाजली, शांता, सुभद्रा, कृष्णचंद्र, गजाधर, उमानाथ, पद्मसिंह, विट्ठल दास, रमेशदत्त, भगनराम।

#प्रेमाश्रम (प्रेमचंद, 1922 ईस्वी) प्रेमशंकर, ज्ञानशंकर, मनोहर।

#रंगभूमि (प्रेमचंद 1925 ईस्वी) : सूरदास, ज्ञानसेवक, मिठुआ, विनय, सोफिया।

#निर्मला (प्रेमचंद, 1927 ईस्वी) : निर्मला, कृष्णा, मुंशी तोताराम, मंशाराम, जियाराम, सियाराम, भुवन।

#प्रतिज्ञा (प्रेमचंद, 1929 ईस्वी) : सुमित्रा, प्रेमा, पूर्णा, अमृतराय, दाननाथ, बद्री प्रसाद, कमलनाथ।

#ग़बन (प्रेमचंद, 1931 ईस्वी) : जालपा, रतन, ज़ोहरा, रामनाथ, देवीदीन।

#कर्मभूमि (प्रेमचंद 1932 ईस्वी) डॉ. शांतिकुमार, अमरकांत, सलीम, सुखदा, नैना, मुन्नी।

#गोदान (प्रेमचंद, 1936 ईस्वी) ग्रामीण पात्र : होरी, गोबर, धनिया, झुनिया, दातादीन, मातादीन, नोखेराम, झिंगुरी सिंह, सिलिया।

नगरीय पात्र : ओंकारनाथ, श्याम बिहारी तनखा, खन्ना, मेहता, मिर्ज़ा, मालती, दुलारी, सहुआइन, राय साहब, अमरपाल सिंह।

#मंगलसूत्र (प्रेमचंद, 1936 ईस्वी) : देव कुमार, संत कुमार, साधु कुमार, मिस्टर सिन्हा, गिरधर दास, शैव्या, पंकजा, पुष्पा।

#मां (विश्वंभरनाथ शर्मा कौशिक, 1929 ईस्वी) : ब्रजमोहन, सावित्री, घासीराम, सुलोचना, श्यामू, गोकुल।

#भिखारिणी (विश्वंभरनाथ शर्मा कौशिक, 1929 ईस्वी) पात्र : जस्सी, रामनाथ, नंदराम।

#झांसी की रानी (वृंदावनलाल वर्मा 1946 ईस्वी) स्त्री पात्र : रानी लक्ष्मीबाई, सुंदर, मुंदर, काशीबाई, जूही, मोती बाई, झलकारी; पुरुष पात्र : गंगाधर राव, तात्यांटोपे, गुलमोहम्मद, खुदाबख्श, सागर सिंह डाकू, पीर अली, दूल्हाजू, रघुनाथ सिंह, जवाहर सिंह।

#मृगनयनी (वृंदालाल वर्मा, 1950 ईस्वी) : स्त्री पात्र : निम्मी, मृगनयनी, लाखी, कला;पुरुष पात्र : मानसिंह, अटल, सुल्तान गयासुद्दीन, नसरुद्दीन, राज सिंह कछवाह, महमूद बघर्रा।

#बाणभट्ट की आत्मकथा (हजारी प्रसाद द्विवेदी, 1947 ईस्वी) : स्त्री पात्र : निपुणिका (निउनिया), भट्टिनी, सुचारिता, महामाया;पुरुष पात्र : बाणभट्ट, अघोर भैरव, विरतिवज्र।

#चारुचंद्रलेख (हजारी प्रसाद द्विवेदी, 1963 ईस्वी) : स्त्री पात्र : चंद्रलेखा, मैना भद्रकाली; पुरुष पात्र : सातवाहन, सीदी मौला, नागनाथ, विद्याधर भट्ट, धीर शर्मा, बोधा प्रधान।

#पुनर्नवा (हजारी प्रसाद द्विवेदी, 1973 ईस्वी) स्त्री पात्र : मृणाल, चंद्रा, मांदी, मंजुला, वसंतसेना;पुरुष पात्र : गोपाल आर्यक, देवरात, श्यामरूप, चारुदत्त, श्रीचंद्र।

#अनामदास का पोथा (हजारी प्रसाद द्विवेदी, 1976 ईस्वी, रैक्व आख्यान) पात्र : राजा ज्ञानश्रुति, रैक्व ऋषि, जाबिला, ऋजुका।

#कंकाल (1929 ईस्वी, जयशंकर प्रसाद) स्त्री पात्र : किशोरी, यमुना, घंटी, लतिका, माला; पुरुष पात्र : श्रीचंद, देवनिरंजन, मंगलदेव, बाथम, कृष्णशरण।

#तितली (जयशंकर प्रसाद, 1934 ईस्वी) स्त्री पात्र : तितली, राजकुमारी, श्याम दुलारी, माधुरी, शैला; पुरुष पात्र : मधुबन, रामनाथ, इंद्रदेव।

#इरावती (अधूरा उपन्यास जयशंकर प्रसाद) स्त्री पात्र : इरावती, कालिंदी, मणिमाला; पुरुष पात्र : आनंदभिक्षु, अग्निमित्र, बृहस्पतिमित्र, पुष्यमित्र, खारवेल, धनदत्त।

#दादा कामरेड (1941 ईस्वी, यशपाल) पात्र : हरीश (नायक), शैल (नायिका)।

#देशद्रोही (यशपाल, 1947 ईस्वी) पात्र : डॉ. भगवानदास खन्ना (नायक), राजाराम, राज, चंदा।

# दिव्या (यशपाल, 1945 ईस्वी) स्त्री पात्र : दिव्या, रत्नप्रभा, मल्लिका; पुरुष पात्र : पृथूसेन, रूद्रदेव, शिल्पी मारिस। 

#पार्टी कॉमरेड (यशपाल, 1946 ईस्वी) पात्र : पद्मलाल भावरिया (नायक), गीता (नायिका)। 

#झूठा-सच (भाग-1, 1958 ईस्वी, भाग-2, 1960 ईस्वी) स्त्री पात्र : कनक उर्मिला, तारा; पुरुष पात्र : जयदेवपुरी,‌ सूदजी, गिल, असद, सोमराज, डॉ. प्राणनाथ। 

#तेरी मेरी उसकी बात (यशपाल, 1973 ईस्वी) ऊषा, अमर सेठ, नरेंद्र, रुद्रदत्त पाठक।

#चित्रलेखा (भगवतीचरण वर्मा, 1934 ईस्वी) पात्र : चित्रलेखा, योगी कुमार गिरि, बीज गुप्त।

 #तीन वर्ष (1936 ईस्वी, भगवतीचरण वर्मा) पात्र : रमेश, अजीत, प्रभा, सरोज। 

#टेढ़े मेढ़े रास्ते (1946 ईस्वी, भगवतीचरण वर्मा) पात्र : रामनाथ، दयानाथ, उमानाथ, प्राणनाथ।  

#सबहिं नचावत राम गोसाईं (भगवतीचरण वर्मा, 1970 ईस्वी) पात्र : राधेश्याम, जबर सिंह, रामलोचन पांडेय।

#परख (जैनेंद्र कुमार, 1929 ईस्वी) पात्र : सत्यधन, कट़टो, गरिमा और बिहारी। 

#सुनीता (जैनेंद्र कुमार, 1935 ईस्वी)  पात्र : सुनीता, श्रीकांत, हरिप्रसाद। 

#त्यागपत्र (जैनेंद्र कुमार, 1937 ईस्वी) पात्र : मृणाल, प्रमोद, शीला। 

#कल्याणी (जैनेंद्र कुमार, 1939 ईस्वी) पात्र : कल्याणी, डॉ. असरानी, रायसाहब, डॉ. भटनागर। सुखदा (जैनेंद्र कुमार, 1952 ईस्वी) पात्र : सुखदा, श्रीकांत, हरीश, लाल। #विवर्त (जैनेंद्र कुमार, 1953 ईस्वी) पात्र : भुवमोहिनी, जितेन, नरेशचंद्र।

जयवर्द्धन (जैनेंद्र कुमार, 1956 ईस्वी) पात्र : इला, जयवर्द्धन, इंद्रमोहन, नाथ, लिजा, चिदानंद, आचार्य।

#मुक्तिबोध (जैनेंद्र, 1966 ईस्वी) पात्र : सहाय (कथा नायक), राजेश्वरी, नीलिमा।

#मैला आंचल फणीश्वरनाथ रेणु, 1954 ईस्वी) पात्र : डॉ. प्रशांत, कमला, बालदेव, कालीचरण, मंगलादेवी, लक्ष्मी, महंत सेवादास, तहसीलदार विश्वनाथ प्रसाद, रामदास, बावनदास।

#शेखर एक जीवनी (प्रथम भाग, 1941 ईस्वी, द्वितीय भाग, 1944 ईस्वी, सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय) पात्र : शेखर, सरस्वती, शशि, शारदा, शांति। 

#नदी के द्वीप (सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय, 1952 ईस्वी) पात्र : रेखा, गौरा, डॉ. चंद्रमाधव। 

#अपने-अपने अजनबी (सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय, 1961 ईस्वी) पात्र : योके, सेल्मा, पाल, यान, जगन्नाथन। 

#दर्पण का आदमी (विष्णु प्रभाकर, 1951 ईस्वी) पात्र : निशिकांत, मोहन, कमला। 

तट के बंधन (विष्णु प्रभाकर, 1955 ईस्वीं) पात्र : नीलम, रतिया, गोपाल, सुनील। 

स्वप्नमयी (विष्णु प्रभाकर, 1956 ईस्वीं) पात्र : अलका, माधवी, नंदिता, आसुतोष। 

#अर्धनारीश्वर (विष्णु प्रभाकर, 1992 ईस्वी) पात्र : अजीत (नायक), सुमिता (नायिका) विभा, वर्तिका, शाहिदा, श्यामला, राजकली।

#महाकाल (अमृतलाल नागर, 1947 ईस्वी, नया नाम भूख) पात्र : पांचू गोपाल, मंगला। 

#बूंद और समुद्र (अमृतलाल नागर, 1956 ईस्वी)  स्त्री पात्र : ताई, वनकन्या; पुरुष पात्र : रामजी बाबा, महिपाल, सज्जन، नगीनचंद्र जैन उर्फ कर्नल। 

शतरंज के मोहरे (अमृतलाल नागर, 1959 ईस्वी) पात्र : नवाब गाजी उद्दीन हैदर, नसीरुद्दीन हैदर। 

#सुहाग के नूपूर (अमृतलाल नागर, 1960 ईस्वी) स्त्री पात्र : कन्नगी, माधवी; पुरुष पात्र : कोवलन, पांडेय महाराज।

#अमृत और विष (अमृतलाल नागर, 1966 ईस्वी) पात्र : अरविंद शंकर, माया।

#सात घूंघट वाला मुखड़ा (अमृतलाल नागर, 1968 ईस्वी) पात्र : बेगम समरू, मुन्नी, बशीर खान, जनरल रेनहार्ड उर्फ़ नवाब समरू।

#एकदा नैमिषारण्ये (अमृतलाल नागर, 1972 ईस्वी) पात्र : भार्गव सोमा हुति, नारद। 

#मानस का हंस (अमृतलाल नागर, 1972 ईस्वी) पात्र : गोस्वामी तुलसीदास। 

#नाच्यो बहुत गोपाल शअमृतलाल नागर 1978 ईस्वी) निर्गुनिया (नायिका), मोहना (नायक)।

#खंजन नयन (अमृतलाल नागर, 1981 ईस्वी) पात्र : सूरदास, कन्तो। 

#बिखरे तिनके (अमृतलाल नागर,1982 ईस्वी) पात्र : सेठ चुन्ना लाल, स्वतंत्र कुमार, बिल्लू। 

#अग्निगर्भा (अमृतलाल नागर 1983 ईस्वी) पात्र : सीता, रामेश्वर। 

#तमस (भीष्म साहनी, 1973 ईस्वी) पात्र : वानप्रस्थीजी, मुराद अली, नत्थू, जनरैल सिंह, हरनाम सिंह, रिचर्ड बख्शीजी, लिजा, बन्तो, राजू, शहनाज़ इत्यादि। 

#मय्यादास की माड़ी (भीष्म साहनी, 1988 ईस्वी) पात्र : मय्यादास, धनपत, हुकूमत राय।

# नीलू नीलिमा नीलोफर भीष्म साहनी, 2000 ईस्वी) पात्र : नीलू (नीलोफर), सुधीर, नीलिमा, अल्ताफ़। 

#इन्हीं हथियारों से (अमरकांत 2003 ईस्वी) पात्र : बलिया जनपद (कथानायक)। 

#आधा गांव (राही मासूम रज़ा 1966 ईस्वी) पात्र : हकीम अली कबीर, सैयद मियां। 

#सागर लहरें और मनुष्य (उदय शंकर भट्ट 1956 ईस्वी) पात्र : रत्ना (नायिका), यशवंत, डॉ. पांडुरंग, माणिक, वंशी, विट्ठल, जागला।

#राग दरबारी (श्रीलाल शुक्ल, 1968 ईस्वी) पात्र : वैद्यजी, प्रिंसिपल साहब, मोतीराम रुघन, बद्री, छोटे, लंगड़ इत्यादि। 

विश्रामपुर का संत (श्रीलाल शुक्ल 1998 ईसवी) पात्र : महामहिम राज्यपाल कुंवर जयंती प्रसाद। 

#गुनाहों का देवता (धर्मवीर भारती 1949 ईस्वी) पात्र : चंदर, सुधा, विनती, पम्पी, गेसू। 

सूरज का सातवां घोड़ा (धर्मवीर भारती, 1952 ईस्वी) पात्र : माणिक मुल्ला, जमुना, लिली, सत्ती।

#समर शेष है (विवेकी राय 1988 ईस्वी) पात्र : संतोषी पंडित, सुराज, रामराज, जयंती, जानकीनाथ।

#पांच आंगन वाला घर (गोविंद मिश्र 1995 ईस्वी) पात्र : जोगेश्वरी देवी, राधेलाल, शांति। 

#उग्रतारा (1963 ईस्वी, नागार्जुन) पात्र : कामेश्वर, भभीखन, उगनी।

 एक पति के नोट्स (महेंद्र भल्ला 1967 ईस्वी) पात्र : केवल (नायक), सीता, संध्या। 

#मुझे चांद चाहिए (सुरेंद्र वर्मा 1993 ईस्वीं)  पात्र : वर्षा वशिष्ठ, हर्षवर्धन। ढाईघर (गिरिराज किशोर, 1991 ईस्वी) पात्र : हरिराय, वडेराय, यशवंतराय।

#क्याप (मनोहर श्याम जोशी, 2001 ईस्वी) काका, उर्वादत्तज्यू, उत्तरा, डॉक्साब, रामध्यानु, हरकू, हरदयाल।

#सोना-माटी (विवेकी राय, 1983 ईस्वी) पात्र : रामरूप (नायक)।

#समर शेष है विवेकी राय, 1988 ईस्वी) पात्र : संतोषी पंडित, कालिंदी।

#उखड़े हुए लोग (राजेंद्र यादव, 1956 ईस्वी) पात्र : शरद, जया, शकुन, पद्मा, उमा दीदी, मायादेवी, देशबंधु, सूरज, चंदा, कपिल।

 #अंधेरे बंद कमरे (मोहन राकेश, 1961 ईस्वी) पात्र : नीलिमा, हरबंश, सुषमा, मनोज सक्सेना, शोभा।

#अंतराल (मोहन राकेश, 1972 ईस्वी) पात्र : कुमार, श्यामा, लता, देवकी

#डूबते मस्तूल (नरेश मेहता 1954 ईस्वी) पात्र : रंजना, अकलंक, स्वामीनाथन।

#वह पथबंधु था (नरेश मेहता 1962 ईस्वी) पात्र : श्रीधर, सरो। 

#प्रथम फाल्गुन (नरेश मेहता 1968 ईस्वी) पात्र : गोपा, महिमा।

#उत्तरकथा (नरेश मेहता, 1979 ईस्वी) पात्र : दुर्गा, वसुंधरा, गायत्री, शिवशंकर।

#डाक बंगला (कमलेश्वर, 1959 ईस्वी) पात्र : इला, विमल।

#अजय की डायरी (डॉ. देवराज, 1960 ईस्वी) पात्र : अजय, शीला, हेम।

#अलग-अलग वैतरणी (शिवप्रसाद सिंह, 1967 ईस्वी) पात्र : जग्गन मिसिर, शशिकांत (मास्टर), डॉ. देवनाथ, खलील मियां (किसान), विपिन (जमींदार का बेटा), स्ररूप भगत, पटनहिया भाभी, कनिया।

#नीला चांद (शिवप्रसाद सिंह, 1988 ईस्वी) नारी पात्र : गोमती, शीलभद्रा, सुनंदा, बसंती, दक्षिणा; पुरुष पात्र : कलचुरी नरेश, कर्णदेव, गाहड़वाल, नरेश चंद्रदेव, देववर्मा, कीर्तिवर्मा, गोविंद सिंह।

#रेहन पर रग्घू (डॉ. काशीनाथ सिंह, 2010 ईस्वी) पात्र : रघुनाथ, शीला, सरला, संजय, सोनल, प्रोफेसर सक्सेना।

#सूरजमुखी अंधेरे के (कृष्णा सोबती, 1972 ईसवी) पात्र : रत्ती, दिवाकर।

#जिंदगीनामा (कृष्णा सोबती, 1979 ईस्वी) पात्र : शाहनी।

#दिलोदानिश (कृष्णा सोबती 1993 ईस्वी) पात्र : वकील परम नारायण, महक बानो।

#आपका बंटी (मन्नू भंडारी, 1971 ईस्वी) पात्र : बंटी, जय, शकुन।

#महाभोज (मन्नू भंडारी, 1979 ईस्वी) पात्र : दा साहब, बिसेसर, विंदा हीरा।

#रुकोगी नहीं राधिका (उषा प्रियंवदा,, 1967 ईस्वी) पात्र : राधिका, डैंन, अक्षय, मनीष।

#कथासतीसर (चंद्रकांता, 2001 ईस्वी) पात्र : सुल्तान जैनुल आबिदीन (बादशाह), डॉ. कार्तिकेय, डॉ. काव्या, युसूफ़।

#एक पत्नी के नोट्स (ममता कालिया, 1997 ईस्वी) पात्र : संदीप, कविता

#तत्सम (राजी सेठ 1983 ईस्वी) पात्र : वसुधा, निखिल, आनंद।

#आवां (चित्रा मुद्गल 1999 ईस्वी) पात्र : नमिता (नायिका), किशोरीबाई।

#पीली आंधी (प्रभा खेतान, 1996 ईस्वी) पात्र : सोमा, ताई, सुजीत, गौतम, चित्रा।

#चाक (मैत्रेयी पुष्पा, 1997 ईस्वी) पात्र : श्रीधर, सारंग, रंजीत, रेशम।

#कलिकथा : वाया बाईपास (अलका सरावगी, 1998 ईस्वी) पात्र :किशोरबाबू (कथानायक), शांतनु अमोलक।

#कठगुलाब (मृदुला गर्ग, 1996 ईस्वी) पात्र : विपिन, स्मिता, मारियान, नर्मदा, असीमा।

#मुन्नी मोबाइल (प्रदीप सौरभ 2009 ईस्वी) पात्र : मुन्नी, आनंद भारती, नंदलाल, चौधरी वीरेंद्र सिंह, प्रतीक चौधरी टी. टी.।

#ख़ानाबदोश ख़्वाहिशें (जयंती, 2009 ईस्वी) पात्र : निधि, शिवम, धीरज, आकाश, चंदा, नेहा, बिंदिया।

#ग्लोबल गांव के देवता (रणेद्र, 2009 ईस्वी) पात्र : लालचंद्र असुर, ललिता, बुधनी दी, रुमझुम, सोमा, भीखा, सरनाभाई, सत्यभामा, इरोम, शर्मीली, सीके जानू, सुरेखा दलबी, शिवदास।

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

प्रश्नोत्तरी-78 (हिंदी उपन्यास के रचनाकार)

 hindisahityavpimarsh.blogspot.com

Email : iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-78 (हिंदी उपन्यास के रचनाकार)


#'अंतराल' उपन्यास की रचनाकार हैं :

(A) शिवानी

(B) कृष्णा सोबती

(C) मोहन राकेश

(D) कमलेश्वर

उत्तर : (C) मोहन राकेश


#'अक्षयवट' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) चंद्रकांता

(B) मैत्रेयी पुष्पा

(C) सूर्यबाला

(D) नासिरा शर्मा

उत्तर : (D) नासिरा शर्मा


#'अनाम स्वामी' किसकी रचना है?

(A) जैनेंद्र कुमार

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(C) भगवतीचरण वर्मा

(D) चतुरसेन शास्त्री

उत्तर : (B) हजारीप्रसाद द्विवेदी


#'अजय की डायरी' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) अब्दुल बिस्मिल्लाह

(B) देवराज

(C) रामदरश मिश्र

(D) प्रेमचंद

उत्तर : (B) देवराज


#'अधखिला फूल किसकी रचना है?

(A) शिवदान सिंह चौहान

(B) रांगेय राघव

(C) हरिऔध

(D) निराला

उत्तर : (C) हरिऔध


#'अपराजिता' उपन्यास के लेखक हैं :

(A) वृंदावनलाल वर्मा

(B) इलाचंद्र जोशी

(C) देवराज

(D) चतुरसेन शास्त्री

उत्तर : (D) चतुरसेन शास्त्री


#'कलंक मुक्ति' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) अब्दुल बिस्मिल्लाह

(B) बदीउज़्ज़मां

(C) कमलेश्वर

(D) फणीश्वरनाथ रेणु

उत्तर : (D) फणीश्वरनाथ रेणु


#'कुरु कुरु स्वाहा' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) मनोहर श्याम जोशी

(B) श्रीलाल शुक्ल

(C) सिंह प्रकाश

(D) पंकज बिष्ट

उत्तर : (A) मनोहर श्याम जोशी


#'आतंक' शीर्षक उपन्यास के लेखक हैं :

(A) चंद्रकांता

(B) नरेंद्र कोहली

(C) सूर्यबाला

(D) बेचन शर्मा 'उग्र'

उत्तर : (B) नरेंद्र कोहली


#'आधा गांव' उपन्यास के रचयिता हैं :

(A) रांगेय राघव

(B) नागार्जुन

(C) राही मासूम रज़ा

(D) सूर्यबाला

उत्तर : (C) राही मासूम रज़ा


#'आपका बंटी के रचनाकार हैं :

(A) रांगेय राघव

(B) नागार्जुन

(C) राजेंद्र यादव

(D) मन्नू भंडारी

उत्तर : (D) मन्नू भंडारी


#'उखड़े हुए लोग' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) राजेंद्र यादव

(B) मन्नू भंडारी

(C) ममता कालिया

(D) शिवानी

उत्तर : (A) राजेंद्र यादव


#'उग्रतारा' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) ममता कालिया

(B) नागार्जुन

(C) शिवानी

(D) मेहरून्निसा परवेज़

उत्तर : (B) नागार्जुन


#'एक पति के नोट्स' उपन्यास के उपन्यासकार का नाम है :

(A) ममता कालिया

(B) शानी

(C) महेंद्र भल्ला

(D) मेहरून्निसा परवेज़

उत्तर : (C) महेंद्र भल्ला


#'अग्निपंखी' उपन्यास की लेखिका हैं :

(A) ममता कालिया

(B) उषा प्रियंवदा

(C) मन्नू भंडारी

(D) सूर्यबाला

उत्तर : (D) सूर्यबाला


#'ऐ लड़की' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) उषा प्रियंवदा

(B) कृष्णा सोबती

(C) मन्नू भंडारी

(D) सूर्यबाला

उत्तर : (B) कृष्णा सोबती


#'क्याप' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) मनोहर श्याम जोशी

(B) कमलेश्वर

(C) सर्वेश्वर

(D) शेखर जोशी

उत्तर : (A) मनोहर श्याम जोशी


#'कालाल' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) मृदुला गर्ग

(B) शानी

(C) मैत्रेयी पुष्पा

(D) प्रभा खेतान

उत्तर : (B) शानी


#'काले फूल का पौधा' शीर्कक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) भगवतीचरण वर्मा

(B) प्रभा खेतान

(C) लक्ष्मनारायण लाल

(D) राजीसेठ

उत्तर : (C) लक्ष्मनारायण लाल


#'क़िस्सा नर्मदा बेन गंगूबाई' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) धर्मवीर भारती

(B) मनोहर श्याम जोशी

(C) इलाचंद्र जोशी

(D) शैलेश मटियानी

उत्तर : (D) शैलेश मटियानी


#'गर्म राख' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) उपेंद्रनाथ 'अश्क'

(B) फणीश्वरनाथ रेणु

(C) भीष्म साहनी

(D) धर्मवीर भारती

उत्तर : (A) उपेंद्रनाथ 'अश्क'


#'घृणामयी' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) धर्मवीर भारती

(B) इलाचंद्र जोशी

(C) चतुरसेन शास्त्री

(D) यशपाल

उत्तर : (B) इलाचंद्र जोशी


#'चंद्रकांता संतति' के रचनाकार हैं :

(A) गोपालराम गहमरी

(B) अमृतलाल नागर

(C) देवकीनंदन खत्री

(D) किशोरीलाल गोस्वामी

उत्तर : (C) देवकीनंदन खत्री


#'चितकोबरा' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) ममता कालिया

(B) मेहरून्निसा परवेज़

(C) मैत्रेयी पुष्पा

(D) मृदुला गर्ग

उत्तर : (D) मृदुला गर्ग


#'ज़हाज का पंछी' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) इलाचंद्र जोशी

(B) निराला

(C) देवकीनंदन खत्री

(D) किशोरीलाल गोस्वामी

उत्तर : (A) इलाचंद्र जोशी


#'झूठा-सच' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) भगवतीचरण वर्मा

(B) यशपाल

(C) भगवती प्रसाद वाजपेयी

(D) अमृतलाल नागर

उत्तर : (B) यशपाल


#'टेढ़े मेढ़े रास्ते' किसकी रचना है?

(A) रांगेय राघव

(B) नागार्जुन

(C) भगवतीचरण वर्मा

(D) फणीश्वरनाथ रेणु

उत्तर : (C) भगवतीचरण वर्मा


#'डाक बंगला' उपन्यास के लेखक हैं :

(A) यशपाल

(B) कौशिक

(C) सर्वेश्वर

(D) कमलेश्वर

उत्तर : (D) कमलेश्वर


#'डूबते मस्तूल' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) भीष्म साहनी

(B) नरेश मेहता

(C) कौशिक

(D) उपेंद्रनाथ 'अश्क'

उत्तर : (B) नरेश मेहता


#'डार से बिछुड़ी' उपन्यास किसकी रचना है?

(A) कृष्णा सोबती

(B) मैत्रेयी पुष्पा

(C) मृदुला गर्ग

(D) प्रभा खेतान

उत्तर : (A) कृष्णा सोबती


#'ढाई घर' शीर्षक उपन्यास किसकी रचना है?

(A) कृष्णा सोबती

(B) राजी सेठ

(C) गिरिराज किशोर

(D) कमलेश्वर

उत्तर : (C) गिरिराज किशोर


#'तितली' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) जैनेंद्र कुमार

(B) अमृतराय

(C) विवेकीराय

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (D) जयशंकर प्रसाद


#'दिव्या' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) यशपाल

(B) जैनेंद्र कुमार

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) इलाचंद्र जोशी

उत्तर : (A) यशपाल


#'धरती धन न अपना' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) जगदीश चंद्र

(C) शिवप्रसाद सिंह

(D) नैमिषराय

उत्तर : (B) जगदीश चंद्र


#'नरेंद्र मोहिनी' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) अमृतलाल नागर

(B) देवराज

(C) देवकीनंदन खत्री

(D) रांगेय राघव

उत्तर : (C) देवकीनंदन खत्री 


#'नदी के द्वीप' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) इलाचंद्र जोशी

(B) जैनेंद्र कुमार

(C) डॉ देवराज

(D) अज्ञेय

उत्तर : (D) अज्ञेय


#'न आने वाला कल' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) मोहन राकेश

(B) कमलेश्वर

(C) सर्वेश्वर

(D) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

उत्तर : (A) मोहन राकेश


#'नवाबी मसनद' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) वृंदावन लाल वर्मा

(B) अमृतलाल नागर

(C) रांगेय राघव

(D) इलाचंद्र जोशी

उत्तर : (B) अमृतलाल नागर


#'सूअरदान' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) रूपनारायण सोनकर

(B) नवेन्दू महर्षि

(C) लक्ष्मण गायकवाड

(D) जयप्रकाश कर्दम

उत्तर : (A) रूपनारायण सोनकर


#'न भेजे गए पत्र' के रचनाकार हैं :

(A) मोहन राकेश

(B) विष्णु प्रभाकर

(C) डॉ. देवराज

(D) धर्मवीर भारती

उत्तर : (C) डॉ. देवराज


#'पचपन खंभे लाल दीवार' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) शिवानी

(B) मैत्रेयी पुष्पा

(C) ममता कालिया

(D) उषा प्रियंवदा

उत्तर : (D) उषा प्रियंवदा


#'परख' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) जैनेंद्र कुमार

(B) यशपाल

(C) विवेकीराय

(D) चतुरसेन शास्त्री

उत्तर : (A) जैनेंद्र कुमार


#'प्रत्यागत' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) उपेंद्रनाथ अश्क

(B) वृंदावनलाल वर्मा

(C) गिरिराज किशोर

(D) उषा प्रियंवदा

उत्तर : (B) वृंदावनलाल वर्मा


#'पागल कुत्तों का मसीहा' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) मोहन राकेश

(B) कमलेश्वर

(C) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

(D) यशपाल

उत्तर : (C) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना


#'पुनर्नवा' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) लक्ष्मी नारायण लाल

(B) भैरव प्रसाद गुप्त

(C) नागार्जुन

(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (D) हजारीप्रसाद द्विवेदी


#'पत्थर अल पत्थर' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) उपेंद्रनाथ 'अश्क'

(B) यशपाल

(C) विवेकी राय

(D) अमृतलाल नागर

उत्तर : (A) उपेंद्रनाथ 'अश्क'


#'फांसी से पूर्व' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) गिरिराज किशोर

(B) बच्चन सिंह

(C) इलाचंद्र जोशी

(D) अमृतलाल नागर

उत्तर : (B) बच्चन सिंह


#'बूंद और समुद्र' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) जगदीश चंद्र

(B) अमृतराय

(C) अमृतलाल नागर

(D) रामदरश मिश्र

उत्तर : (C) अमृतलाल नागर


#'बोरीवली से बोरीबंदर तक' उपन्यास के लेखक कौन हैं?

(A) गोविंद मिश्र

(B) शिवप्रसाद सिंह

(C) यशपाल

(D) शैलेश मटियानी🙄

उत्तर : (D) शैलेश मटियानी


#'पहला खत' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) जगदीश चंद्र

(B) जयप्रकाश कर्दम

(C) प्रेम कपाड़िया

(D) डॉ. धर्मवीर

उत्तर : (D) डॉ. धर्मवीर


#'बयान' किसका उपन्यास है?

(A) जयप्रकाश कर्दम

(B) डॉ. धर्मवीर

(C) जगदीश चंद्र

(D) मोहनदास नैमिषराय

उत्तर : (D) मोहनदास नैमिषराय


#'चौदह फेरे' उपन्यास की लेखिका है :

(A) कृष्णा सोबती

(B) मन्नू भंडारी

(C) शिवानी

(D) मृदुला गर्ग

उत्तर : (C) शिवानी


#'सूरजमुखी अंधेरे के' किसकी रचना है?

(A) शिवानी

(B) ममता कालिया

(C) कृष्णा सोबती

(D) मृदुला गर्ग

उत्तर : (C) कृष्णा सोबती


#'जिंदगीनामा' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) शिवानी

(B) कृष्णा सोबती

(C) मन्नू भंडारी

(D) उषा प्रियंवदा

उत्तर : (B) कृष्णा सोबती


#'महाभोज' शीर्षक उपन्यास किसकी रचना है?

(A) शिवानी

(B) कृष्णा सोबती

(C) मन्नू भंडारी

(D) ममता कालिया

उत्तर : (C) मन्नू भंडारी


#'रुकोगी नहीं राधिका' किसकी रचना है?

(A) उषा प्रियंवदा

(B) मन्नू भंडारी

(C) कृष्णा सोबती

(D) ममता कालिया

उत्तर : (A) उषा प्रियंवदा


#'कथासतीसर' किसका उपन्यास है?

(A) चंद्रकांता 

(B) ममता कालिया

(C) चित्रा मुद्गल

(D) सूर्यबाला

उत्तर : (A) चंद्रकांता 


#'बाक़ी सब ख़ैरियत है' उपन्यास किसकी रचना है?

(A) सूर्यबाला

(B) नासिरा शर्मा

(C) कालिया

(D) चंद्रकांता

उत्तर : (D) चंद्रकांता


#'बेघर' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) रामदरश मिश्र

(B) ममता कालिया

(C) नासिरा शर्मा

(D) चंद्रकांता

उत्तर : (B) ममता कालिया


#'आवां' उपन्यास की लेखिका कौन हैं?

(A) चित्रा मुद्गल

(B) मृदुला गर्ग

(C) ममता कालिया

(D) नासिरा शर्मा

उत्तर : (A) चित्रा मुद्गल


#'गोबर गणेश', 'क़िस्सा ग़ुलाम', 'आख़िरी दिन' और 'पुनर्वास' शीर्षक उपन्यासों के रचनाकार हैं :

(A) गिरिराज किशोर

(B) रमेशचंद्र शाह

(C) गंगा प्रसाद विमल

(D) सुरेंद्र वर्मा

उत्तर : (B) रमेशचंद्र शाह


#'पांच आंगनों वाला घर', 'कोहरे में कैद रंग', 'वह अपना चेहरा' और 'उतरती हुई धूप' शीर्षक उपन्यासों के रचनाकार कौन हैं?

(A) गिरिराज किशोर

(B) रमेशचंद्र शाह

(C) गोविंद मिश्र

(D) राजकृष्ण मिश्र

उत्तर : (C) गोविंद मिश्र


#'दारुलसफा,' 'सचिवालय' और 'मंत्रिमंडल' उपन्यासों के रचनाकार हैं :

(A) सुरेंद्र वर्मा

(B) असगर वजाहत

(C) मिथिलेश्वर

(D) राजकृष्ण मिश्र

उत्तर : (D) राजकृष्ण मिश्र


#'मुझे चांद चाहिए', 'अंधेरे से परे' और 'दो मुर्दों के लिए गुलदस्ता' उपन्यासों के रचनाकार कौन हैं?

(A) गंगा प्रसाद विमल

(B) सुरेंद्र वर्मा

(C) असग़र वजाहत

(D) मिथिलेश्वर

उत्तर : (B) सुरेंद्र वर्मा


#'सात आसमान' और 'कैसी आग लगाई' के रचनाकार हैं :

(A) मोहन राकेश

(B) असग़र वजाहत

(C) जगदीश चंद्र

(D) मिथिलेश्वर

उत्तर : (B) असग़र वजाहत


#'एक सड़क सत्तावन गलियां', 'कितने पाकिस्तान', 'रेगिस्तान', 'तीसरा आदमी, और 'काली आंधी' उपन्यासों के रचनाकार हैं :

(A) अमृतलाल नागर

(B) कमलेश्वर

(C) विष्णु प्रभाकर

(D) मनोहर श्याम जोशी

उत्तर : (B) कमलेश्वर


#'पहला गिरमिटिया' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) कामतानाथ

(B) गिरिराज किशोर

(C) गोविंद मिश्र

(D) राजकृष्ण मिश्र

उत्तर : (B) गिरिराज किशोर


#'लोग', 'दो' 'जुगलबंदी' और 'यातना घर' उपन्यासों के रचनाकार हैं :

(A) कामतानाथ

(B) गिरिराज किशोर

(C) रमेशचंद्र शाह

(D) गोविंद मिश्र

उत्तर : (B) गिरिराज किशोर


#'आओ पेपे घर चलें', 'छिन्नमस्ता' और 'पीली आंधी' उपन्यासों की लेखिका हैं :

(A) प्रभा खेतान

(B) अलका सरावगी

(C) ममता कालिया

(D) शिवानी

उत्तर : (A) प्रभा खेतान


#'अल्माकबूतरी' उपन्यास किसकी रचना है?

(A) प्रभा खेतान

(B) कृष्णा सोबती

(C) शिवानी

(D) मैत्रेयी पुष्पा

उत्तर : (D) मैत्रेयी पुष्पा


#'चाक' शीर्षक उपन्यास की लेखिका हैं : 

(A) प्रभा खेतान 

(B) मैत्रेयी पुष्पा

(C) अलका सरावगी 

(D) उषा प्रियंवदा

उत्तर : (B) मैत्रेयी पुष्पा


#'कलिकथा वाया बाईपास' किसकी रचना है?

(A) अलका सरावगी

(B) मधु कांकरिया

(C) मैत्रेयी पुष्पा

(D) प्रभा खेतान

उत्तर : (A) अलका सरावगी


#'छप्पर' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) डॉ. धर्मवीर

(B) जगदीश चंद्र

(C) जयप्रकाश कर्दम

(D) प्रेम कपाड़िया

उत्तर : (C) जयप्रकाश कर्दम


#'यादों के पहाड़' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) रूपनारायण सोनकर

(B) लक्ष्मण गायकवाड़

(C) जगदीश चंद्र

(D) प्रेम कपाड़िया

उत्तर : (C) जगदीश चंद्र


#'बंधन मुक्ति' शीर्षक उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) डीपी वरुण

(B) रामजीलाल सहायक

(C) जयप्रकाश कर्दम

(D) डॉ. धर्मवीर

उत्तर : (B) रामजीलाल सहायक


#'बाबुल तेरे देश में' शीर्षक उपन्यास किसकी रचना है?

(A) फणीश्वरनाथ रेणु

(B) शिव प्रसाद सिंह

(C) विवेकी राय

(D) भगवानदास मोरवाल

उत्तर : (D) भगवानदास मोरवाल


#'भाग्य रेखा' उपन्यास के लेखक हैं :

(A) भीष्म साहनी

(B) यशपाल

(C) अमृतलाल नागर

(D) राकेश

उत्तर : (A) भीष्म साहनी


#'भिखारिणी' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) विमल मित्र

(B) विश्वंभरनाथ शर्मा 'कौशिक'

(C) महाश्वेता देवी

(D) आशापूर्णा देवी

उत्तर : (B) विश्वंभरनाथ शर्मा 'कौशिक'


#'विषकन्या' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) चतुरसेन शास्त्री

(B) मृदुला गर्ग

(C) भीष्म साहनी

(D) शिवानी 

उत्तर : (D) शिवानी 



#'भूले बिसरे चित्र' उपन्यास के लेखक हैं :

(A) ओंकार शरद

(B) विमल मित्र

(C) भगवतीचरण वाजपेयी

(D) भगवतीचरण वर्मा

उत्तर : (D) भगवतीचरण वर्मा


#'मरुप्रदीप' के रचनाकार हैं :

(A) उदय शंकर भट्ट

(B) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

(C) धर्मवीर भारती

(D) इलाचंद्र जोशी

उत्तर : (B) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल


#'मंगलसूत्र' किस उपन्यासकार का अधूरा उपन्यास है?

(A) प्रेमचंद

(B) कौशिक

(C) भीष्म साहनी

(D) गोविंद मिश्र

उत्तर : (A) प्रेमचंद


#'मृगनयनी' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) उदय शंकर भट्ट

(B) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

(C) वृंदावनलाल वर्मा

(D) चतुरसेन शास्त्री

उत्तर : (C) वृंदावनलाल वर्मा


#'मुर्दों का टीला' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) वृंदावन लाल वर्मा

(B) किशोरीलाल गोस्वामी

(C) रामदरश मिश्र

(D) रांगेय राघव

उत्तर : (D) रांगेय राघव


#'पतिता की साधना' उपन्यास के रचयिता कौन हैं?

(A) भगवती प्रसाद वाजपेयी

(B) निराला

(C) प्रेमचंद

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (A) भगवती प्रसाद वाजपेयी


#'यह पथबंधु था' के रचयिता हैं :

(A) नरेश मेहता

(B) यशपाल

(C) कौशिक

(D) निराला

उत्तर : (A) नरेश मेहता


#'यारों के यार' उपन्यास के लेखक कौन हैं?

(A) मैत्रेयी पुष्पा

(B) कृष्णा सोबती

(C) शिवानी

(D) मेहरून्निसा परवेज़

उत्तर : (B) कृष्णा सोबती


#'रथ के पहिए' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) रांगेय राघव

(B) विभूति नारायण राय

(C) हिमांशु श्रीवास्तव

(D) गोविंद मिश्र

उत्तर : (C) हिमांशु श्रीवास्तव


#'लाल पीली ज़मीन' उपन्यास के लेखक हैं :

(A) गोविंद मिश्र

(B) मैत्रेयी पुष्पा

(C) हरिशंकर परसाई

(D) ज्ञान चतुर्वेदी

उत्तर : (A) गोविंद मिश्र


#'रानी नागमती की कहानी' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) इंशा अल्लाह ख़ान

(B) विष्णु प्रभाकर

(C) श्रीलाल शुक्ल

(D) हरिशंकर परसाई

उत्तर : (D) हरिशंकर परसाई


#'वैशाली की नगरवध' के रचनाकार हैं :

(A) प्रेमचंद

(B) चतुरसेन शास्त्री

(C) इलाचंद्र जोशी

(D) राहुल सांकृत्यायन

उत्तर : (B) चतुरसेन शास्त्री


#'विवर्ता' उपन्यास किसकी रचना है?

(A) संजीव

(B) मोहन राकेश

(C) जैनेंद्र कुमार

(D) सुरजन शास्त्री

उत्तर : (C) जैनेंद्र कुमार


#'विपात्र' उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?

(A) कृष्णा सोबती

(B) यशपाल

(C) संजीव

(D) मुक्तिबोध

उत्तर : (D) मुक्तिबोध


#'श्यामा स्वप्न' के रचनाकार कौन हैं?

(A) जगमोहन सिंह

(B) चतुरसेन शास्त्री

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) ऋषभ चरण जैन

उत्तर : (A) जगमोहन सिंह


#'सती मैया का चौरा' उपन्यास के लेखक हैं :

(A) कमलेश्वर

(B) भैरवप्रसाद गुप्त

(C) सर्वेश्वर

(D) ममता कालिया

उत्तर : (B) भैरवप्रसाद गुप्त़ोधो़


#'हाथी के दांत' उपन्यास के रचनाकार हैं :

(A) धर्मवीर भारती

(B) भगवतीचरण वर्मा

(C) अमृतराय घर

(D) भीष्म साहनी

उत्तर : (C) अमृतराय