गुरुवार, 31 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-71 B (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : छायावाद युग)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-71 B (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : छायावाद युग)


#निराला जी की पहली कविता कौन-सी है

(A) जूही की कली

(B) कुकुरमुत्ता

(C) भिक्षुक

(D) विधवा

उत्तर : (A) जूही की कली


#'संपूर्ण छायावादी काव्य की एक उत्कृष्ट उपलब्धि' किसे कहा गया है

(A) अनामिका

(B) राम की शक्ति पूजा

(C) तुलसीदास

(D) परिमल

उत्तर : (B) राम की शक्ति पूजा


#साहित्यिक क्षेत्र में सर्वाधिक विरोध किसका हुआ?

(A) प्रसाद का

(B) दिनकर का

(C) निराला का

(D) हरिऔध का

उत्तर : (C) निराला का


#हिंदी साहित्य में 'महाप्राण' शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(A) प्रसाद

(B) पंत

(C) महादेवी

(D) निराला

उत्तर : (D) निराला


#निराला की किस कविता को 'महाकाव्यात्मक रचना' कहा जाता है?

(A) राम की शक्ति पूजा

(B) सरोजस्मृति

(C) बादलराग

(D) यमुना के प्रति

उत्तर : (A) राम की शक्ति पूजा


#निराला जी के किस काव्य-ग्रंथ की भूमिका जयशंकर प्रसाद ने लिखी?

(A) परिमल

(B) गीतिका

(C) अनामिका

(D) कुकुरमुत्ता

उत्तर : (B) गीतिका


#सन 1949 उत्तर प्रदेश सरकार ने निराला जी को किस काव्य ग्रंथ के लिए 2100 रुपए से पुरस्कृत किया?

(A) तुलसीदास

(B) नए पत्ते

(C) अपरा

(D) आराधना

उत्तर : (C) अपरा


#निराला ने अपनी किस रचना में महाभारत से लेकर मुगल शासन काल तक देश के इतिहास का अवलोकन करते हुए उसके शौर्य, ज्ञान और वैभव का स्मरण किया है?

(A) दान

(B) तुम और मैं

(C) गीतगुंज 

(D) दिल्ली

उत्तर : (D) दिल्ली


#हिंदी में 'स्वच्छंद छंद' के प्रथम प्रयोक्ता हैं :

(A) निराला

(B) श्रीधर पाठक

(C) रामनरेश त्रिपाठी

(D) प्रसाद

उत्तर : (A) निराला


#'छायावादी काव्य का रूद्र' किसे कहा गया है?

(A) प्रसाद

(B) निराला

(C) पंत

(D) महादेवी

उत्तर : (B) निराला


#आधुनिकता, समसामयिकता, स्वच्छंदता और बौद्धिकता में 'नए कवियों का गोरखनाथ' किसे कहा गया है?

(A) नागार्जुन

(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'


#निराला के भक्ति-भावना से युक्त गीत किस कृति में है?

(A) गीतिका

(B) पंचवटी प्रसंग

(C) तुलसीदास 

(D) अणिमा

उत्तर : (D) अणिमा


#कौन सा युग्म संगत है?

(A) सखि वे मुझसे कहकर जाते---महादेवी वर्मा

(B) आह वेदना मिली विदाई---जयशंकर प्रसाद

(C) एक बार बस और नाच तू श्यामा---पंत

(D) दुख सबको मांजता है---निराला

उत्तर : (B) आह वेदना मिली विदाई---जयशंकर प्रसाद


#"परमात्मा की छाया आत्मा में पड़ने लगती है और आत्मा की छाया परमात्मा में, यही छायावाद है।" यह कथन किसका है?

(A) महादेवी वर्मा 

(B) डॉ. रामकुमार वर्मा

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (B) डॉ. रामकुमार वर्मा


#"दु:ख मेरे निकट जीवन का ऐसा काव्य है, जो सारे संसार को एक सूत्र में बांधे रखने की क्षमता रखता है।" यह उक्ति किस विद्वान की है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) निराला

(C) रामकुमार वर्मा

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (A) महादेवी वर्मा


#निराला की किस कृति में 'अद्वैतवाद का प्रतिपादन' हुआ है?

(A) पंचवटी प्रसंग

(B) अपरा

(C) अणिमा

(D) अनामिका

उत्तर : (A) पंचवटी प्रसंग


#निराला की 'तुम और मैं' कविता में :

(A) प्रेम संबंधी गीत हैं

(B) निर्गुण विचारधारा का प्रभाव है

(C) शोषित वर्ग की कटु आलोचना है

(D) सर्वहारा वर्ग के प्रति सहानुभूति है

उत्तर : (B) निर्गुण विचारधारा का प्रभाव है


#निराला कृत 'तुलसीदास' है :

(A) मुक्तककाव्य

(B) गीतिकाव्य

(C) खंडकाव्य

(D) चंपूकाव्य

उत्तर : (C) खंडकाव्य


#हिंदी संसार का सर्वाधिक प्रसिद्ध शोकगीत माना गया है :

(A) सरोज स्मृति

(B) बापू स्मृति

(C) मंदोदरी विलाप

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (A) सरोज स्मृति


#निराला के किस काव्य-ग्रंथ में ग़ज़लें भी हैं?

(A) नए पत्ते

(B) अनामिका

(C) कुकुरमुत्ता  

(D) बेला

उत्तर : (D) बेला


#आर्थिक विषमता को उद्घाटित करने वाली निराला की रचना है :

(A) भिक्षुक

(B) तोड़ती पत्थर

(C) विधवा

(D) अपरा

उत्तर : (B) तोड़ती पत्थर


#निराला की वह रचना जिसमें दलितों की दयनीय दशा का चित्रण हुआ है :

(A) बेला

(B) अपरा

(C) नए पत्ते

(D) अनामिका

उत्तर : (C) नए पत्ते


#निराला का अंतिम काव्य-ग्रंथ जो उनकी मृत्यु के उपरांत सन् 1969 में प्रकाशित हुआ :

(A) अणिमा

(B) गीतिका

(C) अनामिका

(D) सांध्यकाकली

उत्तर : (D) सांध्यकाकली


#'सजल गीतों की गायिका' और 'आधुनिक युग की मीरा' संज्ञाओं से समादृत हैं :

(A) महादेवी वर्मा

(B) सहजोबाई

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) राय प्रवीन

उत्तर : (A) महादेवी वर्मा


#महादेवी वर्मा की खड़ी बोली में रचित प्रथम कविता है :

(A) प्रतीक्षा

(B) दीया

(C) उस पार

(D) विसर्जन

उत्तर : (B) दीया


#'यामा' के लिए महादेवी वर्मा को सन् 1982 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) साहित्य अकादमी

(B) ज्ञानपीठ

(C) सरस्वती

(D) व्यास सम्मान

उत्तर : (B) ज्ञानपीठ


#महादेवी को किस रचना हेतु 'मंगलाप्रसाद पारितोषिक' सम्मान मिला?

(A) यामा

(B) नीरजा

(C) सांध्यगीत

(D) दीपशिखा

उत्तर : (A) यामा


#'नीरजा' काव्य पर महादेवी को 1934 में कौन-सा पुरस्कार मिला?

(A) व्यास सम्मान

(B) साहित्य अकादमी

(C) मंगलाप्रसाद पारितोषिक

(D) सेकसरिया सम्मान

उत्तर : (D) सेकसरिया सम्मान


#महादेवी जी की जीवनानुभूतियों की अभिव्यक्ति किस ग्रंथ में है?

(A) संध्यागीत

(B) रश्मि

(C) नीरजा

(D) दीपशिखा

उत्तर : (A) संध्यागीत


#महादेवी वर्मा की बौद्ध दर्शन से प्रभावित रचना है :

(A) नीहार

(B) नीरजा

(C) सांध्यगीत

(D) रश्मि

उत्तर : (D) रश्मि


#छायावादी कवियों में सर्वाधिक रहस्य-भावना किस में पाई जाती है?

(A) निराला

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा

(D) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर : (C) महादेवी वर्मा


#"सब बुझे दीपक जला दूं, घिर रहा आज दीपक-रागिनी अपनी जगा लूं।" ये काव्य-पंक्तियां किस रचनाकार की हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) निराला

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (D) महादेवी वर्मा


#"तेरा वैभव देखूं या जीवन का क्रंदन देखूं।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) निराला

(B) जयशंकर प्रसाद 

(C) महादेवी वर्मा

(D) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर : (C) महादेवी वर्मा


#"वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान। निकलकर नयनों से चुपचाप, बही होगी कविता अनजान।" ये काव्य-पंक्तियां किस कवि की हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) निराला

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (B) सुमित्रानंदन पंत


#"अरुण यह मधुमय देश हमारा।" यह काव्य-पंक्ति किस कृति से है? 

(A) चंद्रगुप्त

(B) अजातशत्रु

(C) झरना

(D) कामायनी

उत्तर : (A) चंद्रगुप्त


#"दु:ख की पिछली रजनी बीच, विकसता सुख का नवल प्रकाश।" यह पंक्ति किस रचना से है?

(A) आंसू

(B) कामायनी

(C) प्रलय की छाया

(D) वन मिलन

उत्तर : (B) कामायनी


#"तुम वहन कर सको जन- मन में मेरे विचार,

वाणी मेरी चाहिए, 

तुझको क्या अलंकार।" ये काव्य-पंक्तियां किस रचनाकार की है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) निराला

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (C) सुमित्रानंदन पंत


#"है अमां निशा, उगलता गगन घन अंधकार।

खो रहा दिशा का ज्ञान, स्तब्ध है पवन चार।" ये काव्य-पंक्तियां किस रचना से ली गई हैं?

(A) राम की शक्ति पूजा

(B) बादल राग

(C) तुलसीदास

(D) कुकुरमुत्ता

उत्तर : (A) राम की शक्ति पूजा


#छायावाद युग की अवधि है :

(A) सन् 1918 से 1936 ईस्वी

(B) सन् 1915 ईस्वी से 1945 ईस्वी

(C) सन् 1920 ईस्वी से 1957 ईस्वी 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) सन् 1918 से 1936 ईस्वी


#'हिंदी में छायावाद' शीर्षक आलेख के लेखक कौन हैं?

(A) मुकुटधर पांडेय

(B) श्यामनारायण पांडेय

(C) निर्मला पांडेय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) मुकुटधर पांडेय


#हिंदी में 'गीतिकाव्य' का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) मुकुटधर पांडेय

(C) लोचन प्रसाद पांडेय

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (C) लोचन प्रसाद पांडेय


#चित्र आधार ब्रज भाषा में रचित किसका काव्य-संकलन है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) रत्नाकर

(C) निराला

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (A) जयशंकर प्रसाद


#कानन कुसुम, झरना और लहर हैं :

(A) गीतिकाव्य

(B) खंडकाव्य

(C) महाकाव्य

(D) गीतिनाट्य

उत्तर : (A) गीतिकाव्य


#कामायनी को 'रहस्यवाद का पहला महाकाव्य' कहा है?

(A) श्याम नारायण पांडेय

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(C) मुकुटधर पांडेय

(D) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर : (B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला


#पंत की किस रचना में छायावादी प्रवृत्ति का अंत और प्रगतिवाद का उदय माना जाता है?

(A) युगांत

(B) पल्लव

(C) स्वर्णकिरण

(D) ग्राम्या

उत्तर : (A) युगांत


#पंत की कौन सी कृति विरहगीत है?

(A) युगांत

(B) ग्रंथि

(C) युगवाणी

(D) लोकायतन

उत्तर : (B) ग्रंथि


#सुमित्रानंदन पंत की किस रचना में गांधी और मार्क्स का प्रभाव परिलक्षित होता है?

(A) युगांत

(B) युगवाणी

(C) ग्रंथि

(D) युगांतर

उत्तर : (B) युगवाणी


#पंत और बच्चन द्वारा रचित सहयोगी रचना है :

(A) युगवाणी

(B) खादी के फूल

(C) युगांतर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) खादी के फूल


#सूर्यकांत त्रिपाठी निराला कृत तुलसीदास है :

(A) खंडकाव्य

(B) गीतिकाव्य

(C) गीतिनाट्य

(D) महाकाव्य

उत्तर : (A) खंडकाव्य


#दिनकर की कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' किस कविता का अंश है?

(A) जनतंत्र का जन्म

(B) रेणुका

(C) रसवंती

(D) हिमालय संदेश

उत्तर : (A) जनतंत्र का जन्म


#'कुरुक्षेत्र' रचयिता हैं :

(A) दिनकर

(B) नागार्जुन

(C) अज्ञेय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) दिनकर


#भारत चीन युद्ध को आधार बनाकर लिखी गई दिनकर की रचना है :

(A) परशुराम की प्रतीक्षा

(B) हिमालय के प्रति

(C) रसवंती

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) परशुराम की प्रतीक्षा


#अनल कवि के नाम से विख्यात हैं : 

(A) दिनकर

(B) अज्ञेय

(C) नागार्जुन

(D) बच्चन

उत्तर : (A) दिनकर


#हिंदी में 'हालावाद' के प्रवर्तक माने जाते हैं :

(A) दिनकर

(B) हरिवंश राय बच्चन

(C) शिवमंगल सिंह सुमन

(D) गोपाल सिंह नेपाली

उत्तर : (B) हरिवंश राय बच्चन


#किसे 'क्षयी रोमांच का कवि' कहा गया है :

(A) शंभुनाथ सिंह

(B) गोपाल सिंह नेपाली

(C) हरिवंश राय बच्चन

(D) जानकी वल्लभ शास्त्री

उत्तर : (C) हरिवंश राय बच्चन


#किसे हिंदी साहित्य में 'मांसलवाद' का प्रवर्तक मानक गया है?

(A) हरिवंश राय बच्चन

(B) भगवती चरण वर्मा

(C) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

(D) नागार्जुन

उत्तर : (C) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

प्रश्नोत्तरी-71 A (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : छायावाद युग)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-71 A (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : छायावाद युग)


#'छायावाद की प्रयोगशाला का प्रथम आविष्कार' किस काव्य कृति को माना जाता है?  

(A) कुररी के प्रति

(B) झरना

(C) पल्लव

(D) जूही की कली 

उत्तर : (B) झरना


#'जयशंकर प्रसाद को छायावाद का प्रवर्तक' किसने माना है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) इलाचंद्र जोशी

(D) नंददुलारे वाजपेयी

उत्तर : (C) इलाचंद्र जोशी


#छायावादी कविता 'कुररी के प्रति' किसकी रचना है?

(A) प्रसाद

(B) निराला

(C) महादेवी वर्मा

(D) मुकुटधर पांडेय

उत्तर : (D) मुकुटधर पांडेय


#हिंदी में छायावाद शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया?

(A) मुकुटधर पांडेय

(B) महादेवी वर्मा

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) निराला

उत्तर : (A) मुकुटधर पांडेय


#छायावाद को चित्रभाषा शैली किसने कहा?

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) डॉ. नामवर सिंह

(D) डॉ. नगेन्द्र

उत्तर : (B) रामचंद्र शुक्ल


#छायावाद को स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह किसने कहा?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) डॉ. नगेन्द्र

(D) डॉ. चतुर्वेदी

उत्तर : (C) डॉ. नगेन्द्र


#द्विवेदी युग की किस प्रवृत्ति के विद्रोह स्वरूप छायावाद का उदय हुआ?

(A) ब्रजभाषा में काव्य रचना

(B) राष्ट्रीय भावों की अतिरंजना

(C) श्रृंगार भक्ति भावना 

(D) इतिवृत्तात्मकता

उत्तर : (D) इतिवृत्तात्मकता


#छायावादी काव्य प्रवृत्ति नहीं है :

(A) प्रकृति का सामान्य चित्रण

(B) आत्माभिव्यक्ति की प्रधानता

(C) प्रेम का उदात्त चित्रण

(D) वेदना और निराशा की सघन व्यंजना

उत्तर : (A) प्रकृति का सामान्य चित्रण


#लहर में लंबी कविताएं कितनी हैं?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

उत्तर : (B) 4


#प्रसाद कृत 'प्रलय की छाया' की विषय-वस्तु के केंद्र में है :

(A) महाराणा प्रताप का पराभव

(B) पद्मिनी का अग्निदाह

(C) रानी कमलावती का मानसिक द्वंद्व

(D) जल-प्रलय

उत्तर : (C) रानी कमलावती का मानसिक द्वंद्व


#'लहर' में संकलित सबसे लंबी कविता कौन-सी है?

(A) अशोक की चिंता

(B) शेर सिंह का शस्त्र समर्पण

(C) पेशोला की प्रतिध्वनि 

(D) प्रलय की छाया

उत्तर : (D) प्रलय की छाया


#प्रसाद जी की किस कृति में यज्ञ की क्रूरता (हिंसा) को निंदनीय और घृणित बताते हुए मनुष्य का वास्तविक धर्म 'मानवता' बताया गया है?

(A) करुणालय

(B) चित्राधार

(C) कानन कुसुम

(D) लहर

उत्तर : (A) करुणालय


#प्रसाद जी की अंतिम कृति है :

(A) लहर 

(B) कामायनी

(C) झरना

(D) आंसू

उत्तर : (B) कामायनी


#प्रसाद जी की खड़ी बोली कविताओं का प्रथम संग्रह है :

(A) चित्राहार 

(B) कानन कुसुम

(C) आंसू

(D) उर्वशी

उत्तर : (B) कानन कुसुम


#'कामायनी' में 'श्रद्धा' किसका प्रतीक है?

(A) मनका

(B) बुद्धि का 

(C) हृदय का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) हृदय का


#'कामायनी' को 'मानव चेतना के विकास का महाकाव्य' किसने कहा?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) नंददुलारे वाजपेयी

(C) डॉ. नामवर सिंह 

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (D) डॉ. नगेंद्र


#'कामायनी' को 'मानवता का रसात्मक इतिहास' किसने कहा है? 

(A) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) डॉ. शिवदान सिंह चौहान

(D) डॉ. नामवर सिंह

उत्तर : (A) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी


#'कामायनी' का उद्देश्य है :

(A) ह्रदय और बुद्धि का समन्वय

(B) पुरुष और नारी का समन्वय

(C) अध्यात्म और विज्ञान का समन्वय 

(D) आनंदवाद की स्थापना

उत्तर : (D) आनंदवाद की स्थापना


#'कामायनी' के किन सर्गों में पूंजीवादी सभ्यता और वर्ग संघर्ष का संकेत है?

(A) ईर्ष्या और कर्म

(B) इड़ा और लज्जा 

(C) स्वप्न और संघर्ष

(D) चिंता और आशा

उत्तर : (C) स्वप्न और संघर्ष


#पंत जी के किस काव्य-ग्रंथ को 'प्रकृति की चित्रशाला' कहा जाता है? 

(A) पल्लव

(B) स्वर्णधूलि

(C) रजतशिखर

(D) गीतहंस

उत्तर : (A) पल्लव 


#सुमित्रानंदन पंत की पहली कविता है :

(A) ग्राम्या

(B) वाणी

(C) लोकायतन 

(D) गिरजे का घंटा

उत्तर : (D) गिरजे का घंटा


#छायावाद का 'ब्रह्मा' अथवा 'विष्णु' किसे कहा गया है?

(A) प्रसाद 

(B) पंत

(C) निराला

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) पंत


#सुमित्रानंदन पंत किस काव्य-कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए गए? 

(A) चिदंबरा

(B) लोकायतन

(C) कला और बूढ़ा चांद

(D) पल्लव

उत्तर : (A) चिदंबरा


#सुमित्रानंदन पंत की वह कृति जिसके लिए उन्हें 'सोवियत लैंड पुरस्कार' से सम्मानित किया गया?

(A) चिदंबरा

(B) लोकायतन

(C) युगांत

(D) स्वर्णकिरण

उत्तर : (B) लोकायतन


#पंत जी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) उत्तरा

(B) युगवाणी

(C) कला और बूढ़ा चांद

(D) वीणा

उत्तर : (C) कला और बूढ़ा चांद


#हिंदी का प्रथम गीतिनाट्य है :

(A) करुणालय

(B) प्रेम पथिक

(C) अंधायुग

(D) पेशोला की प्रतिध्वनि

उत्तर : (A) करुणालय


#जयशंकर प्रसाद की वह लंबी कविता कौन सी है जिसे आज की नई कविता के खंडकाव्यों की नींव माना जाता है?

(A) अयोध्या का उद्धार

(B) वन मिलन

(C) प्रेम राज्य

(D) महाराणा का महत्व

उत्तर : (D) महाराणा का महत्व


#कामायनी में कितने सर्ग हैं?

(A) 13

(B) 14 

(C) 15

(D) 16

उत्तर : (C) 15


#कामायनी का सर्ग नहीं है?

(A) श्रद्धा

(B) लज्जा

(C) ईर्ष्या

(D) इच्छा

उत्तर : (D) इच्छा



#कामायनी का प्रकाशन वर्ष है :

(A) सन् 1920

(B) सन् 1925

(C) सन् 1930 

(D) सन् 1935

उत्तर : (D) सन् 1935


#जयशंकर प्रसाद के किस काव्य-ग्रंथ को 'कामायनी की श्रद्धा का पूर्व संस्करण' कहा गया है? 

(A) प्रेम पथिक 

(B) उर्वशी

(C) अशोक की चिंता

(D) आंसू

उत्तर : (B) उर्वशी


#किस समीक्षक ने छायावाद को तत्कालीन काव्य की संपूर्ण विशेषताओं की व्यंजना में असमर्थ समझ कर उसके स्थान पर 'स्वच्छंदतावाद' शब्द का प्रयोग अधिक सार्थक माना है?

(A) डॉ. नामवर सिंह

(B) डॉ. रामकुमार वर्मा 

(C) डॉ. बच्चन सिंह

(D) डॉ. वासुदेव सिंह

उत्तर : (C) डॉ. बच्चन सिंह


#सन् 1920 ईस्वी में 'सरस्वती' पत्रिका के जुलाई अंक में प्रकाशित 'मुकुटधर पांडेय' कि वह कविता जो छायावादी युग की प्रथम कविता मानी गई है :

(A) झरना 

(B) कुररी के प्रति

(C) पल्लव

(D) कुकुरमुत्ता

उत्तर : (B) कुररी के प्रति


#छायावाद की निम्नलिखित विशेषताएं हो सकती हैं :

(A) विशेषण विपर्यय

(B) स्वच्छंद भावेश

(C) मुक्त विधान

(D) इतिवृत्त आत्मकथा

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?

(A) 1, 2 और 3

(B) 1, 3 और 4

(C) 1, 2 और 4

(D) 1 2, 3 और 4

उत्तर : (A) 1, 2 और 3


#'छायावाद' के सर्वाधिक कटु आलोचक कौन हैं?

(A) डॉक्टर इलाचंद्र जोशी

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी

(D) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (D) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी


#छायावाद के चार स्तंभ में कौन सम्मिलित नहीं है?

(A) निराला

(B) प्रसाद

(C) मुक्तिबोध

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (C) मुक्तिबोध


#जयशंकर प्रसाद का आरंभिक उपनाम क्या था?

(A) मधुप

(B) कलाधर

(C) रसिक

(D) प्रसाद

उत्तर : (B) कलाधर


#निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

     सूची-1 सूची-2 

(A) लहर (1) चंपूकाव्य

(B) आंसू (2) महाकाव्य

(C) कामायनी (3) खंडकाव्य

(D) उर्वशी (4) गीतिकाव्य

      (5) मुक्तककाव्य


      (a) (b) (c) (d)

(A) (4) (3) (2) (1)

(B) (1) (2) (3) (4)

(C) (2) (1) (5) (3)

(D) (3) (5) (1) (2)

उत्तर : (A) (4) (3) (2) (1)

लहर--गीतिकाव्य 

आंसू---खंडकाव्य

कामायनी---महाकाव्य

उर्वशी---चंपूकाव्य


#निम्नलिखित पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

    सूची-1 सूची-2 

(A) अब अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे (i) अज्ञेय

(B) सबने भी अलग-अलग संगीत सुना

 (ii) महादेवी वर्मा

(C) नयन में जिसके जलद वह तृषित चातक हूं (iii) निराला

(D) अशनि-पात से शासित उन्नत शत-शत वीर (iv) मुक्तिबोध

       (v) कुंवर नारायण

कूट : 

      a b c d 

(A) (iv) (i) (ii) (iii)

(B) (i) (ii) (iii) (iv) 

(C) (v) (iv) (ii) (i)

(D) (ii) (iii) (i) (v)

      

उत्तर : (A) (iv) (i) (ii) (iii)

(A) अब अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे---मुक्तिबोध

(B) सबने भी अलग-अलग संगीत सुना---अज्ञेय

(C) नयन में जिसके जलद वह तृषित चातक हूं---महादेवी वर्मा 

(D) अशनि-पात से शासित उन्नत शत-शत वीर--- निराला


#निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

सूची-1 सूची-2 

(A) सजनि मधुर निजत्व दे कैसे मिलूं अभिमानिनी ़़मैं (i) जयशंकर प्रसाद

(B) प्रिय के हाथ लगाए जागी ऐसी मैं सो गई अभागी (ii) सुमित्रानंदन पंत

(C) तू अब तक सोई है आली आंखों में भरी विहागरी (iii) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(D) कौन तुम कौन रूपसी?

व्योम से उतर रही चुपचाप (iv) महादेवी वर्मा

       (v) विद्यावती कोकिल

कूट : 

      a b c d 

(A) (v) (iv) (ii) (i)

(B) (i) (ii) (iii) (iv) 

(C) (iv) (iii) (i) (ii)

(D) (ii) (v) (iv) (iii)

      

उत्तर : (C) (iv) (iii) (i) (ii)

 सजनि मधुर निजत्व दे कैसे मिलूं अभिमानिनी मैं---महादेवी वर्मा

प्रिय के हाथ लगाए जागी ऐसी मैं सो गई अभागी---सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

 तू अब तक सोई है आली आंखों में भरी विहागरी---जयशंकर प्रसाद

कौन तुम कौन रूपसी?

व्योम से उतर रही चुपचाप---सुमित्रानंदन पंत



#निम्नलिखित काव्य-ग्रंथों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

(सूची-1 सूची-2 

(A) प्रेम संगीत (i) महादेवी वर्मा

(B) बुद्ध और नाचघर (ii) रामेश्वर शुक्ल अंचल

(C) विराम चिह्न (iii) हरिवंश राय बच्चन

(D) सप्तपर्णा (iv) भगवती चरण वर्मा

       (v) जयशंकर प्रसाद

कूट : 

      a b c d 

(A) (i) (ii) (iv) (v)

(B) (v) (iv) (i) (ii) 

(C) (i) (ii) (iii) (iv)

(D) (iv) (iii) (ii) (i)

     

उत्तर : (D) (iv) (iii) (ii) (i)

प्रेमसंगीत---भगवती चरण वर्मा

बुद्ध और नाचघर---हरिवंश राय बच्चन

विराम चिह्न---रामेश्वर शुक्ल अंचल

सप्तपर्णा---महादेवी वर्मा


#कामायनी के सर्गों का सही अनुक्रम है :

(A) स्वप्न, इड़ा, ईर्ष्या, कर्म, लज्जा

(B) लज्जा, कर्म, ईर्ष्या, इड़ा, स्वप्न

(C) कर्म, ईर्ष्या, लज्जा, स्वप्न, इड़ा

(D) इड़ा, कर्म, लज्जा, ईर्ष्या, स्वप्न

उत्तर : (B) लज्जा, कर्म, ईर्ष्या, इड़ा, स्वप्न


#कामायनी के सर्गों का सही अनुक्रम है : 

(A) चिंता, आशा, श्रद्धा, काम, वासना

(B) आशा, चिंता, वासना, श्रद्धा, काम

(C) श्रद्धा, काम, वासना, आशा, चिंता

(D) काम, वासना, श्रद्धा, चिंता, आशा

उत्तर : (A) चिंता, आशा, श्रद्धा, काम, वासना


#कामायनी के सर्गों का सही अनुक्रम है :

(A) दर्शन, निर्वेद, आनंद, संघर्ष, रहस्य

(B) निर्वेद, रहस्य, दर्शन, संघर्ष, आनंद

(C) संघर्ष, निर्वेद, दर्शन, रहस्य, आनंद

(D) आनंद, रहस्य, दर्शन, निर्वेद, संघर्ष

उत्तर : (C) संघर्ष, निर्वेद, दर्शन, रहस्य, आनंद


#जयशंकर प्रसाद की रचनाएं के प्रकाशन का सही अनुक्रम है :

(A) झरना, आंसू, लहर, कामायनी

(B) कामायनी, लहर, आंसू, झरना

(C) आंसू, लहर, झरना, कामायनी

(D) लहर, झरना, आंसू, कामायनी

उत्तर : (A) झरना (1918 ई.), आंसू (1925 ई.), लहर (1933 ई.), कामायनी (1935 ई.)


#प्रकाशन काल की दृष्टि से सुमित्रानंदन पंत की कृतियों का सही अनुक्रम है :

(A) गुंजन, ग्राम्या, रजतशिखर, वीणा, पल्लव

(B) पल्लव, वीणा, गुंजन, रजतशिखर, ग्राम्या

(C) रजतशिखर, ग्राम्या, गुंजन, पल्लव, वीणा

(D) वीणा, पल्लव, गुंजन, ग्राम्या, रजतशिखर

उत्तर : (D) वीणा (1918 ई.), पल्लव (1926 ई.), गुंजन (1932 ई.), ग्राम्या (1940 ई.), रजतशिखर (1951 ई.)


#प्रकाशन काल की दृष्टि से महादेवी वर्मा की रचनाओं का सही अनुक्रम है :

(A) नीरजा, नीहार, रश्मि, सांध्यगीत

(B) रश्मि, नीहार, संध्यगीत, नीरजा

(C) नीहार, रश्मि, नीरजा, सांध्यगीत

(D) सांध्यगीत नीरजा, रश्मि, नीहार

उत्तर : (C) नीहार (1930 ई.), रश्मि (1932 ई.), नीरजा (1935 ई.) , सांध्यगीत (1936 ई.) 


#डॉ. रामकुमार वर्मा की काव्य कृतियों का सही अनुक्रम है : 

(A) अभिशाप, अंजलि, निशीथ, रूपराशि

(B) रूपराशि, अभिशाप, अंजलि, निशीथ

(C) निशीथ, रूपराशि, अभिशाप, अंजलिव

(D) अंजलि, अभिशाप, रूपराशि, निशीथ

उत्तर : (D) अंजलि (1929 ई.), अभिशाप (1930 ई.), रूपराशि (1931 ई.), निशीथ (1933 ई.)


#प्रकाशन काल की दृष्टि से सही अनुक्रम है :

(A) मधुशाला, निशानिमंत्रण, प्रणयपत्रिका त्रिभंगिमान

(B) त्रिभंगिमा, प्रणयपत्रिका, मधुशाला, निशानिमंत्रण

(C) निशानिमंत्रण, त्रिभंगिमा, मधुशाला,न प्रणयपत्रिका

(D) प्रणयपत्रिका, मधुशाला, निशानिमंत्रण, त्रिभंगिमा

उत्तर : (A) मधुशाला (1935 ई.), निशानिमंत्रण (1938 ई.), प्रणयपत्रिका (1955 ई.), त्रिभंगिमा (1961 ई.) 


#'लोकायतन' किस प्रकार की रचना है?

(A) मुक्तककाव्य

(B) गीतिनाट्य

(C) चंपूकाव्य

(D) प्रबंधकाव्य

उत्तर : (D) प्रबंधकाव्य


#सुमित्रानंदन पंत की अभिव्यक्ति का सर्व प्रमुख माध्यम रहा है :

(A) गीतिकाव्य

(B) गीतिनाट्य

(C) खंडकाव्य

(D) प्रबंधकाव्य

उत्तर : (A) गीतिकाव्य


#'भावी पत्नी के प्रति' कविता के रचयिता कौन हैं?

(A) बालकृष्ण शर्मा नवीन

(B) सियारामशरण गुप्त

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (C) सुमित्रानंदन पंत


#पंत जी की मार्क्सवादी दर्शन से प्रभावित रचनाएं हैं :

(A) वीणा और गुंजन

(B) ग्रंथि और पल्लव

(C) युगवाणी और ग्राम्या

(D) पल्लव और गुंजन

उत्तर : (C) युगवाणी और ग्राम्या


#बच्चन की 'कवियों में सौम्य संत' रचना किस को समर्पित है?

(A) सुमित्रानंदन पंत को 

(B) अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध को

(C) मैथिलीशरण गुप्त को

(D) जयशंकर प्रसाद को

उत्तर : (A) सुमित्रानंदन पंत को 


#हिंदी में 'नवचेतनावाद' का प्रचारक कौन है?

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) श्याम नारायण पांडेय

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

उत्तर : (B) सुमित्रानंदन पंत


बुधवार, 30 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-69 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, छायावाद युग के प्रमुख कवि : कालक्रमानुसार)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-69 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, छायावाद युग के प्रमुख कवि : कालक्रमानुसार)


#जयशंकर प्रसाद (1889-1937 ई.)

#मुकुटधर पांडेय (1895-1984 ई.)

#सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' (1897-1962 ई.)

# मोहन लाल महतो वियोगी (1899-1990 ई.)

#सुमित्रानंदन पंत (1900-1970 ई.) 

#रामकुमार वर्मा (1905-1990 ई.)

#महादेवी वर्मा (1907-1987 ई.)


छायावाद के वृहतत्रयी के कवि


प्रसाद

निराला

पंत


छायावाद के चार प्रमुख स्तंभ


प्रसाद 

निराला

पंत

महादेवी

प्रश्नोत्तरी-68 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, द्विवेदी युग के कवि : कालक्रमानुसार)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-68 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, द्विवेदी युग के कवि : कालक्रमानुसार)


# नाथुराम शर्मा 'शंकर' (1859-1932 ई.)

# श्रीधर पाठक (1860-1928 ई.)

#महावीर प्रसाद द्विवेदी (1864-1938 ई.)

#अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' (1865-1947 ई.)

#जगन्नाथदास रत्नाकर (1866-1932 ई.)

#रायदेवी प्रसाद 'पूर्ण' (1868-1915 ई.)

# रामचरित उपाध्याय (1872-1938 ई.)

# सत्यनारायण कविरत्न (1880-1918 ई.)

#गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' (1883-1972 ई.)

#मैथिलीशरण गुप्त 1886-1964 ई.)

#ठाकुर गोपालशरण सिंह 1891-1960 ई.)

# रामनरेश त्रिपाठी (1891-1963 ई.)

#वियोगी हरि (1895-1963 ई.)

प्रश्नोत्तरी-67 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, भारतेंदु युग के कवि : कालक्रमानुसार)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-67 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, भारतेंदु युग के कवि : कालक्रमानुसार)

# भारतेंदु हरिश्चंद्र (1850-1885 ई.)

# राधाचरण गोस्वामी (1854-1914 ई.)

#बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' (1855-1922 ई.)

#प्रतापनारयण मिश्र (1856-1994ई.)

# ठाकुर जगमोहन सिंह (1857-1899 ई.)

# अम्बिका दत्त व्यास (1858-1900 ई.)

# बालमुकुंद गुप्त (1865-1907 ई.)

सोमवार, 21 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-66 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, भारतेंदु युग)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-66 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, भारतेंदु युग)

#भारतेंदु युग की कालावधि है :

(A) सन् 1850 से 1900 ईस्वी

(B) 1750 से 1850 ईस्वी

(C) 1750 से 1900 ईस्वी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) सन् 1850 से 1900 ईस्वी


#भारतेंदु युग का अन्य नाम है :

(A) सुधार काल

(B) जागरण काल

(C) नवोत्थान युग

(D) नवीन योग

उत्तर : (A) सुधार काल


#भारतेंदुयुगीन काव्य-प्रवृत्ति नहीं है :

(A) राष्ट्रीयता और देश प्रेम

(B) सामाजिक चेतना

(C) भक्तिपरक काव्य की प्रधानता

(D) हास्य-व्यंग्य

उत्तर : (C) भक्तिपरक काव्य की प्रधानता


#निम्नलिखित में कौन भारतेंदु युग का कवि नहीं है?

(A) बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'

(B) राधाकृष्ण दास

(C) प्रतापनारायण मिश्र

(D) श्रीधर पाठक

उत्तर : (D) श्रीधर पाठक


#भारतेंदु कृत 'प्रेम सरोवर' है : 

(A) कविता

(B) हास्य-व्यंग्य

(C) मौलिक नाटक

(D) अनूदित नाटक

उत्तर : (A) कविता


#'प्रेम तरंग' के रचनाकार हैं :

(A) राधाकृष्ण

(B) भारतेंदु

(C) प्रेमघन

(D) श्रीनिवास

उत्तर : (B) भारतेंदु


#भारतेंदु ने 'विजयिनी-विजय पताका' की रचना की :

(A) 'कविवचन सुधा' के सफल प्रकाशन पर

(B) भारतेंदु मंडल के गठन पर

(C) अंग्रेजों की मिश्र पर विजय की ख़ुशी में

(D) तदीय समाज की स्थापना पर

उत्तर : (C) अंग्रेजों की मिश्र पर विजय की ख़ुशी में


#कौन-सी कृति भारतेंदु की नहीं है?

(A) भारत हरण

(B) भारत दुर्दशा

(C) अंधेर नगरी

(D) वैदिकी हिंसा, हिंसा न भवति

उत्तर : (A) भारत हरण


#भारतेंदु की कविता की सबसे बड़ी विशेषता है :

(A) प्राचीन और नवीन का समन्वय

(B) सांप्रदायिक कट्टरता का अभाव

(C) ब्रज और खड़ी बोली दोनों में काव्य-रचना

(D) बैंक द्वारा अंग्रेज़ी शासन की निंदा

उत्तर : (A) प्राचीन और नवीन का समन्वय


#शिक्षा के प्रसार के लिए भारतेंदु ने एक स्कूल खोला था जो अब उन्नति करते-करते हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज हो गया है। इस स्कूल का आरंभिक नाम क्या था?

(A) हरीशचंद्र स्कूल 

(B) चौखंबा स्कूल

(C) सरस्वती स्कूल

(D) विद्यालय

उत्तर : (B) चौखंबा स्कूल


#भारतेंदु कृत 'फूलों का गुच्छा' में संग्रहित है :

(A) अनूदित नाटकों के प्रमुख अंश

(B) अंग्रेज़ सरकार के कार्यकलापों पर व्यंग्य

(C) खड़ी बोली में रचित उनकी कविताएं

(D) विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित उनके लेख

उत्तर : (C) खड़ी बोली में रचित उनकी कविताएं


#'इन मुसलमान हरिजनन पै कोटिन हिंदू वारिए' यह पंक्ति भारतेंदु की किस रचना में है?

(A) प्रेम प्रलाप

(B) प्रेम मालिका

(C) प्रेम माधुरी

(D) उत्तरार्द्ध भक्तमाल

उत्तर : (D) उत्तरार्द्ध भक्तमाल


#भारतेंदु जी ने किस के सम्मान में 'श्री राजकुमार सुस्वागत पत्र' लिखा?

(A) महारानी विक्टोरिया के पुत्र के भारत आगमन पर

(B) काशी नरेश के सम्मान में

(C) लार्ड रिपन के काशी आगमन पर

(D) उपर्युक्त सभी के सम्मान में

उत्तर : A) महारानी विक्टोरिया के पुत्र के भारत आगमन पर


#'मन की लहर' काव्य-ग्रंथ के रचयिता कौन है?

(A) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) लाला श्रीनिवास दास

(D) अंबिकादत्त व्यास

उत्तर : (B) प्रताप नारायण मिश्र


#'आनंद अरुणोदय' किसकी रचना है?

(A) भारतेंदु

(B) राधाकृष्ण 

(C) प्रेमघन

(D) भारतेंदु

उत्तर : (C) प्रेमघन


#'तदीय समाज' से किसका संबंध था?

(A) केशव चंद्र सेन

(B) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) राजा राममोहन राय

उत्तर : (C) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#'नए जमाने की मुकरी' के लेखक हैं :

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) बालमुकुंद गुप्त

(C) प्रेमघन

(D) भारतेंदु

उत्तर : (D) भारतेंदु


#भारतेंदु ने अपनी किस कृति में देशी राजाओं को रासभ (गधा) कहां है?

(A) भारत दुर्दशा

(B) अंधेर नगरी

(C) चंद्रावली

(D) नीलदेवी

उत्तर : (A) भारत दुर्दशा


#खड़ी बोली के समर्थकों को 'हठी और मूर्ख' किसने कहा?

(A) सत्यनारायण कविरत्न

(B) जगन्नाथदास रत्नाकर

(C) गया प्रसाद शुक्ल स्नेही

(D) शाह ललित किशोरी

उत्तर : (B) जगन्नाथदास रत्नाकर


#'प्रेम संपत्ति लता' किसकी रचना है?

(A) बद्रीनारायण चौधरी

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) जगमोहन सिंह

(D) अंबिकादत्त व्यास

उत्तर : (C) जगमोहन सिंह


#भारतेंदु मंडल के किस लेखक को उसी युग का सजग, सतर्क, गहरी सूज भुज वाला तथा भारतेंदु का सफल उत्तराधिकारी माना जाता है?

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) लाला श्रीनिवास दास

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) जगमोहन सिंह

उत्तर : (C) बालमुकुंद गुप्त


#बाबू बालमुकुंद गुप्त की साहित्यिक प्रसिद्धि का मूलाधार है : 

(A) बंगवासी

(B) भारत मित्र

(C) गीतों का संग्रह

(D) शिव-शंभू का चिट्ठा

उत्तर : D) शिव-शंभू का चिट्ठा


#भारतेंदु मंडल के लेखकों की प्रमुख विशेषता रही है :

(A) इनके कृतित्व में राष्ट्रीय भावना मुखरित हुई है

(B) यह सभी पत्रकार थे और किसी न किसी पत्र का सिंह संपादन करते थे

(C) इन लेखकों में अधिकांश नाटककार थे

(D) इन्होंने हिंदी साहित्य की अभिवृद्धि में प्राण प्राण सहयोग दिया

उत्तर : (B) यह सभी पत्रकार थे और किसी न किसी पत्र का सिंह संपादन करते थे


#'भारत बारहमासा' किसकी रचना है?

(A) प्रेमघन

(B) भारतेंदु

(C) राधाकृष्ण दास

(D) जगमोहन सिंह

उत्तर : (C) राधाकृष्ण दास


#भारतेंदु जी की रचना नहीं है :

(A) वेणुगीत

(B) प्रेम फुलवारी

(C) वर्षा विनोद

(D) लोकोक्ति शतक

उत्तर : (D) लोकोक्ति शतक


#निम्नलिखित में भारतेंदु जी की रचना कौन-सी है?

(A) श्रृंगार सतसई

(B) श्यामालता

(C) जीर्ण जनपद

(D) तुष्यंताम

उत्तर : (A) श्रृंगार सतसई


#'सुकवि सतसई' किसकी रचना है?

(A) भारतेंदु 

(B) अंबिकादत्त व्यास

(C) राधाकृष्ण

(D) प्रेमघन

उत्तर : (B) अंबिकादत्त व्यास


#'आधुनिक हिंदी काव्य का वैतालिक' किसे कहा जाता है? 

(A) भारतेंदु

(B) प्रेमघन

(C) राधाकृष्ण दास

(D) बालमुकुंद गुप्त

उत्तर : (A) भारतेंदु


#"भारतेंदु युग का साहित्य जनवादी इस अर्थ में है कि वह भारतीय समाज के पुराने ढांचे से संतुष्ट न रहकर उसमें सुधार भी चाहता है।" यह कथन किसका है?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(B) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ. रामस्वरूप चतुर्वेदी

(D) डॉ. रामविलास शर्मा

उत्तर : (D) डॉ. रामविलास शर्मा


#"भारतेंदु ने हिंदी साहित्य को एक नए मार्ग पर खड़ा किया वह साहित्य के नए युग के प्रवर्तक थे।" यह कथन किस विद्वान का है?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(B) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ. नामवर सिंह

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


#"भारतेंदु युग का साहित्य व्यापक रूप से गदर से प्रभावित है।" यह कथन किस साहित्यकार का है?

(A) डॉ. नगेंद्र

(B) डॉ. रामविलास शर्मा

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्लर सिंह

(D) डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (B) डॉ. रामविलास शर्मा


#"हमारो उत्तम भारत देश।" यह कथन किसका है?

(A) राधाचरण गोस्वामी

(B) राधाकृष्ण दास

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

उत्तर : (A) राधाचरण गोस्वामी


#"जपो निरंतर एक ज़बान हिंदी हिंदू हिंदुस्तान।" कथन किसका है?

(A) भारतेंदु 

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) श्रीधर पाठक

(D) मैथिलीशरण गुप्त

उत्तर : (B) प्रताप नारायण मिश्र


#"भीतर-भीतर सब रस चूसै,

हंसी हंसी के तन मन धन मूसै।

ज़ाहिर बातन में अति तेज़,

क्यों सखि साजन? नहीं अंग्रेज़।।" यह पद्यांश किस कवि का है?

(A) अमीर खुसरो

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) बालमुकुंद गुप्त

उत्तर : (C) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#"जैसे कंता घर रहे, वैसे रहे विदेश।" इससे पंक्तियां पंक्ति के रचनाकार हैं :

(A) प्रेमघन

(B) भारतेंदु

(C) राधाकृष्ण

(D) प्रताप नारायण मिश्र

उत्तर : (D) प्रताप नारायण मिश्र


#"धन्य भारत भूमि सब रतननि की उपजावनि।" इस काव्यांश के रचयिता हैं :

(A) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन

(B) भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र

(C) मैथिलीशरण गुप्त

(D) गया प्रसाद शुक्ल स्नेही

उत्तर : (A) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन


#"मेरे तो साधन एक ही है जग, नंदलला वृषभानु दुलारी।" यह कथन किसका है : 

(A) रत्नाकर

(B) प्रेमघन

(C) राधा कृष्ण दास

(D) भारतेंदु

उत्तर : (D) भारतेंदु


#"पिय प्यारे, तिहारे निहारे बिना,

अखियां, दुखियां नहीं मानती हैं।" यह पद है :

(A) रत्नाकर

(B) राधा कृष्ण दास

(C) प्रेमघन

(D) भारतेंदु 

उत्तर : (D) भारतेंदु 


#"पै धन विदेश चलि जात यहै अति ख्वारी।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) राधा कृष्ण दास

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) अंबिकादत्त व्यास

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

उत्तर : (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#"जो विषया संतन तजी ताहि मूढ़ लपटाती।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) सूरदास मदनमोहन

(B) ठाकुर जगमोहन सिंह

(C) राधाकृष्ण दास

(D) बद्रीनारायण चौधरी

उत्तर : (C) राधाकृष्ण दास


#"कौन करेजो नहिं कसखत सुनि विपति बाल विधवन की।" इस काव्य-पंक्ति के रचयिता हैं :

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) जगन्नाथदास रत्नाकर

उत्तर : (B) प्रताप नारायण मिश्र


#"हिंदी नई चाल में ढली।" यह कथन किसका है?

(A) भारतेंदु

(B) निराला

(C) महादेवी वर्मा

(D) बालमुकुंद गुप्त

उत्तर : (A) भारतेंदु


#चित चैत की चांदनी चाह भरी,

चर्चा चलिए की चलाइए ना।" यह काव्यांश किस कवि का है :

(A) भारतेंदु

(B) प्रेमघन

(C) रत्नाकर

(D) कविरत्न

उत्तर : (B) प्रेमघन


#कविता संवर्द्धिनी सभा (काशी) केरल के संस्थापक थे :

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) अंबिकादत्त व्यास

उत्तर : (A) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#'बंदरसभा' नाटक के रचयिता हैं :  

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) अंबिकादत्त व्यास

(D) बालमुकुंद गुप्त

उत्तर : (A) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#'इंद्रसभा' (उर्दू नाटक) के अनुकरण पर भारतेंदु ने किस नाटक की रचना की? 

(A) बंदर सभा

(B) अंधेर नगरी

(C) भारत दुर्दशा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) बंदर सभा


#भारतेंदु ने अपनी किस कविता में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की प्रत्यक्ष प्रेरणा दी है?

(A) दशरथ विलाप

(B) प्रबोधिनी

(C) अंधेर नगरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) प्रबोधिनी


#भारतेंदु कृत 'दशरथ विलाप' किस भाषा में है?

(A) खड़ी बोली

(B) ब्रजभाषा

(C) अवधी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) खड़ी बोली


#"अभी देखिए क्या दशा देश की हो, बदलता है रंग आसमां कैसे-कैसे।" यह पंक्ति किस रचनाकार की है?

(A) भारतेंदु हरिशचंद्र

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) अंबिकादत्त व्यास

उत्तर : (B) प्रताप नारायण मिश्र


#राजभक्तिपरक कविता 'भारत भिक्षा' के रचयिता हैं :

(A) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

उत्तर : (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#"ज़्यादा लिया और दिया बहुत-बहुत कम 

मर गया देश, अरे जीवित रह गए तुम।" (मुक्तिबोध)


#"सब चुप

साहित्यिक चुप और कवि जन-निर्वाक्

चिंतक शिल्पकार नर्तक चुप हैं

उनके ख़्याल से यह सब गप है।" (मुक्तिबोध)


#"बाबूजी! सच कहूं : मेरी निगाह में, 

न कोई छोटा है, न कोई बड़ा है, 

मेरे लिए, हर आदमी एक जोड़ी जूता है

जो मेरे सामने, मरम्मत के लिए खड़ा है।" (धूमिल, मोचीराम)

शनिवार, 19 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-65 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, काव्यशास्त्र के वाद और धारणाएं)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-65 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, काव्यशास्त्र के वाद और धारणाएं)


#आज के जीवन की वह स्थिति जहां प्रत्येक मूल्य या धारणा का ठीक उल्टा रूप दिखाई पड़ता है, ऐसी स्थिति को समीक्षा में कहते हैं : 

(A) विखंडन 

(B) विडंबना 

(C) विसंगति 

(D) अजनबीपन

उत्तर : (C) विसंगति 


#ऐसी कल्पना जो तर्क सिद्ध नहीं है और एक प्रकार की रहस्यात्मक अंतर्दृष्टि के परिणाम को कहते हैं : 

(A) फैंटेसी

(B) बिंब

(C) मिथक

(D) कल्पना

उत्तर : (A) फैंटेसी


#जहां किसी कथन में परस्पर विरोधी शब्द हो तो उसे समकालीन समीक्षा में कहते हैं :

(A) विसंगति

(B) अंतर्विरोध

(C) विडंबना

(D) अजनबीपन

उत्तर : (B) अंतर्विरोध


#नवलेखन में प्रचलित वह शब्द इनमें से कौन है, जो व्यक्ति की अपनी विशिष्टता के कारण उसे आज के समाज में अपरिचित जैसा बना देती है?

(A) अजनबीपन

(B) अंतर्विरोध

(C) विखंडन

(D) विसंगति

उत्तर : (A) अजनबीपन


#निम्नलिखित में से किसमें मन के निगूढ़ तत्त्वों की झलक मिल जाती है?

(A) बिंब

(B) फैंटेसी

(C) मिथक

(D) कल्पना

उत्तर : (B) फैंटेसी


#हिंदी में फैंटेसी का सबसे अधिक प्रयोग किसने किया?

(A) नागार्जुन

(B) अज्ञेय

(C) मुक्तिबोध

(D) गिरिजाकुमार माथुर

उत्तर : (C) मुक्तिबोध


#कामायनी को फैंटेसी किसने माना?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) रामविलास शर्मा

(C) नामवर सिंह

(D) मुक्तिबोध

उत्तर : (D) मुक्तिबोध


#स्वच्छंदतावाद का प्रथम कवि इनमें से कौन है?

(A) वर्ड्सवर्थ

(B) ग्रियर्सन

(C) अरस्तू

(D) टॉलस्टॉय

उत्तर : (A) वर्ड्सवर्थ


#स्वच्छंदतावाद के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) स्वच्छंदतावादी काव्य प्रकृति चित्रण को प्रमुखता देता है

(B) स्वच्छंदतावादी काव्य नैतिक बंधनों को पूर्णता स्वीकार करता है

(C) स्वच्छंदतावादी काव्य मौलिकता तथा नवीनता का पक्षपाती है

(D) स्वच्छंदतावादी काव्य आत्मानुभूति को प्राथमिकता देता है

उत्तर : (B) असत्य है, क्योंकि स्वच्छंदतावादी काव्य परंपराओं, रूढ़ियों तथा नैतिक बंधनों का विरोध करता है


#हिंदी साहित्य का प्रथम स्वच्छंदतावादी कवि कौन है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) निराला

(C) श्रीधर पाठक

(D) शंकर प्रसाद

उत्तर : (C) श्रीधर पाठक


#छायावादी काव्य के लिए 'स्वच्छंदतावाद' शब्द का प्रयोग अधिक उपयुक्त किसने माना है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) डॉ. नगेंद्र

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) डॉ. बच्चन सिंह

उत्तर : (D) डॉ. बच्चन सिंह


#छायावाद की वृहत्रयी में सम्मिलित नहीं है : 

(A) महादेवी

(B) प्रसाद

(C) निराला

(D) पंत

उत्तर : (A) महादेवी


#स्वच्छंदतावाद को छायावाद से भिन्न किसने माना है?

(A) डॉ नगेंद्र

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) प्रिय द्विवेदी

(D) नामवर सिंह

उत्तर : (B) रामचंद्र शुक्ल


#'हिंदी रोमांटिक कविता का मेनिफेस्टो' किसे कहा गया है?

(A) जयशंकर प्रसाद कृत 'झरना'

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला कृत 'कुकुरमुत्ता' 

(C) सुमित्रानंदन पंत कृत 'पल्लव'

(D) महादेवी वर्मा कृत 'यामा'

उत्तर : (C) सुमित्रानंदन पंत कृत 'पल्लव'


#स्वच्छंदतावाद की उपलब्धि थी :

(A) जनसाधारण को काव्य के केंद्र में प्रतिष्ठित करना

(B) मानवीय आदर्शों का प्रसार करना

(C) स्वस्थ मनोरंजन करना

(D) भाषा की उत्कृष्टता के प्रति विशेष आग्रह

उत्तर : (A) जनसाधारण को काव्य के केंद्र में प्रतिष्ठित करना


#काव्य को मानव-मन की भावनाओं का सहज उच्छलन किसने माना?

(A) शैली

(B) किट्स

(C) विक्टर ह्यूगो 

(D) वर्ड्सवर्थ

उत्तर : (D) वर्ड्सवर्थ


#यथार्थवाद (realism) का शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(A) कार्वे

(B) वर्ड्सवर्थ

(C) पीवी शैली

(D) जोला

उत्तर : (A) कार्वे


#'सामाजिक यथार्थवाद' का रूप इनमें से किसकी कृतियों में लक्षित हुआ है?

(A) वाल्जाक

(B) गोर्की

(C) जोला

(D) टॉलस्टॉय

उत्तर : (B) गोर्की


#'यथार्थवाद' के कितने रूप है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (C) चार---सामाजिक यथार्थवाद, मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद, प्रकृतवाद और यतियथार्थवाद


#यथार्थवाद का सबसे अधिक व्यापक, प्रभावशाली तथा प्रगतिशील रूप है :

(A) अतियथार्थवाद

(B) प्रकृतवाद

(C) मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद

(D) सामाजिक यथार्थवाद

उत्तर : (D) सामाजिक यथार्थवाद


#यथार्थवाद का वह रूप जो हिंदी साहित्य में निष्प्रभावी है :

(A) सामाजिक यथार्थवाद

(B) प्रकृतवाद 

(C) अतियथार्थवाद

(D) मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद

उत्तर : (C) अतियथार्थवाद


#यथार्थवादी साहित्य के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) इनमें जीवन की विसंगतियों, विद्रूपताओं विषमताओं आदि का चित्रण होता है :

(B) इनमें समस्याओं के समाधान के उपायों का चित्रण होता है

(C) इनमें भौतिक पक्ष की प्रधानता और भाव पक्ष की उपेक्षा रहती है

(D) इनमें वर्तमान का सही-सही चित्रण होता है

उत्तर : (B) इनमें समस्याओं के समाधान के उपायों का चित्रण होता है

#प्रकृतवादी यथार्थवाद इनमें से किसकी रचनाओं में पाया जाता है? 

(A) पांडेय बेचन शर्मा उग्र

(B) उपेंद्रनाथ अश्क

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) इलाचंद्र जोशी

उत्तर : (A) पांडेय बेचन शर्मा उग्र


#इलाचंद्र जोशी के उपन्यासों में यथार्थवाद का रूप मिलता है :

(A) प्रकृतवाद

(B) अतियथार्थवाद

(C) सामाजिक 

(D) मनोवैज्ञानिक

उत्तर : (D) मनोवैज्ञानिक


#हिंदी साहित्य का प्रथम यथार्थवादी साहित्यकार इनमें से कौन है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) निराला

(C) प्रेमचंद

(D) उपेंद्रनाथ अश्क

उत्तर : (C) प्रेमचंद


#फ्रायड तथा युंग के विचारों से प्रभावित यथार्थवाद का रूप है :

(A) समाजवादी यथार्थवाद

(B) मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद

(C) प्रकृतवाद

(D) अतियथार्थवाद

उत्तर : (B) मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद


#समाजवादी यथार्थवाद इनमें से किस के विचारों से प्रभावित है? 

(A) कार्ल मार्क्स

(B) फ्रायड

(C) हरबर्ट रीडर

(D) टॉलस्टॉय

उत्तर : (A) कार्ल मार्क्स


#"यथार्थवाद साहित्य में एक शायरी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है।" यह कथन किसका है? 

(A) कजामिया

(B) जॉर्ज लुकास 

(C) प्रेमचंद 

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (A) कजामिया


#"आदर्शवाद का विषय जहां आकाश है, उच्चता है, वही यथार्थवाद का विषय पथरीली धरती है, लगता है।" यह कथन किस साहित्यकार का है?

(A) पंत

(B) प्रसाद

(C) निराला

(D) महादेवी

उत्तर : (B) प्रसाद


#"पाठक लेखक के अभिप्राय की उपेक्षा करने के लिए पूर्णत: स्वतंत्र है। वह लेखक के कथन का हूबहू उसी रूप में अर्थ लगाने के लिए विवश नहीं है।" यह कथन किसका है?

(A) शेक्सपियर

(B) जॉन लॉक

(C) जूलिया क्रिस्टिया

(D) रोलाबार्थ

उत्तर : (D) रोलाबार्थ


#"यथार्थवादी रचनाकार काल्पनिक लोक में भ्रमण नहीं करता, बल्कि जिस परिवेश में सांस लेता है, उसकी धड़कन को महसूस करता है। अतः उसका चित्रण प्रमाणिकता के आधार पर करता है।" यह कथन किसका है?

(A) प्रसाद

(B) निराला

(C) इलाचंद्र जोशी 

(D) प्रेमचंद

उत्तर : (D) प्रेमचंद


#यथार्थवाद का संबंध प्रत्यक्ष जगत् से किसने माना? 

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) डॉ. नगेंद्र

्(D) रामविलास शर्मा

उत्तर : (A) नंददुलारे वाजपेयी


#'संरचनावाद' का जनक इनमें से कौन है?

(A) वर्ड्सवर्थ

(B) फर्दिनाद डी सस्यूर

(C) टॉलस्टॉय

(D) पीवी शैली

उत्तर : (B) फर्दिनाद डी सस्यूर


#समीक्षा को विज्ञान के समकक्ष मानने वाला आंदोलन है :

(A) यथार्थवाद

(B) प्रगतिवाद 

(C) संरचनावाद

(D) स्वच्छंदतावाद

उत्तर : (C) संरचनावाद


#इनमें से किस वाद का हिंदी साहित्य में कोई प्रभाव नहीं है?

(A) स्वच्छंदतावाद

(B) यथार्थवाद

(C) प्रकृतवाद 

(D) संरचनावाद

उत्तर : (D) संरचनावाद


#उत्तरसंरचनावाद का प्रवर्तक कौन है? 

(A) ज्याक दारेदा

(B) अरस्तू

(C) लोंजाइनस

(D) क्रोचे

उत्तर : (A) ज्याक दारेदा


#प्रतीकवाद का पुरस्कर्ता कौन है?

(A) प्लेटो

(B) वाल्देयर

(C) क्रोचे 

(D) इलियट

उत्तर : (D) इलियट


#आचार्य शुक्ल ने प्रतीक के कितने भेदों का उल्लेख किया है?

(A) दो

(B) चार

(C) छः

(D) आठ

उत्तर : (A) दो


#सामान्यतः प्रतीकों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

उत्तर : (B) 5


#'प्रदीक को लाक्षणिक वक्रता का एक प्रकार' किसने माना है?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) भारतेंदु

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (C) रामचंद्र शुक्ल


#धर्मवीर भारती का 'ठंडा लोहा' किसका प्रतीक है? 

(A) दु:ख-निराशा का

(B) सुख-आशा का

(C) संपन्नता का

(D) स्वतंत्रता का

उत्तर : (A) दु:ख-निराशा का


#सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता में 'पहाड़' किसका प्रतीक है?

(A) हरियाली का

(B) कवियों का

(C) सघनता का

(D) स्वतंत्रता का

उत्तर : (B) कवियों का


#प्रिया यामिनी जागी।

अलस पंकज-द्रूम अरुण-मुख तरुण अनुरागी। उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा प्रतीक है?

(A) सांस्कृतिक

(B) आध्यात्मिक

(C) ऐतिहासिक

(D) प्राकृतिक

उत्तर : (D) प्राकृतिक


#"दुलहिनि गावहु मंगलाचार। 

हम पर आए राजा राम भरतार।।" इन पंक्तियों में कौन-सा प्रतीक है?

(A) सांस्कृतिक

(B) प्राकृतिक

(C) शास्त्रीय

(D) ऐतिहासिक

उत्तर : (A) सांस्कृतिक


#बिंब की सबसे बड़ी विशेषता है :

(A) सुंदरता

(B) यथार्थता

(C) ऐंद्रियता

(D) मधुरता

उत्तर : (C) ऐंद्रियता


#बिंब का काम है कविता को :

(A) मानवीय आदर्शों की अभिव्यक्ति देना है

(B) सजीव बनाना है

(C) सुंदर बनाना है

(D) विषमताओं, विद्रूपताओं, वर्जनाओं को व्यक्त करना है :

उत्तर : (C) सुंदर बनाना है


#बिंब वाद के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) प्रतीक वाद की प्रतिक्रियास्वरूप काव्य में बिंबवाद आंदोलन शुरू हुआ

(B) टी.ई. ह्यूम ने बिंबवाद को दार्शनिक आधार प्रदान किया

(C) साहित्य में बिंबवाद आंदोलन सन 1910 से 1918 ईस्वी तक अपने उन्मेष में रहा

(D) अमेरिका के एजरा पाउंड ने बिंबवाद का सर्वाधिक विरोध किया

उत्तर : (D) अमेरिका के एजरा पाउंड ने बिंबवाद का सर्वाधिक विरोध किया


#सौंदर्यशास्त्र में बिंब को क्या कहा जाता है?

(A) सौंदर्यानुसंधायिनी प्रतिभा

(B) नवनवोन्मेशालिनी प्रज्ञा

(C) अपूर्ववस्तुनिर्माणक्षमा प्रज्ञा

(D) में जन्मजात प्रतिभा

उत्तर : (A) सौंदर्यानुसंधायिनी प्रतिभा


#"तुम्हारी देह

मुझको कनक चंपे की कली है 

दूर से ही स्मरण में भी गंध देती है।" अज्ञेय की इन पंक्तियों में कौन-सा बिंब है :

(A) स्पर्श 

(B) घ्राण

(C) श्रव्य

(D) दृश्य

उत्तर : (B) घ्राण


#"कविता का कर्म अर्थ मात्र ग्रहण कराना नहीं होता, अपितु बिंब ग्रहण कराना होता है।" यह कथन किसका है?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) डॉ. नगेंद्र 

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) शिवदान सिंह चौहान

उत्तर : (C) रामचंद्र शुक्ल


#'मिथक' को स्वप्न का सजातीय किसने माना है?

(A) हृयूम 

(B) फ्रायड

(C) पीवी शेली

(D) क्रोचे

उत्तर : (B) फ्रायड


#"उड़ गई चिड़िया

कांपी फिर

थिर

हो गई पत्ती।" इस पद्यांश में कौन-सा बिंब है : 

(A) दृश्य बिंब

(B) श्रव्य बिंब

(C) घ्राण बिंब

(D) स्पर्श बिंब

उत्तर : (A) दृश्य बिंब


#"घाटियों में भर्राती गिरती चट्टानों की गूंज 

कांपती मंद गूंज अनुगूंज।" इस पद्यांश में कौन-/सा बिंब है :

(A) घ्राण बिंब

(B) स्पर्श बिंब

(C) दृश्य बिंब 

(D) श्रव्य बिंब

उत्तर : (D) श्रव्य बिंब


#"बालक लिपटा है मेरे गले से चुपचाप छाती से

कंधे से चिपका है नन्हा-सा आकाश

स्पर्श है सुकुमार प्यार भरा कोमल

किंतु है भार का गंभीर अनुभव।"

मुक्तिबोध के इस पद्यांश में कौन-/सा बिंब है :

(A) घ्राण बिंब

(B) स्पर्श बिंब

(C) दृश्य बिंब

(D) श्रव्य बिंब

उत्तर : (C) दृश्य बिंब


#'मिथक' को 'भाषा का रोग' किसने कहा है :

(A) ग्रियर्सन

(B) मैक्समूलर

(C) इलियट

(D) शैली

उत्तर : (B) मैक्समूलर


#"मिथक का संबंध प्रकृति से नहीं, समाज से है" यह कथन किसका है?

(A) हर हर

(B) विको

(C) दुर्खीम

(D) रिचर्ड चेज

उत्तर : (C) दुर्खीम


#कॉलरिज ने कल्पना के कितने भेद किए? 

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (A) दो


#हिंदी समीक्षा के क्षेत्र में 'कल्पना' का सर्वप्रथम विचारक इनमें से कौन है? 

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) डॉ. नगेंद्र

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ. नामवर सिंह

उत्तर : (A) रामचंद्र शुक्ल

गुरुवार, 17 मार्च 2022

हिंदी प्रतिष्ठा, सप्तम पत्र (हिंदी भाषा और साहित्य का इतिहास).

 हिंदी प्रतिष्ठा, सप्तम पत्र (हिंदी भाषा और साहित्य का इतिहास).

समय : 3 घंटे  

पूर्णांक : 100 

यह पत्र पांच खंडों में विभक्त है। खंड (क) हिंदी भाषा के इतिहास से, खंड (ख) हिंदी साहित्य के इतिहास से, खंड (ग) काव्यांग के विवेचन से और खंड (घ) प्रयोजनमूलक हिंदी से संबद्ध है। परीक्षार्थियों को इनमें से प्रत्येक से एक-एक अर्थात कुल चार आलोचनात्मक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। खंड (ड.) और खंड (ड.) वस्तुनिष्ठ/अतिलघुउत्तरीय प्रश्नों के होंगे जिनके भी उत्तर अपेक्षित होंगे। 

अंक विभाजन : 

 (i) निर्धारित पाठ्य विषयों से आलोचनात्मक प्रश्न : 4×20=80 अंक

(प्रत्येक खंड से एक-एक)

🙏(ii) वस्तुनिष्ठ/अतिलघूत्तरीय प्रश्न : 20×1=20 अंक

निर्धारित पाठ्य विषय :

खंड (क) हिंदी भाषा का इतिहास

अध्येतव्य : हिंदी भाषा का स्वरूप विकास, मूल आकार भाषाएं तथा विभाषाओं का विकास।

खंड (ख) हिंदी साहित्य का इतिहास

अध्येतव्य : हिंदी साहित्य के आदिकाल, पूर्वमध्यकाल, उत्तरमध्य काल तथा आधुनिक काल की सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, प्रमुख युगप्रवृतियां, विशिष्ट रचनाकार और उनकी प्रतिनिधि कृतियां।

निम्नलिखित गद्य विधाओं का उद्भव और विकास 

कहानी, उपन्यास, नाटक, निबंध, आलोचना।

ध्यातव्य : इस पत्र के लघूत्तरीय प्रश्न उपर्युक्त निर्धारित पाठ्य विषय पर आधृत होंगे।

अनुशंसित सहायक पुस्तकें : 

1. हिंदी भाषा का उद्भव और विकास : डॉ. उदय नारायण तिवारी (भारती भंडार, इलाहाबाद) 

2. हिंदी भाषा का इतिहास : डॉ. भोलानाथ तिवारी (वाणी प्रकाशन, दिल्ली) 

3. हिंदी भाषा का विकास : डॉ. गोपाल राय (अनुपम प्रकाशन, पटना)

4. हिंदी साहित्य का इतिहास : डॉ. नगेंद्र 

5. हिंदी साहित्य का इतिहास : आचार्य रामचंद्र शुक्ल 

6. हिंदी साहित्य का उद्भव और विकास  : आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

7. रीतिकाल की भूमिका : डॉ. नगेंद्र 

8. आधुनिक हिंदी साहित्य : डॉ. लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय

9. रीति साहित्य को बिहार की देन : डॉ. अमरनाथ सिन्हा

 10. आधुनिक हिंदी साहित्य का विकास : डॉ. श्रीकृष्ण लाल

11. रसमंजरी : सं. कन्हैयालाल पोद्दार 

बुधवार, 16 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-64 (हिंदी साहित्यकारों के कथन)

 हिंदी साहित्य विमर्श

Ilyas Hussain 1966 at the gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-64 (हिंदी साहित्यकारों के कथन)


#"संतन को कहा सीकरी सो काम" यह कथन किसका है? 

(A) सूरदास 

(B) मीराबाई 

(C) हितहरिवंश 

(D) कुंभनदास

उत्तर : (D) कुंभनदास


#"काह करौं बैकुंठ जाइ। जंह नहिं नंद जसोदा नाहीं, जंह नहिं गोपी ग्वाल न गाय।" 

यह कथन किसका है? 

(A) सूरदास 

(B) सूरदास मदनमोहन

(C) परमानंददास 

(D) तुलसीदास

उत्तर : (C) परमानंददास 


#"मानो माई घन-घन अंतर दामिनी" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) मीराबाई 

(B) सूरदास 

(C) केशवदास 

(D) नरोत्तमदास

उत्तर : (B) सूरदास 


#"कर्म योग ज्ञान उपासना सभी धर्म भरमायो श्रीवल्लभ गुरु तत्व सुनाइए लीला भेद बतायो।" यह पद किसका है?

(A) सूरदास 

(B) सूरदास मदनमोहन

(C) नंददास 

(D) परमानंद दास

उत्तर : (A) सूरदास 


#"तजौ रे हरि बिमुखनि को संग" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) कबीरदास 

(B) दादूदयाल

(C) तुलसीदास 

(D) सूरदास

उत्तर : (D) सूरदास


#"श्रृंगार और बात वात्सल्य के क्षेत्र में जहां तक इनकी (सूर की) दृष्टि पहुंची, वहां तक और किसी कवि की नहीं।" यह कथन किसका है?

(A) वियोगी हरि 

(B) श्यामसुंदर दास 

(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(D) पंडित हज़ारीप्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


#"भ्रमरगीत सूर साहित्य का मुकुटमणि है, यदि वात्सल्य और श्रृंगार के पदों को निकाल भी दिया जाए तो हिंदी साहित्य में सूर का नाम अमर रखने के लिए भ्रमरगीत ही काफ़ी है।" यह कथन किस साहित्यकार का है?

(A) पंडित हज़ारीप्रसाद द्विवेदी 

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी 

(D) डॉ. नामवर सिंह

उत्तर : (B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


#"सूरदास की कविता में हम विश्वव्यापी राग सुनत हैं। वह राग मनुष्य के हृदय का सूक्ष्म उद्गार है।" किस साहित्यकार का है?

(A) डॉ. रामकुमार वर्मा

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल 

(C) डॉ. विजयनारायण साही

(D) डॉक्टर श्यामसुंदर दास

उत्तर : (A) डॉ. रामकुमार वर्मा


#"सूर वात्सल्य है, वात्सल्य ही सूर है" यह कथन किसका है? 

(A) प्रो. वासुदेव सिंह 

(B) डॉ. हज़ारीप्रसाद द्विवेदी 

(C) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी 

(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

उत्तर : (D) आचार्य रामचंद्र/ शुक्ल


#"कत विधि रची नारि जग मांही। 

पराधीन सपनेहु सुख नाही।" इन काव्य पंक्तियों के रचयिता हैं :

(A) जायसी 

(B) कुतुबन 

(C) तुलसी 

(D) मंझन

उत्तर : (C) तुलसी 


#"जनकसुता जगजननी 

जानकी। 

अतिसय प्रिय करुना निधान की।" 

ये काव्य-पंक्तियां किस रचनाकार की हैं?

(A) प्राणनाथ 

(B) तुलसीदास 

(C) तानसेन 

(D) रामचरणदास

उत्तर : (B) तुलसीदास 


#"मातु पीता जग जाइ तज्यौ विधिहूं न लिख्यो कुछ भाल भलाई।" इस पद के रचनाकार कौन हैं?

 (A) तुलसी 

(B) सूर 

(C) कबीर 

(D) जायसी

उत्तर : (A) तुलसी


#"गोरख जगायो जोग भगति भगायो लोग।" यह काव्य पंक्ति किस कवि की है?

(A) तुलसीदास 

(B) कबीरदास 

(C) दादूदयाल 

(D) प्राणनाथ

उत्तर : (A) तुलसीदास


#"भय बिनु होय न प्रीति।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है? 

(A) जायसी 

(C) कबीर 

(C) तुलसी 

(D) रहीम

उत्तर : (C) तुलसी 


#"केशव कहीं न जाए का कहिए" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है? 

(A) सूर 

(B) तुलसी 

(C) कृष्णदास 

(D) नंददास

उत्तर : (B) तुलसी 


#"कहे बिनु रह्यो न परत, कहे राम! रस न रहत।" इस काव्य पंक्ति के रचयिता कौन हैं?

(A) कबीरदास 

(B) केशवदास 

(C) तुलसीदास 

(D) रहीम

उत्तर : (C) तुलसीदास


#"अरुणगात अति प्रात पद्मिनी-प्राणनाथ भय" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) जयशंकर प्रसाद 

(B) केशवदास 

(C) निराला 

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (B) केशवदास 


#"सब जाति फटी दु:ख की दुपटी, 

कपटी न रहै जहं एक घटी" ये काव्य-पंक्तियां किस कवि की हैं? 

(A) पद्माकर 

(B) भूषण 

(D) केशवदास 

(D) तुलसीदास

उत्तर : (D) केशवदास 


#"घायल की गति घायल जाने और न जाने कोई" यह काव्य-पंक्ति किसकी है?

(A) सूरदास 

(B) तुलसीदास 

(C) कबीरदास 

(D) मीराबाई

उत्तर : (D) मीराबाई


#"प्रेम हरि को रूप है, 

त्यों हरि प्रेम स्वरूप। 

एक होई द्वैत यों लसै, 

ज्यों सूरज अरु धूप।" ये काव्य-पंक्तियां किस कवि की हैं?

(A) रसखान 

(B) रहीम 

(C) तुलसी 

(D) कबीर

उत्तर : (A) रसखा


#"या लकुटी अरु कमरिया पर, 

राज तिहूं पुर को तजी डारौं।" यह पद किस रचनाकार की है?

(A) मतिराम 

(B) रसखान 

(C) पद्माकर 

(D) भूषण

उत्तर : (B) रसखान 


#"पानी गए न ऊबरै, मोती मानष-चून" यह काव्य-पंक्ति किसकी है?

(A) कबीर 

(B) तुलसी 

(C) रहीम 

(D) रसखान

उत्तर : (C) रहीम 


#"प्रीतम छवि मन में बसी, पर छवि कहां समाय।"

इस पद के रचनाकार कौन हैं?

(A) तुलसी 

(B) जायसी 

(C) कबीर 

(D) रहीम

उत्तर : (D) रहीम


#"कलित ललित माला वा जवाहर जड़ा था, 

चपल चखनवाला चांदनी में खड़ा था,

कटि तट बिच मेला, पीत सेला नवेला, 

अलि बन अलबेला, यार मेरा अकेला।" यह पद किस रचना से लिया गया है?

(A) दोहावली 

(B) नगर शोभा 

(C) मदनाष्टक 

(D) बरवै नायिका भेद

उत्तर : (C) मदनाष्टक


#"रहीमन कोऊ का करै जुआरी चोर लवार।

जोपत राखनहार है, 

माखन चाखन हार।" यह दोहा किस दोहाकार का है?

(A) रहीम 

(B) रसखान 

(C) रज्जब 

(D) कबीर

उत्तर : (A) रहीम 


#"प्रेम-प्रेम सब कोउ कहत, प्रेम न जानत कोय। 

जो जन जानैं प्रेम तो मरे जगत् क्यों रोय।" यह दोहा किस रचना से उद्धृत है?

(A) सुजान रसखान 

(B) प्रेम वाटिका 

(C) दानलीला 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) प्रेम वाटिका

रविवार, 13 मार्च 2022

Bihar intermediate annual examination 2022 (Hindi compulsory, Arts, BSEB)

 Hindi sahitya vimarsh

iliyashussain1966@ gmail.com

Mobile : 9717324769


Bihar intermediate annual examination 2022 (Hindi compulsory, Arts, BSEB)

Set Code : C

Total number of questions 100 + 6=306 full marks 100

Time : 3 hours 15 minutes


खंड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)


100 प्रश्नों में से किन्ही 50 प्रश्नों के सही विकल्प को O.M.R. उत्तर-पत्रक पर चिह्नित करें :

1. 'मिलनसार' शब्द में प्रत्यय आई है : 

(A) र

(B) र्

(C) सर

(D) सार

उत्तर : (D) सार


2. 'निर्भय' शब्द में उपसर्ग है?

(A) निर्

(B) नि

(C) निभ

(D) निर्भ

उत्तर : (A) निर्


3. इनमें 'सार्वनामिक विशेषण' का उदाहरण कौन है?

(A) बड़ा-सा मकान

(B) कोई आदमी

(C) चार गज मलमल

(D) तीस दिन

उत्तर : (B) कोई आदमी


4. "घर से बाहर आया"--- किस कारक का उदाहरण है?

(A) संप्रदान कारक

(B) संबंध कारक

(C) अपादान कारक

(D) अधिकरण कारक

उत्तर : (C) अपादान कारक


5. 'सोना' (धातु) शब्द कौन लिंग है?

(A) स्त्रीलिंग

(B) तद्भव स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) पुल्लिंग

उत्तर : (D) पुल्लिंग


6. 'तोता' कौन संज्ञा है?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) द्रव्यवाचक

उत्तर : (A) जातिवाचक


7. 'सत्याग्रह' शब्द का संधि-विच्छेद है :

(A) सत्या+ग्रह

(B) सत्य+आग्रह

(C) सत्+आग्रह

(D) स+त्याग्रह

उत्तर : (B) सत्य+आग्रह


8. 'घ' का उच्चारण-स्थान क्या है?

(A) तालु

(B) मुर्द्धा

(C) कंठ 

(D) ओष्ठ

उत्तर : (C) कंठ 


9. 'महोत्सव' शब्द का संधि-विच्छेद है :

(A) महो+उत्सव

(B) महा+त्सव

(C) महात्मा+व

(D) महा+उत्सव

उत्तर : (D) महा+उत्सव


10. 'बात बनाना' मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) बहाना करना

(B) बहस छिड़ना

(C) बोलने से रोकना

(D) विरोध में खड़ा होना

उत्तर : (A) बहाना करना


11. 'विमल बुद्धि हो तासुकी, जो यह गुन श्रवननि धरै' यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है?

(A) कड़बक

(B) कवित्त

(C) पद

(D) छप्पय

उत्तर : (D) छप्पय


12. 'शिवराज भूषण' में कितने अलंकारों का निरूपण हुआ है?

(A) 105

(B) 104

(C) 102

(D) 103

उत्तर : (A) 105


13. चिंतामणि त्रिपाठी और मतिराम, भूषण के कौन थे?

(A) दोस्त के रूप में

(B) भाई के रूप में

(C) चाचा के रूप में

(D) मामा के रूप में

उत्तर : (B) भाई के रूप में


14. 'तितली' उपन्यास किसकी रचना है?

(A) रघुवीर सहाय

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) अशोक वाजपेयी

 उत्तर : (C) जयशंकर प्रसाद


15. 'जयशंकर प्रसाद के ज्येष्ठ भ्राता का क्या नाम था?

 (A) शिवशंकर प्रसाद

(B) विजयशंकर प्रसाद

(C) रविशंकर प्रसाद

(D) शंभु रतन

उत्तर : (D) शंभु रतन


16. सुभद्रा कुमारी चौहान और महादेवी वर्मा किस स्कूल में एक साथ पढ़ती थीं?

(A) क्रास्थवेट गर्ल्स स्कूल, इलाहाबाद

(B) संत जेवियर स्कूल, पटना

(C) जीन पाल स्कूल, आरा

(D) बुनियादी विद्यालय, मोतिहारी

उत्तर : (A) क्रास्थवेट गर्ल्स स्कूल, इलाहाबाद


17. 'गुलामी का नशा' नामक नाटक के लेखक कौन हैं?

(A) ठाकुर दयाल सिंह

(B) ठाकुर लक्ष्मण सिंह

(C) ठाकुर रघुवंश सिंह

(D) ठाकुर जितन सिंह

उत्तर : (B) ठाकुर लक्ष्मण सिंह


18. "छोड़ काम दौड़ कर आई 'मां' कहकर जिस समय पुकारा"---किस कविता की पंक्ति है?

(A) उषा

(B) हार-जीत

(C) पुत्र-वियोग

(D) गांव का घर

उत्तर : (C) पुत्र-वियोग


19. शमशेर बहादुर सिंह की रचना निम्न में कौन है?

(A) सतह से उठता आदमी

(B) लोग भूल गए हैं

(C) खिलेगा तो देखेंगे

(D) टूटी हुई बिखरी हुई

उत्तर : (D) टूटी हुई बिखरी हुई


20. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था?

(A) 1916 ईस्वी

(B) 17 नवंबर 1917 ईस्वी 

(C) 1915 ईस्वी 

(D) 1918 ईस्वी

उत्तर : (B) 17 नवंबर 1917 ईस्वी 


21. 'गांव का घर' शीर्षक कविता के रचनाकार कौन हैं?

(A) ज्ञानेंद्रपति

(B) भगत सिंह

(C) शरद विल्लौरे

(D) उदय प्रकाश

उत्तर : (A) ज्ञानेंद्रपति


22. 1995 ई. में 'परिवेश सम्मान' किसे प्राप्त हुआ?

(A) बालकृष्ण भट्ट को

(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी को

(C) मोहन राकेश को

(D) ओमप्रकाश वाल्मीकि को

उत्तर : (D) ओमप्रकाश वाल्मीकि को


23. 'जूठन' शीर्षक पाठ में किसने झाड़ू छीन कर दूर फेंक दी?

(A) लेखक के पिताजी ने

(B) लेखक ने

(C) लेखक के भाई ने

(D) लेखक की मां ने

उत्तर : (A) लेखक के पिताजी ने


24. 1970 90 ईसवी के बीच गाइ डि मोपासां की कविता की कितनी पुस्तक प्रकाशित हुई?

(A) तीन

(B) एक

(C) दो

(D) चार

उत्तर : (B) एक


25. 'रस्सी का टुकड़ा' शीर्षक पाठ के अनुसार काले चमड़े के बटुआ में क्या है?

(A) दो सौ फ्रेंक और कागजात

(B) चार सौ फ्रेंक और कागजात

(C)  छः: फ्रेंक और कागजात

(D)  पांच फ्रेंक और व्यापार से संबंधित कागजात

उत्तर : (D)  पांच फ्रेंक और व्यापार से संबंधित कागजात


26. कारमेन पहले कितने बच्चों को खो चुकी थी?

(A) दो

(B) चार

(C) तीन

(D) छह

उत्तर : (A) दो


27.  'ज' का उच्चारण-स्थान क्या है?

(A) मूर्द्धा

(B) तालु

(C) दंत

(D) ओष्ठ

उत्तर : (B) तालु


28. "कवर्ग, चवर्ग, टवर्ग, तवर्ग, पवर्ग" किस व्यंजन वर्ण के अंतर्गत आते हैं?

(A) अंत:स्थ व्यंजन

(B) उष्म व्यंजन

(C) स्पर्श व्यंजन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) स्पर्श व्यंजन


29. 'नीरोग' शब्द का संधि-विच्छेद है ;

(A) नी+रोग

(B) नीरो+ग

(C) नि+रोग

(D) नि:+रोग

उत्तर : (D) नि:+रोग


30. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है?

(A) तात्कालिक

(B) तत्व

(C) शसि

(D) हिंदु

उत्तर : (A) तात्कालिक


31. 'विंध्याचल' शब्द संज्ञा है :

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) समूहवाचक

(D) द्रव्यवाचक

उत्तर : (B) व्यक्तिवाचक


32. 'मुंह' शब्द लिंग है :

(A) स्त्रीलिंग

(B) उभयलिंग

(C) पुल्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) पुल्लिंग


33. 'शय्या' शब्द है ;

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशज🙄

(D) विदेशज

उत्तर : (A) तत्सम


34. 'चंचल' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?

(A) चंचली

(B) चंचला

(C) चंचिल

(D) चंचलानी

उत्तर : (B) चंचला


35. निम्न में 'संबोधन कारक' का विभक्ति चिह्न कौन है?

(A) ने

(B) से

(C) अरे

(D) को

उत्तर : (C) अरे


36. 'शीला ने सावित्री को जी भर कोसा'---किस कारक का उदाहरण है?

(A) करण कारक

(B) संप्रदान कारक

(C) अपादान कारक

(D) कर्म कारक

उत्तर : (D) कर्म कारक


37. जब कोई शब्द वाक्य में पिरो दिए जाते हैं, तब क्या कहलाते हैं?

(A) शब्द

(B) पद

(C) लिंग

(D) वचन

उत्तर : (B) पद


38. निम्न में द्रव्यवाचक संज्ञा कौन है?

(A) मिठास

(B) बिजली

(C) पानी

(D) क़लम

उत्तर : (C) पानी


39. हिंदी में कुल कितने सर्वनाम हैं?

(A) तीन

(B) चार

(C) आठ

(D) ग्यारह

उत्तर : (D) ग्यारह


40. 'वह कौन है, जो वहां सो रहा है'--- किस सर्वनाम का उदाहरण है?

(A) संबंधवाचक

(B) निश्चयवाचक

(C) अनिश्चयवाचक

(D) प्रश्नवाचक

उत्तर : (A) संबंधवाचक


41. गजानन माधव मुक्तिबोध ने किस विश्वविद्यालय से एम.

ए. उत्तीर्ण किया?

(A) नागपुर विश्वविद्यालय से

(B) लखनऊ विश्वविद्यालय से

(C) रांची विश्वविद्यालय से

(D) पटना विश्वविद्यालय से

उत्तर : (A) नागपुर विश्वविद्यालय से


42. 'कामायनी : एक पुनर्विचार' किनकी रचना है?

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) गजानन माधव मुक्तिबोध

(C) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय

(D) मलिक मुहम्मद जायसी

उत्तर : (B) गजानन माधव मुक्तिबोध


43. राष्ट्रीय त्योहार के दिन हरचरण क्या पहने हुए हैं?

 (A) फटा कुर्ता

(B) फटा पैजामा

(C) फटी धोती

(D) फटा सुथन्ना

उत्तर : (D) फटा सुथन्ना


44. निम्न में कौन कविता-संकलन विनोद कुमार शुक्ल का है?

(A) वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया, विचार की तरह

(B) उम्मीद का दूसरा नाम

(C) कवि ने कहा

(D) चांद का मुंह टेढ़ा है

उत्तर : (A) वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया, विचार की तरह


45. 'एक तार लोहे का लंबा लकड़ी के दो खंभों पर तना बंधा हुआ बाहर'--- यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से उद्धृत है?

(A) पुत्र-वियोग

(B) उषा

(C) प्यारे नन्हें बेटे को

(D) हार-जीत

उत्तर : (C) प्यारे नन्हें बेटे को


46. 'प्यारे नन्हें बेटी को' शीर्षक कविता किस कविता-संकलन से संकलित है?

(A) अष्टयाम

(B) शिवा बावनी

(C) लहर

(D) वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया

उत्तर : (D) वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया


47. अशोक बाजपेयी का जन्म कब हुआ था?

(A) 16 जनवरी 1941 ईस्वी

(B) 10 जनवरी 1942 ईस्वी

(C) 14 जनवरी 1943 ईस्वी

(D) 15 जनवरी 1944 ईस्वी

उत्तर : (A) 16 जनवरी 1941 ईस्वी


48. 'पेड़ पर कमरा' का अनुवाद किस भाषा में हुआ है?

(A) फ्रेंच भाषा में

(B) इतालवी भाषा में

(C) मैथिली भाषा में

(D) जापानी भाषा में

उत्तर : (B) इतालवी भाषा में


49. भगत सिंह का संपूर्ण परिवार किया था?

(A) व्यापारी

(B) नौकरी पेशा

(C) स्वाधीनता सेनानी

(D) वैज्ञानिक

उत्तर : (C) स्वाधीनता सेनानी


50. 'आत्महत्या एक घृणित अपराध है, यह पूर्णत: कायरता का कार्य है।'---यह कथन किसका है?

(A) शमशेर बहादुर सिंह का

(B) अशोक वाजपेयी का

(C) रघुवीर सहाय का

(D) भगत सिंह का

उत्तर : (D) भगत सिंह का


51. बालकृष्ण भट्ट के पिता पेशे से क्या थे?

(A) चिकित्सक

(B) व्यापारी

(C) समाजसेवी

(D) शिक्षक

उत्तर : (B) व्यापारी


52. 'उसने कहा था' कहानी के लेखक हैं :

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(D) नामवर सिंह

उत्तर : (C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी


53. 'उसने कहा था' कहानी में लहना सिंह कहां का रहने वाला था?

(A) कलानौर का

(B) मगरे का

(C) रंजीत बाग़ का

(D) मांझे का

उत्तर : (D) मांझे का


54. लोक नायक के रूप में कौन प्रसिद्ध हुए?

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) जे. कृष्णमूर्ति

उत्तर : (C) जयप्रकाश नारायण


55. 1974 ईस्वी में जयप्रकाश नारायण ने किस आंदोलन का नेतृत्व किया?

 (A) मुंडा विद्रोह का

(B) किसान आंदोलन का

(C) अट्ठारह सौ सत्तावन ईस्वी के आंदोलन का

(D) छात्र आंदोलन का

उत्तर : (D) छात्र आंदोलन का


56. दलविहीन लोकतंत्र किस विचार का मुख्य राजनीतिक सिद्धांत है?

(A) सर्वोदय विचार का

(B) क्रांतिकारी विचार का

(C) समन्वयवादी विचार का

(D) अलगाववादी विचार का

उत्तर : (A) सर्वोदय विचार का


57. रामधारी सिंह दिनकर के पिता का क्या नाम था?

(A) जय सिंह

(B) रवि सिंह

(C) राणा सिंह

(D) फूल सिंह

उत्तर : (B) रवि सिंह


58. निम्न में रामधारी सिंह दिनकर की रचना कौन है?

(A) शिशुपाल वध

(B) नल दमयंती

(C) उर्वशी

(D) रहस्य कथा

उत्तर : (C) उर्वशी


59. 'अर्धनारीश्वर' शीर्षक पाठ में कौन स्वयं वृंत बन गया और नारी को उसने कली मान लिया?

(A) युवक

(B) युवती

(C) जनता

(D) पुरुष

उत्तर : (D) पुरुष


60. 'नारी तो हम हूं करी, तब न क्या विचार। जब जानी तब परिहरी नारी महाविकार'---यह पंक्ति किस बात से है?

(A) अर्धनारीश्वर 

(B) शिक्षा

(C) सिपाही की मां

(D) तिरिछ

उत्तर : (A) अर्धनारीश्वर


61. जगदीश चंद्र माथुर ने किस विश्वविद्यालय से एम.ए. उत्तीर्ण किया?

(A) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से

(B) कोलकाता विश्वविद्यालय से

(C) लखनऊ विश्वविद्यालय से

(D) काशी हिंदू विश्वविद्यालय से

उत्तर : (A) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से


62. 'ओ मेरे सपने' शीर्षक एकांकी किनकी रचना है?

(A) जे. कृष्णमूर्ति

(B) जगदीशचंद्र माथुर

(C) मोहन राकेश

(D) उदय प्रकाश

उत्तर : (B) जगदीशचंद्र माथुर


63. 'ओ सदानीरा' शीर्षक पाठ के अनुसार--- 'सुल्तान ने गोरे से उतरकर किस पर आघात किया?'

(A) नीम के तने पर

(B) पीपल के तने पर

(C) विशाल विटप के तने पर

(D) सागौन के तने पर

उत्तर : (C) विशाल विटप के तने पर


64. दक्षिण बिहार के गया ज़िले से किस जाति के लोगों को चंपारण में नील की खेती के लिए लाया गया?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) कुम्रहार

(D) भुइंया

उत्तर : (D) भुइंया


65. राजकुमार शुक्ल की मृत्यु कब हुई?

(A) 1930 ईस्वी के आसपास

(B) 1936 ईस्वी के आसपास

(C) 1937 ईस्वी के आसपास

(D) 1938 ईस्वी के आसपास

उत्तर : (A) 1930 ईस्वी के आसपास 


66. मोहन राकेश का जन्म कहां हुआ था?

(A) महुई, आज़मगढ़

(B) जंडीवाली गली, अमृतसर

(C) अनूपपुर, मध्य प्रदेश

(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

उत्तर : (B) जंडीवाली गली, अमृतस


67. 'सिपाही की मां' शीर्षक पाठ में कुंती कौन है?

(A) बिशनु की मां

(B) बिशनी की चाची

(C) बिशनी पड़ोसन

(D) बिशनी की भाभी

उत्तर : (C) बिशनी पड़ोसन


68. नामवर सिंह के पी-एचडी. का विषय क्या था?

(A) श्रीलाल शुक्ल की राजनीतिक चेतना

(B) नाटकों में मिथकीय आयाम

(C) हिंदी कहानी में मुस्लिम जीवन संदर्भ

(D) पृथ्वीराज रासो की भाषा

उत्तर : (D) पृथ्वीराज रासो की भाषा


69. 'वाद-विवाद संवाद' क्या है?

(A) आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक

(B) कविता संग्रह

(C) कहानी संग्रह

(D) नाट्य संग्रह

उत्तर : (A) आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक


70. आचार्य रामचंद्र शुक्ल को 'सूरसागर' परिसीमित लगा, क्योंकि वह

(A) प्रबंधकाव्य है

(B) गीतिकाव्य है

(C) कहानी संग्रह है

(D) कविता संग्रह है

उत्तर : (B) गीतिकाव्य है


71.  सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय का जन्म कब हुआ था?

(A) 4 दिसंबर, 1911 ईस्वी

(B) 7 मार्च, 1911 ईस्वी

(C) 8 जुलाई, 1912 ईस्वी

(D) 7 अगस्त, 1914 ईस्वी

उत्तर : (B) 7 मार्च, 1911 ईस्वी


72. जायसी ने अपनी आंख की तुलना किससे की है ?

(A) आकाश से

(B) फूल से

(C) दर्पण से

(D) सूर्य से

उत्तर : (C) दर्पण से


73. निम्न में कौन कृति जायसी की नहीं है?

(A) पद्मावत

(B) अखरावट

(C) चित्ररेखा

(D) भक्तमाल

उत्तर : (D) भक्तमाल


74. 'राधारसकेलि' किसकी रचना है?

(A) सूरदास

(B) जायसी

(C) नाभादास

(D) तुलसीदास

उत्तर : (A) सूरदास


75. 'किसकी रचना श्रीमद्भागवत की पद्धति पर द्वादश स्कंधों में हुई है?

(A) राधारसकेलि की

(B) सूरसागर की

(C) सूरसारावली की

(D) साहित्य लहरी की

उत्तर : (B) सूरसागर की


76. तुलसीदास के दीक्षा गुरु कौन थे?

(A) नरोत्तम दास

(B) नरेन दास

(C) नरहरि दास

(D) नवीन दास

उत्तर : (C) नरहरि दास


77.  निम्न में कौन रचना तुलसीदास की है?

(A) शिवा बावनी

(B) मसलानामा

(C) लहर

(D) दोहावली

उत्तर : (D) दोहावली


78. 'हनुमान बाहुक' रचना कितने छंदों की है?

(A) 44

(B) 45

(C) 46

(D) 47

उत्तर : (A) 44


79. 'रामचरितमानस' निम्न में क्या है?

(A) गीतिकाव्य

(B) महाकाव्य

(C) खंडकाव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) महाकाव्य


80. 'छप्पय' के अनुसार--- सबके हित का वचन कौन कहता है?

(A) रहीम

(B) जायसी

(C) कबीर

(D) तुलसी

उत्तर : (C) कबीर


81. 'बीह किलो चावल' कौन विशेषण है?

(A) संख्यावाचक विशेषण

(B) परिणामबोधक विशेषण

(C) गुणवाचक विशेषण

(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर : (A) संख्यावाचक विशेषण


82. 'राम सोता है' कौन-सी क्रिया है?

(A) सकर्मक क्रिया

(B) अकर्मक क्रिया

(C) द्विकर्मक क्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) अकर्मक क्रिया


83. 'लड़के ने पुस्तक पढ़ी है'--- किस 'काल' का उदाहरण है? 

(A) वर्तमान काल

(B) भूतकाल

(C) भविष्यत काल

(D) सामान्य भविष्य

उत्तर : (A) वर्तमान काल


84. निम्न में अव्यय कौन है?

(A) मौसम

(B) बल्कि

(C) वह

(D) आप

उत्तर : (B) बल्कि


85. 'उपस्थिति' शब्द में उपसर्ग है?

(A) उ

(B) प

(C) उप

(D) उप्

उत्तर : (C) उप


86. 'शक्ति' शब्द में प्रत्यय है?

(A) क्ति

(B) ती

(C) क्त

(D) ति

उत्तर : (D) ति


87. 'अजय' शब्द का विशेषण है : 

(A) अजित

(B) अधिकारी

(C) उजागर

(D) आग्नेय

उत्तर : (A) अजित


88. दो पदों का योग किस में होता है?

(A) वर्ण में

(B) समास में

(C) संधि में

(D) अव्यय में

उत्तर : (B) समास में


89. 'विद्यासागर' शब्द कौन समास है?

(A) द्विगु

(B) द्वंद्व

(C) तत्पुरुष

(D) अव्ययीभाव

उत्तर : (C) तत्पुरुष


90.  'अग्नि' शब्द का तद्भव रूप क्या है?

(A) अगन

(B) गरम

(C) अगिन

(D) आग

उत्तर : (D) आग


91. 'सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा' किस वाक्य का उदाहरण है?

 (A) संयुक्त वाक्य

(B) सरल वाक्य

(C) मिश्र वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) संयुक्त वाक्य


92. निम्न में शुद्ध कौन है?

(A) थोड़ी देर बाद वे वापस लौट आए।

(B) चाहे जैसे भी हो, तुम वहां जाओ।

(C) मुझसे यह काम संभव नहीं।

(D) शास्त्रीजी की मृत्यु से हमें बड़ा खेद हुआ।

उत्तर : (B) चाहे जैसे भी हो, तुम वहां जाओ।


93. 'महादेव' शब्द का पर्यायवाची है :

(A) सुधी

(B) कोविद

(C) बुध

(D) शंकर

उत्तर : (D) शंकर


94. 'दूषित' शब्द का विलोम है :

(A) स्वच्छ 

(B) दुर्बल

(C) दुष्ट

(D) देय

उत्तर : (A) स्वच्छ 


95. 'जो नया आया हुआ हो'--- के लिए एक शब्द है :

(A) आगंतुक

(B) नवागंतुक

(C) अज्ञ

(D) अतीत

उत्तर : (B) नवागंतुक


96. 'घर का ना घाट का'--- मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) मौका तकना

(B) जवाब न देना

(C) कहीं का नहीं

(D) क्षमा करना

उत्तर : (C) कहीं का नहीं


97. 'हलवाई' शब्द का स्त्रीलिंग रूप है?

(A) हलविन

(B) हलुआइन

(C) हलुवानी

(D) हलवाइन

उत्तर : (D) हलवाइन


98. 'हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?'---कौन सर्वनाम है?

(A) प्रश्नवाचक

(B) निश्चयवाचक

(C) निजवाचक

(D) संबंधवाचक

उत्तर : (A) प्रश्नवाचक


99. 'काम में लगा हुआ आदमी' कौन पदबंध है?

(A) सर्वनाम-पदबंध

(B) विशेषण-पदबंध

(C) क्रिया-पदबंध

(D) संज्ञा-पदबंध

उत्तर : (B) विशेषण-पदबंध


100. 'यथासंभव' शब्द कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरुष

(B) बहुव्रीहि

(C) अव्ययीभाव

(D) द्वंद्व

उत्तर : (C) अव्ययीभाव


खंड-ब
विषयनिष्ठ प्रश्न

1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखें :                        1×8=8

(i) पर्यावरण

(ii) आत्मनिर्भर भारत

(iii) स्वतंत्रता दिवस

(iv) बाढ़

(v) स्वास्थ्य ही धन है

(vi) मेरी प्रिय पुस्तक

2. निम्नलिखित में से किन्ही दो और चरणों की सप्रसंग व्याख्या करें :             2×4=8

(i) कविता जो कुछ कह रही है, उसे सिर्फ़ वही समझ सकता है जो इसके एकाकीपन में मानवता की आवाज सुन सकता है।

(ii) वर-घर देख कर ही क्या करना है, कुंती? मानक आए तो कुछ हो भी। तुझे पता ही है, आजकल लोगों के हाथ कितने बड़े हुए हैं?

(iii) प्रतिभट कटक कटीले केते काटि-काटि, 

कालिका सी किलकि कलेऊ देती काल को।

(iv) पवन की प्राचीन में रुक,

जला जीवन जा रहा झुक,

इस झुलसते विश्व-वन की,

मैं कुसुम ऋतु रात रे मन!

3. अपने प्रधानाचार्य के पास एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने का अनुरोध किया गया हो।    1×5=5

अथवा

अपनी बड़ी बहन के पास एक पत्र लिखें, जिसमें राखी नहीं भेजने के लिए नाराज़गी प्रकट की गई हो।

4. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही पांच के उत्तर दें :                                         5×2=10

(i) मानक और सिपाही एक दूसरे को क्यों मारना चाहते हैं? 'सिपाही की मां' शीर्षक एकांकी के अनुसार लिखें।

(ii) 'बातचीत' शीर्षक पाठ में 'दो बुढ़ियों की बातचीत का प्रकरण' क्या है?

(iii) भ्रष्टाचार की जड़ क्या है? क्या आप जयप्रकाश नारायण के विचार से सहमत हैं??

(iv) जिसे भी पुरुष अपना कर्म क्षेत्र मानता है, वह नारी का भी कर्म क्षेत्र है। कैसे?

(v) मालती के घर का वातावरण आपको कैसा लगा 'रोज़' शीर्षक कहानी के अनुसार बताइए।

(vi) नाभादास ने 'छप्पय' में कबीर की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है?

(vii) भूषण ने शिवाजी की तुलना किन-किन से की है?

(viii) हृदय की बात का क्या कार्य है?

(ix) नील जल में किसकी गौर दे हिल रही है? 'उषा' शीर्षक कविता के आधार पर बताइए।

(x) समूची दुनिया में जन-जन का युद्ध क्यों चल रहा है?

5. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही तीन के उत्तर दें :                                            3×5=15

(i) "बचपन से ही आपका ऐसे वातावरण में रहना /अत्यंत आवश्यक है जो स्वतंत्रतापूर्ण हो।" क्यों? 'शिक्षा' शीर्षक पाठ के अनुसार बताइए।

(ii) डायरी के इन अंशों में मलयज की गहरी संवेदना घुली हुई है। 'हंसते हुए मेरा अकेलापन' शीर्षक पाठ के आधार पर प्रमाणित करें।

(iii) गांधीजी के चंपारण आंदोलन की किन्हीं दो सीखों का उल्लेख लेखक ने किया है। इन सीखोँ को आज आप कितना उपयोगी मानते हैं? लिखें।

(iv) 'प्यारे नन्हे बेटे को' शीर्षक कविता में कवि लोहे की पहचान किस रूप में कराते हैं? यही पहचान उनकी पत्नी किस रूप में कराती है?

(v) 'पुत्र-वियोग' शीर्षक कविता में पुत्र को 'छौना' कहने में क्या भाव छुपा है, उसे उद्घाटित करें।

(vi) भूषण रीतिकाल की किस धारा के कवि हैं? वह अन्य रीतिकालीन कवियों से विशिष्ट कैसे हैं?

6. निम्नलिखित अवधारणा में से किसी एक का संक्षेपण कीजिए :                     1×4=4

(i) पृथ्वी माता है, मैं उसकाश पुत्र हूं। यही स्वराज्य की भावना है। जब प्रत्येक व्यक्ति, जिस पृथ्वी पर उसका जन्म हुआ है, उसे अपनी मातृभूमि समझने लगता है, तो उसका मन मातृभूमि से जुड़ जाता है। मातृभूमि उसके लिए देवता के समान है। जीवन में चाहे जैसा अनुभव हो, वह मातृभूमि से द्रोह की बात नहीं सोचता, मातृभूमि के प्रति जब यह भाव दृढ़

 हो जाता है, तब वहीं से सच्ची राष्ट्रीय एकता काऋ जन्म होता है। उस स्थिति में मातृभूमि पर बसने वाले नागरिकगण एक-दूसरे से सौदा करने या शर्त तय करने की बात नहीं सोचते, बल्कि मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य की बात सोचते हैं।

(ii) आज की भागदौड़ के इस युग में न केवल व्यापारी, वकील, अभिनेता, शिक्षक, चिकित्सक, इंजीनियर और प्रबंधक ही तनाव के शिकार हैं, बल्कि अपने कैरियर और परीक्षा से चिंतित छात्र-छात्राएं भी कम तनावग्रस्त नहीं हैं। इसका बुरा प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। कुछ लोग आर्थिक तंगी के कारण तनावग्रस्त हैं, तो कुछ सभी प्रकार की सुविधाओं से संपन्न होते हुए भी उन्हें बनाए रखने और निरंतर बढ़ाने की भागदौड़ में तनावग्रस्त हैं। यह तनाव हृदय-रोग, अल्सर, मधुमेह और दूसरी कई बीमारियों का कारण बन रहा है। इस तनाव और भागदौड़ के कारण व्यक्ति अपने खानपान तक की उपेक्षा करता है। गंभीर समस्याओं से जूझते हुए उसे इतना भी समय नहीं मिल पाता कि वह अपने घर-परिवार, सगे-संबंधियों के साथ फ़ुरसत से बैठ सके।


बुधवार, 9 मार्च 2022

Bihar intermediate annual examination 2022 (Hindi compulsory, I. Sc., I. com.)

 Hindi sahitya vimarsh

iliyashussain1966@ gmail.com

Mobile : 9717324769


Bihar intermediate annual examination 2022 (Hindi compulsory, I. Sc., I. com.,BSEB)

Set Code : H

Total number of questions 100 + 6=106 full marks 100

Time : 3 hours 15 minutes


खंड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)


100 प्रश्नों में से किन्ही 50 प्रश्नों के सही विकल्प को O.M.R. उत्तर-पत्रक पर चिह्नित करें :

1. 'मामा' शब्द का विशेषण क्या होगा?

(A) ममेरा

(B) ममिया

(C) ममियारी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 


2. 'यथाशीघ्र' शब्द कौन समास है?

(A) तत्पुरुष

(B) अव्ययीभाव

(C) बहुव्रीहि

(D) द्वंद्व

उत्तर : 


3. रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने प्रकार हैं?

(A) चार

(B) दो

(C) तीन

(D) पांच

उत्तर : 


4. "हर तरह के संकटों से

 घिरे रहने पर भी वह निराश नहीं हुआ"-- किस वाक्य का उदाहरण है?

(A) संयुक्त वाक्य

(B) प्रश्नवाचक वाक्य

(C) मिश्र वाक्य

(D) सरल वाक्य

उत्तर : 


5. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है?

(A) यह कहना आपकी गलती है।

(B) शब्द केवल संकेतमात्र है।

(C) हमारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं।

(D) चरखा कातना चाहिए।

उत्तर : 


6. 'अंतरंग' शब्द का विलोम क्या होगा?

(A) अल्प

(B) बहिरंग

(C) अपेक्षा

(D) अनुग्रह

उत्तर :


7. "जिसके समान द्वितीय नहीं है" के लिए एक शब्द है :

(A) अजातशत्रु

(B) अनुपम

(C) अद्वितीय

(D) अद्भुत

उत्तर : 


8. "अंगारी पर लोटना" मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) चल चलना

(B) याचना करना

(C) धोखा देना

(D) ईर्ष्या से व्याकुल होना

उत्तर : 


9. 'अश्व' का पर्यायवाची क्या है?

(A) तुरंग

(B) अनल

(C) आमोद

(D) अंबक

उत्तर : 


10. "उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था"-- किस वाक्य का उदाहरण है?

(A) सरल वाक्य

(B) मिश्र वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 


11. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है?

(A) निरिह

(B) तत्त्व

(C) पत्नि 

(D) नूपुर

उत्तर : 


12. जिस संज्ञा से नाप-तौल वाली वस्तु का बोध हो, उसे क्या कहते हैं?

(A) समूहवाचक

(B) भाववाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) जातिवाचक

उत्तर : 


13. 'शिक्षा' शब्द क्या है?

(A) पुल्लिंग

(B) उभयलिंग

(C) स्त्रीलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 


14. 'भिक्षा' शब्द क्या है?

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशराज

(D) विदेशज

 उत्तर : 


15. 'पाठक' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?

 (A) पाठकी

(B) पाठिका

(C) पाठाकु

(D) पाठकीन

उत्तर : 


16. 'कक्षा' शब्द क्या है?

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 


17. 'बिल्ली छत से कूद पड़ी'---किस कारक का उदाहरण है?

(A) संप्रदानकारक

(B) संबंधकारक

(C) अपादानकारक

(D) करणकारक

उत्तर : 


18. 'देश-विदेश' शब्द कौन सा समास है?

(A) द्विगु

(B) बहुव्रीहि

(C) कर्मधारय

(D) द्वंद्व

उत्तर : 


19. 'कोसों दूर भागना'--- मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) बहुत अलग रहना

(B) बराबर मांगना

(C) विघ्न मानना 

(D) संतोष होना

उत्तर : 


20. 'जो स्त्री अभिनय करे'--- के लिए एक शब्द क्या होगा?

(A) अभिनेत्री

(B) कवयित्री

(C) स्त्रीनेत्री

(D) अभिनीत

उत्तर : 


21. 'सौभाग्य' शब्द का विलोम क्या है?

(A) नभाग्य

(B) दुर्भाग्य

(C) सभाग्य

(D) अभाग्य

उत्तर : 


22. 'पत्नी' शब्द का पर्यायवाची क्या है?

(A) सेवक

(B) वारि

(C) अर्धांगिनी

(D) विबुध

उत्तर : 


23. 'हमारे जवानों को देखकर दुश्मन भाग गए'--- कौन वाक्य है?

(A) मिश्र वाक्य

(B) संयुक्त वाक्य

(C) सरल वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 


24. 'कहा जा सकता है'--- कौन पदबंध है?

(A) संज्ञा पदबंध

(B) विशेषण पदबंध

(C) सर्वनाम पदबंध

(D) क्रिया पदबंध

उत्तर : 


25. 'चतुर्भुज'--- शब्द कौन समास है?

(A) द्विगु

(B) द्वंद्व

(C) तत्पुरुष

(D) अव्ययीभाव

उत्तर : 


26. 'विकास' शब्द का विशेषण क्या होगा?

(A) विकासी

(B) विकसित

(C) विकसितौ

(D) विकासिन

उत्तर : 


27. संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के अंत में लगने वाले प्रत्यय को क्या कहते हैं?

(A) तद्धित

(B) कृदंत

(C) क्रियाद्योतक कृदंत

(D) वर्तमानकालिक विशेषण

उत्तर : 


28. 'य, र, ल, व' कौन व्यंजन हैं?

(A) स्पर्श व्यंजन

(B) उष्म व्यंजन

(C) अंत:स्थ व्यंजन

(D) ऐसे कोई नहीं

उत्तर : 


29. हिंदी में अनुनासिक वर्णों की संख्या कितनी है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : 


30. 'दिगंबर' शब्द का संधि विच्छेद क्या होगा?

(A) दिक्+अंबर

(B) दिगं+बर

(C) दि+गंबर

(D) दिगंब+र

उत्तर : 


31. हिंदी में वचन के कितने प्रकार हैं?

(A) एक

(B) तीन

(C) दो

(D) चार

उत्तर : 


32. 'तीर से बाघ मार दिया गया'--- किस कारक का उदाहरण है?

(A) संप्रदान

(B) अपादान

(C) संबोधन

(D) करण

उत्तर : 


33. 'वह मेरा छोटा भाई सौरभ है'--- किस सर्वनाम का उदाहरण है?

(A) निश्चयवाचक

(B) निजवाचक

(C) संबंधवाचक

(D) अनिश्चयवाचक

उत्तर : 


34. 'सबधन' कौन-सा विशेषण है?

(A) संख्यावाचक

(B) परिमाणबोधक

(C) गुणवाचक

(D) सार्वनामिक

उत्तर : 


35. क्रिया के कितने भेद होते हैं?

(A) तीन

(B) चार

(C) दो

(D) पांच

उत्तर : 


36. 'वह जाएगा'--- किस काल का उदाहरण?

(A) वर्तमान काल का

(B) भूतकाल का

(C) संदिग्ध भूतकाल का

(D) भविष्यत काल का

उत्तर : 


37. 'पगड़ी' शब्द क्या है?

(A) देशज

(B) विदेशज

(C) तत्सम

(D) तद्भव

उत्तर : 


38. 'जिन शब्दों के खंड सार्थक न हो'--- उन्हें क्या कहते हैं?

(A) यौगिक

(B) योगरूढ़

(C) रूढ़

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 


39. 'विनय' शब्द में उपसर्ग क्या है?

(A) विन

(B) इन

(C) वि

(D) इ

उत्तर : 


40. 'वंदना' शब्द में प्रत्यय क्या है?

(A) ना

(B) न

(C) आ

(D) अना

उत्तर : 


41. 'ज़ख़्म पर धूल' शीर्षक कविता किसकी रचना है?

(A) नामवर सिंह

(B) मलयज

(C) भगत सिंह

(D) उदय प्रकाश

उत्तर : 


42. 'तिरिछ' शीर्षक पाठ के लेखक के पिता जी कितने साल के हैं?

(A) 56 साल के

(B) 52 साल के

(C) 55 साल के

(D) 57 साल के

उत्तर : 


43. 'सी. डब्ल्यू. लीडबेटर' इनमें विश्व शिक्षक का रूप देखते थे?

 (A) भगत सिंह में

(B) जयप्रकाश नारायण में

(C) उदय प्रकाश में

(D) जे. कृष्णमूर्ति में

उत्तर : 


44. 'शिक्षा' शिक्षक पाठ के अनुसार, सत्य को की खोज तभी संभव है जब

(A) स्वतंत्रता हो

(B) चिंतन हो

(C) मनन हो

(D) विचार हो

उत्तर : 


45. 1970-90 के बीच गाइ-डी मोपासां की कहानी की कितनी पुस्तकें प्रकाशित हुईं?

(A) दो सौ

(B) तीन सौ

(C) एक सौ

(D) सात सौ

उत्तर : 


46. 'क्लर्क की एक मौत' शीर्षक पाठ में, जनरल अंतिम प्रार्थी से बात करके कहां जाने के लिए मुड़ा?

(A) शयनकक्ष में जाने के लिए

(B) रसोईघर में जाने के लिए

(C) निजी कमरे की ओर जाने के लिए

(D) स्नानघर में जाने के लिए

उत्तर : 


47. 'पेशगी' शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं?

(A) हेनरी लोपेज

(B) अंतोन चेखव

(C) गाइ-डि-मोपासां

(D) टोपाज्ड विलियम

उत्तर : 


48. बीसवीं सदी में प्रगीतात्मकता का दूसरा उन्मेष कैसे हुआ?

(A) संघर्ष के साथ

(B) रोमांटिक उत्थान के साथ

(C) विद्वेष के साथ

(D) भावुकता के साथ

उत्तर : 


49. ओमप्रकाश वाल्मीकि को 'डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार' कब प्राप्त हुआ?

(A) 1995 ईस्वी में

(B) 1900 ईस्वी में

(C) 1903 ईस्वी में

(D) 1994 ईस्वी में

उत्तर : 


50. नाटक के क्षेत्र में जयशंकर प्रसाद के बाद की सबसे बड़ी प्रतिमा कौन माने जाते हैं?

(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) मोहन राकेश

उत्तर : 


51. 'तुमुल कोलाहल कलह में' शीर्षक कविता किस महाकाव्य का अंश है?

(A) अष्टयाम

(B) लहर

(C) कामायनी

(D) मुकुल

उत्तर : 


52. वर्ग 9 तक की पढ़ाई के बाद शिक्षा अधूरी छोड़कर कौन कवित्री असहयोग आंदोलन में कूद पड़ी थीं?

(A) मीराबाई

(B) महादेवी वर्मा

(C) अनामिका

(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

उत्तर : 


53. 'तेज तम अंस पर कान्ह जिमि कंस पर, यौं मलेच्छ वंस पर सेर सिवराज है'---यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है?

 (A) कवित्त

(B) पद (तुलसीदास)

(C) छप्पय

(D) पद (सूरदास)

उत्तर : 


54. भूषण ने किस रस को प्रमुखता दी है?

(A) हास्य रस

(B) वीर रस

(C) रौद्र रस

(D) शृंगार रस

उत्तर : 


55. गोस्वामी तुलसीदास हिंदी के कैसे महाकवि हैं?

(A) जातीय महाकवि

(B) स्वच्छंद महाकवि

(C) अंतरजातीय महाकवि

(D) रूढ़िवादी महाकवि

उत्तर : 


56. 'म' का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) कंठ

(B) ओष्ठ

(C) तालु

(D) दंत

उत्तर : 


57. 'पृथ्वीश' शब्द का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) पृथ्वी+श

(B) पृ+थ्वीश

(C) पृथ्वी+ईश

(D) पृथ+वीश

उत्तर : 


58. निम्न में शुद्ध कौन है?

(A) प्रेमेश्वर

(B) परिक्षण

(C) प्रान

(D) परीक्षा

उत्तर : 


59. 'वाराणसी' शब्द कौन संज्ञा है?

(A) व्यक्तिवाचक

(B) जातिवाचक

(C) भाववाचक

(D) समूहवाचक

उत्तर : 


60. 'नगर' शब्द क्या है?

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 


61. चंद्रधर शर्मा गुलेरी किसके अभिभावक बनकर मेयो कॉलेज अजमेर में आए?

(A) राजा भोज के

(B) राजा हरि सिंह के

(C) खेत्री के नाबालिग राजा जयसिंह के

(D) राजा देव गुप्त के

उत्तर : 


62. 'बातचीत' शीर्षक निबंध के अनुसार, रस का समूह किनकी बातचीत में उमड़ा चला आता है?

(A) जो हम सहेलियों की बातचीत में

(B) दो पुरुषों की बातचीत में

(C) दो बच्चों की बातचीत में

(D) दो मूर्खों की बातचीत में

उत्तर : 


63. 'उसने कहा था'--- शीर्षक कहानी में यह किसने कहा कि उदमी उठ, सिगड़ी में कोले डाल?'

(A) वजीर सिंह

(B) सूबेदार हजारा सिंह

(C) सूबेदारनी

(D) बोधा सिंह

उत्तर : 


64. जयकाश नारायण मार्क्सवादी कब बने?

(A) 1922 ईस्वी में

(B) 1923 ईस्वी में

(C) 1924 ईस्वी में

(D) 1925 ईस्वी में

उत्तर : 


65. जयप्रकाश नारायण का पुकार का नाम क्या था?

(A) बबुआ

(B) जगन

(C) नारायण

(D) बाउल

उत्तर : 


66. 'अर्धनारीश्वर' शीर्षक पाठ हिंदी साहित्य की कौन विधा है?

(A) रेखाचित्र

(B) निबंध

(C) जीवनी

(D) आत्मकथा

उत्तर : 


67. बचपन में खेलने के लिए सच्चिदानंद हीरानंद वात्सायन अज्ञेय ने कौन-सा नाटक लिखा था?

(A) वज्रसभा

(B) बंदरसभा

(C) इंद्रसभा

(D) जनसभा

उत्तर : 


68. 'रोज़' शीर्षक कहानी में मालती मिट्टी का बर्तन गरम पानी से क्यों धो रही है?

(A) खाना रखने के लिए

(B) खाना बनाने के लिए

(C) पानी रखने के लिए

(D) दही जमाने के लिए

उत्तर : 


69. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) 28 सितंबर 1960 ईस्वी

(B) 22 अक्टूबर 1904 ईस्वी

(C) 24 सितंबर 1905 ईस्वी

(D) 25 जुलाई 1906 ईस्वी

उत्तर : 


70. 'प्रेम की पीर' के कवि कौन हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) ज्ञानेंद्रपति

(C) रघुवीर सहाय

(D) जायसी

उत्तर : 


71. 'अधिनायक' शीर्षख कविता किस कविता-संग्रह से ली गई है?

(A) सब कुछ होना बचा रहेगा

(B) अतिरिक्त नहीं

(C) लगभग जय हिंद

(D) आत्महत्या के विरुद्ध

उत्तर : 


72. 'एक लेख और एक पत्र' शीर्षक पाठ क्या है?

(A) ऐतिहासिक पत्र

(B) संस्मरण

(C) कहानी

(D) कविता

उत्तर : 


73. भगत सिंह के पिता का क्या नाम था?

(A) सरदार विशुन सिंह

(B) सरदार किशन सिंह

(C) सरदार पीरत सिंह

(D) सरदार कीरत सिंह

उत्तर : 


74. 'ओ सदानीरा' शीर्षक पाठ के अनुसार, सन 1962 की बाढ़ का दृश्य जिन्होंने देखा है, उन्हें 'रामचरितमानस' में किसके क्रोध रूपी नदी की बाढ़ याद आई होगी?

(A) लक्ष्मण के

(B) भारत के

(C) कैकेयी के

(D) राम के

उत्तर : 


75. 'ओ सदानीरा' पाठ के अनुसार गांधीजी ने 'आश्रम विद्यालय' कहां स्थापित किया था?

(A) पाटलिपुत्र, नालंदा में

(B) सासाराम, भभुआ में

(C) वैशाली, राजगीर में

(D) बड़हरवा, मधुबन और भितिहरवा में

उत्तर : 


76. मोहन राकेश किस आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे?

(A) नई कहानी आंदोलन के

(B) कविता आंदोलन के

(C) स्वाधीनता आंदोलन के

(D) समाज सुधार आंदोलन के

उत्तर : 


77. 'सिपाही की मां' शीर्षक पाठ में हड्डियों का चलता फिरता ढांचा कौन है?

(A) पलटू राम

(B) दीनू कुम्हार

(C) सियाराम मोची

(D) पंडित दीनानाथ

उत्तर : 


78. आलू चना त्रैमासिक के प्रधान संपादक कौन थे?

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(C) नामवर सिंह

(D) जयप्रकाश नारायण

उत्तर : 


79. 'प्रगीत और समाज' शीर्षक पाठ के अनुसार आचार्य रामचंद्र शुक्ल के काव्य-सिद्धांत के आदर्श क्या थे?

(A) भक्तिकाव्य

(B) सूफ़ीकाव्य

(C) गीतिकाव्य

(D) प्रबंधकाव्य

उत्तर : 


80. 'जूठन' शीर्षक आत्मकथा में स्कूल के हेड मास्टर का क्या नाम है?

(A) कलीराम

(B) सियाराम

(C) हरे राम

(D) हरिराम

उत्तर : 


81. किन्होंने प्राय; लंबी कविताएं ही लिखी हैं?

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) नाभादास

(C) भूषण

(D) जायसी

उत्तर : 


82. 'इबारत से गिरी रचना' शीर्षक कविता-संग्रह किसकी रचना है?

(A) रघुवीर सहाय

(B) अशोक वाजपेयी

(C) ज्ञानेंद्रपति

(D) शमशेर बहादुर सिंह

उत्तर : 


83. 'गांव का घर' शीर्षक कविता के अनुसार पंचायती राज में कौन खो गए?

(A) ग्रामीण

(B) क़स्बाई

(C) पंच परमेश्वर

(D) शहरी

उत्तर : 


84. 'हार-जीत कविता में मसक वाला क्या कर रहा है

(A) गाना गा रहा है

(B) नाच रहा है

(C) बात कर रहा है

(D) सड़क सींच रहा है

उत्तर : 


85. सर्कस का प्रकाश--- बुलौआ शहर से कितनी दूर से आने वाला है?

(A) दस कोस दूर

(B) चार कोस दूर

(C) पांच कोस दूर

(D) सात कोस दूर

उत्तर : 


86. अशोक वाजपेयी जी ने कहां रहकर स्वतंत्र लेखन किया था?

(A) बंगाल में रहकर

(B) दिल्ली में रहकर

(C) हरियाणा में रहकर

(D) बिहार में रहकर

उत्तर : 


87. 'प्यारे नन्हे बेटे को' शीर्षक कविता का नायक कहां का रहने वाला है?

(A) सागर, मध्य प्रदेश

(B) गोड्डा, झारखंड

(C) भिलाई, छत्तीसगढ़

(D) रायपुर, छत्तीसगढ़

उत्तर : 


88. 'लिखने का कारण' शीर्षक निबंध किस लेखक की रचना है?

(A) ज्ञानेंद्रपति

(B) अशोक वाजपेयी

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रघुवीर सहाय

उत्तर : 


89. गजानन माधव मुक्तिबोध अपने रचनात्मक जीवन में किन दो प्रधान वैश्विक विचारधारा के संसर्ग में आए?

(A) अस्तित्ववाद एवं मार्क्सवाद

(B) क्षणवाद एवं छायावाद

(C) प्रयोगवादी एवं प्रभाववादी

(D) प्रगतिवादी एवं व्यक्तिवादी

उत्तर : 


90. "नील जल में या किसी की गौर झिलमिल देह जैसे हिल रही हो" यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है?

(A) पुत्र-वियोग

(B) उषा

(C) कवित्त

(D) गांव का घर

उत्तर : 


91. सूरदास किस भाषा के कवि हैं?

 (A) मगही

(B) मैथिली

(C) ब्रजभाषा

(D) भोजपुरी

उत्तर : 


92. 'गीतावली' किसकी रचना है?

(A) सूरदास

(B) नाभादास

(C) मलिक मोहम्मद जायसी

(D) तुलसीदास

उत्तर : 


93. नाभादास किसके समकालीन थे?

(A) तुलसीदास

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) गजानन माधव मुक्तिबोध

(D) भूषण

उत्तर : 


94. हार जीत शीर्षक कविता किस प्रकार की रचना है?

(A) गद्य कविता

(B) शोक गीत

(C) हर्ष गीत

(D) पद्य गीत

उत्तर : 


95. मीरा ने अपना प्रियतम किसे माना है?

(A) ब्रह्मा को

(B) कृष्ण को

(C) शिव को

(D) राम को

उत्तर : 


96. 'शिवा बावनी' में कितने मुक्तकों में छत्रपति शिवाजी की वीरता का बखान किया गया है?

(A) 50

(B) 53

(C) 52 

(D) 54

उत्तर : 


97. 'झरना' शीर्षक काव्य संकलन किस कवि की रचना है?

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) अशोक बाजपेयी

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : 


98. सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन कैसे हुआ?

(A) कार दुर्घटना में

(B) ट्रेन दुर्घटना में

(C) बस दुर्घटना में

(D) हवाई जहाज दुर्घटना में

उत्तर : 


99. शमशेर बहादुर सिंह ने सोवियत रूस की यात्रा कब की?

(A) 1975 ईस्वी में

(B) 1978 ईस्वी में

(C) 1960 ईस्वी में

(D) 1976 ईसवी में

उत्तर : 


100. 'नील नदी, अमेज़न मिसौरी में वेदना से गाती हुई बहती-बहाती हुई ज़िंदगी की धारा एक" यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है?

(A) हार-जीत

(B) गांव का घर

(C) जन-जन का चेहरा एक

(D) उषा

उत्तर : 


खंड-ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)

1. निम्नलिखित में से किन्ही एक विषय पर निबंध लिखें : 

(i) महंगाई

(ii) नशामुक्ति

(iii) पर्यावरण संरक्षण

(iv) मेरे प्रिय कवि

(v) वसंत ऋतु

(vi) छठ पर्व


2. निम्नलिखित में से किन्ही दो "ओं की सप्रसंग व्याख्या करें :

(i) "मुझे यह सोचकर एक अजीब सी राहत मिलती है और मेरी फंसती हुई सांसें फिर से ठीक हो जाती है कि उस समय पिताजी को कोई दर्द महसूस नहीं होता रहा होगा।"

(ii) "हम तो केवल अपने समय की आवश्यकता की उपज हैं।"

(iii) "पूरब-पश्चिम से आते हैं

नंगे-बूचे नर-कंकाल,

सिंहासन पर बैठा, उनके

तमगे कौन लगाता है।"

(iv) "बहुत काली सील जरा से लाल केसर से कि जैसे धूल गई हो।"


3. अपने प्रधानाचार्य के पास एक आवेदन पत्र लिखें जिसमें अनुपस्थिति दंड-शुल्क माफ़ करने का अनुरोध हो। 

         अथवा 

अपने भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अपने मित्र को एक पत्र लिखें।


4. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही पांच के उत्तर दें : 

(i) विशनी कौन है? इसको किसकी प्रतीक्षा है?

(ii) नारी की प्राधीनता कब से आरंभ हुई?

(iii) 'उसने कहा था' शीर्षक कहानी में लपटन साहब की जेब से क्या बरामद हुआ था?

(iv) मालती के पति का परिचय दें।

(v) 'ओ सदानीरा' किस नदी के लिए कहा गया है?

(vi) जायसी रचित पहले कड़बक में कलंक, कांच और कंचन से क्या तात्पर्य है?

(vii) तुलसी अपनी बात सीधे राम से न कहकर सीता से क्यों कहलवाना चाहते हैं?

(viii) शिवाजी के की तुलना भूषण ने मृगराज से क्यों की है?

(ix) 'तुमुल कोलाहल कलह में' शीर्षक कविता में विषाद और व्यथा का उल्लेख है। यह किस कारण से है?

(x) पुत्र के लिए मां क्या-क्या करती हैं? 'पुत्र-वियोग' शीर्षक कविता के आधार पर उत्तर दें।


5. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें :

(i) संघर्ष समितियों से जयप्रकाश नारायण की क्या अपेक्षाएं हैं?

(ii) अगर हममें वाक् शक्ति न होती तो क्या होता? 'बातचीत' शीर्षक निबंध के आधार पर उत्तर दें।

(iii) 'अर्धनारीश्वर' शीर्षक पाठ में रवीन्द्रनाथ, प्रसाद और प्रेमचंद के चिंतन से दिनकर क्यों असंतुष्ट हैं?

(iv) गजानन माधव मुक्तिबोध ने 'जन-जन का चेहरा एक' शीर्षक कविता में सितारे को भयानक क्यों कहा है? सितारे का इशारा किह ओर है?

(v) 'उषा' शीर्षक कविता में 'राख से लीपा हुआ चौका' के द्वारा कवि ने क्या कहना चाहा है?

(vi) सूरदास रचित अपठित पद के आधार पर सूर के वात्सल्य वर्णन की विशेषताएं लिखिए।


6. निम्नलिखित में से किसी एक का संक्षेपण कीजिए :         

                         1×4=4

(i) भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। भारतीय त्योहार मुख्य रूप से फ़सलों के त्योहार हैं। इसका कारण है भारत का कृषिप्रधान देश होना। अधिकांश त्योहार धर्म से संबंधित हैं। भारत अनेक धर्मों का देश है। यहां हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख, पारसी, ईसाई और इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। इसलिए धर्म धार्मिक त्योहार भी विविधता लिए हुए हैं। एक-दूसरे के धर्मों के बारे में जानकर अच्छा व्यक्ति बनने का भाव जागृत होता है। दशहरा, ईद, गुरु पर्व, क्रिसमस, दीपावली, मुहर्रम आदि धार्मिक त्योहार हैं।

(ii) ज्ञान का समस्त भंडार पुस्तकों में रहता है। प्रत्येक व्यक्ति इनसे अपनी-अपनी रुचि के अनुसार ज्ञान प्राप्त कर सकता है। संगीत, नृत्य, चित्रकला, लघुकथा, कविता, कहानी, उपन्यास, विज्ञान, इतिहास, कंप्यूटर आदि का ज्ञान इन पुस्तकों से ही प्राप्त किया जा सकता है। अपनी-अपनी रुचि के अनुसार बालक से वृद्ध तक पुस्तकें पढ़ते हैं, जितने मनुष्य हैं, उनकी अपनी-अपनी रुचि है। वे अपने-अपने क्षेत्रों का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं। इतना् विविधतापूर्ण ज्ञान और विविध जानकारियां केवल पुस्तकें ही दे सकती हैं।