गुरुवार, 31 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-71 A (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : छायावाद युग)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-71 A (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : छायावाद युग)


#'छायावाद की प्रयोगशाला का प्रथम आविष्कार' किस काव्य कृति को माना जाता है?  

(A) कुररी के प्रति

(B) झरना

(C) पल्लव

(D) जूही की कली 

उत्तर : (B) झरना


#'जयशंकर प्रसाद को छायावाद का प्रवर्तक' किसने माना है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) इलाचंद्र जोशी

(D) नंददुलारे वाजपेयी

उत्तर : (C) इलाचंद्र जोशी


#छायावादी कविता 'कुररी के प्रति' किसकी रचना है?

(A) प्रसाद

(B) निराला

(C) महादेवी वर्मा

(D) मुकुटधर पांडेय

उत्तर : (D) मुकुटधर पांडेय


#हिंदी में छायावाद शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया?

(A) मुकुटधर पांडेय

(B) महादेवी वर्मा

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) निराला

उत्तर : (A) मुकुटधर पांडेय


#छायावाद को चित्रभाषा शैली किसने कहा?

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) डॉ. नामवर सिंह

(D) डॉ. नगेन्द्र

उत्तर : (B) रामचंद्र शुक्ल


#छायावाद को स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह किसने कहा?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) डॉ. नगेन्द्र

(D) डॉ. चतुर्वेदी

उत्तर : (C) डॉ. नगेन्द्र


#द्विवेदी युग की किस प्रवृत्ति के विद्रोह स्वरूप छायावाद का उदय हुआ?

(A) ब्रजभाषा में काव्य रचना

(B) राष्ट्रीय भावों की अतिरंजना

(C) श्रृंगार भक्ति भावना 

(D) इतिवृत्तात्मकता

उत्तर : (D) इतिवृत्तात्मकता


#छायावादी काव्य प्रवृत्ति नहीं है :

(A) प्रकृति का सामान्य चित्रण

(B) आत्माभिव्यक्ति की प्रधानता

(C) प्रेम का उदात्त चित्रण

(D) वेदना और निराशा की सघन व्यंजना

उत्तर : (A) प्रकृति का सामान्य चित्रण


#लहर में लंबी कविताएं कितनी हैं?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

उत्तर : (B) 4


#प्रसाद कृत 'प्रलय की छाया' की विषय-वस्तु के केंद्र में है :

(A) महाराणा प्रताप का पराभव

(B) पद्मिनी का अग्निदाह

(C) रानी कमलावती का मानसिक द्वंद्व

(D) जल-प्रलय

उत्तर : (C) रानी कमलावती का मानसिक द्वंद्व


#'लहर' में संकलित सबसे लंबी कविता कौन-सी है?

(A) अशोक की चिंता

(B) शेर सिंह का शस्त्र समर्पण

(C) पेशोला की प्रतिध्वनि 

(D) प्रलय की छाया

उत्तर : (D) प्रलय की छाया


#प्रसाद जी की किस कृति में यज्ञ की क्रूरता (हिंसा) को निंदनीय और घृणित बताते हुए मनुष्य का वास्तविक धर्म 'मानवता' बताया गया है?

(A) करुणालय

(B) चित्राधार

(C) कानन कुसुम

(D) लहर

उत्तर : (A) करुणालय


#प्रसाद जी की अंतिम कृति है :

(A) लहर 

(B) कामायनी

(C) झरना

(D) आंसू

उत्तर : (B) कामायनी


#प्रसाद जी की खड़ी बोली कविताओं का प्रथम संग्रह है :

(A) चित्राहार 

(B) कानन कुसुम

(C) आंसू

(D) उर्वशी

उत्तर : (B) कानन कुसुम


#'कामायनी' में 'श्रद्धा' किसका प्रतीक है?

(A) मनका

(B) बुद्धि का 

(C) हृदय का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C) हृदय का


#'कामायनी' को 'मानव चेतना के विकास का महाकाव्य' किसने कहा?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) नंददुलारे वाजपेयी

(C) डॉ. नामवर सिंह 

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (D) डॉ. नगेंद्र


#'कामायनी' को 'मानवता का रसात्मक इतिहास' किसने कहा है? 

(A) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) डॉ. शिवदान सिंह चौहान

(D) डॉ. नामवर सिंह

उत्तर : (A) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी


#'कामायनी' का उद्देश्य है :

(A) ह्रदय और बुद्धि का समन्वय

(B) पुरुष और नारी का समन्वय

(C) अध्यात्म और विज्ञान का समन्वय 

(D) आनंदवाद की स्थापना

उत्तर : (D) आनंदवाद की स्थापना


#'कामायनी' के किन सर्गों में पूंजीवादी सभ्यता और वर्ग संघर्ष का संकेत है?

(A) ईर्ष्या और कर्म

(B) इड़ा और लज्जा 

(C) स्वप्न और संघर्ष

(D) चिंता और आशा

उत्तर : (C) स्वप्न और संघर्ष


#पंत जी के किस काव्य-ग्रंथ को 'प्रकृति की चित्रशाला' कहा जाता है? 

(A) पल्लव

(B) स्वर्णधूलि

(C) रजतशिखर

(D) गीतहंस

उत्तर : (A) पल्लव 


#सुमित्रानंदन पंत की पहली कविता है :

(A) ग्राम्या

(B) वाणी

(C) लोकायतन 

(D) गिरजे का घंटा

उत्तर : (D) गिरजे का घंटा


#छायावाद का 'ब्रह्मा' अथवा 'विष्णु' किसे कहा गया है?

(A) प्रसाद 

(B) पंत

(C) निराला

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) पंत


#सुमित्रानंदन पंत किस काव्य-कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए गए? 

(A) चिदंबरा

(B) लोकायतन

(C) कला और बूढ़ा चांद

(D) पल्लव

उत्तर : (A) चिदंबरा


#सुमित्रानंदन पंत की वह कृति जिसके लिए उन्हें 'सोवियत लैंड पुरस्कार' से सम्मानित किया गया?

(A) चिदंबरा

(B) लोकायतन

(C) युगांत

(D) स्वर्णकिरण

उत्तर : (B) लोकायतन


#पंत जी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) उत्तरा

(B) युगवाणी

(C) कला और बूढ़ा चांद

(D) वीणा

उत्तर : (C) कला और बूढ़ा चांद


#हिंदी का प्रथम गीतिनाट्य है :

(A) करुणालय

(B) प्रेम पथिक

(C) अंधायुग

(D) पेशोला की प्रतिध्वनि

उत्तर : (A) करुणालय


#जयशंकर प्रसाद की वह लंबी कविता कौन सी है जिसे आज की नई कविता के खंडकाव्यों की नींव माना जाता है?

(A) अयोध्या का उद्धार

(B) वन मिलन

(C) प्रेम राज्य

(D) महाराणा का महत्व

उत्तर : (D) महाराणा का महत्व


#कामायनी में कितने सर्ग हैं?

(A) 13

(B) 14 

(C) 15

(D) 16

उत्तर : (C) 15


#कामायनी का सर्ग नहीं है?

(A) श्रद्धा

(B) लज्जा

(C) ईर्ष्या

(D) इच्छा

उत्तर : (D) इच्छा



#कामायनी का प्रकाशन वर्ष है :

(A) सन् 1920

(B) सन् 1925

(C) सन् 1930 

(D) सन् 1935

उत्तर : (D) सन् 1935


#जयशंकर प्रसाद के किस काव्य-ग्रंथ को 'कामायनी की श्रद्धा का पूर्व संस्करण' कहा गया है? 

(A) प्रेम पथिक 

(B) उर्वशी

(C) अशोक की चिंता

(D) आंसू

उत्तर : (B) उर्वशी


#किस समीक्षक ने छायावाद को तत्कालीन काव्य की संपूर्ण विशेषताओं की व्यंजना में असमर्थ समझ कर उसके स्थान पर 'स्वच्छंदतावाद' शब्द का प्रयोग अधिक सार्थक माना है?

(A) डॉ. नामवर सिंह

(B) डॉ. रामकुमार वर्मा 

(C) डॉ. बच्चन सिंह

(D) डॉ. वासुदेव सिंह

उत्तर : (C) डॉ. बच्चन सिंह


#सन् 1920 ईस्वी में 'सरस्वती' पत्रिका के जुलाई अंक में प्रकाशित 'मुकुटधर पांडेय' कि वह कविता जो छायावादी युग की प्रथम कविता मानी गई है :

(A) झरना 

(B) कुररी के प्रति

(C) पल्लव

(D) कुकुरमुत्ता

उत्तर : (B) कुररी के प्रति


#छायावाद की निम्नलिखित विशेषताएं हो सकती हैं :

(A) विशेषण विपर्यय

(B) स्वच्छंद भावेश

(C) मुक्त विधान

(D) इतिवृत्त आत्मकथा

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?

(A) 1, 2 और 3

(B) 1, 3 और 4

(C) 1, 2 और 4

(D) 1 2, 3 और 4

उत्तर : (A) 1, 2 और 3


#'छायावाद' के सर्वाधिक कटु आलोचक कौन हैं?

(A) डॉक्टर इलाचंद्र जोशी

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) आचार्य नंददुलारे वाजपेयी

(D) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (D) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी


#छायावाद के चार स्तंभ में कौन सम्मिलित नहीं है?

(A) निराला

(B) प्रसाद

(C) मुक्तिबोध

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (C) मुक्तिबोध


#जयशंकर प्रसाद का आरंभिक उपनाम क्या था?

(A) मधुप

(B) कलाधर

(C) रसिक

(D) प्रसाद

उत्तर : (B) कलाधर


#निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

     सूची-1 सूची-2 

(A) लहर (1) चंपूकाव्य

(B) आंसू (2) महाकाव्य

(C) कामायनी (3) खंडकाव्य

(D) उर्वशी (4) गीतिकाव्य

      (5) मुक्तककाव्य


      (a) (b) (c) (d)

(A) (4) (3) (2) (1)

(B) (1) (2) (3) (4)

(C) (2) (1) (5) (3)

(D) (3) (5) (1) (2)

उत्तर : (A) (4) (3) (2) (1)

लहर--गीतिकाव्य 

आंसू---खंडकाव्य

कामायनी---महाकाव्य

उर्वशी---चंपूकाव्य


#निम्नलिखित पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

    सूची-1 सूची-2 

(A) अब अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे (i) अज्ञेय

(B) सबने भी अलग-अलग संगीत सुना

 (ii) महादेवी वर्मा

(C) नयन में जिसके जलद वह तृषित चातक हूं (iii) निराला

(D) अशनि-पात से शासित उन्नत शत-शत वीर (iv) मुक्तिबोध

       (v) कुंवर नारायण

कूट : 

      a b c d 

(A) (iv) (i) (ii) (iii)

(B) (i) (ii) (iii) (iv) 

(C) (v) (iv) (ii) (i)

(D) (ii) (iii) (i) (v)

      

उत्तर : (A) (iv) (i) (ii) (iii)

(A) अब अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे---मुक्तिबोध

(B) सबने भी अलग-अलग संगीत सुना---अज्ञेय

(C) नयन में जिसके जलद वह तृषित चातक हूं---महादेवी वर्मा 

(D) अशनि-पात से शासित उन्नत शत-शत वीर--- निराला


#निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

सूची-1 सूची-2 

(A) सजनि मधुर निजत्व दे कैसे मिलूं अभिमानिनी ़़मैं (i) जयशंकर प्रसाद

(B) प्रिय के हाथ लगाए जागी ऐसी मैं सो गई अभागी (ii) सुमित्रानंदन पंत

(C) तू अब तक सोई है आली आंखों में भरी विहागरी (iii) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(D) कौन तुम कौन रूपसी?

व्योम से उतर रही चुपचाप (iv) महादेवी वर्मा

       (v) विद्यावती कोकिल

कूट : 

      a b c d 

(A) (v) (iv) (ii) (i)

(B) (i) (ii) (iii) (iv) 

(C) (iv) (iii) (i) (ii)

(D) (ii) (v) (iv) (iii)

      

उत्तर : (C) (iv) (iii) (i) (ii)

 सजनि मधुर निजत्व दे कैसे मिलूं अभिमानिनी मैं---महादेवी वर्मा

प्रिय के हाथ लगाए जागी ऐसी मैं सो गई अभागी---सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

 तू अब तक सोई है आली आंखों में भरी विहागरी---जयशंकर प्रसाद

कौन तुम कौन रूपसी?

व्योम से उतर रही चुपचाप---सुमित्रानंदन पंत



#निम्नलिखित काव्य-ग्रंथों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित कीजिए :

(सूची-1 सूची-2 

(A) प्रेम संगीत (i) महादेवी वर्मा

(B) बुद्ध और नाचघर (ii) रामेश्वर शुक्ल अंचल

(C) विराम चिह्न (iii) हरिवंश राय बच्चन

(D) सप्तपर्णा (iv) भगवती चरण वर्मा

       (v) जयशंकर प्रसाद

कूट : 

      a b c d 

(A) (i) (ii) (iv) (v)

(B) (v) (iv) (i) (ii) 

(C) (i) (ii) (iii) (iv)

(D) (iv) (iii) (ii) (i)

     

उत्तर : (D) (iv) (iii) (ii) (i)

प्रेमसंगीत---भगवती चरण वर्मा

बुद्ध और नाचघर---हरिवंश राय बच्चन

विराम चिह्न---रामेश्वर शुक्ल अंचल

सप्तपर्णा---महादेवी वर्मा


#कामायनी के सर्गों का सही अनुक्रम है :

(A) स्वप्न, इड़ा, ईर्ष्या, कर्म, लज्जा

(B) लज्जा, कर्म, ईर्ष्या, इड़ा, स्वप्न

(C) कर्म, ईर्ष्या, लज्जा, स्वप्न, इड़ा

(D) इड़ा, कर्म, लज्जा, ईर्ष्या, स्वप्न

उत्तर : (B) लज्जा, कर्म, ईर्ष्या, इड़ा, स्वप्न


#कामायनी के सर्गों का सही अनुक्रम है : 

(A) चिंता, आशा, श्रद्धा, काम, वासना

(B) आशा, चिंता, वासना, श्रद्धा, काम

(C) श्रद्धा, काम, वासना, आशा, चिंता

(D) काम, वासना, श्रद्धा, चिंता, आशा

उत्तर : (A) चिंता, आशा, श्रद्धा, काम, वासना


#कामायनी के सर्गों का सही अनुक्रम है :

(A) दर्शन, निर्वेद, आनंद, संघर्ष, रहस्य

(B) निर्वेद, रहस्य, दर्शन, संघर्ष, आनंद

(C) संघर्ष, निर्वेद, दर्शन, रहस्य, आनंद

(D) आनंद, रहस्य, दर्शन, निर्वेद, संघर्ष

उत्तर : (C) संघर्ष, निर्वेद, दर्शन, रहस्य, आनंद


#जयशंकर प्रसाद की रचनाएं के प्रकाशन का सही अनुक्रम है :

(A) झरना, आंसू, लहर, कामायनी

(B) कामायनी, लहर, आंसू, झरना

(C) आंसू, लहर, झरना, कामायनी

(D) लहर, झरना, आंसू, कामायनी

उत्तर : (A) झरना (1918 ई.), आंसू (1925 ई.), लहर (1933 ई.), कामायनी (1935 ई.)


#प्रकाशन काल की दृष्टि से सुमित्रानंदन पंत की कृतियों का सही अनुक्रम है :

(A) गुंजन, ग्राम्या, रजतशिखर, वीणा, पल्लव

(B) पल्लव, वीणा, गुंजन, रजतशिखर, ग्राम्या

(C) रजतशिखर, ग्राम्या, गुंजन, पल्लव, वीणा

(D) वीणा, पल्लव, गुंजन, ग्राम्या, रजतशिखर

उत्तर : (D) वीणा (1918 ई.), पल्लव (1926 ई.), गुंजन (1932 ई.), ग्राम्या (1940 ई.), रजतशिखर (1951 ई.)


#प्रकाशन काल की दृष्टि से महादेवी वर्मा की रचनाओं का सही अनुक्रम है :

(A) नीरजा, नीहार, रश्मि, सांध्यगीत

(B) रश्मि, नीहार, संध्यगीत, नीरजा

(C) नीहार, रश्मि, नीरजा, सांध्यगीत

(D) सांध्यगीत नीरजा, रश्मि, नीहार

उत्तर : (C) नीहार (1930 ई.), रश्मि (1932 ई.), नीरजा (1935 ई.) , सांध्यगीत (1936 ई.) 


#डॉ. रामकुमार वर्मा की काव्य कृतियों का सही अनुक्रम है : 

(A) अभिशाप, अंजलि, निशीथ, रूपराशि

(B) रूपराशि, अभिशाप, अंजलि, निशीथ

(C) निशीथ, रूपराशि, अभिशाप, अंजलिव

(D) अंजलि, अभिशाप, रूपराशि, निशीथ

उत्तर : (D) अंजलि (1929 ई.), अभिशाप (1930 ई.), रूपराशि (1931 ई.), निशीथ (1933 ई.)


#प्रकाशन काल की दृष्टि से सही अनुक्रम है :

(A) मधुशाला, निशानिमंत्रण, प्रणयपत्रिका त्रिभंगिमान

(B) त्रिभंगिमा, प्रणयपत्रिका, मधुशाला, निशानिमंत्रण

(C) निशानिमंत्रण, त्रिभंगिमा, मधुशाला,न प्रणयपत्रिका

(D) प्रणयपत्रिका, मधुशाला, निशानिमंत्रण, त्रिभंगिमा

उत्तर : (A) मधुशाला (1935 ई.), निशानिमंत्रण (1938 ई.), प्रणयपत्रिका (1955 ई.), त्रिभंगिमा (1961 ई.) 


#'लोकायतन' किस प्रकार की रचना है?

(A) मुक्तककाव्य

(B) गीतिनाट्य

(C) चंपूकाव्य

(D) प्रबंधकाव्य

उत्तर : (D) प्रबंधकाव्य


#सुमित्रानंदन पंत की अभिव्यक्ति का सर्व प्रमुख माध्यम रहा है :

(A) गीतिकाव्य

(B) गीतिनाट्य

(C) खंडकाव्य

(D) प्रबंधकाव्य

उत्तर : (A) गीतिकाव्य


#'भावी पत्नी के प्रति' कविता के रचयिता कौन हैं?

(A) बालकृष्ण शर्मा नवीन

(B) सियारामशरण गुप्त

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (C) सुमित्रानंदन पंत


#पंत जी की मार्क्सवादी दर्शन से प्रभावित रचनाएं हैं :

(A) वीणा और गुंजन

(B) ग्रंथि और पल्लव

(C) युगवाणी और ग्राम्या

(D) पल्लव और गुंजन

उत्तर : (C) युगवाणी और ग्राम्या


#बच्चन की 'कवियों में सौम्य संत' रचना किस को समर्पित है?

(A) सुमित्रानंदन पंत को 

(B) अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध को

(C) मैथिलीशरण गुप्त को

(D) जयशंकर प्रसाद को

उत्तर : (A) सुमित्रानंदन पंत को 


#हिंदी में 'नवचेतनावाद' का प्रचारक कौन है?

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) श्याम नारायण पांडेय

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

उत्तर : (B) सुमित्रानंदन पंत


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें