गुरुवार, 31 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-71 B (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : छायावाद युग)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-71 B (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आधुनिक काल : छायावाद युग)


#निराला जी की पहली कविता कौन-सी है

(A) जूही की कली

(B) कुकुरमुत्ता

(C) भिक्षुक

(D) विधवा

उत्तर : (A) जूही की कली


#'संपूर्ण छायावादी काव्य की एक उत्कृष्ट उपलब्धि' किसे कहा गया है

(A) अनामिका

(B) राम की शक्ति पूजा

(C) तुलसीदास

(D) परिमल

उत्तर : (B) राम की शक्ति पूजा


#साहित्यिक क्षेत्र में सर्वाधिक विरोध किसका हुआ?

(A) प्रसाद का

(B) दिनकर का

(C) निराला का

(D) हरिऔध का

उत्तर : (C) निराला का


#हिंदी साहित्य में 'महाप्राण' शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(A) प्रसाद

(B) पंत

(C) महादेवी

(D) निराला

उत्तर : (D) निराला


#निराला की किस कविता को 'महाकाव्यात्मक रचना' कहा जाता है?

(A) राम की शक्ति पूजा

(B) सरोजस्मृति

(C) बादलराग

(D) यमुना के प्रति

उत्तर : (A) राम की शक्ति पूजा


#निराला जी के किस काव्य-ग्रंथ की भूमिका जयशंकर प्रसाद ने लिखी?

(A) परिमल

(B) गीतिका

(C) अनामिका

(D) कुकुरमुत्ता

उत्तर : (B) गीतिका


#सन 1949 उत्तर प्रदेश सरकार ने निराला जी को किस काव्य ग्रंथ के लिए 2100 रुपए से पुरस्कृत किया?

(A) तुलसीदास

(B) नए पत्ते

(C) अपरा

(D) आराधना

उत्तर : (C) अपरा


#निराला ने अपनी किस रचना में महाभारत से लेकर मुगल शासन काल तक देश के इतिहास का अवलोकन करते हुए उसके शौर्य, ज्ञान और वैभव का स्मरण किया है?

(A) दान

(B) तुम और मैं

(C) गीतगुंज 

(D) दिल्ली

उत्तर : (D) दिल्ली


#हिंदी में 'स्वच्छंद छंद' के प्रथम प्रयोक्ता हैं :

(A) निराला

(B) श्रीधर पाठक

(C) रामनरेश त्रिपाठी

(D) प्रसाद

उत्तर : (A) निराला


#'छायावादी काव्य का रूद्र' किसे कहा गया है?

(A) प्रसाद

(B) निराला

(C) पंत

(D) महादेवी

उत्तर : (B) निराला


#आधुनिकता, समसामयिकता, स्वच्छंदता और बौद्धिकता में 'नए कवियों का गोरखनाथ' किसे कहा गया है?

(A) नागार्जुन

(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'


#निराला के भक्ति-भावना से युक्त गीत किस कृति में है?

(A) गीतिका

(B) पंचवटी प्रसंग

(C) तुलसीदास 

(D) अणिमा

उत्तर : (D) अणिमा


#कौन सा युग्म संगत है?

(A) सखि वे मुझसे कहकर जाते---महादेवी वर्मा

(B) आह वेदना मिली विदाई---जयशंकर प्रसाद

(C) एक बार बस और नाच तू श्यामा---पंत

(D) दुख सबको मांजता है---निराला

उत्तर : (B) आह वेदना मिली विदाई---जयशंकर प्रसाद


#"परमात्मा की छाया आत्मा में पड़ने लगती है और आत्मा की छाया परमात्मा में, यही छायावाद है।" यह कथन किसका है?

(A) महादेवी वर्मा 

(B) डॉ. रामकुमार वर्मा

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (B) डॉ. रामकुमार वर्मा


#"दु:ख मेरे निकट जीवन का ऐसा काव्य है, जो सारे संसार को एक सूत्र में बांधे रखने की क्षमता रखता है।" यह उक्ति किस विद्वान की है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) निराला

(C) रामकुमार वर्मा

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (A) महादेवी वर्मा


#निराला की किस कृति में 'अद्वैतवाद का प्रतिपादन' हुआ है?

(A) पंचवटी प्रसंग

(B) अपरा

(C) अणिमा

(D) अनामिका

उत्तर : (A) पंचवटी प्रसंग


#निराला की 'तुम और मैं' कविता में :

(A) प्रेम संबंधी गीत हैं

(B) निर्गुण विचारधारा का प्रभाव है

(C) शोषित वर्ग की कटु आलोचना है

(D) सर्वहारा वर्ग के प्रति सहानुभूति है

उत्तर : (B) निर्गुण विचारधारा का प्रभाव है


#निराला कृत 'तुलसीदास' है :

(A) मुक्तककाव्य

(B) गीतिकाव्य

(C) खंडकाव्य

(D) चंपूकाव्य

उत्तर : (C) खंडकाव्य


#हिंदी संसार का सर्वाधिक प्रसिद्ध शोकगीत माना गया है :

(A) सरोज स्मृति

(B) बापू स्मृति

(C) मंदोदरी विलाप

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (A) सरोज स्मृति


#निराला के किस काव्य-ग्रंथ में ग़ज़लें भी हैं?

(A) नए पत्ते

(B) अनामिका

(C) कुकुरमुत्ता  

(D) बेला

उत्तर : (D) बेला


#आर्थिक विषमता को उद्घाटित करने वाली निराला की रचना है :

(A) भिक्षुक

(B) तोड़ती पत्थर

(C) विधवा

(D) अपरा

उत्तर : (B) तोड़ती पत्थर


#निराला की वह रचना जिसमें दलितों की दयनीय दशा का चित्रण हुआ है :

(A) बेला

(B) अपरा

(C) नए पत्ते

(D) अनामिका

उत्तर : (C) नए पत्ते


#निराला का अंतिम काव्य-ग्रंथ जो उनकी मृत्यु के उपरांत सन् 1969 में प्रकाशित हुआ :

(A) अणिमा

(B) गीतिका

(C) अनामिका

(D) सांध्यकाकली

उत्तर : (D) सांध्यकाकली


#'सजल गीतों की गायिका' और 'आधुनिक युग की मीरा' संज्ञाओं से समादृत हैं :

(A) महादेवी वर्मा

(B) सहजोबाई

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) राय प्रवीन

उत्तर : (A) महादेवी वर्मा


#महादेवी वर्मा की खड़ी बोली में रचित प्रथम कविता है :

(A) प्रतीक्षा

(B) दीया

(C) उस पार

(D) विसर्जन

उत्तर : (B) दीया


#'यामा' के लिए महादेवी वर्मा को सन् 1982 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) साहित्य अकादमी

(B) ज्ञानपीठ

(C) सरस्वती

(D) व्यास सम्मान

उत्तर : (B) ज्ञानपीठ


#महादेवी को किस रचना हेतु 'मंगलाप्रसाद पारितोषिक' सम्मान मिला?

(A) यामा

(B) नीरजा

(C) सांध्यगीत

(D) दीपशिखा

उत्तर : (A) यामा


#'नीरजा' काव्य पर महादेवी को 1934 में कौन-सा पुरस्कार मिला?

(A) व्यास सम्मान

(B) साहित्य अकादमी

(C) मंगलाप्रसाद पारितोषिक

(D) सेकसरिया सम्मान

उत्तर : (D) सेकसरिया सम्मान


#महादेवी जी की जीवनानुभूतियों की अभिव्यक्ति किस ग्रंथ में है?

(A) संध्यागीत

(B) रश्मि

(C) नीरजा

(D) दीपशिखा

उत्तर : (A) संध्यागीत


#महादेवी वर्मा की बौद्ध दर्शन से प्रभावित रचना है :

(A) नीहार

(B) नीरजा

(C) सांध्यगीत

(D) रश्मि

उत्तर : (D) रश्मि


#छायावादी कवियों में सर्वाधिक रहस्य-भावना किस में पाई जाती है?

(A) निराला

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा

(D) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर : (C) महादेवी वर्मा


#"सब बुझे दीपक जला दूं, घिर रहा आज दीपक-रागिनी अपनी जगा लूं।" ये काव्य-पंक्तियां किस रचनाकार की हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) निराला

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (D) महादेवी वर्मा


#"तेरा वैभव देखूं या जीवन का क्रंदन देखूं।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) निराला

(B) जयशंकर प्रसाद 

(C) महादेवी वर्मा

(D) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर : (C) महादेवी वर्मा


#"वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान। निकलकर नयनों से चुपचाप, बही होगी कविता अनजान।" ये काव्य-पंक्तियां किस कवि की हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) निराला

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (B) सुमित्रानंदन पंत


#"अरुण यह मधुमय देश हमारा।" यह काव्य-पंक्ति किस कृति से है? 

(A) चंद्रगुप्त

(B) अजातशत्रु

(C) झरना

(D) कामायनी

उत्तर : (A) चंद्रगुप्त


#"दु:ख की पिछली रजनी बीच, विकसता सुख का नवल प्रकाश।" यह पंक्ति किस रचना से है?

(A) आंसू

(B) कामायनी

(C) प्रलय की छाया

(D) वन मिलन

उत्तर : (B) कामायनी


#"तुम वहन कर सको जन- मन में मेरे विचार,

वाणी मेरी चाहिए, 

तुझको क्या अलंकार।" ये काव्य-पंक्तियां किस रचनाकार की है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) निराला

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (C) सुमित्रानंदन पंत


#"है अमां निशा, उगलता गगन घन अंधकार।

खो रहा दिशा का ज्ञान, स्तब्ध है पवन चार।" ये काव्य-पंक्तियां किस रचना से ली गई हैं?

(A) राम की शक्ति पूजा

(B) बादल राग

(C) तुलसीदास

(D) कुकुरमुत्ता

उत्तर : (A) राम की शक्ति पूजा


#छायावाद युग की अवधि है :

(A) सन् 1918 से 1936 ईस्वी

(B) सन् 1915 ईस्वी से 1945 ईस्वी

(C) सन् 1920 ईस्वी से 1957 ईस्वी 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) सन् 1918 से 1936 ईस्वी


#'हिंदी में छायावाद' शीर्षक आलेख के लेखक कौन हैं?

(A) मुकुटधर पांडेय

(B) श्यामनारायण पांडेय

(C) निर्मला पांडेय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) मुकुटधर पांडेय


#हिंदी में 'गीतिकाव्य' का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) मुकुटधर पांडेय

(C) लोचन प्रसाद पांडेय

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (C) लोचन प्रसाद पांडेय


#चित्र आधार ब्रज भाषा में रचित किसका काव्य-संकलन है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) रत्नाकर

(C) निराला

(D) महादेवी वर्मा

उत्तर : (A) जयशंकर प्रसाद


#कानन कुसुम, झरना और लहर हैं :

(A) गीतिकाव्य

(B) खंडकाव्य

(C) महाकाव्य

(D) गीतिनाट्य

उत्तर : (A) गीतिकाव्य


#कामायनी को 'रहस्यवाद का पहला महाकाव्य' कहा है?

(A) श्याम नारायण पांडेय

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(C) मुकुटधर पांडेय

(D) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर : (B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला


#पंत की किस रचना में छायावादी प्रवृत्ति का अंत और प्रगतिवाद का उदय माना जाता है?

(A) युगांत

(B) पल्लव

(C) स्वर्णकिरण

(D) ग्राम्या

उत्तर : (A) युगांत


#पंत की कौन सी कृति विरहगीत है?

(A) युगांत

(B) ग्रंथि

(C) युगवाणी

(D) लोकायतन

उत्तर : (B) ग्रंथि


#सुमित्रानंदन पंत की किस रचना में गांधी और मार्क्स का प्रभाव परिलक्षित होता है?

(A) युगांत

(B) युगवाणी

(C) ग्रंथि

(D) युगांतर

उत्तर : (B) युगवाणी


#पंत और बच्चन द्वारा रचित सहयोगी रचना है :

(A) युगवाणी

(B) खादी के फूल

(C) युगांतर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) खादी के फूल


#सूर्यकांत त्रिपाठी निराला कृत तुलसीदास है :

(A) खंडकाव्य

(B) गीतिकाव्य

(C) गीतिनाट्य

(D) महाकाव्य

उत्तर : (A) खंडकाव्य


#दिनकर की कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' किस कविता का अंश है?

(A) जनतंत्र का जन्म

(B) रेणुका

(C) रसवंती

(D) हिमालय संदेश

उत्तर : (A) जनतंत्र का जन्म


#'कुरुक्षेत्र' रचयिता हैं :

(A) दिनकर

(B) नागार्जुन

(C) अज्ञेय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) दिनकर


#भारत चीन युद्ध को आधार बनाकर लिखी गई दिनकर की रचना है :

(A) परशुराम की प्रतीक्षा

(B) हिमालय के प्रति

(C) रसवंती

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) परशुराम की प्रतीक्षा


#अनल कवि के नाम से विख्यात हैं : 

(A) दिनकर

(B) अज्ञेय

(C) नागार्जुन

(D) बच्चन

उत्तर : (A) दिनकर


#हिंदी में 'हालावाद' के प्रवर्तक माने जाते हैं :

(A) दिनकर

(B) हरिवंश राय बच्चन

(C) शिवमंगल सिंह सुमन

(D) गोपाल सिंह नेपाली

उत्तर : (B) हरिवंश राय बच्चन


#किसे 'क्षयी रोमांच का कवि' कहा गया है :

(A) शंभुनाथ सिंह

(B) गोपाल सिंह नेपाली

(C) हरिवंश राय बच्चन

(D) जानकी वल्लभ शास्त्री

उत्तर : (C) हरिवंश राय बच्चन


#किसे हिंदी साहित्य में 'मांसलवाद' का प्रवर्तक मानक गया है?

(A) हरिवंश राय बच्चन

(B) भगवती चरण वर्मा

(C) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

(D) नागार्जुन

उत्तर : (C) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें