शनिवार, 19 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-65 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, काव्यशास्त्र के वाद और धारणाएं)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-65 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, काव्यशास्त्र के वाद और धारणाएं)


#आज के जीवन की वह स्थिति जहां प्रत्येक मूल्य या धारणा का ठीक उल्टा रूप दिखाई पड़ता है, ऐसी स्थिति को समीक्षा में कहते हैं : 

(A) विखंडन 

(B) विडंबना 

(C) विसंगति 

(D) अजनबीपन

उत्तर : (C) विसंगति 


#ऐसी कल्पना जो तर्क सिद्ध नहीं है और एक प्रकार की रहस्यात्मक अंतर्दृष्टि के परिणाम को कहते हैं : 

(A) फैंटेसी

(B) बिंब

(C) मिथक

(D) कल्पना

उत्तर : (A) फैंटेसी


#जहां किसी कथन में परस्पर विरोधी शब्द हो तो उसे समकालीन समीक्षा में कहते हैं :

(A) विसंगति

(B) अंतर्विरोध

(C) विडंबना

(D) अजनबीपन

उत्तर : (B) अंतर्विरोध


#नवलेखन में प्रचलित वह शब्द इनमें से कौन है, जो व्यक्ति की अपनी विशिष्टता के कारण उसे आज के समाज में अपरिचित जैसा बना देती है?

(A) अजनबीपन

(B) अंतर्विरोध

(C) विखंडन

(D) विसंगति

उत्तर : (A) अजनबीपन


#निम्नलिखित में से किसमें मन के निगूढ़ तत्त्वों की झलक मिल जाती है?

(A) बिंब

(B) फैंटेसी

(C) मिथक

(D) कल्पना

उत्तर : (B) फैंटेसी


#हिंदी में फैंटेसी का सबसे अधिक प्रयोग किसने किया?

(A) नागार्जुन

(B) अज्ञेय

(C) मुक्तिबोध

(D) गिरिजाकुमार माथुर

उत्तर : (C) मुक्तिबोध


#कामायनी को फैंटेसी किसने माना?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) रामविलास शर्मा

(C) नामवर सिंह

(D) मुक्तिबोध

उत्तर : (D) मुक्तिबोध


#स्वच्छंदतावाद का प्रथम कवि इनमें से कौन है?

(A) वर्ड्सवर्थ

(B) ग्रियर्सन

(C) अरस्तू

(D) टॉलस्टॉय

उत्तर : (A) वर्ड्सवर्थ


#स्वच्छंदतावाद के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) स्वच्छंदतावादी काव्य प्रकृति चित्रण को प्रमुखता देता है

(B) स्वच्छंदतावादी काव्य नैतिक बंधनों को पूर्णता स्वीकार करता है

(C) स्वच्छंदतावादी काव्य मौलिकता तथा नवीनता का पक्षपाती है

(D) स्वच्छंदतावादी काव्य आत्मानुभूति को प्राथमिकता देता है

उत्तर : (B) असत्य है, क्योंकि स्वच्छंदतावादी काव्य परंपराओं, रूढ़ियों तथा नैतिक बंधनों का विरोध करता है


#हिंदी साहित्य का प्रथम स्वच्छंदतावादी कवि कौन है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) निराला

(C) श्रीधर पाठक

(D) शंकर प्रसाद

उत्तर : (C) श्रीधर पाठक


#छायावादी काव्य के लिए 'स्वच्छंदतावाद' शब्द का प्रयोग अधिक उपयुक्त किसने माना है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) डॉ. नगेंद्र

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) डॉ. बच्चन सिंह

उत्तर : (D) डॉ. बच्चन सिंह


#छायावाद की वृहत्रयी में सम्मिलित नहीं है : 

(A) महादेवी

(B) प्रसाद

(C) निराला

(D) पंत

उत्तर : (A) महादेवी


#स्वच्छंदतावाद को छायावाद से भिन्न किसने माना है?

(A) डॉ नगेंद्र

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) प्रिय द्विवेदी

(D) नामवर सिंह

उत्तर : (B) रामचंद्र शुक्ल


#'हिंदी रोमांटिक कविता का मेनिफेस्टो' किसे कहा गया है?

(A) जयशंकर प्रसाद कृत 'झरना'

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला कृत 'कुकुरमुत्ता' 

(C) सुमित्रानंदन पंत कृत 'पल्लव'

(D) महादेवी वर्मा कृत 'यामा'

उत्तर : (C) सुमित्रानंदन पंत कृत 'पल्लव'


#स्वच्छंदतावाद की उपलब्धि थी :

(A) जनसाधारण को काव्य के केंद्र में प्रतिष्ठित करना

(B) मानवीय आदर्शों का प्रसार करना

(C) स्वस्थ मनोरंजन करना

(D) भाषा की उत्कृष्टता के प्रति विशेष आग्रह

उत्तर : (A) जनसाधारण को काव्य के केंद्र में प्रतिष्ठित करना


#काव्य को मानव-मन की भावनाओं का सहज उच्छलन किसने माना?

(A) शैली

(B) किट्स

(C) विक्टर ह्यूगो 

(D) वर्ड्सवर्थ

उत्तर : (D) वर्ड्सवर्थ


#यथार्थवाद (realism) का शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(A) कार्वे

(B) वर्ड्सवर्थ

(C) पीवी शैली

(D) जोला

उत्तर : (A) कार्वे


#'सामाजिक यथार्थवाद' का रूप इनमें से किसकी कृतियों में लक्षित हुआ है?

(A) वाल्जाक

(B) गोर्की

(C) जोला

(D) टॉलस्टॉय

उत्तर : (B) गोर्की


#'यथार्थवाद' के कितने रूप है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (C) चार---सामाजिक यथार्थवाद, मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद, प्रकृतवाद और यतियथार्थवाद


#यथार्थवाद का सबसे अधिक व्यापक, प्रभावशाली तथा प्रगतिशील रूप है :

(A) अतियथार्थवाद

(B) प्रकृतवाद

(C) मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद

(D) सामाजिक यथार्थवाद

उत्तर : (D) सामाजिक यथार्थवाद


#यथार्थवाद का वह रूप जो हिंदी साहित्य में निष्प्रभावी है :

(A) सामाजिक यथार्थवाद

(B) प्रकृतवाद 

(C) अतियथार्थवाद

(D) मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद

उत्तर : (C) अतियथार्थवाद


#यथार्थवादी साहित्य के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) इनमें जीवन की विसंगतियों, विद्रूपताओं विषमताओं आदि का चित्रण होता है :

(B) इनमें समस्याओं के समाधान के उपायों का चित्रण होता है

(C) इनमें भौतिक पक्ष की प्रधानता और भाव पक्ष की उपेक्षा रहती है

(D) इनमें वर्तमान का सही-सही चित्रण होता है

उत्तर : (B) इनमें समस्याओं के समाधान के उपायों का चित्रण होता है

#प्रकृतवादी यथार्थवाद इनमें से किसकी रचनाओं में पाया जाता है? 

(A) पांडेय बेचन शर्मा उग्र

(B) उपेंद्रनाथ अश्क

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) इलाचंद्र जोशी

उत्तर : (A) पांडेय बेचन शर्मा उग्र


#इलाचंद्र जोशी के उपन्यासों में यथार्थवाद का रूप मिलता है :

(A) प्रकृतवाद

(B) अतियथार्थवाद

(C) सामाजिक 

(D) मनोवैज्ञानिक

उत्तर : (D) मनोवैज्ञानिक


#हिंदी साहित्य का प्रथम यथार्थवादी साहित्यकार इनमें से कौन है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) निराला

(C) प्रेमचंद

(D) उपेंद्रनाथ अश्क

उत्तर : (C) प्रेमचंद


#फ्रायड तथा युंग के विचारों से प्रभावित यथार्थवाद का रूप है :

(A) समाजवादी यथार्थवाद

(B) मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद

(C) प्रकृतवाद

(D) अतियथार्थवाद

उत्तर : (B) मनोवैज्ञानिक यथार्थवाद


#समाजवादी यथार्थवाद इनमें से किस के विचारों से प्रभावित है? 

(A) कार्ल मार्क्स

(B) फ्रायड

(C) हरबर्ट रीडर

(D) टॉलस्टॉय

उत्तर : (A) कार्ल मार्क्स


#"यथार्थवाद साहित्य में एक शायरी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है।" यह कथन किसका है? 

(A) कजामिया

(B) जॉर्ज लुकास 

(C) प्रेमचंद 

(D) जयशंकर प्रसाद

उत्तर : (A) कजामिया


#"आदर्शवाद का विषय जहां आकाश है, उच्चता है, वही यथार्थवाद का विषय पथरीली धरती है, लगता है।" यह कथन किस साहित्यकार का है?

(A) पंत

(B) प्रसाद

(C) निराला

(D) महादेवी

उत्तर : (B) प्रसाद


#"पाठक लेखक के अभिप्राय की उपेक्षा करने के लिए पूर्णत: स्वतंत्र है। वह लेखक के कथन का हूबहू उसी रूप में अर्थ लगाने के लिए विवश नहीं है।" यह कथन किसका है?

(A) शेक्सपियर

(B) जॉन लॉक

(C) जूलिया क्रिस्टिया

(D) रोलाबार्थ

उत्तर : (D) रोलाबार्थ


#"यथार्थवादी रचनाकार काल्पनिक लोक में भ्रमण नहीं करता, बल्कि जिस परिवेश में सांस लेता है, उसकी धड़कन को महसूस करता है। अतः उसका चित्रण प्रमाणिकता के आधार पर करता है।" यह कथन किसका है?

(A) प्रसाद

(B) निराला

(C) इलाचंद्र जोशी 

(D) प्रेमचंद

उत्तर : (D) प्रेमचंद


#यथार्थवाद का संबंध प्रत्यक्ष जगत् से किसने माना? 

(A) नंददुलारे वाजपेयी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) डॉ. नगेंद्र

्(D) रामविलास शर्मा

उत्तर : (A) नंददुलारे वाजपेयी


#'संरचनावाद' का जनक इनमें से कौन है?

(A) वर्ड्सवर्थ

(B) फर्दिनाद डी सस्यूर

(C) टॉलस्टॉय

(D) पीवी शैली

उत्तर : (B) फर्दिनाद डी सस्यूर


#समीक्षा को विज्ञान के समकक्ष मानने वाला आंदोलन है :

(A) यथार्थवाद

(B) प्रगतिवाद 

(C) संरचनावाद

(D) स्वच्छंदतावाद

उत्तर : (C) संरचनावाद


#इनमें से किस वाद का हिंदी साहित्य में कोई प्रभाव नहीं है?

(A) स्वच्छंदतावाद

(B) यथार्थवाद

(C) प्रकृतवाद 

(D) संरचनावाद

उत्तर : (D) संरचनावाद


#उत्तरसंरचनावाद का प्रवर्तक कौन है? 

(A) ज्याक दारेदा

(B) अरस्तू

(C) लोंजाइनस

(D) क्रोचे

उत्तर : (A) ज्याक दारेदा


#प्रतीकवाद का पुरस्कर्ता कौन है?

(A) प्लेटो

(B) वाल्देयर

(C) क्रोचे 

(D) इलियट

उत्तर : (D) इलियट


#आचार्य शुक्ल ने प्रतीक के कितने भेदों का उल्लेख किया है?

(A) दो

(B) चार

(C) छः

(D) आठ

उत्तर : (A) दो


#सामान्यतः प्रतीकों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

उत्तर : (B) 5


#'प्रदीक को लाक्षणिक वक्रता का एक प्रकार' किसने माना है?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) भारतेंदु

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (C) रामचंद्र शुक्ल


#धर्मवीर भारती का 'ठंडा लोहा' किसका प्रतीक है? 

(A) दु:ख-निराशा का

(B) सुख-आशा का

(C) संपन्नता का

(D) स्वतंत्रता का

उत्तर : (A) दु:ख-निराशा का


#सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता में 'पहाड़' किसका प्रतीक है?

(A) हरियाली का

(B) कवियों का

(C) सघनता का

(D) स्वतंत्रता का

उत्तर : (B) कवियों का


#प्रिया यामिनी जागी।

अलस पंकज-द्रूम अरुण-मुख तरुण अनुरागी। उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा प्रतीक है?

(A) सांस्कृतिक

(B) आध्यात्मिक

(C) ऐतिहासिक

(D) प्राकृतिक

उत्तर : (D) प्राकृतिक


#"दुलहिनि गावहु मंगलाचार। 

हम पर आए राजा राम भरतार।।" इन पंक्तियों में कौन-सा प्रतीक है?

(A) सांस्कृतिक

(B) प्राकृतिक

(C) शास्त्रीय

(D) ऐतिहासिक

उत्तर : (A) सांस्कृतिक


#बिंब की सबसे बड़ी विशेषता है :

(A) सुंदरता

(B) यथार्थता

(C) ऐंद्रियता

(D) मधुरता

उत्तर : (C) ऐंद्रियता


#बिंब का काम है कविता को :

(A) मानवीय आदर्शों की अभिव्यक्ति देना है

(B) सजीव बनाना है

(C) सुंदर बनाना है

(D) विषमताओं, विद्रूपताओं, वर्जनाओं को व्यक्त करना है :

उत्तर : (C) सुंदर बनाना है


#बिंब वाद के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) प्रतीक वाद की प्रतिक्रियास्वरूप काव्य में बिंबवाद आंदोलन शुरू हुआ

(B) टी.ई. ह्यूम ने बिंबवाद को दार्शनिक आधार प्रदान किया

(C) साहित्य में बिंबवाद आंदोलन सन 1910 से 1918 ईस्वी तक अपने उन्मेष में रहा

(D) अमेरिका के एजरा पाउंड ने बिंबवाद का सर्वाधिक विरोध किया

उत्तर : (D) अमेरिका के एजरा पाउंड ने बिंबवाद का सर्वाधिक विरोध किया


#सौंदर्यशास्त्र में बिंब को क्या कहा जाता है?

(A) सौंदर्यानुसंधायिनी प्रतिभा

(B) नवनवोन्मेशालिनी प्रज्ञा

(C) अपूर्ववस्तुनिर्माणक्षमा प्रज्ञा

(D) में जन्मजात प्रतिभा

उत्तर : (A) सौंदर्यानुसंधायिनी प्रतिभा


#"तुम्हारी देह

मुझको कनक चंपे की कली है 

दूर से ही स्मरण में भी गंध देती है।" अज्ञेय की इन पंक्तियों में कौन-सा बिंब है :

(A) स्पर्श 

(B) घ्राण

(C) श्रव्य

(D) दृश्य

उत्तर : (B) घ्राण


#"कविता का कर्म अर्थ मात्र ग्रहण कराना नहीं होता, अपितु बिंब ग्रहण कराना होता है।" यह कथन किसका है?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) डॉ. नगेंद्र 

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) शिवदान सिंह चौहान

उत्तर : (C) रामचंद्र शुक्ल


#'मिथक' को स्वप्न का सजातीय किसने माना है?

(A) हृयूम 

(B) फ्रायड

(C) पीवी शेली

(D) क्रोचे

उत्तर : (B) फ्रायड


#"उड़ गई चिड़िया

कांपी फिर

थिर

हो गई पत्ती।" इस पद्यांश में कौन-सा बिंब है : 

(A) दृश्य बिंब

(B) श्रव्य बिंब

(C) घ्राण बिंब

(D) स्पर्श बिंब

उत्तर : (A) दृश्य बिंब


#"घाटियों में भर्राती गिरती चट्टानों की गूंज 

कांपती मंद गूंज अनुगूंज।" इस पद्यांश में कौन-/सा बिंब है :

(A) घ्राण बिंब

(B) स्पर्श बिंब

(C) दृश्य बिंब 

(D) श्रव्य बिंब

उत्तर : (D) श्रव्य बिंब


#"बालक लिपटा है मेरे गले से चुपचाप छाती से

कंधे से चिपका है नन्हा-सा आकाश

स्पर्श है सुकुमार प्यार भरा कोमल

किंतु है भार का गंभीर अनुभव।"

मुक्तिबोध के इस पद्यांश में कौन-/सा बिंब है :

(A) घ्राण बिंब

(B) स्पर्श बिंब

(C) दृश्य बिंब

(D) श्रव्य बिंब

उत्तर : (C) दृश्य बिंब


#'मिथक' को 'भाषा का रोग' किसने कहा है :

(A) ग्रियर्सन

(B) मैक्समूलर

(C) इलियट

(D) शैली

उत्तर : (B) मैक्समूलर


#"मिथक का संबंध प्रकृति से नहीं, समाज से है" यह कथन किसका है?

(A) हर हर

(B) विको

(C) दुर्खीम

(D) रिचर्ड चेज

उत्तर : (C) दुर्खीम


#कॉलरिज ने कल्पना के कितने भेद किए? 

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच

उत्तर : (A) दो


#हिंदी समीक्षा के क्षेत्र में 'कल्पना' का सर्वप्रथम विचारक इनमें से कौन है? 

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) डॉ. नगेंद्र

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ. नामवर सिंह

उत्तर : (A) रामचंद्र शुक्ल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें