सोमवार, 21 मार्च 2022

प्रश्नोत्तरी-66 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, भारतेंदु युग)

 हिंदी साहित्य विमर्श

iliyashussain1966@gmail.com

Mobile : 9717324769


प्रश्नोत्तरी-66 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, भारतेंदु युग)

#भारतेंदु युग की कालावधि है :

(A) सन् 1850 से 1900 ईस्वी

(B) 1750 से 1850 ईस्वी

(C) 1750 से 1900 ईस्वी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) सन् 1850 से 1900 ईस्वी


#भारतेंदु युग का अन्य नाम है :

(A) सुधार काल

(B) जागरण काल

(C) नवोत्थान युग

(D) नवीन योग

उत्तर : (A) सुधार काल


#भारतेंदुयुगीन काव्य-प्रवृत्ति नहीं है :

(A) राष्ट्रीयता और देश प्रेम

(B) सामाजिक चेतना

(C) भक्तिपरक काव्य की प्रधानता

(D) हास्य-व्यंग्य

उत्तर : (C) भक्तिपरक काव्य की प्रधानता


#निम्नलिखित में कौन भारतेंदु युग का कवि नहीं है?

(A) बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'

(B) राधाकृष्ण दास

(C) प्रतापनारायण मिश्र

(D) श्रीधर पाठक

उत्तर : (D) श्रीधर पाठक


#भारतेंदु कृत 'प्रेम सरोवर' है : 

(A) कविता

(B) हास्य-व्यंग्य

(C) मौलिक नाटक

(D) अनूदित नाटक

उत्तर : (A) कविता


#'प्रेम तरंग' के रचनाकार हैं :

(A) राधाकृष्ण

(B) भारतेंदु

(C) प्रेमघन

(D) श्रीनिवास

उत्तर : (B) भारतेंदु


#भारतेंदु ने 'विजयिनी-विजय पताका' की रचना की :

(A) 'कविवचन सुधा' के सफल प्रकाशन पर

(B) भारतेंदु मंडल के गठन पर

(C) अंग्रेजों की मिश्र पर विजय की ख़ुशी में

(D) तदीय समाज की स्थापना पर

उत्तर : (C) अंग्रेजों की मिश्र पर विजय की ख़ुशी में


#कौन-सी कृति भारतेंदु की नहीं है?

(A) भारत हरण

(B) भारत दुर्दशा

(C) अंधेर नगरी

(D) वैदिकी हिंसा, हिंसा न भवति

उत्तर : (A) भारत हरण


#भारतेंदु की कविता की सबसे बड़ी विशेषता है :

(A) प्राचीन और नवीन का समन्वय

(B) सांप्रदायिक कट्टरता का अभाव

(C) ब्रज और खड़ी बोली दोनों में काव्य-रचना

(D) बैंक द्वारा अंग्रेज़ी शासन की निंदा

उत्तर : (A) प्राचीन और नवीन का समन्वय


#शिक्षा के प्रसार के लिए भारतेंदु ने एक स्कूल खोला था जो अब उन्नति करते-करते हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज हो गया है। इस स्कूल का आरंभिक नाम क्या था?

(A) हरीशचंद्र स्कूल 

(B) चौखंबा स्कूल

(C) सरस्वती स्कूल

(D) विद्यालय

उत्तर : (B) चौखंबा स्कूल


#भारतेंदु कृत 'फूलों का गुच्छा' में संग्रहित है :

(A) अनूदित नाटकों के प्रमुख अंश

(B) अंग्रेज़ सरकार के कार्यकलापों पर व्यंग्य

(C) खड़ी बोली में रचित उनकी कविताएं

(D) विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित उनके लेख

उत्तर : (C) खड़ी बोली में रचित उनकी कविताएं


#'इन मुसलमान हरिजनन पै कोटिन हिंदू वारिए' यह पंक्ति भारतेंदु की किस रचना में है?

(A) प्रेम प्रलाप

(B) प्रेम मालिका

(C) प्रेम माधुरी

(D) उत्तरार्द्ध भक्तमाल

उत्तर : (D) उत्तरार्द्ध भक्तमाल


#भारतेंदु जी ने किस के सम्मान में 'श्री राजकुमार सुस्वागत पत्र' लिखा?

(A) महारानी विक्टोरिया के पुत्र के भारत आगमन पर

(B) काशी नरेश के सम्मान में

(C) लार्ड रिपन के काशी आगमन पर

(D) उपर्युक्त सभी के सम्मान में

उत्तर : A) महारानी विक्टोरिया के पुत्र के भारत आगमन पर


#'मन की लहर' काव्य-ग्रंथ के रचयिता कौन है?

(A) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) लाला श्रीनिवास दास

(D) अंबिकादत्त व्यास

उत्तर : (B) प्रताप नारायण मिश्र


#'आनंद अरुणोदय' किसकी रचना है?

(A) भारतेंदु

(B) राधाकृष्ण 

(C) प्रेमघन

(D) भारतेंदु

उत्तर : (C) प्रेमघन


#'तदीय समाज' से किसका संबंध था?

(A) केशव चंद्र सेन

(B) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) राजा राममोहन राय

उत्तर : (C) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#'नए जमाने की मुकरी' के लेखक हैं :

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) बालमुकुंद गुप्त

(C) प्रेमघन

(D) भारतेंदु

उत्तर : (D) भारतेंदु


#भारतेंदु ने अपनी किस कृति में देशी राजाओं को रासभ (गधा) कहां है?

(A) भारत दुर्दशा

(B) अंधेर नगरी

(C) चंद्रावली

(D) नीलदेवी

उत्तर : (A) भारत दुर्दशा


#खड़ी बोली के समर्थकों को 'हठी और मूर्ख' किसने कहा?

(A) सत्यनारायण कविरत्न

(B) जगन्नाथदास रत्नाकर

(C) गया प्रसाद शुक्ल स्नेही

(D) शाह ललित किशोरी

उत्तर : (B) जगन्नाथदास रत्नाकर


#'प्रेम संपत्ति लता' किसकी रचना है?

(A) बद्रीनारायण चौधरी

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) जगमोहन सिंह

(D) अंबिकादत्त व्यास

उत्तर : (C) जगमोहन सिंह


#भारतेंदु मंडल के किस लेखक को उसी युग का सजग, सतर्क, गहरी सूज भुज वाला तथा भारतेंदु का सफल उत्तराधिकारी माना जाता है?

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) लाला श्रीनिवास दास

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) जगमोहन सिंह

उत्तर : (C) बालमुकुंद गुप्त


#बाबू बालमुकुंद गुप्त की साहित्यिक प्रसिद्धि का मूलाधार है : 

(A) बंगवासी

(B) भारत मित्र

(C) गीतों का संग्रह

(D) शिव-शंभू का चिट्ठा

उत्तर : D) शिव-शंभू का चिट्ठा


#भारतेंदु मंडल के लेखकों की प्रमुख विशेषता रही है :

(A) इनके कृतित्व में राष्ट्रीय भावना मुखरित हुई है

(B) यह सभी पत्रकार थे और किसी न किसी पत्र का सिंह संपादन करते थे

(C) इन लेखकों में अधिकांश नाटककार थे

(D) इन्होंने हिंदी साहित्य की अभिवृद्धि में प्राण प्राण सहयोग दिया

उत्तर : (B) यह सभी पत्रकार थे और किसी न किसी पत्र का सिंह संपादन करते थे


#'भारत बारहमासा' किसकी रचना है?

(A) प्रेमघन

(B) भारतेंदु

(C) राधाकृष्ण दास

(D) जगमोहन सिंह

उत्तर : (C) राधाकृष्ण दास


#भारतेंदु जी की रचना नहीं है :

(A) वेणुगीत

(B) प्रेम फुलवारी

(C) वर्षा विनोद

(D) लोकोक्ति शतक

उत्तर : (D) लोकोक्ति शतक


#निम्नलिखित में भारतेंदु जी की रचना कौन-सी है?

(A) श्रृंगार सतसई

(B) श्यामालता

(C) जीर्ण जनपद

(D) तुष्यंताम

उत्तर : (A) श्रृंगार सतसई


#'सुकवि सतसई' किसकी रचना है?

(A) भारतेंदु 

(B) अंबिकादत्त व्यास

(C) राधाकृष्ण

(D) प्रेमघन

उत्तर : (B) अंबिकादत्त व्यास


#'आधुनिक हिंदी काव्य का वैतालिक' किसे कहा जाता है? 

(A) भारतेंदु

(B) प्रेमघन

(C) राधाकृष्ण दास

(D) बालमुकुंद गुप्त

उत्तर : (A) भारतेंदु


#"भारतेंदु युग का साहित्य जनवादी इस अर्थ में है कि वह भारतीय समाज के पुराने ढांचे से संतुष्ट न रहकर उसमें सुधार भी चाहता है।" यह कथन किसका है?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(B) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ. रामस्वरूप चतुर्वेदी

(D) डॉ. रामविलास शर्मा

उत्तर : (D) डॉ. रामविलास शर्मा


#"भारतेंदु ने हिंदी साहित्य को एक नए मार्ग पर खड़ा किया वह साहित्य के नए युग के प्रवर्तक थे।" यह कथन किस विद्वान का है?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(B) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ. नामवर सिंह

(D) डॉ. नगेंद्र

उत्तर : (A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


#"भारतेंदु युग का साहित्य व्यापक रूप से गदर से प्रभावित है।" यह कथन किस साहित्यकार का है?

(A) डॉ. नगेंद्र

(B) डॉ. रामविलास शर्मा

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्लर सिंह

(D) डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : (B) डॉ. रामविलास शर्मा


#"हमारो उत्तम भारत देश।" यह कथन किसका है?

(A) राधाचरण गोस्वामी

(B) राधाकृष्ण दास

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

उत्तर : (A) राधाचरण गोस्वामी


#"जपो निरंतर एक ज़बान हिंदी हिंदू हिंदुस्तान।" कथन किसका है?

(A) भारतेंदु 

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) श्रीधर पाठक

(D) मैथिलीशरण गुप्त

उत्तर : (B) प्रताप नारायण मिश्र


#"भीतर-भीतर सब रस चूसै,

हंसी हंसी के तन मन धन मूसै।

ज़ाहिर बातन में अति तेज़,

क्यों सखि साजन? नहीं अंग्रेज़।।" यह पद्यांश किस कवि का है?

(A) अमीर खुसरो

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) बालमुकुंद गुप्त

उत्तर : (C) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#"जैसे कंता घर रहे, वैसे रहे विदेश।" इससे पंक्तियां पंक्ति के रचनाकार हैं :

(A) प्रेमघन

(B) भारतेंदु

(C) राधाकृष्ण

(D) प्रताप नारायण मिश्र

उत्तर : (D) प्रताप नारायण मिश्र


#"धन्य भारत भूमि सब रतननि की उपजावनि।" इस काव्यांश के रचयिता हैं :

(A) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन

(B) भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र

(C) मैथिलीशरण गुप्त

(D) गया प्रसाद शुक्ल स्नेही

उत्तर : (A) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन


#"मेरे तो साधन एक ही है जग, नंदलला वृषभानु दुलारी।" यह कथन किसका है : 

(A) रत्नाकर

(B) प्रेमघन

(C) राधा कृष्ण दास

(D) भारतेंदु

उत्तर : (D) भारतेंदु


#"पिय प्यारे, तिहारे निहारे बिना,

अखियां, दुखियां नहीं मानती हैं।" यह पद है :

(A) रत्नाकर

(B) राधा कृष्ण दास

(C) प्रेमघन

(D) भारतेंदु 

उत्तर : (D) भारतेंदु 


#"पै धन विदेश चलि जात यहै अति ख्वारी।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) राधा कृष्ण दास

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) अंबिकादत्त व्यास

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

उत्तर : (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#"जो विषया संतन तजी ताहि मूढ़ लपटाती।" यह काव्य-पंक्ति किस कवि की है?

(A) सूरदास मदनमोहन

(B) ठाकुर जगमोहन सिंह

(C) राधाकृष्ण दास

(D) बद्रीनारायण चौधरी

उत्तर : (C) राधाकृष्ण दास


#"कौन करेजो नहिं कसखत सुनि विपति बाल विधवन की।" इस काव्य-पंक्ति के रचयिता हैं :

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) जगन्नाथदास रत्नाकर

उत्तर : (B) प्रताप नारायण मिश्र


#"हिंदी नई चाल में ढली।" यह कथन किसका है?

(A) भारतेंदु

(B) निराला

(C) महादेवी वर्मा

(D) बालमुकुंद गुप्त

उत्तर : (A) भारतेंदु


#चित चैत की चांदनी चाह भरी,

चर्चा चलिए की चलाइए ना।" यह काव्यांश किस कवि का है :

(A) भारतेंदु

(B) प्रेमघन

(C) रत्नाकर

(D) कविरत्न

उत्तर : (B) प्रेमघन


#कविता संवर्द्धिनी सभा (काशी) केरल के संस्थापक थे :

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) अंबिकादत्त व्यास

उत्तर : (A) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#'बंदरसभा' नाटक के रचयिता हैं :  

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) अंबिकादत्त व्यास

(D) बालमुकुंद गुप्त

उत्तर : (A) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#'इंद्रसभा' (उर्दू नाटक) के अनुकरण पर भारतेंदु ने किस नाटक की रचना की? 

(A) बंदर सभा

(B) अंधेर नगरी

(C) भारत दुर्दशा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) बंदर सभा


#भारतेंदु ने अपनी किस कविता में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की प्रत्यक्ष प्रेरणा दी है?

(A) दशरथ विलाप

(B) प्रबोधिनी

(C) अंधेर नगरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) प्रबोधिनी


#भारतेंदु कृत 'दशरथ विलाप' किस भाषा में है?

(A) खड़ी बोली

(B) ब्रजभाषा

(C) अवधी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) खड़ी बोली


#"अभी देखिए क्या दशा देश की हो, बदलता है रंग आसमां कैसे-कैसे।" यह पंक्ति किस रचनाकार की है?

(A) भारतेंदु हरिशचंद्र

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) अंबिकादत्त व्यास

उत्तर : (B) प्रताप नारायण मिश्र


#राजभक्तिपरक कविता 'भारत भिक्षा' के रचयिता हैं :

(A) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन

(B) प्रताप नारायण मिश्र

(C) बालमुकुंद गुप्त

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

उत्तर : (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र


#"ज़्यादा लिया और दिया बहुत-बहुत कम 

मर गया देश, अरे जीवित रह गए तुम।" (मुक्तिबोध)


#"सब चुप

साहित्यिक चुप और कवि जन-निर्वाक्

चिंतक शिल्पकार नर्तक चुप हैं

उनके ख़्याल से यह सब गप है।" (मुक्तिबोध)


#"बाबूजी! सच कहूं : मेरी निगाह में, 

न कोई छोटा है, न कोई बड़ा है, 

मेरे लिए, हर आदमी एक जोड़ी जूता है

जो मेरे सामने, मरम्मत के लिए खड़ा है।" (धूमिल, मोचीराम)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें