शुक्रवार, 9 मई 2014

हरिकृष्ण देवसरे की रचनाएँ


हरिकृष्ण देवसरे
(जन्म : 9 मार्च, 1938 – मृत्यु : 14 नवंबर, 2013)
वे बच्‍चों की लोकप्रिय पत्रिका पराग के लगभग 10 वर्ष संपादक रहे।
हरिकृष्ण देवसरे के उपन्यास
1968 खेल बच्‍चे का विज्ञान आधारित छोटी-छोटी कुल 09 कहानियां
1969 आओ चंदा के देश चलें वैज्ञानिक उपन्‍यास
1969 मंगलग्रह में राजू वैज्ञानिक उपन्‍यास
1971 उड़ती तश्‍तरियां वैज्ञानिक उपन्‍यास
1981 स्‍वान यात्रा वैज्ञानिक उपन्‍यास
1981 लावेनी वैज्ञानिक उपन्‍यास
1983 सोहराब रुस्‍तम ऐतिहासिक उपन्‍यास
1983 आल्‍हा ऊदल ऐतिहासिक उपन्‍यास
1983 गिरना स्‍काइलैब का विविध कथा संग्रह
1984 डाकू का बेटा डाकू समस्‍या पर आधारित लंबी कहानी/ उपन्‍यास
2004 दूसरे ग्रहों के गुप्‍तचर विज्ञान फंतासी
सम्मान और पुरस्कार
• बाल साहित्यकार सम्मान
• उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के बाल साहित्य सम्मान
• कीर्ति सम्मान (2001)
• हिंदी अकादमी का साहित्यकार सम्मान (2004)
• वर्ष 2007 में न्यूयार्क में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लिया।
• 2011 में साहित्य अकादमी बाल साहित्य लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें