और अधिक जानकारी के लिए visit करें---
https://hindisahityavimarsh.com
hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक
: मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद
इलियास
घनश्याम दास बिड़ला
౼ डायरी के पन्ने (1940 ई.)
सुन्दरलाल त्रिपाठी ౼ दैनन्दिनी (1945 ई.)
श्रीराम शर्मा ౼ सेवाग्राम की डायरी (1946 ई.)
सियारामशरण गुप्त ౼ दैनिकी (1947 ई.)
धीरेन्द्र वर्मा ౼ मेरी कालिज डायरी (1954 ई.)
उपेन्द्रनाथ अश्क ౼ ज़्यादा अपनी कम पराई (1959 ई.)
अज्ञेय ౼ बर्लिन की डायरी (1960 ई., एक बूंद सहसा
उछली में संकलित)
प्रभाकर माचवे ౼ पश्चिम में बैठकर
पूर्व की डायरी (1964 ई.)
मुक्तिबोध ౼ एक साहित्यिक की डायरी
(1965 ई.)
जमनालाल बजाज ౼ जमनालाल बजाज की डायरी
(1966 ई.)
हरिवंशराय बच्चन ౼ प्रवासी की डायरी
(1971 ई.)
सीताराम सेक्सरिया ౼ एक कार्यकर्ता की डायरी (दो भाग, 1972 ई.)
त्रिलोचन शास्त्री ౼ रोज़नामचा (1972 ई.)
रामधारी सिंह दिनकर ౼ दिनकर की डायरी (
1973 ई.)
रघुवीर सहाय ౼ दिल्ली मेरा परदेश ( 1976 ई.)
राजेन्द्र अवस्थी ౼ सैलानी की डायरी (1976 ई.)
शान्ता कुमार ౼ एक मुख्यमंत्री की
डायरी ( 1977 ई.)
जयप्रकाश नारायण ౼ मेरी जेल डायरी (1977 ई.)
चन्द्रशेखर ౼ मेरी जेल डायरी (1977 ई.)
श्रीकान्त वर्मा ౼ श्रीकान्त वर्मा की डायरी (1977 ई.)
रवीन्द्र कालिया ౼ स्मृतियों की जन्मपत्री (1979 ई.)
प्रणव कुमार बंधोपाध्याय ౼ प्रणव कुमार बंधोपाध्याय की डायरी (1979 ई.)
रामविलास शर्मा ౼ पंचरत्न (1980 ई.)
श्री रामेश्वरम टांटिया ౼ क्या खोया क्या पाया (1981 ई.)
फणीश्वरनाथ रेणु ౼ वनतुलसी की गंध (1984 ई.)
मोहन राकेश ౼ मोहन राकेश की डायरी (1985 ई.)
शमशेर बहादुर सिंह ౼ शमशेर बहादुर सिंह की कुछ गद्य रचनाएं (1989 ई.)
कमलेश्वर ౼ देश-देशान्तर
(1992 ई.)
मलयज ౼ मलयज की डायरी (2000 ई., सं. डॉ. नामवर सिंह)
बिशन टंडन ౼ आपातकाल की डायरी
(भाग-1, 2002 ई.)
डॉ. नरेन्द्र मोहन ౼ साथ-साथ मेरा साया (2003 ई.)
तेजिन्दर ౼ डायरी सागा सागा
(2004 ई.)
बिशन टंडन ౼ आपातकाल की डायरी
(भाग-2, 2005 ई.)
कृष्ण बलदेव वैद्य ౼ ख्वाब है दीवाने का (2005 ई.)
डॉ. विवेकीराय ౼ मनबोध मास्टर की डायरी (2006 ई.)
रामदरश मिश्र ౼ आते जाते दिन (2008 ई.)
रमेशचंद्र शाह ౼ अकेला मेला (2009
ई.)
रामदरश मिश्र ౼ आसपास (2010 ई.)
डॉ. नरेन्द्र मोहन ౼ साए से अलग (2010 ई.)
रमेशचंद्र शाह ౼ इसी खिड़की से
(2011 ई.)
रमेशचंद्र शाह ౼ आज और अभी (2013 ई.)
जाबिर हुसैन ౼ जिन्दा होने का
सबूत (2013 ई.)
हेमन्त द्विवेदी ౼ कुछ पड़ाव कुछ मंज़िल (2014 ई.)
यशपाल ౼ मेरी जेल डायरी (2014
ई.)
रमेशचंद्र शाह ౼ जंगल जूही (2014 ई.)
प्रभाष जोशी ౼ कहने को बहुत कुछ
था (2014 ई.)
भालचन्द्र तिवाड़ी ౼ बोरुदा डायरी : अप्रतिम बिज्जी
का विदा गीत (2014 ई.)
जाबिर हुसैन ౼ ये शहर लगै मोहे
बन (2015 ई.)
द्रोणवीर कोहली : मनाली में गंगा उर्फ़ रोज़नामचा (2016 ई.)
रमाकान्त शर्मा ౼ साहित्यकार की स्विस डायरी (2016)
ओम नागर ౼ निब के चीरे से (2016 ई.)
कृष्णा अग्निहोत्री ౼ अफ़साने अपने कहानी अपनी (2017 ई.)
जयप्रकाश मानस (2017 ई.)౼ पढ़ते-पढ़ते लिखते-लिखते (2017 ई.)
जनीदरलैंड डायरी (2017 ई.)
౼ पुष्पिता अवस्थी
यादावरी (2017 ई.)౼जितेन्द्र कुमार सोनी
कुमार अंबुज (2017 ई.) ౼ बलचर : कुछ इंदराज़, कुछ टिप्पणियां
गरिमा श्रीवास्तव ౼ देह ही मेरा
देश (2018 ई.)
जाबिर हुसैन ౼ अतीत का
चेहरा (2018 ई.)
बालमुकुंद गुप्त ౼ बालमुकुंद गुप्त की डायरी
जगदीशचंद्र जैन ౼ पेकिंग की डायरी
ज़्यादा अपनी कम पराई (1959 ई.) ౼ उपेन्द्रनाथ अश्क (अश्क रचित इस संग्रह में कुछ निबन्ध,
संस्मरण के साथ कुछ डायरियां भी हैं)।
एक बूंद सहसा उछली (1960 ई.) ౼ अज्ञेय (इस यात्रा-वृत्तान्त में अज्ञेय ने बर्लिन की डायरी
के कुछ अंश उद्धृत किए हैं)।
ठेले पर हिमालय (1991 ई.) ౼ धर्मवीर भारती (इस संग्रह में यात्रा-वृत्त, डायरी, पत्र, शब्द-चित्र,
संस्मरण इत्यादि जमा कर दिए गए हैं)।
डायरी-शैली में रचित हिन्दी
उपन्यास
नदी के द्वीप (1951 ई., जहां-तहां डायरी शैली का प्रयोग) ౼ अज्ञेय
जयवर्द्धन (1958 ई.)
౼ जैनेन्द्र कुमार
शह और मात (1959
ई.) राजेन्द्र यादव
अजय की डायरी (1960
ई.) ౼ डॉ. देवराज
अपन् अपने अजनबी (1961 ई., जहां-तहां डायरी शैली का प्रयोग)
౼ अज्ञेय
अधूरा चित्र (1972)
౼ प्रमोद बंसल
मकान (1976 ई.) ౼ श्रीलाल शुक्ल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें