प्रश्नोत्तरी-17 (भारतेन्दु पर सम्भावित प्रश्न)
1. 'हिंदी नए चाल में ढली 1873
ई.।''
उपर्युक्त कथन किस भारतेंदु हरिश्चंद्र
की किस पुस्तक से उद्धृत है?
1. दिल्ली दरबार दर्पण 2.
कालचक्र 3. नाटक 4. सत्य हरिश्चंद्र
2. ''निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति
को मूल।''
उपर्युक्त कथन किस साहित्यकार
का है?
1. श्रीनिवासदास 2. प्रताप
नारायण मिश्र 3. बालकृष्ण भट्ट 4. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
3. ''अंग्रेज राज सुख साज सजे सब भारी, पै धन विदेश
चली जात इहै अति ख्वारी।''
उपर्युक्त कथन भारतेन्दु के
किस नाटक का है?
1. अंधेर नगरी 2. भारत
दुर्दशा 3. विषस्य विषमौषधम् 4. माधुरी
4. निम्नलिखित रचनाकारों को
उनकी रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए :
(A) हरिश्चंद्र (i) भौं
(B) ज्वाला प्रसाद का (ii) रेल का विकट खेल
(C) बाबू तोताराम का (iii) अद्भुत अपूर्व स्वप्न
(D) बाबू कार्तिक प्रसाद का (iv) कविराज की सभा (v) पांचवें
पैगंबर
निम्नलिखित में से सही विकल्प
चुनिए :
1. (a)-(i);
(b)-(ii); (c)-(iii); (d)-(iv)
2. (a)-(iii);
(b)-(iv); (c)-(ii); (d)-(i)
3. (a)-(v);
(b)-(iv); (c)-(iii); (d)-(ii)
4. (a)-(ii);
(b)-(iii); (c)-(v); (d)-(iv)
5. प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित रचनाओं को सुमेलित कीजिए :
(A) भारतवर्षोन्नति कैसे हो
सकती है? (i) 1974
(B) मज़दूरी और प्रेम (ii) 1884
(C) मेरे राम का मुकुट भीग रहा
है (iii) 1883
(D) नाटक (iv) 1912 (v) 1980
निम्नलिखित में से सही विकल्प
चुनिए :
1. (a)-(i);
(b)-(ii); (c)-(iii); (d)-(iv)
2. (a)-(iv);
(b)-(iv); (c)-(ii); (d)-(i)
3. (a)-(ii);
(b)-(iv); (c)-(i); (d)-(iii)
4. (a)-(ii);
(b)-(iii); (c)-(v); (d)-(iv)
6. निम्नलिखित नाटकों का
कालक्रमानुसार सही अनुक्रम है :
1. सत्य हरिश्चंद्र, नील देवी, अंधेर नगरी, वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति
2. अंधेर नगरी, वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति, नील देवी, सत्य हरिश्चंद्र
3. अंधेर नगरी, सत्य हरिश्चंद्र, वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति, नील देवी
4. वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति, सत्य हरिश्चंद्र, भारत जननी, अंधेर नगरी
7. भारतीय स्त्री-शिक्षा के लिए
भारतेंदु जी ने कौन-सी पत्रिका निकाली थी?
1. कविवचनसुधा 2. हरिश्चन्द्र
चन्द्रिका 3. बालबोधिनी 4. ब्राह्मण
8. ''प्राचीन और नवीन का सुंदर
सामंजस्य ही भारतेंदु की कला का विशेष माधुर्य है।''
उपर्युक्त कथन किस आलोचक का है?
1. प्रतापनारायण मिश्र 2. हज़ारी
प्रसाद द्विवेदी 3. रामचन्द्र शुक्ल 4. रामविलास शर्मा
9. निम्नलिखित में से कौन-कौन-से निबन्ध भारतेन्दु
हरिश्चन्द्र के हैं ?
(a) भारत व भारतवर्षोंन्नति कैसे हो सकती है (b) कुटज (c) नाटक (d) दिल्ली
दरबार दर्पण
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही
उत्तर चुनिए :
1. (a) और (c)
2. (a) (b) और (c)
3. (b) (c) और (d)
4. (a) (c) और (d)
10. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के
निम्नलिखित में से कौन-कौन-से अनूदित नाटक हैं ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही
उत्तर चुनिए :
(a) अन्धेर नगरी (b) भारत दुर्दशा (c) विद्या सुन्दर (d) दुर्लभ बन्धु
1. (a) और (c)
2. (a) (b) और (c)
3. (c) और (d)
4. (a) (c) और (d)
11. भारतेन्दु हरिश्चन्द्रकृत
'नाटक' किस विधा की रचना है?
(a) नाटक (b) निबन्ध (c) कहानी (d) कविता
12. भारतेंदु हरिश्चंद्र का
निम्नलिखित में से कौन-सा निबन्ध 'बलिया व्याख्यान' के नाम से जाना जाता है?
1. दिल्ली दरबार दर्पण 2. भारत
व भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है
3.
संगीत-सार 4. पाँचवें पैग़म्बर
13. भारतेंदु
हरिश्चंद्र ने अपने किस मौलिक नाटक में राजा शिवप्रसाद सिंह को लक्ष्य करके हास्य-व्यंग्य
के छींटे छोड़े हैं?
1. वैदिकी
हिंसा हिंसा न भवति 2. चंद्रावली 3. भारत दुर्दशा 4. अंधेर नगरी
उत्तर
1. 2. कालचक्र
2. 4. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
3. 2. भारत दुर्दशा
4. 3. (a)-(v); (b)-(iv); (c)-(iii); (d)-(ii)
(A) हरिश्चंद्र (v) पांचवें पैगंबर
(B) ज्वाला प्रसाद (iv) कविराज की सभा
(C) बाबू तोताराम (iii) अद्भुत अपूर्व स्वप्न
(D) बाबू कार्तिक प्रसाद (ii) रेल का विकट खेल
5. 3. (a)-(ii); (b)-(iv); (c)-(i); (d)-(iii)
1. नाटक (iv)1883
2. भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती
है? (ii) 1884
3. मज़दूरी
और प्रेम (iv)
1912
4. मेरे राम का मुकुट भीग रहा
है (i) 1974
6. 4. वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति
(1873),
सत्य हरिश्चंद्र (1875), भारत जननी (1877), अंधेर नगरी (1881)
7. 3. बालबोधिनी
8. 3. रामचन्द्र शुक्ल
9. 4. (a) (c) और (d)
10. 3. (c) और (d)
11. (b) निबन्ध
12. 2. भारत व भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है
13. 1. वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति12. 2. भारत व भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें