UGCNTA-NET/JRF J-2020 (20 Hindi solved paper)
2nd Shift 13/11/2020
1. हिंदी की लोकनाट्यशैलियों को प्रदेशों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-Ii
(A) सॉन्ग (i) उत्तर प्रदेश
(B) नौटंकी (ii) मालवा (मध्य प्रदेश)
(C) माच (iii) छत्तीसगढ़
(D) नाचा (iv) हरियाणा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
A B C D
(A) 4 1 2 3
(B) 2 1 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 3 1 4 2
Ans. : (A) 4 1 2 3
(A) सॉन्ग हरियाणा
(B) नौटंकी उत्तर प्रदेश
(C) माच मालवा (मध्य प्रदेश)
(D) नाचा छत्तीसगढ़
2. नामवर सिंह द्वारा रचित पुस्तक के हैं :
(A) कहानी : नई कहानी
(B) साहित्य के सौंदर्यशास्त्र की भूमिका
(C) इतिहास और आलोचना
(D) भक्ति काव्य और लोकजीवन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A) और (B)
(B) केवल (B) और (C)
(C) केवल (C) और (D)
(D) केवल (A) और (C)
Ans. : केवल (A) कहानी : नहीं कहानी और (C) इतिहास और आलोचना
3. जगदीश चंद्र माथुर द्वारा रचित उपन्यास है :
(A) धरती धन न अपना
(B) यथाप्रस्तावित
(C) क़िस्सा ग़ुलाम
(D) मुट्ठी भर कांकर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए :
(A) केवल (B) और (C)
(B) केवल (A) और (D)
(C) केवल (C) और (D)
(D) केवल (B) और (D)
Ans. : (B) केवल (A) धरती धन न अपना और (D) मुट्ठी भर कांकर
4. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा आर्य भाषाओं में शामिल नहीं है ?
(A) संस्कृत (B) प्राकृत
(C) तुर्की (D) अंग्रेज़ी
Ans. : (C) तुर्की
5. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन समर्पण सगुण भक्ति का मूल है।
कथन भक्ति आंदोलन एकमात्र अद्वैतवाद से प्रभावित रहा।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
(A) कथन (S) और (B) दोनों सही हैं।
(B) कथन (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(C) कथन (A) सत्य है, किंतु कथन (B) ग़लत है।
(D) कथन (A) असत्य है, किंतु कथन (B) सही है।
Ans. : (C) कथन (A) सत्य है, किंतु कथन (B) ग़लत है।
6. बिंबवाद का संबंध निम्नलिखित में से किससे है :
(A) जॉर्ज लुकाच
(B) एजरा पाउंड
(C) डेनियल बेल
(D) जाक देरिदा
Ans. : (B) एजरा पाउंड (अमेरिका)
7. निम्नलिखित में से दिनकर-काव्य की विशेषताएं कौन सी हैं?
(A) जातिवादी व्यवस्था का विरोध
(B) सपाट बयानी
(C) युद्ध का तात्विक चिंतन और शोषण का विरोध
(D) व्यक्ति स्वातंत्र्य की प्रतिष्ठा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) (A) और (B)
(B) (A) और (C)
(C) (B) और (C)
(D) (C) और (D)
Ans. : (B) (A) (A) जातिवादी व्यवस्था का विरोध और (C) युद्ध का तात्विक चिंतन और शोषण का विरोध
8. मानव प्रवृत्ति हों अथवा मनो विकारों को पात्र के रूप में उपस्थित कर नाटकीय द्वंद्व की सृष्टि करने वाला जयशंकर प्रसाद का नाटक है :
(1) विशाख (2) कामना
(3) सज्जन (4) प्रायश्चित
Ans. : (2) कामना
9. निर्मल वर्मा की कहानियों की दुनिया है :
(1) हताश और आत्म शपरक नायकों की
(2) अकेलेपन और अलगाव की
(3) प्रतिरोध और विद्रोह की
(4) राष्ट्रीय चेतना की
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) केवल (A) और (C)
(2) केवल (A) और (B)
(3) केवल (B) और (C)
(4) केबल (C) और (D)
Ans. : (2) केवल (A) हताशा और आत्मपरक नायकों की और (B) अकेलेपन और अलगाव की
10. शरद जोशी द्वारा रचित निबंध हैं :
(1) जीप पर सवार इल्लियां
(2) विषकन्या
(3) यत्र तत्र सर्वत्र
(4) आड़ू का पेड़
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) केवल (A) और (B)
(2) केवल (A) और (C)
(3) केवल (B) और (C)
(4) केवल (C) और (D)
Ans. : (2) केवल (A) जीप पर सवार इल्लियां और (C) यत्र तत्र सर्वत्र
11. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
(A) आनंद कादंबिनी (1) सदानंद मिश्र
(B) समालोचक (2) राधाचरण गोस्वामी
(C) भारतेंदु (3) प्रेमघन
(D) सार सुधानिधि (4) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) 2 4 1 3
(B) 1 3 4 2
(C) 3 4 2 1
(D) 4 1 3 2
Ans. : (C) 3 4 2 1
(A) आनंद कादंबिनी (3) प्रेमघन
(B) समालोचक (4) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(C) भारतेंदु (2) राधाचरण गोस्वामी
(D) सार सुधानिधि (1) सदानंद मिश्र
12. निम्नलिखित भाषाओं को विकास के उनके क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) प्राचीन संस्कृत
(B) शौरसेनी
(C) लौकिक संस्कृत
(D) पश्चिमी हिंदी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) (A) (C) (B) (D)
(B) (A) (B) (C) (D)
(C) (B) (C) (A) (D)
(D) (C) (D) (A) (B)
Ans. : (A) (A) प्राचीन संस्कृत (C) लौकिक संस्कृत (B) शौरसेनी (D) पश्चिमी हिंदी
13. निम्नलिखित निबंध-संग्रहों को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
(A) आस्था और सौंदर्य (1) अध्यापक पूर्ण सिंह
(B) अनुसंधान और आलोचना (2) नामवर सिंह
(C) आचरण की सभ्यता (3) नगेंद्र
(D) वाद विवाद संवाद (4) रामविलास शर्मा
A B C D
(A) 4 3 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 2 3 4 1
(D) 3 4 2 1
Ans. : (A) 4 3 1 2
आस्था और सौंदर्य (रामविलास शर्मा)
अनुसंधान और आलोचना (नागेंद्र)
आचरण की सभ्यता (अध्यापक पूर्ण सिंह)
वाद विवाद संवाद (नामवर सिंह)
14. 'दब्ब--सहाब-- पयास' (द्रव्य-- स्वभाव प्रकाश) को गाथा या साहित्य की प्राकृत में निम्नलिखित में से किसने रूपांतरित किया है?
(A) वररुचि (B) देव सेन (C) पुष्पदंत (D) माइल्ल धवल
Ans. : (D) माइल्ल धवल
15. हरिकृष्ण प्रेमी के नाटकों का मुख्य स्वर है :
(A) स्वातंत्र्योत्तर नए भाव बोध का विकास
(B) प्रखर राष्ट्रीय चेतना युक्त ऐतिहासिकता
(C) सांप्रदायिक सौहार्द्र की मूल्य चेतना
(D) पश्चिमी बौद्धिकता का प्राधान्य
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A) और (B)
(B) केवल (B) और (D)
(C) केवल (C) और (D)
(D) केवल (B) और (D)
Ans. : (B) (B) प्रखर राष्ट्रीय चेतना युक्त ऐतिहासिकता और (D) पश्चिमी बौद्धिकता का प्राधान्य
16. निम्नलिखित में से रामविलास शर्मा की पुस्तकें हैं :
(A) आलोचना के मान
(B) प्रेमचंद और उनका युग
(C) रामपुरा का मूल्यांकन
(D) नई कविता
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (B) और (C)
(B) केवल (A) और (B)
(C) केवल (C) और (D)
(D) केवल (S) और (D)
Ans. : (A) केवल (B) और (C)
17. "खड़ी बोली मैं इतना बड़ा काव्य अभी तक नहीं निकला है। बड़ी भारी विशेषता इस काव्य की यह है कि यह सारा संस्कृत के वर्ण वृत्तों में है जिसमें अधिक परिमाण में रचना करना कठिन काम है।"
आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने यह मत किस ग्रंथ के लिए प्रकट किया है :
(A) साकेत
(B) सांध्य अटन
(C) कामायनी
(D) प्रियप्रवास
Ans. : (D) प्रियप्रवास
18. निम्नलिखित में से किस उपन्यास में बाल वय: संधि और किशोर मन के मनोवैज्ञानिक अंकन का प्रयास किया गया है ?
(A) शेखर : एक जीवनी
(B) त्यागपत्र
(C) पर्दे की रानी
(D) जयवर्धन
Ans. : (A) शेखर : एक जीवनी
19. स्त्री-विमर्श की मूल स्थापना नहीं है :
(A) सतीत्व ही स्त्रीत्व है।
(B) स्त्री के स्वतंत्र व्यक्तित्व की स्वीकार्यता
(C) सामाजिक योजनाओं से मुक्ति
(D) परिवार संस्था का जनतांत्रीकरण
Ans. : (A) सतीत्व ही स्त्रीत्व है।
20. रामचंद्र शुक्ल के अनुसार निम्नलिखित में से) कौन-सा पंच विडाल में शामिल नहीं है ?
(A) आलस्य
(B) हिंसा
(C) चिकित्सा
(D) अहंकार
Ans. : (D) अहंकार
21. मैला आंचल उपन्यास के पात्र नहीं हैं :
(A) प्रशांत और कालीचरण
(B) श्रीधर और सरस्वती
(C) कमली और सुमरित दास
(D) हरगौरी सिंह और मंगला देवी
Ans. : (B) श्रीधर और९ सरस्वती
22. संविधान के अनुच्छेद 343 में संघ की राजभाषा के बारे में निम्नलिखित में से कौन से प्रावधान किए गए हैं ?
(A) संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी।
(B) शासकीय प्रयोजनों के लिए भारतीय अंकों का अंतरराष्ट्रीय रूप मान्य होगा।
(C) राजभाषा के बारे में राष्ट्रपति एक आयोग का गठन करेंगे।
(D) उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय की संपूर्ण कार्रवाई अंग्रेज़ी भाषा में ही होगी।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A) और (C)
(B) केवल (A) और (B)
(C) केवल (B) (C) और (D)
(D) केवल (A) (B) और (C)
Ans. : (B) केवल (A) और (B)
23. 'लछमी दासिन' निम्नलिखित में से किस उपन्यास की पात्र है ?
(A) मैला अंचल
(B) परती परिकथा
(C) जुलूस
(D) कितने चौराहे
Ans. : (A) मैला अंचल
24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
(A) रम्य कल्पना (1) टी. एस. इलियट
(B) मूल्य सिद्धांत (2) आई. ए. रिचर्ड्स
(C) परंपरा की अवधारणा (3) सैमुअल टेलर कॉलेरिज
(D) उत्तर आधुनिकतावाद (4) रोलां बार्थ
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) 2 4 3 1
(B) 4, 3 2 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 3 2
Ans. : (C) 3 2 1 4
25. 'मुक्तिबोध की आत्मकथा' कृति के लेखक हैं :
(A) विष्णुचंद्र शर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) रमेशचंद्र शाह
(D) हंसराज रहबर
And. : (A) विष्णुचंद्र शर्मा
26. "आध्यात्मिक रंग के चश्मे आजकल बहुत सस्ते हो गए हैं।" रामचंद्र शुक्ल ने यह टिप्पणी किस कवि के संदर्भ में की है?
(A) बिहारी
(B) विद्यापति
(C) रसखान
(D) मलूक दास
Ans. : (B) विद्यापति
27. निम्नलिखित में से कौन-से अज्ञेय के काव्य हैं ?
(A) भग्नदूत
(B) आत्मा की आंखें
(C) आत्महत्या के विरुद्ध
(D) चिंता
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A) और (C)
(B) केवल (A) और (D)
(C) केवल (B) और (C)
(D) केवल (C) और (D)
Ans. : (B) केवल (A) भग्नदूत और (D) चिंता
28. अभिजात्य वर्गीय परिवार की कठोर अनुशासनबद्धता के ज़ुल्म और विद्रोह तथा मशीनी ज़िंदगी से मुक्ति का चित्रण निम्नलिखित में से किस नाटक की विषय वस्तु है?
(A) क़ैद
(B) अलग-अलग रास्ते
(C) अंजो दीदी
(D) उड़ान
Ans. : (C) अंजो दीदी
29. हरिशंकर परसाई द्वारा रचित निबंध-संग्रह हैं :
(A) तुलसीदास चंदन घिसैं
(B) अपनी-अपनी बीमारी
(C) बबूल और कैक्टस
(D) एक बार जुगनू की
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A) और (B)
(B) केवल (B) और (C)
(C) केवल (S) और (D)
(D) केवल (A) और (C)
Ans. : (A) केवल (A) तुलसीदास चंदन घिसैं और (B) अपनी-अपनी बीमारी
30. निम्नलिखित में से महाकाल लाल चतुर्वेदी की रचनाएं हैं :
(A) स्वर्णधूलि
(B) हिमकिरीटिनी
(C) विष्णुप्रिया
(D) हिमतरंगिणी
नीचे दिए गए विकल्पों में सेऐ सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (C) और (D)
(B) केवल (A) और (B)
(C) केवल (B) और (D)
(D) केवल (A) और (C)
Ans. : (C) केवल (B) हिमकिरीटिनी और (D) हिमतरंगिणी
31. "नई कहानी आग्रहों की कहानी नहीं है, प्रवृत्तियों की हो सकती है और उसका मूल्य स्रोत है जीवन का यथार्थबोध और इस यथार्थ को लेकर चलने वाला वह विराट मध्य और निम्न वर्ग है जो अपनी जीवन शक्ति से आज के दुर्दांत संकट को जाने-अनजाने झेल रहा है।"
उपर्युक्त कथन किस लेखक ने नई कहानी के संदर्भ में कहा है?
(A) भीष्म साहनी
(B) शिवप्रसाद सिंह
(C) राजेंद्र यादव
(D) कमलेश्वर
Ans. : D) कमलेश्वर
32. "इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने का काम इस युग के साहित्य में वांछनीय नहीं है। अपने किस नाटक की भूमिका में लक्ष्मीनारायण मिश्र ने जयशंकर प्रसाद के ऐतिहासिक-सांस्कृतिक नाटकों की प्रतिक्रिया में यह बात कही?
(A) संन्यासी
(B) मुक्ति का रहस्य
(C) सिंदूर की होली
(D) राजयोग
Ans. : (A) संन्यासी
33 से 100 तक के प्रश्नोत्तर के लिए निम्नलिखित लिंक देखें
https://www.hindisahityavimarsh.com/question-answer/1056-ntaugcnetjrf-j-2020-20-hindi-soleved-paper/