बुधवार, 30 जून 2021

 प्रश्नोत्तरी-22 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

# मीराबाई के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) मीराबाई की उपासना 'माधुर्यभाव' की थी अर्थात् वे अपने इष्टदेव श्रीकृष्ण की भावना प्रियतम या पति के रूप में करती थीं।

(B) 'कृष्ण के अतिरिक्त और पुरुष है कौन जिसके सामने लज्जा करूँ?' यह कथन मीराबाई का है।

(C) 'परमानंदसागर' मीराबाई की रचना है।

(D) 'मन रे परसि हरि के चरन।

सुभग सीतल कमल कोमल त्रिविध ज्वाला हरन।' इन काव्य-पंक्तियों की रचनाकार मीराबाई हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (D)(a)(b)(d)

 

#‘बसो मेरे नैनन में नंदलाल।

मोहनि मूरति, साँवरि सूरति, नैना बने रसाल।।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) सूरदास

(C) मीराबाई

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (C) मीराबाई

# नरसीजी का मायरा, गीतगोविंद टीका, राग गोविंद।

इन रचनाओं के रचनाकार हैं :

(A) गदाधर भट्ट

(B) मीराबाई

(C) कुंभनदास

(D) परमानंददास

Ans. : (B) मीराबाई

#‘जाके प्रिय न राम बैदेही।

सो नर तजिय कोटि बैरी सम जद्यपि परम सनेही।’ गोस्वामी तुलसीदास जी ने विनयपत्रिका का यह पद लिखकर किसको भेजा था :

(A) परमानंददास

(B) मीराबाई

(C) कुंभनदास

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (B) मीराबाई

#स्वस्ति श्री तुलसी कुल भूषन दूषन हरन गोसाईं।

बारहिं बार प्रनाम करहुँ, अब हरहु सोक समुदाई।’

ये काव्य-पंक्तियां किसने किसको लिखकर भेजा था?

Ans. : घरवालों से तंग आकर मीराबाई ने गोस्वामी तुलसीदास जी को यह पद लिखकर भेजा था।

प्रश्नोत्तरी-21 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

प्रश्नोत्तरी-21 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#गदाधर भट्ट जी के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन असत्य है :

(A) गदाधर भट्ट चैतन्य महाप्रभु के शिष्य थे।

(B) बल्लभाचार्य जी के शिष्य और अष्टछाप के कवि थे।

(C) 'परमानंदसागर' इनकी रचना है।

(D) 'सखी हौं स्याम रंग रँगी।

देखि बिकाय गई वह मूरति, सूरत माँहि पगी।' इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार गदाधर भट्ट हैं।

(A)(a)(b)

(B)(b)(c)

(C)(a)(d)

(D)(b)(d)

Ans. : (C)(a)(d)

 

#‘जयति श्री राधिके, सकल सुख साधिके,

तरुनि मनि नित्य नव तन किसोरी।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) सूरदास

(D) कुंभनदास

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (D) गदाधर भट्ट

#मनहुँ परस्पर उमगि ध्यान छबि, प्रगट भई तिहि काल

सिलसिलात अति प्रिया सीस तें, लटकति बेनी भाल।

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) गदाधर भट्ट

(B) सूरदास

(D) कुंभनदास

(D) परमानंददास

Ans. : (A) गदाधर भट्ट

#‘झूलति नागरि नागर लाल।

मंद मंद सब सखी झुलावति, गावति गीत रसाल।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) सूरदास

(D) कुंभनदास

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (D) गदाधर भट्ट

(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 5—सगुणधारा : कृष्णभक्ति शाखा)

 

मंगलवार, 29 जून 2021

प्रश्नोत्तरी-20 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-20 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

हितहरिवंश जी के संबंध में निम्नलिखित में कौन-से कथन सत्य हैं :

(A) अपनी रचना की मधुरता के कारण हितहरिवंश जी श्रीकृष्ण की वंशी के अवतार कहे जाते हैं।

(B) हितहरिवंश वल्लभाचार्य जी के शिष्य और अष्टछाप के कवि थे।

(C) 'राधासुधानिधि' और 'हित चौरासी' इनकी रचनाएं हैं।

(D) ‘प्रिया अति सूर सुख सूरत संग्रामिनी।’ यह पंक्ति हितहरिवंश जी की है।

 (A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(b)(d)

(D)(a)(c)(d)

Ans. : (D)(a)(c)(d)

 

ब्रज नव तरुनि कदंब मुकुटमनि स्यामा आजु बनी।

नख सिख लौं अंग अंग माधुरी मोहे स्याम धनी।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) हितहरिवंश

(D) कुंभनदास

(D) नंददास

Ans. : (B) हितहरिवंश

रविवार, 27 जून 2021

प्रश्नोत्तरी-19 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-19 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#गोसाईं हितहरिवंश के संबंध में कौन-कौन सी बातें सत्य है सत्य हैं ?

(A) हितहरिवंश 'राधावल्लभी संप्रदाय' के प्रवर्तक हैं। 

(B) 'राधासुधानिधि' और 'हितचौरासी' हितहरिवंश की काव्य-कृतियां हैं। 

(C) राधावल्लभी संप्रदाय रामभक्ति शाखा के अंतर्गत आता है।

(D) इनके पिता का नाम केशवदास मिश्र था।

सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) (a)(b)(d)

(B) (a)(b)(c)

(C) (b)(c)(d)

(D) (a)(c)(d)

Ans. : (A) (a)(b)(d)


#हितहरिवंश के शिष्य का क्या नाम है ?

(A) ओरछा नरेश मधुकरशाह (B) मधुकर शाह के राजगुरु हरिराम व्यास (C) केशवदास (D) छीत स्वामी

Ans. : (B) मधुकर शाह के राजगुरु हरिराम व्यास





शुक्रवार, 25 जून 2021

प्रश्नोत्तरी-5 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-5 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#सूरदास के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कौन-कौन से कथन सही हैं :

(A) 'सूरसागर' समाप्त करने पर सूर ने सूरसारावली लिखी।

(B) सूर हिंदी साहित्याकाश के चंद्र हैं।

(C) साहित्यलहरी में अलंकारों और नायिका भेदों के उदाहरण प्रस्तुत करने वाले कूट पद हैं।

(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने अष्टछाप के कवियों में सूरदास को प्रथम स्थान पर रखा है।

इन विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए :

(A) (a) (b) (c) 

(B) (b) (c) (d) 

(C) (a) (b) (d) 

(D) (a) (c) (d) 

Ans. : (D) (a) (c) (d) 

#निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए :

(A) कृष्ण संबंधी कविता का स्फुरण मुक्तक के क्षेत्र में ही हुआ, प्रबंध क्षेत्र में नहीं।

(B) मुक्तक के क्षेत्र में कृष्णभक्त कवियों तथा आलंकारिक कवियों ने श्रृंगार और वात्सल्य रसों को पराकाष्ठा पर पहुंचा दिया।

(C) सूर के श्रृंगारी पदों की रचना बहुत कुछ विद्यापति की पद्धति पर हुई है।

(D) सूरदास सगुणभक्ति धारा की रामाश्रयी शाखा के सर्वश्रेष्ठ कवि थे।

सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) (a)  (b) (c)

(B) (b) (c) (d)

(C) (a) (c) (d)

(D) (a) (b) (d)

Ans. : (A) (a) (b) (c)







प्रश्नोत्तरी-7 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-7 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#चतुर्भुजदास जी के संबंध में निम्नलिखित में कौन से कथन सत्य हैं :

(A) चतुर्भुजदास जी कुंभनदास जी के पुत्र और विट्ठलदास जी के शिष्य थे।

(B) अष्टछाप के कवि थे।

(C) द्वादशयश, भक्तिप्रताप तथा हितजू को मंगल इनकी रचनाएं हैं।

(D) कहा करौ बैकुंठहि जाय? जहँ नहिं नंद, जहाँ न जसोदा, नहिं जहँ गोपी ग्वाल न गाय।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(b)(d)

(D)(a)(c)(d)

Ans. : (A)(a)(b)(c)

 

#जसोदा! कहा कहौं हौं बात।

तुम्हरे सुत के करतब मो पै कहत कहे नहिं जात।

इन पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) कुंभनदास (B) विट्ठलदास (C) नंददास (D) चतुर्भुजदास

Ans. : (D) चतुर्भुजदास

मंगलवार, 22 जून 2021

प्रश्नोत्तरी-6 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-6 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

परमानंददास जी के संबंध में निम्नलिखित में कौन से कथन सत्य हैं :

(A) परमानंददास जी बल्लभाचार्य जी के पुत्र के शिष्य थे।

(B) बल्लभाचार्य जी के शिष्य और अष्टछाप के कवि थे।

(C) 'परमानंदसागर' इनकी रचना में है।

(D) कहा करौ बैकुंठहि जाय? जहँ नहिं नंद, जहाँ न जसोदा, नहिं जहँ गोपी ग्वाल न गाय।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(b)(d)

(D)(a)(c)(d)

Ans. : (B)(b)(c)(d)

 

राधो जू हारावलि टूटी।’

इस पंक्ति के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) सूरदास

(D) कुंभनदास

(D) नंददास

Ans. : (A) परमानंददास

शनिवार, 19 जून 2021

#प्रश्नोत्तरी-3 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 #प्रश्नोत्तरी-3 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#प्रसिद्ध कवि पंडित अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' के कौन-कौन से काव्य ग्रंथ हैं?

(A) भारत भारती

(B) प्रियप्रवास

(C) वैदेही वनवास

(D) अधखिला फूल

सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) (a) (b) 

(B) (b) (c)

(C) (c) (d)

(D) (b) (d)

Ans. : (B) (b) (c)


#पंडित श्रीधर पाठक की रचनाएं कौन-कौन सी हैं?

(A) 'उजड़ ग्राम' ब्रजभाषा की रचना है।

(B) 'एकांतवासी योगी' की रचना खड़ी बोली में की गई है।

(C) पेट तुझसे पटी नहीं मेरी।

(D) 'श्रांत पथिक' की रचना रोला छंद में की गई है।

सही विकल्पों का चयन कीजिए :

(A) (a) (b) (c)

(B) (b) (c) (d)

(C) (c) (d) (b)

 (D) (a) (b) (d)धध

Ans. : (D) (a) (b) (d)

#प्रश्नोत्तरी-2 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 #प्रश्नोत्तरी-2 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#प्रसिद्ध कवि और गद्य लेखक पंडित अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' ने ठेठ हिंदी में कौन-कौन से उपन्यास लिखे?

(A) धूर्त रसिकलाल

(B) ठेठ हिंदी का ठाट

(C) रज़िया बेगम

(D) अधखिला फूल

सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) (a) (b) 

(B) (b) (c)

(C) (c) (d)

(D) (b) (d)

Ans. : (D) (b) (d)


#अयोध्या प्रसाद सिंह उपाध्याय हरिऔध के काव्य 'प्रियप्रवास' के संबंध में कौन-कौन सी बातें सही हैं?

(A) श्री कृष्ण ब्रज के रक्षक नेता के रूप में अंकित किए गए हैं।

(B) यह सारा काम संस्कृत के वर्णवृत्तों में है।

(C) पेट तुझसे पटी नहीं मेरी।

(D) चार डग हमने भरे तो क्या किया।

सही विकल्पों का चयन कीजिए :

(A) (a) (b)

(B) (b) (c)

(C) (c) (d)

(D) (a) (d)

शुक्रवार, 18 जून 2021

#प्रश्नोत्तरी-1 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 #प्रश्नोत्तरी-1 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#'आत्मकथाक'# के संबंध में निम्नलिखित में से सही हैं :

(A) इसकी रचना ब्रजभाषा में हुई है

(B) इसकी रचना अवधी भाषा में हुई है।

(C) इसके रचनाकार बनारसीदास जैन हैं।

(D) यह हिंदी की पहली आत्मकथा है।

सही विकल्प चुनिए :

(A) (a) (b) (c)

(B) (b) (c) (d)

(C) (a) (c) (d)

(D) (c) (d) (b)

Ans. : (C) (a) (c) (d)


#मुबारक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से सही हैं :

(A) मुबारक अंग्रेज़ी के बहुत बड़े विद्वान थे

(B) ब्रजभाषा के कवि मुबारक का पूरा नाम सैयद मुबारक अली बिलग्रामी है।

(C) ये हिंदी के सहृदय कवि और संस्कृत फारसी एवं अरबी के अच्छे पंडित थे।

(D) इनके श्रृंगारपरक ग्रंथों 'अलकशतक' और 'तिलकशतक' में नायिका के दस अंगों का विस्तार से वर्णन हुआ है।

सही विकल्प चुनिए :

(A) (a) (b) (c)

(B) (b) (c) (d)

(C) (a) (c) (d)

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans. : (B) (b) (c) (d)