प्रश्नोत्तरी-22 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)
# मीराबाई के
संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :
(A) मीराबाई की उपासना 'माधुर्यभाव' की थी अर्थात् वे अपने इष्टदेव श्रीकृष्ण की भावना प्रियतम या
पति के रूप में करती थीं।
(B) 'कृष्ण के अतिरिक्त और पुरुष है कौन जिसके सामने
लज्जा करूँ?' यह कथन मीराबाई का है।
(C) 'परमानंदसागर' मीराबाई
की रचना है।
(D) 'मन रे परसि हरि के चरन।
सुभग सीतल कमल कोमल त्रिविध ज्वाला
हरन।' इन काव्य-पंक्तियों की
रचनाकार मीराबाई हैं।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(c)(d)
(D)(a)(b)(d)
Ans. : (D)(a)(b)(d)
#‘बसो मेरे नैनन में नंदलाल।
मोहनि मूरति, साँवरि
सूरति, नैना बने रसाल।।’
इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार
हैं :
(A) परमानंददास
(B) सूरदास
(C) मीराबाई
(D) गदाधर भट्ट
Ans. : (C) मीराबाई
# नरसीजी का मायरा, गीतगोविंद टीका, राग गोविंद।
इन रचनाओं के रचनाकार हैं :
(A) गदाधर भट्ट
(B) मीराबाई
(C) कुंभनदास
(D) परमानंददास
Ans. : (B) मीराबाई
#‘जाके प्रिय न राम बैदेही।
सो नर तजिय कोटि बैरी सम जद्यपि
परम सनेही।’ गोस्वामी तुलसीदास जी ने विनयपत्रिका का यह पद लिखकर किसको भेजा था :
(A) परमानंददास
(B) मीराबाई
(C) कुंभनदास
(D) गदाधर भट्ट
Ans. : (B) मीराबाई
#‘स्वस्ति
श्री तुलसी कुल भूषन दूषन हरन गोसाईं।
बारहिं बार प्रनाम करहुँ, अब हरहु सोक समुदाई।’
ये काव्य-पंक्तियां किसने किसको
लिखकर भेजा था?
Ans. : घरवालों
से तंग आकर मीराबाई ने गोस्वामी तुलसीदास जी को यह पद लिखकर भेजा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें